शास्त्री जयंती पर विशेष: किसी भी मुगालते में नहीं रहते थे शास्त्री

यह किस्सा तबका है जब लाल बहादुर शास्त्री गृह मंत्री थे. एक बार वे और मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर दिल्ली के क़ुतुब एन्क्लेव इलाके से वापस आ रहे थे. दिल्ली के एम्स के पास एक रेलवे फाटक था. ट्रेन आने वाली थी. फाटक बंद था. गृह मंत्री की गाड़ी रुक गयी. कार के बगल में गन्ने वाले को देखकर शास्त्री बोले, ‘कुलदीप, जब तक फ़ाटक खुलता है क्यूं न गन्ने का रस पिया जाए?’ जब तक कुलदीप नैयर कुछ कहते, लाल बहादुर शास्त्री उतरे, गन्ने वाले को पैसे दिए और दो गिलास रस ले आये. कुछ देर बाद फ़ाटक खुला और उनकी गाड़ी आगे बढ़ गयी. गन्ने वाले को शायद ही पता चला हो कि उसका ग्राहक गृह मंत्री था. उस जमाने में प्रधानमंत्री की भी गाड़ी में एक ही सिपाही होता था. ऊपर से शास्त्री जी तो किसी भी तरह से रोबीले व्यक्ति नहीं लगते थे. उनका आचरण बेहद सादगी भरा था. इतना कि जब वे गृह मंत्री नहीं रहे तो अपने घर में ज़रूरत से ज़्यादा बिजली इस्तेमाल नहीं करते थे. जब किसी ने पूछा कि क्यों वे अक्सर एक बल्ब की रोशनी में ही काम निपटाते हैं तो उनका ज़वाब था, ‘अब मैं गृह मंत्री नहीं हूं, इतना ख़र्च नहीं उठा सकता.’

चंडीगढ़ (ब्यूरो):

भारतीय राजनीति में जब भी सादगी की बात होगी, लाल बहादुर शास्त्री सबसे पहले पायदान पर होंगे. पर देश को संभालने के लिए सादगी काफी नहीं होती. शास्त्री की सादगी उनके व्यक्तित्व पर अक्सर भारी रही है. लेकिन सादगी उनके व्यक्तित्व का सिर्फ एक पक्ष थी. संकटों को सुलझाने की उनकी काबिलियत और मजबूत फैसले करने जैसी बातें भी उन्हें बाकी राजनेताओं से अलहदा बनाती थीं.

बतौर गृहमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने चीन की लड़ाई देखी थी और जवाहर लाल नेहरू की तरह वे चीन को लेकर किसी मुगालते में नहीं थे. एक साक्षात्कार में कुलदीप नैयर ने इस बात का जिक्र किया था. कुलदीप नैयर के मुताबिक शास्त्री ने उनसे कहा था, ‘चीन एक दिन धोखा देगा और पंडितजी ये बात समझ नहीं रहे हैं’.

ऐसा ही हुआ. जंग हुई, रणनीतिक ग़लतियां हुईं और भारत हारा. इस हार के पीछे लेफ्टिनेंट जनरल कौल का पूर्वी कमान का अध्यक्ष होना एक कारण बताया जाता है. कौल कश्मीरी थे और रक्षा मंत्री वीके मेनन के ख़ास विश्वस्त. फौज से ज़्यादा फौजियों के हाउसिंग प्रोजेक्ट में दिलचस्पी लेकर वे अपनी समाजवादी छवि चमकाने में लगे रहते. शास्त्री कौल की नियुक्ति पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके थे, पर उनकी नहीं सुनी गई. बताते हैं कि चीन के हमला बोलने के कुछ दिनों बाद कौल साहब पेट की गड़बड़ी को लेकर दिल्ली चले आये थे. दरअसल, वे मोर्चे पर सारे गलत रणनैतिक फ़ैसले कर रहे थे और देश ख़ामियाज़ा भुगत रहा था. उनकी ग़ैर मौजूदगी में लेफ्टिनेंट जनरल हरबक्श सिंह ने दिलेरी से कमान संभाली. इसके पहले अपने पर अमिट कलंक लगे, जनरल कौल वापस कमान संभालने आ गए. पर तब तक चीन जंग जीत चुका था.

जब चीन ने एकतरफ़ा युद्ध विराम किया तो लाल बहादुर शास्त्री असम के तेजपुर गए. जनरल कौल ने उन्हें शांति समझौता करने की सलाह दी. शास्त्री ने अनसुना कर दिया. उनके रवैये से कौल समझ गए कि उनके दिन पूरे हो गए हैं. हार के कई कारण थे. नेहरू का चीन को लेकर ग़लत आकलन, फौज में संसाधनों की कमी की तत्कालीन सेनाध्यक्ष पीएन थापर की शिकायत न सुना जाना और मोर्चे पर लेफ्टिनेंट जनरल कौल की रणनीतिक गलतियां. पर ठीकरा फूटा सेनाध्यक्ष थापर के सर पर. उन्हें इस्तीफ़ा देने का हुक्म सुना दिया गया. संसद तो वीके मेनन की गर्दन लेकर ही शांत हुई.

इस हार से भारत की स्थिति कमज़ोर हुई, पश्चिमी देश भारत पर कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से बातचीत करने का दबाव बनाने लगे. अमेरिका ने इसके लिए नेहरू के बजाय शास्त्री को तरजीह देने की कोशिश की. इससे पता चलता है कि उनका रसूख़ बढ़ गया था.

फिर कुछ दिनों बाद कश्मीर में ‘मू-ए-मुक़द्दस’ का मामला हो गया. यह पैगंबर साहब के बाल की चोरी की घटना थी. इसे संभालने में अगर ज़रा सी भी चूक हो जाती तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में तो हिंदू-मुस्लिम दंगे होते ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम देशों में भारत की किरकिरी हो जाती. शास्त्री इस दौरान गृह मंत्री नहीं थे. वे ‘मिनिस्टर विदआउट पोर्टफ़ोलियो’ कहे जाते थे पर नेहरू को किसी और पर यकीन नहीं था. उन्होंने शास्त्री को ही इसे संभालने का ज़िम्मा दिया और शास्त्री ने निराश नहीं किया. अब वे नेहरू के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी के और मज़बूत दावेदार बन गए थे. इतने कि अमेरिकन पत्रकार वैलेस हेन्गेन अपनी किताब ‘आफ्टर नेहरु हू’ में सीधे-सीधे तौर पर शास्त्री को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया.

नेहरू के अचानक निधन की वजह से जब कांग्रेस में प्रधानमंत्री बनने की दौड़ मची तो लाल बहादुर शास्त्री पीछे ही रहे. मोरारजी देसाई ने खुल्लमखुल्ला अपनी दावेदारी पेश की थी. शास्त्री का रुख इसके ठीक उलट था. वे पार्टी में चुनाव के बजाय रायशुमारी से पीएम बनने की बात कर रहे थे. यह तब है जब वे ‘कामराज प्लान’ के तहत गृह मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देकर एक बल्ब की रोशनी में काम करते थे. राजनीति में कुर्सी न हो, तो कोई नहीं पूछता. लेकिन शास्त्री तब भी लोकप्रिय थे.

1965 की भारत-पाक जंग लाल बहादुर शास्त्री जीवन का सबसे कठिन इम्तिहान थी. जिस तरह नेहरू चीन से दोस्ती की बात करते थे उसी तरह शास्त्री पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के इच्छुक थे. पाकिस्तान के मुखिया अयूब खान ने उनके पीएम बनने को दोनों मुल्कों के रिश्ते के लिए शुभ माना था. किस्मत की बात कहें या शास्त्री का कॉमन सेंस कि वे किसी भुलावे में नहीं आये. जब कच्छ में दोनों मुल्कों की सेनाओं के बीच झगड़े बढ़े तो उन्होंने पलटवार करने में नेहरू की तरह देर नहीं लगाई. यहां वही लेफ्टिनेंट जनरल हरबक्श सिंह पश्चिमी कमान संभाल रहे थे. वे पेट की ख़राबी को लेकर दिल्ली नहीं आये, बल्कि उनकी दिलेरी ने पाकिस्तानी अफ़सरों का हाज़मा ज़रूर ख़राब कर दिया.

भारत का पलड़ा भारी होने पर भी इस युद्ध का परिणाम तो ड्रा ही कहा जाता है. तिथवाल और हाजी पीर कब्ज़े में आ गया था, भारतीय सैनिक लाहौर हथिया सकते थे, पर 23 सितंबर को हुए युद्धविराम ने कई लोगों को चौंका दिया. कुलदीप नैयर अपनी किताब ‘बियॉन्ड द लाइन्स’ में लिखते हैं कि शास्त्री ने फ़ीरोज़पुर दौरे के दौरान सैनिकों को युद्धविराम की घोषणा के पीछे ‘फॉरेन प्रेशर’ की बात कही. उन्होंने कहा कि अमेरिका के दबाव में उन्हें ऐसा करना पड़ा क्योंकि वह भारत को आर्थिक और खाद्य मदद दे रहा था.

युद्ध के बाद लाल बहादुर शास्त्री काफ़ी लोकप्रिय हो गए थे. उनका, ‘जय जवान, जय किसान’ नारा लोगों के सर चढ़कर बोला. एक हार्टअटैक झेल चुके शास्त्री जब पाकिस्तान से बातचीत करने ताशकंद गये तो लोगों की उम्मीदों का पहाड़ भी अपने साथ ले गए. भारत-चीन युद्ध की खटास को इस लड़ाई के अंजाम ने कम जो किया था. ताशकंद समझौते को लेकर देश में अलग-अलग राय बनी. कुछ को यह भारत के हित में लगा, तो कुछ ने शास्त्री की देश-विरोधी कहा. बताया जाता है कि समझौते की रात उन्होंने घर फ़ोन करके परिवार वालों की राय मांगी तो उन्हें निराशा हुई. उसी रात शास्त्री का दिल कमज़ोर पड़ा और हमेशा के लिए थम गया.

कुलदीप नैयर लिखते हैं कि वैलेस हेन्गेन की तरह उन्होंने शास्त्री से पूछा था कि उनकी सेहत ख़राब रहती है और अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो, ‘आफ्टर शास्त्री हू?’. शास्त्री का जवाब था कि अगर वे तीन या चार साल और जीवित रहे तो यशवंतराव बनें और अगर वे एक या दो साल में चल बसें तो इंदिरा गांधी को उनका उत्तराधिकारी चुना जाना चाहिए.

panchang-2-3

पंचांग, 02 अक्टूबर 2020

आज 2 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 04.57 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः रेवती (की वृद्धि जो कि शनिवार को प्रातः 08.51 तक है), 

योगः ध्रुव रात्रि 09.12 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18, 

सूर्यास्तः 06.02 बजे।

नोटः आज गण्डमूल है और महात्मा गांधी जयंती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 01 अक्तूबर

पंचकूला, 01 अक्तूबर  :

खडक मन्गौली पचंकूला मे लडाई झगडा व तोडफोड करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए तथा लडाई झगडा व तोडफोड करने के जुर्म मे आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दीपक पुत्र किशोर वासी खडक मन्गौली पचंकुला तथा आलम पुत्र मौहम्द कासीम वासी खडक मन्गौली पचंकुला के रुप मे हुई ।

                                   प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03.06.2020 को शिकायतकर्ता विजय कुमार पुत्र समर्थ सिह वासी खडक मन्गौली पचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.06.2020 को रात को 11 बजे अपने घर पर था तभी घर से बाहर लडाई झगडे की आवाज आई तो जब शिकायतकर्ता ने घर से बाहर आकर देखा तो कुछ लडके शिकायतकर्ता की मोटर साईकिल को तोड रहे थे जिन लडको के नाम तोईद, आलम, दीपु, सचिन व अन्य 10 से 12 लडको थे । लडाई झगडे का शोर सुनकर बबली भी बाहर आ गया जिस बबलू पर उपरोक्त लडको ने डण्डो के साथ मार पिटाई शुरु कर दी जो तभी सारे लडके वहा से भाग गये जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अकित करते व अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए कल दिनाक 30.09.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

चण्डीमन्दिर क्षेत्र मे गस्त पडताल के दौरान सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने अपराधो पर नकेल कसने के लिए स्वेदनशील इलाको मे गस्त करने के लिए टीम तैनात की गई जिसके तहत थाना चण्डीमन्दिर की टींम ने कार्यवाही करते हुए दिनाक 30.09.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान रविन्द्र मडशिला पुत्र बनकारी लाल वासी अलीपुर पचंकूला , रजनीकान्त तिवारी पुत्र अवनेस कुमार वासी अलीपुर तथा विकाश शर्मा पुत्र हनुमान शर्मा वासी नग्गल जिला पचंकूला के रुप मे हुई ।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल पर थी जो गाँव अलीपुर ठेका शराब के पास सार्वजनिक स्थान पर तीन व्यकित आपस मे लड झगड रहे थे व ऊँची आवाज मे आपस मे गाली गलौच कर रहे थे जो पुलिस गस्त पडताल की टीम ने मौका पर से तीनो आरोपियो को काबू करके थाना चण्डीमन्दिर मे उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स के तहत अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई ।

रायपुररानी पुलिस ने लडाई झगडा करने के आरोप मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । 

मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना रायपुररानी की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए लडाई झगडा करने के आरोप मे तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरशरण उर्फ जुन्डा पुत्र ब्रिजपाल वासी बदौना, जय भगवान पुत्र अजय पाल वासी बदौना तथा मदन लाल उर्फ मन्गी पुत्र बरखा राम वासी समलेहरी रायपुररानी के रुप मे हुई

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09.08.2020 को शिकायतकर्ता प्रताप राणा वासी बडौना रायपुररानी ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब 09.08.2020 वह अपने घर से कुछ दुर बाहर फोन सुनने के लिए जा रहा था । जो उपरोक्त आरोपीयो ने हाथ मे डण्डे लिये व नुकीले हथियार के साथ आये व शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच करने व मार पिटाई करने लगा गये जिन्होने मुझे अकेला पाकर मुझे मारने लग गये जब शिकायतकर्ता ने शौर मचाया तो वह लोग धमकी देकर भाग गये जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना रायपुररानी ने अभियोग अकिंत करके अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए कल दिनाक 30.09.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने स्कूटी चोर को किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना कालका की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए दिनांक 30.09.2020 को स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ,गिरफ्तार करने वाले आरोपी की पहचान कुलबीर सिह पुत्र सुबे सिह वासी मुजफरनगर उतर प्रदेश हाल परमाणु हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 29.09.2020 को शिकायतकर्ता आशु आन्नद पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी बसन्त बिहार कालका पुलिस थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की पैकिंग मैट्रीरियल की दुकान है शिकायतकर्ता अपनी स्कूटी को दुकान के पास खडी करके पास ही अपने घर चला गया जब वह घर से वापिस आया तो वहा उसकी स्कूटी नही मिला जिसको किसी अन्जान व्यकित ने चोरी कर लिया जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना कालका ने कार्यवाही करते नही अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधांनकर्ता ने कार्यवाही करते हुए दिनाक 30.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने कनाडा (विदेश) व्यापार करने व पक्की पी0आर दिलवाने के नाम 15960000/- रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करते हुए  दिनांक 30.09.2020 को विदेश मे भेजने पी0आर दिलवाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र कमल नैन वासी रायपुर शादीपुर जिला यमुनानगर पचंकुला के रुप मे हुई ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 16.11.2019 को शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी सैक्टर 04 पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी राजेश कुमार पुत्र कमल नैन, कमल नैन, सुष्मा लता, सन्जय बक्शी पुत्र राजिन्द्र बक्शी, जयन्त बक्शी पुत्र राजिन्द्र बक्शी , भावना बक्शी, के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी राजेश कुमार ने काफी लोगो को कनाडा मे बिजनैस  सैट अप करवा दिया है । तथा कनाडा की नागरिकता भी दिलवा दी है जो राजेश कुमार ने काफी लोगो की फोटो भी दिखाई कि इन लोगो को मैने कनाडा मे सैटल़ड करवा दिया है । जिस पर यकीन करके जिन्होने कनाडा मे बिजनैस करने व वहा की नागरिकता दिलवाने के नाम पर 15960000/- (एक करोड उनसठ लाख साठ हजार की माँग की । जो मैने उपरोक्त आरोपियो के सामने 10 लाख रुपये की एडवांस पैमेन्ट कैस सुष्मा लता के हाथ मे पकडा दिये थे । उन्होने इस प्रौसेस के लिए एक से डेढ साल का टाईम दिया व जिन्होने कहा जैसे जैसे काम बढता जायेगा वैसे वैसे आपसे पैसे लेते रहेंगें । उसके बाद सुष्मा लता के कहने पर शिकायतकर्ता ने 1. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.9,80,000/- 25.09.2018, 2. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.9,80,000/- 26.09.2018 3. Right Flight Cousultancy A/c No. 024705003821 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.10,00,000/-26.09.2018, 4. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.10,00,000/-27.09.2018, 5. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.30,00,000/-27.09.2018, 6. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.30,00,000/-27.09.2018 7. Right Flight Cousultancy A/c No. 024705003821 ICICI Bank, Yamuna Nagar Brnach Rs.20,00,000/- 28.09.2018, 8. Rajesh Kumar A/c 024701525931 Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.30,00,000/- 04.10.2018 पैसे ट्रासंफर किये जिस पर वह शिकायतकर्ता व्हटसअप पर बात करने लगे कि आप का काम एक महिने मे हो जायेगा तो मैने पुछा कि तुम ये पैमेन्ट अपने अकाउट क्यो ट्रासंफर करवा रहे कि आप कनाडा की एजेन्सी व कनाडा सरकार को क्यु नही भेज रहे हो आरोपियो ने कहा हमारी अपनी सैटिंग है वह ऐसे ही काम करते है जिस पर शिकायतकर्ता ने पुरी पैमैन्ट 15960000 रुपये अदा करने के बाद कनाडा जाने की तैयारी करने लग जब काफी दिनो तक कुछ नही हुआ शिकायतकर्ता ने फोन करके पुछा तो उन्होने कहा कि कनाडा मे राजनैतिक उथल पुथल चल रही है फिर मैने अपने पैसे वापिस करने बारे कहा तो उन्होने पैसे व कनाडा मे पी0 आर 0 देने से मना कर दिया जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश हेतु  फाईल क्राईम ब्रांच मे भेजी गयी जिस अभियोग मे क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला ने गहनता से छानबीन करते हुए कल दिनाक 30.09.2020 को आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया ।

  रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 34 नाके लगाए, 1103 वाहन जांचे, 03 आरोपीयो गिरफ्तार ।

    माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई कार्यवाही ।

    जिला पुलिस द्वारा बुधवार देर रात से वीरवार सुबह तक दिनांक ( 30/09/2020 व 01/10/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों की भी गहनता से जांच की । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 34 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

               जिला पचंकूला पुलिस की नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1103 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 250 टू-व्हीलर, 457 फोरव्हीलर, 206 एल0सी0वी0 तथा 190 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 57 वाहनों का चालान किया गया , 3 वाहनो को इम्पांऊड व 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 10 चालान किये गये ।

        जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 03 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हगामा करने व शराब पीने जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।

       जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 01 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।

       जिला पचंकूला में पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 12 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 11114 मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।

Police Files, Chandigarh – 01 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 01.10.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vijay Kumar R/o # 2221, Sector-23C, Chandigarh (age 31 years) driver of Skoda car No. CH01AD3003 and recovered 10 gm Heroin from his possession during checking at naka near T-Point Sector-22CD, Chandigarh on 30.09.2020. A case FIR No. 167, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Sandeep Mahto R/o Jhuggi No. 405/1, Sanjay Colony, Phase-1, I/Area, Chandigarh and recovered 12 bottles of country liquor near HDFC Bank, Phase-1, Ind. Area Chandigarh on 30.09.2020. A case FIR No. 180, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Five arrested for gambling 

Chandigarh Police arrested Deepak @ Deepa R/o # 493, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh, Sunil Kumar R/o # 2122, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh, Honey R/o # 1100, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh, Rinku R/o # 1037, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh, Gurnam Singh R/o # 608, Hallo Majra, Chandigarh while they were gambling near Fish Market, Hallo Majra, Chandigarh on 30.09.2020 and recovered cash Rs. 1490/- from their possession. A case FIR No. 188, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Sector 25, Chandigarh reported that his son aged about 14 years has been missing from his house since 29.09.2020. A case FIR No. 121, U/S 363 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that her son aged about 16 years along with another boy aged about 16 years R/o Ramdarbar, Chandigarh have been missing from the house since 28.09.2020. A case FIR No. 189, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Paramvir Singh R/o # 261/C, Sector-51A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. PB32W-9660 parked near his house between 26-09-2020 to 28-09-2020. A case FIR No. 64, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Murder

       A case FIR No. 300, U/S 302, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against unknown person(s) who murdered a person namely Sonu R/o # 126, Village Palsora, Chandigarh (age 25 years) at forest area, Sector 54, Chandigarh on 30.09.2020. Investigation of the case is in progress.

panchang1

पंचांग, 01 अक्टूबर 2020

 आज 1 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, अधिक (मल) मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रि 02.35 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद प्रातः 05.57 तक, 

योगः वृद्धि रात्रि 08.25 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18, 

सूर्यास्तः 06.03 बजे।

नोटः आज (अधिक मास) आश्विनी पूर्णिमा है। तथा भगवान श्री सत्यनारायण व्रत एवं कथा श्रवण है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

Haryana gets new chief secretary as Keshni Anand Arora retires

1985 batch IAS Vijai Vardhan is new chief secretary of Haryana

Chandigarh, September 30, 2020: 

Haryana Government has today appointed Mr. Vijai Vardhan, Additional Chief Secretary and Financial Commissioner, Revenue and Disaster Management and Consolidation Department and Additional Chief Secretary, Home, Jails, Criminal Investigation and Administration of Justice Department as Chief Secretary, Haryana, General Administration, Personnel, Training, Parliamentary Affairs, Vigilance, Administrative Reforms Departments and Secretary In-charge of Plan Coordination on superannuation of Mrs. Keshni Anand Arora.

          Besides this, the transfer and posting orders of five other IAS officers has also been issued with immediate effect.

          Among those IAS officers who have been transferred include, Mr. Sanjeev Kaushal, Additional Chief Secretary, Agriculture and Farmers’ Welfare Department and Additional Chief Secretary, Cooperation Department, has been posted as Additional Chief Secretary and Financial Commissioner, Revenue and Disaster Management and Consolidation Departments and Additional Chief Secretary, Cooperation Department.

          Mr. Alok Nigam, Additional Chief Secretary, Forests and Wildlife Department and Additional Chief Secretary, Medical Education and Research Department has been posted as Additional Chief Secretary, Public Works (B&R) and Architecture Department and Additional Chief Secretary, Forests and Wildlife Department, and Additional Chief Secretary, Medical Education and Research Department.

          Mr. Devender Singh, Additional Chief Secretary, Irrigation and Water Resources Department, Additional Chief Secretary, Public Health Engineering Department and Additional Chief Secretary, Skill Development and Industrial Training Department has been given additional charge of Additional Chief Secretary, Agriculture and Farmers’ Welfare Department.

          Mr. Rajeev Arora, Chief Resident Commissioner, Haryana Bhawan, New Delhi, Additional Chief Secretary, Health and Family Welfare Department, Additional Chief Secretary, Public Works (B&R) and Architecture Department and Nodal Officer for COVID-19 has been posted as Chief Resident Commissioner, Haryana Bhawan, New Delhi, Additional Chief Secretary, Health and Family Welfare Department, Additional Chief Secretary, Home, Jails, Criminal Investigation and Administration of Justice Department and Nodal Officer for COVID-19.

          Mr. Dharamvir Singh, Commissioner, Municipal Corporation, Yamunanagar and District Municipal Commissioner, Yamunanagar has been posted as Deputy Commissioner, Charkhi Dadri

कृष्ण जनमभूमि से मस्जिद नहीं हटेगी, अदालत का निर्णय

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान को लेकर दायर याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन लिंक कोर्ट एडीजे एफटीसी (द्वितीय) छाया शर्मा ने खारिज कर दी। उन्होंने इसके पीछे पर्याप्त आधार न होने की बात कही। वहीं श्रीकृष्ण विराजमान के वकील विष्णुशंकर जैन का कहना है कि वे अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। बता दें कि श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हरिशंकर जैन और विष्णुशंकर जैन द्वारा दायर याचिका में मुख्यतः 1968 में कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और ईदगाह ट्रस्ट के मध्य हुए समझौते को रद्द करने, ईदगाह को हटाए जाने और 13.37 एकड़ जगह का मालिकाना हक श्रीकृष्ण विराजमान के नाम करने की बात कही गई थी।

उप्र (ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद के कब्जे से 13.37 एकड़ जमीन को श्रीकृष्ण विराजमान को सौंपने के लिए दायर वाद बुधवार को मथुरा कोर्ट ने खारिज कर दिया। सुनवाई के लिए वादी पक्ष के विष्णु जैन, हरीशंकर जैन और रंजन अगिनहोत्री ने सिविल जज सीनियर डिवीज़न न्यायालय में पहुंच कर अपना पक्ष रखा। न्यायालय ने पक्ष की पूरी बात सुनी और सुनवाई पूरी होने के बाद अपने फैसले में वाद को खारिज़ कर दिया।

इससे पहले सोमवार को मथुरा के सिविल कोर्ट में ये वाद लिस्‍टेड हुआ। कोर्ट को यह तय करना था कि इस याचिका को स्‍वीकार किया जाए या नहीं, लेकिन सुनवाई को 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया।

इन्होंने दाखिल किया वाद

ये वाद भगवान श्रीकृष्ण विराजमान, कटरा केशव देव खेवट, मौजा मथुरा बाजार शहर की ओर से उनकी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री और छह अन्य भक्तों ने दाखिल किया. हालांकि, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 इस मामले के आड़े आ रहा था। इस एक्ट के जरिये विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुकदमेबाजी को लेकर मालकिना हक पर मुकदमे में छूट दी गई थी। लेकिन, मथुरा-काशी समेत सभी धार्मिक या आस्था स्थलों के विवादों पर मुकदमेबाजी से रोक दिया गया था।

बता दें याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के 13.37 एकड़ के स्वामित्व और शाही ईदगाह के निर्माण पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन इससे पहले हिंदूवादी संगठन और साधु-संतों ने भी इस मामले को वृहद आंदोलन में तब्दील करने और मथुरा के साथ काशी को भी मालिकाना हक देने की मांग कर दी है। इस संबंध में काशी विद्वत परिषद के पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी नागेंद्र महाराज के यहां एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महामंडलेशर व धर्मगुरुओं ने भाग लिया और सभी ने एक मत से सामाजिक सहमति व राम जन्मभूमि आंदोलन को आधार मानते हुए मामले का पटाक्षेप करने और इस मामले को राजनीतिक मुद्दा न बनाने की मांग की।

अयोध्या तो झांकी थी, मथुरा-काशी बाकी है

नागेंद्र महाराज ने कहा कि अयोध्या तो झांकी थी मथुरा-काशी बाकी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बहुत बड़ा विवाद था, लेकिन मथुरा और काशी में कोई बड़ा विवाद नहीं है। जिस तरह से अयोध्या में न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है, उसी आधार पर सहमति बन जानी चाहिए। उधर, महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने तो साफ कहा कि मुस्लिम भाइयों को बड़ा दिल दिखाते हुए खुद ही पहल करनी चाहिए और मस्जिद का कब्जा मंदिर को दे देना चाहिए। उनका यह काम विश्व में उनको सर्वोपरि बनाएगा।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 30 सितंबर

पंचकूला, 30 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पचंकुला के द्वारा स्पैशल नाईट चैकिग चलाये गये अभियान के तहत सट्टा खेलने वाले 12 आरोपियो को 91000 रुपये सहित काबू करने मे सफलता हासिल की

 मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । स्पैशल नाईट चैकिंग चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ सैक्टर 25 पचंकुला ने कालका क्षेत्र से जुआ खेलने वाले 12 आरोपियो को 91000 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो कि पहचान  (1) अविनाश पुत्र जसपाल वासी नीयर गुगा माडी कली राम कालका (2) सन्नी कौशल पुत्र यशपाल वासी अप्पर मौहाला कालका (3) चुन्नी लाल पुत्र स्व. वेद प्रकाश वासी टंगरा कालका (4) राजन पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी लोअर खुरादी मौहला कालका (5) हर्ष पुत्र अवनाश वासी शक्ति नगर कालका (6)राजकुमार पुत्र गिरधारी लाल वासी शक्ति नगर कालका (7)राहूल पुत्र बाल किशन वासी रेलवे कालोनी कालका (8) वेद प्रकाश पुत्र गुरदास राम वासी हाउसिग बोर्ड कालका (9) पुष्कर राज पुत्र निहाल चन्द वासी अप्पर मौहला कालका (10)हेमन्त गुप्ता पुत्र भवानी दत गुप्ता वासी परमाणु हिमाचल प्रदेश (11) सचिन शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा वासी खेडा सीता राम कालका (12)चमन लाल पुत्र कर्म चन्द वासी धर्मपुर कालौनी कालका के रुप मे हुई ।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा आई0पी0एस ने सभी थाना प्रबधक व सभी चौकी इन्चार्जो व अपराध शाखाओ को आदेश दिये है कि सभी थाना प्रबंधक अपने अपने क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम के लिए सभी ढाबा,होटल,मार्किट मे चैकिग करेंगे ताकि कोई अनुचित घटना ना घट सके । यह चैकिग करने अवैध शराब करने वाले सप्लायरो को काबू किया जा सके तथा ताकि अवैध असला रखने वालो को काबू किया जा सके, इसी के तहत जुआ खेलने वालो पर प्रतिबंध लगाने के लिये चैकिग करेगे ताकि पचंकुला के किसी भी क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की कोई अनुचित गतिविधि ना हो सके ।

पचंकुला पुलिस ने रास्ते मे ट्रैक्टर रोककर मारपिटाई तथा सोने की चैन व पैसे छीनकर भाग जाने वाले आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना कालका की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए कल दिनांक 29.09.2020 को रास्ता रोककर ट्रैक्टर ड्राईवर के साथ मारपिटाई करने सोने की अगुठी व सोने की चैन व 20000 हजार रुपये छीनकर भाग जाने के जुर्म मे आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र श्री करनैल सिह वासी टगंरा कालका ,विक्रम उर्फ विक्की पुत्र जरनैल सिह वासी टगंरा कालका तथा मामराज पुत्र गुरबक्श वासी टगंरा कालका के रुप मे हुई

                         प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार S/O श्री करनैल सिह वासी गांव टगरा कालका पंचकुला उम्र 23 ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी के ईलावा अपने ट्रैकटर ट्राली के साथ मे किराये का काम करता हुँ जो 13.06.2020 को वह अपने ट्रैकटर मार्का फार्मा ट्रेक पर ट्राली के साथ मे घर के लिए रेता बजरी लेने क्ररेशर जाने को जा रहा था तो रास्ते मे समय करीब 4.30PM बजे जब मे अपने ट्रैकटर ट्राली सहित नजदीक दवाई फैक्ट्री क्ररैसर जोन पहुचा तो आगे से रामकुमार @ मोना, विक्की, जरनैल सिह, मनीष माजरा, मनीष टगरा, मोसम पपलोहा, गुरबक्स, यशपाल भटटी व चार लडके नानकपुर के एक कार व चार मोटर साईकल पर आगे और मेरे ट्रैक्टर ट्राली को रास्ते मे रोक कर मेरे साथ मे मारपिट करने लगे और उन्होने अपने-अपने हाथो मे लिये हथियारो से मेरे उपर हमला करके काफी चोटे मारी व मेरे ट्रैक्टर का शिशा तोड दिया और मेरे गले मे पहनी चेन सौना व हाथ मे पहनी अंगुठी सोना व हाथ मे पहना कडा सौना व जेब मे से 20 हजार रुपाये निकाल लिये और उसके बाद मे वहा पर आस पास के लोग इकठ्ठे होने लगे तो उनको देखकर वह सभी लोग मुझे जान से मारने की धमकी देकर मौका से अपनी कार व मोटर साईकलो पर सवार होकर भाग गये थे जो उसके बाद मे मेरा मामा श्री श्याम लाल वहा पर पहुंचा और वाहा से बराये ईलाज मेरे को सिवल हस्पताल कालका लेकर आया जो मे यहा पर बराये ईलाज दाखिल कालका सरकारी अस्पताल मे दाखिल किया गया । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना कालका ने जुर्म धारा 323,341,148,149,506,379B IPC का पाया जाने पर अभियोग अकिंत करके उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जो इस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने जाचं करते हुए  कल दिनाक 29.09.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जो आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत करके कार्यवाही की गई ।

vसस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर 4 लाख 40 हजार की ठगी करने के मामले मे आरोपी को किया गिरप्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए कल दिनांक 29.09.2020 को सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर 4 लाख 40 हजार की ठगी करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शुभम पुत्र जगदीश कुमार वासी गुरुनानक कालोनी ढकौली पंजाब के रुप मे हुई ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.01.2020 को शिकायतकर्ता ने डाक के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की शुभम व दीपक के साथ अच्छी जान पहचान है । एक दिन दीपक गुप्ता ने शिकायतकर्ता को सस्ती जमीन दिलवाने के लिये शुभम पुत्र जगदीस वासीयान फतेहाबाद हाल फलैट न. 8, ग्राउंड फलौर, गुरु नानक कालोनी ढकौली जीरकपुर (पंजाब) के रुप मे हुई । शुभम ने बतलाया कि यह जमीन साफ है जो जमीन शुभम की है तभी दीपक ने शिकायतकर्ता को कहा कि सुभम को 4 लाख रुपये की सख्त जरुरत है वो यह जमीन कौडीयो के भाव बेच देगा । जिस जमीन को खरीदने के लिए शिकायतकर्ता ने 2.90 लाख रुपये कैस व 1.50 लाख रुपये चैक के माध्यम से दे दिये । जो उन्होने जमीन का कब्जा भी दे दिया । जो दिनाक 29.10.2019 को उसी जमीन को देखने के लिए कुछ लोग आये । 10.01.2020 को पता चला कि शुभम ने यह जमीन किसी और लोगो को बेच दी है । जो 15.01.2020 को तहसील से रजिस्ट्री निकलवाकर पता चला कि इस जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम करवा दी गई है । जो शिकायतकर्ता के साथ जमीन बेचने के नाम पर 4 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधडी करने के मामले की छानबीन करते हुए थाना चण्डीमन्दिर ने प्राप्त दरखास्त पर धारा 406/420/120-B भा.द.स के तहत उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अकित करके कल दिनाक 29.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

बाबरी विध्वंस पर कोर्ट का फैसला कॉंग्रेस को मंजूर नहीं

बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार लोगों को दोषी ठहराया जाना चाहिए और आज बीजेपी इस मसले की वजह से ही सत्ता में है। ओवैसी ने कहा, “इस मसले में इंसाफ नहीं हुआ है। सारी दुनिया जानती है कि भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना और कॉन्ग्रेस की मौजूदगी में ये हुआ और इनकी जड़ कॉन्ग्रेस पार्टी है। इन्हीं की हुकूमत में राजीव गाँधी ने ताले खुलवाए। मूर्ति रखी गई, शिलान्यास हुआ और इन्हीं की हुकूमत में मस्जिद शहीद हुई।” विशेष अदालत ने सभी दोषियों को बरी कर दिया। विशेष अदालत का निर्णय साफ तौर से उच्चतम न्यायालय के निर्णय के भी प्रतिकूल है। सनद रहे कि कॉंग्रेस सर्वोच्च न्यायालय द्वारा घोषित विवादित ढांचे को आज भी बाबरी मस्जिद कहती है और दूसरी ओर चुनावों में यही कॉंग्रेस दावा करती आ रही है कि राम लला (हिन्दू भक्तों) के लिए ताला इनहोने ही खुलवाया।

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 30 सितंबर:

कांग्रेस ने बाबरी विध्वंस मामले (Babri Demolition Case) में सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) के फैसले को पिछले साल आये उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्णय के प्रतिकूल करार देते हुए बुधवार को कहा कि संविधान (Constitution), सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) व भाईचारे (Brotherhood) में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति उम्मीद करता है कि इस “तर्कविहीन निर्णय” के विरुद्ध प्रांतीय व केंद्र सरकार (State and Central Government) उच्च अदालत में अपील दायर करेगी.

कॉंग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, “बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी दोषियों को बरी करने का विशेष अदालत का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय व संविधान की परिपाटी से परे है. उच्चतम न्यायालय की पांच न्यायाधीशों (Justices) की खंडपीठ के 9 नवंबर, 2019 के निर्णय के मुताबिक बाबरी मस्जिद को गिराया जाना एक गैरकानूनी अपराध था. पर विशेष अदालत ने सभी दोषियों को बरी कर दिया. विशेष अदालत का निर्णय साफ तौर से उच्चतम न्यायालय के निर्णय के भी प्रतिकूल है.”

‘BJP-RSS ने राजनैतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक सौहार्द्र तोड़ने का घिनौना षडयंत्र किया था’

सुरजेवाला ने आरोप लगाया, “पूरा देश जानता है कि भाजपा-आरएसएस व उनके नेताओं ने राजनैतिक फायदे के लिए देश व समाज के सांप्रदायिक सौहार्द्र को तोड़ने का एक घिनौना षडयंत्र किया था. उस समय की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने की इस साजिश में शामिल थी.”

ओवैसी

वहीं ओवैसी ने कहा कि यह न्याय का मामला है। बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार लोगों को दोषी ठहराया जाना चाहिए और आज बीजेपी इस मसले की वजह से ही सत्ता में है। ओवैसी ने कहा, “इस मसले में इंसाफ नहीं हुआ है। सारी दुनिया जानती है कि भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना और कॉन्ग्रेस की मौजूदगी में ये हुआ और इनकी जड़ कॉन्ग्रेस पार्टी है। इन्हीं की हुकूमत में राजीव गाँधी ने ताले खुलवाए। मूर्ति रखी गई, शिलान्यास हुआ और इन्हीं की हुकूमत में मस्जिद शहीद हुई।”

सुरजेवाला ने कहा, “यहां तक कि उस समय झूठा शपथ पत्र देकर उच्चतम न्यायालय तक को बरगलाया गया. इन सब पहलुओं, तथ्यों व साक्ष्यों को परखने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद को गिराया जाना गैरकानूनी अपराध ठहराया था. ” उन्होंने कहा, “संविधान, सामाजिक सौहार्द्र व भाईचारे में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति उम्मीद व अपेक्षा करता है कि विशेष अदालत के इस तर्कविहीन निर्णय के विरुद्ध प्रांतीय व केंद्रीय सरकार उच्च अदालत में अपील दायर करेगी तथा बगैर किसी पक्षपात या पूर्वाग्रह के देश के संविधान और कानून की अनुपालना करेंगी.”

घटना पूर्व नियोजित नहीं, आकस्मिक थी: अदालत

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में बुधवार को बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

Police Files, Chandgarh – 30 September

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 30.09.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Village Dariya, Chandigarh (age-43 years) and recovered 1.20 kg Ganja from her possession from gali near Hotel Golden View, Village- Daria, Chandigarh on 29.09.2020. A case FIR No. 179, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Roopa Ram R/o # 148, AKS Colony, Zirakpur (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. RJ-23BS-2062 parked near Green Park, Sector-38, Chandigarh on 29-09-2020. A case FIR No. 299, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Manimajra, Chandigarh reported that his daughter aged about 17 years has been missing from her house since 28.09.2020. A case FIR No. 189, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.