करौली में पुजारी को जला कर मार देने की घटना पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार को लगाई लताड़

राजस्थान के करौली जिले में जमीन विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया. जख्मी अवस्था में पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस जघन्य अपराध को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आप राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो.

जयपुर

 करौली जिले के सपोटरा में एक पुजारी को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला गरमा गया है. एक ओर जहां पीड़ित परिवार के पक्ष में ब्राह्मण समाज से जुड़े संगठन विभिन्न मांगों को लेकर अड़ गए हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा है कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सपोटरा थाना इलाके के बूकना गांव में राधा गोपाल जी मंदिर की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी बाबूलाल वैष्णव की गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से पहले विवाद किया और बाद में उन्हें पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया. इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेशभर में लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर लिखा, “करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है. अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो या राज्य जिहादियों को सौंप दिया है! या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोगे?! षड्यंत्रों से समय मिले तो काम भी कर लें!.”

क्या है पूरा मामला

करौली के बुकना गांव में पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. कल बुधवार शाम इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुजारी की दर्दनाक मौत हो जाने से राजधानी जयपुर सहित करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज द्वारा घटना का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. 

ब्राह्मण समाज, पुजारी संघ, ब्राह्मण समाज, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें  कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

Police Files, Chandigarh – 09 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 09.10.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ram Pal @ Bittu R/o # 3757, Sector-56, Chandigarh and recovered 48 quarters of country liquor from his possession near dividing road, Sector 55/56, Chandigarh on 08.10.2020. A case FIR No. 307, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling 

Chandigarh Police arrested Mahesh Paswan R/o # Jhuggi No. A-8, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh, Bhola R/o Jhuggi No. A-78, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh, Nathin Paswan R/o Jhuggi No. B-32, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh and Shoukat R/o Chunni Road near Main Road Morinda (PB) while they were gambling near Public Toilet, Sector-54, Chandigarh on 08.10.2020 and recovered cash Rs. 2330/- from their possession. A case FIR No. 308, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jaspreet Singh Malra R/o # 1027, Sector-35B, Chandigarh reported that unknown person stole away Verna car No CH-01AL-5070 parked near Govt. School, Sector-35C, Chandigarh on 06-10-2020. A case FIR No. 189, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

   A case FIR No. 173, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Ashish Sharma R/o SCO No. 3, Sector-7, Chandigarh against Manish Nagpal R/o SCO No. 339-40 Sec-35/C, Chandigarh that alleged person cheated/misappropriated Rs. 4,50,000/- regarding lease out of his SCO No. 339-340, Sector-35, Chandigarh to the complainant company. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Hallo Majra, Chandigarh reported that his daughter aged about 16 years has been missing from her house since 07.10.2020. A case FIR No. 193, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचांग, 09 अक्टूबर 2020

आज 9 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी सांय 05.50 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 12.27 तक, 

योगः परिघ रात्रि 01.24 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः 05.54 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

राम विलास पासवान का निधन केंद्रीय मंत्री थे काफी समय से थे बीमार, वह 74 वर्ष के थे

ब्रेकिंग

राम विलास पासवान का निधन केंद्रीय मंत्री थे काफी समय से थे बीमार

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का  गुरुवार को नई दिल्ली में निधन हो गया है. पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. पासवान पिछले कुछ समय से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. 3 अक्टूबर को देर रात रामविलास पासवान के दिल का ऑपरेशन किया गया था. मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले राम विलास पासवान 1969 में विधायक चुने गए थे. पासवान मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री थे.

5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया में जन्मे रामविलास पासवान कोसी कॉलेज और पटना यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1969 में बिहार के डीएसपी के तौर पर चुने गए थे. 1969 में पहली बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से विधायक बनने वाले पासवान राज नारायण और जयप्रकाश नारायण का अनुसरण करते थे. पासवान 1974 में पहली बार लोकदल के महासचिव बनाए गए. वे व्यक्तिगत रूप से राज नारायण, कर्पूरी ठाकुर और सत्येंद्र नारायण सिन्हा जैसे आपातकाल के प्रमुख नेताओं के करीबी थे.

पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी के साथ उनका रिश्ता 1969 से 1981 तक रहा. 1982 में उन्होंने रीना शर्मा से शादी की. पासवान के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां उषा और आशा पासवान और एक बेटा चिराग पासवान हैं.

पुलिस फाइलें, पंचकुला- 08 अक्टूबर

पंचकूला, 08 अक्तूबर :

खुलेआम शराब पीने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा अपराधियो पर कार्यवाही करने हेतु ।

           इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबंधक थाना व सभी इंचार्ज पुलिस चौंकी को सख्त निर्देश दिए है कि आयुक्तालय पंचकुला मे वा विशेषतौर पर पुलिस थाना सैक्टर-5 सैक्टर-20, सैक्टर-14 पंचकुला के अधिकार क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान वा भीडभाड वाले स्थानो जैसे-मार्किट,ढावे, शराब के ठेके वा खुलेआम गाडियों मे शराब पीने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । इन निर्देशो के तहत प्रबंधक पुलिस थाना व इंचार्ज पुलिस चौकी रात को 08.00 से 11.00 बजे तक अलग से स्पैशल पुलिस टीम तैयार करके अपने अधिकार क्षेत्र मे पडने वाले शराब ठेको,मार्किट वा अन्य भिड भाड वाले स्थानो पर गाडीयो मे वा खुलेआम शराब पीने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ताकि आयुक्तालय पंचकुला मे कानुन एवं व्यवस्था बनी रहे और बढने वाले अपराधो पर लगाम कसी जा सके ।

गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलवाया

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार कार्य करते हुए पुलिस चौंकी सैक्टर-7 मे कार्यरत एस0आई0 मोहन खान ने एक लावारीस बच्ची को परिवार से मिलाने मे की मदद् ।

        प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.10.2020 को सैक्टर-7 पंचकुला से अमित टंडन म0न0-75 सैक्टर-7 पंचकुला एक लावारीस बच्ची को लेकर चौकी मे आया वा जिसने बताया की बच्ची काफी संमय से हमारे घर के पास घुम रही थी । जिसने अपना काल्पनिक नाम सनेहा वा उम्र-11 साल बताई । जिसकी रपट लिख कर चाईल्डवैलफैयर कमैटी से सम्पर्क कर लडकी का सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला मे मैडिकल करवाया गया वा शिसु निकेतन सैक्टर -16 मे दाखिल करवाया गया वा जिसकी एस0आई0 मोहन खान ने फोटो व्हटसैप पंचकुला मिडिया ग्रुप मे डाल दी, ताकी बच्ची के परिवार वालों का जल्द से जल्द पता चल सके । जो बच्ची के परिवार वालो ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना मनीमाजरा मे दर्ज करवाई थी ,जो बच्ची की व्हटसैप पर सुचना पाकर थाना मनीमाजरा के मुलाजमानो ने पंचकुला पुलिस से संपर्क किया जो शिसु निकेतन से बच्ची के परिवार वालो को उचित कार्यवाही के बाद बच्ची को परिवारवालो के सौंप दिया जायेगा । जो इस सराहनीय कार्य को देखते हुए श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने पुलिस मुलाजमानो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

पिंन्जौर की टीम ने लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार कार्य करते हुए जिला पचंकूला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना पिंन्जौर की टीम ने लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान  शिव नाथ पुत्र गुरनाम सिहं वासी गांव नानकपुर खुहवाला पिन्जौर  के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत दर्ज  करवाई की उपरोक्त आरोपी ने कुछ दिन पहले जब वह किसा काम से घर से बाहर गई थी तब वहां पर महिला के साथ गलत काम किया था तथा महिला को धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे किसी को बताएगी तो वह उसको जान से मार देगा तथा दिनांक 06.10.2020 को उपरोक्त आरोपी ने फिर से महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जिस बारे थाना मे सूचना प्राप्त करने पर पुलिस थाना पिजौर की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफतार करके मान्नीय अदालत पेश करके जुडिशल भेजा गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकुला ने 1 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफतार किया

  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए  डिटैक्टिव स्टाफ पंचकुला ने 1 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफतार किया ,गिरफ्तार करने वाले आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र कालु राम वासी रामपुर थाना बहजोई जिला मुरादाबाद हाल किरायेदार रवि कुमार वासी चण्डिमन्दिर पंचकुला के रुप मे हुई ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.10.202020 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला बराये गस्त घग्गर वाली नदी के साथ सडक से सै0-28 पंचकुला की तरफ जा रहे थे जेसे ही सै0-27/28 कट पर पहुचे तो सै0-28 की तरफ सामने से उक्त अपराधी सरकारी गाडी को आता देख वापीस तेज मुड गया वा सै0-28 का तरफ तेज गती से जाने लगा तभी मुलाजमानो ने गाडी से उतर कर उक्त अपराधी को काबू किया तभी उक्त अपराधी हाथ मे लिये बैग को चैक किया जिसमे गांजा मिला उक्त अपराधी से गाजा रखने बारे लाईसेस,परमिट पुछा तो वह लाईसेस,परमिट पेश नही कर सका जिस पर मुलाजमानो ने उक्त आरोपीयो को पकड कर उनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफतार करके मान्नीय अदालत पेश करके जुडिशल भेजा गया । 

Police Files, Chandigarh – 08 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 08.10.2020

Accident

A case FIR No. 88, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Avinash Kumar R/o # 1275, Adarsh Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) against the driver of Verna car No. HR-28H-6055 namely Lovely R/o # 343, PH-1, BDC, Sector-26, Chandigarh who hit M/Cycle No. PB65N4062 driven by the complainant’s father namely Videsh Pal near Small Chowk, Dividing Road, Sector-9/10, Chandigarh on 06.10.2020. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh, where he expired later. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 172, U/S 279 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Jasbir Singh R/o # 321, Khuda-Ali-Sher, Chandigarh against the driver of Mercedes car No. CH01BP-0482 namely Rajan Jain R/o # 2158, Sector 15C, Chandigarh who hit to complainant’s car No. CH01BM-8625 and also hit a parked Baleno car No. CH01BZ-0736 (owned by Vipan Kumar R/o H.No. 6, Sector 16D, Chandigarh near Kothi No. 6/8, Sector-16D, Chandigarh on 03.10.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 78, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against the unknown driver of car who sped away after hitting to M/Cycle No. PB-65AF-1038 driven by Neelkant R/o Village-Popna, Distt-Mohali (PB) near light point, Dividing Road, Sec-20/30, Chandigarh on 07.10.2020. Motor Cyclist got injured and admitted in PGI, Chandigarh, where he expired later. Investigation of the case is in progress.

Theft

Shubham Aggarwal R/o # 1525, Sector-15, Panchkula, (HR) reported that unknown person stole away his black colour Activa Scooter No. HR03L-8702 parked in front of SCO No. 855, NAC, Manimajra, Chandigarh on 04.09.2020. A case FIR No. 157, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

   A case FIR No. 163, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Surja Ram R/o # 966, Ward No. 4, Gobind Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) who reported that unknown person taken loan on electronic goods/items worth Rs. 3,61,465/- from IDFC Bank, SCO No. 47, 1st floor, Sector 26, Chandigarh in the name of complainant from Balaji Enterprises, Shop No. 51/3, Old Ropar road, Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

   A case FIR No. 158, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Vikas Gandhi R/o # 129, NAC, Manimajra, Chandigarh who reported that unknown person sent whatsapp message by pretending as complainant’s younger brother who is residing in USA that he required urgent money for his friends account and cheated Rs 2,50,000/- from complainant. Investigation of the case is in progress.

   A case FIR No. 192, U/S 406, 420, 120B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Hara Dhan R/o Sanjay Nagar, Tehsil Goderpur, Distt. Udham Singh Nagar, Uttrakhand who reported that unknown persons cheated away Rs. 32,000/-, two mobile phones and documents from complainant for providing bus ticket near Hotel Victoria, Hallo Majra, Chandigarh on 07.10.2020. Investigation of the case is in progress.

नगालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार ने आत्महत्या की

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल एसपी शिमला मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मामले में जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिनमें लिखा गया है कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं। खुदकुशी की इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। 

अजय सिंगला, शिमला:

नगालैंड के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सीबीआई निदेशक और हिमाचल के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे अश्वनी कुमार ने बुधवार को रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला स्थित ब्राकहास्ट में उनके आवास में पूर्व आईपीएस अधिकारी अश्वनी कुमार का शव लटका पाया गया। उन्होंने यह  कदम क्यों उठाया, इसकी पुष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस को मिले सुसाइड नोट में अश्वनी कुमार ने बीमारी से तंग आकर जान देने की बात लिखी है।

उन्होंने लिखा कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं और मौत के बाद उनके अंग दान कर दिए जाएं। एसपी शिमला मोहित चावला की अगवाई में देर रात पुलिस टीम घटनास्थल पर जुटी रही। एफ एसएल की टीम भी जांच कर रही है। 70 वर्षीय अश्वनी कुमार का जन्म सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में हुआ था। वह आईपीएस अधिकारी थे और सीबीआई एवं एलीट एसपीजी में विभिन्न पदों पर भी रहे। तीन साल तक सीबीआई के डायरेक्टर रहे थे। वह सीबीआई के पहले ऐसे प्रमुख रहे, जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया था।

उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। हालांकि वर्ष 2014 में उन्होंने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद वह शिमला में निजी विश्वविद्यालय एपीजी के वाइस चांसलर भी रहे। सीआईडी इस विवि में हुए फर्जी डिग्री मामले की भी जांच कर रही है। प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारी और सीबीआई के अफसर देर शाम उनके निवास स्थान पर पहुंच गए। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने बताया कि शाम 4:40 बजे वह बाहर गए थे। अश्वनी कुमार मार्च 2013 से 2014 तक नगालैंड के राज्यपाल रहे।  वर्ष 2006 से 2008 तक डीजीपी हिमाचल और वर्ष 2008 से 2010 तक सीबीआई निदेशक तैनात रहे। 

हमारे लिए तो प्रेरणास्रोत थे अश्वनी कुमार: भंडारी

पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि उनके लिए तो अश्वनी कुमार प्रेरणास्रोत थे। वह बहुत मेहनती थे। वह उनके एसपी भी रहे। उन्होंने 1984 के आसपास उन्हीं के पास ज्वाइन किया था। वह ईमानदार और कर्मठ आदमी थे। यह बहुत ही दुखद बात है।

उनके लिए सदमे की तरह है

पूर्व डीजीपी डीएस मन्हास ने भी उनके इस तरह से शरीर छोड़ने पर बहुत दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पूर्व एडीजीपी केसी सडयाल ने भी कहा कि यह बहुत ही दुखद है। 

हाथरस में दंगे होंगे, फिर इस मुद्दे को भुनाने के लिए राहुल गांधी हाथरस आएंगे : श्योराज वाल्मीकि

“दंगा तो कोई भी रोक नहीं पाएगा, जो स्थिति बनती जा रही है। वाल्मीकि समाज मार्शल कौम है। हमलोगों को आप गाँव में मार सकते हैं। बहुत काट दिए जाएँगे, बहुत मार दिए जाएँगे। शहर में हमलोग अच्छी-खासी तादाद में हैं। तैयारी पूरी है। इसके लिए हम पूरे तरीके से लगे हुए हैं।” स्टिंग ऑपरेशन में रिपोर्टर के पूछने पर श्योराज वाल्मीकि ने कहा कि पीड़ित दलित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था और जाति के नाम पर माहौल बिगाड़ने की तैयारी हो रही थी. कथित स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने कहा कि हाथरस में दंगे होंगे. गोलियां चलेंगी. दो लोग इधर से मरेंगे और दो लोग उधर से मरेंगे. फिर इस मुद्दे को भुनाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस आएंगे. आंदोलन लंबा चलेगा.

उप्र(ब्यूरो):

एक राष्ट्रिय चैनल के एक स्टिंग ऑपरेशन में हाथरस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मामले का राजनीतिकरण कर के हाथरस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में दंगे भड़काने की साजिश थी, ऐसा पता चला है। चैनल के इस स्टिंग में कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्योराज जीवन दंगे की साजिश रचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इससे हाथरस केस में नया एंगल आने की सम्भावना है।

इस वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि कहते दिख रहे हैं, दंगा तो कोई भी रोक नहीं पाएगा, जो स्थिति बनती जा रही है। वाल्मीकि समाज मार्शल कौम है। हमलोगों को आप गाँव में मार सकते हैं। बहुत काट दिए जाएँगे, बहुत मार दिए जाएँगे। शहर में हमलोग अच्छी-खासी तादाद में हैं। तैयारी पूरी है। इसके लिए हम पूरे तरीके से लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त नेता कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का करीबी है।

चैनल के अनुसार, श्योराज जीवन ने ये भी खुलासा किया कि हाथरस में जाति के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है और पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। चैनल का कहना है कि ये वीडियो इस बात का पक्का सबूत है और ये इस केस का सबसे बड़ा कबूलनामा है। वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता कहते हैं, ये केस नहीं दबेगा। मैं इस मामले में 4 दिन बाद पड़ा था। परिवार हताश हो गया था।

कॉन्ग्रेस नेता ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो वो पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए। उन्होंने कहा, “बच्ची को देख कर कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता था। फिर मैंने उग्र रूप ले लिया।” चैनल का दावा है कि हाथरस में तनाव बढ़ाने के कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन खुद मैदान में उतर गए। राहुल गाँधी भी हाथरस पहुँचे तो उनसे उन्होंने मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। श्योराज जीवन को उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के दलित चेहरों में से एक माना जाता है। स्टिंग वाले वीडियो में वो कहते हैं,

जाँच एजेंसियों की पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि विरोध-प्रदर्शन की आड़ में रातों रात ‘जस्टिस फॉर हाथरस (Justice for hathras)’ नाम की वेबसाइट बनाई गई। इस वेबसाइट का इकलौता उद्देश्य था, उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंक देना। इस वेबसाइट को इस्लामी देशों द्वारा समर्थित कट्टरपंथी संगठन, एमनेस्टी इंटरनेशनल से फंडिंग मिलती थी। यह वेबसाइट बहुसंख्यक समुदाय में असंतोष पैदा करने, योगी और मोदी सरकार को कमज़ोर करने का प्रयास कर रही थी।

panchang-2-3

पंचांग, 08 अक्टूबर 2020

आज 8 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी सांय 04.37 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 10.50 तक, 

योगः वरीयान रात्रि 01.42 तक,

 करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः 05.55 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्येवाई सट्टा खेलते हुए 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना कुतुबशेर (प्रभारी) विनोद कुमार सिह, ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चन्दो बाई कालोनी स्थित मिन्टू कालडा के मकान पर छापेमारी करते हुए पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है आपको बता दे, कि वरिष्ठ पुलिस (अधीक्षक), डॉo एसo चनप्पा, द्वारा अपराधियो के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस (अधीक्षक), नगर एवं सहायक पुलिस (अधीक्षक) क्षेत्राधिकारी नगर-प्रथम के कुशल नेतृत्व में आज  (05:30) बजे थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए,चन्दोबाई कालोनी थाना क्षेत्र कुतुबशेर में मिंटू कालरा के मकान से (5) अभियुक्त क्रमश (1)=विक्की उर्फ विपिन लखेडा पुत्र रामचन्द लखेडा निवासी नवीननगर थाना सदर बाजार, सहारनपुर (2)=अमित बजाज पुत्र अरुण बजाज निवासी हकीकतनगर थाना सदर बाजार, सहारनपुर (3)=आशू आनन्द पुत्र सुदेश कुमार निवासी हकीकतनगर थाना सदर बाजार, सहारनपुर (4)=राजकुमार पुत्र खैरातचन्द निवासी पंजाबी बाग थाना सदर बाजार, सहारनपुर (5)=वरुण शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी शारदानगर थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को आपस में रुपयो की हारजीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तो द्वारा जुआ खेलते समय करीब (60,000) रुपये नगद व (52) अदद ताश के पत्ते, (2) मोटर साइकिल व (2) स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है जबकि अभियुक्त मिंटू कालरा मौके से भागने में सफल रहा हैं जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर मु.अ.सं. 381/2020 धारा 3/3 जुआ अधि. पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी है।