Police File, Chandigarh – 13 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 13.10.2020

Attempt to murder and Arms act

A case FIR No. 90, U/S 307, 34 IPC & 25-27-54-59 Arms Act has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Akash R/o Preet Colony, Zirakpur, Mohali (PB) who alleged that Movis Bains and 3 others fired gunshot on complainant and his friends with intention to kill them at outside of ESKO Bar, SCO No. 145-146, Sector-9C, Chandigarh on 11.10.2020. Soarav R/o Zirakpur, Distt Mohali (PB) got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 197, U/S 307, 120B IPC & 25-27-54-59 Arms Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complainant of Tirath Singh R/o # 381 Village Burail, Chandigarh who alleged that Monty Shah and others fired gunshot on complainant with intention to kill him near Balmiki Mandir, Village Burail, Sector-45, Chandigarh on the night intervening 11/12.10.2020. Victim got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Vinod Kumar R/o # 1047, Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away his E-Rickshaw No. HR2020-T/R-5201M parked near Govt. Primary School, Kishangarh, Chandigarh on the night intervening 27/28-09-2020. A case FIR No. 192, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Imran Khan R/o # 249, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away Swift Dzire car No. CH01-BL-7174 parked near Jama Masjid, Burail, Chandigarh on the night intervening 10/11-10-2020. A case FIR No. 198, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling/satta 

Chandigarh Police arrested Raj Chaudhary R/o # 460, NIC, Manimajra, Chandigarh (age 25 years) while he was playing satta near Shiv Mandir, NIC, Manimajra, Chandigarh on 12.10.2020 and cash Rs. 1450/- was recovered from his possession. A case FIR No. 193, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 197, U/S 323, 379, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ramesh Kalyan R/o # 3243, Sector-46C, Chandigarh who alleged that unknown persons assaulted complainant and also stolen his mobile phone near Market, Sector 31, Chandigarh on 12.10.2020. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 196, U/S 279 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Deinder Singh R/o # 2726, Sector-69, Mohali (PB) who alleged that lady driver of Swift car No CH04-F-6182 hit to complainant’s car No. PB10-CN-0481 from rear side at light point, Sector 33/34, Chandigarh resultantly the complainant’s car struck with another car No. HP01M-5453 on 10.10.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Causing death by negligence

          A case FIR No. 147, U/S 304A IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Daroga Yadav R/o Water Works, Sec-39 (west) Chandigarh who alleged that due to negligence of site manager namely Piyush R/o # 3175, Sector-40D, Chandigarh his brother namely Manish Yadav buried under heap of soil while doing digging work of pipeline near # 2503 near Park, DMC, Chandigarh on 12.10.2020. Victim declared dead at PGIMER, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

एक दिवाली पंचगव्यों वाली

 दीपावली पर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार सुनिश्चित करने और गाय के गोबर से निर्मित दीयों और भगवान गणेश एवं लक्ष्मी की प्रतिमाओं सहित अन्य सामग्रियों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने सोमवार को‘‘कामधेनु दीपावली अभियान’’ चलाने की घोषणा की। आयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ‘गोमय गणेश अभियान’ की सफलता से उत्साहित होकर आयोग ने ‘गोमय दीपक’ को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए यह अभियान चलाने का संकल्प लिया है।

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस साल दीपावली के अवसर पर ‘कामधेनु दीपावली अभियान’ मनाने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से, आयोग दिवाली महोत्सव के दौरान गाय के गोबर और पंचगव्य उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है। गोबर आधारित दीयों, मोमबत्तियों, धूप, अगरबत्ती, शुभ-लाभ, स्वस्तिक, स्मरणी, हार्डबोर्ड, वॉल-पीस, पेपर-वेट, हवन सामग्री, भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया ने सोमवार को राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस कर कामधेनु दीपावली अभियान के बारे में जानकारी दी।

गावों विश्वास्य मातर:

नयी द्ल्लि (ब्यूरो):

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का लक्ष्य इस वर्ष दीपावली त्योहार के दौरान 11 करोड़ परिवारों में गाय के गोबर से बने 33 करोड़ दीयों को प्रज्‍जवलित करना है। अब तक प्राप्त प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है। लगभग 3 लाख दीयों को अयोध्या में ही प्रज्वलित किया जाएगा और 1 लाख दीये वाराणसी में जलाए जाएंगे। हजारों गाय आधारित उद्यमियों को व्यवसाय के अवसर पैदा करने के अलावा, गाय के गोबर से बने उत्पादों के उपयोग से स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी मिलेगा। यह गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करेगा। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया की परिकल्पना और अभियान को बढ़ावा देगा। इससे पर्यावरण को नुकसान रोकने में मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने प्रधानमंत्री की अपील पर इस साल गणेश महोत्सव के लिए भगवान गणेश की मूर्तियों के निर्माण में पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग करने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था।

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गायों और गौवंश के संरक्षण, सुरक्षा और विकास तथा पशु विकास कार्यक्रम को दिशा प्रदान करने के लिए किया गया है। मवेशियों से संबंधित योजनाओं के बारे में नीति बनाने और कार्यान्वयन को दिशा प्रदान करने के लिए आरके एक उच्चशक्ति वाला स्थायी निकाय है, ताकि आजीविका उत्पादन पर अधिक जोर दिया जा सके। पशुधन अर्थव्यवस्था का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 70.3 लाख घरों में होता है

panchang-2-5

पंचांग, 13 अक्टूबर 2020

आज 13 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी दोपहर 02.36 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मघा रात्रि 10.54 तक, 

योगः शुभ सांय 05.42 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.24, 

सूर्यास्तः 05.49 बजे।

नोटः आज पुरूषोत्तमा एकादशी व्रत है। गण्डमूल रात्रि 10.54 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

फारूक का ब्यान एक ‘देशद्रोही कमेंट’ है : संबित पात्रा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक तरह से फारूक अब्दुल्ला अपने इंटरव्यू में चीन की विस्तारवादी मानसिकता को न्यायोचित ठहराते हैं, वहीं दूसरी ओर एक देशद्रोही कमेंट करते हैं कि भविष्य में हमें अगर मौका मिला तो हम चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे.’ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पूर्व में दिए गए बयानों का हवाला देते हुए आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है. दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.’ हैरानी है की राष्ट्रिय मंच से भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता बहुत ही नपि तुली भाषा में फ़रूक अब्दुल्लाह के ब्यान मात्र ही को देश द्रोही बताते हैं. सही भी है राजनीति संभावनाओं का खेल है. अब्दुल्लाह एक ही पखवाड़े में 2 बार अपना चीन प्रेम दिखा चुके हैं.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को देश विरोधी ठहराया है. उन्होंने कहा कि फारूक चीन की मानसिकता को सही ठहरा रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला ने पहली बार ऐसा नहीं कहा है. उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह के बयान दिए हैं.

उन्होंने कहा कि एक तरह से फारूक अब्दुल्ला, अपने इंटरव्यू में चीन की विस्तारवादी मानसिकता को न्यायोचित ठहराते हैं. वहीं दूसरी ओर एक देशद्रोही कमेंट करते हैं कि भविष्य में हमें अगर मौका मिला तो हम चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे. 

संबित पात्रा ने आगे कहा कि इन्हीं फारूक अब्दुल्ला ने भारत के लिए कहा था कि PoK क्या तुम्हारे बाप का है, जो तुम PoK ले लोगे, क्या पाकिस्तान ने चूड़ियां पहनी हैं. पाकिस्तान और चीन को लेकर जिस प्रकार की नरमी और भारत को लेकर जिस प्रकार की बेशर्मी इनके मन में है, ये बातें अपने आप में बहुत सारे प्रश्न खड़े करती हैं. 

चीन में हीरो बने फारूक: बीजेपी

पात्रा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केवल फारूक अब्दुल्ला ऐसा कहते हैं ऐसा नहीं है, अगर आप इतिहास में जाएंगे और राहुल गांधी के हाल फिलहाल के बयानों को सुनेंगे तो आप पाएंगे कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्होंने एक हफ्ते पहले कहा था कि प्रधानमंत्री कायर है, प्रधानमंत्री छुपा हुआ है, डरा हुआ है. दूसरे देशों की तारीफ और अपने देश, प्रधानमंत्री और आर्मी के लिए इस प्रकार के वचन कहां तक सही है, ये आप सब समझते हैं.  बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर राहुल गांधी पाकिस्तान में हीरो बने थे, आज फारूक अब्दुल्ला चीन में हीरो बने हैं.

पात्रा ने कहा कि 24 सितंबर को फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि आप अगर जम्मू कश्मीर में जाकर लोगों से पूछेंगे कि क्या वह भारतीय हैं, तो लोग कहेंगे कि नहीं हम भारतीय नहीं हैं. उसी स्टेटमेंट में ही उन्होंने ये भी कहा था कि अच्छा होगा अगर हम चीन के साथ मिल जाएं. उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता पर प्रश्न उठाना, देश की स्वतंत्रता पर प्रश्नचिह्न लगाना क्या एक सांसद को शोभा देता है? क्या ये देश विरोधी बातें नहीं हैं?

दरअसल फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को आजतक से बातचीत के दौरान कहा था कि एलएसी पर जो भी तनाव के हालात बने हैं, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया. चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन नहीं किया है और हमें उम्मीद है कि इसे (आर्टिकल 370) फिर से चीन की ही मदद से बहाल कराया जा सकेगा.

चीन ने फैसला स्वीकार नहीं किया: फारूक

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव की जो भी स्थितियां बनी हैं, वह 370 के खत्म होने के कारण बनी हैं. चीन ने कभी इस फैसले को स्वीकार ही नहीं किया. हम ये उम्मीद करते हैं कि चीन की ही मदद से जम्मू-कश्मीर में फिर आर्टिकल 370 को बहाल किया जा सकेगा. 5 अगस्त 2019 को 370 को हटाने का जो फैसला लिया गया, उसे कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता. 

वहीं चीन की तरफदारी करने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मैंने कभी चीनी राष्ट्रपति को भारत नहीं बुलाया. पीएम नरेंद्र मोदी ही उन्हें भारत आमंत्रित करने वाले शख्स थे. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति को झूला झुलाया और चेन्नई में उन्हें खाना खिलाने भी ले गए. फारूक ने कहा कि उन्हें सांसद होने के बावजूद संसद सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर की समस्याओं पर बोलने का मौका नहीं दिया गया. 

“कॉंग्रेस ने पिछले 50 सालों में देश के किसानों के लिए क्या किया?” : कटारिया

पंचकूला  12 अक्तूबर:

भारत की संसद द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलो पर भ्रमक प्रचार फैलाने से पहले श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व  कुमारी शैलजा एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने अपनी सत्ता के 50 सालों में किसानों के लिए क्या किया है?

  कटारिया ने इन कांग्रेसी नेताओं को याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने 1999 से 2004 के शासनकाल में किसानों की आत्महत्याओं को रोकने के लिए किसानों के हितों में बहुत से कदम उठाए थे उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के  नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 2007 में राष्ट्रीय कृषि नीति बनाई थी जिसके अनुसार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मांगते हुए किसानों की उनकी फसलों का 1.5ः (डोडा) मूल्य दिया जाना था  परंतु यूपीए सरकार यह कदम उठाने का हिम्मत नहीं कर सकी और मोदी सरकार ने 2018- 19 में यह कदम उठाकर किसानों की आमदनी को दोगुना करने का कदम उठाया हमने 2014 से 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किसानों की भलाई के लिए 11 योजनाएं शुरू की और 4ः कृषि विकास दर का  लक्ष्य रखा.

कटारिया ने कहा कि कृषि आर्थिक रिसर्च के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में बिचैलियों द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण को मद्देनजर रखकर ही हम तीन कृषि विधेयक लाए है !

किसानों के साथ कांग्रेस ने बीते 70 सालों में सिर्फ धोखा दिया  है जबकि हमारी सरकार लगातार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है !

कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार वह काम कर रही है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा ! किसानों ने कभी भी मेहनत करने में कमी नहीं रखी लेकिन कांग्रेस पार्टी  ने कभी किसानों की इज्जत नहीं दी न कभी उसको मान दिया किसानों से सिर्फ वायदे किए गए, और चिंता सिर्फ परिवार के सुख की की गई ! मैं जानना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक आपको लागत के सिर्फ 10 प्रतिशत  के लाभ तक सीमित क्यों रखा गया ? कांग्रेस ने हमेशा उनके साथ धोखा किया, झूठ बोला ! कांग्रेस ने किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए काम किया

कटारिया ने कहा कि कांग्रेसियो ओर उनके सहयोगियों की नींद उड़ी है की जिन 3 कृषि बिलो  को वो दबाए हुए थे, वो कृषि बिल इस सरकार ने कैसे पूरे कर दिए ?  यही कारण है कि वो अब नई-नई अफवाहें और कुतर्क गढ़ने में जुटे हैं ! ये कितनी भी कोशिश कर ले हमारे इरादे इससे और मजबूत होंगे !

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 12 अक्टूबर

पंचकूला, 12 अक्तूबर :

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया 6 आरोपियो को किया गिरप्ततार

 मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व हगांमा करने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए । पचंकूला पुलिस अभियान के भी कल दिनांक 06 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा हल्ला गुल करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र रघुबीर सिह वासी गाँव नग्गल हिमशिखा कालौनी पचंकूला 2.  अमन पुत्र सलग वासी गाँव टोरेन पिन्जौर 3. शिवम सिह पुत्र राम रतन वासी हरिपुर पचंकूला 4. धर्मवीर पुत्र जयपाल वासी गोविन्दपुरा मनीमाजरा 5. सुमित कुमार पुत्र हरप्रीत सलूजा तथा रवि कुमार पुत्र केदार नाथ वासी शाहपुर पिन्जौर पचंकूला के रुप मे हुई ।

                 पुलिस उपायुक्त पचकूला ने सभी थाना प्रबंधक तथा सभी चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र अपराधो पर नियत्रण लगाने के लिए अपने इलाको मे चैकिंग व गस्त पडताल की जाये ताकि पचंकूला मे किसी भी प्रकार के अपराध पर काबू किया जा सके  तथा पचंकूला मे विशषकर शहरी क्षेत्र मे गाडी मे बैठकर शराबी पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 11.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल हगामां व सार्वजनिक स्थान पर शातिं व्यस्था को भगं करने के जुर्म मे 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से 04 आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला मे अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा 02 आरोपीयो के खिलाफ  पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को मौका से गिरफ्तार किये गये । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके ।

अदालत के आदेशो की पालना ना करने वालो को पचंकूला पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार  

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., , पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुखविन्द्र सिह खैरा वासी मौहाली पजांब तथा अनिल बन्सल वासी मौहाली के रुप मे हुई ।

                        प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट के आदेशो की पालना करते हुए थाना सैक्टर 05 पचकुला ने कार्यवाही करते हुए धारा 174 A IPC के उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । (सौरभ गुप्ता) न्यायिक मजिस्ट्रेट Ist Class, पंचकुला के प्राप्त आदेशो पर उपरोक्त आरोपियान के खिलाफ धारा 174 A IPC  के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस पर थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम ने अभियोग मे ततपर्ता से तथा तकनीकी से छानबीन करते हुए कल दिनाक 11.10.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

सोने के जेवरात चोरी करने के जुर्म मे नौकरानी सहित दो चोर को  किया काबू

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला में चोरी की वारदातो पर नियत्रण करने हेतु तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हेतु। डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला ने पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा दिये गये आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाक को घर से सोने के ज्युलर्स चोरी करने के मामले मे आरोपीय को काबू किया गया। जो काबू किये गये आरोपीयो की पहचान 1. रीषि कान्त उर्फ सुनील कुमार पुत्र श्याम लाल, 2. सोनी देवी उर्फ पिन्की पत्नि रीषि कान्त वासी हाल धर्मपुर विहार गाँव परनाला बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा 3. राहुल कुमार पुत्र रघुनन्दन वासी हाल हरिदास कालौनी दिल्ली के रुप मे हुई।

                     प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जसपाल सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी फलैट सैक्टर 20 पचंकूला ने दिनाक 23.07.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि जब 23.07.19 को समय करीब 12.30 बजे PM से 3.00 बजे तक सांय को हम अपने बच्चे को पीर मसाला स्कूल से लेने गये थे । जो घर पर मेरी पत्नी हरजीत कौर जो विकलांग है । घर पर थी । जो कि  हमने दिनांक 22.07.19 को घर मैं नई काम वाली रखी थी। जिसका अपना नाम सोनी बताया था जो आज मैं अपनी पत्नी को इलाज के लिये हस्पताल लेकर गये थे । जब मैने आकर देखा तो घर का लोकर खुला हुआ था जिसमें 3 चुडियां सोना, 3 चैन सोना, एक MEN कडा, 2 कान के सोना छुमके, 3 चुडियां बच्चे सोना, 2 बच्चे की सोना चैन को चोरी किया है । जिस बारे थाना सैक्टर 20 पचंकूला ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज किया गया । जो बाद अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश हेतु डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला मे भेजा गया जो डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला की टीम ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 11.10.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

भारत से सावधान रहें चीन और पाकिस्तान

नई दिल्ली: 

भारत ने 35 दिनों के अंदर 10 हथियारों को हासिल किया है और उनका सफल परीक्षण भी किया है. बता दें कि ये हथियार चीन और पाकिस्तान के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. बता दें कि रक्षाक्षेत्र में बनाए गए ये हथियार स्वदेशी हैं. ये मिसाइल DRDO द्वारा ये 10 मिसाइल पिछले 35 दिनों में बनाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. DRDO द्वारा कई घातक मिसाइलों को अपग्रेड किया गया है. ब्रह्मोस की रेंज को 290 किमी से बढ़ाकर 400 किमी तक कर दिया गया है. ऐसी संभावना है कि भारत में ऐशसी कई और मिसाइलों का परीक्षण किया जा सकता है.

बता दें कि इन मिसाइलों का परीक्षण भारत अपने पड़ोसियों के मद्देनजर कर रहा है. ऐशे में भारतीय सेना में बीते दिनों स्वदेशी निर्मित पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. यह मिसाइल 350 किमी दूर दुश्मन को ढेर करने की क्षमता रखता है. यह मिसाइल एटॉमिक वॉरहेड भी अपने साथ ले जाने में सक्ष्म है. वहीं टैक से दागी जाने वाली मिसाइल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था. इस मिसाइल को अर्जुन टैंक के जरिए फायर किया था. इस मिसाइल ने तीन किमी दूर स्थित टारगेट को भी ध्वस्त कर दिया था. यह बख्तरबंद टैंकों को निशाना बनाने में सक्ष्म है.

DRDO द्वारा 22 सितंबर को स्वदेशी हाई-स्पीड टारगेट ड्रोन अभ्यास का भी सफल परीक्षण किया गया था. अभ्यास एक हाई-स्पीड ड्रोन है. यह अपने साथ हथियार कैरी कर सकता है व दुश्मनों को ठिकाने लगा सकता है. वहीं 7 सितंबर को हाइपर सोनिक टेक्नोलोजी डेमोन्सट्रेटर व्हीकल (Hyper sonic Technology Demonstrator Vehicle) का निर्माण किया गया था. इसका इस्तेमाल हाईपर सोनिक और क्रूज मिसाइल को लॉन्च करने के लिए किया जाएगा.

5 अक्टूबर को DRDO ने मिसाइल टारपीडो सिस्टम सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑप टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया था. सुपरसॉनिक रफ्तार से यह टॉरपीडो पंडुब्बी पर हमला कर सकता है. बता दें कि भारत में एक के बाद एक ऐसे कई हथियार बीते कुछ ही दिनों में बनाए गए हैं, जिससे हर कोई सकते में हैं. क्योंकि DRDO ने अपने कामों में तेजी दिखाते हुए एक के बाद एक कई हथियारों का सफल परीक्षण कर चीन और पाकिस्तान को भौंचक्का कर दिया है.

Police Files, Chandigarh – 12 October

 Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 12.10.2020

Two arrested for possessing illegal liquor  

Chandigarh Police arrested a lady resident of BDC, Sector 26, Chandigarh and recovered 70 quarters of country liquor near slip road, TPT Light Point, Sector-26, Chandigarh on 11.10.2020. A case FIR No. 166, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Gagan Kumar R/o # 1177, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh and recovered 6 bottles of country liquor near Tube Well, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh on 11.10.2020. A case FIR No. 196, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested Jyoti Parkash R/o # 276, near Gurudwara Saketri Panchkula (HR) and Ram kumar @ Banti R/o # 277, Samadhi Gate, Mani Majra, Chandigarh while they were consuming liquor at public place near back side Sports Complex, Mani Majra, Chandigarh on 11-10-2020. A case FIR No. 196, U/S 68-1(B) Punjab Police Act registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh/Assault

A case FIR No. 314, U/S 188, 269, 270, 323, 506, 34 IPC and 4 & 5 Noise Pollution Act has been registered in PS-39, Chandigarh against Munish Gupta R/o # 2191, Sector-38C, Chandigarh and others who organized a party at H.No. 2191, Sector 38C, Chandigarh and guidelines of Covid-19 regarding social distancing and mask were not followed at the party. One Complainant namely Mahesh R/o # 171, Village Kansal, Distt. Mohali (PB) also met the police party and alleged that Sarwan Singla, Chetan Munjal, Kanu Sharma, Rinku Dadu Majra, Peeta Talwandi have assaulted him in the party. Investigation of the case is in progress.

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर:

भारत विकास परिषद चंडीगढ़, एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है ।

इस श्रृंखला में 12-10-20 को मनीमाजरा सुभाष नगर के श्री शिव मंदिर, मनीमाजरा के श्री ठाकुर द्वारा शिव मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 17 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है अभी यह प्रोजेक्ट और आगे चलेगा।

इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन) राकेश सहगल (राष्ट्रीय सचिव संस्कार ) श्रीमती गीता टंडन (प्रांतीय अध्यक्ष) हरीश चंद्र कुमार सपत्नि (उपाध्यक्ष सेवा चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष ईस्ट ज़ोन ) प्रमोद आहूजा ( संपर्क सचिव ईस्ट जोन ), वी के अरोड़ा जी सपत्नि (सचिव ईस्ट ज़ोन ), जे आर टंडन (एडवाइजर एम एस सी शाखा), वी के गर्ग जी सपत्नि ( अध्यक्ष एम एच सी ), पुष्पेंद्र ( सचिव एम एस सी ), सुभाष अरोड़ा (प्रेस सचिव एम एस सी शाखा), वी के गुप्ता (सदस्य एम एस सी शाखा ), डॉक्टर बंसी लाल ( अध्यक्ष आई टी पार्क शाखा ), धरमपाल शर्मा (सचिव आई टी पार्क शाखा ), विनय कौड़ा ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष आई टी पार्क शाखा ), शिवानन्द मिश्रा ( उपाध्यक्ष विवेकानंद शाखा ), चंचल जोशी ( सदस्य विवेकानंद शाखा ), नन्द किशोर ( सदस्य विवेकानंद शाखा )

हिंदू पर्व महासभा के कमलेश सूरी ( महासचिव ) मोहन लाल (संयुक्त सचिव ) , दशिदंर ( अध्यक्ष ठाकुर द्वारा शिव मंदिर ) , रोशन लाल ( अध्यक्ष शिव मंदिर ) व प्रमुख सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खुशबू सुंदर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर थामा कमल

कॉंग्रेस पार्टी में अभी एक महिला नेत्री की पिटाई का मामला थमा नहीं था कि दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी की चर्चित चेहरा रहीं खुशबू सुंदर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई हैं। उन्होंने सोमवार को ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होने सोनिया गांधी को शिकायती पत्र लिखा था। शिकायत करने पर उस शिकायत को दूर न कर सीधे सीधे पद से मुक्त कर दिया गया। इसके बाद पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया था। उन्होंने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में लिखा- पार्टी में बड़े ओहदे पर ऐसे लोग बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत से कोई जुड़ाव नहीं है।

  • खुशबू सुंदर 2010 में राजनीति में उतरीं, करुणानिधि ने उन्हें डीएमके ज्वॉइन कराई थी
  • 2014 में खुशबू कांग्रेस में आईं, तब कहा था- यही पार्टी देश को एकजुट कर सकती है

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 12 अक्तूबर:

कांग्रेस का साथ छोड़कर खुशबू सुंदर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं खुशबू सुंदर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने बिना नाम लिए पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, “पार्टी में बड़े ओहदे पर कुछ ऐसे लोग बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजानिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं है। वे आदेश दे रहे हैं और मेरे जैसे लोगों को, जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं, पीछे धकेल रहे हैं और रोक रहे हैं।”

2014 में कांग्रेस में आई थीं खुशबू

खुशबू को राजनीति में लाने का श्रेय करुणानिधि को जाता है। 2010 में उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी पार्टी डीएमके ज्वॉइन कराई थी। 50 साल की खुशबू ने 2014 में कांग्रेस का दामन थामा था। तब उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भारत के लोगों की भलाई और देश को एकजुट कर सकती है।

कांग्रेस ने एक्ट्रेस को राष्ट्रीय प्रवक्ता तो बनाया। लेकिन 2019 में न उन्हें लोकसभा के लिए टिकट दिया और न ही राज्यसभा में भेजा गया। बताया जा रहा है कि वे इसी बात से नाराज चल रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो खुशबू अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया

खुशबू को वैसे तो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए जाना जाता है। लेकिन वे बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।