Panchang

पंचांग, 18 नवम्बर

आज 18 नवंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 18 November 2020) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रिः 11.17 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 10.40 तक, 

योगः वैधृति दोपहर 12.30 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः धनु, राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज श्री दुर्गा गणपति व्रत है। तथा गण्डमूल प्रातः 10.40 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधान मंत्री ने चीन को चेताया

प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स देशों के सामने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए, और इस समस्या का संगठित तरीके से मुकाबला किया जाए।”

नयी दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (नवंबर 17, 2020) को ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान आतंकवाद को दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ”आतंकवाद आज विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समर्थन और सहायता देने वाले देशों को भी दोषी ठहराया जाए, और इस समस्या का संगठित तरीके से मुकाबला किया जाए।”

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ, विश्व व्यापार संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार पर जोर देते हुए कहा है कि इन संस्थाओं की क्रेडिबिलिटी और विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। इसकी वजह है कि समय के साथ इनमें बदलाव नहीं आया। ये अभी भी 75 साल पुरानी सोच पर हैं। भारतीय सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता है। इसमें हमें ब्रिक्स साथियों के सहयोग की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा, ”हमने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत एक व्यापक सुधार प्रक्रिया को शुरू किया है। यह कैंपेन इस विश्वास पर आधारित है कि आत्मनिर्भर भारत कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए फोर्स मल्टीपल्यार हो सकता है और ग्लोबल वैल्यू चेन्स में मजबूत योगदान दे सकता है। इसका उदहारण हमने COVID के दौरान भी देखा, जब भारतीय फार्मा उद्योग की क्षमता के कारण हम 150 से अधिक देशों को आवश्यक दवाइयाँ भेज पाए। हमारी वैक्सीन उत्पादन और डिलीवरी क्षमता भी इस तरह मानवता के हित में काम आएगी।”

12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने एक तरफ जहाँ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर तारीफ की तो दूसरी तरफ चीनी राष्ट्रपति का जिक्र भी नहीं किया। ब्रिक्स की भूमिका को अहम बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल देश वैश्विक अर्थव्यवस्था के इंजन है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस वर्ष दूसरे विश्व युद्ध की 75वीं वर्षगाँठ पर हम वीरगति पाए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं। भारत से भी 2.5 मिलियन से अधिक वीर इस युद्ध में यूरोप, अफ्रीका, और साउथ ईस्ट एशिया जैसे कई फ्रंट्स पर सक्रिय थे।” प्रधानमंत्री ने कहा, “2021 में  BRICS के 15 वर्ष पूरे हो जाएँगे। पिछले सालों में हमारे बीच लिए गए विभिन्न निर्णयों का मूल्यांकन करने के लिए एक रिपोर्ट बना सकते हैं। 2021 में अपनी अध्यक्षता के दौरान हम BRICS के तीनों स्तंभों में intra-BRICS सहयोग को मजबूत करने का प्रयत्न करेंगे।”

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व एक संकट से गुजर रहा है। ब्रिक्स में सुधार की जरुरत है। IMF, WTO, WHO में भी सुधार की जरुरत है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस कठिन कार्यकाल में, रूस के नेतृत्व में, लोगों से लोगों के कनेक्शन को बेहतर बनाने के लिए कई पहल की गईं जैसे कि ब्रिक्स फिल्म समारोह, युवा वैज्ञानिकों की बैठकें आदि की गई। ब्रिक्स के अपने नेतृत्व के दौरान, भारत ब्रिक्स देशों के बीच डिजिटल स्वास्थ्य और पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देगा।”

पुलिस फाइलें, पंचकुला, 17 नवम्बर

दिनांक 17.11.2020

पचंकूला पुलिस नें अपराधियो को पकडने के लिया चलाया अभियान

             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार अपराधो पर रोकथाम करने हेतु तथा अपराधियो की धरपकड करने के लिए पचंकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधियो को पकडने के लिये स्पैशल अभियान की शुरुआत की गई है जो आज दिनाक 17 नवम्बर को इस सम्बन्ध में श्री सतीश कुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचंकूला ने एक गोष्ठी का आयोजन करके सभी क्राईम ब्राचं व सभी पुलिस थाना प्रबंधको के साथ मीटिंग की गई । जिस मीटिंग में अपराधियो को पकडने के लिये स्पैशल अभियान के तहत कार्य करने बारे निर्देश दिये गये है ताकि अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कार्यवाही की जा सके ।जो यह अभियान 16.11.2020 से 30.11.2020 तक चलाया जायेगा ।

क्राईम ब्राचं पचंकूला ने लाकडाऊन के दौरान शराब की तशकरी के मामलें फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने नशे पर रोकथाम लगाने के लिए व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 16.11.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते लाकडाउन के समय शराब की तशकरी के मामलें में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार जो जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जरनैल सिह उर्फ जल्ला पुत्र रुलदा सिह वासी किरतपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।

                   प्राप्त जानकारी के अनुसाग दिनाक 07.05.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम लाकडाउन डियूटी के सम्बन्ध में गस्त करते हुए माजरी चौक पचंकूला साकेत चण्डीमन्दिर के पर मौजूद होते हुए एक छोटे फोर व्हीलर को शक की बुनाह पर चैकिंग  करते हुए अवैध 480 बोतल सहित आरोपी चालक (अमरजीत पुत्र को गिरफ्तार किया गया था जो दुसरा आरोपी मौका से फरार हो गया था जिन आरोपीयो के खिलाप पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा जुर्म जेर धारा 61-1-14 EX ACT,188,269,270, IPC, व 3,4 EPIDEMIC DISEASE ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग में क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 16.11.2020 को सलिप्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

लव जेहाद के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार लाएगी कडा कानून

मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बनने वाले कानून में प्रावधान किया गया है कि यदि धोखे, बहला-फुसलाकर, धोखाधड़ी और जबरिया धर्मांतरण करने के लिए शादी की जाती है तो उस स्थिति में परिवार से शिकायत मिलने पर ही केस दर्ज किया जाएगा। यह अपराध गैर जमानती रहेगा और थाने से आरोपी को जमानत नहीं मिल सकेगी। विधेयक में 5 साल तक के कठोर कारावास का प्रावधान है। धर्मान्तरण कराए जाने पर जेल होगी। ऐसे अपराध में सहयोग करने वाला भी मुख्य आरोपी की ही तरह अपराधी होगा। शादी के लिए स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने के लिए एक महीने पहले कलेक्टर के यहां आवेदन करना होगा।

  • ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए बनाएंगे सख्त कानून, नहीं सुधरे तो ‘राम नाम सत्य’ की यात्रा निकलेगी: सीएम योगी
  • सीएम योगी के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बना सकते हैं कानून
  • महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं: इलाहाबाद हाई कोर्ट

भोपाल/नयी दिल्ली:

मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही लव जिहाद पर कानून बनाने जा रही है। सरकार आगामी विधानसभा सत्र में धर्मांतरण और लव जिहाद के बढ़ते मामलों को रोकने के मकसद से मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 लाने की तैयारी में है। इस नए अधिनियम में जोर जबरदस्ती से धर्मांतरण कराने पर पाँच साल तक की सजा का प्रावधान हेागा।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार (17 नवंबर, 2020) को यह बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जल्द ही हम विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएँगे। यह गैर-जमानती अपराध होगा। जिसमें दोषियों को 5 साल तक की सजा का प्रावधान होगा।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में शिवराज सरकार लव जिहाद को लेकर फ्रीडम ऑफ रिलीजन बिल 2020 के लिए विधेयक पेश किया जाएगा और कानून बन जाने के बाद गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर 5 साल तक की कठोर सजा दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि लव जिहाद में किसी भी प्रकार से सहायता करने वालों को भी मुख्य आरोपित की ही तरह सज़ा दी जाएगी और शादी के लिए धर्मांतरण कराने वालों को भी सजा देने का प्रावधान इस कानून में रहेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी अपनी मर्जी से धर्मपरिवर्तन कर शादी नहीं कर सकता लेकिन अगर कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर शादी करना चाहता हो, तो इसके लिए सम्बंधित शख्स को एक महीने पहले कोर्ट में अर्जी लगानी पड़ेगी। वहीं, बिना आवेदन के अगर धर्मांतरण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्य के गृह मंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई जोर-जबरदस्ती, बलपूर्वक या धोखे से शादी करता है तो धोखे से पहचान छिपाकर की गई शादी को इस कानून के बाद रद्द माना जायेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही थी। बेटियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीएम ने कहा था कि कि लव जिहाद के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि लव जिहाद के खिलाफ जो कानून बनाया जाना है उसका खाका तैयार कर लिया गया है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की बात कह चुके है।

कॉंग्रेस ने थामा चीन प्रेमी गुपकार गैंग का हाथ : अमित शाह

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने को लेकर बीजेपी लगातार मुख्य विपक्षी दल पर हमलावर है. अब केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और इसे गुपकर गैंग करार दिया. अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा, ‘गुपकर गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय ताकतें हस्तक्षेप करें. क्‍या सोनिया जी और राहुल जी गुपकर गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्‍हें देश की जनता के सामने अपना स्‍टैंड साफ करना चाहिए.’

  • हम चीन की मदद से धारा 370 वापिस लाएँगे : फारूक अब्दुल्ला
  • काश्मीर में भारत का झण्डा कोई नहीं उठाएगा : महबूबा मुफती

पानी से पानी मिले, मिले कीच से कीच
साधु से साधू मिले, मिले नीच से नीच : सुधांशु त्रिवेदी

जम्मू-काश्मीर/नयी दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में स्थानीय पार्टियों ने साथ मिल कर ‘गुपकार गठबंधन’ बनाया है और कॉन्ग्रेस भी उसके साथ जुड़ी है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है, जो अभी भी है और भविष्य में भी रहेगा। अमित शाह ने इसे गैंग बताते हुए कहा कि जनता इस ‘अपवित्र गठबंधन’ को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो देश के हितों के खिलाफ काम करने में लगा हुआ है।

अमित शाह ने ट्विटर पर 3 ट्वीट्स कर के इस गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा कि या तो ‘गुपकार गैंग’ देश के मूड के हिसाब से चले, या फिर जनता इसकी नैया डुबो देगी। उन्होंने कॉन्ग्रेस और गुपकार गठबंधन पर आरोप लगाया कि वो जम्मू कश्मीर को उस काल में वापस लेकर जाना चाहते हैं, जब वहाँ सिर्फ आतंक और उथल-पुथल का साम्राज्य हुआ करता था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को निरस्त कर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों को अधिकार दिए हैं, उन्हें ये वापस छीनना चाहते हैं।

अमित शाह ने कहा कि यही कारण है, जिससे गुपकार गठबंधन और कॉन्ग्रेस को देश में हर जगह जनता द्वारा नकारा जा रहा है। उन्होंने लिखा कि अब ‘गुपकार गैंग’ वैश्विक हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग चाहते हैं कि विदेशी ताकतें भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करें। उन्होंने ‘गुपकार गैंग’ पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का भी आरोप लगाया। शाह ने कॉन्ग्रेस की सोनिया गाँधी और उनके बेटे राहुल गाँधी से पूछा कि क्या वो इन चीजों का समर्थन करते हैं?

उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को अब इस मामले में अपना स्टैंड साफ़ कर देना चाहिए। एक अन्य केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सोनिया-राहुल से पूछा था कि वो अनुच्छेद-370 पर फ़ारूक़ अब्दुल्लाह के साथ हैं या विरोध में? जम्मू कश्मीर में होने वाले पंचायती चुनाव में कॉन्ग्रेस द्वारा गुपकार के साथ हाथ मिलाने पर उन्होंने कहा कि ये लोग चीन से समर्थन माँग रहे हैं, क्या कॉन्ग्रेस इसके पक्ष में है?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग ये चाहते हैं कि अनुच्छेद-370 वापस आ जाए, वो यहाँ भ्रष्टाचार को जारी रहते देखना चाहते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे पहले जम्मू कश्मीर की कोई ‘मुस्लिम बेटी’ राज्य से बाहर शादी करती थी तो उसे संपत्ति के अधिकार से बाहर कर दिया जाता था, जिसे मोदी सरकार ने बदला। उन्होंने आरोप लगाया कि अब फिर से जम्मू कश्मीर को संकीर्ण मानसिकता की तरफ ढकेलने का प्रयास हो रहा है।

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के फैसले के बारे में पूछा था कि ये निर्णय किसका है? साथ ही जवाब देते हुए कहा था कि ये पूरे देश का निर्णय है, क्योंकि भारत का कोई भी कानून लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद भवन में विचार-विमर्श के बाद ही बनता है। उन्होंने कहा था, ‘मै राहुल गाँधी और सोनिया जी से पूछता हूँ कि इस गठबंधन की एक पार्टी चीन के साथ अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात कहती है, वहीं महबूबा मुफ्ती तिरंगा नहीं उठाना चाहतीं।

PU and its Colleges to Continue with Online Teaching

Chandigarh November 17, 2020

Keeping in view the prevailing situation because of Covid-19 Pandemic , the Panjab University authorities held various meetings  to discuss reopening of University/Regional Centres/Affiliated Colleges/Constituent Colleges. 

Prof R K Singla Dean of University Instruction informed that on the basis of detailed deliberations, it has been decided to continue with online mode of  teaching  for the time being  in all the Teaching Departments/Regional Centres/Affiliated Colleges/Constituent Colleges for the current semester.

The final decision concerning calling students to PU Campus/Regional Centres/Affiliated Colleges/Constituent Colleges shall be taken in due course of time depending upon the improvement in Covid-19 situation, he informed.

Special Online Gandhi Katha by PU

Chandigarh November 17, 2020

The Department of Gandhian and Peace Studies, Panjab University organized a special online Gandhi Katha” by Smt. Shobhana Radhakrishna ji on the World International Day of Students and on commencement of the new Academic Session of MA 1st Semester of the session 2020-21.

Dr. Manish Sharma, Chairperson introduced the topic and the speaker and other invited guests, faculty members and students.

In his inaugural address Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, PU informed the audience that with the introduction of the new academic session, new positive vibrations will bring positivity for everyone and in the present times the relevance of Gandhian philosophy is very much relevant and the kind of his ideology which takes everyone together which is the need of the hour can be seen in the activities of this department. He also redefined the concept of ‘Satyagraha’ and its difference with the ‘Passive -Resistance’. Satyagraha can be used for mass mobilization as well as resolving the conflicts of many issues. He also asked the teachers to reintroduce the concept of Gandhian philosophy via the curriculum as the concept of Values, Life and Thought, attitude of mind, living together concept and especially of Peace when incorporated in the system then the results will be more visible in terms of Gandhian ideology and the same is added via the New Education Policy of 2020.

In her narration of Gandhi Katha by Shobhana Radhakrishna ji who is a globally renowned Gandhian recognized for her invaluable contribution to literature, social service and spreading the vision of Mahatma Gandhi. She is on a mission to reintroduce Mahatma Gandhi to the people of India and abroad. She has imbibed Gandhiji’s values as she was born and brought up in his Sevagram ashram, Wardha in Maharashtra. Shobhana’s focal point is the Gandhian way of life and serving humanity. The basic idea of the Gandhi Katha was to reintroduce the Gandhi’s vision and its relevance and an attempt to provide some principles, ideas and alternatives that can help us in our quest for more significant substance and help address pressing social, communal and ecological challenges of our times specially of the COVID 19 like situations.

These lessons gleaned from Mahatma Gandhi’s life offer us invaluable advice on leading an enlightened, more meaningful, self-aware, socially responsible and saner life. In her address she also narrated how the different personalities of the world have seen and conceptualized Gandhian principles which are as relevant as they were for the past centuries. Further, she also talked about the different influences on Gandhi which shaped him from a simple layman to a Great Soul as Mahatma. She also talked about the Three Gifts from Gandhi’s life as Satyagraha or non-violent resistance to establish justice, non-cooperation with evil and civil disobedience. Second gift as Constructive Activities or service to humanity for restoring the dignity of the poorest of the poor, thirdly as EkadashVrata or Eleven vows for building inner strength and bring about transformation. In case anyone follows these three principles in life, he will become Mahatma.

 The special katha on Gandhi ji was well attended by various faculty members of the Department as well as the new enrolled students and faculty members and students from other departments. Dr. Manish Sharma, Chairperson proposed a vote of thanks to all for attending the event.

Police Files, Chandigarh – 16 November

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 16.11.2020

Action against gambling

Chandigarh Police arrested Shri Kishan, Ravi Shankar, Dharminder and Daya Shankar all resident of Village Dariya, Chandigarh, while playing gambling near PRTC transport, Dariya, Chandigarh on 16.11.2020 and recovered cash Rs. 10630/- from their possession. A case FIR No. 210, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Gorakh Singh resident of Panchkula and Shamsher Singh resident of Manimajra, Chandigarh, while playing gambling near Shivalik park, Manimajra, Chandigarh on 16.11.2020 and recovered cash Rs. 13400/- from their possession. A case FIR No. 171, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sunil and Rohit both resident of Sector 56, Chandigarh, while playing gambling near Sector-56, Chandigarh on 16.11.2020 and recovered cash Rs. 2210/- from their possession. A case FIR No. 356, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal breach of trust

          A case FIR No. 136, U/S 406 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Vineet Gupta R/o M/s Sardha Plywood and Laminat, SCO No. 141, Sector-24D, Chandigarh who alleged that  Manoj Goel @ Mohni and a lady both resident of Distt. Kurukshetra, (HR) persuaded/induced complainant to deliver the antique gold jewelry items to them for sale at higher consideration amount than the market value. Later they denied the payment and did not return the jewelry items. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Raj Kumar R/o # 92, Village Kajehri, Chandigarh, reported that 3 unknown boys in Auto (number not known) sped away after snatching mobile phone and purse containing cash Rs. 700-800/- from complainant near Attawa chowk on night intervening 15/16-11-2020. A case FIR No. 215, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

A case FIR No. 357, U/S 392 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Gurjinder Singh R/o # 187, Sector-16, Panchkula (HR) who reported that unknown person robbed away mobile phone from complainant on knife point near # 349, Sector 40, Chandigarh on 16.11.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 358, U/S 392 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Vinod Kumar R/o # 68, Village Buterla, Sector 41, Chandigarh who reported that unknown person robbed away complainant’s purse containing cash Rs. 1500/- and Aadhar card on knife point near petrol pump, Sector 39, Chandigarh on 16.11.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 161, U/S 394 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Mohali (PB) who reported that unknown person occupant of unknown Auto, who forcibly snatched away complainant’s gold chain, ear ring, finger ring and purse containing mobile phone & cash Rs. 10,000/- near paddy Mandi Chowk near Kacha Rasta on 16.11.2020. Investigation of the case is in progress.

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सोमवार को कोविड-19 संक्रमित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट में राज्यपाल के जल्द ठीक होने की कामना की। इससे पहले मुख्यमंत्री खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य के कुछ मंत्री, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और बाद में ठीक हो गए।

चंडीगढ़(ब्यूरो):

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें पंजाब में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 81 वर्षीय राज्यपाल सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है।’’ 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट में राज्यपाल के जल्द ठीक होने की कामना की। इससे पहले मुख्यमंत्री खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्य के कुछ मंत्री, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और बाद में ठीक हो गए।

महबूबा के बिगड़े बोल अब उन्होने मुस्लिम गुज्जरों की जताई चिंता

महबूबा मुफ़्ती के बोल लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उनके बिगड़े बोलों में उनकी ज़िद भरी हताशा नज़र आ रही है। अलगाव वाद की मुखर आवाज़ हैं महबूबा। पहले उनके झंडे को कांधा नहीं मिलेगा वाला ब्यान आया फिर वह काश्मीरी युवकों को भारत सरकार के खिलाफ हथियार उठाए हुए देखना चाहतीं हैं। अब उन्होने मुस्लिम कार्ड खेला है।

  • जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • केंद्र पर जम्मू कश्मीर में बंटवारे की सियासत करने का आरोप लगाया
  • जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करेंगी महबूबा

कश्मीर: 

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि कश्मीरियों को उनकी जगहों से निकाला जा रहा है और बाहर के लोगों को यहां बसाया जा रहा है. महबूूबा मुफ्ती ने इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.

‘खतरनाक अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं’

महबूबा मुफ्ती ने कहा है, सरकार गुज्जर बकरवाल समुदाय को खदेड़ रही है और भारत के अन्य लोगों को यहां बसाना चाहती है. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि सरकार यहां के लोगों को भागना चाहती है. विवादित बयान देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा है, ‘इन अमन पसंद लोगों को जबरदस्ती धकेला जा रहा है. इनके साथ छेड़छाड़ मत कीजिये, इसके बहुत खतरनाक अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं.

‘मुसलमानों को बनाया जा रहा निशाना’

महबूबा मुफ्ती ने कहा है, ‘जम्मू कश्मीर में एक नाजायज करवाई शुरू की गई है. इसी कार्रवाई के तहत गुज्जर बकरवाल को खदेड़ा जा रहा है. उन्होंने सरकार के नए लैंड बिल पर सवाल उठाए हैं. सरकार पर मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

‘उद्योगपतियों को जमीन देना चाहती है सरकार’

मुफ्ती ने कहा है, सरकार जम्मू कश्मीर की जमीन की बिक्री करना चाहती है. पहले ही सरकार 24 हजार कनाल जमीन इंडस्ट्री को दे चुकी है. अब सरकार जंगलों से यहां के स्थानीय लोगों को खदेड़ कर और जमीन बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती है, जिनसे इन्हें फंड्स मिलते हैं. मुफ्ती ने दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम इलाके में गुज्जर समुदाय से मुलाकात भी की.