नंदीग्राम का नायक शुभेन्दु अधिकारी बागी क्यूँ, देखें क्या रंग लाती है चुनावी बयार?

कभी नंदीग्राम में ममता बनर्जी के लिए सिपाही की भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अधिकारी आखिर अब बागी क्यों हो गए हैं? शुभेंदु ने बुधवार को हल्दिया में एक सहकारी समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ‘मैं कड़ी मेहनत से ऊंचाई तक पहुंचा हूं. मैं निर्वाचित नेता हूं. मैं चयनित या नामित नेता नहीं हूं।’ उनका यह बयान सहकारी समिति में अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सामने आया। माना जा रहा है कि ऐसा करके शुभेंदु अधिकारी पार्टी के नीति नियंताओं पर निशाना साधा है। उस रैली में शुभेंदु ने कहा था कि पत्रकार और राजनैतिक पर्यवेक्षक मेरे राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मेरा इंतजार कर रहे हैं। वे मुझे उन बाधाओं के बारे में बात करते हुए सुनना चाहते हैं जो मैं झेल रहा हूं और जो रास्ता मैं लेने जा रहा हूं। मैं इस पवित्र मंच से अपने राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा नहीं करूंगा। 

राजविरेन्द्र वसिष्ठ, चंडीगढ़/हल्दिया (प बंगाल) :

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव है, मगर सियासी सरगर्मियां अभी से ही तेज हो गई हैं। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है, दूसरी ओर ममता बनर्जी के सबसे करीबी माने जाने वाले दिग्गज टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बगावत की आवाज बुलंद कर दी है। चुनाव सिर पर है, मगर पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बागी तेवर अपना कर ममता बनर्जी को एक नई टेंशन दे दी है। यह टेंशन भी ऐसी है कि ममता की करीब 20 सीटें प्रभावित हो सकती हैं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि पूर्वी मिदनापुर जिले से आने वाले शुभेंदु अधिकारी टीएमसी से नाराज चल रहे हैं और ऐसे में वह पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, शुभेंदु अपना सियासी पत्ता नहीं खोल रहे हैं। 

कभी नंदीग्राम में ममता बनर्जी के लिए सिपाही की भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अधिकारी आखिर अब बागी क्यों हो गए हैं? ऐसा क्या हो गया है कि वो लगातार पार्टी बीते कुछ समय से पार्टी के खिलाफ अप्रत्यक्ष तौर पर आवाज बुलंद कर रहे हैं? क्यों टीएमसी उन्हें मनाने में जुटी है? ऐसे कई सवाल हैं जो न सिर्फ बंगाल, बल्कि देश की राजनीतिक गलियारों में भी तैर ही हैं। दरअसल, शुभेंदु बंगाल में काफी ताकतवर राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनका प्रभाव न सिर्फ उनके क्षेत्र पर है, बल्कि पूर्वी मिदनापुर के अलावा आस-पास के जिलों में भी उनका राजनीतिक दबदबा है। 

राजनीतिक पंडितों की मानें तो शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी से नाराज चल रहे हैं। इसके अलावा, जिस तरह से प्रशांत किशोर ने बंगाल में संगठनात्मक बदलाव किया है, उससे भी वह नाखुश हैं। साथ ही शुभेंदु अधिकारी चाहते हैं कि पार्टी कई जिलों की 65 विधानसभा सीटों पर उनकी पसंद के उम्मीदवारों को मैदान में उतारे। पिछले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने बुरे प्रदर्शन ने टीएमसी को एक तरह से झटका दिया और विधानसभा चुनाव के लिए चेताया। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ हाथ मिलाया। बताया जाता है कि ममता बनर्जी ने भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के कहने पर ही प्रशांत किशोर के साथ हाथ मिलाया। 

इसके बाद प्रशांत किशोर ने बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई स्तर पर संगठनात्मक बदलाव किया है। इस बदलाव से शुभेंदु अधिकारी नाखुश बताए जाते है। शुभेंदु को ऐसा महसूस होता है कि उनकी पार्टी में अब उपेक्षा हो रही है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि पूर्वी मिदनापुर में ही नंदीग्राम आता है, जहां जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन ने ममता बनर्जी की पार्टी के सत्ता में पहुंचने की राह तैयार की थी। इस आंदोलन में शुभेंदु ने सेनापति की भूमिका निभाई थी और जो कभी लेफ्ट का गढ़ हुआ करता था, वहां शुभेंदु ने टीएमसी का राज स्थापित करवाया था। 

शुभेंदु अधिकारी की नाराजगी टीएमसी को बहुत भारी पड़ सकती है, इस बात का अंदाजा खुद ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर को भी है। यही वजह है कि जैसे ही शुभेंदु की नाराजगी की खबर मीडिया में जोर-शोर से आई, प्रशांत किशोर और ममता उन्हें मनाने में जुट गए। एक ओर जहां ममता ने टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ बयानबाजी से मना किया है, वहीं दूसरी ओर खुद शुभेंदु अधिकारी को मनाने बीते दिनों प्रशांत किशोर उनके घर पहुंचे थे। हालांकि, प्रशांत किशोर की यह कोशिश बेकार गई, क्योंकि उस दिन शुभेंदु से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। बता दें कि 2019 में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी शुभेंदु अधिकारी को एक तरह से पार्टी में आने का ऑफर दिया है। भाजपा ने कहा है कि अधिकारी अगर पाला बदलने को लेकर गंभीर हैं तो उनके लिए पार्टी दरवाजे खुले हैं। बता दें कि चुनाव से पहले और बाद में कई टीएमसी नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। 

दो बार सांसद रह चुके शुभेंदु अधिकारी का परिवार राजनीतिक तौर पर काफी मजबूत है। पूर्वी मिदनापुर को कभी वामपंथ का गढ़ माना जाता था मगर शुभेंदु ने अपनी रणनीतिक कौशल से बीते कुछ समय में इसे टीएमसी का किला बना दिया है। अगर वह टीएमसी से बाहर होते हैं तो ममता बनर्जी को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही वजह है कि पार्टी उन्हें मनाने में जुटी है। शुभेंदु अधिकारी के भाई दिब्येंदु तमलुक से लोकसभा सदस्य हैं, जबकि तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे सौमेंदु कांथी नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। उनके पिता सिसिर अधिकारी टीएमसी के सबसे वरिष्ठ लोकसभा सदस्य हैं, जो कांथी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

नंदीग्राम भारत के पश्चिमी बंगाल राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिला का एक ग्रामीण क्षेत्र है। यह क्षेत्र, कोलकाता से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 70 कि॰मी॰ दूर, औद्योगिक शहर हल्दिया के सामने और हल्दी नदी के दक्षिण किनारे पर स्थित है। यह क्षेत्र हल्दिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के तहत आता है। 2007 में, पश्चिम बंगाल की सरकार ने सलीम ग्रूप को ‘स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन’ नीति के तहत, नंदीग्राम में एक ‘रसायन केन्द्र’ (केमिकल हब) की स्थापना करने की अनुमति प्रदान करने का फ़ैसला किया। ग्रामीणों ने इस फ़ैसले का प्रतिरोध किया जिसके परिणामस्वरूप पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हुई जिसमें 14 ग्रामीण मारे गए और पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगा।

नंदीग्राम आंदोलन की लहर पर सवार होकर शुभेंदु 2019 में तमलुक सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे। इसके बाद वह 2014 भी वह जीते। बंगाल विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद उन्हें ममता कैबनिनेट में परिवहन मंत्री बनाया गया। बताया जाता है कि न सिर्फ पूर्वी मेदनीपुर जिला बल्कि मुर्शिदाबाद और मालदा में भी उन्होंने कांग्रेस को कमजोर करने और टीएमसी को मजबूत करने के लिए काम किया है। क्योंकि वह ग्रासरूट लेवल के नेता हैं, इसलिए बीते कुछ समय में उनकी स्वीकार्यता भी काफी बढ़ी है। उन्हें मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और बीरभूम जिलों में टीएमसी के आधार का विस्तार करने का भी श्रेय दिया जाता है। इस तरह से राजनीतिक पंडितों का मानना है कि शुभेंदु अगर टीएमसी से अलग होते हैं तो इसका असर करीब 20 सीटों पर दिख सकता है। यानी शुभेंदु बंगाल में ममता की करीब 20 सीटें खराब करने की क्षमता रखते हैं। 

शुभेंदु अधिकारी की ममता बनर्जी से बगावत की तस्वीर उस वक्त सामने आई, जब गुरुवार को ट्रांसपोर्ट मंत्री शुभेंदी ने पूर्व मिदनापुर के नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित किया, जहां आज से 13 साल पहले पार्टी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। इसी की याद में हुए कार्यक्रम में नंदीग्राम में शुभेंदु ने सभा को संबोधित किया। बता दें कि इसी नंदीग्राम की घटना ने ममता बनर्जी को बंगाल की कुर्सी तक पहुंचाया था। उस रैली में शुभेंदु ने कहा था कि पत्रकार और राजनैतिक पर्यवेक्षक मेरे राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मेरा इंतजार कर रहे हैं। वे मुझे उन बाधाओं के बारे में बात करते हुए सुनना चाहते हैं जो मैं झेल रहा हूं और जो रास्ता मैं लेने जा रहा हूं। मैं इस पवित्र मंच से अपने राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा नहीं करूंगा। 

Seniors of English Deptt,PU Interact with The Freshers Online in the ‘Ice Breaking Session’

Chandigarh November 19, 2020

The Department of English and Cultural Studies has become the first department in Panjab University to organize an online “Ice Breaking Session”  under the guidance of Prof. Deepti Gupta, Chairperson. This event was an effort by the students of MA English Final Year to welcome the new batch.

Prakhar Sinha, Class Representative, MA Final Year welcomed everyone and introduced his classmates who were serving as the speakers and mentors, to their juniors.

The new students introduced themselves with their respective career aspirations and academic backgrounds. They were high on energy and posed several questions about the department and its academics. Senior students enthusiastically resolved their queries and briefed them about various highlights of the department. COVID-19 had put students through challenging times but the Ice Breaker and a hearty conversation cheered everyone up. Marking pattern, Hostel admission procedure, Optional subject choice related questions were the most frequent ones. Many of them were anxious about the new syllabus introduced in 2019, but final year students reassured them with the promise of thorough guidance. The pandemic didn’t allow the senior students to meet and greet the new batch, but technology allowed them to connect which left everyone ecstatic. Senior students spoke about the kinds of challenges they faced when preparing for exams and provided juniors with study strategy and tips to score well. Inspiring examples of the class toppers were given to motivate juniors for meritorious academic performance.

The boarding students spoke about plenty of student accommodations available for students who don’t qualify for a hostel. Senior students discussed the major attractions of Punjab University like Annual Fests, Departmental events, Campus life and the liberal hostel life. New students were reassured about the University’s institutional support, gender inclusive space, innumerous platforms for talent and an equal environment for all. Regular initiatives taken by the senior students to bond with junior students were also discussed in detail. Seniors concluded by saying that all students should support each other.

The new students felt that the interactive session had been immensely helpful to them. They expressed their gratitude to the senior students for the warm welcome. The session ended with everyone hoping to meet soon.

Police Files, Chandigarh – 19 November

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19.11.2020

Three arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested Vivek kumar R/o # 113, Sector-29A, Chandigarh and recovered 44 quarters of country liquor from his possession near # 145, EWS Colony, Maulijagran, Chandigarh on 18.11.2020. A case FIR No. 203, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Divesh Kumar @ Johny R/o # 9, Village Hallomajra, Chandigarh and recovered 36 quarters of country liquor from his possession near Billing and Service Station, Hallomajra, Chandigarh on 18.11.2020. A case FIR No. 214, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sagar R/o # 953, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh and recovered 18 halves of country liquor from his possession near Govt. Sr. Sec. School, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh on 18.11.2020. A case FIR No. 215, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abetment to suicide

A case FIR No. 137, U/S 306, 506 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Karan Singh R/o # 1458, Chaman Colony, Dhanas, Chandigarh against Kulwant Singh R/o Village Abupura, Teh Sindhwa, Jagraun, Distt. Ludhiana, (PB), who abetted/harassed and threatened complainant’s daughter (age 24 years) who committed suicide on 17.11.2020 at her residence. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident 

A case FIR No. 173, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of a lady resident of Pipli Wala Town, Manimajra, Chandigarh who reported that driver of car No. CH01BC-4806 namely Sagar Dhanda R/o # 12, Bank Colony Manimajra, Chandigarh hit to complainant and her neighbor while they were sitting on chairs at open space near Global School Manimajra, Chandigarh on 18.11.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV theft

          Dhan Singh R/o # 694, Saini Vihar, phase-2, Baltana, Zirakpur, PB, reported that unknown person stole away complainant’s pulsar motorcycle No. CH01AL-0477 from Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 172, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sonu Kumar R/o # 170, Village Palsora, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Honda motorcycle No. CH01BE-3319 parked in front of his house on 18.11.2020. A case FIR No. 360, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, दोबारा बंद हो सकते हैं हरियाणा के सभी स्कूल

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम(ब्यूरो):

कल 17 नवंबर को हरियाणा के अनेक क्षेत्रों में कोरोना के काफी अधिक मामले सामने आए थे. लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. कल तीन प्राइवेट और पांच गवर्नमेंट स्कूलों में 78 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक साथ इतने सारे कोरोना पॉजिटिव केसेज के सामने आने से हरियाणा प्रशासन दहशत में आ गया है. कल तो जिला शिक्षा अधिकारी ने केवल और केवल प्रभावित विद्यालयों को ही 15 दिनों तक बंद रखने के आदेश दिए थे. लेकिन अभी अभी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की ओर से एक बड़ा बयान सामने आ रहा है.

हरियाणा में दोबारा बंद हो सकते हैं सभी स्कूल

अभी-अभी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बयान देते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य के सभी स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद करना ही कारगर उपाय होगा. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा सरकार नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को दोबारा से बंद कर सकती है. अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. केवल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अपने बयान में स्कूलों को बंद करने की बात कही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा यह बड़ा कदम उठाया जा सकता है.

गुपकार गैंग के उदय के बाद घाटी में बढ़ी आतंकी गतिविधियां, नगरोटा में 4 आतंकी ढेर

गुपकार गैंग के उदय के बाद जम्मू और काश्मीर में आतंकवाद एक बार फिरसक्रिय हो गया है. सूत्रों की मानें तो जहां दक्षिण काश्मीर में सेना ने स्थानीय और सीमा पार के आतंकियों पर लगाम लगाई थी वही अब गुपकार गैंग की शह पर जम्मू काश्मीर में पाँव पसार रहे हैं. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया. करीब ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने चारों आतंकियों का सफाया कर दिया. मारे गए आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. फिलहाल आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उनके पुराने इतिहास का पता लगाने में जुटी है.

  • गाड़ी चेकिंग के दौरान आतंकियों ने की फायरिंग
  • कश्मीर में आतंकियों के ट्रक से जाने की सूचना
  • ट्रक पर जम्मू-कश्मीर का नंबर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर(ब्यूरो). 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. खुफिया जानकारी के बाद नगरोटा में सुरक्षा कड़ी की गई और  हर नाके पर आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने बान टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था. 

वाहनों की जांच के दौरान आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर सुबह 5 बजे फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद आतंकी जंगल की तरफ भागने लगे. फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर में 4 आतंकवादी मारे गए हैं. एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है.

माना जा रहा है कि 3-4 आतंकवादी ट्रक के जरिये जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया. इस घटना के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगे नगरोटा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

गोलीबारी में एसओजी के जवान हुए घायल

बहरहाल, सुरक्षा बलों ने बताया कि गाड़ी चेकिंग के दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों को कश्मीर में आतंकियों के ट्रक से जाने की सूचना थी. इसकी जांच करने के लिए हाइवे पर नाका लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू की गई थी. जिस ट्रक रोका गया है उस पर जम्मू-कश्मीर का नंबर लगा हुआ है. अभी एनकाउंटर जारी है. हाइवे बंद है. आतंकियों के ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है.

इससे पहले 6 नवंबर 2020 को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के मेज पंपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ अगले दिन सुबह तक चली. इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं, एक को सरेंडर करने के पर मजबूर भी किया. इस एनकाउंटर के दौरान दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई.

Panchang

पंचांग, 19 नवम्बर 2020

आज 19 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 10.00 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा प्रातः 09.38 तक, 

योगः शूल प्रातः 09.57 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज आज सौभाग्य पंचमी एवं ज्ञान पंचमी (जैन), जया पंचमी व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

अगस्टा वेस्टलैंड घोटाले से सोनिया पटेल को मिलने थे 700 करोड़ : राठौड़

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘जब भी रक्षा सौदों में घोटाले की बात आती है तो कांग्रेस का नाम आता है. जीप घोटाला, टाट्रा ट्रक घोटाला, बोफोर्स घोटाला और अब ऑगस्‍टा वेस्टलैंड घोटाला, ये सब कांग्रेस के शासन में हुए हैं. पार्टी के वरिष्ठ लोगों यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी को इस घोटाले में अपनी पार्टी के बड़े नेताओं का नाम आने पर स्पष्टीकरण और, जवाब देना चाहिए. लेकिन अभी तक उधर से चुप्पी और खामोशी ही मिली है.’

नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला फिर चर्चा में है। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्‍टर घोटाला मामले में सोनिया गाँधी के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कथित तौर पर नाम सामने आने के बाद भाजपा ने बुधवार (18 नवंबर, 2020) को पार्टी पर जमकर हमला किया। बता दें कॉन्ग्रेस पर आरोप लगाया गया कि सौदा होने पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को 700 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि इटली की अदालत द्वारा नवंबर 2012 में अगस्ता वेस्टलैंड की शुरू हुई एक जाँच ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में अनियमितताओं को उजागर किया था। क्रिश्चियन मिशेल के एक खुलासे का हवाला देते हुए, राठौड़ ने कहा कि करोड़ों के अगस्ता घोटाले में वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेताओं सहित सोनिया गाँधी भी शामिल थी।

भ्रष्टाचारों से लिप्त कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए राठौड़ ने कहा, “जब भी रक्षा सौदों में घोटाले की बात आती है तो कॉन्ग्रेस का नाम आता है। उन्होंने कहा कि जीप घोटाला, टाट्रा ट्रक घोटाला, बोफोर्स घोटाला और अब अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, ये सब कॉन्ग्रेस के शासन में हुए हैं। क्या कारण है कि रक्षा समझौतों में कॉन्ग्रेस ने हमेशा घोटाले किए हैं? पार्टी के वरिष्ठ सदस्य यानी सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी को स्पष्टीकरण देना चाहिए और इस बात का जवाब देना चाहिए कि इस घोटाले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम क्यों आए हैं।”

मुख्य आरोपित क्रिश्चियन मिशेल के बयान का जिक्र करते हुए, राठौड़ ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस पार्टी के गाँधी परिवार की घोटाले में प्रत्यक्ष भूमिका थी। उन्होंने कहा, “मिशेल ने अपने बयान में ‘इटली की महिला के बेटे के साथ मुलाकात करने का जिक्र किया था जो प्रधानमंत्री बनने की कतार में हैं।”

राठौड़ ने कहा, “चार्जशीट में यह उल्लेख किया गया है कि रक्षा अधिकारियों, नौकरशाहों, राजनेताओं को किकबैक का भुगतान किया गया था और यह सब स्विस पुलिस द्वारा जब्त दस्तावेजों पर आधारित है। क्रिश्चियन मिशेल का बयान और एक अन्य आरोपित राजीव सक्सेना से पूछताछ में भी यह सब कुछ सामने आया है।”

राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि जो व्यक्ति बार-बार, छोटी-छोटी चीजों पर ट्वीट करता है वह इतने बड़े घोटाले में स्पष्ट रूप से अपने नेताओं के नाम सामने आने के बावजूद भी चुप्पी साधे हुए हैं।

गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन राठौर का प्रेस बयान मुख्य आरोपित राजीव सक्सेना द्वारा सलमान खुर्शीद, कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ और सोनिया गाँधी के करीबी सहयोगी अहमद पटेल के घोटाले में शामिल होने के बारे में किए गए खुलासे के बाद सामने आया है।

बता दें, 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे घोटाले में आरोपित राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और सलमान खुर्शीद तथा कमलनाथ के पुत्र बकुल नाथ के नाम लिए हैं।

उल्लेखनीय है, सक्सेना को दुबई में यूएई के सरकारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था और बाद में 30 जनवरी 2019 को भारत में प्रत्यर्पित किया गया था। वहीं प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में उसकी 385 करोड़ रुपए की संपत्ति का मामला भी सामने आया था

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला

भारत ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य VVIP की सेवा के लिए 12 अगस्ता वेस्टलैंड AW101 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए यूपीए शासन के तहत 2010 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें कुछ राजनेताओं और लोक सेवकों का अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग करते हुए मोटी घुस लेने का आरोप लगा था। घोटाला सामने आने के बाद 2013 में सौदा रद्द कर दिया गया था।

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले के सामने आने के बाद इसने तमाम कॉन्ग्रेसी नेताओं की पोल खोल कर रख दी थी। वहीं बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाया गया था।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 नवम्बर

दिनांक 18, नवम्बर  2020.

पचंकूला पुलिस ने बाल विवाह करवाने के जुर्म में आरोपी पण्डित  को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम ने बाल विवाह करवाने करवाने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार  किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू कोशिक पुत्र रोहताश वासी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई  । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मन्सा देवी में जानकारी प्राप्त होने पर बाल विवाह के सम्बन्ध में 18.10.2020 को अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग में अनुसधानकर्ता ने गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी पण्डित को बाल विवाह करने के जुर्म में गिरप्तार कर लिया गया । जो इस मामले में उपरोक्त आरपोपी पंडित सोनू शर्मा, पुरोहित, एमडीसी, सेक्टर 4, पंचकूला ने विवाह करते समय लडकी को जन्म तिथि के सम्बन्ध में कोई सबूत नही लिया गया था जिसकी उर्म विवाह के समय 17 साल कुछ महिने थी

पचंकूला पुलिस ने चलाये गये अभियान के तहत ईनामी मोस्ट वांटेड व एक उदघोषित अपराधी को गिरप्तार किया गया ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने उदघोषित अपराधियो की धरपकड करने के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सेैक्टर 26  पचंकूला की टीम ने एक मोस्ट वांटेड अपराधी को नशीला पदार्थ की तशकरी के मामलें अपराधी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान जसविन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र करतार सिह वासी फतेहपुर टपरियां जिला मौहाली पजांब जो कि मोस्ट वांटेड अपराधी है जिस को पकडने पर 5000 हजार रुपये का इनाम भी रखा गय़ा था जो कि नशीला पदार्थ की राजस्थान से तशकरी करने के मामलें से फराऱ था जिसको पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम ने गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

              पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम ने 6 साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिस अपराधी की पहचान भरत पुत्र ओजमरु वासी खडक मन्गौली पचंकूला ने वर्ष 2014 में घर में घुसकर लडाई झगडा मार पिटाई की गई थी जिस पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 540/2014 भा.द.स. 452/506/323/326 पुलिस थाना सैक्टर 05 जिस आरोपी को माननीय न्यायाल के द्वारा उदघोषित अपराधी कर दिया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 436 /2020 भा.द.स. 174-ए के तहत दर्ज की गई थी ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ की तसकरी के मामलें मे 5 हजार रुपये ईनामी  मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने नशे पर रोकथाम लगाने के लिए व नशे के तशकरो को काबू करने के लिए विशेष अभियान चलाकर नशे के तशकरो को गिरप्तार करते हुए कल दिनाकं 17.11.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने डोडा चुरा पोस्त(भुक्की) नशीला पदार्थ की तशकरी के मामलें में फरार 5000 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो आरोपी की पहचान जसविन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र करतार सिह वासी फतेहपुर टपरियां जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.05.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें चण्डीमन्दिर टोल प्लाजा के नजदीक से ट्रक ड्राईवर रामकुमार पुत्र बालक राम वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर ट्रक में 2 क्विंटल डोडा चुरा पोस्त(भुक्की) सहित गिरफ्तार किया गया था । जिस सम्बन्ध में पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । जो ड्राईवर रामकुमार की पुछताछ के अनुसार सामने आया कि उपरोक्त आरोपी जसविन्द्र उर्फ बिन्द्र कुमार पुत्र करतार सिह  के ट्रक पर ड्राईवरी करता था और जसविन्द्र  ही उसको पैसे देकर राजस्थान से चुरा डोडापोस्त अपने लिये मंगवाता था । जो अभी तक जसविन्द्र फरार था जिस को गिरफ्तार करने पर 5000 रुपये ईनाम सहित मोस्ट वान्टेड घोषित किया गया था जिसको क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

ज़िला विकास कार्यालय में लेखाकार मनोज कपिल के निधन से अधिकारियों व कर्मचारियों में गहरा शोक

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर बेहट विकास भवन में ज़िला विकास कार्यालय में लेखाकार के पद पर कार्यरत रहे मनोज कपिल जी को हार्टअटैक पड़ने से आज प्रातः 7 बजे निधन हो गया।

विकास खण्ड मुज़फ़्फ़राबाद में बीडीओ रविप्रकाश सिंह ने समस्त स्टाफ के साथ मनोज कपिल जी के निधन पर 2 मिंट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला मंत्री ने मनोज कपिल लेखाकार के निधन पर उनके सुपुत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा शोक प्रकट कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्राथना कि। महासंघ के ज़िला मंत्री दानिश सिद्दीकी ने बताया कि विकास भवन में ज़िला विकास कार्यालय में मनोज कपिल 50 वर्ष लेखाकार के पद पर कार्यरत थे। प्रातः7 बजे हार्टअटैक होने से निधन हो गया। मनोज कपिल एक कर्मठ,मिलनसार व अपनी ड्यूटी के पाबन्द के योग्य थे। उनकी बात का अंदाज़ सभी के मन को छू लेता था। इसलिए व सबके प्रिय व सह्रदय व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। बीडीओ रविप्रकाश सिंह ने मनोज कपिल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मनोज मृदुभाषी और वैभव कुशल व्यक्ति थे उनके के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है।   निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। इस अवसर पर चमन सिंह राणा,अर्जुन सिंह राणा,मनीष दत्त,प्रवीन कुमार शर्मा,जमशेद अली,जितेंद्र कुमार, मुकेश त्यागी,जयविन्दर, आदि ने शोक प्रकट किया। 

Police Files, Chandigarh – 18 November

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18.11.2020

Burglary

          A lady resident of Sector 20C, Chandigarh reported that unknown person committed theft at her house and stole away cash Rs 50,000/- and two gold rings after breaking locks on night intervening 15/16-11-2020. A case FIR No. 87, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 201, U/S 147, 148, 149, 427, 341, 506, 452 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Ranjeet Singh R/o # 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Shiva, Puran, Raj Chander, Karan, Mukesh, Budh Pal assaulted complainant and pelted stones on vehicles near complainant’s on 16.11.2020. Persons namely Raj Chander R/o # 2666, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 20 years), Puran R/o # 2666, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 26 years), Shiva R/o # 2666, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 18 years), Mukesh R/o # 2451, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 22 years) have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 202, U/S 147, 148, 149, 365, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Shiva R/o # 2066, Mauli Jagran, Complex, Chandigarh who alleged that Ranjeet, Bachan, Dharampal @ Kaliya and others assaulted complainant at H.No. 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh on 16.11.2020. Persons namely Ranjit Singh R/o # 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 27 years), Dharampal R/o # 2503, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 27 years), Bachan R/o # 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 45 years) have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Murder

          A case FIR No. 222, U/S 302, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against unknown person who murdered a person namely Jaspal Singh R/o Village Jagatpura, Distt. Mohali (PB) near Labour Chowk, Sector-44, Chandigarh on 17.11.2020. Investigation of the case is in progress.    

Cheating 

A case FIR No. 359, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 38, Chandigarh who reported that unknown person sent her a friend request on social networking site and offered laptop, iphone, and 20,000 pound as a help to complainant by sending it through parcel. Later he cheated total Rs. 3,45,000/- from complainant to get the parcel release from airport. Investigation of the case is in progress.