25 हजार के बदले फाइनांसर ने कर्जदार की जवान बेटियों को धोखे से रखा गिरवी

फाइनांसर की मार, धोखे से जवान बेटियां गिरवी रखने के लिए बाप को किया लाचार
25 हजार के बदले फाइनांसर ने कर्जदार की जवान बेटियों को धोखे से रखा गिरवी

कोरल, चंडीगढ़, 2 जनवरी, 2019:

मामला है लुधियाना के अंबेदकर नगर में रहने वाले प्रवासी मजदूर राम प्रताप तथा रामशाम के परिवार का। जो आज अपनी आपबीती सुनाने के लिए लुधियाना के गण्यमान्य व्यक्तियों पूर्व विधायक तरसेम जोधा तथा पंचायत यूनियन मोहाली के अध्यक्ष बलविंदर ङ्क्षसह कुंभड़ा सहित चंडीगढ़ में पत्रकारों के सामने पेश हुए। इन गण्यमान्यों में रोहित कुमार नामक वह व्यक्ति भी हाजर था, जिसके नाम अधीन उक्त फाइनांसर ने उक्त प्रवासी परिवार के खिलाफ पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया था। दिल दहलाने तथा शर्मनाक उदाहरण लुधियाना में देखने को मिली है। जहां एक फाइनांसर ने महज 25 हजार रुपए के कर्ज के बदले एक प्रवासी मजदूर की दो जवान बेटियां ही गिरवी रखवा ली। उस मजबूर बाप से धोखे से लिखवाए हलफिया बयान में फाइनांसर ने यहां तक लिखवा रखा है कि बाप की मौत हो जाने या पैसे पूरे न होने की सूरत में यह लड़कियां उसके पास ही रहेंगी। इतना ही नहीं उक्त फाइनांसर ने उक्त प्रवासी परिवार पर दबाव बनाने के लिए किसी गैर व्यक्ति के फर्जी नाम अधीन पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। मामला उस समय सामने आया जब फर्जी शिकायतकर्ता ने खुद पेश होकर पुलिस को स्पष्ट किया कि यह शिकयात उसने नहीं दी।

बातचीत दौरान यह बात सामने आई कि दरअसल 50 वर्षीय फाइनांसर जसविंदर सिंह वड़ैच उर्फ जस्सी की बुरी नजर उक्त प्रवासी परिवार की 21 वर्षीय लडक़ी पर थी, जिसको बहलाने के लिए उस फाइनांसर ने पहले भी एक ब्यूटी पार्लर की संचालक महिला द्वारा उनके घर राशन आदि भेजकर लडक़ी को बहलाने की नाकाम कोशिश की थी। उक्त लडक़ी की मां ने बताया कि उक्त फाइनांसर पहले भी अपने रुतबे तथा पहुंच का नाजायज फायदा उठाते हुए उनके परिवार को परेशान करता रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त फाइनांसर अपने कर्मचारी मोनू के अलावा एक पुलिस अधिकारी महिला मैडम अमृता बराड़ के द्वारा भी उन पर दबाव बनाने की कोशिश करता रहा है। उन्होंने कहा कि मैडम बराड़ के कथित दबाव के कारण पुलिस उनको परेशान करती रहती है। 

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 02.01.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11 & 17, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 01.01.2020. Later they were released on bail.

Four arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Manu R/o # 283, New Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh near Shiv Mandir, NIC, Mani Majra, Chandigarh while illegally possessing 34 quarters of country made liquor on 31.12.2019. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sonu Kumar R/o # 678, Village-Burail, Chandigarh near light point, Sector-44/45, Chandigarh while illegally possessing 20 quarters of country liquor on 01.01.2020. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ankit Kumar R/o # 493, DMC, Chandigarh from ground near SD Mandir Sector-37, Chandigarh while illegally possessing 144 quarters of country liquor on 01.01.2020. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Avdesh R/o # B/1, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh near Taxi Stand, Sector-54, Chandigarh while illegally possessing 22 quarters of country liquor on 01.01.2020. A case FIR No. 02, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sandeep @ Golu R/o # 346 Radha Krishan Road Khudda Lohra, Chandigarh and recovered 5 Gram Heroin from his possession at back side of Navodaya Vidyalaya, near Rally Ground Turn Sector-25, Chandigarh on 31.12.2019. A case FIR No. 01, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Mukesh Kumar R/o # 1218/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh and recovered 5 Gram Heroin from his possession near Govt. Tube Well No. 35, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 31.12.2019. A case FIR No. 01, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 01, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Vishal Thakur, Manager, Prankster Club Bar, SCO No. 47, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the bar beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 02, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jimmy Singh, Manager, Beach N Brew Bar SCO No. 61, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the bar beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 03, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Anand Kumar Srivastava, Manager, Lazy Shack Bar SCO No. 44, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the bar beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 04, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Satvinder Singh Dharwal, Manager, Farzi Café SCO No. 23, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the Farzi Café beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 05, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Puneet Kumar, Manager, Bargain Booz Club SCO No. 33, Sector-26, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the Bargain Booz Club beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 01, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Kashmir Singh, Manager, 10 Downing Street, Berkley Square, 4th floor, Plot No. 24, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the 10 Downing Street beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 02, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Sunny Sayal, owner of Sky Mansion, Plot No. 24, fourth floor, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who disobeyed the orders of DM by opening the Sky Mansion beyond the permissible time limit on night intervening 31.12.2019&01.01.2020. He was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Parwinder Singh R/o # 2264, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-04H-2680 parked near his house on the night intervening 30/31-12-2019. A case FIR No. 03, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Ranbir Singh R/o # 1213, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AB-9542 parked near his house on the night intervening 30/31-12-2019. A case FIR No. 02, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचकूला के बलराम और पुरनूर बने ABVP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

पंचकुला, 1-जनवरी-2020:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 51 वां प्रान्तीय अधिवेशन रोहतक मे सम्पन्न हुआ जिसमे पंचकुला के पुरनूर और बलराम भारद्वाज को हरियाणा प्रान्त के प्रान्तीय कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया व साथ ही पंचकूला के ही रहने वाले सुशील शास्त्री जी को पुनः पंचकूला जिला प्रमुख और पवन दुबे को पुनः जिला संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया।

Susheel shastri
Purnoor

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र धीमान ने बताया कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रान्त अधिवेशन 28 से 30 दिसम्बर तक रोहतक में आयोजित हुआ जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के अलावा कई विद्वजनो का उदबोधन हुआ तथा उन सबने छात्रो का मार्गदर्शन किया।

Pawan Dubey
Balram Bhardwaj

विश्व स्तरीय छात्र संघठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिन तक चले अधिवेशन मे राष्ट्र हित से जुडे मुद्दो और राष्ट्र निर्माण के मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही उन्होंने सार्थक रुप से राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रान्त के विभिन्न जिलों के विद्यार्थीयो ने भाग लिया तथा कायकर्ताओं के संगठन के दायत्वो की घोषणा की।

आज का पंचांग

Aries

02 जनवरी 2020: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. आज आप नया व्हीकल या मोबाइल खरीदने का मन बना सकते हैं. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

02 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीकों में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

02 जनवरी 2020:  सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

02 जनवरी 2020: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

02 जनवरी 2020: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Virgo

02 जनवरी 2020: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

02 जनवरी 2020: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

02 जनवरी 2020: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकतेहैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

02 जनवरी 2020: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

02 जनवरी 2020:  पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

02 जनवरी 2020: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

02 जनवरी 2020: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

पंचांग 02 जनवरी 2020   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः सप्तमी रात्रि 09.01 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद अरूणोदय काल 07.20 तक है, 

योगः वरीयान रात्रि 10.40 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मीन, राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, 

सूर्यास्तः 05.31 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

धीरज चहल होंगे पंचकुला के नए SDM

पंचकूला, 1 जनवरी- 

हरियाणा सिविल सर्विसस के अधिकारी धीरज चहल ने आज पंचकूला के एसडीएम का कार्य भार संभाल लिया। 2019 बैच के अधिकारी चहल इससे पूर्व चण्डीगढ़ में हरियाणा रोडवेज परिवहन के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत थे।

पंचकूला जिले में वह जिला राजस्व अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है। पंचकूला के एसडीएम सुशील कुमार, नगराधीश पंचकूला का कार्यभार देखेगें। इस पद पर कार्यरत नगराधीश नवीन कुमार आहूजा का यहां से स्थानांतर हो गया है। 

मंत्री कमलेश ढंढा ने मटा मनसा देवी में साल के प्रथम दिवस पूय अर्चना और हवन का लाभ लिया

पंचकूला, 1 जनवरी- 

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांढा ने आज नव वर्ष के अवसर पर भारत के ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित पूजन एवं यज्ञ में भाग लिया।

इस अवसर पर प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी प्रदेश वासियों के सुख-स्मृद्धि और यश की कामना की।  कार्यक्रम में एम.एस यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। 

नियम तोडने वालो के काटे चालान, शांतिपूर्व रहा नव वर्ष का आयोजन

पंचकुला 01 जनवरी :-

कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देश पर जिला पंचकुला मे नव वर्ष 2020 के आयोजन के दौरान कानून एंव व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिये जिला पंचकुला द्वारा पुख्ता इंतजाम किये हुए थे तथा जगह-जगह पर 35 नाके लगाए हुए थे । इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 22 वाहन चालकों के चालान किये गये । सभी 22 चालान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के थे । इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना करने व हुडदंग करने वाले दो वाहनों को इम्पाउंड भी किया गया । शहर मे नववर्ष के आयोजन के दौरान लगभग 400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर ड्यूटी पर मौजूद थे व इसके अलावा यातायात को शान्तिपूर्वक ढंग व सुचारू रूप से चलाने के लिये 100 पुलिस कर्मचारी तैनात थे ताकि आम नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से नए साल का स्वागत कर सके ।

नववर्ष को लेकर पुलिस को शहर मे चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो तथा इसके लिए 31 दिसम्बर को शाम को 6 बजे से ही सभी पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गये थे । खुद पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल व उनके साथ-साथ सभी पुलिस अधिकारियो ने चेकिंग और पेट्रोलिंग की व सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, इन्चार्ज पुलिस चौकी व ट्रैफिक ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे पैट्रोलिंग की । जिला पुलिस द्वारा बरती गई सतर्कता के कारण जिला मे कही भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की बात सामने नही आई है तथा आमजन द्वारा नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण ढंग के किया गया । 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 01.01.2020

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place near Sector-25 turn, Chandigarh on 31.12.2019. Later he was released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Puneet R/o # 711/18, BDC, Sector-26, Chandigarh, while he was illegally carrying 20 quarters of country made liquor near Gali No.1, BDC, Sector-26, Chandigarh on 31.12.2019. A case FIR No. 290, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Dilbar R/o # 1254, Mori Gate, MM, Chandigarh while he was playing satta near Samadhi Gate, MM, Chandigarh on 31-12-2019. Total cash Rs. 2620/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 222, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Smarth Gaint R/o # 25, Sector-27-A, Chandigarh reported that unknown person stole away his car No. PB36E-6465 parked in front of his residence on 29.12.2019. A case FIR No. 291, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Adhiraj Nigam R/o # 2200/D, Block No. 15, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away Pulsar M/Cycle No. UP34X-4332 near his residence on the night intervening 29/30-12-2019. A case FIR No. 166, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Parveen Kumar R/o # 4383, Sector-46-D, Chandigarh reported that unknown person stole away gold chain 10 gram, gold ring 5 gram, Silver anklet, 15 silver coins and cash Rs. 10,000/-, after breaking locks of his house while he was out of station between 27.12.2019 to 31.12.2019. A case FIR No. 321, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-41-A, Chandigarh reported that unknown person stole away 15 kg tin of desi ghee, 2 tin Desi Ghee (5kg each), 36 pouch ghee (1kg each), 3 tin ghee (1kg each), some chocolates, cash Rs. 5000/- from cash box and DVR, after broken the locks of Vita Booth, AG Colony Sector-41B, Chandigarh on the night intervening 30/31-12-2019. A case FIR No. 474, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

          Deep Kumar R/o # 362, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that his son age about 10 years along with two children of neighbor one girl aged about 7 years and one boy aged about 6 years have been missing since 30.12.2019.  A case FIR No. 307, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

PU VC Releases Calendar 2020

Korel,Chandigarh January 1, 2020                                                

            Prof Raj Kumar, Vice Chancellor (VC), Panjab University (PU), urged all to work unitedly for promoting excellence in all fields and this being much more relevant with respect to the visit of NAAC Team to PU in 2022, while addressing the PU staff members on the occasion of New Year at the Administrative Block of the PU Campus here today. On this occasion, he released the PU Calendar 2020 in the presence of Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, Prof Parvinder Singh, Controller of Examinations and Sh. Vikram Nayyar, Finance & Development Officer.

While greeting all on the occasion of New Year, PU VC solicited support from all to face all the challenges effectively for the betterment of the University. He underlined that all the demands of the administrative staff of the University is their right and it is his duty as the Head of the Institution to see that how it can be fulfilled.

            Prof. Shankarji Jha extended his warm wishes to the staff on the occasion and urged them to commit themselves for effective governance and taking PU to further heights.

Prof. Karamjeet Singh while addressing on the occasion said that we all part of big family and with the support of all, various initiatives during the year have seen the light of the day, which further has been instrumental in the speedy disposal of time-bound activities.

Prof Parvinder Singh and Sh. Nayyar also addressed the gathering and extended their warm wishes on the occasion.

            Sh. Deepak Kaushik while extending his New Year wishes to all, appreciated the support of PU VC in all their endeavours. He assured of all support from the non-teaching staff in the best interest of PU.

Prof. Ashwani Kaul, Chief of University Security, Dr. Muneeshwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor, Senior PU Officials, Deputy Registrars, Assistant Registrars, Sh. Deepak Kaushik, President, Non-Teaching Staff and representatives from other associations of non-teaching staff were present.