TWO DAY NATION WIDE STRIKE BY BANKERS

CHANDIGARH – 1 Feb, 2020
On the call of United Forum of Bank Unions (UFBU), the apex co-ordination of 9 trade unions of Bank employees and Officers, observed strike today i.e. 01/02/2020.  This is the 2nd day of two day strike called by UFBU ON 31/01/2020 and 01/02/2020.  More than 2500 members of UFBU from the tricity participated in the massive demonstration held in front of PNB, Sector 17, Chandigarh.  The two day strike has been called by UFBU against the pending Wage Revision, 5 day Banking as well as other demands.  The wage revision of Public sector Bankers is done after 5 years.  The present wage revision is due since 01/11/2017.  The loud sloganeering by the participants showed the anger of the members.  The participation by more than 700 lady members in the demonstration and the slogan shouting by them was a proof of their anguish against the non fulfillment of their demands.

Sanjeev Bandlish, Deepak Sharma, Jagdish Rai, Aashish, Kranti Rai, Sanjay Sinha, B S Gill, T S Saggu, Gurbax Singh, Ashok Goyal, Harvinder Singh, A P Sharma, Shri Pankaj Sharma, T R Gupta, Devinder Singh participated in the demonstration.  All the speakers deplored the rigid as well as anti employees attitude of the IBA, conveyed their grievance about the inordinate delay and rejecting the 5 days week demand.  In view of the above, the members were left with no alternative than to go on strikes.  The speakers aplogised to the general public/customers of the Public sector banks for any inconvience caused and appealed to them to bear with us for the disruption of services due to the strike which has been forced on us by the bank managements and IBA. Public as well as our customers will appreciate that we have patiently negoiated for the past 30 months with a view to settle our demands amicably without creating any industrial relation problems and without affecting banking services.

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 01.02.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Dinesh Kumar R/o # 101, Village-Mirpur, Mubarakpur, Distt-Mohali (PB) and recovered 46 bottles of country liquor carrying on Splendor Motor Cycle No. HR99T5874 from his possession near Airport Light Point, Chandigarh on 31.01.2020. A case FIR No. 14, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Yogender Singh R/o # 95, New Darshani Bagh, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Mahindra Pick-up jeep No. CH01-TB-2826 parked in front of his house on the night intervening 17/18-01-2020. A case FIR No. 16, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sukhwinder Singh R/o # 659/3, Dera Saab, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Passion Pro M/Cycle No. CH01-AZ-5052 parked near Somnath Chakki, Dera Saab, Manimajra, Chandigarh on the night intervening 24/25-08-2019. A case FIR No. 17, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Suraj Parkash R/o # 2266, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Activa Scooter No. CH-01BA-8417 parked in front of his house on the night intervening 29/30-01-2020. A case FIR No. 32, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Navpreet Kaur R/o # 448, B-Block, Aadarsh Colony, Village-Balongi, Distt-Mohali (PB) reported that unknown person stole away 3 ladies bag containing cash Rs 16500/- after breaking window pane of her TATA Indica car No. CH-03Z-7917 while parked at Parking, Community Center, Sector-40, Chandigarh on 31.01.2020. A case FIR No. 33, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

P.K Parthasarathy R/o # 1058/1, Sector-40/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s cycle make Montra Fatboy while parked near staircase of his house on 31.01.2020. A case FIR No. 34, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Quarrel/Assault

        Karan Sharma R/o # 554, Village-Kajheri, Chandigarh alleged that Gourav, manager of hotel along with 3/4 workers of hotel beaten/threatened complainant in front of J.K Hotel Village-Kajheri, Chandigarh on 11.11.2019. Complainant got injured and was admitted in GH-16 and was later referred to PGI, Chandigarh. A case FIR No. 22, U/S 325, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal Breach of Trust

A case FIR No. 16, U/S 406 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Ankit Gupta R/o # 162, Sector-9 Panchkula (HR) who reported that unknown person contacted him to buy sanitary fitting from his Showroom i.e. Gupta Sanitary ware, Sector 7, Chandigarh. A person namely Gaurav called complainant and told him to come near Gate No. 2, DLF Building, IT Park, Chandigarh for collecting advance payment. A person namely Rohit borrowed complainant’s mobile phone I-PhoneXS max to make a phone call to Gaurav. He went inside the building while talking on phone but he did not return back. Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

01 फरवरी 2020: आज का दिन आपके लिए व्यस्त रहने वाला है. यह गंभीर समस्याओं को हल करने का सबसे अच्छा समय नहीं है क्योंकि आप भी अन्य चीजें करते हुए पकड़े गए हैं. आपके पास पहले से ही जो कुछ है, उस पर ध्यान दें, क्योंकि यह बहुत कुछ है. आज अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर न जाएं. आप जो सबसे अच्छा करते हैं उससे चिपके रहें और आपकी सराहना की जाएगी.

Taurus

01 फरवरी 2020: आपका करियर आज अपने चरम पर है. आपके कार्यस्थल में सब कुछ आपके मनमुताबिक चल रहा है. आपको अपनी टीम के निर्माण के नए तरीके मिलेंगे और आपका काम में प्रयोग करने की ओर भी झुकाव होगा. आपके कार्य क्षेत्र में कौशल के साथ-साथ आपके पास अच्छी सहज शक्तियां होने के साथ ही आपको जो सही लगता है, उसका पालन करना सबसे अच्छा है.

Gemini

01 फरवरी 2020: अपने आप को नए विचारों के लिए खुला रखें. आज आप अपनी राय पर बहुत कठोर न हों. पेशेवर क्षेत्र में चीजें आपके लिए काम करने वाली हैं. हालांकि आपके निजी जीवन में थोड़ा बहुत झगड़ा हो सकता है. यदि आपके और किसी प्रियजन के बीच कुछ घर्षण है तो अपने मन की बात कहकर इसे हल करने का प्रयास करें. शांत और सौम्य रहें और निष्कर्ष पर न जाएं.

Cancer

01 फरवरी 2020: आज आपका दिन अनुशासित रहने वाला है. आज आपको दिन के मध्य में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन यदि आपके पास एक नियोजित कार्यक्रम है तो आप उन बाधाओं को दूर करने में सक्षम होंगे. आज चीजों को सहजता से न छोड़ें. दिन के लिए खुद को व्यवस्थित और तैयार रखें.

Leo

01 फरवरी 2020: एक टीम के रूप में काम करना आज आपको सबसे अच्छे परिणाम देगा. सुनिश्चित करें कि आप अपने पक्ष में वादे के मुताबिक काम करते हैं और नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. यह सबसे अच्छा है अगर आप समूह के साथ रहते हैं और खुले में अपनी राय रखने की बजाय विचारों और विचारों पर चर्चा करते हैं. यदि आप दूसरों की राय को ध्यान में रखते हैं तो आप अधिक सम्मानित होंगे.

Virgo

01 फरवरी 2020: हो सकता है आज आपको कुछ इधर उधर की बातें सुनने को मिलें. आप जो कुछ भी सुनते हैं उस पर विश्वास न करें. यदि आप कुछ संदिग्ध सुनते हैं, तो निष्कर्ष पर कूदने से पहले अपनी खबर की पुष्टि करें. आज आप जो चाहते हैं, उसे करने से कुछ नहीं हो सकता, जब तक आप अपना दिमाग केवल अपने काम पर केंद्रित रखें और दूसरों की बात न सुनें.

Libra

01 फरवरी 2020: आपके व्यावसायिक साझेदारों / सहयोगियों के पास आपके साथ साझा करने के लिए कुछ रोमांचक योजनाएं हो सकती हैं. उनके विचारों और योजनाओं को स्वीकार करें और अपनी ईमानदार राय भी दें. यह उद्यमी कुछ ऐसा है जो निश्चित रूप से आपको सफलता दिलाएगा, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसे ठीक से समझते हैं और भविष्य के लिए अच्छी तरह से योजना बनाते हैं.

Scorpio

01 फरवरी 2020: आज आपके लिए उन लोगों से बात करने का एक शानदार अवसर है जिनके लिए आपकी भावनाएं थीं. यदि आपको ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति समान नहीं है तो आप गलत हैं. अपने डर का सामना करें और अपनी भावनाओं को अपने विशेष व्यक्ति को व्यक्त करें. उनका जवाब निश्चित रूप से, एक अच्छे तरीके से, आपको आश्चर्यचकित करेगा. कामदेव आज आपकी तरफ हैं.

Sagittarius

01 फरवरी 2020: आप साग का नेतृत्व कर रहे हैं! लंबे समय से आप एक ऐसा काम कर रहे हैं जिसे आप करने में सक्षम नहीं हैं. हालांकि, आज इसे करने का दिन है. आपकी उत्पादकता अपने चरम पर है और जो भी आप एक तरफ रख रहे हैं उसे समाप्त करना सबसे अच्छा है. बाद में चीजों को न छोड़ें क्योंकि आपके पास उन्हें खत्म करने का समय नहीं हो सकता है.

Capricorn

01 फरवरी 2020: आपके सहकर्मियों के लिए आज शानदार विचार चल रहे हैं. आपके नेतृत्व कौशल आपके समूह से सर्वश्रेष्ठ हैं और ये विचार आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. अपनी टीम के खिलाड़ियों की सामर्थ्य के अनुसार जिम्मेदारियों को समझाना और उन्हें याद रखना. नेतृत्व करें और काम पूरा करें.

Aquarius

01 फरवरी 2020: आज बाहर जाने और खोज करने की बजाय आपके लिए सबसे अच्छी बात घर रहना होगा. यह कुछ आत्म खोज करने और शौक के लिए समय निकालने का एक शानदार समय है जो आप अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण पहले छोड़ते आए हैं. वापस बैठें और अपनी पिछली उपलब्धियों और अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्रतिबिंबित करें. जीवन से जो आप चाहते हैं उसे समझें और फिर उस दिन के बाद कार्रवाई में लाएं.

Pisces

01 फरवरी 2020: आपका मन सबसे अच्छी जगह पर संभव है. आज आप निर्णय लेने में तेज होंगे और यह आपके कार्य स्थल और आपके व्यक्तिगत जीवन दोनों में मदद करने वाला है. आपके मन में कोई भ्रम रहने वाला है और इसी के चलते आज लोग आपकी बात सुनने वाले हैं. सुनिश्चित करें कि आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बोर्ड पर सभी को प्राप्त करें.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी सांय 06.11 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 08.54 तक, 

योगः शुभ अरूणोदयकाल 06.30 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.14, 

सूर्यास्तः 05.56 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नकारात्मक पत्रकारिता की वजह शिक्षा और प्रशिक्षण की कमी : एस॰के॰ जैन

पुरनूर, पंचकुला – 31 जनवरी:

पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में कुछ कमियां दिखाई दे रही है जिसका कारण शहर के वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार एस के जैन शिक्षा और जरूरी प्रशिक्षण की कमी को मानते हैं । पत्रकारिता के लगातार बदलते आयाम विषय पर चर्चा करते हुए जैन ने www.demokraticfront.com से कहा कि अखबार पढ़ने से लेकर अखबार में छपने तक के सफर में उन्होंने मीडिया में बहुत से परिवर्तन देखे। पहले मीडिया का माध्यम केवल अखबारें यानी प्रिंट मीडिया ही हुआ करता था लेकिन समय और तकनीक बदलने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया ने भी अपने जगह ना केवल बना ली है बल्कि आज की तारीख में मीडिया में इनका स्थान सर्वोपरि है।

लेकिन समकालीन परिवर्तन सकारात्मक होने से ज्यादा नकारात्मक है क्यों कि छोटी बड़ी सभी अखबारें और अन्य मीडिया के माध्यम पैसे को अधिक तरजीह देते हैं जबकि पहले पत्रकारिता पैशन हुआ करता था कि अब मात्र प्रोफेशन बनकर रह गया है ।
पत्रकारिता के गिरते स्तर का एक अन्य कारण बताते हुए जैन ने कहा के आजकल लोग लिखने की बजाय टाइपिंग पर जोर देते हैं इसी वजह से भाषा भावों का स्तर पहले सा नहीं रहा।

एसके जैन ने कहा कि धीरे-धीरे अखबारों से बहुत से कॉलम गायब हो रहे हैं प्रिंट मीडिया में पहले कार्टून का स्थान था कार्टून अपने आप में एक पूर्ण लेख खबर और चित्र का काम करता है ।परन्तु प्रतिभा की कमी कहें या कोई व्यवसायिक कारण यह कॉलम अब इक्का दुक्का अखबारों में ही मिलता है।

जैन ने कहा के पहले अखबारों के मालिक स्वयं पत्रकार हुआ करते थे लेकिन अब मालिक व्यवसायी हैं जोकि मिशन ना लेकर बल्कि आमदनी का ज़रिया मानते हैं वह चाहे किसी भी तरह हो।

निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तय तारीख एक बार फिर टल गई

पैरा मेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा से 16-17 दिसंबर 2012 की मध्यरात्रि को छह लोगों ने चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसे सड़क पर फेंक दिया था. उसे इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था जहां 29 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दोषियों को इस घिनौने अपराध के लिए मृत्युदंड दिया था। अब दिल्ली की अदालत ने 31 दिसंबर को 16 दिसंबर, 2012 के सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चार दोषियों की मौत की सजा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने दोषियों द्वारा 1 फरवरी को उनके निष्पादन पर रोक लगाने की याचिका पर आदेश पारित किया।

नई दिल्ली. 

निर्भया गैंगरेप और हत्या के (Nirbhaya Case)दोषियों को फांसी पर लटकाने की तय तारीख एक बार फिर टल गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है.  अब उन्हें 1 फरवरी को फांसी नहीं दी जाएगी. ये दूसरी बार है जब दोषियों की फांसी टाली गई है. इससे पहले 22 जनवरी सुबह 7 बजे दोषियों को फांसी देने की तारीख तय हुई थी.

बता दें कि दोषी विनय की ओर से गुरुवार कोर्ट में याचिका दाखिल कर राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने का आधार बताकर फांसी पर रोक लगाने की मांग की गई थी. न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने तिहाड़ जेल प्रसाशन को ऑर्डर की प्रति प्राप्त करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगाई जाए.

निर्भया के वकील ने दी थी ये दलील

वहीं, सुनवाई के दौरान तिहाड़ के वकील ने कहा कि विनय इंतजार कर सकता है, लेकिन बाकी तीन दोषियों को कल फांसी दी जाये. तिहाड़ के वकील ने कहा कि जिसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, उसे छोड़कर बाकी तीन को कल यानी 1 फरवरी को फांसी दी जाय. तिहाड़ जेल की ओर से पेश हुए वकील इरफान अहमद ने कहा कि केवल एक दोषी की (विनय शर्मा) दया याचिका लंबित है और अन्य को फांसी दी जा सकती है.उन्होंने कहा कि इसमें कोई अवैधता नहीं है.

निर्भया के वकील ने कोर्ट में कहा कि नियम कहता है कि जेल प्रशासन इस संबंध में सरकार को संदेश भेजकर पूछेगा कि क्या फांसी रोकी जाए. अगर कोई जवाब नहीं मिलता तो फांसी को रोका जा सकता है. इसके लिए कोर्ट के आदेश की जरूरत नहीं है.

कुछ दोषियों ने नहीं इस्तेमाल किया है कानूनी उपाय

बता दें दोषी पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार के वकील ए पी सिंह ने अदालत से फांसी पर ‘अनिश्चितकालीन’ स्थगन लगाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि दोषियों में कुछ के द्वारा कानूनी उपायों का इस्तेमाल किया जाना बचा हुआ है.निचली अदालत ने 17 जनवरी को मामले के चारों दोषियों मुकेश (32), पवन (25), विनय (26) और अक्षय (31) को मौत की सजा देने के लिए दूसरी बार ब्लैक वारंट जारी किया था जिसमें एक फरवरी को सुबह छह बजे तिहाड़ जेल में उन्हें फांसी देने का आदेश दिया गया. इससे पहले सात जनवरी को अदालत ने फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की थी.

तिहाड़ जेल ने किया था विरोध

अब तक की स्थिति में दोषी मुकेश ने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है. इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दाखिल करना भी शामिल है. उसकी दया याचिका राष्ट्रपति ने 17 जनवरी को ठुकरा दी थी. मुकेश ने फिर दया याचिका ठुकराए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जिसने बुधवार को उसकी यह अपील खारिज कर दी.

वहीं, सुनवाई के दौरान तिहाड़ के वकील ने कहा कि विनय इंतजार कर सकता है, लेकिन बाकी तीन दोषियों को कल फांसी दी जाये. तिहाड़ के वकील ने कहा कि जिसकी दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, उसे छोड़कर बाकी तीन को कल यानी 1 फरवरी को फांसी दी जाय. तिहाड़ जेल की ओर से पेश हुए वकील इरफान अहमद ने कहा कि केवल एक दोषी की (विनय शर्मा) दया याचिका लंबित है और अन्य को फांसी दी जा सकती है.उन्होंने कहा कि इसमें कोई अवैधता नहीं है.

चंडीगढ़ एनसीबी ने 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया

कपिल नागपाल, चंडीगढ़ – 31 जनवरी

शहर में नशे से संबंधित मामले बढ़ते जा रहे हैं|आयेदिन पुलिस नशा तस्करों को पकड़ते हुए नजर आ रही है|जहां अब फिर से चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशा बेचने के मामले में कुल चार लोगों को अलग-अलग जगह से पकड़ा है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो नशा तस्करों को हेरोइन और दो नशा तस्करों को चरस के साथ काबू किया है|पकड़े गए हेरोइन तस्करों की पहचान डड्डू माजरा के रहने वाले 25 साल के सुखविंदर सिंह और 28 साल के उसके साथी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।वहीँ, चरस तस्करों की पहचान हिमाचल के जिला चंबा के रहने वाले 65 साल के दीन मोहम्मद और पंजाब के जिला लुधियाना के प्रेम कुमार के रूप में हुई है|

डड्डू माजरा के रहने वाले आरोपी, हेरोइन तस्कर कैसे पकडे गए….

चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम को 29 / 30 की देर रात को सूचना मिली थी कि एक ब्रिजा कार में सवार होकर दो युवक जिनके पास हेरोइन है वह दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं|जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)टीम ने डेराबस्सी से आगे दप्पर टोल प्लाजा के पास नाका लगा लिया।जैसे ही आरोपियों की गाड़ी टोल प्लाजा के पास आई तो एनसीबी की टीम ने कार को रोका और तलाशी ली|तलाशी के दौरान कार से 268 ग्राम हेरोइन बरामद हुई|हेरोइन मिलने के बाद एनसीबी ने फ़ौरन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|एनसीबी ने बताया कि दो आरोपियों में से एक आरोपी सुखविंदर सिंह कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर रहा है|

पकड़े गए दोनों आरोपी किस तरह करते थे हेरोइन की सप्लाई…….

पकड़े गए दोनों आरोपी हेरोइन दिल्ली में किसी नाइजीरियन से लेते थे| नाइजीरियन दोनों आरोपियों को हेरोइन दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर बुलाकर देता था।यह भी बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी जब भी दिल्ली में सप्लाई लेने के लिए जाते थे। तब वह अलग-अलग गाड़ी लेकर जाते थे और 1 महीने में दो बार दिल्ली जाते थे। ताकि कोई उनके ऊपर ट्रैप ना लगा पाए। दोनों तस्कर चंडीगढ़ मोहाली खरड़ और आसपास के इलाकों में तीन हजार पर ग्राम हेरोइन की सप्लाई करते थे।

चरस तस्कर कैसे पकडे गए……

चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को सूचना मिली थी कि हिमाचल के जिला चंबा का रहने वाला तस्कर दीन मोहम्मद पंजाब के जिला लुधियाना निवासी प्रेम कुमार को सप्लाई की लिए चरस देने आ रहा है|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)टीम ने ताक में रहते हुए दोनों को काबू कर लिया|एनसीबी की टीम ने पकड़े गए आरोपियों से 4 किलो चरस बरामद की|चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बताया कि लुधियाना निवासी आरोपी प्रेम कुमार लुधियाना के आसपास इलाकों में चरस की सप्लाई करता था।

बता दें कि चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम ने जनवरी 2020 में नशा बेचने वालों को पकड़ने में चौथी सफलता हासिल की है।चंडीगढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि उत्तरी भारत में नशे रोकथाम के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा

अहेरीय समाज ने गरीब कन्या की शादी में योगदान दिया

राज राणा, चंडीगढ़ – 31 जनवरी

समस्त अहेरिया समाज सेवा समिति की की तरफ से एक गरीब कन्या की शादी में संस्था की ओर से 2500 रुपए का योगदान दीया व कन्या को आशीर्वाद दिया जिसमें प्रधान लेखपाल, महेंद्र, पप्पू , बुध पाल मुकेश सिरसवाल, किशन, पन्नालाल, आदि संस्था के मेंबरों ने शादी में भाग लिया

सनातन धर्म मौली जागरण में राम कथा का आयोजन

राज राणा, चंडीगढ़ 31 जनवरी:

समस्त अहेरिया समाज सेवा समिति की तरफ से  राम कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें  सनातन धर्म मंदिर मौली जागरां कंपलेक्स चंडीगढ़ की ओर से एक विशाल कलर्स शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें 151 महिलाओं ने कलर्स को अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा निकाली।

समस्त अहेरिया समाज सेवा समिति के आयोजक प्रधान लेखपाल मुकेश सिरसवाल जी , रोशन लाल ,  इंद्रपाल ,  सतीश  नेतराम राणा,  पप्पू   बुध पाल , महेंद्र ,  करण सिंह ,  कृष्ण ,  गोपाल जी,  लाखन ,  लाल सिंह ,  चंगू राम , नत्थू लाल जी सुखबीर जी, लक्ष्मीनारायण जी,  पन्नालाल ,  बीरबल जी, व समस्त महिलाओं ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया

पूर्वाञ्चल के भाइयों ने गुरुओं धरती पर मनाई बसंत पंचमी: शशि शंकर

राज राणा, चंडीगढ़ 31 जनवरी:

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती पूजन  समारोह मे ग्राम दरिया, बहलाना , जीरकपुर , डेराबस्सी , लाडलू , लेहली इत्यादि जगहो पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । एवम माता रानी के चरणों मे आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ पूर्वांचल क़े भाईयो ने हर एक जगह मान सम्मान दिया । उसके लिए दिल की गहराईयो से धन्यावाद । औऱ इस मौके पर पूर्वांचल क़े भाईयों को संदेश देते हुए शशि शंकर तिवारी ने कहाँ की , घर से हज़ारो किलोमीटर दूर आकर पंजाब मे गुरुओं की धरती पर अपने धर्म एवम संस्कृति को जिंदा रखा है, यह काबिले तारीफ है ।