Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 03.03.2020

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public places on 02.03.2020. Later he was released on bail.

MV Theft

Partyaksh Beniwal R/o # 3296, Sector-15/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. HR-20AG-5548 parked in front of his house on the night intervening 24/25-02-2020. A case FIR No. 34, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rakesh Kumar R/o # 272/C, Mouli Jagran, Part-2, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-01TE-3790 parked near Sadar Market, Sector-19, Chandigarh on 18.02.2020. A case FIR No. 19, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Manish Kumar R/o # 554, New Police Line, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs 2.5 Lakh and 40 tola gold jewelry from his house on night intervening 01/02-03-2020. A case FIR No. 43, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Amit Rampal R/o # 2356, Sector-38C, Chandigarh reported that unknown person stole away two LPG cylinders from backyard of his house on night intervening 01/02-03-2020. A case FIR No. 78, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Attempt to Theft

T.K Kansal R/o # 1410, Sector-40, Chandigarh reported that unknown person broken door & grill of house and tried/attempted to theft at his house on 02.03.2020. A case FIR No. 79, U/S 457, 511 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Snatching

Rahul R/o # 1175, Sector-52, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of Activa Scooter snatched away complainant’ mobile phone near dividing road, Sector-61/52, near slip road, Chandigarh on 01-03-2020.  A case FIR No. 47, U/S 379-A, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी दोपहरः 01.51 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः रोहिणी प्रातः 10.32 तक, 

योगः विष्कुम्भक दोपहर 12.22 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.48, 

सूर्यास्तः 06.18 बजे।

नोटः आज से होलाष्टक प्रारम्भ हो रहे हैं। एवं अन्नापूर्णा अष्टमी व्रत है। तथा आज ही श्री लक्ष्मी-सीताष्टमी का भी व्रत आज ही हैं।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

हरियाणा में हुड्डा के जमते कदम

राजनीति जानने वाले लोग अभी से कहने लगे हैं कि आगे आगे यह महसूस होने लगेगा कि हरियाणा में हुड्डा ही कांग्रेस है lआप जानते हैं कि यहां खुद को ताकतवर मानने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला निष्क्रिय होकर रह गए हैं lभाजपा जेजेपी इनेलो सबके लिए वे टारगेट है lअपने राजनीतिक वजूद के लिए कहीं न कहीं सुरजेवाला को हुड्डा के मुंह की ओर ताकना पड़ सकता है lलगभग यही स्थिति किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव की हो गई है l

चंडीगढ़

भविष्य में हरियाणा की राजनीति कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ सकती है l उसका सबसे बड़ा और एकमात्र कारण यह है कि एक और हरियाणा प्रदेश का बहुसंख्यक मतदाता यानी जाट धीरे-धीरे हुड्डा के नाम से कांग्रेस की ओर एकजुट होता जा रहा है lदूसरा यह कि जे जे पी से गठबंधन के बाद गैर जाट मतदाता भाजपा से दूरी बनाने लगा है l उसने इस गठबंधन को गले से नीचे नहीं उतारा है l

सबसे पहले कांग्रेस की अंदरूनी बात करते हुए यह कहा जा सकता है कि चुनाव से ऐन पहले हुड्डा जिस तरह डॉक्टर अशोक तवर को अध्यक्ष पद से हटवाने और कुमारी शैलजा को अध्यक्ष बनवाने में सफल हुए वह इस बात की पुष्टि करता है कि यह काम उनके सिवाय कोई और नेता करने और कराने की स्थिति में नहीं था l

भूपेंद्र सिंह हुड्डा
उनकी बात पर भरोसा करते हैं लोग

उन्होंने बाद में मात्र 15 दिन के चुनाव के दौरान यह साबित कर दिया कि उनकी मर्जी से टिकटें बाटी जाति तो निश्चित तौर पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती l

बात यहीं समाप्त नहीं होती lवह इस स्थिति में भी रहे कि चुनाव में ही लोगों ने खुद कहना शुरू कर दिया कि यह गलती प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने की है lउनकी जिद और हठधर्मिता हरियाणा में कांग्रेस को ले डूबी l

दीपेंद्र सिंह हुड्डा शराफत शालीनता के लिए जाने जाते हैं

एक बात और गौर करने की है वह यह कि कुमारी शैलजा के समर्थक अब यह महसूस करने लगे हैं कि उनकी नेत्री का भविष्य अब उतना उज्जवल नहीं है जैसा पहले नजर आया करता l जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा धीरे-धीरे कांग्रेस में ही ड्राइविंग सीट पर आ रहे हैं जो नए लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जुड़ रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष से शायद इन नेताओं ने बात भी नहीं की होगी l यही कार्यकर्ता बोलते हैं कि जब टिकट बट रही थी और शैलजा समर्थक टिकटों की बात करते थे तो कुमारी शैलजा सबको रटा रटाया यही जवाब देती थी कि क्या करें हुड्डा नहीं मान रहा l इस बात में कितनी सच्चाई है यह कुमारी शैलजा जाने llअसल में कुमारी शैलजा के समर्थकों ने यह समझ लिया कि कभी जिस तरह डॉक्टर अशोक तंवर ने 2014 के चुनाव से पहले खुद का भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आगे समर्पण कर दिया था वही काम कुमारी शैलजा ने कर खुद को फंसा लिया है l यह अलग बात है कि हुड्डा समर्थक इन बातों से सहमत नहीं है l

हुड्डा के विश्वसनीय साथी जयप्रकाश जेपी

कुमारी शैलजा की दो दिक्कतें और है और इन्हें इन दिक्कतों का समाधान हुड्डा के बिना नजर नहीं आ रहा होगा l एक तो कुमारी शैलजा को फिर से राज्यसभा में जाने का मकसद पूरा करना है और यह काम हुड्डा के सहयोग के बिना संभव नहीं है lदूसरा यह कि उसे बड़ी रैलियों आदि के आयोजन हुड्डा के सहयोग के बिना पूरे होते नहीं दिख रहे होंगे l बहुत लोग आज भी यह दावा करते हैं कि कुमारी शैलजा ही राज्यसभा में उम्मीदवार हुई तो वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सहयोग के बिना यह वैतरणी पार नहीं कर पाएंगी l

हुड्डा परिवार के एक और विश्वसनीय नेता धर्म सिंह छोकर

राजनीतिक पर्यवेक्षक कहते हैं कि कुमारी शैलजा को झटका देने के लिए हुड्डा के पास दो हथियार है lएक का नाम है जयप्रकाश तो दूसरे का नाम है निर्मल सिंह l कुमारी शैलजा को उनके गृह जिले हिसार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जयप्रकाश जैसे मजबूत नेता की मदद मिल रही है जो एक दो बार नहीं 4 बार हिसार  के सांसद रहे हैं lकेंद्रीय मंत्री रहे हैं lउसने कैथल में कलायत से लेकर जींद में नरवाना और हिसार में बरवाला से आदमपुर तक की राजनीति की है l आज हर हाल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ हैं l जयप्रकाश ने पिछले दिनों हिसार जिले के पेटवाड़ र्गांव में संपन्न एक बड़ी रैली में यह संदेश दे दिया कि अब हरियाणा की जनता की आशा की किरण भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा है lइसलिए भी कि अब दुष्यंत चौटाला या इनेलो के दिन लद गए हैंl जे जे पी के नेताओं के झूठ फरेब और स्वार्थ सबके सामने आ गए हैं l
कुमारी शैलजा की बात करें तो आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने नेताओं को यह समझाने में सफल हो गए हैं कि हिसार जो कुमारी शैलजा का गृह जिला है हरियाणा का सबसे बड़ा जिला है जिसमें 7 विधानसभा क्षेत्र है lयदि सही टिकट बाटी गई होती तो हिसार जिले में कॉन्ग्रेस 4 से 5 सीटें जीतने की स्थिति में थी l

कॉन्ग्रेस और हुड्डा की प्रखर प्रवक्ता श्रीमती गीता भुक्कल

चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी हैं और हर चीज को मैनेज करना जानते हैं lउनमें हरियाणा के कई पुराने दिग्गज और कामयाब नेताओं के सारे गुण मौजूद हैं lइसलिए वे सफल रणनीतिकार माने जाते हैं l लोकसभा चुनाव में उनकी और उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हार ने उन्हें जरूर नुकसान पहुंचाया परंतु उसके बाद उन्होंने गजब की वापसी करके दिखाई है l

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उत्तर हरियाणा की 27 सीटों पर सक्रिय पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह का भी राजनीतिक लाभ मिलेगा lकुमारी शैलजा कमजोर होंगी तो उसका लाभ मिलेगा निर्मल सिंह मजबूत है तो उसका भी लाभ हुड्डा को ही मिलने वाला हैl निर्मल सिंह हर जगह हर बात पर जिस तरह कुमारी शैलजा को मुद्दा बनाते हैं उससे कुमारी शैलजा की परेशानियां उनके लोकसभा क्षेत्र में ही बढ़ सकती है l
इन दोनों नेताओं में जो अंडरस्टैंडिंग रही है है उसे सब जानते हैं l

राजनीति जानने वाले लोग अभी से कहने लगे हैं कि आगे आगे यह महसूस होने लगेगा कि हरियाणा में हुड्डा ही कांग्रेस है lआप जानते हैं कि यहां खुद को ताकतवर मानने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला निष्क्रिय होकर रह गए हैं lभाजपा जेजेपी इनेलो सबके लिए वे टारगेट है lअपने राजनीतिक वजूद के लिए कहीं न कहीं सुरजेवाला को हुड्डा के मुंह की ओर ताकना पड़ सकता है lलगभग यही स्थिति किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव की हो गई है l

आज जेजेपी सत्ता में है तो जाटों में स्वार्थी किस्म के लोग जरूर उनकी जय-जयकार करते नजर आते हैं परंतु अंदर से जाटों को टीस है कि वह उनके ही यार हो गए वे जिन्हें जमुनापार भेजने की बात करते थे l आज जाटों की समझ में आ रहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सही कहा करता कि जेजेपी तो बीजेपी की बी टीम हैl अब जेजेपी का अपने दम पर सत्ता में आना तो दूर अस्तित्व बनाए रखना कठिन हो जाएगा क्योंकि आज पूरे हरियाणा में यह कहा जाने लगा है कि असल में तो जेजेपी के अपने तीन ही विधायक है शेष सात तो अपने दम पर जीत कर आने वाले उम्मीदवार थे lयदि यह जे जे पी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ते तो निर्दलीय लड़ते और तब की जीत जाते l ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 15 तक पहुंच सकती थी lअगर ऐसा भी हुआ होता तो भी गैर भाजपा सरकार बन सकती थी l

पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और विधायक राम कुमार गौतम भी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जो अंदरूनी सहानुभूति रखते हैं उसे भी हुड्डा का सकारात्मक पक्ष कहा जा सकता है lभूपेंद्र सिंह हुड्डा की आगामी राजनीति में कई जिलों में उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी एक बड़े फैक्टर के रूप में देखे जाएंगे lउनकी शराफत और शालीनता, तथ्यों पर आधारित वक्तव्य ,जनमानस पर असर छोड़ते हैंl अगर हम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगली तैयारी की बात करें तो जान लें कि उन्होंने अब से पहले नवंबर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और इसके दृष्टिगत 1 नवंबर को उचाना में प्रदेश स्तर की ऐसी रैली करने की घोषणा कर दी है जिसमें 5 लाख लोगों की हाजिरी होने का दावा किया गया है l

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ गैर जाट नेता के रूप में कई ऐसे लोग लंबे समय से हैं जो देहात में और शहरों में भी गैर जाट मतदाताओं में अपना प्रभाव रखते हैं l इनमें समालखा के विधायक धर्म सिंह छोकर गुज्जर समुदाय के प्रमुख स्तंभ  के रूप में देखे जाने लगे हैं l इनेलो के पूर्व अध्यक्ष अशोक अरोड़ा उनके साथ  हैं lदलित मतदाताओं में श्रीमती गीता भुक्कल बड़ा नाम है इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा बाल्मीकि मतदाताओं की सहानुभूति बटोरने में भी सफल रहे हैंl हुड्डा के -साथ एक नहीं दो बाल्मीकि विधायक हैं l

सिंगल यूस प्लास्टिक के प्रति जागरूक करता खाटौली की लड़कियों का नुक्कड़ नाटक सराहा गया

पंचकूला, 2 फरवरी:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्ग दर्शन से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खटौली के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम खटौली के शिवमंदिर के प्रांगण में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों द्वारा जहां एक ओर पर्यावरण को बचाने , अधिक से अधिक पेड़ लगाने, अनावश्यक रूप से पेड़ों को न काटने का संदेश दिया गया वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने, पाॅलिथीन बैग का प्रयोग न करने व इनके स्थान पर कपड़े व कागज से बनी थैलियों का प्रयोग करने का सकारात्मक संदेश भी दिया गया। बच्चों ने नाच-गाकर, डफली बजाकर व चित्र संकेतों के माध्यम से लोगों तक अपना संदेश पहँुचाया।

  बच्चों ने कुछ ग्रामवासियों को कागज से बने बैग भी वितरित किए। सभी दर्शक ग्रामवासियों ने इस नुक्कड़ नाटक को बहुत पसंद किया वहीं इसके माध्यम से दिए गए सकारात्मक संदेश की सराहना की।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या रूमा आनन्द और सभी अध्यापकों  ने भाग लिया। 

पंचकूला प्रशासन और हरियाणा राज्य महिला आयोग के सहायोग से महिलाओं के लिए शालीमार ग्राउंड सैक्टर-5 में पावर वाॅक का आयोजन हुआ

पंचकूला, 2 फरवरी:

जिला प्रशासन पंचकूला और हरियाणा राज्य महिला आयोग के सहायोग से महिलाओं के लिए शालीमार ग्राउंड सैक्टर-5 में पावर वाॅक का आयोजन हुआ। शक्ति यात्रा में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री कमलेश ढ़ांडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शक्ति यात्रा को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  उन्होंने हरियाणा राज्य महिला आयोज की चेयनपर्सन व सभी मैम्बरों को इस शक्ति यात्रा के आयोजन के लिए बधाई दी तथा सभी प्रतिभागी महिलाओं को शुभ कामनाऐं दी।

     उन्होंने कहा कि आज की इस शक्ति यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं लड़कियों के प्रति छेड़छाड़, यौन शोषण एवं बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकना है। इन घटनाओं से छात्राओं का पूरा जीवन ही प्रभावित हो जाता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग, सरकार द्वारा महिलाओं के हित के लिए चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को निगरानी में रखते हुए समय समय पर इनमें आवश्यक सुधार हेतू सरकार को भी सुझाव देता है।

  महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शक्ति यात्रा का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाए, विशेष तौर पर रात में सुनसान सड़कों पर महिलाओं के न जाने की सोच को बदलने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। यह शक्ति यात्रा समाज में महिलाओं की स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिए एक ठोस कदम है। इस या़त्रा के माध्यम से समाज में एकता और राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न होगी।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलने और घटते लिंगानुपात को संतुलित करने के उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ‘ अभियान  के एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के प्रयासों के फलस्वरूप लिंगानुपात जो वर्ष 2015 में 871 था, दिसम्बर, 2019 में बढ़कर 932 हो गया है, जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि जहां पहले परिवार में कन्या के जन्म पर एक उदासी व मायूसी का माहौल होता था, वहां अब उसके बिल्कुल विपरीत कन्या के जन्म पर परिवार में खुशियां मनाई जाती हैं। कुआं पूजन, थाली बजाना और वह सभ कार्यक्रम किए जाते हैं लोगों में एक नई जागरूकता आई है लोग अपनी बेटियों के साथ सोशल मिडिया में अखबारों में फोटो शेयर करते हैं। जो कि एक बहुत बड़ा बदलाव है।

हरियाणा राज्य महिला आयोज की चेयनपर्सन प्रतिभा सुमन ने कहा आज बेटी हर क्षेत्र में पुरूष से आगे है चाहे वह खेल, विज्ञान, कला, फिल्में, शिक्षा आदि क्यों ना हो आज महिला वैज्ञानिक बनकर आंतरिक्ष में मिसाईल भेज रही है, पायलट बनकर विमान उड़ा रही है। इसके लिए हमें निर्भय होकर समाज में उतरना होगा और अपने अंदर के डर से भी जीतना होगा, ताकि हम सुनसान सड़कों पर बिना डर से उतर सकें। इस पावर वाॅक का आयोजन इसी उद्देश्य को लेकर किया गया है।

 हरियाणा राज्य महिला आयोज की वाइस चेयनपर्सन प्रिती ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए समाज मंे जागरूकता की जरूरत हैं। आज महिलाएं पुरूषों से किसी भी रूप में कम नहीं हैं। सभी महिलाओं को समाज में चट्टान की तरह खड़ा होना होगा तभी पुरूषों की मानसिकता बदलेगी और नए समाज का निर्माण हो सकता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल, सीटीएम सुशील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जोगिन्द्र कौर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने लम्बे रूटो पर किलोमीटर स्कीम 20 बसों को हरी झंडी दिखाई

पंचकूला, 2 फरवरी-  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने लम्बे रूटो पर किलोमीटर स्कीम के तहत लीज पर हायर की गई 20 बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है प्रदेश की जनता को यातायात के ज्यादा से ज्यादा साधन उपलब्ध करवाये जा सके, सरकार ने लीज पर किलोमीटर स्कीम के तहत 510 बसें हायर की है। ताकि जनता को यात्रा करने में किसी किस्म की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। ये बसे सारे हरियाणा में लम्बें रूटों पर चलेंगी।

उन्होंने बताया कि ये 20 बसें लगभग आधे-आधे घंटे के बाद जनता के लिए अपनी यात्रा पर निकलेगी। दिल्ली, हिसार, रोहतक, सिरसा जैसे लंबे रूटो पर पंचकूला और कालका से ये बसे चलेगी।  हरियाणा रोडवेज पंचकूला के जी.एम. रविन्द्र पाठक ने बताया कि इन बसों को लीज पर दिया गया है। परिवहन विभाग 26 रुपये 92 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से इन बसों को भुगतान करेगा। इन बसों में कन्डैक्टर हरियाणा रोडवेज के होंगें बाकी स्टाफ बस मालिकों का होगा। ये बसे हर रोज इन लम्बें रूटों पर निकलेंगी और लगभग 400 किलोमीटर का सफर तय करेगी। उन्होंने बताया कि मार्च महिने में 24 मिनी बसें रोडवेज में ओर आयेंगी। इन बसों को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए चल रही बसों में शामिल किया जाएगा और कुछ बसें सिटी सर्विस के लिए चलेगीं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकार की तरफ से यातायात सुविधा सुनिश्चित हो सकें।

  इस अवसर पर रोडवेज के ट्रैफिक मैनेजर अरविन्द शर्मा, दि हरियाणा सहकारी परिवहन समिति कल्याण के राज्य प्रधान सुनील कुमार, स्थापना सहायक रत्न जांगडा, परिवहन विभाग के स्टेनोग्राफर कुलदीप सिंह मौजूद थे। 

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 02.03.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

          Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mauli Jagran & IT Park, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 01.03.2020. Later they were released on bail.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 38, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Radhey Sham R/o # 2156, NIC, Mani Majra, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Market, NIC, Mani Majra, Chandigarh on 01.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 39, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Bansi Lal R/o # 25, Old Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Main Road, Shastari Nagar, Mani Majra, Chandigarh on 01.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A girl resident of Sector 40, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. PB-22Q-6478 from parking near State Library, Sector-34, Chandigarh on 25.02.2020. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज की ताज़ा ख़बर LPG सिलेन्डर के दाम घटे

नई दिल्ली: 

सोमवार सुबह अगर आपको कोई अच्छी खबर सुना दे तो आपका दिन ही नहीं बल्कि पूरा हफ्ता अच्छा बीतने की उम्मीद बन जाती है. तो हम आज सुबह-सुबह आपको दे रहे हैं एक अच्छी खबर. पेट्रोलियम कंपनियों ने देश में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि उपभोक्ताओं को इस घटे दामों के काफी राहत मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का रसोई गैस यानी एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 805.50 रुपये, 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. चारों महानगरों में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 53 रुपये, 56.50 रुपये, 53 रुपये और 55 रुपये की कटौती की गई है.

चुनाव बाद बढ़े थे दाम

बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 12 फरवरी 2020 को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद चारों महानगरों में एलपीजी सिलेंडर का दाम क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गया था. पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले एलीपीजी सिलेंडर के दाम में भी कटौती की है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर क्रमश: 84.50 रुपये, 90.50 रुपये, 85 रुपये और 88 रुपये सस्ता हो गया है.

चारों महानगरों में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 1,381.50 रुपये, 1,450 रुपये, 1,331 रुपये और 1,501.50 रुपये हो गया है. होली के त्योहार से पहले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती किए जाने से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.

आज का राशिफल

Aries

02 मार्च 2020: आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने की कोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है. कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम भी बना सकते हैं. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

02 मार्च 2020: हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चो के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

02 मार्च 2020: पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलनेके योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

02 मार्च 2020: अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुत कुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहारकुशलताऔर सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

02 मार्च 2020: पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योग हैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. आपको बिजनेस या कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ेंगी. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत औरसमझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

02 मार्च 2020: पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा केकामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

02 मार्च 2020: आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधारदिया गया पैसा आपको मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

02 मार्च 2020: लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकताहै. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

02 मार्च 2020: अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है, तो आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करनेके लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

02 मार्च 2020: निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है. कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए, पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरोंसे आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

02 मार्च 2020: लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा. धैर्यरखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

02 मार्च 2020: ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकतेहैं. घूमने फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941 

मासः फाल्गुऩ 

पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः सप्तमी दोपहर 12.53 तक है

वारः सोमवार

नक्षत्रः कृतिका (की वृद्धि है जो सोमवार को प्रातः 08.55) तक है

योगः वैधृति दोपहर 12.44 तक

करणः वणिज

सूर्य राशिः कुम्भ

चंद्र राशिः वृष

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.49

सूर्यास्तः 06.18 बजे

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।