‘Women Empowerment Policies’ by the Dept. of Education

Korel, Chandigarh March 5, 2020

Weekly seminar on ‘Women Empowerment Policies’ was organised by the Department of Education, Panjab University, Chandigarh by Prof Pam Rajput, PU Fellow.  was invited to give a talk and have an interactive session with the students of the department (Research Scholars, M.Ed. (General) and M.A.).

Prof Pam Rajput introduced the topic by initially discussing gender related terms such as difference between sex and gender, gender roles, gender equality, gender stereotypes etc. She urged the students to break various stereotypes such as last rites ceremonies being performed by both women and men. 

She explained to the students that the term ‘Empowerment’ meant being able to make critical choices for one-self. Steps had been taken to empower women in rural India by electing them to local bodies. But the political exercise turned out to be futile in most cases as, husbands of the women elected to local bodies were making all the important decisions relating to the local area.

The students were familiarised with the 17 Sustainable Development Goals, out of which ‘Gender Equality’ is the fifth developmental goal. Prof. Pam Rajput also spoke to the students about Global Gender Gap Index which is annually released by The World Economic Forum. According to the Global Gender Gap Index (2020) India’s position is as follows-

In the year 2020, Global Gender Gap Index ranked India 112th among 153 nations. On a scale of 0 (inequality) to 1(equality) it scored .668. The country score card on four sub-indexes was as follows:

Global Gender Gap Index Score Card – India, 2020

Sub-Index Rank
Economic Participation and Opportunity 149
Educational Attainment 112
Health and Survival 150
Political Empowerment 18

(Source: World Economic Forum, 2019)

Even though India is one of the largest economies in the world, in the view of Prof. Pam Rajput, it still has a long way to go when it comes to women’s empowerment.

Some of the important Articles, of the Constitution of India related to Women’s Empowerment, which were discussed in the seminar included –

  1. Article 14 of the Constitution of India provides for equality before the law or equal protection of the laws within the territory of India. It states:

“The State shall not deny to any person equality before the law or the equal protection of the laws within the territory of India.”

In the eyes of the Constitution of India all individuals are equal irrespective of gender.

  • Article 15 of the Constitution of India states that no citizen of India shall be discriminated on the basis of religion, race, caste, sex or place of birth. Every person shall have equal access to public places like public parks, museums, wells, bathing ghats, etc. However, the State may make any special provision for women and children.
  •  Article 21 declares that no citizen can be denied his life and liberty except by law. Protection of life and personal liberty is also stated under the right to life and personal liberty.

Prof.Pam Rajput discussed various policies relating to ‘Women’s Empowerment in India’ including – National Policy for the Empowerment of Women was adopted in the year 2001 and its various committees (2013 & 2015).

Students were familiarised with six ways the government is pushing for women’s empowerment in India:

  1. Beti Bachao Beti Padhao Yojana. …
  2. Mahila-E-Haat. …
  3. Mahila Shakti Kendra. …
  4. Working Women Hostel. …
  5. Support to Training and Employment Programme for Women (STEP) …
  6. Sukanya Samriddhi Yojana.

  A number of women’s related issues including malpractices in the area of women being elected to local bodies; the need for gender budgeting; and laws relating to gender based violence, including crimes committed by juveniles were discussed in the seminar. Students also discussed with the speaker , various issues relating to the Panjab University Campus such as eve teasing; safety of women on the campus; providing security within the campus; creation of safe spaces for women on campus; and A.C.Joshi Library being made easily accessible and safe for women and girls at night. The vote of thanks was proposed by the seminar coordinator Prof. Latika Sharma.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH 05.03.2020

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public places on 04.03.2020. Later he was released on bail.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Shehjad Ali R/o # 326/D, Shashtri Nagar, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near # 32/35, BDC, Sector-26, Chandigarh on 04-03-2020. Total cash Rs. 4600/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 44, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 2318, Mauli Complex, Chandigarh and recovered 22 Injections of Buprenorphine and Pheniramine Maleate drugs from his possession near Pracheen Shiv Mandir, Mauli Jagran, Chandigarh on 04-03-2020. A case FIR No. 31, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of DMC, Chandigarh and recovered 10 Gram Heroin from his possession near Community Center, DMC, Chandigarh 04.03.2020. A case FIR No. 34, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 41, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Lakhpat R/o # 388, NIC, Mani Majra, Chandigarh, who was arrested while he was obstructing public way with rehri/fari near Community Center NIC, Mani Majra, Chandigarh on 04.03.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 36, U/S 323, 324, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Baljeet R/o # 1811, Sector-25, Chandigarh who alleged that Raju @ Dagar & Sandeep @ Goli R/o Sector 25, Chandigarh and 3 others attacked complaint with knife, sticks & stones in front of H.No 700, DBC, Sector 25, Chandigarh on 04.03.2020. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh and referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Jai Narayan R/o # 229, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person has committed theft at his house between 26-02-2020 to 03-03-2020. Stolen property detail yet not estimated and provided by complainant. A case FIR No. 26, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

Rupak Kumar R/o Flat No. 16146, Tower No. 11, Mahagun, My Woods, Noida (UP) alleged that Toni Sharma R/o SCO No. 96-97, Office No. 211, Second Floor, Sec-34/A, Chandigarh cheated Rs. 12,00,000/- from complainant.  A case FIR No. 37, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Eve-teasing

A case FIR No. 33, U/S 354D IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that a person namely Raj Kumar R/o # 2113, Daddu Majra, Chandigarh eve-teased complainant at Daddu Majra, Chandigarh on 04.03.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Ravinder R/o # 3005/1, Village Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-01AZ-7515 from near his residence on 03-03-2020. A case FIR No. 38, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parveen Kumar R/o # 897, Housing Board Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Pulsar M/Cycle No. PB-26F-2173 while parked near Easy Day Store, Sector-40, Chandigarh on 26-02-2020. A case FIR No. 80, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आआपा का फरार पार्षद ताहिर हुसैन गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करने में जुटी है. यह अलग बात है कि बुधवार तक यूं तो 1647 लोग गिरफ्तार और हिरासत में ले लिए गए, मगर मोस्ट वांटेड ताहिर हुसैन का दिल्ली पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी थी॰

नई दिल्ली:

सूत्रों के अनुसार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों का मोस्ट वांटेड आरोपी ताहिर हुसैन और आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन गिरफ्तार हो गया. दरअसल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों का मोस्ट वांटेड ताहिर हुसैन और आम आदमी पार्टी का पार्षद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने वाला था. बाकी की खबर पूरा ब्योरा मिलने पर।

आज का राशिफल

Aries

05 मार्च 2020: अपने कामकाज के बारे में गंभीरता से विचार करें. आपको दूसरों की सलाह पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से मुलाकात होने से आपको कुछ फायदे हो सकते हैं. शिक्षा, बिजनेस, नौकरी या महत्वपूर्ण कागजात से जुड़ी यात्रा हो सकती है. यात्रा के दौरान ही कई नई बातें आपको पता चल सकती है. विवाह संबंधी चर्चा हो सकता है. किसी सकारात्मक व्यक्ति से आपकी लंबी बात होगी.

Taurus

05 मार्च 2020: अचानक फायदा हो सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपको अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपनी भावनाएं और टेंशन अच्छी तरह शेयर कर सकेंगे. रोजमर्रा के कुछ काम पूरे हो सकते हैं.पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं.

Gemini

05 मार्च 2020: आज आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. किसी रिश्ते को मजबूत करने या टूटते रिश्ते को बचाने के लिए कोई सलाह लेनी हो, तो आपके लिए समय बहुत अच्छा हो सकता है. आज आप ऐसे कई काम निपटा सकते हैं, जिनकी अनदेखी आप काफी समय से करते आ रहे हैं. अचानक सामने आने वाले कामों के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें.

Cancer

05 मार्च 2020: संतान से मदद मिलने के योग हैं. बिजनेस में किस्मत के सहयोग से ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं. पैसों या रोजगार के संबंध में कोई खुशखबरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. आसपास के कुछ लोगों के साथ आपका व्यवहार और बातचीत बहुत हद तक सफल हो सकती है. आप सकारात्मक रहेंगे. आज आप जो भी कोशिश करेंगे, लोगों से उसका समर्थन भी आपको मिल सकता है. आपके सोचे हुए ज्यादातर काम भी पूरे हो सकते हैं.

Leo

05 मार्च 2020: आपके जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. आज नए लोगों से दोस्ती होने और संपर्क बनाने का योग है. आपका व्यक्तित्व और क्षमताएं आज विकसित हो सकती हैं. आप अपनी अलग पहचान बनाने में समर्थ रहेंगे. प्रेमी के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. भागीदारी में आपके फैसले फायदेमंद हो सकते हैं. सेहत का पूरा ध्यान रखें. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा.

Virgo

05 मार्च 2020: आपका रवैया काफी सहानुभूतिपूर्ण और लचीला हो सकता है. ज्यादातर मामलों को आप पूरी गहराई में जाकर ही समझ सकेंगे. माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है. आपकी मदद से साथवाले लोगों की कोई समस्या खत्म हो जाएगी. आप कोई ऐसा फैसला भी कर सकते हैं, जिसका असर दूसरों पर पड़ता हो. दोस्त आपसे संपर्क करते रहेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.

Libra

05 मार्च 2020: किसी बात को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. अच्छा बोलकर आपकी कोशिशें पूरी हो सकती हैं. आपको कोई महत्वपूर्ण बातचीत करनी हो या इंटरव्यू आदि हो, तो सफलता मिल सकती है. आज आप निस्वार्थ ढंग से कई काम कर सकते हैं. आप सकारात्मक भी रहेंगे. आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परिवार में कोई नया सदस्य भी आ सकता है. खुद पर भरोसा रखें तो आपकी सेहत अच्छी हो सकती है.

Scorpio

05 मार्च 2020: सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आप खुद में कुछ बदलाव भी करने की कोशिश करेंगे. कोई योजना भी आपके मन में है, तो आपके लिए दिन खास हो सकता है. करियर के लिहाज से दिन यादगार है. जो भी प्रस्ताव है, उस पर बातचीत में आप पूरी तरह सफल हो सकते हैं. पैसे कमाने के कुछ नए अवसर आज आपको मिल सकते हैं. ऑफिस में अपने व्यवहार में विनम्रता रखें. कोई रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

Sagittarius

05 मार्च 2020: आज आप थोड़े व्यावहारिक रहेंगे. इससे आपको फायदा होगा. सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे. भावनात्मक दृष्टि से आप उत्साहित रहेंगे. आपको खुद पर भी पूरा भरोसा है और दूसरों पर भी रहेगा. नए विचार भी आपके दिमाग में आएंगे. कोई नया प्रेम संबंध भी शुरू होने की संभावना है. बहुत से लोगों के चहेते बन सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी समय अच्छा कहा जा सकता है.

Capricorn

05 मार्च 2020: आज दिमागी और शारीरिक तौर पर व्यस्त रहेंगे. अपने काम से पीछे न हटें. पैसे कमाने के कुछ नए और अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. अपने आत्मविश्वास के दम पर आप दूसरों से अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. आपकी इनकम बढ़ेगी. संतान की उन्नति से खुशी हो सकती है. आज आप बिजनेस में नई योजनाएं बना सकते हैं. जो आगे जाकर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं.

Aquarius

05 मार्च 2020: लेन-देन और बचत के मामलों में आज आपको सीरियस रहना होगा. आपके लिए दिन अच्छा है. भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें. जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है. जीवनसाथी की भावना समझने की कोशिश करें. संतान संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी.

Pisces

05 मार्च 2020: किस्मत का साथ मिल सकता है. आज के हालात और आपसे मिलने वाले लोग आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस समय की गई कोशिशों की सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा हो सकती है. आज हो सकता है कि आपको वर्तमान नौकरी में ही एक्स्ट्रा जिम्मेदारी या काम मिल जाए. आपकी इनकम बढ़ने के भी चांस ज्यादा है. आपका मन काम में लगेगा. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी दोपहर 01.19 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा प्रातः 11.26 तक, 

योगः आयुष्मान प्रातः 09.48 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.46, 

सूर्यास्तः 06.19 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

दंगा पीड़ित इलाके में भी राहुल ने सिर्फ मस्जिद ही का मुआइना किया

दंगा पीड़ित महिला ने कहा, “इन्होंने ही कहा था आर या पार. इन्होंने ही आग लगाई है. आग लगाकर अब तापने आए हैं.” इस महिला ने विरोध इसलिए किया, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भड़काने वाले बयान दिये थे, आर-पार की लड़ाई वाली भड़काऊ बातें की थीं. राहुल गांधी के मस्जिद दौरे को लेकर उठाए जा रहे हैं. राहुल गांधी मस्जिद का हाल जानने पहुंचे लेकिन एक भी मंदिर नहीं गए जबकि सच्चाई ये है कि मस्जिदों के साथ साथ दंगे में मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया गया था.  राहुल ने ये बताने की कोशिश की कि उन्हें और कांग्रेस पार्टी को दंगे के पीड़ितों की कितनी चिंता है लेकिन इसके पीछे भी असल में कांग्रेस की सियासत छिपी है, जिसे जनता को समझना होगा. राहुल गांधी इस स्कूल के ठीक बगल वाली मस्जिद भी गए. बृजपुरी इलाके में बनी इस मस्जिद का नाम है फारुकिया मस्जिद जबकि उन्होंने किसी मंदिर का दौरा नहीं किया. 

दिल्ली:  

दिल्ली दंगों के 10 दिन बाद प्रभावित इलाकों का राहुल गांधी ने दौरा किया. हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर राहुल गांधी बोले कि हिंसा और नफरत से भारत माता को नुकसान पहुंचा है. राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध भी देखने को मिला. कांग्रेस नेताओं के साथ जब राहुल गांधी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे एक दंगा पीड़ित महिला उन पर भड़क उठी. 

दंगा पीड़ित महिला ने कहा, “इन्होंने ही कहा था आर या पार. इन्होंने ही आग लगाई है. आग लगाकर अब तापने आए हैं.” इस महिला ने विरोध इसलिए किया, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भड़काने वाले बयान दिये थे, आर-पार की लड़ाई वाली भड़काऊ बातें की थीं. सोनिया गांधी ने 14 दिसंबर 2019 को अपने भाषण में कहा था, “समाज और देश की जिंदगी में कभी-कभी ऐसा वक्त आता है कि उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है. आज वही वक्त आ गया है.” 

राहुल गांधी ने बिना नाम लिए सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दंगों से देश की छवि हुई खराब हो रही है.  इस मौके पर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मंडल भी राहुल के साथ मौजूद हैं. राहुल गांधी कांग्रस नेताओं के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने उस स्कूल का दौरा किया, जो हिंसा के दौरान आगजनी का शिकार हुआ था. स्कूल से बाहर आकर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘ये स्कूल है. ये हिंदुस्तान का भविष्य है. जिसे नफरत और हिंसा ने जलाया है. इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है. 

मस्जिद दौरे को लेकर उठे सवाल

राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने अरुण मॉर्डन पब्लिक स्कूल का दौरा किया. ये स्कूल हिंसा के दौरान आगजनी का शिकार हुआ था. राहुल गांधी के मस्जिद दौरे को लेकर उठाए जा रहे हैं. राहुल गांधी मस्जिद का हाल जानने पहुंचे लेकिन एक भी मंदिर नहीं गए जबकि सच्चाई ये है कि मस्जिदों के साथ साथ दंगे में मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया गया था.  राहुल ने ये बताने की कोशिश की कि उन्हें और कांग्रेस पार्टी को दंगे के पीड़ितों की कितनी चिंता है लेकिन इसके पीछे भी असल में कांग्रेस की सियासत छिपी है, जिसे जनता को समझना होगा. राहुल गांधी इस स्कूल के ठीक बगल वाली मस्जिद भी गए. बृजपुरी इलाके में बनी इस मस्जिद का नाम है फारुकिया मस्जिद जबकि उन्होंने किसी मंदिर का दौरा नहीं किया. 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर फैली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. जाफराबाद से लेकर मौजपुर और इसके आसपास के अन्य इलाके बेहद कड़ी सुरक्षा में हैं. दिल्ली पुलिस हर गली मोहल्ले में जाकर गश्त कर रही है. दिल्ली में भड़की हिंसा अब शांत हो गई है. हिंसा प्रभावित इलाकों में अब राहत कार्य चल रहा है और दोबारा जीवन पटरी पर लौटे इसकी कोशिशें जारी हैं.   

पुलिस ने तेज़ कि जांच, फरार ताहिर ने जमानत कि अर्ज़ी लगाई

अंकित के पिता रविंदर कुमार ने हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था. ताहिर हुसैन का ऑफिस चांदबाग पुलिया के पास है. ताहिर ने दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को इकट्ठा किया था. ये लोग पत्थर और पेट्रोल बम के जरिए हिंसा फैला रहे थे

नई दिल्‍ली: 

दिल्‍ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है. उसकी कॉल डिटेल्‍स खंगालने पर पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. कॉल डिटेल के मुताबिक हिंसा वाले दिन 24 फरवरी को ताहिर हुसैन ने 150 फोन किए. सूत्रों के मुताबिक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था ताहिर. ताहिर ने उस दिन किस-किस से बात की, पुलिस जांच में जुटी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ताहिर 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है. 24 तारीख को 12 बजे तक की कॉल डीटेल्स खंगाली गई जिसके मुताबिक ताहिर हुसैन 24 की रात 12 बजे के आस-पास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था. ताहिर ने 24 तारीख को (दंगे के दिन) दिन भर में लगभग 150 के करीब कॉल की. उसने किस-किस से बात की, ये जानकारी जुटाई जा रही है. ताहिर के अंडरग्राउंड होने के पहले उसकी लास्ट लोकेशन दिल्ली में ही थी. दूसरे नंबर की भी CDR मंगवाई गई है, उसे भी खंगाला जा रहा है. ताहिर हुसैन के पासपोर्ट नंबर की डिटेल्स आरके पुरम से पता की जा रही है, उसके बाद FRRO को भेजा जाएगा.

इस बीच दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस एसआईटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई कल (गुरुवार) दोपहर 2 बजे होगी. आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की थी. ताहिर अभी फरार है और उस पर दिल्ली हिंसा में मारे गए आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. बता दें कि 26 फरवरी को दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले से मिला था. 

यह भी पढ़ें: दंगा आरोपी ताहिर हुसैन को कहीं दिल्ली पुलिस ही तो नहीं बचा रही ?

अंकित के पिता रविंदर कुमार ने हत्या का आरोप आप पार्षद ताहिर हुसैन पर लगाया था. ताहिर हुसैन का ऑफिस चांदबाग पुलिया के पास है. ताहिर ने दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को इकट्ठा किया था. ये लोग पत्थर और पेट्रोल बम के जरिए हिंसा फैला रहे थे.

राहुल महाजन के तंज़ पर आआपा के संजय ने लांघी मर्यादा

राहुल महाजन ने दिल्ली की जनता पर तंज़ क्या किया की संजय सिंह ने राहुल महाजन को ‘स्मैकिया’ कह कर संबोधित किया तो राहुल ने भी संजय पर पलट वार करते हुए संजय को उसका इतिहास याद दिलाया कि वह यानि संजय आज़ाद सिंह सुल्तानपुर के शुभम टॉकीज में टिकटें ब्लैक करता था, और कहा कि टिकिट ब्लैक करने वाले संजय आज़ाद सिंह को जवाब देना ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दंगे के दौरान ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के आलाकमान से 50 से अधिक बार फ़ोन पर बातचीत की। साज़िश कितनी गहरी है इससे पर्दा उठे।

नई दिल्ली: 

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बीच ट्विटर पर तीखी बहस चल रही है. दोनों तरफ से तीखे शब्दों से एक दूसरे पर वार किया जा रहा है. इस वाकयुद्ध की शुरुआत 1 मार्च से उस वक्त हुई जब राहुल महाजन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा था. राहुल महाजन ने कहा था, ‘अगली बार वोट देते वक्त जरूर सोचना की 200 यूनिट मुफ्त बिजली के चक्कर में 10 लाख की गाड़ी और 50 का मकान ना जल जाए.’ 

इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार 3 मार्च को राहुल महाजन के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया. 

संजय सिंह के ट्वीट के चंद मिनटों बाद ही राहुल महाजन ने तीखा पटवार किया और इशारों इशारों में उनकी तुलना महाभारत के संजय से कर दी. 

राहुल महाजन यहीं नहीं रुके उन्होंने मंगलवार (3 मार्च) को संजय सिंह को लेकर एक और ट्वीट किया. इस बार उनका निशाना बिलकुल सीधा था. 

बता दें कि राहुल महाजन की बहन पूनम महाजन वर्तमान में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी सांसद हैं.

करोना वाइरस के खिलाफ प्रशासन लामबंद

पंचकूला, 4 मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि करोना वायरस से लोगों को सचेत एवं जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष अलगाव वार्ड बनाए गए है। इसके अलावा सभी प्राईवेट अस्पतालों में भी विशेष आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है।

  उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी करोना वायरस के लिए लाल कागज पर विशेष निर्देश एवं हिदायतें जारी करें। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। करोना वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है बल्कि इसकेे लक्षण आते ही सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। इसे आमजन में चर्चित होना चाहिए ताकि लोग पूर्ण सावधानी बरत सकें। करोना वायरस का अभी तक खास इलाज नहीं है लेकिन जागरूक होकर इससे निदान पाया जा सकता है। करोना वायरस सामान्य बुखार की तरह का संक्रमण है इसमें केवल 2 प्रतिशत ही  मृत्यु दर है लेकिन फिर भी सावधानी अवश्य बरतनी चाहिए।

  उन्होंने कहा कि यह वायरस संक्रमण से फैलता है और फ्लू जैसी बीमारी है जो हाथो व हवा के संक्रमण से फेफड़ो तक फैल जाती है। पीड़ित व्यक्ति निमोनिया जैसी बीमारी से भी ग्रस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति से लगातार 14 दिन तक 1 मीटर की दूरी बनाए रखना, प्रतिदिन हर 20 सैंकेड़ में साबुन से हाथ धोना ही करोना वायरस के संक्रमण से बचने का सही उपाय है। इसके अलावा छींकते समय उलटे हाथ नाक से सामने रखने और तुरंत हाथ धोने से भी करोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

  उपायुक्त ने बताया कि करोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति 3 से 4 लोगों को संक्रमित कर सकता है। पंचकूला में इस वायरस के कारण अब तक 21 लोगों को निगरानी में रखा गया है तथा नागरिक अस्पताल  सैक्टर-6 व सामुदायिक केन्द्र कालका व रायपुररानी में 24 घण्टे हैल्प डैस्क स्थापित किए गए है। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में भी सेल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से करोना वायरस बारे निगरानी रखेगें। जिला में स्थित टोल प्लाजा पर विशेष टीम लगाई गई है जो लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं।

  उपायुक्त ने बताया कि जिला के अस्पतालों में स्थित हैल्प डैस्क के लिए 9779494643, 8054007104 व 0172-2573907 हैल्प लाईन नबंरों पर भी जानकारी ली जा सकती हैं । उन्होंने कहा कि 8 मार्च को ग्राम सभा की बैठकोें में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा करोना वायरस से सचेत एवं जागरूक किया जाएगा। जिला की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक हिदायतें जारी कर दी गई है। करोना वायरस के लक्षण होने पर पोष्टिक आहार लेने के साथ-साथ सादा पानी पीना चाहिए।

  बैठक में पीपीटी के माध्यम से करोना वायरस से सचेत रहने एवं फैलने के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला परिषद की चेयरमैन रितू सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश सिंधू, डीआरओ रामफल कटारिया, जिला परिषद की सीईओ निशू सिंगला, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी दमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 04.03.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

          Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & Mauli Jagran, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public places on 03.03.2020. Later they were released on bail.

MV Theft

Jashanpreet Singh R/o # 3149, Sector-15, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Swift car No. HR27F-0427 parked near his house on night intervening 02/03-03-2020. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ketan Rana R/o # 97A, Sector-30, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH03S-4828 parked near Market Sector-17 in the month of November 2019. A case FIR No. 35, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sahil Aggarwal R/o # 170, Sector-33A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Silver Honda City Car No. CH03R-0341 parked in front of his house on night intervening 24/25-02-2020. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sarabpreet Singh R/o # 2422, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s CT-100 M/Cycle No. CH49(T)-4435 from parking near Guru Gobind Singh Khalsa School, Sector-35, Chandigarh on 15.02.2020. A case FIR No. 49, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.