हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी राजीव प्रसाद के पास 12वीं की परीक्षा में नकल के कुल 175 मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए 4 केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी राजीव प्रसाद ने बताया कि जिन सुपरवाइजर ने नकल में स्टूडेंट्स की मदद की है उन्हें रिलीव किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रोहतक के संघी और चमरिया गांव में नकल के ये मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि सोमवार को हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थी। 12वीं के हिंदी की परीक्षा में कुछ लोग परीक्षा हॉल के बाहर से स्लिप फेंकते नजर आए थे, वहीं परीक्षा के सुपरिटेंडेंट ऐसे स्टूडेंट्स को पकड़ने में नाकाम रहे।
गोहाना में हुआ पेपपर लीक
हिंदी का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर गोहाना से वायरल हुआ। परीक्षा से एक घंटे पहले दोपहर 1.30 बजे पेपर सरकुलेट किया गया। गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरों पर पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/2015_12image_13_02_549137643nakal-ll.jpg380600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-06 10:35:482020-03-06 10:36:2212वीं की परीक्षा में नकल के 175 मामलों के चलते परीक्षा रद्द
हरियाणा सरकार में कैबिनेट शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर आज मार्च दिन शुक्रवार से जनता से मिलें आशीर्वाद का धन्यवाद करने के लिए 6 मार्च से जगाधरी विधानसभा के गांव मेहरमाजरा से जनता धन्यवाद दौरा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी ने बताया कि प्रतिदिन 10 से 12 गांवों में जनता के बीच जाकर मतदाताओं और ग्रामवासियों व शहरवासियों का धन्यवाद किया जाएगा .
जनता धन्यवाद कार्यक्रम 6, 7, 8, 9 मार्च को होगा,10 व 11 मार्च को होली,फाग का त्यौहार है फिर 12 मार्च से जनता धन्यवाद कार्यक्रम दुबारा शुरु होकर पूरे जगाधरी हल्के में चलेंगा , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर जी ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक एवं प्रजातांत्रिक देश है और यह जनता के वोटों के बहुमत से चलता है और इसमें जनता ही सर्वोपरि होती है और जनता ने निर्णय हमारे पक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिया है अब उसी वोट रूपी आशीर्वाद का धन्यवाद करने के लिए वह स्वयं जनता के बीच जाएंगे और उनका धन्यवाद करेंगे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/2016_6image_16_14_04910952213342122_848136888664455_1124569012_n-ll.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-06 10:21:002020-03-06 10:21:14कंवरपाल गुर्जर धन्यवाद दौरा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे
06 मार्च 2020: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है, प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.
06 मार्च 2020: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है. समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.
06 मार्च 2020: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.
06 मार्च 2020: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.
06 मार्च 2020: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.
06 मार्च 2020: कारोबार बढ़ेगा, अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं, वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.
06 मार्च 2020: नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती है, लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें. लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.
06 मार्च 2020: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.
06 मार्च 2020: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.
06 मार्च 2020: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है, पैसा भी रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें. किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्र में भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.
06 मार्च 2020: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों की संगति से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.
06 मार्च 2020: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा निर्णय न लें तो ही अच्छा रहेगा, सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-06 01:59:252020-03-06 01:59:44आज का राशिफल
नोटः आज आमलकी एकादशी व्रत एवं गोविन्द द्वादशी व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-06 01:41:502020-03-06 01:42:21आज का पंचांग
दिल्ली हिंसा में आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन सरेंडर करने के लिए आज (5 मार्च को) दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। यहां उन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।जज ने कहा कि सरेंडर पर सुनवाई का अधिकार हमारा नहीं है और याचिका को खारिज कर दिया। वहीं, ताहिर की ताक में बैठी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे कोर्ट के पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद ताहिर हुसैन को क्राइम ब्रांच के तफ्तर ले जा रही है। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने ताहिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली थी। इससे पहले उसने सरेंडर करने का फैसला किया। उन्होंने खुद पर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मुझे फंसाया जा रहा है। उपद्रवियों ने मेरे मकान का गलत इस्तेमाल किया है।
ताहिर ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं। बीजेपी ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है। मैंने अपने घर से डंडे से उपद्रवियों को भगाने की कोशिश की थी। मैं नारको टेस्ट के लिए भी तैयार हूं। पुलिस ने मुझे खुद मेरे घर से रेस्क्यू किया था।
दिल्ली हिंसा के बाद से ताहिर की तलाश में जुटी एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 स्थानों पर उसकी तलाश में छापेमारी की थी। एसआईटी सूत्रों की मानें तो ताहिर 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते रहे। 24 तारीख को 12 बजे तक की कॉल डिटेल्स खंगाली गई, जिसके मुताबिक ताहिर हुसैन 24 की रात 12 बजे के आस-पास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था। वहीं जांच मे यह बात भी सामने आई थी कि ताहिर ने 24 तारीख को (हिंसा के दिन) दिनभर में करीब 150 कॉल किए थे। जांच में जुटी पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कॉल उसने किसको की थी।
मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फरार ताहिर हुसैन के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली है। उसकी 19 नंबरों पर ज्यादा बातचीत हुई है। इस आधार पर यह माना जा रहा है कि जिन नंबरों पर उसकी ज्यादा बातचीत हुई है, वह उसके करीबी नेटवर्क में हैं और उनकी भूमिका संदिग्ध हो सकती है। लिहाजा ये लोग पुलिस जांच की राडार पर हैं।
संशोधित नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधी समूहों के 23 फरवरी से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शुरू हुई झड़प ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। इसमें 48 लोगों की मौत हो गई। उन्मादी भीड़ ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पंप को आग लगा दी और स्थानीय लोगों तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। दंगा प्रभावित इलाकों में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, चांद बाग और शिव विहार शामिल हैं। इस दौरान ताहिर हुसैन के घर से भी पथराव और उपद्रव की तस्वीरें सामने आईं जिसके बाद उनपर आईबी अधिकारी की हत्या के आरोप भी लगे। घटना के बाद से वे फरार चल रहे थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/ESVcjyQUwAEZbP8-1.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-05 18:22:282020-03-05 18:22:48ताहिर की याचिका हुई खारिज हुआ गिरफ्तार
55 सीटें, बहुत होतीं हैं लेकिन क्या भाजपा इनमें से आधी भी हासिल कर पाएगी???
नई दिल्ली:
राज्यसभा (Rajya Sabha) की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. इस चुनाव में भाजपा के कई बड़े नेता राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंचने की जुगत में हैं. नेताओं में बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड से राज्यसभा पहुंचने की होड़ सबसे ज्यादा है. इन राज्यों से कई पूर्व मुख्यमंत्री भी इस बार राज्यसभा जाने की कतार में खड़े हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी राज्यसभा की रेस में है. इसे लेकर भाजपा में लॉबिंग शुरू हो गई है, लेकिन भाजपा नामांकन से एक-दो दिन पहले यानी कि 11 मार्च के आस-पास उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. 13 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है.
इन नामों की हो रही चर्चा
हालांकि सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अभी फिलहाल राज्य में अपनी पार्टी की सरकार की वापसी की संभावना दिख रही है, इसलिए उनकी इच्छा केंद्र में आने की नहीं है. लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये भी तय है कि अगर पार्टी ने फैसला ले लिया तो देवेंद्र फडणवीस, शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यसभा पहुंचेंगे.
इसके अलावा भाजपा के कई बड़े नेता राज्यसभा में फिर से वापसी चाहते हैं. इसके लिए वे लगातार पार्टी नेताओं से संपर्क में हैं. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद प्रभात झा फिर से राज्यसभा में आना चाहते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश से ही भाजपा के तेजतर्रार महासचिव राम माधव को भी राज्यसभा में लाए जाने की चर्चा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के नेता विजय गोयल का भी राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वे भी दोबारा राज्यसभा में आने के लिए जोर लगा रहे हैं. हालांकि, खबरों के मुताबिक राजस्थान से राज्यसभा के 3 सांसद जो रिटायर हो रहे हैं उनमें से किसी की भी वापसी राज्यसभा में नहीं होगी. ओडिशा में राज्य सभा की तीन सीटों में से बीजू जनता दल को दो और भाजपा को एक सीट मिलनी है. ओडिशा से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयंत पांडा को राज्यसभा भेजा जा सकता है. ओडिशा में एक सीट पर भाजपा को विजय मिलेगी, जिसमें पार्टी को बीजू जनता दल से सहयोग लेना पड़ेगा. महाराष्ट्र से भी भाजपा को 2 सीटें मिल रही हैं, जिसमें देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा है. वहीं दूसरी सीट केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को जा सकती है.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह दोनों ही अठावले को राज्यसभा में लाना चाहते हैं. भाजपा के एक महामंत्री का कहना है कि, इस मुद्दे पर अभी पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है. अंतिम फैसला तो भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं को ही करना है.
बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन को राज्य सभा चुनाव में तीन सीट मिलने की उम्मीद है. बिहार से सीपी ठाकुर और वयोवृद्ध नेता आरके सिन्हा फिर से दावेदारी पेश कर रहे हैं. लेकिन इन दोनों की वापसी की संभावना नहीं दिखती है. बिहार में भाजपा नया चेहरा ला सकती है. यह भी हो सकता है कि केंद्र की राजनीति में रसूख रखने वाले बिहारी नेताओं को इस बार राज्यसभा में जाने का मौका मिले.
तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए मुकुल रॉय भी लंबे समय से राज्यसभा जाने का इंतजार कर रहे हैं. पश्चिमी बंगाल में पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. लेकिन राज्य विधानसभा की गणित की वजह से इन सभी सीटों पर तृणमूल के उम्मीदवार ही विजयी होंगे. लिहाजा मुकुल रॉय को अभी और भी इंतजार करना होगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/bjp-parliamentary-party-meeting_b9241648-0a2f-11e8-ba67-a8387f729390.jpg542960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-05 15:05:292020-03-05 15:07:03राज्य सभा की 55 सीटों के लिए दंगल शुरू
हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव मीनाक्षी आनंद चैधरी ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना काम करते वक्त हर पहलू का बड़ा बारिकी से ध्यान रखना चाहिए, यदि नियमों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा तो फिर कानूनी पचड़े नहीं होंगे।
मीनाक्षी आनंद चैधरी गुरुवार को हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) के सेक्टर 4 स्थित पंचकूला कार्यालय में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा एचईआरसी के कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा सिविल सेवा दंड तथा अपील-2016 नामक विषय पर व्याख्यान दे रही थी।
मीनाक्षी आनंद चैधरी ने दंड तथा अपील नामक विषय पर बड़ा बारिकी से हर बात को उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि सेक्शन 7 व 8 के तहत कार्रवाई किस प्रकार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने केस में खुद ही जज नहीं बन सकता, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रहे, साथ ही न्याय करना ही नहीं है बल्कि न्याय होता हुआ भी दिखना चाहिए।पूर्व मुख्य सचिव ने उदाहरण देकर कहा कि वह जब बिजली निगमों की चेयरपर्सन थी तो उन्होंने नियमों को उदार बनाया था।
उन्होंने कहा कि वे नियम आज भी बिजली निगमों में लागू हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई और उदाहरण देकर बताया कि कैसे इन नियमों के तहत ढिलाई बरती जाती है।
इस अवसर पर एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी, सचिव अनिल दून, डायरेक्टर टैरिफ संजय वर्मा, डायरेक्टर टेक्रिकल वीरेंद्र सिंह, हिपा पंचकूला सेंटर के प्रिंसिपल राम शरण, एडिशनल डायरेक्टर सुरभि जैन सहित आयोग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/2-2.jpg4101280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-05 14:09:242020-03-05 14:10:25नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करेंगे तो नहीं होंगे कानूनी पचड़े- मीनाक्षी आनंद चैधरी
Today, i.e. on 05.03.2020 Passing Out Parade of 472 (230 male and 242 females) recruits of Chandigarh Police was held at PRTC, Jahan Khelan, Punjab. Sh. Sanjay Baniwal, IPS,Director General of Police, UT. Chandigarh was the chief guest of this passing out parade ceremony and Sh. Shashank Anand, IPS, SSP Security & Traffic, UT, Chandigarh, Sh. Vineet Kumar, IPS, SP-City & Operation, Sh. Sandeep Kumar Sharma, PPS, Commandant, ISTC Kapoorthala and Ms. Sita Devi, CPS, DSP-Training & Recruitment also attended this prestigious event. All the families of recruits were also invited to witness swear-in ceremony.
Training is the cornerstone of police life and on this basis they can serve the society in a better and professional way. These 472 recruits of Chandigarh Police which have been passed out today in the training centre PRTC, Jahan Khelan which is one of the best training centres in India. These recruits of Chandigarh Police have also been specially imparted training in Yoga so that they can perform their duties professionally and in a better way while public dealing and during Law & Order duties.
Best performers i.e. Lady
Recruit Constable Anju Bai, No.2141/CP (All round first & first in Indoor
Classes), Lady Recruit Constable Kavita, No.512/CP (First in Outdoor Classes), Lady
Recruit Constable KM Srishti, No.647/CP (Parade Commander) and Recruit
Constable Vikas, No.1816/CP (Second Parade Commander) have been awarded by the
chief guest for their future encouragement.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/1.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-05 14:04:362020-03-05 14:04:39Chandigarh Police Passing Out Parade 2020
Professor Ashok Modak, National
Research Professor and Chancellor, GGD Central University Bilaspur,
Chhattisgarh, delivered the PU Bharat- Bharat Bodh Vyakhyan on “ Remembering
Lokamanya Tilak Today: Some Reflections”, here today.
Prof Raj Kumar, the Vice Chancellor, PU Chandigarh presided over the Bharat Bodh Vyakhyan.
Prof Raj Kumar, in his Presidential
Address, underlined the perennial significance of the vision of Lokamanya Tilak
for the youth of today in the frightening contexts of loss of moral values,
corruption, anti- India discourses, communalism, consumerism and terrorism.
A monograph, written by Prof Ashok Modak, – “ The Satalinist Phenomenon: A Critical Study” ( published by the Publication Bureau, P U Chandigarh) was also released by PU VC.
While welcoming the guests, Prof Sudhir Kumar, Coord of PU Colloquium Committee, emphaised the need not to uncritically accept the such imported concepts as “ nation/ nationalism, modernity “ as India does not offers not translated or morphed versions of western concepts, it offers alternatives and its own concepts rooted in Indic wisdom traditions. Prof Ashok Modak in his seminal speech highlighted different hitherto ignored but interconnected aspects of Lokamanya Tilak’s life and work- a great patriot, a great nationalist, a great thinker, a great karmayogi and a great social reformer, an exemplar of selfless service and sacrifice. Prof Modak , in his lecture, underscored how Tilak ji invested the cultural vocabulary ( particularly such loaded words as “ Swaraj” and “ Swadeshi “) with new meanings and used them for unifying the prople of India against their collective struggle for freedom from the British colonial rule as well as all other forms or injustice. To Tilak ji, “ swaraj” and “ swadeshi” were not mere slogans to arouse the masses. He was the first to realise that these concepts were well- entrenched in the collective consciousness but remained in the dormant form. Lokamanya Tilak ji awakened the masses of India , about the dangers of uncritically accepting “ western modernity” as “Indian modernity” and gave a clarion call to be “ Karmayogis” – full of selfless service and sacrifice.
Prof Modak said , quoting extensively
from Lokamanya Tolak’s writings, that “ it is only from India’s sanatan –
dharma ( eternally relevant morality or ethical duty )that a space and time –
specific “ newness or modernity “ can manifest itself , else the imposed
western modernity would make the Indians mimics and imposters ! He said that it
was Lokamanya Tilak who made the people of India realise the holistic meanings
of “Swaraj” and “ Swadeshi “ that implied the attainment of true freedom from
all kinds of bondage- political, social, economic and cultural. As a social-
cultural activist, his nationalistic writings published in the two papers
founded by him- “ Kesari” and “ Maharatta” , his speeches delivered during
1906-1919 on different occasions on such topics as education, local
self-administration, promotion of all Indian languages, national integration,
anti- colonialism, the meanings of the Gita , his role in starting the mass-
celebrations of “ Ganesh Utsav “ and “ Shivaji Jayanti”, his founding of “
Deccan Educational Society,” etc bear ample proof of his greatness as a
thinker, institution- builder and freedom fighter.
Prof
Ashok Modak also pointed out the fact that Lokamanya Tilak ( as also Lala
Lajpat Rai and Bipin Chandra Pal) was dubbed and presented as a “ communal
nationalist” in the ideologically- driven historiography of modern India. Prof
Modak asked the teachers as well as researchers in social sciences and cultural
studies to conduct further studies on the hitherto unexplored and ignored
aspects of Lokamanya Tilakji’s vision, life and work.
Those
present on the occasion included Prof Shankar ji Jha, Dean University
Instruction, Prof Karamjeet Singh, Registrar, Prof Nandita Singh, Dean
International Students, Prof. (Retd) Romesh Pandey and Prof Chaman Lal Gupta,
the Vice Chairman, Indian Institute of Advanced Study , Shimla, Prof Gurpal
Singh, Prof Harsukhjit Kaur, Prof Keshav Malhotra, faculty and students of the
University.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/Press-note-5-photos-2.jpg12161824Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-05 13:39:352020-03-05 13:39:37Bharat Bodh Vyakhyan on “ Remembering Lokamanya Tilak Today: Some Reflections”, by Prof. Ashok Modak
संस्कृत विभाग में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्र पंत का कालिदास के मेघदूत पर विशेष व्याख्यान हुआ। विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी.के. अलंकार ने मेघदूत तथा कालिदास के सौंदर्य बोध की भूमिका प्रस्तुत करते हुए विश्व साहित्य में कालिदास और अन्य कवियों के महत्वपूर्ण योगदान की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। इस पृष्ठभूमि को आधार बनाकर प्रोफेसर पंत ने “कालिदास की भौगोलिक यात्रा” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। पीपीटी के जरिए कालिदास के मेघदूत की रामगिरि (नागपुर, रामटेक) से लेकर कैलाश पर्वत पर्यंत यात्रा में भौगोलिक प्रदेशों का आधुनिक दृष्टि से विवरण प्रस्तुत किया।
विदित हो कि संस्कृत विभाग ने इस वर्ष ‘भाषा संवाद’ के अंतर्गत अनेक व्याख्यान आयोजित किए हैं। प्रो. अलंकार ने जानकारी दी कि संस्कृत के अनेक पक्षों को लेकर इस सत्र में अनेक व्याख्यान किए गए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-03-05 13:34:202020-03-05 13:34:22मेघदूत पर प्रो. गिरीश चंद्र पंत का विशेष व्याख्यान
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.