महापौर पद की कुर्सी और उपेंद्र आहलूवालिया के बीच की दूरी कुछ और बढ़ गई है

रंजीता मेहता भाजपा में शामिल होने से हरियाणा नेतृत्व को अधिक मेहनत और अपनी नीतियों में बदलाव पड़ सकता है। रंजीता का यह कदम निगम चुनावों में कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है। घाव पर घाव लगने के कारण आहत हुई रंजीता को कल मुख्यमंत्री लाल खट्टर ने उनके आवास पर पहुंचकर रंजीता को भाजपा में शामिल किया।

सारिका तिवारी, पंचकुला:

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय संयोजक और कांग्रेस की बेबाक प्रवक्ता रहीं रंजीता पंचकूला में एक अपना अहम स्थान रखती हैं। उनके समर्थक हमेशा से ही पंचकूला में निर्णायक मतदाता रहे हैं ।रंजीता की शहर की कॉलोनियों में अच्छी पकड़ है परंतु कांग्रेस की नजर में रंजीता क्यों हम नहीं इसका जवाब तो पार्टी नेतृत्व ही दे सकता है । लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शैलजा से रंजीता कि कभी नहीं पटी विधानसभा चुनाव में भी टिकट के आवंटन के समय शैलजा ने खुला विरोध किया। पंचकूला की दो नेत्रियों नाम सूची में सबसे ऊपर थे। अंजली बंसल के अशोक तवर गट के होने की वजह से खारिज कर दिया गया और रंजीता को आशा की किरण दिखने लगी परन्तु ऐन समय पर चंद्रमोहन को टिकट दे दी गई सुनने में आया कि रंजीता के नाम का सबसे ज्यादा विरोध शैलजा ने किया था । इस तरह पहले अंजली बंसल फिर रंजीता जैसी नेत्रियों को नजरअंदाज कर हरियाणा कांग्रेस पंचकूला में इस बार फिर कहीं अपने पर कुल्हाड़ी ना मार ले।

यह भी पढ़ें : तिरछी नज़र: बात है हरियाणा महिला कांग्रेस की

चर्चा है कि भाजपा और संघ के कई लोग पिछले काफी समय से रंजीता के संपर्क में है रंजीता ने फिर से पार्टी को एक और मौका दिया कि पिछली गल्तियों को सुधार सके लेकिन मेयर पद के लिए दावेदार रंजीता कांग्रेस से विमुख हो ही गई कांग्रेस को ‘बच्चेखानी पार्टी’ तक कह दिया पार्टी के कुछ अंदरूनी सूत्र फुसफुसाहट करते सुनाई दिए कि शैलजा, विवेक की बजाय अपने अहम को आगे रखती हैं, इसी वजह से कांग्रेस को पंचकूला विधानसभा की लगभग जीती जिताई सीट से मात्र पचपन सौ के अंतर से हाथ धोना पड़ा। टिकट के तीनों महिला दावेदार पार्टी से अंजली बंसल तो पार्टी भाजपा में शामिल हो गईं रंजीता ने भी चुनाव प्रचार में अपने आप को पीछे ही रखा और उपेंद्र आहलूवालिया भी कहीं नहीं नजर आई और चंद्रमोहन को हार का मुंह देखना पड़ा इस बार महापौर पद के लिए उपेंद्र आहलूवालिया को चुना गया जबकि रंजीता मेहता को फिर से पूरी तरह नजरअंदाज कर एक तरफ कर दिया गया, यहां तक की रंजिता को मेनिफेस्टो कमेटी में भी शामिल नहीं किया गया जबकि इसमें कालका और पंचकूला के नामी कांग्रेसी इसमें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सेलजा कॉंग्रेस विरोधी – अंजलि डी के बंसल

सुनने में आ रहा है शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने पंचकूला में संतुलन बनाने का प्रयास किया है। शैलजा और रणदीप सुरजेवाला नगर निगम चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय हैं और वार्ड वार्ड जाकर वोट मांग रहे हैं अब देखना यह है के क्या यह दिग्गज पंचकूला के मतदाताओं को प्रभावित कर पाएंगे।

गुटबाजी के चलते हरियाणा कांग्रेस तो इस तरह के जोखिम अक्सर उठाती रहती है इससे पहले सुमित्रा चौहान को भी गंवा चुकी है।

Police Files, Chandigarh – 25 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 25.12.2020

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Mahmub Alam R/o Gobindpura, Mani Majra, Chandigarh, Usman Khan R/o Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh, Tasir Ahmad R/o Gobindpura, Mani Majra, Chandigarh while they were gambling near public toilet, Sector-26, Chandigarh on 23.12.2020. Total cash Rs. 750/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 195, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Sanjay @ Rothanliya R/o Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh (age 46 years) and recovered 84 quarters of country liquor from his possession near Bus Stop, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh on 24.12.2020. A case FIR No. 237, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 238, U/S 323, 341 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint Neeraj R/o # 01, Indra Awas Colony, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that Vicky @ Hariom R/o Indra Awas Colony, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh assaulted complainant’s wife and also attacked on complainant with knife near his house on 22.12.2020. Investigation of the case is in progress.

Theft

Ranjit Singh R/o # 1196, Saini Vihar, Ph-2, Baltana, Zirakpur (PB) Chandigarh reported that unknown person stole away cooper wires from 8 outdoor AC units installed at roof top of Competent Finman Pvt, Ltd., SCO No. 201-203, Sector-34A, Chandigarh on 23-12-2020. A case FIR No. 243, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 398, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Manu Raj Malhotra R/o # 1251, GF, Sector-43/C, Chandigarh who alleged that driver of Innova car sped away after hitting to  complainant’s car No. CH-01BW-1177 near Dainik Bhaskar Chowk, Sector 37/38/24/25, Chandigarh on 22.12.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 399, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Gursewak Singh R/o Village-Nandpura Kalora, Distt- Faithgarh Sahib (PB)  who alleged that driver of Auto No. CH-04K-8118 namely Pankaj Sharma R/o # 96, Village-Buterla, Sector-41, Chandigarh hit to motor cycle No. PB-11BL-8993 driven by complainant’s cousin namely Jaskaran Singh near Badheri Chowk, Sector 41, Chandigarh on 22.12.2020. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

आपदा के समय कोरोना काल में देश के किसानों ने अर्थव्यवस्था को दिया सहारा आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • आपदा के समय कोरोना काल में देश के किसानों ने अर्थव्यवस्था को दिया सहारा आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी
  • किसान सम्मान दिवस पर 87 किसान सम्मानित

बुधवार को प्रदेश के आयुष एवं खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ धर्म सिंह सैनी ने कहा कि किसान सबसे शरीफ पवित्र और इमानदार होता है क्योंकि वह अपनी फसल में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं करता। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को देश के किसानों ने सहारा दिया। उन्होंने कहा कि इन अन्नदाताओं के कारण आपदा के समय कोरोना काल में कोई भी भूखे पेट नहीं सोया जिस समय सब कुछ बंद था और सब अपने घरों में थे उस समय भी किसान देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने और अन्न पैदा करने के लिए किसान खेतों में मेहनत कर रहा था। डॉ धर्म सिंह सैनी आईटीसी परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वं चौ. चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर  किसान गोष्टी को संबोधित कर रहे थे। सैनी ने कहा चौधरी चरण सिंह साहब को किसानों के मसीहा के रूप में सदा याद किया जाएगा वह हमेशा किसानों के हितेषी रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार किसान की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है।सैनी ने कहा कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष राजनीति खेल रहा है हालांकि यह कानून किसानों के लिए पूरी तरह हित में है।इस अवसर पर आयुष मंत्री सैनी ने मंडी कृषक उपहार योजना के अंतर्गत लाभान्वित 5 किसानों हरपाल, संदीप,नईम अहमद, कालाराम, अय्यूब को ट्रैक्टर की प्रतिकारात्मक चाबी सौंपी। कृषक गोष्ठी में आए अन्य 87 किसानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गंगोह विधायक किरत सिंह एवं जिला अधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ एस चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा महेंद्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, व मंत्री प्रतिनिधि चरण सिंह सैनी, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ बीएस राजपूत, उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी केएमएम त्रिपाठी के अतिरिक्त भारी तादाद में किसान व अधिकारी गण उपस्थित रहे।Attachments area

सहारनपुर नंबर वन आया तो देश के बड़े उद्योग भी सहारनपुर आयेंगे : मेयर संजीव वालिया

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • सहारनपुर नंबर वन आया तो देश के बड़े उद्योग भी सहारनपुर आयेंगे: मेयर संजीव वालिया
  • एसकेएस मैमोरियल ट्रस्ट ने मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्रसिंह व अभय सैनी एडवाकेट को किया सम्मानित

सहारनपुर मेयर संजीव वालिया ने कहा है कि यदि स्वच्छता में सहारनपुर नंबर वन आया तो देशभर के बड़े उद्योग भी सहारनपुर आयेंगे और रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे। उस स्थिति में सहारनपुर से किसी को पलायन नहीं करना पडे़गा। उन्होंने कहा कि यहां के साहित्यकारों के नाम से भी सहारनपुर को देशभर में जाना जाता है। उनके साहित्य को संरक्षित करना हमारा दायित्व है। सहारनपुर के सब साहित्यकारों का साहित्य निगम की ई-लायबे्ररी में रखा जायेगा और प्रमुख साहित्यकारों के तैल चित्र भी निगम लायब्रेरी में लगाये जायेंगे।

मेयर संजीव वालिया यहां पैरामाउंट में श्री कृष्ण शलभ मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। ट्रस्ट द्वारा सहारनपुर के विकास के लिए मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह तथा सहारनपुर बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय सैनी को शाॅल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। उक्त तीनों सम्मानित अतिथियों को कृष्ण शलभ का साहित्य भी भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त सैनी सभा के पूर्व अध्यक्ष वयोवृद्ध समाजसेवी चै. विजय सिंह मुखिया का भी शाॅल ओढ़ाकर विशेष सम्मान किया गया। समारोह की शुरुआत मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और स्मृति शेष कृष्ण शलभ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। कार्यक्रम संयोजक राजीव सैनी, स्वागताध्यक्ष प्रो. ओ पी गौड़,के पी सैनी एडवोकेट, साईक्लिस्ट बाबूराम सैनी, विनित सैनी एडवोकेट, कृष्ण शलभ के अनुज प्रेमचंद,सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, अखिलेश एडवोकेट, रितेश सैनी एडवोकेट, देवेश त्यागी, गोकरणदत्त शर्मा एडवाकेट, सुनील चावला, अमित कपूर, अश्वनी रोड विपिन सैनी ने अतिथियों का तथा अंजना सैनी ने ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती हेम शलभ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने लोगों से सहारनपुर के नव निर्माण में योगदान की अपील करते हुए कहा कि यदि यहां बैठे लोग स्वच्छता का संकल्प ले लें तो विकास और स्वच्छता की दृष्टि से भी सहारनपुर को देशभर में जाना जायेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर ने जन सहयोग से लाॅकडाउन में भोजन वितरण व मरीजों के उपचार आदि कार्यक्रमों के जरिये एक विशेष पहचान देशभर में बनायी है, ये पहचान स्वच्छता की दृष्टि से भी पूरे देश में होगी तो देश और प्रदेश से विकास के लिए और अधिक धन सहारनपुर आयेगा।

सिविल बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय सिंह सैनी एडवोकेट ने भी मेयर और नगरायुक्त की प्रशंसा करते हुए कहा कि सहारनपुर में जो बयार बह रही है, वह सहारनपुर सिविल कोर्ट परिसर तक भी पहुंची है। उन्होंने भी अधिवक्ता समाज से सहारनपुर के विकास में योगदान का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए देश के जाने माने गीतकार राजेन्द्र राजन ने मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त को सहारनपुर की जनता की ओर से विश्वास दिलाया कि सहारनपुर की उन्नति में सभी लोगों का सहयोग नगर निगम को मिलेगा। समारोह में जगपाल सैनी एडवोकेट, उद्यमी सुनील कपूर, संयोग सैनी, प्रणय आदियान, संजय सैनी, रवीन्द्र सैनी एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। संचालन ट्रस्ट के सचिव डाॅ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।

सहारनपुर बिजली विभाग को बताया ज़िलें का सबसे भृष्ट विभाग: कांग्रेस नेता संजय वालिया

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

बिजली उपभोक्ताओं के उत्पीड़न के सम्बंध में कांग्रेस नेता संजय वालिया नें की प्रेसवार्ता, सहारनपुर बिजली विभाग को बताया ज़िलें का सबसे भृष्ट विभाग।

सहारनपुर बिजली विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जानें के सम्बंध में कांग्रेस नेता संजय वालिया द्वारा अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता रखी गई। वार्ता में कहा गया कि जिसमें बिजली चोरी पकड़ने के नाम पर विधुत विभाग के लोग अवैध उगाही कर रहे है। जबकि चोरी करने वालों को बिजली विभाग के द्वारा पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है और जो लोग बिजली चोरी नहीं करते उनका नाम लिखकर बिजली चोरी की रिपोर्ट उनके खिलाफ भेज दी जाती है उन लोगों को जब बिल बढ़कर आता है या पुलिस घर पर पहुंचती है तब पता चलता है कि उनके ऊपर 40000 50000 जुर्माना लगा दिया गया है जब वह अपना दुख लेकर बिजली अधिकारियों के पास घंटा घर पहुंचते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है और बिजली अधिकारी मोटी कमाई खाने का काम करते हैं जब हमने किशनपुरा जेई की बिजली चोरी छोड़कर उपभोक्ता से पैसा लेने की शिकायत एक्स एन ए के वर्मा को की उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है बिजली अधिकारी मनमाने तरीके से उत्पीड़न कर रहे हैं सूचना के अधिकार में सूचना मांगने पर सही सूचना नहीं देते हैं अधूरी सूचना देकर गुमराह करने का काम करते हैं।

वालिया ने कहा कांग्रेस पार्टी 1 जनवरी से पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बिजली विभाग की पोल खोलने का काम करेंगे और हल्ला बोल कर आम आदमी को इंसाफ दिलाने का काम करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि ग्वाला रवि लूथरा पटवारी राजू मोनू कश्यप बबलू कश्यप आदि उपस्थित रहे।

बाबा रामदेव ने किया सहारनपुर में पतंजलि मेगा स्टोर का शुभारंभ, कहा कि सरकार व किसान दोनों जिद छोड़कर बातचीत के रास्ते से करे समस्या का समाधान

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर के कोर्ट रोड पर पतंजलि के मेघा स्टोर एंड परिधान का शुभारंभ योग गुरु बाबा रामदेव ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो उत्पाद लोगों को अन्य स्थान पर नहीं मिल पाते, वह मेगा स्टोर में मिल जाते हैं।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि किसान आंदोलन पर कुछ बातें सरकार को और कुछ बातें किसानों को मान लेनी चाहिए, यह आंदोलन लंबा नहीं होना चाहिये, अन्नदाताओं का भी तिरस्कार न हो और सरकार की नीतियां भी प्रभावित न हों, सरकार ने साफ किया है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी, पूरी दुनिया में कृषि से संबंधित रिफॉर्म्स हो रहे हैं भारत सरकार भी यही चाहती है जिससे कि अन्नदाता का भला हो। मेगा स्टोर के स्वामी विवेक गुप्ता ने कहा कि यहां पर सभी उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के व्यापारिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार राजू ने कहा मेगा स्टोर खुलने से शहर की जनता को इधर नही जाना नही पड़ेगा मेगा स्टोर पर ही सभी सामान अच्छे और सही मूल्य पर उपलब्ध होगा। मेगा पतंजलि स्टोर के उद्धघाटन पर शहर की तमाम लोग उपस्थित रहे।

“भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम” में निगम देश के 12 शहरों में नागरिक सुरक्षा टोल फ्री नं. संचालित करने में प्रथम स्थान पर रहा – आयुक्त आर.के. सिंह

          पंचकूला, 24 दिसम्बर :

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त, आर.के.सिंह की अध्यक्षता में भारत सरकार की सफाई-मित्र सुरक्षा चैंलेजर स्कीम के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश  दिये कि वे निष्ठा-लगन के साथ इस स्कीम को संचालित करें। उन्होंने नागरिक टोल-फ्री नं0 संचालित करने पर ए0पी0ओ0 सचिन को अहम भूमिका निभाने पर विशेष तौर पर बधाई दी | भारत सरकार के आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय की ओर से भी बधाई पत्र निगम को दिया गया है |

                  सिंह ने “भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैंलेजर स्कीम” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कीम 19 न0 से लागू की गई थी और आगामी 15 अगस्त को इस स्कीम के परिणाम आयेंगे । उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत सिवरेज की साफ-सफाई आधुनिक मशीनों के द्वारा की जायेगी और सफाई मित्रों को सभी सफाई औज़ार उपलब्ध करवाये जायेगे । उन्होंने बताया कि नागरिक हेल्प लाईन टोल फ्री नं0 तथा सफाई मित्रों को प्रषिक्षण देने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा । उन्होने यह भी बताया इस स्कीम के संचालन का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला को सौंपा गया है उनके साथ जन स्वास्थ्य विभाग को भी शामिल किया गया है। इस स्कीम के तहत जनसंख्या के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी सरकार की ओर से क्रमश 10 करोड, 5 करोड़ व 2.50 करोड़ दिया जायेगा |

                   इस मौके पर बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग, उप-निगम आयुक्त श्री दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता श्री विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह कार्यकारी अभियंता, अंकित लोहान संजीव गुप्ता, एन0 के0 पायल निगम अभियन्ता, राम कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे |

स्वच्छता का जन जन तक सन्देश पहुचाने के लिये शहर के नव निर्मित बस स्टोपो का सोंदार्यकरण किया जाएगा : आयुक्त आर.के. सिंह

पंचकूला, 24 दिसम्बर :

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त, आर.के.सिंह ने शहर के विभिन्न सेक्टरों का दौरा कर साफ-सफाई का निरीक्षण किया, इस मौके पर आयुक्त के साथ, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता व मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम व हरियाणा नवयुवक कला संगम के डॅा प्रवीन की टीम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे | आयुक्त ने सेक्टर-14, 21 और डम्पिग साईड, नव निर्मित  बस स्टपों के सौन्दर्यकरण व जटवाड़ गांव में बायोमेथिन प्लांट  का गहन रूचि लेकर निरीक्षण किया तथा जहां कहीं पर भी कोई कमी पाई गई तो मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को उसके सुधारीकरण के निर्देष दिये। 

          हरियाणा नवयुवक कला संगम की जागरूकता अभियान की टीम ने आयुक्त को बताया की 27 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम के चुनावो में मतदान करने के लिए आयोजित मतदाताओ को हस्ताक्षर अभियान चलाकर तथा रंगोली व स्लोगन की प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है | इसके साथ साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से भी स्वच्छता पर आधारित फिल्म व रेडी-फड़ी वालो को शपथ दिलवाकर भी जागरूक किया जा रह है |

Police Files, Chandgarh – 24 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 24.12.2020

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 113, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Arush Sharma R/o # 2385, BSNL Society, Sector-50, Chandigarh, owner of Cow Boy Club SCO No. 56,57,58 Sector-9/D, Chandigarh and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Dinesh Kumar, Mohd. Saleem and Om Parkash all resident of BDC, Sector-26, Chandigarh while they were gambling near a public toilet, Grain market, Sector-26, Chandigarh on 23.12.2020. Total cash Rs. 2580/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 194, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Arms Act

A case FIR No. 224, U/S 25-54-59 Arms Act & 506 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that her husband Talib R/o # 799, New Indira Colony, Chandigarh is possessing Sharp Weapon (Kamanidar Knife) at her house to kill the complainant. She apprehended him with the help of her relative. Alleged person has been arrested in this case and one Kamanidar Knife also recovered from his possession. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady R/o Colony No.4, Ph-1, Ind. Area Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. CH-127(T) 1064 parked near DEO office, Sector-19, Chandigarh on 04-11-2020. A case FIR No. 94, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

         Tarun Pareek R/o # Plot No. 08, Nirmohi Nagar, Ajmer Road, Jaipur, Rajasthan reported that unknown person stole away Lenovo Laptop from his bag from Bus at ISBT Sector-43, Chandigarh on 23-12-2020. A case FIR No. 244, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 177, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sh. Inderjit Singh (In-charge Cum Special Executive Magistrate, SDM South Sector-42 Chandigarh) R/o # 2216, Sec-44/C, Chandigarh against two unknown persons (motor cyclist) who snatched away  mobile phone and challan box near Chadha Clinic, DMC, Chandigarh on 23.12.2020. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Amandeep Singh R/o # 29/3, Ground Floor, Khuda Ali Sher, Chandigarh reported that unknown person stole away gold jewelry, 5 silver coins, other valuable items and Cash Rs 45,000/- from his residence after breaking the locks between 21.12.2020 to 23.12.2020. A case FIR No. 149, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे – सीडीओ

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव ने कहा कि ड्राई राशन के वितरण में तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कन्वर्जेन्स समिति/जिला पोषण समिति की ड्राई राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 303884 लाभार्थियों को ड्राईराशन (चावल, गेहूँ तथा दाल) दिये जाने का लक्ष्य था। जनपद में 91 प्रतिशत लाभार्थियों को चावल दाल तथा गेहूँ का वितरण किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तथा नगरीय परिक्षेत्रों में आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से राशन का वितरण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि 13 आंगनबाडी भवनों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। वर्तमान समय में अभी कोई भवन पूर्ण नही है। मिशन शक्ति कार्यक्रम में विभाग के समस्त कार्यकर्मियों तथा लाभार्थ।