नगरायुक्त ने किया वार्ड 17 में शौचालय का उद्घाटन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • नगरायुक्त ने किया वार्ड 17 में शौचालय का उद्घाटन
  • गरीबों को कंबल भी वितरित किये

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मंगलवार को माधवनगर में कंपनी बाग गेट के निकट नव निर्मित सार्वजनिक शौचालय का रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा कराया गया है। नगरायुक्त ने निगम की ओर से अनेक गरीब लोगों को कंबल भी वितरित किये।

वार्ड 17 में पार्षद पिंकी गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अनेक गरीबों को निगम की ओर से कंबल वितरित किये। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की आराधना है। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि कोई आदमी सर्दी में परेशान न हो। इसके अलावा माधव नगर मुख्य मार्ग पर कंपनी बाग गेट के निकट उन्होंने निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये गए सार्वजनिक शौचालय का भी उद्घाटन किया। शौचालय का निर्माण महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता का अभियान तभी पूरा होगा जब लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम ने सहारनपुर को नंबर वन लाने का संकल्प लिया है और यह तभी पूरा होगा जब लोग इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को नवनिर्मित शौचालय में बिजली पानी की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।

panchang-2-5

पंचांग 30 दिसम्बर 2020

आज 30 दिसंबर को बुधवार है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. भगवान गणेश की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और कार्य सफल होता है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा प्रातः 08.58 तक है

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा सांय 06.55 तक है,

योगः ब्रह्म अपराहन् 03.43 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, 

सूर्यास्तः 05.30 बजे

नोटः आज मार्गशीर्ष पूर्णिमा है। (स्नानादि प्रातः 08.58 तक) है

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 29 दिसंबर

पंचकुला 29.12.2020

पचंकूला पुलिस ने लडाई-झगडा के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनांक 28.12.2020 को पुलिस थाना कालका की टीम नें लडाई-झगडा करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमारा पुत्र प्रवीण कुमार वासी टीपरा कालका के रुप में हुई ।

                       दिनांक 16.11.2020 को शिकायतकर्ता फेवरट गर्ग पुत्र सुशील कुमार वासी पडाव ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 16.11.2020 रात लगभग 9 बजे शुभ मोटर के बाहर शिकायतकर्ता के छोटे भाई के बुलाने पर शुभ मोटर के पास गया जहां पर कुछ लडके लड रहे थे जो कि मेरे भाई एस गर्ग से मारपिट कर रहे थे शिकायतकर्ता ने बीच बचाव करके अपने भाई को छुडवाने कि कोशिश की गई । जिन्होनें शिकायतकर्ता को पकड लिया जिन्होने मेरे सिर पर व पेट पर व पीठ पर लोहे की रोड मारी जिस पर शिकायतकर्ता गभींर चोट आई है । जो लडाई झगडा के 14-15 लडके थे । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना कालाक में धारा  148/149/323/427/506 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में आगामी जांच पडताल करते हुए कल दिनाक 28.12.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल में लाई गई ।

मतगणना स्थल पर किये सुरक्षा के प्रबन्ध

                          मतगणना पूरी तरह से शांति के साथ व निर्विवाद रूप से संपन्‍न हो सके इसके लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी । पूरी व्यवस्था को संभालने के लिए थ्री-लेयर में पुलिस बल के करीब 230 पुलिसकर्मी को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया  । इसके अलावा पचंकूला में कानून व्यव्स्था बनायें रखनें के लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस नाकें लगाये गये ।

दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को राजकीय कन्या महाविधालय सैक्टर 14 पचंकूला में वोटो की गिनती शुरु होगी । इस स्थांन पर पहले से ही ई.वी.एम. मशीनों की सुरक्षा के लिये पुलिस बल तैनाती है । तथा कल दिनाक 30.12.2020 को कानून व्यव्सथा बनाये रखनें के लिए मतगणना को शांतिपूर्ण रूप, पचंकूला में संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा तैयारियां की गई है । मतगणना के लिए अलग-अलग स्थानों पर जिला पुलिसबल के भी जवान तैनात किए गये । मतगणना स्थल, ग्राउंड, गेट, रोड सहित प्रमुख स्थानों पर ब़डी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है  । जो मतगणना के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिये स्पैशल पुलिस नाकों की व्यव्स्था की गई । ताकि कहीं कोई किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए व पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था पर पूरी तरह से नजर बनाएं रखें । जरूरत लगने पर रिजर्व बल को भी बुलाया जा सकता है । मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अराजकता फैलानें वाले के खिलाफ कार्यावाही अमल में लाई जायेगी ।

मुख्य प्रवेश द्वार :- नगर निगम चुनाव की मतगणना के लियें मुख्य प्रवेश द्वार पर एक उप निरिक्षक सहित 7 पुलिस कर्मयारियो की तैनाती की गई है जो इस मुख्य मेन द्वार से केवल अधिकारियो के वाहनो को अन्दर जाने दिया जायेगा । जो इस प्रवेश द्वारा से डी.एफ.एम.डी. के द्वारा चैक करके अन्दर जाना वर्जित होगा ।

मतगणना अधिकारी व कर्मचारीयो के लियें भवन के अन्दर शीशे के गेट :-इस गेट पर भी पुलिस के कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये गयें है । इस गेट से मतगणना के लिये अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी ही प्रवेश करेंगें ।

नोट :- मतगणना केन्द्र में अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी अपने गले में डयूटी पास या उनके विभाग द्वारा जारी ID Card अपनी पहचान हेतु धारण करेंगें तभी अन्दर जाना वर्जित होगा ।

एजैन्टो के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्र आडोटोरियम रियर प्रवेश द्वार :- इस प्रवेश द्वार पर भी पुलिस ने कडी सुरक्षा के साथ एक उप निरिक्षक सहित 7 पुलिस कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है । इस प्रवेश द्वार से केवल राजनैतिक पार्टीयो के अधिकृत एजैन्टो जिनके पास अधिकृत पास या पहचान पत्र के द्वारा अन्दर जाना वर्जित होगा ।

यातायात के सम्बन्ध में :-

अत: दिनाक 30.12.2020 को सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रैली चौक से सैक्टर 12-A, तथा Women PG College सैक्टर 14 को जाने वाली सडक आमजन के आवागन के लिए दोनों साईडस से बन्द की जायेगी ।

अत :– आमजन से अपील है कि वे इस मार्ग के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे । तथा मतगणना केन्द्र राजकीय कन्या महाविधालय सैक्टर 14 पचंकूला में आने वालो के लिए वाहनो की पार्किंग के लिए बैल कालौनी के पास खाली जगह में व्यव्स्था की गई है ।

भाजपा ने 8125 कुल सीटों में से 6458 को जीत कर इतिहास रच दिया

अरुणाचल प्रदेश में हुए इस चुनाव की बात करें तो 242 जिला परिषद सीटों और 8,175 ग्राम पंचायत सीटों के लिए 22 दिसंबर को 73 फीसद मतदान हुआ था। इस चुनाव को लेकर अरुणाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त हेग कोजिन ने जानकारी दी कि 98 जिला परिषद और 6,168 ग्राम पंचायत सदस्य बिना किसी मुकाबले के निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। शनिवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए इन पंचायत और निगम चुनाव के लिए अरुणाचल प्रदेश में मतगणना चल हुई थी। वहीं अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट नगर निगम (पीएमसी) की आठ में से छह सीटें जीत कर भाजपा ने स्थानीय निकाय का शासन कांग्रेस के हाथों से छीन लिया है।

असम/नयी दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने (BJP) अरुणाचल प्रदेश में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में कमाल का प्रदर्शन किया है। भाजपा ने न सिर्फ कॉन्ग्रेस, बल्कि उत्तर-पूर्व की स्थानीय राजनीतिक दलों को भी पटखनी देकर इतिहास रच दिया। पंचायत और जिला परिषद स्तर पर भाजपा को मिली बड़ी सफलता 2019 की याद दिला गई। तब राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने 60 में से 41 सीटें और 50.86% वोट शेयर पाकर सरकार बनाई थी।

पासीघाट म्युनिसिपल काउंसिल की बात करें तो यहाँ BJP ने 8 में से 6 सीटें जीतीं और कॉन्ग्रेस मात्र 2 पर सिमट कर रह गई। वहीं ईटानगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भाजपा ने 20 में से 10 सीटें जीत ली और दूसरे नंबर पर 9 सीटों के साथ जदयू रही। कोर्नाड संगमा की NPP को 1 सीट मिली, जो मेघालय में भाजपा की सहयोगी पार्टी है। पासीघाट और ईटानगर में भाजपा की जीत से अरुणाचल के बड़े शहरों में उसकी पैठ का पता चलता है।

वहीं अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो जिला परिषद की 237 सीटों में से भाजपा ने 187 सीटें जीतीं। भाजपा ने जिला परिषद की 78.9% सीटें जीत लीं। दूसरी पार्टियों का प्रदर्शन इतना बुरा रहा कि 22 सीटों के साथ निर्दलीय ने ये स्थान काबिज किया। जदयू को जिला परिषद में 10 और कॉन्ग्रेस को 9 सीटों पर कामयाबी मिली। वहीं NPP ने भी 6 सीटें जीती। कुल मिला कर भाजपा का यहाँ एकतरफा दबदबा रहा।

जहाँ तक ग्राम पंचायत की बात है, उसमें भाजपा को जिला परिषद से भी बड़ी सफलता मिली। भाजपा ने ग्राम पंचायत सदस्यों की 79.48% सीटों को अपने नाम किया। भाजपा ने 8125 कुल सीटों में से 6458 को जीत कर इतिहास रच दिया। ग्राम पंचायत में भी 974 सीटों के साथ निर्दलीय दूसरे स्थान पर रहे। कॉन्ग्रेस को 328 तो NPP को 238 सीटें प्राप्त हुईं। जदयू ने भी 121 सीटें जीत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कुल मिला कर देखें तो पूरे स्थानीय निकाय चुनावों में अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने कुल 8390 सीटों में से 6661 को जीत कर एकतरफा दबदबा कायम किया और राज्य में अपनी स्थिति पूरी तरह मजबूत कर ली। 79.39% सीटों पर जीत को मुख्यमंत्री पेमा खांडू के परफॉरमेंस पर जनता के मुहर के रूप में भी देखा जा रहा है। सीएम खांडू ने इसे मोदी सरकार के कामकाज का नतीजा बताया है और जनता का धन्यवाद किया है।

अब अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में भी जदयू के 6 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के विधायकों की संख्या 48 हो गई है। इसके 1 दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दिया और उनकी जगह उनके ही विश्वस्त आरसीपी सिंह को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नया अध्यक्ष चुना गया। अरुणाचल की राजनीति का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है।

जेडीयू – भाजपा में सब ठीक नहीं

केसी त्यागी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की घटना को लेकर जेडीयू ने क्षोभ व्यक्त किया है. बीजेपी को अटल बिहारी वाजपेयी के अटल धर्म को अपनाना चाहिए. जेडीयू ने इस मसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की है. जेडीयू के विधायकों को अरुणाचल के मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने अपने पार्टी में ही शामिल कर लिया. इससे जदयू आहत है. त्यागी ने कहा कि लव जिहाद के घृणात्मक काम को लेकर समाज को बांटा जा रहा है , इसे ठीक नही माना जा रहा है. दरअसल, यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद को लेकर कानून बनाया जा रहा है. हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में इसकी तैयारी है.

पटना.

बिहार में जेडीयू और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यह बात हम नहीं, बल्कि खुद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का वह बयान कह रहा है जिसमें वह अपने पुराने सहयोगी यानी बीजेपी को सब कुछ ठीक नहीं किये जाने की नसीहत दे रहे हैं. दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों का बीजेपी (BJP) में चला जाना पार्टी को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है और यही कारण है कि इसकी तल्खी अब दोनों दलों के नेताओं के बयान में भी दिख रही है.

आरजेडी-जेडीयू

मंगलवार को खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जो कुछ कहा उससे स्पष्ट है कि बिहार में भी अरुणाचल प्रदेश के मामले का असर पूरी तरह से पड़ेगा और सब कुछ फिलहाल ठीक नहीं दिख रहा है. अरुणाचल प्रदेश मामले पर जेडीयू को कितना अंदर तक ज़ख़्म लगा है वो बयानो के ज़रिए सामने आने लगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि ये ज़ख़्म बहुत गहरा है, ऐसा भविष्य में न हो इसे बीजेपी को देखना होगा. उन्होंने कहा कि हम तो समर्थन दे रहे थे, लेकिन बावजूद इसके जो घटना घटी वो ठीक नहीं है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नीतीश कुमार के समर्थन में बोलने पर वशिष्ठ ने कहा कि सुशील कुमार मोदी जो देखते हैं वही बोलते हैं, लेकिन जो कुछ हो रहा है वो ठीक नहीं है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान आरसीपी सिंह को सौंपे जाने पर कहा कि आने वाले समय में JDU में एक पद एक व्यक्ति का सिद्धांत लागू हो सकता है, इसमें हर्ज क्या है

Police Files, Chandigarh – 29 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 29.12.2020

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Pardyuman Tiwari R/o Plot No. 118, PH-2, Ind. Area, Chandigarh and recovered 12 Bottles of country liquor from his possession near Arunita Gas Agency, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on 28.12.2020. A case FIR No. 241, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Arjun R/o # 431, Burail, Chandigarh and recovered 10 injections of buprenorphine and Pheniramine maleate drugs from his possession near Turn Fire Brigade, Sector-32, Chandigarh on 28-12-2020. A case FIR No. 244 U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Babu Ram R/o Small Flats, Dhanas, Chandigarh, Satbir R/o Kuwara City Colony, Ph-2, Jagatpura, (PB) and Vinod R/o Mauli Jagran, Chandigarh while they were gambling near SCO No. 01, Grain market, Sector-26, Chandigarh on 28.12.2020. Total cash Rs. 740/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 200, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 199, U/S 188, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against owners Jatin Garg R/o # 24/B, Budhanpur, Sector-15, Panchkula (HR), Abhinav Bansal R/o # 1753, Sector-21, Panchkula (HR) and managers Gajender Singh R/o # 84 Har milap Nagar,SAS Mohali, (PB) and Rahul R/o # 157, Ph-7, Mohali (PB) who served hukka to customers at Bargain Booze Club, SCO No. 33, Sector-26, Chandigarh on 28.12.2020 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Lalit Kumar R/o # 219, Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH01AU6137 parked in front of his residence on the night intervening 22/23-12-2020. A case FIR No. 240, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ropar, Punjab harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 96, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मेयर संजीव वालिया ने किया आईसीसीसी भवन का लोकार्पण, एक हजार कैमरों के जरिये शहर पर रखी जायेगी सेंटर से नज़र

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • मेयर संजीव वालिया ने किया आईसीसीसी भवन का लोकार्पण
  • एक हजार कैमरों के जरिये शहर पर रखी जायेगी सेंटर से नज़र।
  • यातायात व्यवस्था का भी यहां से होगा संचालन।

सहारनपुर नगर निगम परिसर में स्मार्ट सिटी के तहत सबसे महत्वपूर्ण परियोजना नव निर्मित इंटेग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) भवन का सोमवार को मेयर संजीव वालिया ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह और अनेक पार्षदगण भी मौजूद रहे।

स्मार्ट सिटी की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना इंटेग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के निगम परिसर में नवनिर्मित भवन का मेयर संजीव वालिया ने सोमवार को लोकार्पण किया। उन्होंने कहा (आईसीसीसी) स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं का आधार है। इस सेंटर के शुरु हो जाने से जहां नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी महानगर को एक सुरक्षा कवच मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे महानगर में यातायात पर नज़र रखने तथा महत्वपूर्ण चैराहों व तिराहों के अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर लगाये जाने वाले करीब एक हजार कैमरों का संचालन यही से होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की अनेक परियोजना पर कार्य चल रहा है, जल्दी ही इन परियोजनाओं के परिणाम लोगों को दिखायी देने लगेंगे।

स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि (आईसीसीसी) स्मार्ट सिटी की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके शुरु होने से शहर को अनेक नयी सुविधाएं और व्यवस्थाएं मिलेंगी। जीआईएस सर्वे, वूमैन इमरजेंसी बाॅक्स, विभिन्न भुगतानों के लिए ई क्योस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आदि सुविधाएं रहेगी। शहर को जाम से मुक्त कराने में इससे मदद मिलेगी। यदि कहीं जाम की स्थिति है तो यहां से यातायात का रुट डायवर्ट कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त महानगर की सफाई व्यवस्था, कूड़ा घरों से कूड़ा उठान, निगम की गाड़ियों के संचालन आदि पर भी यहां से नज़र रखी जा सकेगी। उन्होंने लोगों से शहर को स्मार्ट बनाने में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर पार्षद नरेश रावत, विराट पुरी, अनिल कुमार, मंसूर बदर, शहजाद मलिक, डाॅ. अहसान, पुनीत चैहान, ज्योति अग्रवाल, अभिषेक अरोड़ा टिंकू, पप्पू मलिक, चंद्रजीत सिंह निक्कू, अंकुर अग्रवाल, सुनील शर्मा, आशुतोष सहगल, मुकेश गक्खड़, मोहर सिंह, अमित त्यागी के अतिरिक्त पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, सुरेन्द्र धवन और भाजपा नगर महामंत्री व पार्षद प्रतिनिधि किशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

सहारनपुर नगर निगम बोर्ड: सभी छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, पार्षद अभिषेक अरोड़ा लगातार दूसरी बार चुने गए

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • निगम बोर्ड ने कार्यकारणी चुनाव में लिखा नया इतिहास।
  • सभी छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित, पार्षद अभिषेक अरोड़ा लगातार दूसरी बार चुने गए।

सहारनपुर नगर निगम बोर्ड कार्यकारणी के लिए चुने जाने वाले सभी छह सदस्य सोमवार को जनमंच में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में निर्विरोध चुने गए। माना जा रहा है कि निगम बोर्ड ने कार्यकारणी चुनाव में नया इतिहास लिखा है, चुनाव अधिकारी रवीश चैधरी ने वार्ड 22 से भूरासिंह प्रजापति, वार्ड 20 से श्रीमती कंचन धवन, वार्ड 53 से मनोज जैन, वार्ड 47 से अभिषेक अरोड़ा टिंकू, वार्ड 8 से अनिल कुमार, वार्ड 67 से शहजाद मलिक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। पार्षद अभिषेक अरोड़ा को लगातार दोबारा चुना गया है। छह पार्षदों का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिक्त हुए छह स्थानों के लिए यह चुनाव किया गया था। जिन पार्षदों का कार्यकाल इस वर्ष समाप्त हुआ है उनमें अभिषेक अरोड़ा, चंद्रजीत सिंह निक्कू, अशोक राजपूत, श्रीमती अंजना शर्मा, चै.शहजाद, मानसिंह जैन शामिल है।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में निगम कार्यकारणी बोर्ड की बैठक शुरु हुयी। ग्यारह बजे से साढे़ ग्यारह बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त करने का समय था। जिसमें सात पार्षदों भूरासिंह प्रजापति, श्रीमती कंचन धवन, मनोज जैन, अभिषेक अरोड़ा टिंकू, अनिल कुमार, शहजाद मलिक व यशपाल पुंडीर द्वारा नामांकन लिए गए। लेकिन यशपाल पुंडीर द्वारा अपना नामांकन जमा नहीं कराया गया। शेष सभी छह नामांकन जांच में सही पाये गए। किसी भी पार्षद द्वारा अपना नामांकन वापिस नहीं लिया गया। परिणामतः वार्ड 22 से भूरासिंह प्रजापति, वार्ड 20 से श्रीमती कंचन धवन, वार्ड 53 से मनोज जैन, वार्ड 47 से अभिषेक अरोड़ा टिंकू, वार्ड 8 से अनिल कुमार, वार्ड 67 से शहजाद मलिक को निर्वाचन अधिकारी रवीश चैधरी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। बैठक में लगभग सभी पार्षदों ने हिस्सा लिया। निगम कार्यकारणी में कुल 12 सदस्य होते हैं, जिनका कार्यकाल दो वर्ष का होता है। इनमें से हर साल छह सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होकर उनके स्थान पर नये सदस्यों का चुनाव कराया जाता है।

बाद में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। मेयर वालिया ने नवनिर्वाचित पार्षदों के अलावा बोर्ड के सभी पार्षदों को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने गत तीन वर्षो की तरह इस वर्ष भी सर्वसम्मति से कार्यकारणी सदस्यों को चुनने की परंपरा को बनाएं रखकर एक नया इतिहास लिखा है, और परस्पर सद्भाव, सौहार्द व भाईचारे का शानदार उदाहरण पेश किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी बोर्ड बैठकों के संचालन व चुनाव में सभी पार्षदों का सहयोग इसी तरह उन्हें मिलता रहेगा।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सहायोग से सहारनपुर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्हीं के सहयोग से  सहारनपुर नगर निगम ने लाॅक डाउन में पूरे प्रदेश में एक नया इतिहास लिखा है। उन्होंने पार्षदों से आह्वान किया कि वह स्वच्छता अभियान में सहारनपुर को नंबर वन लाने में अपना सहयोग दें। हमारा संकल्प सहारनपुर को नंबर वन लाने का है, जिसे हमें आप सबके सहयोग से पूरा करना है। बोर्ड कार्यवाही का संचालन उप नगरायुक्त दिनेश यादव तथा स्वागत कार्यक्रम का संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने किया। बैठक में नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, एमएनएलपी बालेन्दु मिश्रा, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, एकाउंटेट मनोज दीक्षित आदि शामिल रहे।

नयी इबारत लिख गया निगम बोर्ड कार्यकारणी का चुनाव

सहारनपुर। नगर निगम बोर्ड कार्यकारणी का सोमवार को हुआ चुनाव निगमों के इतिहास में एक नयी इबारत लिख गया है। इस चुनाव को कई दृष्टि से ऐतिहासिक माना जा रहा है। प्रदेश के सभी निगमों में सहारनपुर नगर निगम बोर्ड ऐसा पहला निगम बन गया है जहां कार्यकारणी का चुनाव लगातार चार सालों से सर्वसम्मति से संपन्न हो रहा है। जबकि प्रदेश के अनेक निगमों में न केवल कार्यकारणी सदस्यों के लिए चुनाव होते रहे हैं बल्कि जूतम पैजार भी होती रही है। दूसरे निर्विरोध कार्यकारणी का चुनाव होना सहारनपुर की गंगा यमुनी संस्कृति के पोषण और सद्भाव व भाईचारे का भी उदाहरण है। निगम बोर्ड के 70 निर्वाचित सदस्यों में भाजपा के 29, सपा के 4, कांग्रेस से एक, बसपा के 9 तथा निर्दलीय पार्षदों की संख्या 27 है।

महानगर क्षेत्र में शामिल तीन विधायकों, एक सांसद सहित कुल 75 सदस्यों वाले बोर्ड में सभी दलों और वर्ग के पार्षदों का प्रतिनिधित्व होने के बावजूद कभी भी कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ। बोर्ड बैठकों में मुद्दों को लेकर मतभेद भला हुआ हो लेकिन मनभेद कभी नहीं हुआ। तीसरे, मेयर संजीव वालिया के रुप में एक ऐसा मज़बूत नेतृत्व भी उभरा है जिसने ये साबित किया है कि वे सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखते है और इस कसौटी पर लगातार चार साल से खरे उतर रहे हैं।

अपराधो में आई भारी कमी, सहारनपुर का क्राईम ग्राफ अन्तिम चरण की ओर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • एस,एस,पी,सहारनपुर डा,एस,चन्नप्पा का थानों का मासिक ओचक निरीक्षण
  • अपराधो में आई भारी कमी, सहारनपुर का क्राईम ग्राफ अन्तिम चरण की ओर।

सहारनपुर में बढ़ते अपराधो पर एक दम अंकुश लगना जनपद वासियो के लिये हेरत अंगेज कर देने वाली बात है। क्योंकि पूर्व एस,एस,पी,दिनेश कुमार पी,के कार्यकाल में अपराधियों के होसले बुलन्द थे,लेकिन अब,जबडा,एस,चन्नप्पा ने सहारनपुर की बागडोर सम्भाली,तब से अब तक अपराधों मे आई भारी कमी।इसका मुख्य कारण कप्तान साहब का सडको पर रात दिन पेदल मार्च करना,थानों से लेकर न्यायपालिका तक एक अच्छी भूमिका निभाना तथा थानों का मासिक ओचक निरीक्षण माना जा रहा है।

आपको बता दे,कि जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय थाने में प्रवेश करते है,सबसे पहले वह उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर वहां अपराध से सम्बन्धित सहित सभी फाईलो को बारिकी से खंगालना तथा उसके बाद थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को लम्बित पड़े मामलों का शिघ्र निस्तारण करने के आदेश देना,अपराधियो को किसी भी किमत पर नही छोडना ओर यही नही उसके बाद थाना परिसर एवम बेरक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देना तथा मेस की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहकर चले जाना यही नही चाहे रात हो या दिन सडको पर पेदल मार्च करना, जनपद वासियो को कोरोना जैसी घातक बिमारी से बचने के लिये बिना मास्क के सडको पर घूम रहे लोगों एवम  दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ देना,यही कारण है सहारनपुर मे अपराधों के खात्मे का। 

हम आपको आज कप्तान साहब की एक बात से ओर अवगत करा देते है,कि उनकी गाड़ी का पहिया कोनसे थाने में ओर किस वक्त घूम जाये यह शायद उनके खुद के चालक सहित कार्यालय स्टाफ तक को नही मालूम,इससे पहले भी ना जाने कितने कप्तान आये ओर चले गये लेकिन सहारनपुर को अपराध मुक्त नही बना पाये।लेकिन सहारनपुर को अपराध मुक्त बनाने में जो जज्बा इनके अन्दर देखा गया वह शायद पहले कभी नही दिखा, हम आपको बता दे,कि सहारनपुर के पूर्व कप्तान जनपद को अपराध मुक्त तो नही बना पाये,ओर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा कुछ समय में ही सहारनपुर जनपद मे अपराधों पर लगभग अपनी पुलिस टीम से विराम लगवा चुके है। ओर आज सहारनपुर के हालात यह हे,कि अपराधी छोटा हो या फिर बड़ा या तो वह जेल की सलाखो के पीछे है या फिर सहारनपुर से बाहर।

बडगांव पुलिस की मानवता, गुम हुआ युवक को खोज,किया परिजनो के सुपुर्द

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

अभी तक आपने पुलिस के वो चेहरे देखे होंगे पुलिस ये कर रही है,पुलिस वो कर रही है।लेकिन आपने कभी पुलिस का वो वाला चेहरा नही देखा होगा जिसमें मानवता छिपी है। जी हां हम बात कर रहे है,थाना बडगांव पुलिस की। जिस बडगांव पुलिस ने घर से नाराज होकर निकले एक युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। बडगांव निवासी श्याम कुमार का युवा पुत्र अंकित उर्फ आदित्य घर से किसी बात से नाराज होकर देवबन्द के पास पड़ने वाले ग्राम छपार अपनी बुआ के यहाँ चला गया था। जिस मामले की रिपोर्ट अंकित के पापा द्वारा थाना बडगांव में लिखा दी गयी थी।

थाना प्रभारी बडगांव रणवीर सिह यादव द्वारा गठित पुलिस टीम उप-निरीक्षक पवन कुमार एवम कांस्टेबल संदीप कुमार ने गायब अंकित की तलाश शुरू कर दी,ओर यह पुलिस टीम अंकित को खोजती-खोजती उसकी बुआ के यहाँ छपार जा पहुंची,जहाँ पर एस,आई,पवन कुमार उसे समझा बुझाकर अपने साथ ले आये ओर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस मानवता वाले चेहरे की पुरे क्षेत्र मे जमकर प्रशंसा हो रही है। इस बात की जानकारी थाना बडगांव प्रभारी रणवीर सिह यादव ने हमें फोन पर दी।