23 को मुख्यमंत्री का दोरा सम्भवत,पुवांरका यूनिवर्सिटी का कर सकते है,उदघाटन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के मुख्यम॔त्री के सहारनपुर आगमन को लेकर आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पुवांरका स्थित यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर यहां का जायजा लिया तथा सफाई व्यवस्था पर जोर दिया।हम आपको बता दे,कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ पुवार॔का यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करने के लिये 23 दिसम्बर को सहारनपुर पहुंच सकते है।23 दिसम्बर को पुवांरका यूनिवर्सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश द्वारा संभवत है। उनके आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी जोरों शोरों पर है,क्षेत्र में साफ सफाई का काम चल रहा है जिसको लेकर आज  अधिकारियों ने दौरा किया सहारनपुर डीएम अखिलेश सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा,एसपी सिटी विनीत भटनागर,एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह,सीओ सेकंड दुर्गेश तिवारी तथा थाना देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अतुल कुमार वर्मा,उच्च शिक्षा अधिकारी एमके अग्रवाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य अजीत राणा और ठाकुर मदन सिंह भी वरिष्ठ अधिकारियों के इस निरीक्षण में साथ थे।

एसडीएम सदर अनिल कुमार ने गरीबों को बांटा कंबल, सरकारी कम्बल पाकर खुश हो गये गरीब

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

ठंड से किसी भी गरीब को जूझना नहीं पड़ेगा और न ही ठंड से किसी गरीब की मौत होने पाएगी, यह बातें एसडीएम सदर अनिल कुमार ने गरीबों को कंबल वितरण के दौरान कही, उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई अकारण परेशान नहीं करेगा, गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है, समाज के सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की सेवा करें, क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए रजाई नहीं है, ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरित किया जाएगा, उन्होंने आज ब्लॉक पूवारका पहुचकर गरीबों को कंबल वितरित किया, क्षेत्र के सभी गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया, सरकारी कम्बल पाकर लोग खुश नजर आए.

इस मौके पर मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, महानगर महामंत्री शीतल विश्वनोई, ठाट सिह मण्डल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान पूवारका प्रतिनिधि राजकुमार, नीतिश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

rashifal

राशिफल – 18 दिसंबर

aries
aries

18 दिसम्बर 2020:  आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

18 दिसम्बर 2020:  ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini
Gemini

18 दिसम्बर 2020:  आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

18 दिसम्बर 2020:  गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

18 दिसम्बर 2020:  आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

18 दिसम्बर 2020:  सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

18 दिसम्बर 2020:  डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

18 दिसम्बर 2020:  छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

18 दिसम्बर 2020:  अपनी सेहत का ख़याल रखें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn
Capricorn

18 दिसम्बर 2020:  आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

18 दिसम्बर 2020:  आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

18 दिसम्बर 2020:  आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 18 दिसम्बर 2020

आज 18 दिसंबर को शुक्रवार है. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन से पैसों की कमी दूर हो जाती है. सारे कार्य सफल होते हैं. वहीं आज विनायक चतुर्थी व्रत भी है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर 02.23 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः श्रवण सांय 07.04 तक है, 

योगः व्यातिपात दोपहर 02.07 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज प्रातः 07.16 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

नोटः आज सर्वार्थ सिद्धि योग है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

कृषि सुधार क़ानूनों को लागू कर प्रतियाँ फाड़ने वाले पहले मुख्यमंत्री बने केजरीवाल

  कैप्टन ने केजरीवाल के उपवास को नाटक बताया। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी कि वो अपनी सरकार का कोई एक कार्य बताएं जो किसानों के हित में उनकी सरकार ने किया हो। कैप्टन ने आरोप लगाया कि पिछले 17 दिन से दिल्ली शहर के बाहर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों की मदद के लिए कुछ भी रचनात्मक करने की बजाय केजरीवाल और उनकी पार्टी राजनीति करने में व्यस्त हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने सवालिया लहजे में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान आपके शहर के बाहर सड़कों पर ठंड का सामना करते हुए अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि मौके का कैसे फायदा उठाया जाए। क्या आपको कोई शर्म नहीं है? उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी पार्टी के चुनावी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने अमरिंदर के बयानों से तिलमिला कर आनन फानन दिल्ली में विधान सभा का विशेष सत्र बुलाया और केंद्र द्वारा पारित कृषि स्धार बिलों की प्रतियाँ फाड़ीं। केजरीवाल यहाँ एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की। एक तो उन्होने कैप्टन द्वारा दिलाये गुस्से को बिल की प्रतियों पर उतारा और साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को आतुर होते हुए मुहयमन्त्री योगी पर निशाना साधते हुए भाजपा के नेताओं को अफीम खाये हुए बताया। सनद रहे कि अरविंद केजरीवाल पहले ही कृषि सुधार क़ानूनों को दिल्ली में नोटिफ़ाई कर चुके हैं उस समय आआपा ने एक बयान में कहा था, ” ये कानून पहले ही लोकसभा, राज्यसभा में पारित हो चुके हैं और राष्ट्रपति भी हस्ताक्षर कर चुके हैं। अब ये कानून पूरे देश में हैं। किसी भी राज्य के पास स्वतंत्र रूप से इन्हें लागू करने अथवा खारिज करने की शक्ति नहीं है। मोदी सरकार ने इन्हें पारित किया है और केवल वे ही इन्हें वापस ले सकती है।”

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (दिसंबर 17, 2020) कानून की कॉपी फाड़ दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता ये कृषि कानून आखिर है क्या।

केजरीवाल ने कहा कि सब भाजपाइयों को अफीम खिला दी गई है और उन्हें एक लाइन रटवा दी गई है कि किसान देश में कहीं भी फसल बेच सकता है। उन्होंने कहा कि हकीकत में किसान भ्रमित नहीं हैं, बल्कि भाजपाई भ्रमित हैं।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि सरकार और कितनी जान लेगी? अब तक 20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन में बैठा हर किसान भगत सिंह है। ऐसे में सरकार अंग्रेजों से बदतर न बने।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केजरीवाल ने कानूनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कृषि कानून को आखिर कोरोना महामारी के दौरान संसद में पारित करने की क्या जल्दी थी? उन्होंने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में मतदान के बिना 3 कानून पारित किए गए हैं। 

आगे उन्होंने कहा, “हर किसान भगत सिंह बन चुका है। सरकार कहती है कि वह किसानों से बात कर रही है और उन्हें फायदा समझाने की कोशिश कर रही है। यूपी के मुख्यमंत्री किसानों को कह रहे हैं कि इस कानून से आपको फायदा होगा क्योंकि कोई उनसे उनकी जमीन नहीं लेगा। ये कौन सा फायदा है?”

केजरीवाल आगे पूछते हैं, “किसान देशभर में कहीं भी अपनी उपज बेच सकते हैं। आज धान के लिए एमएसपी 1835 रुपए है। यह यूपी और बिहार में 950 रुपए में बेचा जा रहा है। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि ये किसान एमएसपी से ज्यादा पाने के लिए अपनी उपज कहाँ बेचने जाएँ।”

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान सोमनाथ भारती और मोहिंदर गोयल ने भी तीनों कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी और कहा, “हम इस काले कानून को मानने से इनकार करते हैं।” इसके अतिरिक्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, “हम तीनों कानूनों का विरोध करते है और केजरीवाल सरकार किसानों के इस संघर्ष में हर प्रकार से उनके साथ खड़ी है।”

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 17 दिसंबर

प्रैस नोट 17.12 2020

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें  भैंस चोर को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें भैसं चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुख्तयार उर्फ कल्लू पुत्र शकूर वासी जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना चण्डीमन्दिर अधिकार क्षेत्र में भैसं चोरी करने बारे वारदात दर्ज की गई थी । जो भैसं चोरी करने वाले आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज किये गये थे । जिन अभियोग में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए भैसं चोरी की वारदातो के मामलो में अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त आरोपी ने अभियोग न.315 दिंनाक 10.09.2020 धारा 379,411,120-B भा0द0स0, थाना चण्डीमन्दिर तथा अभियोग न. 308 दिनाक 07.09.2020 धारा 457/380/411 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर , वारदातो को अन्जाम दिया है जो उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सार्वजनिक स्थान जुआ खेलने वालो चार आरोपियो को किया काबू

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूलाक पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ व सट्टा खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे कडी कार्यावाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.12.2020 को कार्यवाही करते हुए दिनांक चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान महेश कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला , सुनील कुमार पुत्र काकू राम वासी मढावाला पिन्जौर, अमित पुत्र रामफल वासी राजीव कालौनी पचंकूला तथा दीपु पुत्र ईशवर वासी इन्द्रा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 16.12.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पचकूला की टीम गस्त पडताल के दौरान थाना क्षेत्राधिकार में गस्त पडताल के दौरान मौजूद थी जो पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले चार उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो चारो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में  जुआ अधिनियम की धारा 13ए-3-1967 के तहत अलग अलग अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 10700 रुपये की राशि बरामद की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने इनोवा कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए आरोपियो को लिया 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की कल दिनांक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने सैक्टर 25 से इनोवा कार चोरी करने के मामलें  में आरोपीयो को दिनाक 14.12.2020 को गिरफ्तार माननीय पेश अदालत  3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया था । जो दौराने पुलिस रिमाण्ड पुछताछ पर आरोपियो ने सैक्टर 21 पचंकूला में भी दिनाक 09.10.2020 को इनोवा कार चोरी की थी । जिस पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज है जो अभियोग की सख्या 521 दिनाक 09.1.02020, धारा 379 भा.द.स. दर्ज है जो आरोपियो आज फिर से पुलिस रिमाण्ड खत्म होने पर माननीय पेश अदालत 10 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि गिरफ्तार किये गये आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जायेगी ताकि पचंकूला क्षेत्र में  या अन्य चोरी किये गये वाहनो की वारदातों का पता लगाया जा सके ।

(गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान) 1. दीपक खन्ना उर्फ तुसार पुत्र चमन लाल खन्ना वासी उतम नगर नई-दिल्ली 2.  मन्जीत सिह मर्वा उर्फ बाबा पुत्र जोगिन्द्र सिह मरवा वासी नई-दिल्ली हाल महाराष्ट्र के रुप में हुई ।

 (इनोवा कार चोरी की वारदात सैक्टर 21 पचंकूला )  शिकायतकर्ता शेखर वर्मा पुत्र LATE श्री फकीर चन्द वर्मा वासी सैक्टर 21 पचंकूला ने पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला मे दिनाक 09.10.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 09.10.2020 को शिकायतकर्ता के घर से इनोवा कार को चोरी किया गया है जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया है अभियोग सख्या 521 दिनांक 10.10.2020 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 5 पचंकुला

 (इनोवा कार चोरी की वारदात सैक्टर 25 पचंकूला ) शिकायतकर्ता सन्जय छाबरा वासी सैक्टर 25 पचंकूला ने पुलिस थाना चण्डमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 10.10.2020 को उसकी इनोवा कार को नामालूम व्यकित ने चोरी कर ली है जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग न0 366 दिनांक 11/10/2020 धारा 379 भा0द0स0 थाना चण्डीमंदिर किया गया है ।

‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

पंचकूला, 17 दिसंबर :

कामर्स डिपार्टमेंट द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 में ‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया, कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को स्टे होम सेल्फ़ी थीम व आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग के माध्यम से अपनी कल्पना को उजागर करने का भी अवसर दिया गया। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से अपनी एंट्रियां भेजने को कहा गया था और इसके तहत 40 एंट्रियां प्राप्त पंजाब, हरियाणा व केरला से प्राप्त हुई। विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रतिभा ने जजों को बहुत प्रभावित किया।

‘स्टे होम सैल्फी प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू बल्लभगढ़, फरीदाबाद की विद्यार्थी सोनिया ने प्रथम, जीसीजी पलवल की विद्यार्थी सेजल ने द्वितीय तथा भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाला कैंट के साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला की खुशबू तथा पायल ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विभाग द्वारा करवाया गया यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और इसमें प्रतिभागियों की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली।

वार्ड नं 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने 14 सूत्रीय घोषणा पत्र किया जारी

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
  • मेयर प्रत्याशी उपेंद्र आहलूवालिया,विजय बंसल,शशि शर्मा,संजीव भारद्वाज समेत कांग्रेस नेता रहे प्रमुख रूप से मौजूद

पंचकूला:

नगर निगम पंचकूला के चुनावों के लिए वार्ड नं 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।सेक्टर 21 मार्किट में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन द्वारा बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ मेयर प्रत्याशी उपेंद्र आहलूवालिया,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,शशि शर्मा,संजीव भारद्वाज समेत कांग्रेस नेताओ की मौजूदगी में 14 सूत्रीय वायदों के साथ घोषणा पत्र भी जारी किया है।वार्ड 13 में चुनावी माहौल शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने प्रचार तेज कर दिया है और उनका कहना है कि हर हाल में यह सीट कांग्रेस पार्टी जितने का काम करेगी।चुनावी कार्यालय के शुभारंभ में पूर्व पार्षद शमशेर सिंह,पाला राम पंच,सजन सिंह,कृष्ण मद्रासी कालोनी,अनिल मलिक,सतपाल प्रधान,मनजीत नेगी, अनिल महाजन समेत सेकड़ो की संख्या में स्थानीय वार्ड वासियों की मौजूदगी ने जाहिर कर दिया है कि नवीन एकतरफा जीत हासिल करेंगे वही मेयर प्रत्याशी उपिंदर आहलुवालिया भी इस वार्ड से एकतरफा जीत हासिल करेगी।

चुनावी घोषणा पत्र में नवीन बंसल ने 14 सूत्रीय वायदे किए है जिसमे प्रमुख रूप से वार्डवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे,निर्मित पार्को की प्रॉपर तरीके से साफ सफाई व आधुनिक उपकरणों के साथ बेहतरी, खाली प्लॉटों की साफ सफाई,जरूरतमंद नौजवान व अन्य साथियो को अपने स्तर पर निजी व अन्य सेक्टरों में नौकरी,हर जगह प्रॉपर तरीके से सिक्युरिटी गेट्स मेंटेन कर इलाके में प्रॉपर स्ट्रीट लाइट लगवाना जैसा है। वही,वार्ड की साफ सफाई के लिए हर सप्ताह प्रॉपर तरीके से प्रशासन द्वारा साफ सफाई करवाना,वार्ड की सड़कों का प्रॉपर तरीके से निर्माण करवाना व निर्मित सड़को की देखबाल सुनिश्चित करना है।नवीन बंसल ने कहा कि वार्ड में बच्चो के लिए अलग से मिनी पार्क्स का निर्माण कर चाइल्ड व ओल्ड एज फ्रेंडली बेहतरीन उपकरण लगवाए जाएगे।

इसके साथ ही कम्युनिटी सेंटर्स का रखरखाव कर बेहतरीन व आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी।ग्रीनरी को प्रोमोट कर इको फ्रेंडली माहौल बनाने के लिए वार्ड में समय समय पर जगह जगह पौधरोपण कार्यक्रमो का आयोजन समेत आवारा पशुओं व स्ट्रे डॉग्स की समस्या से निजात पाने के लिए पुख्ता प्रबंध करवाना भी वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल के घोषणा पत्र में शामिल है।प्रमुख रूप से मद्रासी कालोनी के लोगो को आइशियाना मकान दिलवाना भी उनकी प्राथमिकता है।

तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, ममता बनर्जी ने भेजने से मना कर दिया

गृह मंत्रालय(MHA) ने बंगाल के जिन तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (सेंट्रल डेप्युटेशन) पर सेवा के लिए पत्र लिखकर बुलाया था, उनको ममता बनर्जी सरकार ने भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद आज फिर से गृह मंत्रालय(MHA) ने बंगाल सरकार को पत्र लिखा है। ऐसे में इस पत्र में कहा गया है कि तीनों IPS अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त किया जाए।

कोलकत्ता/नई दिल्ली :

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव के बाद गृह मंत्रालय (MHA) ने मामले में लापरवाही के आरोप में बंगाल के तीन IPS अधिकारियों पर बड़ा फैसला लिया है. इन्हें केंद्र में तैनात कर दिया गया है. MHA ने IPS कैडर रूल 6(1)  के तहत यह कारवाई की. ऐसे में केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार में एक बार फिर से टकराव बढ़ सकता है. सीएम ममता बनर्जी ने इस मसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

उधर, MHA ने बंगाल के जिन तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (सेंट्रल डेप्युटेशन) पर सेवा के लिए पत्र लिखकर बुलाया था, उनको ममता बनर्जी सरकार ने भेजने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद आज फिर से MHA ने बंगाल सरकार को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि तीनों IPS अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त किया जाए. 

बता दें कि इन तीन अधिकारियों के नाम हैं- राजीव मिश्र, प्रवीण कुमार त्रिपाठी और भोलानाथ पांडे, जिनको MHA ने तत्काल दिल्ली बुलाया है. MHA ने पत्र में यह भी कहा कि यदि राज्य उन्हें कार्य मुक्त नहीं करती है तो ये DoPT के क्लॉज  6(1) A का उल्लंघन होगा. 

MHA ने भोलानाथ पांडे को 4 साल के लिए BPRD में एसपी के पद पर तैनात किया है. प्रवीण कुमार त्रिपाठी को SSB में DIG के पद पर पांच साल के लिए भेजा है. साथ ही राजीव मिश्रा को ITBP में पांच साल के लिए आईजी के पद भेजा है. इस बाबत गृह मंत्रालय ने बंगाल के गृह सचिव और डीजीपी को चिठ्ठी लिख कर जानकारी दी. 

वही, इस मसले पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य की आपत्ति के बावजूद पश्चिम बंगाल के 3 सेवारत IPS अधिकारियों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का आदेश IPS कैडर नियम 1954 के आपातकालीन प्रावधान की शक्ति का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य के अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण कर रहा है. यह असंवैधानिक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. 

आपको बता दें कि ये पूरा मामला जेपी नड्डा के बंगाल दौरे से जुड़ा है. यहां नड्डा के काफिले पर हमले और उनकी सुऱक्षा में लापरवाही के बाद केंद्र ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया था. लेकिन वो हाजिर नहीं हुए. बाद में MHA ने 3 IPS अधिकारियों को दिल्ली बुला लिया, लेकिन बंगाल सरकार ने भेजने से मना कर दिया. ऐसे में अब केंद्र की ओर नया कदम उठाया गया है. 

Online Refresher Course on Culture of Translation at PU from tomorrow 35 teachers of 9 states will participate

Chandigarh – 17 December:

A two week online refresher course on Indian languages will commence at PU from Saturday ,19 December. More than 35 language teachers from different universities and colleges will participate in this course organized by UGC-human resource development centre(HRDC) of Panjab University, Chandigarh. Director of HRDC, Prof SK Tomar informed that Vice Chancellor of HP Central University, Dharmshala Prof Kuldip Chand Agnihotri will be the chief guest in the inaugural session while eminent journalist Shri Rahul Dev will deliver the key-note address. Prof Anand Vardhan Sharma, visiting professor, Sofia University ,Bulgaria will be guest of honour. Deputy Director HRDC, Dr Jayanti Dutta informed that teachers from 9 different states and five languages(Hindi,English, Punjabi, Marathi and Sanskrit) will be taking part in this course.  

Course Coordinator and Associate Professor of Department of Hindi, Dr Gurmeet Singh said that keeping in view the increasing importance of translation in present times and its role in bringing various languages and cultures closer the central theme of the course has been chosen as “Culture of Translation and Translation of Culture”. He informed that more than 30 experts from India and abroad are invited as resource persons and they will share their knowledge and wisdom with the participants.These include Prof. Shiv Kumar Singh (Pourtgual), Prof. Anand Vardhan Sharma (Bulgaria), Prof BS Dahiya( former VC ,KU) Mr. Vinod Sandlesh (Joint Director Central Translation Bureau, New Delhi), Prof. Prabhakar Singh (BHU, Banaras), Prof. Shashi Mudiraj (Hyderabad), Prof. R. Shashidharan (Kochi, Kerala), Prof. Jai Kaushal (Assam), Dr. Vijay Laxmi (Manipur), Mr. Balendu Sharma (Director, Microsoft) Dr. Dhananjay Chopra (Allahabad), Prof. HS Randhawa (Kurukshetra), Dr. Chandra Trikha (Director, Haryana Urdu Academy, Panchkula), Prof Dinesh Chamola(Uttrakhand), Prof Khalid Javed( Jamia, Delhi) , Dr Rajinder Sain (Bhatinda) among others.