‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

पंचकूला, 17 दिसंबर :

कामर्स डिपार्टमेंट द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 में ‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया, कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को स्टे होम सेल्फ़ी थीम व आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग के माध्यम से अपनी कल्पना को उजागर करने का भी अवसर दिया गया। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से अपनी एंट्रियां भेजने को कहा गया था और इसके तहत 40 एंट्रियां प्राप्त पंजाब, हरियाणा व केरला से प्राप्त हुई। विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रतिभा ने जजों को बहुत प्रभावित किया।

‘स्टे होम सैल्फी प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू बल्लभगढ़, फरीदाबाद की विद्यार्थी सोनिया ने प्रथम, जीसीजी पलवल की विद्यार्थी सेजल ने द्वितीय तथा भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाला कैंट के साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला की खुशबू तथा पायल ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विभाग द्वारा करवाया गया यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और इसमें प्रतिभागियों की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply