सहारनपुर केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन रजी. द्वारा दवा व्यापारियों को आ रही समस्या से विभागीय मंत्री जी को अवगत कराया

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहरानपुर केमिस्ट एंड डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड)संस्था का प्रतिनिधि मण्डल  आज माननीय मंत्री श्री धर्म सिंह सैनी जी(आयुष मंत्री, खादय एवं औषधि प्रसासन MOS )जी  से मिल कर दीपावली की बधाई दी और संस्था के जिलाध्यक्ष  विजय सैनी, जिला  महामंत्री सुनील राणा कोषाध्यक्ष विवेक चौहान ने  दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः ड्रग विभाग पोर्टल में हो रही समस्या पर मंत्री जी के सामने रखी फिर मंत्री जी ने ड्रग विभाग एवं शासन से इन समस्याओं को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया और उनको संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की और जिलो की संस्था भी आपसे मिलना चाहती है तो उन्होंने दीपावली तक व्यस्थ होने के कारण दीपावली के बाद सभी संस्था के पदाधिकारियों से मिलेंगे इस दौरान संस्था के भावी पदाधिकारी आशीष मित्तल विवेक शर्मा कवलजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे और बाद में मंत्री जी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को दीपावली की बधाई दी

पत्रकार मारपीट मामलें में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

पुलिस ने 3 लोगों को भेजा जेल, पुलिस कार्यवाही से आरोपियों में मचा हड़कम्प।

सहारनपुर 2 नवम्बर 2020 की रात को नगर कोतवाली क्षेत्र नुमाइसकैम्प में कुछ व्यक्तियों द्वारा पत्रकार कपिल धीमान पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें कई लोगो द्वारा जमकर मारपीट का सीसीटीवी भी वायरल हुआ था, उक्त घटना का एसएसपी ने तुरन्त संज्ञान लिया और उक्त मामलें में कार्यवाही के आदेश भी जारी किये थे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोज तनेजा ने भी उच्च अधिकारियों को उक्त घटना से आवगत कराया था, उक्त घटना पर काम कर रहें चौकी नुमाइसकैम्प प्रभारी लोकेंद्र राणा ने आज आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही की है, उक्त मामलें में चौकी प्रभारी ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, सभी के विरूद्ध संगीन धाराओं में कार्यवाही की गई है, पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से आरोपियों में हड़कम्प मच गया है।

संगठन को और अधिक गति देने का किया आह्वान

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का सहारनपुर में आगमन हुआ, यह व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा उनके माला पहना कर व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह हर बाजार में इकाई का गठन करें , इनके कार्ये करने से संगठन को और अधिक ताकत मिलेगी। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को कारोबार में आ रही समस्यायों के बारे में पूछा गया। जिस पर व्यापारी प्रतिनिधियो ने एक स्वर मे बैंक, इनकम टैक्स, मंडी समिति व विद्युत विभाग में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। जिस पर अध्यक्ष द्वारा इन  समस्यायों का अति शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिया गया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत बत्रा, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल, महानगर अध्यक्ष रोहित घई, प्रांतीय संगठन मंत्री मत्तीश्वर चांदना, मंडल अध्यक्ष सुरेंदर सिंह, महामंत्री आशु निरंकारी व सुनील शर्मा, चेयरमैन संजीव गक्खड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर आदि व्यापारी उपस्तिथ रहे।

आज अर्णब तो कल आप हम भी हो सकते हैं

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

महाराष्ट्र पुलिस-प्रशासन ने जिस प्रकार अर्णब गोस्वामी को एक पुराने एवं लगभग बंद पड़े मामले में जिस तरह से गिरफ़्तार किया, जो कि सरासर गैरकानूनी है ऐसा कानूनविद कहते हैं क्योंकि केस फ़ाइल दोबारा खोलने के लिए न्यायालय से अनुमति लेना आवश्यक है आप जानते ही हैं कि जब अप्रैल 2020 मे यह मामला बंद किया गया उसके बाद पीड़ितों के परिवार जनों ने खिन भी इसके विरुद्ध गुहार नहीं लगाई, अतः सरकार की नीयत साफ नहीं यह तो स्पष्ट है ओर उसकी मंशा एवं कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना भी स्वाभाविक है। उससे भी ज्यादा सवाल उन कथित बुद्धिजीवियों पर खड़े हो रहे हैं, जो बात – बात पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ढिंढोरा पीटते रहते हैं, लेकिन अर्णब की गिरफ़्तारी पर मुंह सिले हैं।

पालघर में दो सन्तों की निर्मम हत्या के पश्चात महाराष्ट्र सरकार की सबसे ताकतवर शख्सियत सोनिया गांधी उर्फ अंटोनिओ माइनो से कुछ कड़े प्रश्न पूछने पर महाराष्ट्र सरकार की नज़रों में चढ़े अर्णब गोस्वामी सुशांत राजपूत की अप्राकृतक मृत्यु को ज़ोरशोर से उठाने के कारण सवालों के घेरे में आए मुंबई के आभिजात्य वर्ग की नज़रों में भी चढ़ गए। बार बार चेताने पर भी अर्णब ने मुद्दों को नहीं छोड़ा जिनसे महाराष्ट्र सरकार और उसके कृपापात्रों को निरंतर जांच के घेरे में आने से महाराष्ट्र सरकार तिलमिला उठी और अर्णब के विरोध में अलग अलग तरह से उन्हे प्रताड़ित करती रही।

लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ माना जाता है। नागरिक अधिकारों की रक्षा करने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करने में विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के साथ-साथ मीडिया की विशेष भूमिका होती है। उसका उत्तरदायित्व निष्पक्षता से सूचना पहुंचाने के साथ-साथ जन सरोकार से जुड़े मुद्दे उठाना, जनजागृति लाना, जनता और सरकार के बीच संवाद का सेतु स्थापित करना और जनमत बनाना भी होता है। सरोकारधर्मिता मीडिया की सबसे बड़ी विशेषता रही है। यह भी सत्य है कि सरोकारधर्मिता की आड़ में कुछ चैनल-पत्रकार अपना एजेंडा भी चलाते रहे हैं। हाल के वर्षों में टीआरपी एवं मुनाफ़े की गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा ने मीडिया को अनेक बार कठघरे में खड़ा किया है। उसका स्तर गिराया है। उसकी साख़ एवं विश्वसनीयता को संदिग्ध बनाया है। निःसंदेह कुछ चैनल-पत्रकार पत्रकारिता के उच्च नैतिक मानदंडों एवं मर्यादाओं का उल्लंघन करते रहे हैं। जनसंचार के सबसे सशक्त माध्यम से जुड़े होने के कारण उन्हें जो सेलेब्रिटी हैसियत मिलती है, उसे वे सहेज-संभालकर नहीं रख पाते और कई बार सीमाओं का अतिक्रमण कर जाते हैं।

स्वतंत्रता-पूर्व से लेकर स्वातन्त्रयोत्तर काल तक भारतवर्ष में पत्रकारिता की बड़ी समृद्ध विरासत एवं परंपरा रही है। उच्च नैतिक मर्यादाओं एवं नियम-अनुशासन का पालन करते हुए भी पत्रकारिता जगत ने जब-जब आवश्यकता पड़ी, लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। सत्य पर पहरे बिठाने की निरंकुश सत्ता द्वारा जब-जब कोशिशें हुईं, मीडिया ने उसे नाकाम करने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपातकाल के काले दौर में तमाम प्रताड़नाएं झेलकर भी उसने अपनी स्वतंत्र एवं निर्भीक आवाज़ को कमज़ोर नहीं पड़ने दिया। लोकतंत्र को बंधक बनाने का वह प्रयास विफल ही मीडिया के सहयोग के बल पर हुआ। पत्रकारिता के गिरते स्तर पर बढ़-चढ़कर बातें करते हुए हमें मीडिया की इन उपलब्धियों और योगदान को कभी नहीं भुलाना चाहिए|

अर्णब का दोष केवल इतना है कि, जो संबंध परदे के पीछे निभाए जाते रहे, उसे अर्णब ने बिना किसी लाग-लपेट के परदे के सामने ला भर दिया। उन्होंने आम लोगों की भाषा में जनभावनाओं को बेबाक़ी से स्वर दे दिया। जिसे समर्थकों ने राष्ट्रीय तो विरोधियों ने एजेंडा आधारित पत्रकारिता का नाम दिया। पर सवाल यह है कि केवल अर्णब ही सत्ता के आसान शिकार और कोपभाजन क्यों ?

महाराष्ट्र पुलिस-प्रशासन ने जिस प्रकार अर्णब गोस्वामी को एक पुराने एवं लगभग बंद पड़े मामले में जिस तरह से आनन-फ़ानन में गिरफ़्तार किया, वह उसकी मंशा एवं कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। पुराने मामले में किसी को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में अर्णब को गिरफ्तार करने की महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस की नीयत जनता ख़ूब समझती है।

पुलिस इस केस की क्लोजर रिपोर्ट भी दाख़िल कर चुकी है। अब अचानक पुलिस को ऐसा कौन-सा सबूत मिल गया कि वह अर्णब को गिरफ़्तार करने पहुँच गई। और वह भी इतने बड़े लाव-लश्कर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और हथियारों से लैस! कमाल की बात यह कि उसने कोर्ट से अर्णब को पुलिस रिमांड में रखने की इजाज़त भी मांगी।

ज्ञात हो कि अर्णब गोस्वामी का कोई आपराधिक अतीत नहीं है। न वे कोई सजायाफ्ता मुज़रिम या आतंकी हैं। बल्कि वे मुख्य धारा के बड़े पत्रकार हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अपने चैनल पर विभिन्न मुददृों पर प्रश्न पूछा जाना इन महत्वाकांक्षी, वंशवादी नेताओं को नागवार गुजरा है ? क्या सत्ता के अहंकार के कारण वे अर्णब को घेरने और उनकी आवाज उठाने—दबाने की कोशिश कर रहे हैं ?

यदि अर्णब ने कुछ ग़लत भी किया है तो न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत पारदर्शी तरीके से कार्रवाई होनी चाहिए, न कि जोर-जबरदस्ती से ? यदि निष्पक्षता पत्रकारिता का धर्म है तो कार्यपालिका एवं सरकार का तो यह परम धर्म होना चाहिए। उसे तो अपनी नीतियों एवं निर्णयों के प्रति विशेष सतर्क एवं सजग रहना चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर स्वविवेक का नियंत्रण तो ठीक है, परंतु उस पर सरकारी पहरे बिठाना, उसे डरा-धमकाकर चुप कराना संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का सीधा हनन है। जब देश ने आपातकाल थोपने वालों को जड़-मूल समेत उखाड़ फेंका तो वंशवादी बेलें क्या बला हैं ? जो इस मौके पर चुप हैं, समय उनके भी अपराध लिख रहा है। आज अर्णब की तो कल हमारी या किसी और की बारी है|

राशिफल, 09 नवंबर

Aries
Aries

09 नवम्बर 2020: ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

09 नवम्बर 2020: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

09 नवम्बर 2020: अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

09 नवम्बर 2020: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

09 नवम्बर 2020: जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

09 नवम्बर 2020: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

09 नवम्बर 2020: ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

09 नवम्बर 2020: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

09 नवम्बर 2020: बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capri
Capri

09 नवम्बर 2020: रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

aquarious
aquarious

09 नवम्बर 2020: पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

09 नवम्बर 2020: ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang1

पंचांग 09 नवम्बर 2020

आज 9 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 05.28 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः 08.42 तक, 

योगः ब्रह्म रात्रि 01.30 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.43, 

सूर्यास्तः 05.28 बजे।

नोटः आज गण्डमूल विचार होगा।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 , में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ

चंडीगढ़(ब्यूरो):

भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 06-11 -20 को प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 , में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से डॉक्टर मीणा चड्डा उपाध्यक्ष संपर्क साउथ 8, श्रीमती सोनम वर्मा ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री साउथ 8, श्रीमती रूबी गुप्ता सदस्य साउथ 8, अशोक रत्तन सदस्य साउथ 8 उपस्थित रहे ।

हिन्दू पर्व महासभा से महासचिव कमलेश सूरी, उपाध्यक्ष जे एल गुप्ता, लीगल एडवाइजर अजय कौशिक, रतन लाल, सदस्य संजीव वर्मा कोषाध्यक्ष सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32, संजीव कुमार अध्यक्ष प्राचीन हनुमान मंदिर, वी के ज्योति महासचिव प्राचीन हनुमान मंदिर, सुनील अरोड़ा अध्यक्ष बाला जी प्रचार मंडल व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से विजय भारद्वाज अध्यक्ष पंजाब व चंडीगढ़ , देवी दयाल जी उपाध्यक्ष , राम पाल जी सचिव , अमित शर्मा सदस्य , नरेश अरोड़ा सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे

panchang-2-3

पंचांग 07 नवम्बर 2020

आज 7 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.24 तक है।), 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 08.05 तक है), 

योगः शुभ अरूणोदय काल 05.19 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.41, 

सूर्यास्तः 05.30 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 06 नवंबर

पचंकूला, 06 नवम्बर 2020

पचंकूला पुलिस ने इनोवा कार छिन्ने वाले आरोपी को लिया रिमाण्ड पर

                        पुलिस प्रवक्त ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 05.11.2020 को पुलिस चौकी अपरावदती की टीम ने सुरजपुर से इनोवा कार छिन्ने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र गौतम उर्फ सुनील कुमार उर्फ रोमियो पुत्र राम सेवक वासी महादेव कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

                      प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 23.10.2020 को शिकायतकर्ता ईकबाल खान पुत्र तुलसी खान गाव शीसवा थाना मुलापुर गरीब दास ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह इनोवा कार लेकर समय करीब 11.00  ए0एम पर पैसे लेने के लिए सुरजपुर गया तो तभी आते वक्त अमरावती मोड पर जहा पर ओवर ब्रिज का काम चल रहा है रोंग साईड से एक मोटर साईकल सवार मोटर साईकल रोक कर खडा हो गया जो मै भी अपनी कार से नीचे खडा हो गया  तभा मोटर साईकल सवार ने (उपरोक्त आरोपी ने ) एक दम राड निकाल कर मेरे सिर मे मारी और राड मेरे सिर मे लगते ही शिकायतकर्ता नीचे गिर गया  और फिर उसके सिर व बाजु पर कई वार किये मेरे मुंह पर मुक्के से कई वार किये गये  जिस से शिकायतकर्ता के  मुंह व नाक से खुन बहाने लग गया जो वहा पर काफी भीड इक्ठी हो गई और तभी उपरोक्त आरोपी इनोवा कार वा 2500/- रुपये मेरा पर्स जिसमे मेरा DL ATM CARD  थे लुट कर ले गया । जिस बारे पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर जुर्म धारा 341/379-बी IPC का घटित होना पाया जाने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग  दर्ज करके अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया

पचंकूला पुलिस ने अवैध  शराब सहित आरोपी को किया काबू ।

                        प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को नशे की रोकथाम हेतु तथा नशे की तशकरी करने वाले आरोपियो को पकडनें हेतु चलाये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कालका की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाकं 05 नवम्बर 2020 को थाना कालका की टीम ने गस्त पडताल के दौरान बस स्टैन्ड कालका के सामने मील चुंगी पर गस्त करती हुई मौजूद थी । दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सुचना दी की एक व्यक्ति मील चुंगी कालका से एक थैला मे अवैध शराब लेकर पैदल पैदल शर्मा कालोनी कालका की तरफ जा रहा है । यदि अभी रैड की जाये तो पकडा जा सकता है । तभी पुलिस थाना कालका की टीम नें मौके पर जाकर रैड की गई । जो कार्यवाही करते हुए टीम नें गांव टगरा हंसुआ वाली सडक पर आरोपी के पास गाडी रोक कर काबु करके एक व्यकित को आता देखकर थैले को चैक किया गया जिसमे कुल 7 बोतले शराब अंग्रेजी शराब मार्का All Season वा 4 बोतल अंग्रेजी मार्का Impearl Blue मिली पाई जिसके पास शराब बोतल रखने बारे परमिट या लाईसैंस नही पाया गया , जो उपरोक्त आरोपी के खिलाप पुलिस थाना कालका  मे अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देवी शर्मा पुत्र स्व. श्रीनिवास वासी गली न0-1 शर्मा कालोनी  कालका के रुप में हुई ।

इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस के साथ की मीटींग ।

                          आज शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से की अध्यक्षता में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के साथ मींटिग की । जिस मीटिंग में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया कि पचंकूला पुलिस क्षेत्र लगातार अपना कर्तव्य निभाते हुए अपराधो पर रोकथाम लगा रही है तथा पचंकूला पुलिस ने क्षेत्र में अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु गस्त पडताल पर बढावा दे रही है  जैसा की एसोसिएशन ने देखा कि पचंकूला क्षेत्र अब सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है पचंकूला पुलिस कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि पैदल गस्त पडताल करते हुए अपराधो पर रोकथाम की जा रही है ताकि रात्रि के समय कोई असामान्य घटना ना हो ।

                  इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अरुण ग्रोवर ने कहा कि इन्डस्ट्रीयल एरिया एसोशियेशन पचंकूला पुलिस के साथ सहयोग करके समस्याओ पर समाधान करेगी । एसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा एसोसिएशन की तरफ से महत्वपूर्ण फोन नम्बरो (आपातकाली सेवाएं) के पोस्टर क्षेत्र में लगाये जायेगें तथा बीट हाऊस भी बनाये जायेगें ।  ताकि होने वाली किसी भी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सकें इसके अलावा एसोसिएशन के चैयरमैन ने कहा फैक्टरीयो में आग लगने वाली जैसी समस्याओं पर नियत्रण व नुकसान से बचने के लिए फायर वर्कशाप भी करवाई जायेगी ।

                   त्यौहारो के इस पावन अवसर को देखते हुए व ज्यादा सावधानी बरतते हुए यह मीटिंग इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन मेंबर्स के साथ मिलकर की गई आज इस मींटिग के दौरान इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर, श्री राजन नन्दा, श्रीअमरनाथ गोयल, श्री विनय नारद ,श्री डी.पी. सिंघल तथा श्री सुनील जैन मौजूद रहे ।

पुलिस थाना रायपुररानी ने रात्रि गस्त पडताल के दौरान आमजन की शान्ति भंग करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्त ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को सार्वजनिक स्थान पर शान्ति भंग करने वालो के खिलाफ तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने कल गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया गिरप्तार जो गिरप्तार किये गये आरोपीयो की पहचान राजवन पुत्र इस्माईले खान वासी गाँव सुलतानपुर व सुलेमान पुत्र मेहीन्द खान वासी सुलतानपुर के रुप में हुई ।

                      प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 05.11.2020 को पुलिस थाना रायपुरानी की टीम ने गस्त पडताल करते हुए दो आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के जुर्म में गिरप्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने अपनी क्षेत्र में होने वाली अपराधो कर कडी कार्यवाही करने हेतु रात्रि गस्त पडताल की जा रही है इसके अलावा पुलिस थाना प्रबंधक के द्वारा ग्रामीण इलाको में ठीकरी पहरा भी लागू कर दिया गया है ताकि क्षेत्र में किसी भा प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर आज से आरंभ

पंचकूला, 6 नवंबर:

 नगर निगम पंचकूला द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर आज से आरंभ किया गया है। लोगों की सुविधा के लिये निगम द्वारा इस संबंध में 22 सेंटर स्थापित किये गये है।

इस संबंध में जानकारी देेते हुए नगर निगम के कमीशनर  आर. के. सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान को आॅल ओवर इंचार्ज नियुक्त किया गया है जबकि निगम के इंजीनियर हरिंद्र सेठी को सहायक नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिये संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी मुहैया करवाया गया है ताकि उन्हें इस कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत न आये। उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक यह कार्य किया जायेगा और शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वे सभी प्राथमिकता के आधार पर अपने परिवार पहचान पत्र संबंधित केंद्रों पर जाकर अवश्य बनवाये।

आर. के. सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने की दिशा में लोगों की सुविधा के लिये विभिन्न जगहों पर  22 सेंटर स्थापित किये गये है। सेक्टर-10 व सेक्टर-12 व सेक्टर-12ए में स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-14 स्थित कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-11 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-15 स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-17 स्थित राजकीय हाई स्कूल, सेक्टर-19 व सेक्टर-9 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-7 स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-21 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कृति माॅडल स्कूल, सेक्टर-20 के सामुदायिक केंद्र, बीड घग्गर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, सेक्टर-23 व सेक्टर-27 के सामुदायिक केंद्र, रामगढ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नग्गल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-4 स्थित सीएफसी सेंटर, सेक्टर-26 स्थित सीएफसी सेंटर व सामुदायिक केंद्र में परिवार पहचान पत्र बनाये जा रहे है।