अगस्टा वेस्टलैंड घोटाले से सोनिया पटेल को मिलने थे 700 करोड़ : राठौड़

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘जब भी रक्षा सौदों में घोटाले की बात आती है तो कांग्रेस का नाम आता है. जीप घोटाला, टाट्रा ट्रक घोटाला, बोफोर्स घोटाला और अब ऑगस्‍टा वेस्टलैंड घोटाला, ये सब कांग्रेस के शासन में हुए हैं. पार्टी के वरिष्ठ लोगों यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी को इस घोटाले में अपनी पार्टी के बड़े नेताओं का नाम आने पर स्पष्टीकरण और, जवाब देना चाहिए. लेकिन अभी तक उधर से चुप्पी और खामोशी ही मिली है.’

नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला फिर चर्चा में है। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हैलीकॉप्‍टर घोटाला मामले में सोनिया गाँधी के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कथित तौर पर नाम सामने आने के बाद भाजपा ने बुधवार (18 नवंबर, 2020) को पार्टी पर जमकर हमला किया। बता दें कॉन्ग्रेस पर आरोप लगाया गया कि सौदा होने पर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को 700 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि इटली की अदालत द्वारा नवंबर 2012 में अगस्ता वेस्टलैंड की शुरू हुई एक जाँच ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में अनियमितताओं को उजागर किया था। क्रिश्चियन मिशेल के एक खुलासे का हवाला देते हुए, राठौड़ ने कहा कि करोड़ों के अगस्ता घोटाले में वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेताओं सहित सोनिया गाँधी भी शामिल थी।

भ्रष्टाचारों से लिप्त कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए राठौड़ ने कहा, “जब भी रक्षा सौदों में घोटाले की बात आती है तो कॉन्ग्रेस का नाम आता है। उन्होंने कहा कि जीप घोटाला, टाट्रा ट्रक घोटाला, बोफोर्स घोटाला और अब अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, ये सब कॉन्ग्रेस के शासन में हुए हैं। क्या कारण है कि रक्षा समझौतों में कॉन्ग्रेस ने हमेशा घोटाले किए हैं? पार्टी के वरिष्ठ सदस्य यानी सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी को स्पष्टीकरण देना चाहिए और इस बात का जवाब देना चाहिए कि इस घोटाले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम क्यों आए हैं।”

मुख्य आरोपित क्रिश्चियन मिशेल के बयान का जिक्र करते हुए, राठौड़ ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस पार्टी के गाँधी परिवार की घोटाले में प्रत्यक्ष भूमिका थी। उन्होंने कहा, “मिशेल ने अपने बयान में ‘इटली की महिला के बेटे के साथ मुलाकात करने का जिक्र किया था जो प्रधानमंत्री बनने की कतार में हैं।”

राठौड़ ने कहा, “चार्जशीट में यह उल्लेख किया गया है कि रक्षा अधिकारियों, नौकरशाहों, राजनेताओं को किकबैक का भुगतान किया गया था और यह सब स्विस पुलिस द्वारा जब्त दस्तावेजों पर आधारित है। क्रिश्चियन मिशेल का बयान और एक अन्य आरोपित राजीव सक्सेना से पूछताछ में भी यह सब कुछ सामने आया है।”

राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि जो व्यक्ति बार-बार, छोटी-छोटी चीजों पर ट्वीट करता है वह इतने बड़े घोटाले में स्पष्ट रूप से अपने नेताओं के नाम सामने आने के बावजूद भी चुप्पी साधे हुए हैं।

गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन राठौर का प्रेस बयान मुख्य आरोपित राजीव सक्सेना द्वारा सलमान खुर्शीद, कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ और सोनिया गाँधी के करीबी सहयोगी अहमद पटेल के घोटाले में शामिल होने के बारे में किए गए खुलासे के बाद सामने आया है।

बता दें, 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे घोटाले में आरोपित राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और सलमान खुर्शीद तथा कमलनाथ के पुत्र बकुल नाथ के नाम लिए हैं।

उल्लेखनीय है, सक्सेना को दुबई में यूएई के सरकारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था और बाद में 30 जनवरी 2019 को भारत में प्रत्यर्पित किया गया था। वहीं प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में उसकी 385 करोड़ रुपए की संपत्ति का मामला भी सामने आया था

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला

भारत ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य VVIP की सेवा के लिए 12 अगस्ता वेस्टलैंड AW101 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए यूपीए शासन के तहत 2010 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें कुछ राजनेताओं और लोक सेवकों का अपने आधिकारिक पदों का दुरुपयोग करते हुए मोटी घुस लेने का आरोप लगा था। घोटाला सामने आने के बाद 2013 में सौदा रद्द कर दिया गया था।

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले के सामने आने के बाद इसने तमाम कॉन्ग्रेसी नेताओं की पोल खोल कर रख दी थी। वहीं बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाया गया था।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 नवम्बर

दिनांक 18, नवम्बर  2020.

पचंकूला पुलिस ने बाल विवाह करवाने के जुर्म में आरोपी पण्डित  को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना मन्शा देवी की टीम ने बाल विवाह करवाने करवाने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार  किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू कोशिक पुत्र रोहताश वासी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई  । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मन्सा देवी में जानकारी प्राप्त होने पर बाल विवाह के सम्बन्ध में 18.10.2020 को अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग में अनुसधानकर्ता ने गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी पण्डित को बाल विवाह करने के जुर्म में गिरप्तार कर लिया गया । जो इस मामले में उपरोक्त आरपोपी पंडित सोनू शर्मा, पुरोहित, एमडीसी, सेक्टर 4, पंचकूला ने विवाह करते समय लडकी को जन्म तिथि के सम्बन्ध में कोई सबूत नही लिया गया था जिसकी उर्म विवाह के समय 17 साल कुछ महिने थी

पचंकूला पुलिस ने चलाये गये अभियान के तहत ईनामी मोस्ट वांटेड व एक उदघोषित अपराधी को गिरप्तार किया गया ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने उदघोषित अपराधियो की धरपकड करने के लिए अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सेैक्टर 26  पचंकूला की टीम ने एक मोस्ट वांटेड अपराधी को नशीला पदार्थ की तशकरी के मामलें अपराधी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान जसविन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र करतार सिह वासी फतेहपुर टपरियां जिला मौहाली पजांब जो कि मोस्ट वांटेड अपराधी है जिस को पकडने पर 5000 हजार रुपये का इनाम भी रखा गय़ा था जो कि नशीला पदार्थ की राजस्थान से तशकरी करने के मामलें से फराऱ था जिसको पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम ने गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

              पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम ने 6 साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिस अपराधी की पहचान भरत पुत्र ओजमरु वासी खडक मन्गौली पचंकूला ने वर्ष 2014 में घर में घुसकर लडाई झगडा मार पिटाई की गई थी जिस पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 540/2014 भा.द.स. 452/506/323/326 पुलिस थाना सैक्टर 05 जिस आरोपी को माननीय न्यायाल के द्वारा उदघोषित अपराधी कर दिया गया था जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग सख्या 436 /2020 भा.द.स. 174-ए के तहत दर्ज की गई थी ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें नशीला पदार्थ की तसकरी के मामलें मे 5 हजार रुपये ईनामी  मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने नशे पर रोकथाम लगाने के लिए व नशे के तशकरो को काबू करने के लिए विशेष अभियान चलाकर नशे के तशकरो को गिरप्तार करते हुए कल दिनाकं 17.11.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने डोडा चुरा पोस्त(भुक्की) नशीला पदार्थ की तशकरी के मामलें में फरार 5000 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो आरोपी की पहचान जसविन्द्र सिह उर्फ बिन्द्र पुत्र करतार सिह वासी फतेहपुर टपरियां जिला मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.05.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें चण्डीमन्दिर टोल प्लाजा के नजदीक से ट्रक ड्राईवर रामकुमार पुत्र बालक राम वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर ट्रक में 2 क्विंटल डोडा चुरा पोस्त(भुक्की) सहित गिरफ्तार किया गया था । जिस सम्बन्ध में पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । जो ड्राईवर रामकुमार की पुछताछ के अनुसार सामने आया कि उपरोक्त आरोपी जसविन्द्र उर्फ बिन्द्र कुमार पुत्र करतार सिह  के ट्रक पर ड्राईवरी करता था और जसविन्द्र  ही उसको पैसे देकर राजस्थान से चुरा डोडापोस्त अपने लिये मंगवाता था । जो अभी तक जसविन्द्र फरार था जिस को गिरफ्तार करने पर 5000 रुपये ईनाम सहित मोस्ट वान्टेड घोषित किया गया था जिसको क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

ज़िला विकास कार्यालय में लेखाकार मनोज कपिल के निधन से अधिकारियों व कर्मचारियों में गहरा शोक

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर बेहट विकास भवन में ज़िला विकास कार्यालय में लेखाकार के पद पर कार्यरत रहे मनोज कपिल जी को हार्टअटैक पड़ने से आज प्रातः 7 बजे निधन हो गया।

विकास खण्ड मुज़फ़्फ़राबाद में बीडीओ रविप्रकाश सिंह ने समस्त स्टाफ के साथ मनोज कपिल जी के निधन पर 2 मिंट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला मंत्री ने मनोज कपिल लेखाकार के निधन पर उनके सुपुत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा शोक प्रकट कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिये प्राथना कि। महासंघ के ज़िला मंत्री दानिश सिद्दीकी ने बताया कि विकास भवन में ज़िला विकास कार्यालय में मनोज कपिल 50 वर्ष लेखाकार के पद पर कार्यरत थे। प्रातः7 बजे हार्टअटैक होने से निधन हो गया। मनोज कपिल एक कर्मठ,मिलनसार व अपनी ड्यूटी के पाबन्द के योग्य थे। उनकी बात का अंदाज़ सभी के मन को छू लेता था। इसलिए व सबके प्रिय व सह्रदय व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। बीडीओ रविप्रकाश सिंह ने मनोज कपिल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मनोज मृदुभाषी और वैभव कुशल व्यक्ति थे उनके के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है।   निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। इस अवसर पर चमन सिंह राणा,अर्जुन सिंह राणा,मनीष दत्त,प्रवीन कुमार शर्मा,जमशेद अली,जितेंद्र कुमार, मुकेश त्यागी,जयविन्दर, आदि ने शोक प्रकट किया। 

Police Files, Chandigarh – 18 November

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18.11.2020

Burglary

          A lady resident of Sector 20C, Chandigarh reported that unknown person committed theft at her house and stole away cash Rs 50,000/- and two gold rings after breaking locks on night intervening 15/16-11-2020. A case FIR No. 87, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 201, U/S 147, 148, 149, 427, 341, 506, 452 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Ranjeet Singh R/o # 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Shiva, Puran, Raj Chander, Karan, Mukesh, Budh Pal assaulted complainant and pelted stones on vehicles near complainant’s on 16.11.2020. Persons namely Raj Chander R/o # 2666, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 20 years), Puran R/o # 2666, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 26 years), Shiva R/o # 2666, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 18 years), Mukesh R/o # 2451, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 22 years) have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 202, U/S 147, 148, 149, 365, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Shiva R/o # 2066, Mauli Jagran, Complex, Chandigarh who alleged that Ranjeet, Bachan, Dharampal @ Kaliya and others assaulted complainant at H.No. 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh on 16.11.2020. Persons namely Ranjit Singh R/o # 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 27 years), Dharampal R/o # 2503, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 27 years), Bachan R/o # 2485, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, (age 45 years) have been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Murder

          A case FIR No. 222, U/S 302, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against unknown person who murdered a person namely Jaspal Singh R/o Village Jagatpura, Distt. Mohali (PB) near Labour Chowk, Sector-44, Chandigarh on 17.11.2020. Investigation of the case is in progress.    

Cheating 

A case FIR No. 359, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 38, Chandigarh who reported that unknown person sent her a friend request on social networking site and offered laptop, iphone, and 20,000 pound as a help to complainant by sending it through parcel. Later he cheated total Rs. 3,45,000/- from complainant to get the parcel release from airport. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग, 18 नवम्बर

आज 18 नवंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 18 November 2020) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रिः 11.17 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 10.40 तक, 

योगः वैधृति दोपहर 12.30 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः धनु, राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.50, 

सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज श्री दुर्गा गणपति व्रत है। तथा गण्डमूल प्रातः 10.40 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।