त्योहारों को लेकर थाना जनकपुरी में हुई शांति समिति की बैठक

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना जनकपुरी के परिसर में दीपावली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जनप्रतिनिधि समाजसेवी, बुद्धिजीवीं सहित धर्मगुरु शामिल हुए, बैठक की अध्यक्षता सीओ-2 दुर्गाप्रसाद तिवारी ने की, बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सभी लोग हंसी खुशी के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाएं और अगर जहां कहीं भी कोई भी व्यक्ति गुंडई करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायगी, त्योहारों पर क्षेत्र में अगर कहीं कोई घटना अगर घटती है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाये, उन्होंने सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने का आह्वान किया, सभी से त्योहारों पर आपसी सौहार्द बनाए रखने को कहा गया, इसके साथ ही उन्होंने जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिये सरकार द्वारा अनलॉक डाउन की गाइडलाइन के पालन करने की सभी से बात कही।

थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने कहा कि दीपावली में पुलिस की पैनी नजर जुआरियों, अपराधियों व अराजकतत्वों पर रहेगी, ऐसे लोगों को रंगे हाथ पकड़े जाने पर उन्हें अविलंब हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा, उन्होंने लोगों से त्योहारों को आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। त्योहारों के मौके पर फैलनेवाले अफवाहों से लोगों को अगाह करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अगर किन्ही को भी ऐसी कोई भनक लगे तो वे इस बाबत थाना को तुरंत सूचित करें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply