पुलिस फाइलें, पंचकुला – 06 नवंबर
पचंकूला, 06 नवम्बर 2020
पचंकूला पुलिस ने इनोवा कार छिन्ने वाले आरोपी को लिया रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्त ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 05.11.2020 को पुलिस चौकी अपरावदती की टीम ने सुरजपुर से इनोवा कार छिन्ने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र गौतम उर्फ सुनील कुमार उर्फ रोमियो पुत्र राम सेवक वासी महादेव कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 23.10.2020 को शिकायतकर्ता ईकबाल खान पुत्र तुलसी खान गाव शीसवा थाना मुलापुर गरीब दास ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह इनोवा कार लेकर समय करीब 11.00 ए0एम पर पैसे लेने के लिए सुरजपुर गया तो तभी आते वक्त अमरावती मोड पर जहा पर ओवर ब्रिज का काम चल रहा है रोंग साईड से एक मोटर साईकल सवार मोटर साईकल रोक कर खडा हो गया जो मै भी अपनी कार से नीचे खडा हो गया तभा मोटर साईकल सवार ने (उपरोक्त आरोपी ने ) एक दम राड निकाल कर मेरे सिर मे मारी और राड मेरे सिर मे लगते ही शिकायतकर्ता नीचे गिर गया और फिर उसके सिर व बाजु पर कई वार किये मेरे मुंह पर मुक्के से कई वार किये गये जिस से शिकायतकर्ता के मुंह व नाक से खुन बहाने लग गया जो वहा पर काफी भीड इक्ठी हो गई और तभी उपरोक्त आरोपी इनोवा कार वा 2500/- रुपये मेरा पर्स जिसमे मेरा DL ATM CARD थे लुट कर ले गया । जिस बारे पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर जुर्म धारा 341/379-बी IPC का घटित होना पाया जाने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया
पचंकूला पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को नशे की रोकथाम हेतु तथा नशे की तशकरी करने वाले आरोपियो को पकडनें हेतु चलाये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कालका की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाकं 05 नवम्बर 2020 को थाना कालका की टीम ने गस्त पडताल के दौरान बस स्टैन्ड कालका के सामने मील चुंगी पर गस्त करती हुई मौजूद थी । दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सुचना दी की एक व्यक्ति मील चुंगी कालका से एक थैला मे अवैध शराब लेकर पैदल पैदल शर्मा कालोनी कालका की तरफ जा रहा है । यदि अभी रैड की जाये तो पकडा जा सकता है । तभी पुलिस थाना कालका की टीम नें मौके पर जाकर रैड की गई । जो कार्यवाही करते हुए टीम नें गांव टगरा हंसुआ वाली सडक पर आरोपी के पास गाडी रोक कर काबु करके एक व्यकित को आता देखकर थैले को चैक किया गया जिसमे कुल 7 बोतले शराब अंग्रेजी शराब मार्का All Season वा 4 बोतल अंग्रेजी मार्का Impearl Blue मिली पाई जिसके पास शराब बोतल रखने बारे परमिट या लाईसैंस नही पाया गया , जो उपरोक्त आरोपी के खिलाप पुलिस थाना कालका मे अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देवी शर्मा पुत्र स्व. श्रीनिवास वासी गली न0-1 शर्मा कालोनी कालका के रुप में हुई ।
इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस के साथ की मीटींग ।
आज शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से की अध्यक्षता में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के साथ मींटिग की । जिस मीटिंग में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया कि पचंकूला पुलिस क्षेत्र लगातार अपना कर्तव्य निभाते हुए अपराधो पर रोकथाम लगा रही है तथा पचंकूला पुलिस ने क्षेत्र में अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु गस्त पडताल पर बढावा दे रही है जैसा की एसोसिएशन ने देखा कि पचंकूला क्षेत्र अब सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है पचंकूला पुलिस कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि पैदल गस्त पडताल करते हुए अपराधो पर रोकथाम की जा रही है ताकि रात्रि के समय कोई असामान्य घटना ना हो ।
इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अरुण ग्रोवर ने कहा कि इन्डस्ट्रीयल एरिया एसोशियेशन पचंकूला पुलिस के साथ सहयोग करके समस्याओ पर समाधान करेगी । एसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा एसोसिएशन की तरफ से महत्वपूर्ण फोन नम्बरो (आपातकाली सेवाएं) के पोस्टर क्षेत्र में लगाये जायेगें तथा बीट हाऊस भी बनाये जायेगें । ताकि होने वाली किसी भी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सकें इसके अलावा एसोसिएशन के चैयरमैन ने कहा फैक्टरीयो में आग लगने वाली जैसी समस्याओं पर नियत्रण व नुकसान से बचने के लिए फायर वर्कशाप भी करवाई जायेगी ।
त्यौहारो के इस पावन अवसर को देखते हुए व ज्यादा सावधानी बरतते हुए यह मीटिंग इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन मेंबर्स के साथ मिलकर की गई आज इस मींटिग के दौरान इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर, श्री राजन नन्दा, श्रीअमरनाथ गोयल, श्री विनय नारद ,श्री डी.पी. सिंघल तथा श्री सुनील जैन मौजूद रहे ।
पुलिस थाना रायपुररानी ने रात्रि गस्त पडताल के दौरान आमजन की शान्ति भंग करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्त ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को सार्वजनिक स्थान पर शान्ति भंग करने वालो के खिलाफ तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने कल गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया गिरप्तार जो गिरप्तार किये गये आरोपीयो की पहचान राजवन पुत्र इस्माईले खान वासी गाँव सुलतानपुर व सुलेमान पुत्र मेहीन्द खान वासी सुलतानपुर के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 05.11.2020 को पुलिस थाना रायपुरानी की टीम ने गस्त पडताल करते हुए दो आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के जुर्म में गिरप्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने अपनी क्षेत्र में होने वाली अपराधो कर कडी कार्यवाही करने हेतु रात्रि गस्त पडताल की जा रही है इसके अलावा पुलिस थाना प्रबंधक के द्वारा ग्रामीण इलाको में ठीकरी पहरा भी लागू कर दिया गया है ताकि क्षेत्र में किसी भा प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।