पुलिस फाइलें, पंचकुला – 06 नवंबर

पचंकूला, 06 नवम्बर 2020

पचंकूला पुलिस ने इनोवा कार छिन्ने वाले आरोपी को लिया रिमाण्ड पर

                        पुलिस प्रवक्त ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 05.11.2020 को पुलिस चौकी अपरावदती की टीम ने सुरजपुर से इनोवा कार छिन्ने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र गौतम उर्फ सुनील कुमार उर्फ रोमियो पुत्र राम सेवक वासी महादेव कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

                      प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 23.10.2020 को शिकायतकर्ता ईकबाल खान पुत्र तुलसी खान गाव शीसवा थाना मुलापुर गरीब दास ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह इनोवा कार लेकर समय करीब 11.00  ए0एम पर पैसे लेने के लिए सुरजपुर गया तो तभी आते वक्त अमरावती मोड पर जहा पर ओवर ब्रिज का काम चल रहा है रोंग साईड से एक मोटर साईकल सवार मोटर साईकल रोक कर खडा हो गया जो मै भी अपनी कार से नीचे खडा हो गया  तभा मोटर साईकल सवार ने (उपरोक्त आरोपी ने ) एक दम राड निकाल कर मेरे सिर मे मारी और राड मेरे सिर मे लगते ही शिकायतकर्ता नीचे गिर गया  और फिर उसके सिर व बाजु पर कई वार किये मेरे मुंह पर मुक्के से कई वार किये गये  जिस से शिकायतकर्ता के  मुंह व नाक से खुन बहाने लग गया जो वहा पर काफी भीड इक्ठी हो गई और तभी उपरोक्त आरोपी इनोवा कार वा 2500/- रुपये मेरा पर्स जिसमे मेरा DL ATM CARD  थे लुट कर ले गया । जिस बारे पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर जुर्म धारा 341/379-बी IPC का घटित होना पाया जाने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग  दर्ज करके अभियोग में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया

पचंकूला पुलिस ने अवैध  शराब सहित आरोपी को किया काबू ।

                        प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को नशे की रोकथाम हेतु तथा नशे की तशकरी करने वाले आरोपियो को पकडनें हेतु चलाये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कालका की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाकं 05 नवम्बर 2020 को थाना कालका की टीम ने गस्त पडताल के दौरान बस स्टैन्ड कालका के सामने मील चुंगी पर गस्त करती हुई मौजूद थी । दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सुचना दी की एक व्यक्ति मील चुंगी कालका से एक थैला मे अवैध शराब लेकर पैदल पैदल शर्मा कालोनी कालका की तरफ जा रहा है । यदि अभी रैड की जाये तो पकडा जा सकता है । तभी पुलिस थाना कालका की टीम नें मौके पर जाकर रैड की गई । जो कार्यवाही करते हुए टीम नें गांव टगरा हंसुआ वाली सडक पर आरोपी के पास गाडी रोक कर काबु करके एक व्यकित को आता देखकर थैले को चैक किया गया जिसमे कुल 7 बोतले शराब अंग्रेजी शराब मार्का All Season वा 4 बोतल अंग्रेजी मार्का Impearl Blue मिली पाई जिसके पास शराब बोतल रखने बारे परमिट या लाईसैंस नही पाया गया , जो उपरोक्त आरोपी के खिलाप पुलिस थाना कालका  मे अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान देवी शर्मा पुत्र स्व. श्रीनिवास वासी गली न0-1 शर्मा कालोनी  कालका के रुप में हुई ।

इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस के साथ की मीटींग ।

                          आज शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से की अध्यक्षता में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के साथ मींटिग की । जिस मीटिंग में इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन ने पचंकूला पुलिस का धन्यवाद किया कि पचंकूला पुलिस क्षेत्र लगातार अपना कर्तव्य निभाते हुए अपराधो पर रोकथाम लगा रही है तथा पचंकूला पुलिस ने क्षेत्र में अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु गस्त पडताल पर बढावा दे रही है  जैसा की एसोसिएशन ने देखा कि पचंकूला क्षेत्र अब सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कडी कार्यवाही की जा रही है पचंकूला पुलिस कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रात्रि पैदल गस्त पडताल करते हुए अपराधो पर रोकथाम की जा रही है ताकि रात्रि के समय कोई असामान्य घटना ना हो ।

                  इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अरुण ग्रोवर ने कहा कि इन्डस्ट्रीयल एरिया एसोशियेशन पचंकूला पुलिस के साथ सहयोग करके समस्याओ पर समाधान करेगी । एसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा एसोसिएशन की तरफ से महत्वपूर्ण फोन नम्बरो (आपातकाली सेवाएं) के पोस्टर क्षेत्र में लगाये जायेगें तथा बीट हाऊस भी बनाये जायेगें ।  ताकि होने वाली किसी भी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जा सकें इसके अलावा एसोसिएशन के चैयरमैन ने कहा फैक्टरीयो में आग लगने वाली जैसी समस्याओं पर नियत्रण व नुकसान से बचने के लिए फायर वर्कशाप भी करवाई जायेगी ।

                   त्यौहारो के इस पावन अवसर को देखते हुए व ज्यादा सावधानी बरतते हुए यह मीटिंग इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन मेंबर्स के साथ मिलकर की गई आज इस मींटिग के दौरान इन्डस्ट्रीयल एरिया वैलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अरुण ग्रोवर, श्री राजन नन्दा, श्रीअमरनाथ गोयल, श्री विनय नारद ,श्री डी.पी. सिंघल तथा श्री सुनील जैन मौजूद रहे ।

पुलिस थाना रायपुररानी ने रात्रि गस्त पडताल के दौरान आमजन की शान्ति भंग करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                        पुलिस प्रवक्त ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से ने सभी थाना प्रबंधक, सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को सार्वजनिक स्थान पर शान्ति भंग करने वालो के खिलाफ तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये हुए है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने कल गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया गिरप्तार जो गिरप्तार किये गये आरोपीयो की पहचान राजवन पुत्र इस्माईले खान वासी गाँव सुलतानपुर व सुलेमान पुत्र मेहीन्द खान वासी सुलतानपुर के रुप में हुई ।

                      प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 05.11.2020 को पुलिस थाना रायपुरानी की टीम ने गस्त पडताल करते हुए दो आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के जुर्म में गिरप्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना रायपुररानी में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । पुलिस थाना रायपुररानी की टीम ने अपनी क्षेत्र में होने वाली अपराधो कर कडी कार्यवाही करने हेतु रात्रि गस्त पडताल की जा रही है इसके अलावा पुलिस थाना प्रबंधक के द्वारा ग्रामीण इलाको में ठीकरी पहरा भी लागू कर दिया गया है ताकि क्षेत्र में किसी भा प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर आज से आरंभ

पंचकूला, 6 नवंबर:

 नगर निगम पंचकूला द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर आज से आरंभ किया गया है। लोगों की सुविधा के लिये निगम द्वारा इस संबंध में 22 सेंटर स्थापित किये गये है।

इस संबंध में जानकारी देेते हुए नगर निगम के कमीशनर  आर. के. सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान को आॅल ओवर इंचार्ज नियुक्त किया गया है जबकि निगम के इंजीनियर हरिंद्र सेठी को सहायक नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिये संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी मुहैया करवाया गया है ताकि उन्हें इस कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत न आये। उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक यह कार्य किया जायेगा और शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वे सभी प्राथमिकता के आधार पर अपने परिवार पहचान पत्र संबंधित केंद्रों पर जाकर अवश्य बनवाये।

आर. के. सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र बनाने की दिशा में लोगों की सुविधा के लिये विभिन्न जगहों पर  22 सेंटर स्थापित किये गये है। सेक्टर-10 व सेक्टर-12 व सेक्टर-12ए में स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-14 स्थित कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-11 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-15 स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-4 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-17 स्थित राजकीय हाई स्कूल, सेक्टर-19 व सेक्टर-9 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-7 स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-21 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कृति माॅडल स्कूल, सेक्टर-20 के सामुदायिक केंद्र, बीड घग्गर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, सेक्टर-23 व सेक्टर-27 के सामुदायिक केंद्र, रामगढ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नग्गल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-4 स्थित सीएफसी सेंटर, सेक्टर-26 स्थित सीएफसी सेंटर व सामुदायिक केंद्र में परिवार पहचान पत्र बनाये जा रहे है।

Police Files, Chandigarh – 06 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 06.11.2020

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 171, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Manish Sharma R/o # 2467, Sector-52/D, Chandigarh, Manager of Riff bar, Sector-26, who served prohibited Hookah at his bar on 05.11.2020 and violated the order of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 172, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Ravi, Manager of Boulevard, SCO No. 21, Sector-26, Chandigarh, who served prohibited Hookah at his bar on 05.11.2020 and violated the order of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 202, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Chandrika Parsad R/o # 395, Village Dariya, UT, Chandigarh driver of truck No. PB13AL-9413, hit to unknown cyclist near Garcha turn on 05.11.2020. Injured cyclist lifted to GH-16, Chandigarh, where he was declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

Mandeep Singh R/o # 1061, Sector-37-B, Chandigarh reported that unknown driver of car No. CH01AJ-2856, who hit and run to his car No.CH01BJ-8205, infront of his residence. A case FIR No. 346, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Pardeep Kumar R/o # 1025, Old Sunny Enclave, Kharar, (PB) reported that unknown person who stole away complainant Activa No. PB65AC-7748, near Dominos’s Sector-35-C, Chandigarh. A case FIR No. 207, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

साबान मलिक ने किसान यूनियन(तोमर ग्रुप) का बढ़ाया कुनबा

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर :

साबान मलिक ने किसान यूनियन(तोमर ग्रुप) का बढ़ाया कुनबा…उस्मान मलिक को सौपी युवा महानगर उपाध्यक्ष की कमान सहारनपुर साबान मलिक ने किसान यूनियन(तोमर ग्रुप) के युवा महानगर अध्यक्ष पहुचे सड़क दुधली, युवा महानगर अध्यक्ष  साबान मलिक ने उस्मान मलिक को युवा महानगर उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र जारी कर उस्मान पर जताया भरोसा।

कार्यक्रम का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष शाहनवाज खान ने किया। आपकों बतादें महानगर अध्यक्ष शाहनवाज खान शुरू से ही किसानों की समस्याओं पर लगातार सक्रिय रहते हैं और संगठन के लिए दिन रात मेहनत करते है, किसानों की पीड़ा अपने परिवार से ज़्यादा महसूस करते है इस लिये आज उनकी समाज व किसानों में एक अलग ही पहचान है।

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि 19 नवम्बर 2020 को उत्तराखंड में किसानों को लेकर महापंचायत की जा रही है जिसमें किसानों के उत्पीड़न को लेकर जिम्मेदारी मिली है, उसी को देखते हुए जनपद सहारनपुर से किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल 19 नवम्बर 2020 को उत्तराखंड कूच करेगा, उन्होंने कहा भारत मे किसानों का उत्पीड़न कही भी बर्दास्त नही किया जाएगा, उन्होंने उस्मान मलिक को किसान संगठन को मजबूत करने के दिये निर्देश।

इस दौरान चांद खान महानगर उपाध्यक्ष, रईस मालिक ज़िला उपाध्यक्ष, आरिफ मलिक मीडिया प्रभारी, मोनू, सलमान, सूफ़ी रफीक अहमद, मेहर अहमद, हुसैन, नसीम अहमद, अनीश अहमद सहित काफी संख्या में मौजूद रहें।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर काफी संख्या में साथियों ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर जनक नगर तकिए में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री विधायक सहारनपुर जनाब संजय गर्ग जी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों के साथियों ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर नगर विधायक श्री संजय गर्ग जी एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री आकाश खटीक जी महानगर अध्यक्ष आजम शाह ने श्री डाo राजेश कनौजिया जी श्री सुशील नरैया जी श्री बंटी तोमर जी श्री  बॉबी मोंगा जी श्री पहलाद कुमार जी श्री सोनू कुमार जी श्री नीटू कुमार जी श्री संदीप तोमर जी श्री मनीष जी श्री दिनेश कनौजिया जी श्री तनुज चौधरी जी श्री राजपाल जी श्री आनंद कुमार जी श्री विक्की जी श्री आशु मोंगा जी श्री सरदार जंगी चावला जी श्री नवीन गुप्ता जी वे अन्य तमाम साथियों को माला पहनाकर सभी का स्वागत किया।

सरसावा शुगर फैक्ट्री गन्ना पेराई सत्र का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर दी किसान को ऑपरेटिव शुगर मिल सरसावा में आज गन्ना पेराई सत्र  पूजा अर्चना  हवन कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।जिसमे पूजा अर्चना पंडित कुलदीप आचार्य के द्वारा विधि विधान के साथ कराई गई।वह भाजपा आयुष स्वतंत्र प्रभार आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने फीता काटकर पेराई सत्र का आरंभ किया।इस कार्यक्रम में शुगर मिल के जी एम विजय प्रकाश पांडेय,ca शुगर मिल, नकुड एसडीएम हिमांशु नागपाल, थाना सरसावा SO, जिला गन्ना अधिकारी,चौधरी भीम सिंह सलूनी, शक्ति चौधरी, गन्ना समिति चेयरमैन राकेश चौधरी, ठाकुर भीम सिंह ,चौधरी राजबीर सिंह पवार, करण सिंह,सुमित राणा,राम आशीष यादव, अशोक बुढेडा, सुशील कंबोज ,धर्मेंद्र सैनी , कमलजीत प्रधान, राहुल सिंह,सुशील कांबोज, बिजेंद्र चेयरमैन,व सभी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व किसान कार्यक्रम में मौजूद रहे।

त्योहारों को लेकर थाना जनकपुरी में हुई शांति समिति की बैठक

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना जनकपुरी के परिसर में दीपावली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जनप्रतिनिधि समाजसेवी, बुद्धिजीवीं सहित धर्मगुरु शामिल हुए, बैठक की अध्यक्षता सीओ-2 दुर्गाप्रसाद तिवारी ने की, बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सभी लोग हंसी खुशी के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाएं और अगर जहां कहीं भी कोई भी व्यक्ति गुंडई करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायगी, त्योहारों पर क्षेत्र में अगर कहीं कोई घटना अगर घटती है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाये, उन्होंने सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने का आह्वान किया, सभी से त्योहारों पर आपसी सौहार्द बनाए रखने को कहा गया, इसके साथ ही उन्होंने जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिये सरकार द्वारा अनलॉक डाउन की गाइडलाइन के पालन करने की सभी से बात कही।

थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने कहा कि दीपावली में पुलिस की पैनी नजर जुआरियों, अपराधियों व अराजकतत्वों पर रहेगी, ऐसे लोगों को रंगे हाथ पकड़े जाने पर उन्हें अविलंब हिरासत में लेकर जेल भेजा जाएगा, उन्होंने लोगों से त्योहारों को आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। त्योहारों के मौके पर फैलनेवाले अफवाहों से लोगों को अगाह करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अगर किन्ही को भी ऐसी कोई भनक लगे तो वे इस बाबत थाना को तुरंत सूचित करें।

“आपातकाल 2.0 में आपका हार्दिक स्वागत है।”, तेजिंदर पल सिंह बग्गा

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की मुंबई पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी का मुद्दा देशभर में गरमा गया है। अर्नब की गिरफ्तारी के बाद देशभर में इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी समेत तकरीबन सभी राजनीतिक दलों ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को तानाशाही और फांसीवादी कृत्य बताया है, साथ ही महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है। दिल्ली में लोगों को आपातकाल फिर से डराने लगा है। इसे लेकर जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें लिखा गया है- दिल्ली के कुछ इलाकों में लगाए गए पोस्टर में आपातकाल 2.0  में आपका हार्दिक स्वागत है। यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की ओर से लगाया है। इस पोस्टर में नीचे की ओर लिखा है- ‘issued by: Tajinder Pal Singh Bagga’।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बुधवार (नवंबर 04, 2020) को मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के बाहर ’आपातकाल 2.0’ के पोस्टर चिपकाए। इन पोस्टर्स में लिखा है- “आपातकाल 2.0 में आपका हार्दिक स्वागत है।”

एक पुराने बंद मामले की फ़ाइल अदालत की सहमति के बिना खोलकर अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद, महाराष्ट्र की उद्धव सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया से लेकर देशभर में इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध स्पष्ट रूप से नज़र आ रहा है। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में ‘आपातकाल 2.0’ के पोस्टर्स लगाए गए हैं।

इन पोस्टर्स में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि उद्धार ठाकरे की तुलना इंदिरा गाँधी से की जा रही है। पोस्टर में एक तरफ उद्धव ठाकरे की तस्वीर लगी है और दूसरी तरफ इंदिरा गाँधी की और नीचे लिखा हुआ है – ‘आपातकाल 2.0।’ यानी, महाराष्ट्र की उद्धव सरकार द्वारा अर्णब गोस्वामी पर की गई कार्रवाई इंदिरा गाँधी के आपातकाल के दौर की याद दिलाती है।

जिस तरह कॉन्ग्रेस के शासन वाली इंदिरा सरकार में पत्रकारों को अत्याचार और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। ठीक वैसा ही शिवसेना – कॉन्ग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार में भी हो रहा है। 

यह पोस्टर कॉन्ग्रेस मुख्यालय समेत राजधानी दिल्ली के तमाम क्षेत्रों में लगाया जा चुका है। दिल्ली की सड़कों पर चस्पा किए गए इन पोस्टर्स में लिखा है, ‘आपातकाल 2.0 में आपका हार्दिक स्वागत है।’

इन पोस्टर्स का उद्देश्य यह दिखाना है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की यह अलोकतांत्रिक कार्रवाई आपातकाल के भयावह दौर की यादें ताज़ा करती है। इस घटनाक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का कहना है, “महाराष्ट्र में सत्ता और शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। राज्यपाल को प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।” 

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में रखने के लिए मुंबई की अदालत में याचिका दायर की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। साथ ही, अर्णब को जल्द ही जमानत मिलने की भी सम्भावना है, जिसका आशय है कि शायद उन्हें न्यायिक हिरासत में भी न रहना पड़े।

मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को बीते दिन (4 नवंबर 2020) एक पुराने ‘बंद मामले’ में गिरफ्तार किया था। आधी रात में चली सुनवाई के बाद अलीबाग न्यायालय ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसका मतलब यह है कि इस दौरान मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर पाएगी। अदालत में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दायर की गई माँग याचिका खारिज किए जाने के बाद अर्नब ने अदालत से निकलते हुए कहा था, “मुंबई पुलिस हार चुकी है।” 

rashifal

राशिफल, 06 नवम्बर 2020

Aries
Aries

06 नवम्बर 2020: पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

06 नवम्बर 2020: अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

06 नवम्बर 2020: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

06 नवम्बर 2020: आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

06 नवम्बर 2020: अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

06 नवम्बर 2020: भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

06 नवम्बर 2020: गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

06 नवम्बर 2020: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

06 नवम्बर 2020: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

06 नवम्बर 2020: ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

aquarious
aquarious

06 नवम्बर 2020: दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

06 नवम्बर 2020: मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचकूला में आज सेक्टर 5 में कांग्रेस के धरने पर एक एम एल ए और और कुछ लोगो के पर्स और मोबाइल चोरी हुए

कपिल नागपाल, पंचकुला:

पंचकूला में आज सेक्टर 5 में कांग्रेस के धरने पर एक एम एल ए और और कुछ लोगो के पर्स और मोबाइल चोरी हुए। बताया गया कि 3 पर्स 9 मोबाइल चोरी हुए।