नगालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार ने आत्महत्या की

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल एसपी शिमला मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मामले में जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिनमें लिखा गया है कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं। खुदकुशी की इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। 

अजय सिंगला, शिमला:

नगालैंड के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सीबीआई निदेशक और हिमाचल के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे अश्वनी कुमार ने बुधवार को रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला स्थित ब्राकहास्ट में उनके आवास में पूर्व आईपीएस अधिकारी अश्वनी कुमार का शव लटका पाया गया। उन्होंने यह  कदम क्यों उठाया, इसकी पुष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस को मिले सुसाइड नोट में अश्वनी कुमार ने बीमारी से तंग आकर जान देने की बात लिखी है।

उन्होंने लिखा कि जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं और मौत के बाद उनके अंग दान कर दिए जाएं। एसपी शिमला मोहित चावला की अगवाई में देर रात पुलिस टीम घटनास्थल पर जुटी रही। एफ एसएल की टीम भी जांच कर रही है। 70 वर्षीय अश्वनी कुमार का जन्म सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में हुआ था। वह आईपीएस अधिकारी थे और सीबीआई एवं एलीट एसपीजी में विभिन्न पदों पर भी रहे। तीन साल तक सीबीआई के डायरेक्टर रहे थे। वह सीबीआई के पहले ऐसे प्रमुख रहे, जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया था।

उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। हालांकि वर्ष 2014 में उन्होंने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद वह शिमला में निजी विश्वविद्यालय एपीजी के वाइस चांसलर भी रहे। सीआईडी इस विवि में हुए फर्जी डिग्री मामले की भी जांच कर रही है। प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारी और सीबीआई के अफसर देर शाम उनके निवास स्थान पर पहुंच गए। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने बताया कि शाम 4:40 बजे वह बाहर गए थे। अश्वनी कुमार मार्च 2013 से 2014 तक नगालैंड के राज्यपाल रहे।  वर्ष 2006 से 2008 तक डीजीपी हिमाचल और वर्ष 2008 से 2010 तक सीबीआई निदेशक तैनात रहे। 

हमारे लिए तो प्रेरणास्रोत थे अश्वनी कुमार: भंडारी

पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि उनके लिए तो अश्वनी कुमार प्रेरणास्रोत थे। वह बहुत मेहनती थे। वह उनके एसपी भी रहे। उन्होंने 1984 के आसपास उन्हीं के पास ज्वाइन किया था। वह ईमानदार और कर्मठ आदमी थे। यह बहुत ही दुखद बात है।

उनके लिए सदमे की तरह है

पूर्व डीजीपी डीएस मन्हास ने भी उनके इस तरह से शरीर छोड़ने पर बहुत दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पूर्व एडीजीपी केसी सडयाल ने भी कहा कि यह बहुत ही दुखद है। 

हाथरस में दंगे होंगे, फिर इस मुद्दे को भुनाने के लिए राहुल गांधी हाथरस आएंगे : श्योराज वाल्मीकि

“दंगा तो कोई भी रोक नहीं पाएगा, जो स्थिति बनती जा रही है। वाल्मीकि समाज मार्शल कौम है। हमलोगों को आप गाँव में मार सकते हैं। बहुत काट दिए जाएँगे, बहुत मार दिए जाएँगे। शहर में हमलोग अच्छी-खासी तादाद में हैं। तैयारी पूरी है। इसके लिए हम पूरे तरीके से लगे हुए हैं।” स्टिंग ऑपरेशन में रिपोर्टर के पूछने पर श्योराज वाल्मीकि ने कहा कि पीड़ित दलित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था और जाति के नाम पर माहौल बिगाड़ने की तैयारी हो रही थी. कथित स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने कहा कि हाथरस में दंगे होंगे. गोलियां चलेंगी. दो लोग इधर से मरेंगे और दो लोग उधर से मरेंगे. फिर इस मुद्दे को भुनाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस आएंगे. आंदोलन लंबा चलेगा.

उप्र(ब्यूरो):

एक राष्ट्रिय चैनल के एक स्टिंग ऑपरेशन में हाथरस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मामले का राजनीतिकरण कर के हाथरस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में दंगे भड़काने की साजिश थी, ऐसा पता चला है। चैनल के इस स्टिंग में कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्योराज जीवन दंगे की साजिश रचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इससे हाथरस केस में नया एंगल आने की सम्भावना है।

इस वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन वाल्मीकि कहते दिख रहे हैं, दंगा तो कोई भी रोक नहीं पाएगा, जो स्थिति बनती जा रही है। वाल्मीकि समाज मार्शल कौम है। हमलोगों को आप गाँव में मार सकते हैं। बहुत काट दिए जाएँगे, बहुत मार दिए जाएँगे। शहर में हमलोग अच्छी-खासी तादाद में हैं। तैयारी पूरी है। इसके लिए हम पूरे तरीके से लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त नेता कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का करीबी है।

चैनल के अनुसार, श्योराज जीवन ने ये भी खुलासा किया कि हाथरस में जाति के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है और पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। चैनल का कहना है कि ये वीडियो इस बात का पक्का सबूत है और ये इस केस का सबसे बड़ा कबूलनामा है। वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता कहते हैं, ये केस नहीं दबेगा। मैं इस मामले में 4 दिन बाद पड़ा था। परिवार हताश हो गया था।

कॉन्ग्रेस नेता ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो वो पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए। उन्होंने कहा, “बच्ची को देख कर कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता था। फिर मैंने उग्र रूप ले लिया।” चैनल का दावा है कि हाथरस में तनाव बढ़ाने के कॉन्ग्रेस नेता श्योराज जीवन खुद मैदान में उतर गए। राहुल गाँधी भी हाथरस पहुँचे तो उनसे उन्होंने मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। श्योराज जीवन को उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस के दलित चेहरों में से एक माना जाता है। स्टिंग वाले वीडियो में वो कहते हैं,

जाँच एजेंसियों की पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि विरोध-प्रदर्शन की आड़ में रातों रात ‘जस्टिस फॉर हाथरस (Justice for hathras)’ नाम की वेबसाइट बनाई गई। इस वेबसाइट का इकलौता उद्देश्य था, उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंक देना। इस वेबसाइट को इस्लामी देशों द्वारा समर्थित कट्टरपंथी संगठन, एमनेस्टी इंटरनेशनल से फंडिंग मिलती थी। यह वेबसाइट बहुसंख्यक समुदाय में असंतोष पैदा करने, योगी और मोदी सरकार को कमज़ोर करने का प्रयास कर रही थी।

panchang-2-3

पंचांग, 08 अक्टूबर 2020

आज 8 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी सांय 04.37 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 10.50 तक, 

योगः वरीयान रात्रि 01.42 तक,

 करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः 05.55 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्येवाई सट्टा खेलते हुए 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना कुतुबशेर (प्रभारी) विनोद कुमार सिह, ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चन्दो बाई कालोनी स्थित मिन्टू कालडा के मकान पर छापेमारी करते हुए पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया पुलिस की इस कार्रवाई की लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है आपको बता दे, कि वरिष्ठ पुलिस (अधीक्षक), डॉo एसo चनप्पा, द्वारा अपराधियो के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस (अधीक्षक), नगर एवं सहायक पुलिस (अधीक्षक) क्षेत्राधिकारी नगर-प्रथम के कुशल नेतृत्व में आज  (05:30) बजे थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए,चन्दोबाई कालोनी थाना क्षेत्र कुतुबशेर में मिंटू कालरा के मकान से (5) अभियुक्त क्रमश (1)=विक्की उर्फ विपिन लखेडा पुत्र रामचन्द लखेडा निवासी नवीननगर थाना सदर बाजार, सहारनपुर (2)=अमित बजाज पुत्र अरुण बजाज निवासी हकीकतनगर थाना सदर बाजार, सहारनपुर (3)=आशू आनन्द पुत्र सुदेश कुमार निवासी हकीकतनगर थाना सदर बाजार, सहारनपुर (4)=राजकुमार पुत्र खैरातचन्द निवासी पंजाबी बाग थाना सदर बाजार, सहारनपुर (5)=वरुण शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी शारदानगर थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को आपस में रुपयो की हारजीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तो द्वारा जुआ खेलते समय करीब (60,000) रुपये नगद व (52) अदद ताश के पत्ते, (2) मोटर साइकिल व (2) स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है जबकि अभियुक्त मिंटू कालरा मौके से भागने में सफल रहा हैं जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर मु.अ.सं. 381/2020 धारा 3/3 जुआ अधि. पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी है।

राहुल गांधी की हरियाणा में खेती बचाओ ट्रैक्टर यात्रा सफल रही : चंद्रमोहन

पचकुलां 7 अक्टूबर

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि राहुल गांधी की हरियाणा में खेती बचाओ ट्रैक्टर यात्रा , भारतीय जनता पार्टी और जे जे पी सरकार की हठधर्मिता और तानासाही रैवये के बावजूद सफल रही। सरकार की तानाशाही भी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की किसानों के प्रति सकारात्मक सोच और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को रोक नहीं सकी और इसका का ही परिणाम है कि पुलिस के दमनकारी कृत्य भी किसानों के हौसले और उत्साह को कम नहीं कर सके। उन्होंने किसानों की आवाज देश में बुलन्द करने के लिए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया।

                             ‌      उन्होंने कहा कि कृषि सुधार और श्रर्मिक सुधार कानूनों के नाम पर किसानों को कारपोरेट घरानों को बेचने का जो षड्यंत्र किया गया है। उसके नतीजे भविष्य में बड़े भयावह होंगे। इन काले कानूनों के  विरुद्ध किसानों और श्रमिकों में जो रोष परिव्याप्त  है ‌, वह भविष्य में एक दिन लावा बनकर फूटेगा और केन्द्र और हरियाणा सरकार को बहाकर ले जायेगा ‌‌। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसानों की आवाज बन कर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं।       

                    ‌               पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को सुनने के लिए किसानों और मजदूरों के साथ साथ आम आदमी सड़कों पर उमड़ पड़ा, उससे हरियाणा प्रदेश में भाजपा और जजपा गठबंधन की सरकार की चूले हिल गई है। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि भाजपा जनता पार्टी और जजपा के विधायक इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। अम्बाला से भाजपा विधायक असीम गोयल ने सरकार की धान खरीद कि विफलता के बारे में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, उससे स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार की अकर्मण्यता ओर निष्क्रियता लोगों के सामने आ गई है और उसके सभी दावों की हवा निकल गई है। 

            ‌                          उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसान संगठनों को बातचीत के आमंत्रण करना , इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े-बडे औधौगिक घरानों के दबाव में आकर किसानों का दमन करने के लिए एक तरफा फैसला लिया और इन काले कानूनों के खिलाफ  सारे देश ‌मे आक्रोश की लहर परिव्वाप्त है जिसकी कीमत आने वाले समय में भाजपा को चुकानी पड़ेगी। 

                        ‌          उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत किसानों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठियां भांजी  जा रही है। किसानों का जीने का अधिकार छीना जा रहा है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे और धरना दे रहे किसानों पर बेरहमी से पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसका हिसाब प्रदेश के किसान-मजदूर समय आने पर  लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक यह कृषि संबंधी काले कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता है,तब तक कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद किसानों की मांग को उठाती रहेगी। 

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 अक्टूबर

पंचकूला, 07 अक्तूबर :-  

अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे आरोपी को गिरफतार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना सैक्टर-14 पंचकुला की टीम ने अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मे आरोपी को गिरफतार किया आरोपी की पहचान गौरव पुत्र अलगुप्रसाद वासी म0न0-1900 मौली जागरा चण्डिगढ के रुप मे हुई है ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक-06.10.2020 को राजीव कोलोनी सैक्टर-17 पंचकुला मे करीब शाम 7 बजे थाना सैक्टर-14 पंचकुला की टीम गस्त कर रही थी जो दौराने गस्त मुखबर खास ने बताया की राजीव कोलोनी सैक्टर-17 की एक गली मे अवैध रुप से शराब बेची जा रही है,जो मोके पर टीम ने पहुंचकर देखा उक्त आरोपी शराब बेच रहा है जो आरोपी से शराब बेचने बारे लाईसेंस,परमिट पेश करने बारे कहा तो आरोपी लईसेंस ,परमिट पेश नही कर पाया । आरोपी से 11 बोतल देसी मार्का रसीला संतरा बरामद कर उक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई।

पशुओ की तस्करी करने के आरोप मे 3 आरोपीयो को गाडी सहित गिरफ्तार किया

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चंडीमंदिर के तहत पडने वाली पुलिस चौकी बरवाला की टीम ने अवैध रुप से पशुओ की तस्करी करने के आरोप मे 3 आरोपीयो को गाडी सहित गिरफ्तार किया । आरोपीयो की पहचान साहनवाज पुत्र शोकत अली वासी कमैला कालोनी कुतुबपुर सहारनपुर यु.पी वा सुलतान पुत्र बाबु वासी नजदीक मौलवी मजीद जिला सहारनपुर यु.पी वा असलम पुत्र बाबु वासी नजदीक मौलवी मजीद जिला सहारनपुर यु.पी के रुप मे हुई ।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक-06.10.2020 को समय करीब सुबह 08.00 ए0एम0 पर पुलिस चौंकी बरवाला के  मुलाजमान नैशनल हाईवे टोलप्लाजा जलोली के नजदीक गस्त कर रहे थे तभी एक ट्रक न0-यु0पी0-11ए0टी0-7679 जो तैज गती से पंचकुला की ओर आ रहा था , जिसको शक के बिनाह पर रोका गया तो ट्रक के अन्दर से पशुओ की आवाज सुनाई दी, जो ट्रक की तलाशी लेने पर  3 भैंस,18 कटडे,6 कटडीयों से भरा था जो उक्त आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । 

महिला थाना पंचकुला की टीम ने नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार

  मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए महिला थाना पंचकुला की टीम ने नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान  अंकित पुत्र सुखबीर वासी गोलपुरा  के रुप मे हुई ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक-30.08.2020 को महिला थाने मे प्राप्त शिकायत पर पीडिता की दादी ने बताया की हम रात को खाना खाकर सो गए थे । रात को करीब 1 बजे मेरी आंख खुली तो मैने देखा की मेरी पोती चारपाई पर नही है । मैने मेरी पोती को आस पास व बाथरूम की तरफ तलाशा जो मुझे नही मिली, जब सुबह 4 बजे मैं दोबारा बाथरूम की तरफ देखने गई तो मुझे मेरी पोती बेहोशी की हालत मे दिवार के सहारे लगी मिली । मेरी पोती ने होश मे आने पर मुझे बताया की जब मैं बाथरूम करने गई थी तो आरोपी अंकित उसे उठाकर अपने घर के कोठे में ले गया और उसके साथ गलत काम किया । और बाद में उसे बाथरूम की दिवार के पास छोड गया जिस बारे महिला थाना पंचकुला मे शिकायत प्रार्त होने पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज करके के अभियोग मे गहनता से तफ्तीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया  

विश्वास फाउंडेशन व शिवा मार्किट एसोसिएशन ने सेक्टर-9 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

पंचकूला:

विश्वास फाउंडेशन व शिवा मार्किट एसोसिएशन ने इनर मार्किट सेक्टर 9 पंचकूला एससीओ 44-45 के सामने पार्किंग एरिया में रक्तदान शिविर लगाया। आजकल कोरोना महामारी बहुत ही ज़्यादा फ़ैल रही है। इसके चलते अस्पतालों में रक्त की कमी बहुत ज़्यादा चल रही है। रक्त की कमी को पूरा करने हेतू ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ के साथ मिलकर यह कैंप लगाया गया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। इस रक्तदान शिविर में 75 रजिस्ट्रेशन हुई । 21 को स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रिजेक्ट कर दिया गया। जिसमें की 4 पुरुष व 1 महिला ने पहली बार रक्तदान किया इसके इलावा 49 पुरुषों ने रक्तदान किया। कुल 54 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त डॉक्टर अनीता की निगरानी में लिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन शिवा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान श्री सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, आशु गोयल, हरीश भोला, राजन गोयल, मोहित वर्मा, सुमित चौहान, विपिन गोयल, डॉक्टर मोहित मक्कड़, विनोद सिंगला व पवन अरोड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया। इनके साथ साध्वी शक्ति विश्वास, सुमन जैन, मंजुला गुलाटी, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, राज बंसल व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। सुरिंदर कुमार बंसल ने बताया की शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, सैनिटीज़र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

Police File, Chandigarh – 07 October

Koral ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 07.10.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Banti Kumar R/o # 341, Village Khadag Mangoli, Gate No. 3, Majri Chowk, Panchkula, Haryana (age 34 years) and recovered 20 boxes (containing 12 bottles each) of country liquor while possessing in I-20 car No. CH01BZ-4767 near turn, Wine Shop, Dariya, Chandigarh on 06.10.2020. A case FIR No. 183, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling/satta 

Chandigarh Police arrested Dharmender Kumar @ Dharma R/o # 2993, Mauli Jagran Complex, Chandigarh (age 33 years) while he was playing satta near Khera Mandir, Mauli Jagran Complex, Chandigarh on 06.10.2020 and cash Rs. 1430/- was recovered from his possession. A case FIR No. 185, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Pawan Kumar @ Bagga R/o # 2238/15, Street No. 09, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh (age about 48 years) and recovered 200 gm Opium from his possession at road near Bitta Petro Pump, MHC, Manimajra, Chandigarh on 06.10.2020. A case FIR No. 155, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating/forgery

          A case FIR No. 171, U/S 419, 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint Naib Tehsildar, Estate Office, Sector-17, Chandigarh against Lal Chand R/o # 294A, Block-F, Colony No. 4, Chandigarh who had applied for the allotment of EWS Flats under Small Flats Scheme 2006 in the year 2011. That he had submitted forged documents in the name of his wife who died in the year 1990. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 126, U/S 323, 324, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Keshkamal R/o # 356, Khudda Lahora, Chandigarh who alleged that Sanju Ram, Ravi Kumar and 3 others assaulted complainant with kirpan near # 356, near Dhaliwal Complex, Khudda Lahora, Chandigarh on 06.10.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Two alleged persons namely Sanju Ram R/o # 104, Village Sarangpur, Chandigarh, Ravi Kumar R/o # 356, Village Khudda Lohra, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Pushpinder Kumar Grover R/o # 5133/3, Modern Housing Complex, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away aluminum door, window and some utensils from the garage of his house on 06.10.2020. A case FIR No. 154, U/S 380 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajender Thakur R/o # 3387, Sector-27C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH04J-6676 parked near KFC parking, Sector-8, Chandigarh on 09.09.2020. A case FIR No. 87, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajesh R/o # 3085, Sector-29D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Apache M/Cycle No. CH01BN-0828 parked near parking of Block No. 1, Sector-63, Chandigarh on 05.10.2020. A case FIR No. 65, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ramesh Kumar Gupta R/o # 16/3, Raipur Kalan, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. HR2020T/R4637AE parked at Meat Market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 02.10.2020. A case FIR No. 190, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद: कोर्ट ने वक्फ बोर्ड पर लगाया 3000 का जुर्माना

अगली सुनवाई में सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की याचिका को एडमिट किए जाने के साथ ही इस पर निर्णय लिया जाएगा कि इस मामले की सुनवाई सिविल कोर्ट में चलेगी या वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में? अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी ने पहले ही जिला जज की अदालत में याचिका दायर कर के सिविल कोर्ट में सुनवाई को चुनौती दे रखी है। कहा जाता है कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने करवाया था और यह निर्माण मंदिर तोड़कर किया गया था। इसी को लेकर पूरा विवाद है। 1991 में ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वनाथ के पक्षकार पंडित सोमनाथ ने मुकदमा दायर करते हुए कहा था कि मस्जिद, विश्वनाथ मंदिर का ही हिस्सा है और यहां हिंदुओं को दर्शन, पूजापाठ के साथ ही मरम्मत का भी अधिकार होना चाहिए। उन्होंने दावा किया था कि विवादित परिसर में बाबा विश्वनाथ का शिवलिंग आज भी स्थापित है। 

उप्र(ब्यूरो):

काशी में बाबा विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के सम्बन्ध में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने जिला जज की अदालत में याचिका दायर की है। इस याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे मुक़दमे को चुनौती दी गई है। याचिका को स्वीकार कर लिया गया है। हालाँकि, कोर्ट ने देर से याचिका दायर करने के लिए बोर्ड पर 3000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होने वाली है।

अगली सुनवाई में सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की याचिका को एडमिट किए जाने के साथ ही इस पर निर्णय लिया जाएगा कि इस मामले की सुनवाई सिविल कोर्ट में चलेगी या वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में? अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी ने पहले ही जिला जज की अदालत में याचिका दायर कर के सिविल कोर्ट में सुनवाई को चुनौती दे रखी है। बोर्ड चाहता है कि इसकी सुनवाई निचली अदालत में न होकर वक़्फ़ ट्रिब्यूनल लखनऊ में चलाया जाए।

एक राष्ट्रिय टीवी चैनल की खबर के अनुसार, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वकील मोहम्मद तौहीद खान ने जानकारी दी है कि जिला जज की अदालत में सिविल रिवीजन दाखिल करने में हुई देरी पर माफ़ी माँगते हुए सेक्शन-5 लिमिटेशन एक्ट के तहत प्रार्थना पत्र दायर किया गया था। जिला जज ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अक्टूबर 13, 2020 को अगली सुनवाई की तारीख तय की गई है। स्वयंभू विश्वेश्वर महादेव बनाम अंजुमन इंतजामिया मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 18 सितंबर को दूसरे प्रतिवादी के तौर पर शामिल होने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।

इस प्रार्थना पत्र पर प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वरनाथ की ओर से वादमित्र ने निर्धारित समयावधि के बाद याचिका दायर करने पर आपत्ति जताई गई थी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने निर्णय के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की थी। सिविल जज ने 25 फरवरी 2020 को पक्षकारों की बहस सुनने तथा दलीलों के विश्लेषण के बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड तथा अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की चुनौती को खारिज कर दिया था।

दावा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के जिस ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया जाता है, उसका मूल स्वरूप वो नहीं बल्कि उस जगह पर मौजूद है जहाँ 350 वर्ष पहले मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर एक मस्जिद बना दी गई थी। एक राष्ट्रिय चैनल की खबर के अनुसार, हिंदू पक्ष ने वाराणसी की उस अदालत में 351 वर्ष एक महत्वपूर्ण कागज जमा कराया है जो काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई कर रही है।

इसमें लिखा है कि औरंगजेब को ये खबर मिली है कि मुलतान के कुछ सूबों और काशी में ‘बेवकूफ ब्राह्मण अपनी रद्दी किताबें’ पाठशालाओं में पढ़ाते हैं और इन पाठशालाओं में हिंदु और मुसलमान विद्यार्थी और जिज्ञासु उनके बदमाशी भरे ज्ञान, विज्ञान को पढ़ने की दृष्टि से आते हैं। बादशाह औरंगजेब ने ये सुनने के बाद सूबेदारों के नाम ये फरमान जारी किया कि वो अपनी इच्छा से ‘काफिरों के मंदिर और विद्यालय ध्वस्त कर दें। फिर मूर्तिपूजन बंद करा कर काशी विश्वनाथ मंदिर को गिरा दिया गया।

हाल ही में कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में मथुरा के सिविल कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि मंदिर-ईदगाह के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। याचिका में मंदिर के पास बनी ईदगाह को हटाने की माँग की गई थी। अदालत ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। याचिकाकर्ताओं ने अब इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने का फैसला किया है। मथुरा की अदालत में दायर हुए एक सिविल मुकदमे में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक माँगा गया था। 

4 PFI सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब मामले का जामिया यूनिवर्सिटी से कनेक्शन सामने आया

हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस समेत कई सियासी दल राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. वही दंगा भड़काने की साजिश की भी खुलासा हुआ है. दिल्ली से हाथरस जाते हुए 4 PFI सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब मामले का जामिया यूनिवर्सिटी से कनेक्शन सामने आया है. पुलिस का कहना है कि मथुरा के पास टोल प्लाजा से गिरफ्तार होने वाले 4 युवक यूपी में दंगे कराने की साजिश कर रहे थे और इनमें एक मसूद अहमद नाम का युवक PFI का मास्टरमाइंड है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में भी PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया शामिल था.

नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

दिल्ली से हाथरस जाते हुए 4 PFI सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब मामले का जामिया यूनिवर्सिटी से कनेक्शन सामने आया है। पुलिस का कहना है कि मथुरा के पास टोल प्लाजा से गिरफ्तार होने वाले 4 युवक यूपी में दंगे कराने की साजिश कर रहे थे और इनमें एक मसूद अहमद नाम का युवक PFI का मास्टरमाइंड है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में भी PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया शामिल था।

मसूद अहमद के बारे में मौजूदा जानकारी के अनुसार, वह बहराइच जिले के जरवल रोड के मोहल्ला बैरा काजी का रहने वाला है और दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एलएलबी का छात्र है। इसके अलावा, जामिया का यह छात्र मसूद अहमद 2 साल पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) से जुड़ा था।

बता दें कि पीएफआई सदस्यों में बहराइच निवासी मसूद अहमद के शामिल होने की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच पुलिस का कहना है कि ये इलाका इंडो-नेपाल सीमा से सटा हुआ है और पिछले कुछ समय में पीएफआई से जुड़े कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से हाथरस कांड से जुड़ा भड़काऊ लिटरेचर भी बरामद किया है और इनके मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए गए हैं। ऐसे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यूपी और देश के भीतर जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर पीएफआई की क्या गतिविधियाँ चल रही हैं?

इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया है कि पूरे मामले में विदेशी फंडिग की बात की जा रही है। इसलिए इस कोण के साथ भी जाँच चल रही है। पुलिस ने कहा है कि अगर आगे जरूरत पड़ी तो जाँच एजेंसियों का सहारा लेकर भी मामले की तह तक पहुँचा जाएगा।

पुलिस ने पीएफआई जैसे संगठनों को सांप्रदायिक तनाव फैलाने और समाज में तोड़ने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान भी इस संगठन से जुड़़े लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि हाथरस मामले में पुलिस ने चंदपा थाने में जाति आधारित संघर्ष की साजिश रचने और सरकार की छवि को बिगाड़ने के प्रयास के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। प्रदेश भर में अब तक इस बाबत 21 मामले दर्ज हो चुके हैं।

एडिशनल डीजीपी (कानून-व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार के मुताबिक, हाथरस मामले में जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में दर्ज 6 मुकदमों के अलावा सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी को लेकर बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर, प्रयागराज, हाथरस, अयोध्‍या, लखनऊ आयुक्तालय में कुल 13 मामले दर्ज किए गए हैं।