Police Files, Chandigarh – 10 October

Korel ‘Purnoor’, Chandigarh – 10.10.2020:

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sunil Kumar R/o # 343, Ph-1, BDC, Sector-26, Chandigarh (age 32 years) and recovered 820 gm Ganja from his possession near TPT light point, Chandigarh on 09.10.2020. A case FIR No. 165, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested with fake number plate

Chandigarh Police arrested Punit Kumar @ Raja R/o # 697/A, Mahadev Colony, Surajpur, Panchkula, Haryana (age about 31 years) while he was using fake Registration No. CH01-AN-8248 on stolen Honda City car near Railway Bridge, Light Point, Colony No. 4, Chandigarh on 09.10.2020. In this regard, a case FIR No. 184, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

One arrested for theft

Sarju Parsad R/o # 1208, NIC, MM, Chandigarh reported that unknown person stole away Exide battery from his Auto No. CH01-TA-1095 while parked near house on the night intervening 08/09-10-2020. Later alleged person namely Sanjay @ Hatti R/o # 1355 NIC MM, Chandigarh age 24 years has been arrested in this case. A case FIR No. 191, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Lucky R/o # 1618, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh age 19 years and recovered 20 quarters of country liquor from his possession near Plot No. 11/A, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on 09.10.2020. A case FIR No. 195, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Illegal liquor recovered

A case FIR No. 186, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against unknown person who ran away after leaving his Innova car No. PB07-AL-4749 near Wine Shop, Booth Market, Mauli Jagran Complex, Chandigarh on 09.10.2020 and 8 boxes (12 bottles each) of country made liquor were recovered from said car. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling/satta 

Chandigarh Police arrested Raman Singh R/o # 457/2, Sector-41A, Chandigarh (age 36 years) while he was playing satta at backside Market, Sector-41D, Chandigarh on 09.10.2020 and cash Rs. 450/- was recovered from his possession. A case FIR No. 310, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o # 385, Gali No. 3, Phase-1, Mohali, Punjab  (age 32 years) while he was playing satta at backside of showroom, Market, Sector-40C, Chandigarh on 09.10.2020 and cash Rs. 1230/- was recovered from his possession. A case FIR No. 311, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for Cheating

   A case FIR No. 194, U/S 420, 406, 120B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ram Sagar Paswan R/o Ward No. 11, Ghar Souraul, P.S. Khanpur, Distt. Samastipur, Bihar against unknown person who cheated away cash Rs 4000/- & Mobile Phone of complainant and Rs 4500/- & Mobile Phone of complainant’s Nephew Ram Babu Paswan near Bus Stand, Ram Darbar, Chandigarh for providing bus tickets to Bihar on 08.10.2020. Later two persons namely Mohd. Jamshid R/o Village-Kharka, Ward No. 03, PO-Ranishankar, PS-Runishadpur, Distt- Sitamadhi Bihar (age 25 years) and Maheshwar Paswan R/o Village-Koilaman, Ward No. 1, PO-Jaju Kattara, PS-Kattara, Distt-Mujaffar Nagar, Bihar (age 50 years) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 164, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Harmohinder Singh R/o # 266B, New Police Line, Sector-26, Chandigarh against the driver of Swift Dezire car No. PB65-X-0024 namely Ravikant R/o # 2574, Sector-22C, Chandigarh who hit complainant’s Activa Scooter No. PB65-AF-4748 near H.No. 201, Light Point KB DAV School, Sector-7, Chandigarh on 08.10.2020. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 309, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of ASI Jaswant Singh, posted in PCR, Chandigarh against unknown person. Two vehicles i.e. Alto car No. PB11-CS-3515 and Apache M/Cycle No. HR-2020-(T)-7939 were found in accident condition near # 3081, Sector 40D, Chandigarh on 09.10.2020. Both victims namely Akash R/o # 5845, Village Maloya, Chandigarh and Prince H.No. 2277, Sector-40, Chandigarh got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh in unfit condition. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-35C, Chandigarh alleged that two unknown persons on motorcycle snatched away complainant’s gold chain near her house on 09.10.2020. A case FIR No. 190, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 146, U/S 341, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Sahil R/o # 970, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh who alleged that Painter, Rohit, Anish and two others assaulted complainant at Park, Kachi Colony, DMC, Chandigarh on 05.10.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

बीवीपी और एचपीएम द्वार काली बाड़ी और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 में रूद्राक्ष ए पौधों का विधिवत रोपण किया गया

चंडीगढ़(ब्यूरो):

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है, इस श्रृंखला में 9-10-20 को सेक्टर 31 के श्री माता काली बाड़ी मंदिर, सेक्टर 48 श्री सनातन धर्म मंदिर में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 15 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है यह प्रोजेक्ट आगे चलेगा ।

इस अवसर पर अजय सिंगला (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ), एच आर नारंग (स्टेट कॉर्डिनेटर ), पी के शर्मा (उपाध्यक्ष संस्कार चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष साउथ ज़ोन), अनिल सूद (सचिव साउथ ज़ोन ), वी के बंसल ( संरक्षक साउथ 1 ), बिशंबर नाथ ( अध्यक्ष साउथ 1), सतीश कुमार (वित्त सचिव साउथ 1 ), एम के वर्मानी ( उपाध्यक्ष साउथ 1 ), डॉक्टर मीना ( उपाध्यक्ष साउथ 8 ), श्रीमती सोनम वर्मा (ऑर्गनाइजिंग सचिव साउथ 8 ), श्रीमती रूबी गुप्ता ( कार्यकारी सदस्य साउथ 8 )

हिंदू पर्व महासभा के बी पी अरोड़ा ( अध्यक्ष ), जे एल गुप्ता जी (उपाध्यक्ष ) , अजय कौशिक (लीगल एडवाइजर ), राजेंद्र गुप्ता (उपाध्यक्ष ), अरुणेश अग्रवाल ( उपाध्यक्ष ), रतन लाल ( सदस्य ), मिश्रा ( सचिव काली बाड़ी मंदिर ) व प्रमुख सदस्य सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 के विशेष रूप से उपस्थित रहे।

11 अक्टूबर को कारगिल हीरो निकालेंगे बाइक रैली।

पंचकुला ब्यूरो:

An organization of all india ex sevice men द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कारगिल वॉर के वह हीरो जिनके योगदान की वजह से भारत ने कारगिल युद्ध में फतेह हासिल की वह सब कल दिल्ली से पिंजौर एक बाइक रैली करते हुए आएंगे और उनका स्वागत करने हेतु शहर के तमाम लोग पहुंचेंगे।

यह जानकारी demokraticfront.com को An organization of all india ex servicemen के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव वेटरन अनुराग लठवाल ने दी।

सेब मंडी की अनियमितताओं पर एडीजीपी हरियाणा ने मुख्य प्रशासक से रिपोर्ट मांगी

पंचकूला(ब्यूरो):


सेब मंडी में हो रही अनियमितताओं के चलते हरियाणा गुप्तचर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक से इस पर रिपोर्ट मांगी ।

मुख्य प्रशासक को 29 सितंबर 2020 को लिखे पत्र के माध्यम से पुलिस महानिदेशक ने मंडी में तैनात ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार और मंडी सचिव विशाल गर्ग पर लगे आरोपों की रिपोर्ट भी मांगी ।

महानिदेशक द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार विशाल गर्ग राजकुमार पर आरोप है की मंडी में तिरपाल लगाकर छोटे ढाबा मालिक और चाय बेचने वालों से अवैध रूप से ₹20000 वसूले जाते हैं जबकि सरकारी फीस ₹1000 है, इसके अतिरिक्त 5 दुकानदारों से ₹5000 महीना लिए जाते हैं । बाहर फड़ी लगाकर लगाकर मास्क बेचने वालों, नाई का काम करने वाले 10 लोगों से करीब ₹1000 मंथली वसूली जाती है 10 दुकानदार ऐसे हैं जो कपड़ा, टॉर्च आदि बेचते हैं उनसे दो हजार रुपए हर महीने वसूले जाते है।

यह भी पढ़ें: अनाज मंडी के कर्मचारी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के नाम पर कर रहे वसूली : मंजीत

मुख्य प्रशासक को प्रेषित पत्र में यह भी कहा गया है के मंडी के उक्त कर्मचारियों पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं जैसे कि बरवाला अनाज मंडी ऑक्शन क्वार्टर के पद पर तैनात रहते हुए राजकुमार ने करीब ₹50000 का सफेदा, शीशम और जामुन के पेड़ अवैध रूप से भेज काट कर भेज दिए थे।

करौली में पुजारी को जला कर मार देने की घटना पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार को लगाई लताड़

राजस्थान के करौली जिले में जमीन विवाद में एक पुजारी को जलाकर मार डाला गया. जख्मी अवस्था में पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला जमीन पर कब्जे को लेकर है. आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के मामले में पुजारी को जलाकर मार डाला. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस जघन्य अपराध को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आप राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो.

जयपुर

 करौली जिले के सपोटरा में एक पुजारी को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला गरमा गया है. एक ओर जहां पीड़ित परिवार के पक्ष में ब्राह्मण समाज से जुड़े संगठन विभिन्न मांगों को लेकर अड़ गए हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा है कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

सपोटरा थाना इलाके के बूकना गांव में राधा गोपाल जी मंदिर की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी बाबूलाल वैष्णव की गुरुवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की नीयत से पहले विवाद किया और बाद में उन्हें पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया. इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेशभर में लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर लिखा, “करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है. अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो या राज्य जिहादियों को सौंप दिया है! या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोगे?! षड्यंत्रों से समय मिले तो काम भी कर लें!.”

क्या है पूरा मामला

करौली के बुकना गांव में पुजारी को जलाकर मार डाला गया है. कल बुधवार शाम इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुजारी की दर्दनाक मौत हो जाने से राजधानी जयपुर सहित करौली जिले में पुजारियों और ब्राह्मण समाज द्वारा घटना का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. 

ब्राह्मण समाज, पुजारी संघ, ब्राह्मण समाज, बजरंग दल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें  कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है. आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

Police Files, Chandigarh – 09 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 09.10.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ram Pal @ Bittu R/o # 3757, Sector-56, Chandigarh and recovered 48 quarters of country liquor from his possession near dividing road, Sector 55/56, Chandigarh on 08.10.2020. A case FIR No. 307, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling 

Chandigarh Police arrested Mahesh Paswan R/o # Jhuggi No. A-8, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh, Bhola R/o Jhuggi No. A-78, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh, Nathin Paswan R/o Jhuggi No. B-32, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh and Shoukat R/o Chunni Road near Main Road Morinda (PB) while they were gambling near Public Toilet, Sector-54, Chandigarh on 08.10.2020 and recovered cash Rs. 2330/- from their possession. A case FIR No. 308, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Jaspreet Singh Malra R/o # 1027, Sector-35B, Chandigarh reported that unknown person stole away Verna car No CH-01AL-5070 parked near Govt. School, Sector-35C, Chandigarh on 06-10-2020. A case FIR No. 189, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

   A case FIR No. 173, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Ashish Sharma R/o SCO No. 3, Sector-7, Chandigarh against Manish Nagpal R/o SCO No. 339-40 Sec-35/C, Chandigarh that alleged person cheated/misappropriated Rs. 4,50,000/- regarding lease out of his SCO No. 339-340, Sector-35, Chandigarh to the complainant company. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Hallo Majra, Chandigarh reported that his daughter aged about 16 years has been missing from her house since 07.10.2020. A case FIR No. 193, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचांग, 09 अक्टूबर 2020

आज 9 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी सांय 05.50 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा रात्रि 12.27 तक, 

योगः परिघ रात्रि 01.24 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.22, 

सूर्यास्तः 05.54 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

राम विलास पासवान का निधन केंद्रीय मंत्री थे काफी समय से थे बीमार, वह 74 वर्ष के थे

ब्रेकिंग

राम विलास पासवान का निधन केंद्रीय मंत्री थे काफी समय से थे बीमार

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का  गुरुवार को नई दिल्ली में निधन हो गया है. पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. पासवान पिछले कुछ समय से बीमार थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. 3 अक्टूबर को देर रात रामविलास पासवान के दिल का ऑपरेशन किया गया था. मौसम विज्ञानी कहे जाने वाले राम विलास पासवान 1969 में विधायक चुने गए थे. पासवान मोदी कैबिनेट में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री थे.

5 जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया में जन्मे रामविलास पासवान कोसी कॉलेज और पटना यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1969 में बिहार के डीएसपी के तौर पर चुने गए थे. 1969 में पहली बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से विधायक बनने वाले पासवान राज नारायण और जयप्रकाश नारायण का अनुसरण करते थे. पासवान 1974 में पहली बार लोकदल के महासचिव बनाए गए. वे व्यक्तिगत रूप से राज नारायण, कर्पूरी ठाकुर और सत्येंद्र नारायण सिन्हा जैसे आपातकाल के प्रमुख नेताओं के करीबी थे.

पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी के साथ उनका रिश्ता 1969 से 1981 तक रहा. 1982 में उन्होंने रीना शर्मा से शादी की. पासवान के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां उषा और आशा पासवान और एक बेटा चिराग पासवान हैं.

पुलिस फाइलें, पंचकुला- 08 अक्टूबर

पंचकूला, 08 अक्तूबर :

खुलेआम शराब पीने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा अपराधियो पर कार्यवाही करने हेतु ।

           इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबंधक थाना व सभी इंचार्ज पुलिस चौंकी को सख्त निर्देश दिए है कि आयुक्तालय पंचकुला मे वा विशेषतौर पर पुलिस थाना सैक्टर-5 सैक्टर-20, सैक्टर-14 पंचकुला के अधिकार क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान वा भीडभाड वाले स्थानो जैसे-मार्किट,ढावे, शराब के ठेके वा खुलेआम गाडियों मे शराब पीने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है । इन निर्देशो के तहत प्रबंधक पुलिस थाना व इंचार्ज पुलिस चौकी रात को 08.00 से 11.00 बजे तक अलग से स्पैशल पुलिस टीम तैयार करके अपने अधिकार क्षेत्र मे पडने वाले शराब ठेको,मार्किट वा अन्य भिड भाड वाले स्थानो पर गाडीयो मे वा खुलेआम शराब पीने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ताकि आयुक्तालय पंचकुला मे कानुन एवं व्यवस्था बनी रहे और बढने वाले अपराधो पर लगाम कसी जा सके ।

गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलवाया

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार कार्य करते हुए पुलिस चौंकी सैक्टर-7 मे कार्यरत एस0आई0 मोहन खान ने एक लावारीस बच्ची को परिवार से मिलाने मे की मदद् ।

        प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.10.2020 को सैक्टर-7 पंचकुला से अमित टंडन म0न0-75 सैक्टर-7 पंचकुला एक लावारीस बच्ची को लेकर चौकी मे आया वा जिसने बताया की बच्ची काफी संमय से हमारे घर के पास घुम रही थी । जिसने अपना काल्पनिक नाम सनेहा वा उम्र-11 साल बताई । जिसकी रपट लिख कर चाईल्डवैलफैयर कमैटी से सम्पर्क कर लडकी का सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला मे मैडिकल करवाया गया वा शिसु निकेतन सैक्टर -16 मे दाखिल करवाया गया वा जिसकी एस0आई0 मोहन खान ने फोटो व्हटसैप पंचकुला मिडिया ग्रुप मे डाल दी, ताकी बच्ची के परिवार वालों का जल्द से जल्द पता चल सके । जो बच्ची के परिवार वालो ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना मनीमाजरा मे दर्ज करवाई थी ,जो बच्ची की व्हटसैप पर सुचना पाकर थाना मनीमाजरा के मुलाजमानो ने पंचकुला पुलिस से संपर्क किया जो शिसु निकेतन से बच्ची के परिवार वालो को उचित कार्यवाही के बाद बच्ची को परिवारवालो के सौंप दिया जायेगा । जो इस सराहनीय कार्य को देखते हुए श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने पुलिस मुलाजमानो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

पिंन्जौर की टीम ने लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार

श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार कार्य करते हुए जिला पचंकूला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना पिंन्जौर की टीम ने लडकी से दुष्कर्म करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार किया आरोपी की पहचान  शिव नाथ पुत्र गुरनाम सिहं वासी गांव नानकपुर खुहवाला पिन्जौर  के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत दर्ज  करवाई की उपरोक्त आरोपी ने कुछ दिन पहले जब वह किसा काम से घर से बाहर गई थी तब वहां पर महिला के साथ गलत काम किया था तथा महिला को धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे किसी को बताएगी तो वह उसको जान से मार देगा तथा दिनांक 06.10.2020 को उपरोक्त आरोपी ने फिर से महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जिस बारे थाना मे सूचना प्राप्त करने पर पुलिस थाना पिजौर की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफतार करके मान्नीय अदालत पेश करके जुडिशल भेजा गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकुला ने 1 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफतार किया

  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे नशे की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए  डिटैक्टिव स्टाफ पंचकुला ने 1 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफतार किया ,गिरफ्तार करने वाले आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र कालु राम वासी रामपुर थाना बहजोई जिला मुरादाबाद हाल किरायेदार रवि कुमार वासी चण्डिमन्दिर पंचकुला के रुप मे हुई ।

                              प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.10.202020 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला बराये गस्त घग्गर वाली नदी के साथ सडक से सै0-28 पंचकुला की तरफ जा रहे थे जेसे ही सै0-27/28 कट पर पहुचे तो सै0-28 की तरफ सामने से उक्त अपराधी सरकारी गाडी को आता देख वापीस तेज मुड गया वा सै0-28 का तरफ तेज गती से जाने लगा तभी मुलाजमानो ने गाडी से उतर कर उक्त अपराधी को काबू किया तभी उक्त अपराधी हाथ मे लिये बैग को चैक किया जिसमे गांजा मिला उक्त अपराधी से गाजा रखने बारे लाईसेस,परमिट पुछा तो वह लाईसेस,परमिट पेश नही कर सका जिस पर मुलाजमानो ने उक्त आरोपीयो को पकड कर उनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी को गिरफतार करके मान्नीय अदालत पेश करके जुडिशल भेजा गया । 

Police Files, Chandigarh – 08 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 08.10.2020

Accident

A case FIR No. 88, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Avinash Kumar R/o # 1275, Adarsh Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) against the driver of Verna car No. HR-28H-6055 namely Lovely R/o # 343, PH-1, BDC, Sector-26, Chandigarh who hit M/Cycle No. PB65N4062 driven by the complainant’s father namely Videsh Pal near Small Chowk, Dividing Road, Sector-9/10, Chandigarh on 06.10.2020. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh, where he expired later. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 172, U/S 279 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Jasbir Singh R/o # 321, Khuda-Ali-Sher, Chandigarh against the driver of Mercedes car No. CH01BP-0482 namely Rajan Jain R/o # 2158, Sector 15C, Chandigarh who hit to complainant’s car No. CH01BM-8625 and also hit a parked Baleno car No. CH01BZ-0736 (owned by Vipan Kumar R/o H.No. 6, Sector 16D, Chandigarh near Kothi No. 6/8, Sector-16D, Chandigarh on 03.10.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 78, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against the unknown driver of car who sped away after hitting to M/Cycle No. PB-65AF-1038 driven by Neelkant R/o Village-Popna, Distt-Mohali (PB) near light point, Dividing Road, Sec-20/30, Chandigarh on 07.10.2020. Motor Cyclist got injured and admitted in PGI, Chandigarh, where he expired later. Investigation of the case is in progress.

Theft

Shubham Aggarwal R/o # 1525, Sector-15, Panchkula, (HR) reported that unknown person stole away his black colour Activa Scooter No. HR03L-8702 parked in front of SCO No. 855, NAC, Manimajra, Chandigarh on 04.09.2020. A case FIR No. 157, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

   A case FIR No. 163, U/S 420, 467, 468, 471, 120B IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Surja Ram R/o # 966, Ward No. 4, Gobind Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) who reported that unknown person taken loan on electronic goods/items worth Rs. 3,61,465/- from IDFC Bank, SCO No. 47, 1st floor, Sector 26, Chandigarh in the name of complainant from Balaji Enterprises, Shop No. 51/3, Old Ropar road, Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

   A case FIR No. 158, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Vikas Gandhi R/o # 129, NAC, Manimajra, Chandigarh who reported that unknown person sent whatsapp message by pretending as complainant’s younger brother who is residing in USA that he required urgent money for his friends account and cheated Rs 2,50,000/- from complainant. Investigation of the case is in progress.

   A case FIR No. 192, U/S 406, 420, 120B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Hara Dhan R/o Sanjay Nagar, Tehsil Goderpur, Distt. Udham Singh Nagar, Uttrakhand who reported that unknown persons cheated away Rs. 32,000/-, two mobile phones and documents from complainant for providing bus ticket near Hotel Victoria, Hallo Majra, Chandigarh on 07.10.2020. Investigation of the case is in progress.