Police Files, Chandigarh -15 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 15.10.2020

One arrested for possessing illegal liquor 

Chandigarh Police arrested Nishu R/o # 52, Village-Hallo Majra, Chandigarh and recovered 28 quarters of country liquor near Dispensary, Hallo Majra, Chandigarh on 14.10.2020. A case FIR No. 198, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sahil R/o # 4510, Village-Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away M/Cycle No. CH-01BD-8519 parked at back side of Aroma Hotel, Sector-22, Chandigarh on 18.09.2020. A case FIR No. 175, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vineet Kumar R/o # 5, Block No. 117, Sector-32/A, ITBP Campus, Chandigarh reported that unknown person stole away Pulsar M/Cycle No. HP28-9980 from the parking area near Piccadilly Mall, Sector-34, Chandigarh on 06.10.2020. A case FIR No. 200, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikas Kumar R/o # 1101, Sector-52/D, Chandigarh reported that unknown person stole away Discover M/Cycle No. UP-20Z-5169 from parking near SCO No. 319, Sector-40/D, Chandigarh on 14.10.2020. A case FIR No. 317, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gurmail Singh R/o # 545/2, Village-Maloya, Chandigarh reported that unknown person stole away M/Cycle No. CH-04B-4120 from near his Shop near Bus Stand, Maloya, Chandigarh on 18.09.2020. A case FIR No. 149, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abetment to suicide

A case FIR No. 127, U/S 306, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Abdul Hamid R/o # 3136/B, LIG Flats, Sector-52, Chandigarh who alleged that his brother’s wife, mother-in-law and brother-in-law namely Sahil all R/o # 1875, DBC, Sector 25, Chandigarh used to harass complainant’s brother namely Abdul Rajak due to which he committed suicide at Small Flats Dhanas, Chandigarh on 22.09.2020. Investigation of the case is in progress.

Theft by wrongful confinement

A case FIR No. 191, U/S 342, 382 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Dr. Shivshankar Pathak R/o # 3586, Sector-35, Chandigarh who alleged that Jagsir Singh who was working as Care Taker of complainant’s brother confined complainant at his house and took away cash Rs. 15,000/- and 2 mobile phones on 14.10.2020. Investigation of the case is in progress.

Extortion

A case FIR No. 192, U/S 323, 452, 384, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a person resident of Chandigarh reported that Rinku, Chaitan Munjaal and Javed demanded extortion money Rs. 20,000/- by beaten/threaten complainant on 30.09.2020. Alleged persons namely Rinku R/o # 511, DMC, Chandigarh and Chaitan Munjaal R/o # 3048, Sector-50, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

तनिष्क प्रतिष्ठान पर हमले की झूठी खबर फैला कर फंसा एनडीटीवी

एनडीटीवी चैनल हमेशा से प्रोपोगैंडा और फेक न्यूज़ फैलाने के लिए कुख्यात रहा है, एनडीटीवी अनगिनत बार फेक न्यूज़ फैलाते पकड़ा गया है लेकिन हर बार इसपर कोई कार्यवाही नहीं होती थी, लेकिन इस बार एनडीटीवी  तनिष्क विज्ञापन मामलें पर फेक न्यूज़ पर फैलाकर बुरी तरीके से फंस गया है, गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

गांधीनगर/ नयी दिल्ली(ब्यूरो):

तनिष्क द्वारा विज्ञापन वापस लेने के बाद वामपंथी मीडिया चैनल एनडीवी ने ब्रेकिंग चलाते हुए दावा किया कि विवाद के चलते गुजरात के गाँधीधाम में तनिष्क के एक स्टोर पर हमला हुआ है।एनडीटीवी के मुताबिक, हमलावरों की भीड़ ने कथित तौर पर स्टोर मैनेजर को माफी पत्र लिखने के लिए कहा था।

अब गुजरात के गृहमंत्री ने इसका खंडन करते हुए कहा, “NDTV द्वारा गाँधीधाम (गुजरात) के तनिष्क स्टोर पर हमले की फैलाई गई खबरें पूर्णतः झूठ और फ़र्ज़ी हैं। यह बिलकुल ही गलत मंशा से गुजरात में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किया गया कार्य है। मैंने इन लोगों पर मामला दर्ज करने को कहा है और फेक न्यूज चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।”

बता दें कि इससे पहले कच्छ के IPS ऑफिसर ने भी इस खबर को पूरी तरह से खंडन किया था। उन्होंने इस खबर को प्रोपेगेंडा के तहत चलाई जाने वाली खबर बताया। उन्होंने कहा था, “मीडिया चैनल दिखा रहे हैं कि तनिष्क शॉप पर हमला हुई है, दंगा हुआ है या चोरी हुआ है, तो ये यब गलत न्यूज है, फेक न्यूज है। ये एक प्रोपेगेंडा के हिसाब से चल रहा है। इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।” उन्होंने बताया कि शोरूम के मालिक भी इस बारे में बात करना चाहते हैं।

NDTV की रिपोर्ट में कहा गया था कि गुजरात के गाँधीधाम में तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है। हमला होने के बाद स्टोर मैनेजर के माफी पत्र में कथित तौर पर सेक्युलर विज्ञापन प्रसारित करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए कच्छ जिले के लोगों से माफी माँगवाई गई।

NDTV के इस झूठ का भांडाफोड़से पहले मशहूर ट्विटर हैंडल “The Skin Doctor” द्वारा किया गया . उन्होंने जिस शो रूम में हिंसा की झूठी खबर NDTV द्वारा चलाई जा रही थी उस शो रूम को सीधा कॉल करके उसकी रिकॉर्डिंग twitter पर पोस्ट कर दी

तनिष्क के विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाया गया था। इस लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई थी। इसमें हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता दिखाया गया था। 

विज्ञापन को लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगने और सोशल मीडिया पर तनिष्क के बहिष्कार की अपीलों के बाद कंपनी ने विज्ञापन को वापस ले लिया। कुछ इसी तरह का विवाद होली के दौरान सर्फ एक्सेल के एक विज्ञापन को लेकर भी हुआ था।

Panchang

पंचांग, 15 अक्टूबर 2020

आज 15 अक्टूबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 October 2020) के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 08.34 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी सांय 05.58 तक, 

योगः ब्रह्म प्रातः 10.19 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.26, 

सूर्यास्तः 05.47 बजे।

नोटः चतुर्दशी तिथि का क्षय है। आज मासशिवरात्रि व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

असम में सरकारी अनुदान वाले धार्मिक संस्थान बंद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम में 614 सरकारी तो 900 निजी मदरसे हैं और लगभग सभी मदरसों को जमीयत उलमा द्वारा चलाया जाता है। वहीं, प्रदेश में 100 सरकारी और 500 निजी संस्कृत संस्थान हैं। बता दें कि सरकार मदरसों पर हर साल 3 से 4 करोड़ रुपए खर्च करती है जबकि संस्कृत संस्थानों में हर साल महज 1 करोड़ रुपए खर्च होता है। इस कार्यवाही के पीछे काश्मीर में हुई कार्यवाई को नहीं देखना चाहिए

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य के सभी सरकारी मदरसों को बंद करने का निर्णय ‘समानता’ के लिए लिया गया है। असम सरकार ने सभी मदरसों को बंद कर के उन्हें नियमित स्कूलों में तब्दील कर दिया है, जिससे कई इस्लामी विचारधारा वाले लोग नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे से कुरान नहीं पढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है (सरकारी पैसों से कुरान पढ़ाया जाता है) तो फिर बाइबिल और भगवद्गीता भी पढ़ानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस चलन को खत्म कर के समानता लाने के लिए ये निर्णय लिया गया है। ‘ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)’ के मुखिया और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार ने जिन मदरसों को बंद कर दिया है, उनकी पार्टी की सरकार बनने पर उन सभी मदरसों को वापस बहाल किया जाएगा। कई पार्टियों ने सेकुलरिज्म की बातें करते हुए इस फैसले का विरोध किया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने इस दौरान ‘लव जिहाद’ के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि मुस्लिम लड़के अक्सर खुद को हिन्दू दिखाते हैं और हिन्दू लड़कियों से शादी कर लेते हैं। उन्होंने इसे ‘किसी को विश्वास को धोखा देना’ करार दिया। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कई मुस्लिम लड़के हिन्दू नाम के साथ फेसबुक अकाउंट बनाते हैं और किसी मंदिर के साथ खुद की तस्वीर डालते हैं, ताकि किसी को लगे कि वो मुस्लिम हैं।

उन्होंने कहा कि जब लड़की उससे शादी कर लेती है, तब उसे अचानक से पता चलता है कि जिससे उसकी शादी हुई है, वो मुस्लिम है। उन्होंने कहा कि ये प्रामाणिक शादी कभी नहीं हो सकता, ये किसी के भरोसे को धोखा देना हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन मामलों को देख रही है और अगले 5 वर्षों में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि ये शादियाँ स्वेच्छा से हो, किसी को जाल में फँसा कर नहीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि असम सरकार कार्रवाई कर रही है।

असम में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित है। डिब्रूगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा की एक बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा था, ‘‘हमें असम की जमीन पर लव जिहाद के खिलाफ एक नई और कड़ी लड़ाई शुरू करनी होगी। अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो हम यह निर्णय लेंगे कि अगर कोई भी लड़का धार्मिक पहचान छुपाता है और असम की बेटियों और महिलाओं पर कुछ भी नकारात्मक टिप्पणी करता है तो उसे कड़ी सजा मिले।” 

भारत ने चीन के बहानों को किया खारिज

चीनी मामलों के जानकारों  का कहना है कि पीएलए, लद्दाख में भारतीय बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर इसलिए चिंतित है क्योंकि यह पाकिस्तान के लिए अरबों डॉलर के पाकिस्तान आर्थिक गलियारे, या CPEC के लिए एक सैन्य खतरा पैदा कर सकता है, जो कि खुंजेर दर्रा और पाकिस्तान से होकर गुजरता है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

भारत ने चीन की उस दावे को खारिज कर दिया है कि जिसमें ड्रैगन ने कहा कि 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बुनियादी ढांचों को अपग्रेड करने के कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत ने कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) पहले से ही वहां मौजूद है और सीमा के उस पार सड़कों और संचार नेटवर्क का निर्माण जारी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सोमवार को उद्घाटन किए गए पुल एलएसी से दूर हैं और ये पुल नागरिकों की आवाजादी और सैन्य रसद पहुंचाने में मदद करेंगे। दूसरा, चीन ने कभी भी चल रही सैन्य-कूटनीतिक वार्ता में भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के मुद्दे को नहीं उठाया है। तीसरा, एलएसी के करीब सड़क, पुल, ऑप्टिकल फाइबर, सोलर-हीटेड हट्स और मिसाइल तैनाती के बारे में पीएलए का क्या कहना है?” उन्होंने कहा कि भारत केवल एलएसी के किनारे पर ही कोई निर्माण कर रहा है और इसके लिए हमें चीनी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

सैन्य कमांडरों के अनुसार, PLA ने गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में सुरक्षित संचार के लिए ऑप्टिकल फाइबर खींचा है, पंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर आगे के सैनिकों के लिए सौर गर्म कंटेनरों को पहुंचाने के लिए भारी-लिफ्ट क्रेन का इस्तेमाल किया है और एक अस्पताल भी बनाया है।

हालांकि, चीन पर नजर रखने वालों के अनुसार, पीएलए लद्दाख में भारतीय बुनियादी ढांचे के अपग्रेड करने की खबर से इसलिए चिंतित है, क्योंकि यह पाकिस्तान के लिए अरबों डॉलर के पाकिस्तान आर्थिक गलियारे या CPEC के लिए एक सैन्य खतरा पैदा कर सकता है, जो कि खुंजेर दर्रा और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है। यह समझा जाता है कि चीन ने CPEC को लेकर अपने सभी मौसम सहयोगी के पाकिस्तान को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है, क्योंकि भारत ने बीजिंग को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र और पीओके का शोषण करने पर बहुत सख्त आपत्ति जताई है।

Better co-ordination of tri-city police discussed

14.10.2020

        An interstate co-ordination meeting was held on 14.10.2020 at 12 noon on the direction of H.E. Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab-cum Administrator UT, Chandigarh under the chairmanship of Sh. Sanjay Baniwal, IPS, DGP, UT, Chandigarh at Police Headquarters, Sector-09, UT, Chandigarh. In the meeting, inter-alia the points were discussed with a view to enhance coordination between Tri-city police.

        The following officers from Punjab, Haryana and UT, Chandigarh attended the meeting:

UT Chandigarh

Deputy Inspector General of Police, UT Chandigarh

Senior Superintendent of Police, UT, Chandigarh

SP/Crime, Chandigarh

SP/City & Operations

SP/Cyber Crime

All SDPOs

DSP/Crime

Punjab

Inspector General of Police, Roop Nagar Range, Punjab

Senior Superintendent of Police, Mohali, (Punjab)

Haryana

Deputy Commissioner of Police, Panchkula, HR

Assistant Commissioner of Police, Panchkula, HR

The following points were deliberated in the meeting:

  1. Better co-ordination of tri-city police was discussed.
  • Sharing of Information regarding movement of gangsters.
  • Sharing of terror and gangster related intelligence and inputs.
  • Strategy to curb crime in tri-city.
  • Strategies to check proliferation of illicit firearms.
  • Law and Order Management in view of upcoming festivals.
  • Strengthening of shared border.

PU Extends last date for PG Courses

Chandigarh October 14, 2020

            Panjab University, Chandigarh has extended the last date for applying online admission forms for various Postgraduate courses available at http://onlineadmissions.puchd.ac.in in the Panjab University Teaching Departments / Institutes / Regional Centres upto 22.10.2020 (Thursday).

पंजाब विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम

चंडीगढ़ 14 अक्टूबर, 2020:

पंजाब विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर आज एक विशेष आनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर राजकुमार थे। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि स्थापना दिवस किसी संस्थान के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं महत्वपूर्ण दिन होता है। विश्वविद्यालय राष्ट्र एवं समाज की  उन्नति एवं प्रगति की धुरी होते हैं।  उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय अकादमिक कार्यक्रमों में नवाचार, अनुसंधान और शिक्षण में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास कर रहा है।  लॉकडाउन और उसके बाद के समय में विश्वविद्यालय ने  370 से अधिक  वेबिनार और  कार्यशालाएं आयोजित की जो एक रिकार्ड है।

कुलपति ने कहा कि देश में 36 वर्ष बाद आई नई शिक्षा नीति से पूरे शिक्षण जगत में नया उत्साह और उम्मीद है कि भारत फिर से विश्वगुरू के रूप में पूरी दुनिया में स्थापित हो सकेगा। इसके लिए भारत के प्रधान मंत्री और शिक्षा मंत्री को बधाई और धन्यवाद देते हुए कुलपति ने कहा कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी के आत्म निर्भर भारत और सशक्त भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में यह नीति मील का पत्थर बनेगी।  नई शिक्षा नीति के प्रभावी और त्वरित क्रियान्वयन के लिए पंजाब विश्वविद्यालय कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को इसके लिए रोडमैप तैयार करने को कहा गया है।

उन्होंने इस अवसर पर खेलों के क्षेत्र में माका ट्राफी और खेलो इंडिया में प्रथम रहने, अटल रैंकिग में दूसरा स्थान प्राप्त करने और राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी पर लगभग 30000 से अधिक छात्रों का डेटा अपलोड करके भारत के पहले 05 विश्वविद्यालयों में शामिल होने जैसी अनेक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर हम सबको मिलकर विश्वविद्यालय को नई ऊंचाई पर ले  जाने का संकल्प करना चाहिए। उन्होंने पिछले साल से शुरू किए गए अन्तर्राष्ट्रीय अलूमनी सम्मेलन को इस वर्ष भी आयोजित करने की बात कही।

 इससे पहले आज के कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के दिवंगत खेल निदेशक डॉ परमिंदर सिंह अहलूवालिया को श्रद्धांजलि देकर की गई और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ गुरमीत सिंह ने कहा कि बहुत ही सरल और सहज व्यक्तित्व के स्वामी डॉ अहलूवालिया के निधन से पूरा विश्वविद्यालय शोक स्तब्ध है।  

कार्यक्रम में कुलपति का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च और कार्यवाहक डीयूआई प्रोफेसर वीआर सिनहा ने कहा कि आज विश्वविद्यालय के समक्ष कई चुनौतियां हैं लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि कुलपति के सक्षम नेतृत्व में हम उन चुनौतियों से निकल सकेंगे। रजिस्ट्रार श्री विक्रम नैय़र ने आज के कार्यक्रम में जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय की अब तक यात्रा में अनेक महान लोगों का योगदान रहा है और स्थापना दिवस एक अवसर है उन सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने किया।

Police Files, Chandigarh – 14 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 14.10.2020

Action against gambling/satta 

Chandigarh Police arrested Sombir R/o # 1057, Sector-25, Chandigarh (age 28 years) while he was playing satta near Main Road, Motor Market, Sector-38(West), Chandigarh on 13.10.2020 and cash Rs. 3260/- was recovered from his possession. A case FIR No. 148, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sushil Kumar R/o Village-Kumbra, Distt. Mohali, (PB) reported that unknown person stole away Splendor Pro M/Cycle No. CH01BD0832 parked in front of SCO No. 121-122, Sector-34, Chandigarh on 05.10.2020. A case FIR No. 199, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away Activa Scooter No. CH-04B-7323 parked in front of HDFC Bank, Sector-40/D, Chandigarh on 12.10.2020. A case FIR No. 316, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Extortion/Arms Act

A case FIR No. 315, U/S 384, 386 IPC, 22 & 29 NDPS Act and 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-39, Chandigarh against Rajesh Paswan, Rinku, Javed Jinjha, Vikramjeet Singh Kular, Jackie, Deepak Kundu @ Billa. This case has been registered on the secret information that above persons are roaming in tri-city and they are forcibly demanding ransom from businessmen, restaurant & hotel owners with the connection of gangsters. They are possessing weapons & drugs. On this discreet information accused Javed Jhinjha S/o Sh Bharat Singh R/o House No. 2180 Sector-37-C, Chandigarh Age-24 years has been arrested on 14.10.2020 and one country made pistol along with one live cartridge has been recovered on the instance of accused. Investigation of the case is in progress.

panchang1

पंचांग 14 अक्टूबर 2020

आज 14 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 11.51 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 08.41 तक, 

योगः शुक्ल दोपहर 02.14 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.25, 

सूर्यास्तः 05.48 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत है। एवं बुध वक्री होगे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।