तनिष्क प्रतिष्ठान पर हमले की झूठी खबर फैला कर फंसा एनडीटीवी

एनडीटीवी चैनल हमेशा से प्रोपोगैंडा और फेक न्यूज़ फैलाने के लिए कुख्यात रहा है, एनडीटीवी अनगिनत बार फेक न्यूज़ फैलाते पकड़ा गया है लेकिन हर बार इसपर कोई कार्यवाही नहीं होती थी, लेकिन इस बार एनडीटीवी  तनिष्क विज्ञापन मामलें पर फेक न्यूज़ पर फैलाकर बुरी तरीके से फंस गया है, गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

गांधीनगर/ नयी दिल्ली(ब्यूरो):

तनिष्क द्वारा विज्ञापन वापस लेने के बाद वामपंथी मीडिया चैनल एनडीवी ने ब्रेकिंग चलाते हुए दावा किया कि विवाद के चलते गुजरात के गाँधीधाम में तनिष्क के एक स्टोर पर हमला हुआ है।एनडीटीवी के मुताबिक, हमलावरों की भीड़ ने कथित तौर पर स्टोर मैनेजर को माफी पत्र लिखने के लिए कहा था।

अब गुजरात के गृहमंत्री ने इसका खंडन करते हुए कहा, “NDTV द्वारा गाँधीधाम (गुजरात) के तनिष्क स्टोर पर हमले की फैलाई गई खबरें पूर्णतः झूठ और फ़र्ज़ी हैं। यह बिलकुल ही गलत मंशा से गुजरात में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किया गया कार्य है। मैंने इन लोगों पर मामला दर्ज करने को कहा है और फेक न्यूज चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।”

बता दें कि इससे पहले कच्छ के IPS ऑफिसर ने भी इस खबर को पूरी तरह से खंडन किया था। उन्होंने इस खबर को प्रोपेगेंडा के तहत चलाई जाने वाली खबर बताया। उन्होंने कहा था, “मीडिया चैनल दिखा रहे हैं कि तनिष्क शॉप पर हमला हुई है, दंगा हुआ है या चोरी हुआ है, तो ये यब गलत न्यूज है, फेक न्यूज है। ये एक प्रोपेगेंडा के हिसाब से चल रहा है। इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।” उन्होंने बताया कि शोरूम के मालिक भी इस बारे में बात करना चाहते हैं।

NDTV की रिपोर्ट में कहा गया था कि गुजरात के गाँधीधाम में तनिष्क स्टोर पर हमला हुआ है। हमला होने के बाद स्टोर मैनेजर के माफी पत्र में कथित तौर पर सेक्युलर विज्ञापन प्रसारित करके हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए कच्छ जिले के लोगों से माफी माँगवाई गई।

NDTV के इस झूठ का भांडाफोड़से पहले मशहूर ट्विटर हैंडल “The Skin Doctor” द्वारा किया गया . उन्होंने जिस शो रूम में हिंसा की झूठी खबर NDTV द्वारा चलाई जा रही थी उस शो रूम को सीधा कॉल करके उसकी रिकॉर्डिंग twitter पर पोस्ट कर दी

तनिष्क के विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाया गया था। इस लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई थी। इसमें हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी रस्मों रिवाजों को हिंदू धर्म के हिसाब से करता दिखाया गया था। 

विज्ञापन को लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगने और सोशल मीडिया पर तनिष्क के बहिष्कार की अपीलों के बाद कंपनी ने विज्ञापन को वापस ले लिया। कुछ इसी तरह का विवाद होली के दौरान सर्फ एक्सेल के एक विज्ञापन को लेकर भी हुआ था।

Panchang

पंचांग, 15 अक्टूबर 2020

आज 15 अक्टूबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 October 2020) के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 08.34 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी सांय 05.58 तक, 

योगः ब्रह्म प्रातः 10.19 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.26, 

सूर्यास्तः 05.47 बजे।

नोटः चतुर्दशी तिथि का क्षय है। आज मासशिवरात्रि व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।