भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर 38 के श्री गोरक्षनाथ मंदिर तथा सेक्टर 37 परशुराम भवन में रुद्राक्ष के पौधे लगाए

चंडीगढ़ – 05 अक्तूबर:

भारत विकास परिषद चंडीगढ़ ,एवं हिंदू पर्व महासभा के द्वारा संयुक्त रूप से चंडीगढ़ के मंदिरों में रुद्राक्ष के पौधे लगाए जा रहे है ।

इस श्रृंखला में 5-10-20 को सेक्टर 38 के श्री गोरक्षनाथ मंदिर,सेक्टर 37 परशुराम भवन में विद्वानों द्वारा पूर्ण विधि-विधान और मंत्रोचार से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के श्री अजय सिंगला जी (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) ने बताया कि चंडीगढ़ के मंदिरों में अब तक 13 मंदिरों में रुद्राक्ष के पोधै लगाए जा चुके है यह प्रोजेक्ट तकरीबन 2 महीने और आगे चलेगा ।

इस अवसर पर अजय सिंगला जी (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन ) डी डी गुप्ता जी (प्रांतीय संरक्षक ) अशोक गोयल जी (उपाध्यक्ष संपर्क चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष वेस्ट ज़ोन ) , महेश गुप्ता जी (सचिव वेस्ट ज़ोन ) विकास गोयल जी (वित्त सचिव वेस्ट 2 ) वढ़ेरा जी ( अध्यक्ष वेस्ट 2 ), राजन खन्ना जी ( सचिव वेस्ट 2 ),ए के अग्रवाल जी ( अध्यक्ष वेस्ट 3 ), श्रीमती सीमा गोयल जी (सचिव वेस्ट 3 ) ,

हिंदू पर्व महासभा के श्री बी पी अरोड़ा जी ( अध्यक्ष ) रामधन अग्रवाल जी (संरक्षक ) , एल सी बजाज जी (उपाध्यक्ष ), लक्ष्मीनारायण सिंगला जी (कोषाध्यक्ष ) राजेंद्र गुप्ता जी (उपाध्यक्ष ) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हाथरस इंसाफ की आड़ में यूपी में दंगे भड़काने की साजिश

हाथरस कांड की आड़ में उत्तर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार को दुनिया भर में बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यूपी में जातीय दंगे कराने के लिए हाथरस पीड़िता की मौत वाली रात ही एक ‘वेबसाइट’ बनाई गई. दंगे की इस वेबसाइट के तार एमनेस्टी इंटरनेशनल जुड़ रहे हैं. इस वेबसाइट को इस्लामिक देशों से जमकर फंडिंग भी मिली. इस मामले में जांच एजेंसियों के हाथ अहम और चौंकाने वाले सुराग लगे हैं.”जस्टिस फॉर हाथरस” नाम से दंगे की वेबसाइट तैयार हुई. ”जस्टिस फॉर हाथरस” नाम से तैयार हुई वेबसाइट में फर्जी आईडी से हजारों लोगों को जोड़ा गया था. बेवसाइट पर विरोध प्रदर्शन की आड़ में देश और प्रदेश में दंगे कराने और दंगों के बाद बचने का तरीका बताया गया. मदद के बहाने दंगों के लिए फंडिंग की जा रही थी. फंडिंग की बदौलत अफवाहें फैलाने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया के दुरूपयोग के सुराग भी जांच एजेंसियों को मिले हैं.

Google rolls out new, helpful editor in Photos app

उप्र(ब्यूरो):

जाँच एजेंसियों ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। खुलासे के मुताबिक़ देश के अलग अलग क्षेत्रों में दंगा कराने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। इसमें उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से निशाने पर था जहाँ हाल ही में हाथरस घटना हुई है। षड्यंत्र का एक ही उद्देश्य था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को नुकसान पहुँचाना।

जाँच एजेंसियों की पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि विरोध-प्रदर्शन की आड़ में रातों रात ‘जस्टिस फॉर हाथरस (Justice for hathras)’ नाम की वेबसाइट बनाई गई। इस वेबसाइट का इकलौता उद्देश्य था, उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंक देना। 

रातों रात बन गई ‘जस्टिस फॉर हाथरस’ वेबसाइट

पीड़िता की मृत्यु के ठीक एक दिन बाद यह वेबसाइट तैयार हुई और हज़ारों लोग इस वेबसाइट से जुड़ गए। हैरानी की बात यह थी कि जुड़ने वाले लगभग सभी लोग फेक आईडी से जुड़े थे। जाँच में सामने आए नतीजों के मुताबिक़ इस वेबसाइट को इस्लामी देशों द्वारा समर्थित कट्टरपंथी संगठन, एमनेस्टी इंटरनेशनल से फंडिंग मिलती थी। यह वेबसाइट बहुसंख्यक समुदाय में असंतोष पैदा करने, योगी और मोदी सरकार को कमज़ोर करने का प्रयास कर रही थी। इस वेबसाइट पर इस तरह की सामग्री पाई गई, जिसमें सांप्रदायिक दंगा भड़काने की बात हो रही थी। 

वेबसाइट सरकार की जानकारी में उस वक्त आई जब इसके जरिए भ्रामक, भड़काऊ और आपत्तिजनक विषय-वस्तु का प्रचार किया जा रहा था। रविवार (4 अक्टूबर 2020) की रात छापेमारी के दौरान वेबसाइट पर कार्रवाई हुई थी। जाँच एजेंसियों को पड़ताल के दौरान यह भी पता चला कि इस वेबसाइट को बनाने में एसडीपीआई और पीएफआई जैसे संगठनों ने भी सहयोग किया था। इस वेबसाइट पर एडिट किए गए वीडियो और फोटोशॉप की गई तस्वीरें साझा की गई थीं, जिससे देश और प्रदेश में अस्थिरता और जातीय दंगों जैसे हालात बनें।

वेबसाइट पर बहुसंख्यक समुदाय को भड़काने वाली कंटेंट

वेबसाइट पर जिस तरह की विषय-वस्तु साझा की गई थी उसमें विस्तार से उल्लेख था कि दंगों के दौरान प्रदर्शन करने वालों को क्या करना है (Do’s) और क्या नहीं करना है (Don’ts)। इसके बाद वेबसाइट में इस प्रक्रिया का भी उल्लेख था कि कैसे दंगा भड़काना है और उसके आरोपों से बच कर निकलना है। इतना ही नहीं वेबसाइट में खुद की सुरक्षा के लिहाज़ से ऐसे दिशा-निर्देशों की जानकारी दी हुई थी कि प्रदर्शन करने वालों को क्या पहनना है, क्या लेकर आना है, किस तरह आँसू गैस से बचना है। साथ ही पुलिस द्वारा होने वाली कार्रवाई से किस तरह खुद का बचाव करना है।  

वेबसाइट में दंगा भड़काने के साथ साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाने की बात का भी ज़िक्र था। मास्क के इस्तेमाल का निर्देश भी दिया गया था और ऐसा कोरोना वायरस से बचाव के लिए नहीं, बल्कि पहचान में आने से बचने के लिए करना था। इसके अलावा वेबसाइट में प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण को बढ़ावा देने की बात कही गई थी, जिससे दंगा ज़्यादा से ज़्यादा भड़के। 

प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों को एन 95 मास्क पहनने का निर्देश दिया गया था, जिससे आँसू गैस का असर कम से कम हो। इसके बाद आँसू गैस के प्रभाव से बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई थी। 

दंगाइयों को ख़ास तौर पर वैसलीन, मिनरल आयल या सनस्क्रीन नहीं लगाने का निर्देश दिया गया था, जिससे किसी तरह के रासायनिक पदार्थ नज़र नहीं आएँ। महँगे और ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनने की बात भी कही गई थी, क्योंकि इन कपड़ों में उनकी पहचान करने में आसानी होती। इसके स्थान पर ढीले और काले कपड़े पहनने की बात कही गई थी, जिससे पुलिस के लिए उनकी पहचान करना मुश्किल हो। 

अमेरिका में हुए दंगों की तर्ज पर अव्यवस्था फैलाने का प्रयास

खुफ़िया एजेंसी की जाँच रिपोर्ट के मुताबिक़ सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले दंगाइयों ने ही यह वेबसाइट बनाई थी। इसका एक ही उद्देश्य था, जिस तरह अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद दंगे भड़काए गए थे, उसकी तर्ज पर उत्तर प्रदेश में दंगों को अंजाम दिया जाए। जो दंगाई सीएए और एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन में शामिल थे, उन्होंने इस वेबसाइट में बनाने में मदद कि क्योंकि वह योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई का बदला लेना चाहते थे।   

दंगाई लॉबी मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए देश के अलग-अलग क्षेत्रों  में बड़े पैमाने पर दंगा भड़काना चाहती थी। नफरत फैलाने के लिए दंगे का षड्यंत्र रचने वालों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भड़काऊ भाषणों का जम कर प्रचार-प्रसार किया। जिससे लोगों आक्रोशित होकर प्रतिक्रिया दें और हालात बदतर हों। 

दंगा भड़काने के आरोप में मामला दर्ज 

जैसे ही यह ख़बर प्रकाश में आई कि हाथरस विरोध-प्रदर्शन की आड़ में दंगा भड़काने की वैश्विक स्तर पर साजिश रही जा रही है, वैसे ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया। हाथरस पुलिस ने इस मामले में कई आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसमें जातीय और सांप्रदायिक आधार पर दंगा भड़काना, अराजकता फैलाना, दंगों का आरोप लगा कर सरकार की छवि को नुकसान पहुँचाना, अफवाहों को बढ़ावा देना, पीड़िता के परिवार को सरकार के विरुद्ध भड़काना, फर्जी अफवाहें, तस्वीरें और जानकारी मुख्य हैं। 

पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने कई प्रकार की धाराएँ लगाई हैं, जिसमें शामिल हैं- 109, 120(B), 124-A, 153-A, 153-A(1), 153-A(1)(a), 153-A(1)(b), 153-A(1)(c), 153-B, 195, 195-A, 465, 468, 469, 501, 505(1), 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2) और 67 

‘जस्टिस फॉर हाथरस’ विक्टिम कार्ड 

जाँच शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही वेबसाइट बंद हो गई। यह कार्ड (Carrd) वेबसाइट थी। यह प्लेटफॉर्म इस साल की शुरुआत में अमेरिका में हुए ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ विरोध-प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आई थी। अधिकृत डोमेन नहीं होने के कारण इसे ट्रैक करना मुश्किल होता है।

दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव आरोपित

केहाट थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि मृतक की पत्नी खुशबू देवी के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें तेजस्वी, तेजस्वी के साथ-साथ अनिल कुमार साधु (आरजेडी एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष), मनोज, सुनीता और कालो पासवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मलिक की पत्नी ने राजनीतिक साजिश के तहत अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया और कई नेताओं के नाम लिए।

  • शक्ति मलिक की रविवार को गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस
  • मर्डर केस में तेजस्वी-तेज प्रताप समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर
  • शक्ति मलिक की पत्नी ने बताया- आरजेडी से निकाले जाने के बाद उनके पति निदर्लीय चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी
  • हत्या के बाद शक्ति मलिक का तेजस्वी यादव पर लगाए गए आरोपों का वीडियो हुआ था वायरल

बिहार (ब्यूरो):

बिहार में 37 वर्षीय दलित नेता शक्ति मलिक की हत्या के मामले में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को आरोपित बनाया गया है। दलित नेता शक्ति मलिक की रविवार (अक्टूबर 4, 2020) को पूर्णिया स्थित उनके आवास के बाहर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वो राष्ट्रीय जनता दल के ही नेता थे। मृतक नेता की पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि उनकी हत्या राजनीतिक हत्या है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इस मामले में राजद दलित सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, अररिया से पार्टी के नेता कालो पासवान, सुनीता देवी और एक अन्य राजद नेता को भी इस मामले में आरोपित बनाया गया है। शक्ति मलिक को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी से निकाल दिया था, जिसके बाद उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की ठानी थी। पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

शक्ति मलिक ने एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने रानीगंज सीट से पार्टी का टिकट देने के एवज में उनसे 50 लाख रुपए का डोनेशन माँगा था। रविवार को तड़के सुबह 3 बजे मास्क पहने 3 अपराधी उनके घर में घुसे और उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। उस समय घर में सिर्फ उनकी पत्नी, बच्चे और एक ड्राइवर थे। उन्हें सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

के हाट पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुनील कुमार मंडल ने कहा कि क्राइम सीन से एक देशी पिस्टल और एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। एसपी विशाल शर्मा और सदर डीएसपी आनंद पांडेय ने भी घटनास्थल का दौरा किया। शक्ति मलिक को तीन गोलियाँ लगी थीं। पुलिस ने बताया कि हर एंगल से इस मामले की जाँच की जा रही है। क्राइम सीन से एक लोडेड हथियार की बरामदगी भी हुई है।

अब जब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में 1 महीने के आसपास बचे हुए हैं, जदयू ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव ने अपना असली रंग देश के सामने दिखा दिया है। शक्ति मलिक ने अपने वीडियो में ये भी आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव ने उनकी जाति को लेकर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनका कहना था कि वो राजद दलित प्रकोष्ठ के प्रमुख के साथ पूर्णिया दौरे पर आए थे, तब उन्होंने ऐसा किया था।

वीडियो में शक्ति मलिक के बयान के अनुसार, तेजस्वी यादव ने उन्हें ‘डो#’ जाति का बताते हुए कहा था कि तुम्हें विधानसभा नहीं जाने देंगे। उन्होंने अनिल कुमार साधु पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने यह कह कर धमकी दी थी, राजद में एक से बढ़ कर एक क्रिमिनल सब है। जब तुम क्षेत्र में जाओगे या अच्छा काम करोगे तो मार कर फेंकवा दिए जाओगे।जदयू के कई नेताओं ने इस हत्याकांड के लिए लालू परिवार पर निशाना साधा है।

बता दें कि बिहार में जब से विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है, तब से हत्या की यह कोई पहली वारदात नहीं है। कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजा बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजेश कुमार झा की पटना में हत्या हुई थी। वह बेउर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज प्रताप नगर में अपने घर के नज़दीक टहलने के लिए निकले थे, तभी दो पहिया वाहन सवार नकाबपोश अपराधी उनके नज़दीक आए और उनकी कनपटी पर गोली मार दी। 

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 05 अक्तूबर

पचंकूला, 05 अक्तूबर :

 सड़क दुर्घटना में मारे गए ईएसआई के परिवार को दिया 17 लाख रूपये का चैक दिया गया

पचंकूला से रिटायर्ड कर्मचारी ईएसआई महावीर सिह 666/पचंकूला की 02 नवम्बर 2019 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । मृत्तक रिटायर्ड ईएएसआई महावीर सिह के परिवार के सदस्यों को आज दुर्घटना बीमा सहायता राशि के लिए एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए 17 लाख रूपये के चैक श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा दिया गया ।

                           मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस एवं एचडीएफसी बैंक के उच्चाधिकारियों ने मिलकर हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया था कि यदि हरियाणा पुलिस के पुलिस कर्मचारी एचडीएफसी बैंक में अपने वेतन या पैन्सन से सम्बन्धित खाता एचडीएफसी बैंक मे रखते है तो उन्हें हम इस खाते के साथ-साथ जीवन बीमा भी देते है । इस जीवन बीमा के तहत यह सुनिश्चित किया गया था कि यदि एचडीएफसी बैंक में  पैन्सन खाता रखने वाले पुलिस कर्मचारी की सडक दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 17 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है । इस दुर्घटना बीमा योजना के तहत आज मृत्तक महावीर सिह 666/पचंकूला के परिवार के सदस्यों को यह दुर्घटना बीमा सहायता राशि चैक दिए गए हैं ।

                              इस अवसर पर उपस्थित एचडीएफसी बैंक हरियाणा के प्रिंसीपल नोडल अधिकारी राजीव मेहरा एवं रोहित महाजन व श्री हरीश सिह राणा नोडल अधिकारी ने बताया कि इस बीमा योजना के तहत जिला पचंकूला में वर्ष 2015 से अब तक 1 करोड़ 24 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी हैं ।

  पचंकुला पुलिस ने ट्रैफिक मार्शलो को ट्रैफिक बारे किया जागरुक

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचंकुला के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के अनुसार निरिक्षक श्री सुखदेव सिह ने ट्रैफिक मार्शल श्री कृष्ण गोयल, श्री नितेश गोयल, श्री सुरेन्द्र लाडी, श्री गगन शर्मा, रविन्द्र रावत, श्री अन्कुर गुलाटी ,श्री राहूल वर्मा पचंकूला के ट्रैफिक मार्शल को दी गई ट्रैफिक के नियमो बारे ट्रैनिंग दी गई तथा रोड यातायात के नियमो की उल्लघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान किये गये ।

                          इस ट्रैनिग के दौरान ट्रैफिक इन्सपैक्टर  सुखदेव सिह , पचकुला क्षेत्र के सभी ट्रैफिक मार्शल को डयूटी के दौरान ट्रैनिंग दी गई ताकि पचंकूला क्षेत्र मे सडक से सम्बन्धित दुर्घटना ना घट सके ।

वीटा बूथ पर हूई लूट की वारदात के मामले दो आरोपीयो का काबू करने मे सफलता हासिल की

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । क्रांईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने वीटा बूथ पर लूट करने वालो को आरोपीयो को काबू किया  । काबू किये गये आरोपीयो की पहचान गुलाम रसूल पुत्र इदरीस मियान वासी शोले जिला पलामु झारखण्ड हाल किरायेदार मनीमाजरा चण्डीगढ तथा दुसरा आरोपी दिलीप कुमार पुत्र चन्द्र देव झा वासी मल्हीपुर जिला बेगु बिहार हाल किरायेदार दर्शनी बाग मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप मे हुई 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कुलदीप सिहं पुत्र रामपाल सिहं जाति राजपुत निवासी गावं राजौद जिला कैथल हाल निवासी हाल किरायेदार 28 पचंकुला उम्र 52 साल ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायत के भाई सुधीर राणा के नाम से सै0 28 पचंकुला मे से 27/28 ङिवाईङिग रोङ के साथ वीटा बुथ है शिकायकर्ता व उसका भाई सम्भालते है  दिनाकं 30.09.2020 को दिन मे समय करीब 03.45 PM पर वह अपने वीटा बुथ पर था कि दो व्यकित एक काले रगं की मोटर साईकल पर आये तथा मेरे से एक थेली दुध मागां । मै पिछे फ्रिजर से दुध निकालने लगा तो पिछे से एक व्यकित ने मेरे मुहं पर स्प्रे मारा जो मेरे कान मे लगा तथा मेने अपने मुंह पर हाथ रख कर स्प्रे से बचाव करने की कोशिश की फिर दोनो व्यकितयो ने मेरे को पकङ लिया ओर मुझे मुहं पर मुक्के मारने लगे मैने जोर जोर से शोर मचाया तो उनमे से एक पतले लम्बुतरे चहेरे व गेहुआं रगं वाले व्यकित ने अपनी पिस्तोल निकाली तथा मुझे कहने कहा कि चुप हो जाओ ओर पैसे बताओ कहा रखे है मै शोर मचाता रहा तो उसने पिस्तोल का बट मुझे मारा जो मेरे बाये हाथ पर लगा ओर मुझे धक्का देकर नीचे गिराकर गल्ले मे रखे करीब 17/18 हजार रुपये निकालकर अपनी मोटर साईकल पर पचंकुला रामगढ मैन रोङ की तरफ भाग गये दोनो व्यकित ने मुहं पर कपङे के मास्क लगा रखे थे तथा दुसरा व्यकित गठिले शरीर का था मैने बुथ से बाहर आकर भी पकङो पकङो लुट के ले गये की अवाज लगाई फिर मैने किसी की फोन लेकर अपने भाई सुधीर के पास फोन किया सुधीर के पहुचने पर मैने सारी बात बताई मेरे भाई ने अपने फोन से कन्ट्रोल रुम पचंकुला मे फोन किया फिर मौका पर पुलिस पी सी आर आ गई मै उनके साथ मेङीकल कराने सै0 06 हस्पताल पचंकुला चला गया अब मौका वीटा बुथ पर आकर आपको मेङिकल रिपोर्ट पेश कर दी है सामने आने पर मै उन व्यकितयो को पहचान सकता हूं । आप उन नामपता नामालुम व्यकियो बारे पता लगा कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही करके हमारे लुटे गये पैसे बरामद किये जाये जिसप्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए धारा 394 भा.द.स & 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत अभियोग अकिंत करते आगामी तफतीश क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 04.10.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

नौंकरिया लगवांने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । क्रांईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 04.10.2020 को नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राकेश कुमार राणा उर्फ राज वर्मा पुत्र मोती राम वासी गाँव नागनी जिला पालमपुर काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अंजना पत्नी केवल सिह वासी सैक्टर 15 पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि मैं सै0 15 मे फोटोस्टेट की दुकान 2001 से चला रही हूँ और यही मेरी व मेरे परिवार की आजाविका का साधन है इस दौरान एक व्यक्ति जिसने अपना नांम राज वर्मा बताया था फोटो कोपी कराने मेरे पास आता था जो कि थोड़े समय मे ही मुझ से काफी घुल-मिल गया था क्योंकि वो भी अपने आप को हिमाचल का बताता था जिस कारण हमारी उससे जान पहचान हो गई थी उसने मुझे कहा कि मैं कैनरा बैक मोहाली मे बोर्ड आफ् डायरेक्टर हूं अगर किसी ने कैनरा बैक व अन्य बैक लगना है तो मै उसकि नौकरी लगवा सकता हू उसने मुझे व मेरे रिश्तेदारो से पैसो की मागं की और उसने कहा कि मैं आपसे ज्यादा पैसे ना लूगा मुझसे उस व्यक्ति ने 8 ½ लाख रुपये नगद ले लिया मै उपरोक्त दोषी की बातो मे आ गई और मैने दोषी मेरे से मेरे असल पहचान पत्र, वोटर कार्ड , पैन कार्ड,व हिमाचल के राशन कार्ड की कापी फोटोग्राफ व कुछ कागजो पर हस्ताक्षर करवाकर ले गया और इसके अलावा मुझसे एक चैक साइन करवा के ले गया फिर अलग-2 समय में हमने उपरोक्त दोषी को कुल 8 ½ लाख रुपये हमारे से ऐंठ लिये और उपरोक्त दोषी कहने लाग कि यदि आपको जानकारी में कोई और भी नौकरी लगना चाहता है तो ऴनको भी मिलवा देना, उनको मैं नौकरी लगवा दूंगा । उसकी बातों में आकर मैंने मेरे सगे भाई दिनेश कुमार व बहन सुनीता कुमारी निवासी गांव परगोड़ जिला कांगडा व दीपक, योगराज,जीवन ,जोगिन्द्र पाल, मुनीश, अमन निवासीयान जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश से व संजीव व कुलदीप निवासीयान गांव हमीरा जांलधर पंजाब व विकास निवासी बलटाना(मोहाली) से बात हुई । फिर उपरोक्त दोषी मेरे से इन लोगों के मो0 न0 लेकर बात करने लगा व सभी को नौकरियों लगवाने का झांसा देकर करीब 30 लाख रुपये ठग कर ले गया और उपरोक्त दोषी ने मुझे एक कैनरा बैंक का लैटर भी दिया व मेरी बेटी भावना ठाकुर को नौकरी बाबत भी नियुक्त पत्र दिया व अन्य लोगों को भी नियुक्ति पत्र दिए। मैंने उपरोक्त दोषी को कई बार नौकरी के नियुक्ति पत्र बारे कहा तो वह (दोषी – राज वर्मा) टाल मटोल करने लगा। फिर मुझे 7 दिसम्बर 2017 को किसी अनजान मो0न0 से कॉल आई कि मैंने आपके कैनरा बैंक के अकाउन्ट नौकरी लगवाने के लिये पैसे जमा करवायें है तो मैने कहा कि मेरा तो कोई अकाउन्ट ही नही है और जब मैने उपरोक्त फोन करने वाले व्यक्ति को बैक का अकाउन्ट न0 पूछा तो उसने मुझे कैनरा बैक का अकाउन्ट 3026101017376 व अकाउन्ट न0 3026101017561 बतायें जो कि ये अकाउन्ट कैनरा बैक बैल फैक्टरी की ब्रांच में है। जो कि मैने बैक की ब्रांच मे जाकर पता किया तो मुझे पता चला कि ये अकाउन्ट उपरोक्त दोषी द्वारा फर्जी तरीके से मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके खोले गये है और उपरोक्त बैंक अकाउन्ट में जो मो0 न0 दिया गया है 9501824540 जो कि यह मोबाईल न0 दोषी राज वर्मा का ही है और उसी के द्वारा मेरे नाम पर यह फर्जी खाता खुलवाया गया है। यह कि मैने ब्रांच से जब जाकर अकाउन्ट खुलवाने के कागजात देखे तो उन पर मेरे फर्जी हस्ताक्षऱ कर रखे है जो मेरे हस्ताक्षरो से कही मेल नहीं खाते, जब मैने बैक मैनेजर के पूछा कि क्या खाता खुलवाने के लिये खाताधारक को बैक आना जरूरी होता है तब उन्होने बताया कि हां खाता खुलवाने के लिये खाताधारी को ब्रांच में आना जरूरी होता है तब मैने मैनेजर को बताया कि मै तो आज तक कभी भी इस ब्रांच मे आई ही नही तो मेरा खाता कैसा खुल गया तो बैक मैनेजर कोई संतोषपूर्वक जबाव नही दे पाया और कहा कि आप जहां चाहो इस बारे शिकायत कर सकते हो। जब मैने बैक मैनेजर से खाता में introducer and witness की जानकारी मागी पर ब्राच मैनेजर ने मुझे कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया और मुझे लगता है कि बैक ओफिशियल भी इस गैर कानूनी काम मे उसका साथ दिया है। फिर मैने बोला कि मेरा अकाउन्ट कैसे मेरी मौजुदगी के बिना कैसे खुल गया। तब बैक मैनेजर ने मेरे कथित अकाउन्ट न0 चैक किए व उसमे जो हस्ताक्षर थे मेरे हस्ताक्षर से मेल न खाते थे तब बैक अधिकारी ने अकाउन्ट मे दिए गये न0 9501824540 पर फोन किया तो वो व्यक्ति कहने लगा कि मै अंजना का पति केवल सिंह बोल रहा हूं जबकि वह मेरे पति का मो0 न0 नही था। फिर मैने अपने पति को भी बैक मे बुला लिया यह वाक्या दिंनाक 12.12.2017 का है फिर मेरे पति के सामने बैंक अधिकारी ने दोबारा फोन किया परन्तु उस व्यक्ति ने फोन न उठाया फिर बैक फुटेज दिखाई जो उपरोक्त व्यक्ति दोषी राज वर्मा की ही फोटो थी। उपरोक्त दोषी राज वर्मा कैनरा बैक की बैल फैक्ट्ररी की शाखा के अन्दर मौजूद दिखाई दे रहा है। उपरोक्त दोषी DL – 4CAF -1941 न0 की गाड़ी जिसपर GOVT. OF INDIA वह बैक साईड पर न0 प्लेट DRDO DEFENCE लिखा हुआ है को इस्तेमाल कर अपना रसूख दिखाते हुए लोगो को नौकरी का झांसा देता था इस प्रकार उपरोक्त दोषी ने हम भोले भाले लोगो के साथ व उनसे गैरकानूनी रुप से षंडयत्र के तहत करीब 30 लाख रुपये का गबन किया है जब हम पैसे वापिस मागते है तो जान से मारने की धमकी देता है मैने कई बार फोन भी किया मगर वो मुझे और मेरे सारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है और बाकी मेरे सारे रिश्तेदार मुझ पर झूठे आरोप लगाकर मुझ से पैसै माग रहे है जबकि मैने उनका कोई पैसा ना लिया वो कह रहे है कि हमने पैसा आपके खाते मे जमा करवाया है जबकि मैने कोई अकाउन्ट बैक मे ना खुलवाया है व दोषी ने मेरी जानकारी , गैरहाजरी व सहमति के बिना मेरे नाम के कागज इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से मेरे नाम पर अकाउन्ट खुलवाया है । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 20 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राज वर्मा उर्फ राकेश राणा गाव नागनी पोस्ट ओफिस मूंदी तहसील पालमपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अभियोग अकिंत अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया ।

आम आदमी हुए चन्द्रमुखी शर्मा

चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि उन्हें लगा कि उनका डीएनए आम आदमी पार्टी के डीएनए से मेल खाता है इसलिए उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी में जमीनी नेताओं की अनदेखी की जाती है क्योंकि उन्होंने बंसल परिवार के चाटुकार बनने से इनकार कर दिया था। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चितरंजन चंचल, अशोक कुमार डैनी, अश्वनी कुमार पांडु, गिरीश कपूर और भाजपा के राज चड्ढा भी शामिल हुए।

चंडीगढ़ – 05 अक्तूबर:

आम आदमी पार्टी ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसे पार्टी के संयोजक प्रेम गर्ग, चंद्रमुखी शर्मा, विजय पाल सिंह, विक्रम सिंह पुंडीर और नितिन गोयल ने संबोधित किया।

प्रेम गर्ग ने चंद्रमुखी शर्मा का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें आगामी नगर निगम चुनावों के लिए प्रभारी के रूप में  मनोनीत किया। इस अवसर पर बोलते हुए, चंद्रमुखी शर्मा ने बताया कि उन्होंने 40 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर काम किया है, लेकिन पार्टी के प्रति और शहर के विकास के लिए उनके योगदान को नजरअंदाज किया गया क्योंकि उन्होंने पवन बंसल का विरोध किया था। उस समय, चंद्रमुखी शर्मा ने यह कहकर अपनी आवाज उठाई थी कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के लिए ज़मीन कांग्रेस पार्टी के एक व्यक्तिगत नेता को आवंटित की गई थी और संगठन को नहीं, इसलिए पार्टी को इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। तब से, पवन बंसल के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए और बंसल द्वारा संरक्षण प्राप्त स्थानीय नेताओं द्वारा उन्हें हमेशा दरकिनार किया गया। चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि उन्हें लगा कि उनका डीएनए आम आदमी पार्टी के डीएनए से मेल खाता है इसलिए उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी में बहुत से जमीनी नेताओं की बहुत अनदेखी की जाती है क्योंकि उन्होंने बंसल परिवार के चाटुकार बनने से इनकार कर दिया था। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चितरंजन चंचल, अशोक कुमार डैनी, अश्वनी कुमार पांडु, गिरीश कपूर और भाजपा के राज चड्ढा भी शामिल हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए, प्रेम गर्ग ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी आगामी एमसी चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रेम गर्ग ने सत्तारूढ़ भाजपा को खराब शासन के लिए और चंडीगढ़ के निवासियों पर नए टैक्स लगाने के लिए आड़े हाथों लिया। गर्ग ने कहा कि एक तरफ एमसी धन की कमी का सामना कर रहा है और दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल की नाक के नीचे व्यर्थ का खर्चा जारी है। गर्ग ने घोषणा की कि अगर MC में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो यह बिना किसी नए टैक्स को लागू किए MC को आर्थिक रूप से मजबूत और लाभदायक बनाने पर काम करेगी। शहर की सेवाओं और विकास की गुणवत्ता से समझौता किए बिना वर्तमान करों को घटाने की कोशिश की जाएगी। आआपा फिज़ूल खर्च में कटौती करके, निगम के अप्रयुक्त संसाधनों से व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर राजस्व को बढ़ाएगी।

आआपा के मुख्य प्रवक्ता नितिन गोयल ने पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के कई नेता अब आआपा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व यह सुनिश्चित करेगा कि केवल उन्हीं को शामिल किया जाए जिनकी स्वच्छ छवि हो और सार्वजनिक सेवा का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड हो।

पंचकुला काँग्रेस ने प्रियंका वाड्रा व राहुल गांधी के साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ “मूक सत्याग्रह”

पंचकुला 5 अक्टूबर

आज दिनांक 5 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक सेक्टर 2 /6 के चरखा चौक पर माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सेलजा के निर्देशानुसार हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी चंद्र मोहन जी व कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में सेंकडो कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथरस की दलित बेटी के परिवार के साथ हुए अत्याचार व पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त करने जा रहे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथरस जाने के समय उनके साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ *मूक सत्याग्रह* किया.

सभी उपसिथत कांग्रेस जनो ने 1 घंटे तक मोन बेठ कर गांधी वादी तरीक़े से उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया इस मूक रोष प्रदर्शन के अवसर पर यह नेता भी उपसीथत थे जिनमें पूर्व विधायक लहरी सिंह, नगर परिषद पूर्व प्रधान  रविंदर रावल,पूर्व मेयर उपिन्दर कोर वालिया नगर परिषद पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भरद्वाज व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रंजीता मेहता ,  हेमंत किंगेर  , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि शर्मा ,  कांग्रेस नेता विजय धीर ,  राजेंद्र कक्कड़,   ओम् प्रकाश तनेजा , डॉक्टर राम प्रसाद , प्रवेशपैतका, नरेश मान, एसपी अरोरा व पूर्व पार्षद कुलजीत वडेच,पूर्व पार्षद शरनजीत कोर,विकास चोधरी,सुनीता देवी,विनोद कुमार,गोतम प्रशाद,कमलेश शर्मा,नरेश शर्मा,पवन जैन , ऐडवोकेट बालक राम , अछरु राम  महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुषमा खन्ना,  सुनील सरोहा, राजीव भुकल,संदीप, ओम शुक्ला, मोहम्मद,काका सिंह , गुरसेवक सिंह सकेटरी ,सुरजीत कुमार,धर्मवीर धिर,बलबीर सिंह वाला,महेंद्र सिंह,रमेश कुमार , गुरमेल सिंह,
युवा कांग्रेस सचिव अनिल चौहान, युवा नेता अंकुश निषाद, भिम, जसबीर सिंह, करन दिवाकर ,जसविंदर कौर सोनिया ,गीता कागरा ,प्रिंस पंडित, बबलू, अभिषेक सैनी, गुरिन्दर चौधरी, शादी सिंह,अमन जैलदार,मोहम्मद ग़फ़्फ़ुर , जरनैल सिंह , विजेंदर कामी,रेखा शर्मा साहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

Police File, Chandigarh – 05 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 05.10.2020

Three arrested for gambling 

Chandigarh Police arrested Mahavir Singh R/o # 1134, Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh, Anil Kumar R/o # 367/1, Bori Wali Gali, Village-Daria, Chandigarh and Ram Avtar R/o # 1072, Indra Colony, Mani Majra, Chandigarh while they were gambling near VTC Yard, Village Dariya, Chandigarh on 03.10.2020 and recovered cash Rs. 4000/- from their possession. A case FIR No. 181, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 125, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Mani Rana R/o # 121, near GSSS, Dhanas, Chandigarh against driver of TATA 407 No. PB65J-6296 which hit to complainant’s motorcycle No. CH04F-4596 near Wine Shop, Milk Colony Dhanas Chandigarh on 04.10.2020. Complainant’s wife and daughter got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where a girl aged about 8 years was declared brought dead. Driver of Tata 407 namely Bhuvan Sahni R/o Village Jalaha, Distt. Motihari East, Champaran, Bihar was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 145, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh against driver of TATA Ace No. CH01TA-3845 which sped away after hitting motorcycle No. CH01BV8930 driven by Rahul R/o # 609/1, Small Flats, Maloya, Chandigarh near 600 Block, EWS Colony, Maloya Chandigarh on 03.10.2020. Motorcyclist got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Mohmad Firoz R/o # 634, Village-Faidan, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bajaj M/Cycle No. PB-65AB-7207 which was parked near Shop No. 27, Sector-43/B, Chandigarh on the night intervening 03/04-10-2020. A case FIR No. 188, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 38A, Chandigarh reported that unknown person stole away a cycle which was parked near her house on the night intervening 03/04-10-2020. A case FIR No. 301, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Uttar Kumar R/o # 1437, Sector 40B, Chandigarh reported that unknown person stole away Atlas cycle which was parked near his house on the night intervening 03/04-10-2020. A case FIR No. 302, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Theft

Charanjeet Grover, Manager, Punjab National Bank, Maloya, Chandigarh reported that unknown person attempted theft at ATM machine of PNB at Booth no 220, Market, Sector 39, Chandigarh 04.10.2020. A case FIR No. 303, U/S 380, 511 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

साप्ताहिक राशिफल : 05 अक्टूबर 2020 से 11 अक्टूबर 2020

Aries

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में होगा।

सप्ताह की शुरुआत में चंद्र-देव आपके प्रथम भाव में विराजमान रहेंगे, इसलिए आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन देखने को इस दौरान मिल सकते हैं। आप छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ेंगे और आपको इसका अच्छा फल भी अवश्य मिलेगा। पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन सप्ताह के अगले चरण में जब द्वितीय भाव में चंद्रमा का गोचर होगा, तो घर के लोगों के बीच किसी ने किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। वाद-विवाद की स्थिति को खत्म करने के लिए, आपको लोगों से बातचीत करनी चाहिए और विवाद की वजह को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे इस भाव में चंद्रमा की स्थिति आपको अनुकूल फल देगी। आप अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई नया व्यवसाय या किसी तरह का नया काम शुरू कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में इस राशि के लोग अपनी योग्यता का लोहा मनवा सकते हैं।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ भाव में हो जाएगा इस दौरान आपको माता के साथ समय बिताने का मौका तो मिलेगा लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंताएं हो सकती हैं। सुख सुविधाओं पर हद से ज्यादा खर्च करना आपको महँगा पड़ सकता है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्योदय के समय गायत्री मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Taurus

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : वृषभ राशि के जातकों के द्वादश, प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। द्वादश भाव में चंद्रमा के गोचर से सप्ताह की शुरुआत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, लेन-देन से जुड़े किसी मामले को लेकर आप संशय की स्थिति में हो सकते हैं। यदि कहीं निवेश किया था तो उसमें भी हानि होने की संभावना है। हालांकि इस राशि के जो जातक विदेशी व्यापार करते हैं या विदेशी कंपनियों में काम करते हैं उनके लिए यह गोचर शुभ फलदाई रहेगा।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके प्रथम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आप ध्यान, योग आदि विषयों पर विचार कर सकते हैं और आपके जीवन में आध्यात्मिकता का भी विकास हो सकता है।

सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके द्वितीय भाव में विराजमान रहेंगे इस दौरान आप आवश्यकता से अधिक बोल सकते हैं जिसके कारण सामाजिक स्तर पर आपकी प्रतिष्ठा कम हो सकती है। हमारी आपको यही सलाह रहेगी कि लोगों के साथ जितना हो सके कम से कम बातें करें और बेवजह की बातें करने से पूरी तरह से बचें।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय भाव में हो जाएगा इस भाव को साहस और पराक्रम का भाव कहा जाता है। चंद्रमा के इस भाव में स्थिति आप में भी साहस और पराक्रम भरेगी आप कार्यक्षेत्र में अपने कार्य कौशल के दम पर अलग पहचान बना पाएंगे। आपके सहकर्मी आपका साथ देंगे जिससे बड़े से बड़ा काम भी बहुत आसानी से पूरा हो जाएगा।

उपाय- माता संतोषी की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Gemini

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी इस दौरान एकादश भाव में विराजमान चंद्रमा आपके जीवन की कई मुश्किलें दूर कर देगा। यदि किसी बात को लेकर बीते समय से मानसिक परेशानी में थे तो वह मानसिक परेशानी भी इस दौरान दूर हो सकती है, आपको अपनी हर समस्या का सही हल मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में भी अच्छा समय बिता पाएंगे आपके बड़े भाई-बहन हर स्थिति में आपका साथ देंगे।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव द्वादश भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान धन से जुड़े मामलों को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है किसी भी तरह का लेन देन करने से पहले सामने वाले की विश्वसनीयता अवश्य जान लें। इस राशि के कारोबारियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा अगर आप अपने व्यवसाय को विस्तार देना चाहते थे और अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पा रहे थे तो इस समय जरूरी फैसला ले सकते हैं।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र-देव आपके प्रथम भाव में गोचर कर जाएंगे इसे आपके शरीर और स्वास्थ्य का भाव कहा जाता है इस भाव में चंद्रमा के गोचर से मानसिक स्थिति में सुधार आएगा आप नई चीजें सीखने के प्रति उत्सुक होंगे, इस राशि के विद्यार्थियों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय भाव में होने से वाणी में कठोरता देखने को मिल सकती है आपके बोलने का अंदाज़ आपके आसपास के लोगों को पसंद नहीं आएगा इसलिए वह आपसे दूर हो सकते हैं। इसलिए अपनी वाणी पर विशेष ध्यान दें और कोई भी ऐसी बात ना बोलें जिससे किसी दूसरे को बुरा लगे।

उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाना आपके लिए शुभ रहेगा।

Cancer

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके दशम, एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में होगा सप्ताह की शुरुआत में परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी इसलिए आप हर क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित कर सकते हैं। यदि नौकरी पेशा है तो कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मकता शिखर पर होगी जिससे आप काम को अच्छी तरह से निपटाएंगे। यदि अभी तक बेरोजगार हैं तो इस सप्ताह रोज़गार मिलने की भी संभावना है। सामाजिक स्तर पर भी आपके मान सम्मान में इस सप्ताह की शुरुआत में वृद्धि हो सकती है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके एकादश भाव में चले जाएंगे इस दौरान कर्क राशि के जातकों को विभिन्न क्षेत्रों से लाभ प्राप्त होगा साथ ही कुछ नया करने का भी आप प्लान बना सकते हैं।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में गोचर कर जाएंगे यह हानि का भाव कहा जाता है इस भाव में चंद्रमा की स्थिति से आपको कुछ मानसिक परेशानियां हो सकती हैं आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है पैसे से जुड़ा कोई भी काम करने से पहले घर के लोगों से सलाह मशवरा अवश्य कर लें।

सप्ताह के अंत में चंद्रमा के प्रथम भाव में होने से मानसिक रूप से खुद को फिट पाएंगे लेकिन, शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर इस दौरान सावधान रहें अत्यधिक भोजन करना और जरूरत से ज्यादा आराम करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

उपाय– चाँदी के बर्तन में जल पान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Leo

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : सिंह राशि के जातकों के नवम, दशम, एकादश और द्वादश भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा, सप्ताह की शुरुआत में चंद्र-देव जब आपके नवम भाव में विराजमान रहेंगे तो आपके गुस्सैल स्वभाव पर कुछ लगाम लगेगी और आप लोगों के साथ शांति से वार्तालाप करते नजर आएँगे। आपके व्यवहार में आए सकारात्मक परिवर्तन से घर और आपके आसपास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाएगा।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके दशम भाव में गोचर करेंगे यह समय आपके लिए ठीक ठाक रहेगा। कार्य क्षेत्र में ध्यान से काम करना बेहतर होगा। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके एकादश भाव में गोचर कर जाएंगे। यह समय आपके लिए फिर से ख़ुशियाँ और नई संभावनाएं लेकर आएगा। आपके एकादश भाव पर गुरु की सप्तम दृष्टि से बिगड़े हुए काम बन सकते हैं साथ ही घर में किसी तरह का मांगलिक कार्य भी हो सकता है। छोटे भाई-बहनों का भी इस दौरान आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप जीवन की कई मुश्किलों को पार कर पाने में कामयाब होंगे।

सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके द्वादश भाव में गोचर कर जाएंगे इस भाव को हानि का भाव कहा जाता है लेकिन इस राशि के जो लोग विदेशों से जुड़ा व्यापार कर रहे हैं उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा इस राशि के बाकी जातकों को अपने स्वास्थ्य का इस दौरान विशेष ख्याल रखना चाहिए और ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो आपके अंदर नकारात्मकता पैदा करते हैं।

उपाय- सूर्योदय के समय सूर्य बीज मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Virgo

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव में होगा सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में रहेंगे यह समय आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता इस दौरान आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं आप लोगों से मिलना पसंद नहीं करेंगे जिससे घर में भी तनाव का माहौल बन सकता है। मन को संतुलन में लाने के लिए आपको धार्मिक या आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए, फ़ायदेमंद रहेगा। इस राशि के जो जातक गूढ़ विषयों का अध्ययन कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर अच्छा रहेगा। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके नवम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको भाग्य और अपने पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप जीवन की बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार कर पाने में सक्षम होंगे। हालांकि मन की स्थिति अभी भी बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र-देव जब आपके दशम भाव में होंगे तो आप खुद में बेहतर बदलाव ला पाएंगे जिससे कार्यक्षेत्र और निजी जीवन में भी आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। इस राशि के जो जातक खेल-कूद में भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय बेहतरीन रहेगा। आपका कोई दोस्त आपको किसी अच्छे संस्थान में नई जॉब दिला सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर एकादश भाव में होने से धन लाभ होने की संभावना है हालांकि इस दौरान बेवजह के ख़र्चों को करने से आपको बचना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में आपको कोई परेशानी हो सकती है।

उपाय– किन्नरों का आशीर्वाद लेना आपके लिए शुभ रहेगा।

Libra

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : तुला राशि के जातकों के सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा।

सप्तम भाव में चंद्रमा की स्थिति आपके लिए मिली जुली रहेगी इस दौरान दांपत्य जीवन में आपको अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है। हालांकि व्यावसायिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साझेदार के साथ किसी तरह का मनमुटाव था तो वह इस दौरान दूर हो सकता है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे इस भाव में चंद्रमा की स्थिति आपको मानसिक तनाव दे सकती है आपके अष्टम भाव में राहु भी स्थित है जिससे आपका मन बार-बार भटक सकता है और किसी भी एक चीज पर ध्यान लगाने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको आत्म केंद्रित होकर काम करने की जरूरत है।

सप्ताह के अगले भाग मे जब चंद्रमा आपके नवम भाव में होंगे तो समय आपके अनुकूल रहेगा इस दौरान आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे कार्यक्षेत्र में और अपने निजी-कार्य में भी आप अच्छे फल हासिल कर पाएंगे। सप्ताह का अंत आपके लिए बेहतरीन साबित होगा इस दौरान आपको अपने किए गए कार्यों का अच्छा फल अवश्य मिलेगा कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी वहीं पारिवारिक जीवन में भी सामंजस्य बिठा पाने में आप कामयाब होंगे।

उपाय– शुक्र बीज मंत्र का निरंतर जाप आपको जीवन में उपलब्धि दिलाएगा।

Scorpio

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम, सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके छठे भाव में विराजमान रहेंगे और चंद्रमा पर बृहस्पति की पंचम दृष्टि भी रहेगी जिसके कारण आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। आप अपने विरोधियों को अपनी तर्क क्षमता से पराजित करने में सक्षम होंगे। यदि आपको कार्यक्षेत्र में किसी तरह की परेशानी आ रही थी तो वह भी इस दौरान दूर हो सकती है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में गोचर कर जाएंगे इस भाव को विवाह का भाव भी कहा जाता है इस भाव में चंद्रमा की स्थिति आपको मिले-जुले परिणाम देगी। दांपत्य जीवन को लेकर आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है अपने जीवनसाथी से कोई भी ऐसी बात न कहें जिसकी वजह से आपको खुद ही परेशानी हो। साझेदारी में बिज़नेस करते हैं तो थोड़ा बहुत मुनाफ़ा हो सकता है लेकिन अपने ख़र्चों पर आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके अष्टम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान उन लोगों को फायदा होगा जो किसी तरह का शोध कार्य कर रहे हैं या गूढ़ विषयों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा बाकी जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है ज्यादा तला भुना खाना खाने से बचें और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर नवम भाव में होगा इसे भाग्य, धर्म और पिता का भाव माना जाता है, चंद्रमा के इस भाव में गोचर से आप धार्मिक क्रियाकलापों में रुचि ले सकते हैं।

उपाय– भगवान शिव की पूजा करें शुभ-फल प्राप्त होंगे।

Sagittarius

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : धनु राशि के जातकों के पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में रहेंगे जिससे आपकी बौद्धिक क्षमता का इस दौरान विकास होगा इस राशि के जो जातक प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले हैं उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है, वहीं प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले जातक भी अपनी स्कूल में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। सप्ताह के अगले चरण में चंद्र-देव आपके षष्ठम भाव में गोचर कर जाएंगे यह समय वैसे तो आपके लिए अच्छा रहेगा आप अपने विरोधियों पर जीत दर्ज कर पाएंगे और जीवन की कई परेशानियां दूर होंगी, लेकिन आप इस समय छोटी-छोटी बातों को लेकर अत्यधिक भावुक हो सकते हैं जिससे आपके आसपास के लोग परेशान होंगे।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी से कोई उपहार मिल सकता है साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। बिज़नेस करते हैं तो अपने पार्टनर की बातों और हरकतों पर नजर बनाए रखें कहीं ऐसा ना हो कि वह आपको धोखा दे रहे हैं और आपको पता ही ना चल रहा हो। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके अष्टम भाव में हो जाएगा यह समय आत्म अवलोकन करने का है, इस दौरान यदि आप ध्यान करते हैं और अपनी सच्ची ताकत को पहचानने की कोशिश करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा साथ ही योग ध्यान करने से आपको शारीरिक और मानसिक शक्ति भी मिलेगी।

उपाय– बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Capricorn

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ, पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं घर के लोगों के साथ आपके विचार नहीं मिलेंगे जिससे आप घर के लोगों से दूर रहना ज्यादा पसंद करेंगे। माता-पिता की बात पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि वह आपसे कोई भी बात किस मंतव्य से कह रहे हैं।

सप्ताह के मध्य में जब चंद्र देव आपके पंचम भाव में होंगे तो पारिवारिक स्थिति सुधरने की संभावना है आप अपनी ग़लतियों को समझेंगे और अपने घर के सदस्यों से माफी भी मांग सकते हैं। इसके साथ ही इस राशि के जो जातक शिक्षा अर्जित कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इस राशि के जातकों को अपनी संतान पक्ष से भी खुशख़बरी मिलने की संभावना है। हालांकि प्रेम से जुड़े मामलों को लेकर यह समय बहुत अच्छा नहीं है इसलिए सोच समझकर अपने लवमेट से बातें करें। सप्ताह के मध्य में जब चंद्र देव आपके षष्ठम भाव में होंगे तो कार्यक्षेत्र में इस राशि के जातकों को अच्छे फल मिलेंगे। यदि आप लंबे समय से पदोन्नति या आमदनी में वृद्धि की आस लगाए बैठे थे तो आपकी यह आस इस दौरान पूरी हो सकती है। उच्च अधिकारियों का इस राशि के जातकों को इस दौरान पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक स्तर पर भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से व्यावसायिक मामलों को लेकर आपको सफलता मिलेगी यदि कोई डील अभी तक फंसी हुई थी तो वह भी आपको मिल सकती है जिससे आपको धन लाभ होने की संभावना है। इसके साथ ही इस राशि के जातक यात्राओं पर भी इस दौरान जा सकते हैं।

उपाय– शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Aquarius

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा जब आपके तृतीय भाव में होंगे तो कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने की पूरी उम्मीद है। आपके साहस और पराक्रम में इस दौरान वृद्धि देखी जा सकती है इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में भी आप बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे और अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मिलजुलकर रहेंगे यदि छोटे भाई-बहनों के साथ किसी तरह का मनमुटाव था तो वह भी इस दौरान दूर हो सकता है।

सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में होंगे जिसके चलते माता के स्वास्थ्य को लेकर आपको चिंता हो सकती हैं यदि आप अपनी माता को समय देते हैं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं, उनके खान-पान का ख्याल रखते हैं तो आपकी माता के स्वास्थ्य में अच्छे बदलाव अवश्य आएँगे। सुख-सुविधाओं पर खर्च कर सकते हैं और आपको यह एहसास नहीं होगा कि कितनी रकम खर्च कर चुके हैं, इसलिए खर्च करने से पहले ही अच्छा बजट बना लें और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार खर्च करें।

आगे बढ़ते हुए चंद्रमा पंचम भाव मे होने से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। हालांकि कुछ छात्र अत्यधिक आत्मविश्वास के कारण पढ़ाई से भटक भी सकते हैं। ऐसे लोगों से दोस्ती करें जिनका ध्यान गलत कामों से ज्यादा पढ़ाई पर हो। जिन लोगों की संतान है वह अपनी संतान के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम भाव में होने से कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कतें दूर होंगी किसी महिला सहकर्मी के चलते आपको लाभ होने की भी संभावना है। इस दौरान माता के पक्ष के लोगों के साथ मुलाकात भी हो सकती है और उनसे आपको किसी तरह का लाभ भी हो सकता है। आपके दुश्मन भी इस दौरान आपके दोस्त बन सकते हैं।

उपाय– हनुमानाष्टक का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

Pisces

05 अक्टूबर – 11 अक्टूबर : इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में होगा, सप्ताह की शुरुआत में द्वितीय भाव में चंद्रमा के गोचर से धन से जुड़े मामलों को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है बेवजह खर्च करने से बचें और ज्यादा से ज्यादा बचत करने की सोचें। यदि आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले अनुभवी लोगों से सलाह मशवरा अवश्य करें। पारिवारिक जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा घरवालों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान वाणी पर नियंत्रण रखें।

सप्ताह के मध्य में जब चंद्र देव आपके तृतीय भाव में होंगे तो आपके अंदर नई चीजें सीखने की इच्छा जागृत होगी और इसके लिए आप नई किताबें या इंटरनेट के जरिए अपने मोबाइल या टीवी पर इस तरह की चीजें देख सकते हैं जो आज तक आपने देखी नहीं है। इस राशि के कुछ जातक अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मिलकर किसी एडवेंचरस जगह पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं।

सप्ताह के अगले चरण में चंद्र देव आपके चतुर्थ भाव में गोचर कर जाएंगे इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है। यदि अपने घर से दूर रहते हैं तो इस दौरान घरवालों से खूब बातें कर सकते हैं।

सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में गोचर कर जाएंगे यह शिक्षा और संतान का भाव कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी और आप कठिन से कठिन विषयों को भी आसानी से समझ पाएंगे साथ ही इस राशि के कुछ विद्यार्थी अपने सहपाठियों की भी मदद कर सकते हैं। संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंताएं होंगी लेकिन चिंता ऐसी नहीं होंगी जिससे आप परेशान हों।

उपाय- पीपल के वृक्ष की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

panchang-2-5

पंचांग 05 अक्टूबर 2020

आज 5 अक्टूबर को अधिक मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज संकष्टी चतुर्थी भी है. हिंदू सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी व्रत गणेश भगवान को समर्पित माना जाता है. भक्त आज गणेश भगवन का आशीर्वाद पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत करेंगे. गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है. यही वजह है कि गणपति पूजन से दुःख, दर्द और उन्नति में आने वाली बाधाएं समाप्त हो जाती हैं .

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 10.03 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः भरणी दोपहर 02.56 तक, 

योगः वज्र रात्रि 12.04 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 05.58 बजे।

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।