पुलिस फाइलें, पंचकूला – 03 अक्टूबर

पंचकूला, 03अक्तूबर :

सट्टा खाईवाला को काबू करते हुए 1750 रुपये सहित किया काबू   

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को गिरफ्तार करने हेतु  । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला की टीम ने कार्यवाही करते हुए जुआरियो पर शिकंजा कसते हुए आरोपी को किया काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र बीर सिह वासी खगक मन्गौली पचंकूला के रुप मे हुई ।

                                  प्राप्त जानकारी के अनुसार  पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए बराये गस्त वा जुराईम पडताल माजरी चौक पुराना पंचकूला पर मौजुद था जिस पर मुखबर खास ने सूचना दी कि विशाल पुत्र बीर सिंह बासी खड़क मगौली थाना सै0- 5 पंचकूला , खड़क मगौली गेट नम्बर तीन के पास घुम – फिर कर सट्टा की खाईवाली और आने जाने वाले लोगो को उंची – उंची आवाज में कह रहे है कि हमारे पास आओ नम्बर 1 से 100 तक किसी भी नम्बर पर सट्टा लगाओ और किस्मत अजमाओ अगर लगाया हुआ नम्बर आ गया तो एक रुपये के बदले कमीशन काट कर 80 रुपये मिलेगे । जिस प्राप्त सूचना प्राप्त करके थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने बोगस ग्राहक तैयार करके अभियोग अकिंत करते हुए 1750 रुपये सहिता काबू किया गया ।

बैकं से होम लोन करवाने के नाम धोखाधडी करने वाले आरोपी को किया काबू ।

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम के द्वारा कार्यवाही करते बैकं से होम लोन करवाने के नाम पर धोखधडी करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलविन्द्र उर्फ लक्की पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.05.2020 को शिकायतकर्ता ब्रहमदत पुत्र श्री रामकेश निवासी बरवाला जिला पंचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की सैन्ट्रल बैंक बरवाला के सामने मेरी फोटो स्टेट कि दुकान है । जो शिकायतकर्ता की माह फरवरी 2019 मे मेरी मुलाकात मेरी दुकान पर आये बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की खालसा पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ जिला अम्बाला के साथ हुई । जिसने मुझे कहा कि मै लोन करवाने का काम करता हुँ । और अगर आपको हाऊस लोन की आवश्यकता है तो मै PNB हाउसिंग चण्डीगढ से आपके पुराने मकान पर ही 20 लाख का लोन करवा सकता हुँ। जिसने मुझे S.B.I. Deparment का कार्ड भी दिखाया और मुझे विश्ववास दिलवाया कि मै S.B.I. मे नौकरी करता हुँ। और कहा कि सभी बैंको मे अच्छी जान पहचान है । और कहा कि मै दो- तीन दिन मे ही तेरा लोन PNB हाउसिंग चण्डीगढ से करवा दूगाँ। जो SBI का कार्ड देखने के बाद मुझे विश्वास हो गया कि यह सरकारी कर्मचारी है। क्योकि देश मे S.B.I. का बहुत बडा नाम है। जो मैने बलविन्द्र सिह की इसी बात पर विश्वास करते हुए मैने उसे अपने सारे कागजात लोन से सम्बंधित तैयार करके पुरी फाईल बनाकर चैको व शपथ पत्रो सहित बलविन्द्र सिह उर्फ लक्की को दे दियें । और उसी दौरान मैने भीम सिह पुत्र तरसेम सिह निवासी गाँव भगवानपुर जिला पंचकुला की लोन की फाईल लोन करवाने के लिए तैयार करवा कर भी बलविन्द्र सिह को दे दी । बलविन्द्र सिह ने भी विश्ववास दिलवाने के लिए दो खाली चैक मेरे को दे दियें । और कहा कि इस फाईल के उपर कुछ खर्चा आयेगा। जो मैने बलविन्द्र सिह के AXIS BANK के खाता न0- 917010034100439 मै अपनी पत्नी शकुन्तला के खाते से दिनांक 15.03.2019 को 39 हजार रूपये डाल दियें व दिनांक 13.03.2019 को 11 हजार रूपये व दिनांक 15.03.2019 को 6 हजार रूपये इसी तहर थोडे – थोडे करके उसने मेरे से बैंक के माध्यम से 95 हजार रूपये व तकरीबन 55 हजार रूपये कैश के तौर पर मेरे से ले लियें। और मुझे कहा कि मेरा दोस्त ध्रुवगुप्ता एडवोकेट के खाता नम्बर 30838835344 स्टेट बैंक आफ इन्डिया सै0-10 पंचकुला मे लोन करवाने के नाम पर पैसे डालने बारे कहा और ध्रुव गुप्ता को मुझे Whats Up द्वारा एकाउन्ट नम्बर भी दिया। जो मैने Whats Up से स्क्रीन शुट लेकर फोटो कापी आपको पेश कर दी है जो मुझे लगता बलविन्द्र सिह अपने साथियो सहित गिरोह के रूप मे काम करते है। और भाले – भाले लागो को लोन दिलवाने के नाम पर धोखा – धडी करके ठगते है। और बलविन्द्र सिह आज तक मुझे बेवकुभ बनाता रहा । और कहता रहा कि मै तुम्हारे पैसे लौटा दुगाँ । अगर अब तुने ज्यादा चु चपड करी तो तेरे द्वारा दिए गए सभी चैको को मै बैंको मे लगा दुगाँ । और जो शपथ पत्र दिये उनसे तेरा मकान नीलाम करवा दूगाँ । और इन सभी दस्तावेजो का गलत इस्तेमाल कर दूगाँ । इसी प्रकार इसने मेरे दोस्त भीम सिह के साथ ऐसा ही फ्रांड किया। जिस पर बलविन्द्र सिह जिस धोखाधडी करने बारे थाना मे दरखास्त प्राप्त होने पर थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग अकिंत करके कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 02.10.2020 को आरोपी बलविन्द्र उर्फ लक्की पुत्र सुखचैन सिह वासी नारायणगढ को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया ।

कालका पिन्जौर मार्किट मे मेन रोड पर अवैध पार्किग करने वालो को किये जायेगें चालान ताकि ट्रैफिक मे जाम ना लगे

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने के लिए प्रयास किये जा रहे है । जैसे कि पिछले कुछ दिनो से लोगो को कालका पिन्जौर की मार्किट व कालका शिमला रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी । जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए पचंकूला यातायात पुलिस द्वारा अवैध पार्किग करने वाले वाहने के चालान किये गये व इस जाम की स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल (QRT व बाईक राईडर ) को तैनात किया गया व मार्किट में होटल के मालिको व दुकानदारो को उचित निर्देश दिये कि वाहने से आने जाने वालो ग्राहको के वाहनो की पार्किंग उचित स्थान पर करवाये । ताकि सडक पर जाम कि स्थिति पैदा ना हो ।

         इसी के तहत कालका पिन्जौर मे ज्यादा आवाज करने वाले बुलट मोटरसाईकिल के साइलेंसर बदलवाये गये ताकि यातायात मे किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदुषण ना हो । तथा लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करने बारे भी जागरुक किया जा रहा है जैसे कि एमरजैन्सी सेवाओ जैसे एम्बुलैन्स तथा फायर बिग्रेड इत्यादि को पहले रास्ते दें व दो पहिया वाहन पर हैलमैट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन मे सीट बैल्ट का प्रयोग करे ।

         कालका पिन्जौर की मार्किट मे रोड पर लगाई जाने वाली रेहडी या दुकानदारो द्वारा सडक पर साईडो मे सडक की जगह पर सामान रखने वालो का साईड करवाया गया । ताकि सडक मे आने जाने वालो को रास्ता मिल सके व सडक पर कोई जाम ना लगें ।

Police Files, Chandigarh – 03 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 03.10.2020

One arrested with fake number plate

Chandigarh Police arrested Abrar R/o Jhuggi back side Big Bazar Zirakpur, Punjab (age about 37 years) while he was using fake Registration No UP-32N-8597 on stolen Honda City Car near Water Works, Sector-32, Chandigarh on 02.10.2020. In this regard, a case FIR No. 193, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

One arrested for Theft

Elam Deen R/o # 6125, Maloya Colony, Chandigarh reported that unknown person stole away two mobile phones from his house on night intervening 01/02.10.2020. A case FIR No. 144, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later one person namely Bhagwan @ Giri @ Munnu R/o # 5502/2, Maloya Colony, Chandigarh (age 25 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 181, U/S 147, 148, 149, 452, 323, 427, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Kunal R/o # 2849, Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Karan, Sahil, Vishal, Kala, Mima, Salim, Karan, Arjun, Sikandar, Badhiya, Tony, Vikas, Sunny, Shammi, Banti and others attacked on complainant with sticks, rod, bricks at his shop on 01.10.2020. They damaged household items and vehicles parked outside his shop. Later alleged persons namely Sikandar R/o # 2086, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, Sammy R/o # 2071, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, Vikash R/o # 2086, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, Banti R/o # 2095, Mauli Jagran Complex,Chandigarh and Sunny R/o # 2408, Mauli Jagran Complex, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 182, U/S 147, 148, 149, 324, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Mauli Jagran Complex, Chandigarh who alleged that Rahul, Ravi, Deepak, Chandera and Manu Ram all R/o Mouli Jagran Complex, Chandigarh had attacked on complainant’s brother-in-law namely Madan with sword in front of H.No. 4202, Mauli Jagran, Chandigarh on 26.07.2020. They also assaulted/attacked on complainant while complainant tried to save her brother-in-law. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Brindra Prasad Pal R/o # 422, Vikas Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AK-8598 from parking near GPO, Sector-17, Chandigarh on 28.09.2020. A case FIR No. 168, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rahul R/o # 3373, Sector-45/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01AZ-3788 parked near his house on the night intervening 23/24-09-2020. A case FIR No. 194, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचांग 03 अक्टूबर 2020

आज 3 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (की वृद्धि है जो कि रविार को प्रातः 07.28 तक है), 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रेवती (की वृद्धि जो कि शनिवार को प्रातः 08.51 तक है), 

योगः व्यातिपात रात्रि 10.07 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.19, 

सूर्यास्तः 06.00 बजे।

नोटः आज पंचक समाप्त प्रातः 08.51 में समाप्त होगे। एवं गण्डमूल विचार है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।