पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 01 अक्तूबर
पंचकूला, 01 अक्तूबर :
खडक मन्गौली पचंकूला मे लडाई झगडा व तोडफोड करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए तथा लडाई झगडा व तोडफोड करने के जुर्म मे आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दीपक पुत्र किशोर वासी खडक मन्गौली पचंकुला तथा आलम पुत्र मौहम्द कासीम वासी खडक मन्गौली पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03.06.2020 को शिकायतकर्ता विजय कुमार पुत्र समर्थ सिह वासी खडक मन्गौली पचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.06.2020 को रात को 11 बजे अपने घर पर था तभी घर से बाहर लडाई झगडे की आवाज आई तो जब शिकायतकर्ता ने घर से बाहर आकर देखा तो कुछ लडके शिकायतकर्ता की मोटर साईकिल को तोड रहे थे जिन लडको के नाम तोईद, आलम, दीपु, सचिन व अन्य 10 से 12 लडको थे । लडाई झगडे का शोर सुनकर बबली भी बाहर आ गया जिस बबलू पर उपरोक्त लडको ने डण्डो के साथ मार पिटाई शुरु कर दी जो तभी सारे लडके वहा से भाग गये जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अकित करते व अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए कल दिनाक 30.09.2020 को आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया ।
चण्डीमन्दिर क्षेत्र मे गस्त पडताल के दौरान सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने अपराधो पर नकेल कसने के लिए स्वेदनशील इलाको मे गस्त करने के लिए टीम तैनात की गई जिसके तहत थाना चण्डीमन्दिर की टींम ने कार्यवाही करते हुए दिनाक 30.09.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान रविन्द्र मडशिला पुत्र बनकारी लाल वासी अलीपुर पचंकूला , रजनीकान्त तिवारी पुत्र अवनेस कुमार वासी अलीपुर तथा विकाश शर्मा पुत्र हनुमान शर्मा वासी नग्गल जिला पचंकूला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल पर थी जो गाँव अलीपुर ठेका शराब के पास सार्वजनिक स्थान पर तीन व्यकित आपस मे लड झगड रहे थे व ऊँची आवाज मे आपस मे गाली गलौच कर रहे थे जो पुलिस गस्त पडताल की टीम ने मौका पर से तीनो आरोपियो को काबू करके थाना चण्डीमन्दिर मे उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स के तहत अभियोग अकित करके कार्यवाही की गई ।
रायपुररानी पुलिस ने लडाई झगडा करने के आरोप मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना रायपुररानी की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए लडाई झगडा करने के आरोप मे तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरशरण उर्फ जुन्डा पुत्र ब्रिजपाल वासी बदौना, जय भगवान पुत्र अजय पाल वासी बदौना तथा मदन लाल उर्फ मन्गी पुत्र बरखा राम वासी समलेहरी रायपुररानी के रुप मे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09.08.2020 को शिकायतकर्ता प्रताप राणा वासी बडौना रायपुररानी ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई कि जब 09.08.2020 वह अपने घर से कुछ दुर बाहर फोन सुनने के लिए जा रहा था । जो उपरोक्त आरोपीयो ने हाथ मे डण्डे लिये व नुकीले हथियार के साथ आये व शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच करने व मार पिटाई करने लगा गये जिन्होने मुझे अकेला पाकर मुझे मारने लग गये जब शिकायतकर्ता ने शौर मचाया तो वह लोग धमकी देकर भाग गये जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना रायपुररानी ने अभियोग अकिंत करके अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए कल दिनाक 30.09.2020 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर करके कार्यवाही की गई ।
पचंकूला पुलिस ने स्कूटी चोर को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए थाना कालका की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए दिनांक 30.09.2020 को स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ,गिरफ्तार करने वाले आरोपी की पहचान कुलबीर सिह पुत्र सुबे सिह वासी मुजफरनगर उतर प्रदेश हाल परमाणु हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 29.09.2020 को शिकायतकर्ता आशु आन्नद पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी बसन्त बिहार कालका पुलिस थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की पैकिंग मैट्रीरियल की दुकान है शिकायतकर्ता अपनी स्कूटी को दुकान के पास खडी करके पास ही अपने घर चला गया जब वह घर से वापिस आया तो वहा उसकी स्कूटी नही मिला जिसको किसी अन्जान व्यकित ने चोरी कर लिया जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना कालका ने कार्यवाही करते नही अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधांनकर्ता ने कार्यवाही करते हुए दिनाक 30.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला ने कनाडा (विदेश) व्यापार करने व पक्की पी0आर दिलवाने के नाम 15960000/- रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा, भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने अपराधो पर नकेल कसते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करते हुए दिनांक 30.09.2020 को विदेश मे भेजने पी0आर दिलवाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र कमल नैन वासी रायपुर शादीपुर जिला यमुनानगर पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 16.11.2019 को शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी सैक्टर 04 पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी राजेश कुमार पुत्र कमल नैन, कमल नैन, सुष्मा लता, सन्जय बक्शी पुत्र राजिन्द्र बक्शी, जयन्त बक्शी पुत्र राजिन्द्र बक्शी , भावना बक्शी, के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी राजेश कुमार ने काफी लोगो को कनाडा मे बिजनैस सैट अप करवा दिया है । तथा कनाडा की नागरिकता भी दिलवा दी है जो राजेश कुमार ने काफी लोगो की फोटो भी दिखाई कि इन लोगो को मैने कनाडा मे सैटल़ड करवा दिया है । जिस पर यकीन करके जिन्होने कनाडा मे बिजनैस करने व वहा की नागरिकता दिलवाने के नाम पर 15960000/- (एक करोड उनसठ लाख साठ हजार की माँग की । जो मैने उपरोक्त आरोपियो के सामने 10 लाख रुपये की एडवांस पैमेन्ट कैस सुष्मा लता के हाथ मे पकडा दिये थे । उन्होने इस प्रौसेस के लिए एक से डेढ साल का टाईम दिया व जिन्होने कहा जैसे जैसे काम बढता जायेगा वैसे वैसे आपसे पैसे लेते रहेंगें । उसके बाद सुष्मा लता के कहने पर शिकायतकर्ता ने 1. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.9,80,000/- 25.09.2018, 2. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.9,80,000/- 26.09.2018 3. Right Flight Cousultancy A/c No. 024705003821 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.10,00,000/-26.09.2018, 4. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.10,00,000/-27.09.2018, 5. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.30,00,000/-27.09.2018, 6. Rajesh Kumar A/c 024701525931 ICICI Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.30,00,000/-27.09.2018 7. Right Flight Cousultancy A/c No. 024705003821 ICICI Bank, Yamuna Nagar Brnach Rs.20,00,000/- 28.09.2018, 8. Rajesh Kumar A/c 024701525931 Bank, Yamuna Nagar Branch Rs.30,00,000/- 04.10.2018 पैसे ट्रासंफर किये जिस पर वह शिकायतकर्ता व्हटसअप पर बात करने लगे कि आप का काम एक महिने मे हो जायेगा तो मैने पुछा कि तुम ये पैमेन्ट अपने अकाउट क्यो ट्रासंफर करवा रहे कि आप कनाडा की एजेन्सी व कनाडा सरकार को क्यु नही भेज रहे हो आरोपियो ने कहा हमारी अपनी सैटिंग है वह ऐसे ही काम करते है जिस पर शिकायतकर्ता ने पुरी पैमैन्ट 15960000 रुपये अदा करने के बाद कनाडा जाने की तैयारी करने लग जब काफी दिनो तक कुछ नही हुआ शिकायतकर्ता ने फोन करके पुछा तो उन्होने कहा कि कनाडा मे राजनैतिक उथल पुथल चल रही है फिर मैने अपने पैसे वापिस करने बारे कहा तो उन्होने पैसे व कनाडा मे पी0 आर 0 देने से मना कर दिया जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना सैक्टर 05 पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश हेतु फाईल क्राईम ब्रांच मे भेजी गयी जिस अभियोग मे क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला ने गहनता से छानबीन करते हुए कल दिनाक 30.09.2020 को आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया ।
रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 34 नाके लगाए, 1103 वाहन जांचे, 03 आरोपीयो गिरफ्तार ।
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई कार्यवाही ।
जिला पुलिस द्वारा बुधवार देर रात से वीरवार सुबह तक दिनांक ( 30/09/2020 व 01/10/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों की भी गहनता से जांच की । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 34 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
जिला पचंकूला पुलिस की नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1103 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 250 टू-व्हीलर, 457 फोरव्हीलर, 206 एल0सी0वी0 तथा 190 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 57 वाहनों का चालान किया गया , 3 वाहनो को इम्पांऊड व 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 10 चालान किये गये ।
जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 03 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हगामा करने व शराब पीने जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।
जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 01 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।
जिला पचंकूला में पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 12 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 11114 मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।