जब नागरिक ही पुलिस से तंग आकर उसी की शिकायत करने लगे तो आप समझ सकते हैं कि राज्य की सुरक्षा किस ओर जा रही है ।
अपने ही शहर में नागरिक सुरक्षित नहीं महसूस करते। आज पिंजौर थाने की घटना भी यही कुछ कह रही है ,जहां कांस्टेबल विक्रमजीत ने एक व्यक्ति पर अपनी दबंगई दिखाते हुए उससे मारपीट की ।
राकेश वर्मा वासुदेव पुर गांव मे मकान बनाने का उनके पास ठेका है जिसकी बकाया राशि का भुगतान उनको किया जाना है जिसके लिए सुनील नामक मकान मालिक ने उनको चेक दिया जो बाउंस हो गया। इस पर बात करने के हैं लिए राकेश उन्हें मिला जहां यह क्या हुआ कि वे नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट धारा 138 के तहत कार्रवाई नहीं करेंगे, क्योंकि सुनील ने वादा किया उन्हें नगद राशि जल्द दे देंगे । लेकिन आज शाम राकेश वर्मा को थाने से फोन आया कि सुनील कुमार ने शिकायत दी है और उन्हें तुरंत थाने पहुंचना होगा ।वहां जाकर वादी और प्रतिवादी पक्ष आपस में लेन देन मुद्दे पर सहमत हो गए परंतु कॉन्स्टेबल विक्रम जीत इसी बात पर अड़ा रहा कि “बताओ कैसे करना है।”
राकेश वर्मा ने आरोप लगाया के विक्रम जीत ने उसे शिकायत पढ़ाने से इनकार कर दिया और दफ्तर में ले जाकर लात घूँसों से मारपीट की । राकेश वर्मा ने सरकारी अस्पताल में अपना मेडिकल करवा लिया और पुलिस ने विक्रमजीत की शिकायत दी।
विक्रमजीत के नंबर पर बात की तो उन्होंने मारपीट जैसी किसी भी घटना से इनकार किया और कहा राकेश ने बाहर जा कर खुद से किसी से मारपीट करवा ली होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/rv.jpg7681366Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 16:12:372020-09-17 16:20:50पुलिस कर्मी पर थाने में बुलाके मार पीट करने का आरोप, पीड़ित ने दी उच्चाधिकारियों को शिकायत
कॉंग्रेस का कोई भी ब्यान विवादित नहीं होता वह हमेश ‘गांधी’ सुहाती ही कहते हैं, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है.पूरे देश और दुनिया से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने आज के दिन एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सारी हद पार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की. रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना बंदर से करते हुए कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार. रोजगार के मुद्दे पर सुराजेवाला ने प्रधान मंत्री मोदी को घेरा तो एक नेता ने याद दिलाया की संसद में दिवंगत नेता अरुण जेटली ने कॉंग्रेस के शीर्ष परिवार के रोजगार और आमदनी के स्रोत पर प्रश्न चिन्ह उठाए थे. संसद में पूछे गए प्रश्न आज भी अनुत्तरित हैं. उन्होने इनकी अरबों की सम्पत्तियों के बाबत भी पूछा था.
नई दिल्ली:
आज पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. पूरा देश आज उन्हें बधाइयां दे रहा है. ना सिर्फ पूरा देश बल्कि दुनिया का शायद ही कोई नेता हो जिसने पीएम मोदी को शुभकामनाएं न भेजी हों. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हों या आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, फिनलैंड के पीएम से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली तक, पूरी दुनिया मोदी-मोदी कर रही है. पूरी दुनिया ने मोदी के लिए ताली भेजी लेकिन कांग्रेस आज भी उन्हें गाली दे रही है. मौत का सौदागर से लेकर चायवाला तक और नीच से लेकर बंदर तक. राहुल की गाली गैंग गालियों का रिकॉर्ड बनाने की होड़ सी लगी हुई है.
राहुल की गलतियों पर ताली बजाने वाली कांग्रेस आज पीएम मोदी को गाली दे रही है. कांग्रेस पीएम मोदी को गाली देकर नया रिकॉर्ड बनाना चाहती है. ऐसा लगता है जैसे पीएम मोदी को गाली देना ही राहुल गांधी का एकमात्र रोजगार है.
कांग्रेस ने किया पीएम का अपमान
गौरतलब है कि पूरे देश और दुनिया से पीएम मोदी को बधाई संदेश मिल रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने आज के दिन एक बार फिर से पीएम मोदी का अपमान किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सारी हद पार करते हुए सरकार चलाने को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की तुलना बंदर से की. सुरजेवाला ने कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार.
सुरजेवाला ने कहा, ‘किसान की आय दुगनी होने बारे – पता नहीं. किसान की आय कब तक दुगनी होगी – पता नहीं. कोरोना से कृषक आय पर क्या असर – पता नहीं. कितने प्रवासी मजदूर मरे – पता नहीं. ये हैं मोदी सरकार के संसद में जबाब. इसीलिए तो देश कैसे चलाते हैं- इन्हें पता नहीं. अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार.’
रणदीप सुरजेवाल अपने नए प्राप्त दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं. उन्हे शीर्ष परिवार को उत्तर भी देने हैं, फिर चाहे वह जनता के चुने हुए प्रधान मंत्री को बंदर या भाल ही यों न कहें. सनद रहे की यह वही राजनैतिक दल है जो अपने घटक मुख्यमंत्री को ‘तू’ कहने भर से घर तुड़वा देता है.
ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी का अपमान किया गया है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने इससे पहले पीएम मोदी की तुलना बंदर से की थी.
बीजेपी ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘कांग्रेस दिवालिया राजनीतिक दल है. जनता ने भी इसको दिवालिया पार्टी घोषित कर दिया. बुद्धि से भी नेतृत्व पूरी तरह दिवालिया हो गया है. कांग्रेस का सांस्कृतिक परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ और सरकार के पास खिलाफ कोई अवसर नहीं होता है, इसलिए वह राजनीति को हल्का करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह भी सरकार में लंबे वक्त तक रहे. उनकी पार्टी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया. 6 साल में रोजगार के जितने अवसर मोदी जी की सरकार में सृजित हुए हैं, वह किसी भी सरकार में नहीं हुए. सुरजेवाला का खुद का आधार तो हरियाणा में है नहीं, इसलिए वह इस तरह के हलके बयान दे रहे हैं. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/rss1.jpg330512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 15:18:472020-09-17 15:20:51अबकी बार- बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार : रणदीप सुरजेवाला
रखे दुर कोरोना बीमारी , मास्क पहनने मे ही है समझदारी
पंचकूला 17 सितम्बर :
पचंकुला पुलिस ने फैक्टरी से चोरी करने के मामले मे अन्य आरोपी को किया काबू ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा,भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला की टीम अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 16.09.2020 को एक अन्य आरोपी को फैक्टरी मे चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी रविन्द्र चौधरी पुत्र मुन्नी लाल चौधरी लाल चौधरी वासी डवेला बिहार हाल टोका पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 14.09.2020 को फैक्टरी के मालिक ओम पाल पुत्र गुरामल सिह वासी मनीमाजरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 13.09.2020 को उसने अपनी फैक्टरी मे जी पी सीट के रोल जो कुछ सामान कम लगा । जिन्होने पुलिस चौकी रामगढ मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके कार्यवाही कि गई । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए फैक्टरी मे चोरी करने वाले आरोपी को काबू कर लिया गया । जो उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदलात किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई गई । इस अभियोग मे पहले चार आरोपीयो को चोरी करने के मामले मे गिरप्तार किया जा चुका है ।
पंचकूला 17 सितम्बर :–पचंकुला पुलिस ने लडाई झगडा व गलौच करने धमकी देने के मामले किया एक व्यकित को गिरफ्तार किया ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा,भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना रायपुररानी पचंकुला की टीम कल दिनाक 16.09.2020 को एक आरोपी को गाली गलौच,धमकी देने बच्चे को थपड मारकर दाँत तोडने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बाबु राम पुत्र फलेल राम वासी दन्दलावड पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 02.09.2020 को शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र बचना राम वासी दन्दलावड रायपुररानी है जिसकी उपरोक्त आरोपी के साथ गली मे रखे पोल को साईड बारे कहा गया । जिस पर उपरोक्त आरोपी ने गाली गलौच करने लग गया । जो शिकायतकर्ता के परिवार के बच्चे के साथ थप्पड मारकर दाँत तोडने के मामले मे थाना रायपुररानी ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओ के तहत उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग अकित करके कार्यवाही अमल मे लाई गया । जो अभियोग के अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.09.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
मास्क ना पहनने वालों पर पुलिस की बडी कार्यवाही 52 लाख 18 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया वसुल
पचंकुला पुलिस ने एक विशष अभियान की शुरुआत की है । जैसा की देखने मे आ रहा है । कोरोना वायरस बडते सक्रमण मे लोग बिना मास्क लगाकर लापरवाही कर रहे है । कोरोना वायरस के बढते सक्रंमण को देखते हुए कोविड-19 के नियमो की पालना ना करने वालो पर की जायेगी कार्यवाही । पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी थाना प्रबंधक, सभी प्रभारी पुलिस चौकी , सभी ट्रैफिक युनिटो को सख्त निर्देश दिये है । कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने वाले को बख्शा नही जायेगा । जैसा कि पचंकुला पुलिस ने पिछले दिनो मे चालान मुक्त दिवस के रुप मे मनाया था । जो सभी पचंकुला पुलिस ने पचकुला क्षेत्र मे कोरोना से बचने के लिए फ्री मास्क बांटकर व कोरोना से बचने के लिए नियमो को अपनाने बारे जागरुक किया था ।
जेसै, कि प्रशासन पचकुला क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा है, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी । उसको किसी भी सुरत पर बख्शा नंही जाऐगा ।
जैसा कि पुलिस ने के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो पर पचंकुला पुलिस की सभी युनिटो के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के 10437 चालान कर चुकी है । जो चालान कि राशि 500/-रुपये है । जो पचंकुला पुलिस की कार्यवाही मास्क ना पहनने वालो पर अभी जारी है । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।
1. 1. घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करे । मास्क ना मिलने पर होम मेड मास्क, गमछा, रुमाल, और डुपट्टे का प्रयोग फेस कवर के लिए किया जा सकता है
2. 2. मुँह व नाक पुरी तरह से ढका होना चाहिए व मास्क लगाने व हटाने के बाद हाथ साबुन से धोए व साथ ही मास्क पहनने के दौरान भी सोशल डिस्टैन्सिग मैटेन करे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 14:36:112020-09-17 14:36:56पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 17 सितंबर
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं जागरूकता हेतु जिला बाल कल्याण परिषद, बाल भवन करनाल द्वारा अनेक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित करवाई जा रही है। नवयुग ईच वन टीच वन फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक हिंदी मासिक महोत्सव हिंदी हमारा गौरव का आयोजन व्हाट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। 7 से 12 सितम्बर तक चलने वाले द्वितीय चरण में आयोजित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का समापन किया जा चुका है और साप्ताहिक अंत के कार्यक्रम में प्रत्येक आयु वर्ग में 11-11 सर्वोतम प्रतिभागियों का चयन किया जा चुका हैं। इन प्रतिभागियों की वीडियो बाल भवन करनाल के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी गयी है।
उन्होंने सभी करनाल वासियों से अनुरोध किया कि हमारे फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक व शेयर करे। आपके द्वारा लाइक व शेयर के आधार पर ही प्रत्येक आयु वर्ग के ग्यारह – ग्यारह सर्वोतम प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव का तृतीय चरण 14 सितम्बर से शुरु हुआ है जिसमें 14 सितम्बर को ऑनलाइन हिंदी दिवस मनाया गया जिससे कि बच्चें अपनी मात्र भाषा हिंदी के प्रति जागरूक रहें। तृतीय चरण में हिंदी दिवस, वाक्य शोधन, शुद्ध लेखन, व्याकरण कौशल एवं शब्दावली से सम्बंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं 19 सितम्बर तक होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर चार भागों में बाटा गया हैं जिसमें 6 से 9 वर्ष, 10 से 12 वर्ष, 13 से 15 वर्ष व 16 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। माननीय उपायुक्त महोदय श्री निशांत कुमार यादव जी का सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चो को इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करे और बाल भवन करनाल की वेबसाइट www.balbhawankarnal.com पर ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव के लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाए। नामांकन के नियम व शर्ते बाल भवन की वेबसाइट पर ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव के लिंक पर उपलब्ध हैं। इन गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी कार्यक्रम के समापन के बाद बाल भवन की वेबसाइट से ही अपना प्रतिभागी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। इस कार्यक्रम का चतुर्थ चरण 21 से 26 सितम्बर तक चलेगा। 27 से 30 सितम्बर तक परिणाम निकाले जाएंगे। चौथे चरण में गीत लेखन व गायन, नारा लेखन व गायन, हरियाणा शहीदी दिवस, आपकी प्रिय पुस्तक लेखन व गायन और आपके प्रिय लेखक से सम्बंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। मासिक महोत्सव के प्रत्येक चरण में जो भी बच्चा या प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ‘सर्वश्रेष्ठ कलाकार – हिंदी हमारा गौरवÓ के पुरस्कार से हिंदी मासिक महोत्सव के समापन समारोह में ऑनलाइन सम्मानित किया जायेगा, ताकि प्रत्येक बच्चा या प्रतिभागी हिंदी भाषा के प्रति गौरव महसूस कर सके और हिंदी भाषा को बढ़ावा मिले।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/Hindi-Diwas-Naare-Slogan-in-Hindi.jpg6951134Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 11:44:452020-09-17 11:45:51हिंदी मासिक महोत्सव हिंदी हमारा गौरव का किया जायेगा आयोजन
आवेदनों को रिजेक्ट न करें ताकि मिल सके पशुपालकों को लाभ : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
मनोज त्यागी, करनाल – 17 सितम्बर:
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि वह पशु किसान क्रेडिट कार्ड एक सप्ताह के अंदर-अंदर बनवाएं, जो क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन आता है, उसको बिना कारण के रिजेक्ट न किया जाए। यदि बैंकर्स सरकार के आदेशों की अनुपालना नहीं करेंगे तो उनकी स्वयं की जवाबदेही होगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों पर ऋण दिया जाता है। यह दो दुधारू पशुओं के लिए दिया जाता है, इसके लिए पशुपालक को 1 लाख 60 हजार रुपये तक कोई बैंक गांरटी नहीं देनी होती, यदि इससे ज्यादा हो जाता है तो उन्हें कुछ न कुछ गारंटी देनी पड़ती है, तीन लाख तक 7 प्रतिशत सालाना ब्याज पशुपालक को देना होगा। यदि वह किश्त ठीक भरता है तो उसमें 3 प्रतिशत सरकार द्वारा छूट दी जा रही है। यह किसान क्रेडिट कार्ड बैंक की सभी शाखाओं पर बनाए जाने हैं।
एलडीएम एसके सिंघाल ने बताया कि करनाल जिला में पशु किसान क्रेडिट कार्ड का कार्य ठीक प्रकार से चल रहा है। जो भी रिजैक्शन आ रही है उनमें अधिकतर जिन पशुपालकों के खाते ठीक नहीं है या कुछ ऐसे किसान जिनका खाता नम्बर दूसरे बैंकों में है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश भी दिए हैं कि वह ऐसे आवेदनों को रिजेक्ट न करें जो दूसरे बैंकों के हैं, हो सके तो उन्हें संबंधित बैंक में भेज दें। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. राजपाल ने बताया कि जिला में पशु किसान के्रडिट कार्ड के 21 हजार 190 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 7745 आवेदनों को स्वीकृत करके 80 करोड़ 70 लाख रुपये पशुपालकों को ऋण के रूप में दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बैंकों को हिदायत दी गई है कि वह इस योजना के तहत अधिक से अधिक पशुपालकों के ऋण स्वीकृत किए जाएं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/Untitled-1-3-1-scaled-1.jpg14692560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 11:39:382020-09-17 11:40:12पशु किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण एक सप्ताह में देना सुनिश्चित करें बैंकर्स : उपायुक्त
The local police arrested Gurtar, Basaka and Rajinder Singh all resident of Chandigarh from Gali No. 4, Village Dariya, Chandigarh, while consuming liquor at public place on 16.09.2020. A case FIR No. 178, U/S 68-1(B) Punjab Police Act & 510 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Rajesh Kumar R/o # B-06, Singha Devi, Nada SAS Nagar, Mohali, reported that unknown person stole away complainant’s Scooter No. CH01AC7032 from near PGI Emergency on 09.09.2020. A case FIR No. 117, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Missing/Abduction
A person resident of Sector-52, Chandigarh reported that unknown person abducted her daughter aged about 16 years from his residence on 16.09.2020. A case FIR No. 179, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 11:32:032020-09-17 11:32:07Police Files, Chandigarh – 17 September
17 सितम्बर 2020: अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
17 सितम्बर 2020: अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
17 सितम्बर 2020: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
17 सितम्बर 2020: आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
17 सितम्बर 2020: पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
17 सितम्बर 2020: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।
17 सितम्बर 2020: आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।
17 सितम्बर 2020: हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।
17 सितम्बर 2020: कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।
17 सितम्बर 2020: बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।
17 सितम्बर 2020: पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
17 सितम्बर 2020: आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tuesday-jpg_710x400xt.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 03:35:142020-09-17 03:35:52राशिफल, 17 सितंबर 2020
आज 17 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध),
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः अमावस सांय 04.30 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 09.48 तक,
योगः शुभ रात्रि 11.52 तक,
करणः नाग,
सूर्यराशिः कन्या,
चंद्रराशिः सिंह,
राहुकालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.10,
सूर्यास्तः 06.20 बजे।
नोटः आज आश्विनी महालय अमावस, सर्वपितृ श्राद्ध और पितृ विसर्जन और अमावस तिथि का श्राद्ध होगा। ऐसे मृतक जो कि अज्ञात तिथि को मृत हुये है उनका श्राद्ध होगा। आज से ही श्राद्ध समाप्त होगे। आज ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-17 01:53:282020-09-17 01:58:33पंचांग, 17 सितम्बर 2020
प्रयागराज में केंद्रीय विश्वविद्यालय के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बाद प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की तर्ज पर अब अलीगढ़ को भी एक राज्य विश्वविद्यालय का तोहफा मिलने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलीगढ़ में भी राज्य विश्वविद्यालय खोलने की योजना फाइनल कर ली है। यहां पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। राजा महेंद्र सिंह ने ही अलीगढ़ में विश्वविद्यालय खोलने के लिए अपनी जमीन दान की थी, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किसी भी कोने में उनका नाम अंकित नहीं है। इसी कारण यहां पर एएमयू का नाम बदलने के लिए काफी मांग उठती रहती है। अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए बीच का रास्ता निकाल लिया है।
उप्र(ब्यूरो):
स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक, पूर्व जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह (1886-1979) ने 1929 में 90 साल की लीज पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को स्कूल स्थापित करने के लिए लगभग 3.04 एकड़ जमीन दी थी। पिछले साल लीज समाप्त होने के बाद जाट राजा के वंशजों ने माँग की है कि विश्वविद्यालय के आगरा स्थित स्कूल का नाम बदल कर उनके नाम पर रखा जाए और साथ ही महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा एएमयू को दी गई बाकी जमीन उन्हें वापस कर दी जाए।
मामले को देखने और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर तारिक मंसूर हैं।
सिंह के प्रपौत्र चरत प्रताप सिंह के अनुसार, उन्होंने 2018 में लीज की समाप्ति के बारे में विश्वविद्यालय को कानूनी नोटिस दिया था। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके परदादा द्वारा दी गई जमीन के दो हिस्से थे।
हालाँकि, उन्होंने आगे ये भी कहा कि वे उस जमीन का बड़ा हिस्सा दान कर रहे हैं, जिस पर आगरा में महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एएमयू का सिटी स्कूल बनाने की माँग की गई है। चरत ने कहा कि भूमि के दूसरे छोटे टुकड़े (1.2 हेक्टेयर) को परिवार को वापस सौंप दिया जाना चाहिए या फिर जमीन के मौजूदा बाजार मूल्य के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए।
महेंद्र प्रताप सिंह मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज के पूर्व छात्र थे, जो बाद में एएमयू बन गया।
सिंह को मान्यता देने को लेकर एएमयू और बीजेपी के बीच रस्साकशी
गौरतलब है कि पिछले साल, अलीगढ़ की इगलास सीट पर उप-चुनावों के दौरान प्रचार करते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करेगी। एएमयू में इस तरह के योगदान देने के बावजूद यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता नहीं दी गई थी। इसके बाद यूपी कैबिनेट ने पूर्व जाट राजा के नाम पर एक विश्वविद्यालय के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
सिंह, भाजपा और यूनिवर्सिटी के बीच विवाद की वजह बन गए थे। पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के चित्र को एएमयू परिसर में लटकाए जाने के बाद विश्वविद्यालय के नाम बदलने की माँग ने 2018 में गति पकड़ ली थी।
1 दिसंबर 2014 को AMU में जाट राजा की 128 वीं जयंती मनाने के लिए भाजपा सांसद सतीश गौतम के सुझाव के बाद विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा ने तब अलीगढ़ में अपने कार्यालय में एक छोटे से समारोह की व्यवस्था की थी और बाद में सिंह पर एक संगोष्ठी आयोजित करने के लिए यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति की तरफ से आश्वासन मिला था।
सिंह ने 1957 के लोकसभा चुनावों में अटल बिहारी वाजपेयी को हराया था
महेंद्र प्रताप सिंह प्रथम विश्व युद्ध के मध्य अफगानिस्तान में एक अस्थाई सरकार स्थापित करने के लिए जाने जाते हैं। बाद में उन्हें 1932 में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। सिंह 1957-62 के दौरान मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित लोकसभा सदस्य भी थे, उन्होंने कद्दावर भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी को हराया था। अटल बिहारी वाजपेयी बाद में भारत क प्रधानमंत्री बने।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/Raja-mahendra-pratap.png553408Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-16 15:51:532020-09-16 15:58:10एएमयू के स्कूल की लीज़ खत्म वंशजों ने वापिस मांगी ज़मीन
पचंकुला पुलिस ने अवैध खनन के जुर्म मे आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा,भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला नशे की रोकथाम व नशे तसकरो को पकडते हुए । थाना पिन्जौर की टीम ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 15.09.2020 को अवैध खनन के आरोप मे एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जरनैल सिह पुत्र केहर सिह वासी अम्बवाला पिन्जौर पचंकुला के रुप हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 26.04.2019 को अवैध खनन अधिकारियो के दवारा शिकायत दर्ज करवाई कि जल्लाह के घग्गर नदी क्षेत्र अवैध खनन के मामले मे कि उपरोक्त आरोपी ने जमीन मे अवैध खनन किया है जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना पिन्जौर ने कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पचंकुला पुलिस के द्वारा चलाया गया यातायात चैकिग अभियान ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰,, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा,भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला मे यातायात के नियमो की पालना न करने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पचंकुला पुलिस हुई सख्त ।
जैसे की यातायात दुर्घटनाओ को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबंधक थाना, इन्चार्ज चौकी, इन्चार्ज नाका पुलिस, सभी क्राईम युनिट को उचित निर्देश दिये की वे सभी अपने अपने थाना क्षेत्र मे यातायात के सम्बन्ध चैकिंग करेंगे तथा यातायात के नियमो की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत उचित कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी । ताकि पचंकुला क्षेत्र मे यातायात को सुचारु रुप से चलाया जा सके व होने वाली सडक दुर्घटनांओ पर नियत्रंण किया जा सके ।
अगर आप कार या बाईक से घर से बाहर निकलते है तो रास्ते मे पुलिस आपको रोक लेते है तो आप घबरा जाते होगें । लेकिन इसकी जरुरत नही दरअसल आपके पास पेपर है तो डर कैसा । अगर आप कोई नियम नही तोड रहे है और आपको एक रुटीन चैंकिग के लिए रोका जाता है तो आपको सिर्फ जरुरी पेपर्स दिखाने है । अगर आपके पेपर्स सही है तो आपको कोई परेशानी नही होने वाली है ।
जैसे की ट्रैफिक रेड लाईट तोडने, गलत जगह पर पार्कग करना, बिना हैलमेट ड्राईव करना, स्पीड मे वाहन चलाना, वाहन मे ध्रुमपान करना, नम्बर प्लेट को पुरी तरह से उजागर न करना , बिना ड्राईविग लाईसैन्स के वाहन चलाना, बिना रजिस्ट्रैशन के वाहन चलाना, वैलिड इन्शोरेन्स या वैलिड पौलुशयन न रखने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है ।
कैटिंन चलाने वाले व्यकित के साथ हुई मारपिटाई के मामले मे किया अन्य सलिंफ्त आरोपीयो को किया काबू
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.08.2020 को सुभाष कुमार पुत्र करनैल सिह वासी बिटना रोड पिन्जौर जो की । जो कि ITI कालका मे कैन्टीन चलाता है । जिस ने 10.08.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनाक 09.08.2020 को 8.30 पी.एम जब वह बाईक से पिन्जौर अपने घर पर जा रहा था । अचानक रास्ते मे पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मारी । जब उसने अपना मोटर साईकिल रोक लिया । तो कार मे लडके कहने लगे इसको तो मारना है । इतने मे तीन चार बाईक सवार पर चार पांच और लडके आ गये । जिन्होने शिकायतकर्ता को गडांसी व हथोडे के साथ मारना पिटाई शुरु कर दी । जिस के दवारा दी गई शिकायत पर थाना पिन्जौर मे आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए ।
जो कल दिनाक 15.09.2020 को अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए अभियोग मे अन्य सलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचना दलीप कुमार उर्फ दीपा पुत्र लज्जा राम व महिन्द्र सिह उर्फ खण्डू पुत्र अमर चन्द वासी माजरा मैहताब कालका पचंकुला के रुप मे हुई । रुप मे हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय अदालत पेश किया जाकर कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-16 14:35:292020-09-16 14:37:47पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 16 सितंबर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.