बिल के विरोध में उतरे किसान और आढ़ती

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 18 सितंबर:

एक तरफ हरसिमरत कौर ने कृषि बिल के विरोध में केन्द्रीय मंत्री के तौर पर इस्तीफा दिया वहीं दूसरी ओर हरियाणा के उप मुख्य मंत्री पर अपने ही वर्ग से इस्तीफा देने का भारी दबाव है। खट्टर सरकार के डांवाडोल होने के आसार हैं बल्कि आने वाले उपचुनाव में भी औंधे मुंह गिरने के आसार बन रहे हैं, क्योंकि हुड्डा अपने खेमे के साथ फील्डिंग के लिए डट गए हैं।

अब भाजपा कह रही है कि हरसिमरत कौर के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे के पीछे पंजाब की स्थानीय राजनीति प्रमुख वजह है। भाजपा को अब भी उम्मीद है कि बातचीत से मामला सुलझ जाएगा।

गोपाल कृष्ण अग्रवाल

आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा, कि तीनों कृषि बिलों से किसानों को ही फायदा पँहुचेगा, लेकिन पंजाब में जिस तरह से कांग्रेस ने झूठ फैलाया है, उससे लगता है कि शिरोमणि अकाली दल भी स्थानीय राजनीति के दबाव में आ गया, जिस वजह से हरसिमरत कौर से इस्तीफा दिलाया गया जबकि इन विधेयकों से किसानों को फायदा होगा यह शिरोमणि अकाली दल को भी पता है।

कृषि से जुड़े विधेयकों का पंजाब , हरियाणा , उत्तरप्रदेश तेलंगाना में काफी विरोध हो रहा है, क्योंकि किसान और व्यापारियों को इससे एपीएमसी मंडियां खत्म होने की आशंका है। यही कारण है कि प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने कृषि विधेयकों का विरोध किया है। आज हरियाणा में मंडियों में हड़ताल रही, किसानों के साथ साथ आढ़ती, पल्लेदार, मज़दूर संगठन भी समर्थन में उतर आए हैं।

कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020 में कहा गया है कि किसान अब एपीएमसी मंडियों के बाहर किसी को भी अपनी उपज बेच सकता है, जिस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। जबकि एपीएमसी मंडियों में कृषि उत्पादों की खरीद पर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग मंडी शुल्क व अन्य उपकर हैं। पंजाब में यह शुल्क करीब 4.5 फीसदी है। आढ़तियों और मंडी के कारोबारियों को डर है कि जब मंडी के बाहर बिना शुल्क का कारोबार होगा तो कोई मंडी आना नहीं चाहेगा। वहीं, पंजाब और हरियाणा में एमएसपी पर गेहूं और धान की सरकारी खरीद की जाती है. किसानों को डर है नए कानून के बाद एमएसपी पर खरीद नहीं होगी क्योंकि विधेयक में इस संबंध में कोई व्याख्या नहीं है कि मंडी के बाहर जो खरीद होगी वह एमएसपी से नीचे के भाव पर नहीं होगी।

पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस पहले से ही विधेयक का विरोध कर रही है।

कृषि विशेषज्ञ एवं आढ़ती रविन्द्र मालिक
गुरप्रीत सिंह चीमा

किसानों, आढ़तियों और कारोबारियों की आशंका को लेकर कृषि विशेषज्ञ एवं आढ़ती रविन्द्र मालिक ने कहा कि, जब मंडी के बाहर बिना शुल्क का कारोबार होगा तो फिर मंडी में कोई शुल्क देना क्यों चाहेगा। जबकि हरियाणा और पंजाब की अनाज मंडियों से वर्तमान में सरकार को लगभग 2 लाख करोड़ राजस्व मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग लाना चाहती है जो कि आने वाले समय मे ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज़ पर किसान को दासता की ओर ले जाएगी।

पंजाब के खन्ना मंडी के साथ लगते गांव चीमा के गुरप्रीत सिंह चीमा ने कहा कि सरकारआढ़ती को बिचोलिये बताकर किसानों का आढ़ती से रिश्ता खत्म कर रही है जबकि आढ़ती किसान का ए टी एम है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए सरकार कुछ गिनीचुनी कम्पनियों को किसान का शोषण करने के लिए अधिकृत करना चाहती है।

पंजाब और हरियाणा में बासमती निर्यातकों और कॉटन स्पिनिंग और जिनिंग मिल एसोसिएशनों ने मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की है।

दूसरी और भाजपा लगातार कह रही है कि कांग्रेस आदि विरोधी राजनीति दल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) हटाने का झूठ फैला रहे हैं। जबकि तीनों बिलों से एमएसपी का कोई लेना-देना नहीं है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 18 सितंबर 2020

पचंकूला 18 सितम्बर  :

पचंकुला क्षेत्र मे रात को की जा रही है कडी सुरक्षा

     सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पचंकुला व मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पचंकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पचंकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो पर काबू पाने के लिए रात को चैकिंग के लिये स्पैशल पुलिस नाका लगाये गये व  चैक पुआन्ट लगाये गये । ताकि चैकिग के दौरान नशे के तसकरो को व अवैध असला ऱखने वालो पर को काबू किया जा सके । तथा रात्रि के दौरान गस्त पडताल करते हुए अपराधिक गतिविधीयो पर नजर रखी जा सके ।कानून-व्यवस्था बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए पचकुला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है  ताकि कानून एवं व्यवस्था को हाथ में लेने वालों पर शिकंजा कसा जा सके ।

पुरानी रजिशं के मामले महिला के साथ की मार पिटाई करने के मामले मे किया आरोपी को भेजा जेल

     सौरभ सिह भा.पु.से., पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा,भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना कालका की टीम पचंकुला की टीम ने दिनाक 17.09.2020 को महिला के साथ डण्डे के साथ मार पिटाई करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये व्यकित की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ दीप्पु पुत्र ओम प्रकाश वासी रतपुर कालोनी पिन्जौर के रुप मे हुई ।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 14.09.2020 को जब महिला शिकायतकर्ता जब महिला अपने घर की ऊपर मंजिल गैलरी मे खडी थी । उस सामने घर मे उपरोक्त आरोपी शिकायतकर्ता को गाली गलौच कर रहा था । जब शिकायतकर्ता महिला ने इस पर ऐतराज किया की तुम मुझे गांलिया क्यो दे रहे हो । तभी उपरोक्त आरोपी बैसबाल का डण्डा लेकर मेरे घर मे घुसकर दरवाजा को लाते मारकर घर मे घुसकर शिकायतकर्ता के गर्दन व टागों पर बैसबाल के डण्डे से वार किया व जिससे से महीला पीडीता ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई जिस दरखास्त पर थाना कालका ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया जाकर अभियोग मे जाचं करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 17.09.2020 को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

Youth held for stealng motorcycles

Chandigarh – 18.09.2020

      In case FIR No. 118 dated 17.09.2020 u/s 379 IPC added 411 IPC, PS Sarangpur accused Sanjay S/o Vishnu Pratap Singh, R/o # 440/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, Age-20 Years has been arrested on the same day i.e 17.09.2020 and as per the disclosure statement of the accused , the stolen vehicle bearing No. CH01BL 8154 was recovered in the above noted case. Apart from this, 3 another motor cycles were also recovered from the possession of the accused which were stolen by him from other areas in UT, Chandigarh and all these recovered vehicles are taken into police possession u/s 102 CrPC. The Details of the same are as follows:-

1.         PB 65AH 7606 wanted in Case FIR No. 40/20, PS-11

2.         CH01AS 0488 wanted in Case FIR No. 24/20, PS-03

3.         CH01BB 8017 wanted in FIR No. 25/20, PS-26.Accused has been produced in Court today  & Sent to Judicial Custody for 14 days.

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कृषि बिलों का किया विरोध

पचकुलां 18  सितंबर

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि किसानों की जनभावनाओं को देखते हुए और उनका भविष्य बर्बाद होने से बचाने के लिए तीन कृषि अध्यादेशों को संसद  के दोनों सदनों में पास होने से पहले वापिस लेकर किसानों को आत्महत्या के लिए विवश होने से बचाया जाए।

           चन्द्र मोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  की सरकार किसानों गरीबों की विरोधी सरकार है। तीनों कृषि अध्यादेशों ने भोले -भाले किसानों  की आत्मा को झकझोर रख दिया है। वर्ष 2014 से पहले किसानों को वर्ष 2022 तक  फसलों के भाव दोगुना करने का झूनझूना पकड़ा  दिया गया और 6 साल बीतने के बाद भी , किसानों को उनका हक देने की बजाय उन पर काला कानून और थोप दिया गया है।                      

‌           उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडम्बना की बात यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने और किसानों के दम पर राजनीति करने वाले जन नायक जनता पार्टी के नेता भी किसानों के हितों से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड रहे हैं। अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए किसान आज सड़कों पर है। अपने पेट की लड़ाई लड रहे किसान जब अपने अधिकारियों की मांग करता है तो उस पर  निर्दयता से लाठियां भांजी जाती हैं।                                       ‌        

        पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मांग की है कि तीनों कृषि अध्यादेशों को तुरंत वापिस लिया जाए, नहीं तो देश का किसान अपने  खोए हुए अस्तित्व को बचाने के लिए इस सरकार की तानासाही नीतियों का विरोध करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केन्द्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर इन काले अध्यादेशों को वापिस लेकर, केवल मात्र एक कानून लाया जायेगा और वह होगा सभी फसलों का, न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में वह किसानों के साथ खड़े है और उनको न्याय मिलने तक उनके साथ खड़े रहेंगे। हरियाणा सरकार को विधानसभा का तुरंत अधिवेशन बुला कर  इन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ पंजाब की तर्ज पर सदन में इनके खिलाफ प्रस्ताव पास करके एक जूटता का परिचय देना चाहिए और किसानों का विश्वास जीतने की कोशिश करनी चाहिए।         

OPERATIONS CELL ARRESTED ONE DRUG PEDDLER NAMELY SUKHBIR SINGH @ RINKU

18.09.2020

                In a major breakthrough, Operation Cell of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Ranjeet Singh, I/C Operations Cell and the close guidance of Smt. Rashmi Sharma Yadav, DANIPS, DSP Operations and overall supervision of Sh. Vineet Kumar, IPS, SP/Operations & City, succeeded in arresting one drug peddler namely Sukhbir Singh @ Rinku S/o Lt. Sh. Ramnath R/o # 556, Sector-45, Burail, Chandigarh, Age 36 years and FIR No.187 dated 17.09.2020 u/s 21 NDPS, stands registered in PS-34, Chandigarh in this regard case.

Brief of the case:-

                On 17.09.2020, ASI Ramesh Kumar along with other officials laid a naka near Dev Samaj College, Sector-45, Chandigarh for routine checking of suspicious vehicles/persons. In the meantime one pedestrian coming towards naka and on seeing police party he tried to escape from the spot. But the team of Operations Cell by showing their efficiency, apprehended the person who disclose his name as Sukhbir Singh @ Rinku S/o Lt. Sh. Ramnath R/o # 556, Sector-45, Burail, Chandigarh, Age 36 years. On checking, 35 grams Heroin was recovered from his possession.  

During interrogation accused Sukhbir Singh @ Rinku disclosed that he procured the drug contrabands from Delhi.

                Today, i.e. on 18.09.2020, accused Sukhbir Singh @ Rinku have being produced in the Learned Hon’ble Court and was sent to 14 days Judicial Custody. The further investigation of the case is in progress.

Recovery:-

Sr. No.Recovered itemQuantity
 HEROIN35 grams
                Total Value:-    Rs.2,00,000/- approx.

Previous record:-

                After going through the criminal record of accused Sukhbir Singh @ Rinku, total 17 criminal cases burglary, theft, gambling & NDPS  are found registered against him in the Police Station, Sector-31, 34, 36 & 39, Chandigarh & found that Sukhbir Singh @ Rinku, is BC of Police Station, Sector 34, Chandigarh.

Profile of accused:-

NameSukhbir Singh @ Rinku
Father NameLate Sh. Ramnath
Permanent addressR/o # 556, Sector-45, Burail, Chandigarh
Present address-do-
Age35 years
Qualification9th
Occupationunemployed

मार्किट सेक्टर 25 पंचकूला में लगाए गए रक्तदान शिविर में 27 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से किया रक्तदान

पंचकूला:

विश्वास फाउंडेशन व नीड्स सेक्टर 25 पंचकूला ने मिलकर आज शुक्रवार को मार्केट डीएसएस 166 के सामने रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर स्वर्गीय साध्वी मुक्ता विश्वास जी की याद में व कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम आयी। इस रक्तदान शिविर में 33 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 6 को स्क्रीनिंग के दौरान रिजेक्ट कर दिया । कुल 27 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त डॉक्टर अनीता की निगरानी में लिया गया।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन चंडी मंदिर पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ श्री दीपक शर्मा ने ज्योति प्रज्वल्लित करके किया। उनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, नीड्स स्टोर से जितेंदर कुंद्रा, ललित कुंद्रा, शिवम् कुंद्रा, चेतन कुंद्रा व विश्वास संस्था से साध्वी शक्ति विश्वास, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, पूनम बरेजा, हेम चंद गुप्ता, कृष्ण लाल गिरधर व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस दौरान कोविड- 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, कैप व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। जितेंदर कुंद्रा ने बताया की रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

Police Files, Chandigarh – 18 September

Korel ‘Purnoor’ CHANDIGARH – 18.09.2020

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Sukhbir Singh @ Rinku R/o # 556, Sector-45, Chandigarh (age 36 years) and recovered 35 gram heroin from his possession near Dev Samaj School, Sector-45, Chandigarh on 17.09.2020. A case FIR No. 187, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV Theft

Bhulesar R/o # 530/A, EWS Small Flats, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No CH01-BL-8154 parked near his house on the night intervening 15/16-09-2020. A case FIR No. 118, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later, complainant apprehended the accused person namely Sanjay R/o # 440/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh age 20 years near Dispensary EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 17.09.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Parkash Lakada R/o # 1518/A, Dhanas, Chandigarh, reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH-01BL-5088 from Market, Sector-10, Chandigarh on 08.09.2020. A case FIR No. 83, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Dasondha Singh R/o # 1320/2, Sector-18/C, Chandigarh reported that unknown person stole away battery of complainant’s Zen car No. PB-52-4509 while parked near park near his residence on the night intervening 16/17-09-2020. A case FIR No. 74, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 149, U/S 420 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Vijay Kumar R/o # 658, Rajiv Colony, Sector-17, Panchkula (HR) against Ravi Kant R/o # 487, Samadhi Gate, Mani Majra, Chandigarh who cheated cash Rs. 1,32,000/- on  pretext of providing job. Investigation of the case is in progress.

Extortion

A case FIR No. 287, U/S 385, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a person resident of Mohali (PB) who alleged that Manga R/o Village-Palsora, Chandigarh threatened complainant and demanded Rs. 20,000/- on knife point at Village Palsora, Chandigarh on 17.09.2020. Investigation of the case is in progress.

आआपा सांसद संजय सिंह के खिलाफ देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज़

सर्वे में यह सवाल पूछा गया था कि क्या योगी सरकार में सिर्फ ठाकुर समाज के लोगों के काम हो रहे हैं? हां या न में जवाब देना था. आम आदमी पार्टी के अनुसार, 63 फीसदी ने ‘हां’ में जबकि सिर्फ 28 फीसदी लोगों ने ‘न’ में जवाब दिया है. ये ध्यान देने वाली बात है कि सर्वे में यह नहीं पूछा गया था कि योगी सरकार जातिवादी है या नहीं, बल्कि सवाल ये था कि क्या योगी सरकार में ठाकुर समाज के लोगों के ही काम हो रहे हैं?

लखनऊ, उप्र (ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश  में जातिगत आधार सर्वे कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में राजद्रोह की धारा जोड़ने के बाद लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने उन्हें 20 सितंबर (रविवार) को 11 बजे हाजिर होने का नोटिस भेजा है.

दरअसल, जाति के आधार पर लोगों को की गई फोन कॉल्स को लेकर हजरतगंज कोतवाली में संजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई थी. लखनऊ पुलिस के अनुसार, गुरुवार को आआपा सांसद संजय सिंह के नई दिल्ली के नार्थ एवेन्यू स्थित आवास के पते पर नोटिस सर्व करा दिया गया है. अगर वे उपस्थित नहीं होते हैं तो पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करेगी.

जातिगत सर्वे का है मामला

पिछले दिनों लखनऊ समेत कई जिलों में लोगों को फोन कॉल करके जातिगत सर्वे कराया गया था, जिससे हड़कंप मच गया था. बाद में संजय सिंह ने अपनी पार्टी की तरफ से सर्वे कराने की जिम्मेदारी ली थी. शासन के आदेश पर संजय सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. अब इसी मामले में गुरुवार को राजद्रोह की धारा के साथ 41ए जोड़कर समन जारी किया गया है, जिसमें पुलिस ने संजय सिंह को 20 सितंबर को पेशी पर बुलाया है.

पिछले दिनों जारी किए थे आंकड़े

बता दें पिछले दिनों यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जातिगत सर्वे के नतीजे जारी किए थे. उन्होंने बताया कि 68 हजार लोगों को फोन करके ये सर्वे किया गया था. सर्वे के नतीजों में यह दावा किया गया है कि 63 फीसदी लोगों ने यह माना है कि योगी सरकार जातिवादी है, जबकि 28 फीसदी लोग ऐसा नहीं मानते हैं. 9 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी कोई राय जाहिर नहीं की है.

पुलिस के दबाव में बंद हुआ सर्वे

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडेय ने बताया था कि सर्वे अब बन्द किया जा चुका है, क्योंकि यूपी पुलिस ने एजेंसी के लोगों की धर पकड़ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि यूपी के लगभग हर हिस्से में लोगों को फोन किये गये हैं, जिससे कोई भी क्षेत्र छूटे नहीं. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने इसे रोका न होता तो वे इसे और भी बड़े स्केल पर करना चाह रहे थे.

rashifal

राशिफल, 18 सितंबर 2020

Aries

18 सितम्बर 2020: आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

Taurus

18 सितम्बर 2020: सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

Gemini

18 सितम्बर 2020: दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

Cancer

18 सितम्बर 2020: भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

Leo

18 सितम्बर 2020: आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

Virgo

18 सितम्बर 2020: आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

Libra

18 सितम्बर 2020: अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

Scorpio

18 सितम्बर 2020: बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

Sagittarius

18 सितम्बर 2020: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

Capricorn

18 सितम्बर 2020: अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

Aquarius

18 सितम्बर 2020: यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

Pisces

18 सितम्बर 2020: दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

पुरुषोतम मास मनुष्य के दोषों को हरने की क्षमता रखता है

हिन्दू पंचांग में 12 महीने होते हैं। इसका आधार सूर्य और चन्द्रमा होता है. सूर्य वर्ष 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है। इन दोनों वर्षों के बीच करीब 11 दिनों का फासला होता है। यह फर्क तीन साल में एक महीने के बराबर हो जाता है। इसी अंतर को पाटने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास अस्तित्व में आता है। बढ़ने वाले इस महीने को ही अधिक मास या मलमास कहा जाता है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 18 सितंबर

हिंदू पंचांग में हर तीन साल में एक बार एक अतिरिक्त माह का प्राकट्य होता है, जिसे अधिकमास, मल मास या पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस माह का विशेष महत्व है। संपूर्ण भारत की हिंदू धर्मपरायण जनता इस पूरे मास में पूजा-पाठ, भगवतभक्ति, व्रत-उपवास, जप और योग आदि धार्मिक कार्यों में संलग्न रहती है।

ऐसा माना जाता है कि अधिकमास में किए गए धार्मिक कार्यों का किसी भी अन्य माह में किए गए पूजा-पाठ से 10 गुना अधिक फल मिलता है। यही वजह है कि श्रद्धालु जन अपनी पूरी श्रद्धा और शक्ति के साथ इस मास में भगवान को प्रसन्न कर अपना इहलोक तथा परलोक सुधारने में जुट जाते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि यदि यह माह इतना ही प्रभावशाली और पवित्र है, तो यह हर तीन साल में क्यों आता है? आखिर क्यों और किस कारण से इसे इतना पवित्र माना जाता है? इस एक माह को तीन विशिष्ट नामों से क्यों पुकारा जाता है? इसी तरह के तमाम प्रश्न स्वाभाविक रूप से हर जिज्ञासु के मन में आते हैं। तो आज ऐसे ही कई प्रश्नों के उत्तर और अधिकमास को गहराई से जानते हैं-

हर तीन साल में क्यों आता है

अधिकमास- वशिष्ठ सिद्धांत के अनुसार भारतीय हिंदू पंचांग सूर्य मास और चंद्र मास की गणना के अनुसार चलता है। अधिकमास चंद्र वर्ष का एक अतिरिक्त भाग है, जो हर 32 माह, 16 दिन और 8 घटी के अंतर से आता है। इसका प्राकट्य सूर्य वर्ष और चंद्र वर्ष के बीच अंतर का संतुलन बनाने के लिए होता है। भारतीय गणना पद्धति के अनुसार प्रत्येक सूर्य वर्ष 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, वहीं चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है। दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है, जो हर तीन वर्ष में लगभग 1 मास के बराबर हो जाता है। इसी अंतर को पाटने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास अस्तित्व में आता है, जिसे अतिरिक्त होने के कारण अधिकमास का नाम दिया गया है।

मल मास क्यों कहा गया

हिंदू धर्म में अधिकमास के दौरान सभी पवित्र कर्म वर्जित माने गए हैं। माना जाता है कि अतिरिक्त होने के कारण यह मास मलिन होता है। इसलिए इस मास के दौरान हिंदू धर्म के विशिष्ट व्यक्तिगत संस्कार जैसे नामकरण, यज्ञोपवीत, विवाह और सामान्य धार्मिक संस्कार जैसे गृहप्रवेश, नई बहुमूल्य वस्तुओं की खरीदी आदि आमतौर पर नहीं किए जाते हैं। मलिन मानने के कारण ही इस मास का नाम मल मास पड़ गया है।

पुरुषोत्तम मास नाम क्यों

अधिकमास के अधिपति स्वामी भगवान विष्णु माने जाते हैं। पुरुषोत्तम भगवान विष्णु का ही एक नाम है। इसीलिए अधिकमास को पुरूषोत्तम मास के नाम से भी पुकारा जाता है। इस विषय में एक बड़ी ही रोचक कथा पुराणों में पढ़ने को मिलती है। कहा जाता है कि भारतीय मनीषियों ने अपनी गणना पद्धति से हर चंद्र मास के लिए एक देवता निर्धारित किए। चूंकि अधिकमास सूर्य और चंद्र मास के बीच संतुलन बनाने के लिए प्रकट हुआ, तो इस अतिरिक्त मास का अधिपति बनने के लिए कोई देवता तैयार ना हुआ। ऐसे में ऋषि-मुनियों ने भगवान विष्णु से आग्रह किया कि वे ही इस मास का भार अपने ऊपर लें। भगवान विष्णु ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया और इस तरह यह मल मास के साथ पुरुषोत्तम मास भी बन गया।

अधिकमास का पौराणिक आधार

अधिक मास के लिए पुराणों में बड़ी ही सुंदर कथा सुनने को मिलती है। यह कथा दैत्यराज हिरण्यकश्यप के वध से जुड़ी है। पुराणों के अनुसार दैत्यराज हिरण्यकश्यप ने एक बार ब्रह्मा जी को अपने कठोर तप से प्रसन्न कर लिया और उनसे अमरता का वरदान मांगा। चुंकि अमरता का वरदान देना निषिद्ध है, इसीलिए ब्रह्मा जी ने उसे कोई भी अन्य वर मांगने को कहा।

तब हिरण्यकश्यप ने वर मांगा कि उसे संसार का कोई नर, नारी, पशु, देवता या असुर मार ना सके। वह वर्ष के 12 महीनों में मृत्यु को प्राप्त ना हो। जब वह मरे, तो ना दिन का समय हो, ना रात का। वह ना किसी अस्त्र से मरे, ना किसी शस्त्र से। उसे ना घर में मारा जा सके, ना ही घर से बाहर मारा जा सके। इस वरदान के मिलते ही हिरण्यकश्यप स्वयं को अमर मानने लगा और उसने खुद को भगवान घोषित कर दिया। समय आने पर भगवान विष्णु ने अधिक मास में नरसिंह अवतार यानि आधा पुरुष और आधे शेर के रूप में प्रकट होकर, शाम के समय, देहरी के नीचे अपने नाखूनों से हिरण्यकश्यप का सीना चीन कर उसे मृत्यु के द्वार भेज दिया।

इसका महत्व क्यों है?

हिंदू धर्म के अनुसार प्रत्येक जीव पंचमहाभूतों से मिलकर बना है। इन पंचमहाभूतों में जल, अग्नि, आकाश, वायु और पृथ्वी सम्मिलित हैं। अपनी प्रकृति के अनुरूप ही ये पांचों तत्व प्रत्येक जीव की प्रकृति न्यूनाधिक रूप से निश्चित करते हैं। अधिकमास में समस्त धार्मिक कृत्यों, चिंतन- मनन, ध्यान, योग आदि के माध्यम से साधक अपने शरीर में समाहित इन पांचों तत्वों में संतुलन स्थापित करने का प्रयास करता है। इस पूरे मास में अपने धार्मिक और आध्यात्मिक प्रयासों से प्रत्येक व्यक्ति अपनी भौतिक और आध्यात्मिक उन्नति और निर्मलता के लिए उद्यत होता है। इस तरह अधिकमास के दौरान किए गए प्रयासों से व्यक्ति हर तीन साल में स्वयं को बाहर से स्वच्छ कर परम निर्मलता को प्राप्त कर नई उर्जा से भर जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किए गए प्रयासों से समस्त कुंडली दोषों का भी निराकरण हो जाता है।

अधिकमास में क्या करना उचित

आमतौर पर अधिकमास में हिंदू श्रद्धालु व्रत- उपवास, पूजा- पाठ, ध्यान, भजन, कीर्तन, मनन को अपनी जीवनचर्या बनाते हैं। पौराणिक सिद्धांतों के अनुसार इस मास के दौरान यज्ञ- हवन के अलावा श्रीमद् देवीभागवत, श्री भागवत पुराण, श्री विष्णु पुराण, भविष्योत्तर पुराण आदि का श्रवण, पठन, मनन विशेष रूप से फलदायी होता है। अधिकमास के अधिष्ठाता भगवान विष्णु हैं, इसीलिए इस पूरे समय में विष्णु मंत्रों का जाप विशेष लाभकारी होता है। ऐसा माना जाता है कि अधिक मास में विष्णु मंत्र का जाप करने वाले साधकों को भगवान विष्णु स्वयं आशीर्वाद देते हैं, उनके पापों का शमन करते हैं और उनकी समस्त इच्छाएं पूरी करते हैं।