पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 05 सितम्बर :
घर मे घुसकर महिला के साथ मारपिटाई करने वाले आरोपी को भेजा जेल ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पचंकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निदर्शो के तहत अपराधो पर रोकथाम करते हुए व अपराधियो को गिरफ्तार करते हुए । थाना कालका की टीम ने एक महिला को घर मे घुसकर पत्थरो से तोडफोड व मारपिटाई के मामले मे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार की गये आरोपी की पहचान सुनीता वासी टंगरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक महिला ने 25.06.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित चार आरोपियो ने 24.06.2020 को घर मे घुसकर ने घर मे घुसकर तोडफोड व मारपिटाई की । जो शिकायत थाना कालका मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया व अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
पुलिस कमिश्नर पचंकुला ने जघन्य अपराधो पर रोक लगाने हेतु दिये दिशा निर्देश
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰ पुलिस आयुक्त पचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने जघन्य अपराधो के लेकर जाचं अधिकारियो के साथ मींटिग की है । जो मींटिग मे पुलिस कमिश्नर ने कहा की शहर मे हो चुके जघन्य अपराधो के मामंलो मे आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर समीक्षा की । जिस पर सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने निर्देश दिये की पुलिस अधिकारियो से जल्द आगामी कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा । जिन अभियोगो अभी गिरफ्तारी नही हुई । उन मुकदमो मे आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है । पुलिस कमिश्नर ने बकाया गिरफ्तारियो मे निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी व वैज्ञानिक पहलुओ के अंतर्गत तफतीश करके सभी बकाया आरोपियो को गिरफ्तारी करके भेजे जेल व जल्द ही मुकदमो के चालान को अदालत मे भेजे । इसके अतिरिक्त होने वाले साईबर क्राईम से बचने के लिए दिये सुझाव । ताकि होने वाले साईबर धोखाधडी से बचा जा सके ।
Safety tips for safe cyber frauds from Cyber Panchkula
- Always treat unsolicited callers/emails with suspicion.
- Never share credit/debit card detail with anyone claiming to be bank official or customer care executive.
- Never enter card details in online form sent by the caller. Your credentials might be stolen.
- Do not download remote access apps as fraudster will get access to all your messages and emails.
- Never click on links in phishing messages/emails appearing to come from government organizations, officials, bank, etc. They install malware/spyware on your device.
- Be cautions while scanning a QR code sent for receiving payment . you may lose money from your account.
- Be careful of fake customer care numbers appearing in web search.
- Use two-factor authentication (Password + OTP) for all online accounts.
Tips to safe from SIM Swapping Fraud
9. Remember, callers offering to swap your 2G/3G SIM to 4G may be cheats.
- Never forward SMS sent by such callers to your telecom operator, that will deactivate your sim and issue e-sim to the fraudster.
- Never share your Bank or Card detail with such callers.
- Never click on any link or download any mobile App on caller,s direction.
- In case of SIM deactivation , immediately contact your bank to secure your linked bank account.
- Secure your phone as it may hacked by the downloaded App.
Immediately report on https://cybercrime.gov.in
For Immediate Police Help Call 100
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!