पारली न जलाने के लिए ई-ग्राम पंचायतों का आयोजन होगा

प्ंाचकूला 26 अगस्त

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने की समस्या को देखते हुए किसानों को जागरूक करने के उदेश््य से जिला में कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रायः इन गावों में फसल अवशेष जलाने के ज्यादा मामले संज्ञान मे ंआते है। इन गा्रम सभाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा इन गा्रम सभाओं के आयोजन बारे सम्बन्धित गा्रम सचिव को आदेश जारी किए जा चुके हैं। यह गा्रम सभाऐं 26 अगस्त से 14 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी जिसके अन्तर्गत खण्ड बरवाला में 26.अगस्त को गांव भरेली,  27 अगस्त  को गांव श्यामटू, 28 अगस्त को गांव बतौर, 31 अगस्त को गांव भगवानपुर में आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि एक सितम्बर को खण्ड बरवाला के गांव शाहपुर में, 3 सितम्बर को गांव बटवाल, 4 सितम्बर को गांव सुन्दरपुर, व खण्ड रायपुररानी में 7 सितम्बर को गांव ककराली, 8 सितम्बर को गांव टाबर, 9  सितम्बर को गांव मौली, 10 सितम्बर को गांव रामपुर, 11 सितम्बर को गांव फिरोजपुर, 14 सितम्बर को गांव गढ़ी कोटाहा में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने किसानों से अनुरोध है कि इन गा्रम सभाओं में भारी संख्या में पहुचें ताकि कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त हो सकें।

New Education Policy 2020-A Road Ahead “ at PU

Chandigarh August 26, 2020

Population Research Centre, Panjab University Chandigarh organized a National Webinar on the topic  “New Education Policy 2020- A Road Ahead”.  Prof. Bharat Desai, School of International Studies, JNU, Delhi was the Key speaker in the webinar. 

Prof. Desai in his address highlighted the role of academician in the new education policy. He laid the emphasis on the autonomies given to the teachers while doing research and teaching. The education cannot be a mechanical rather it is an organic thing. He emphasised on being more innovative within the given resources. He also highlighted that role of the  subject expert in teaching. In universities/colleges  he felt that  there was a  need for a dynamic leadership  who can take some difficult decision for betterment of the society as well as for the students. He gave more stress on culture of excellence. 

Earlier,Vice Chancellor Prof. Raj Kumar delivered the inaugural address. He welcomed the speaker and the participants and highlighted the main contents of the new education policy,2020.

 Prof. Kumool Abbi, Director Population Research Centre moderated the webinar and gave vote of thanks.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 26.08.2020

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Arif Saefi @ Mohd. Arif R/o Village Guleli Mamana, Tehsil Aonala, Distt. Bareli, UP (age 26 years) and recovered 1.1 Kg opium from his possession near Sukhna Choe Bridge, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 25.08.2020. A case FIR No. 170, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Naresh R/o # 2120, NIC, Mani Majra, Chandigarh and Danvir Singh R/o # 1852, NIC, Mani Majra, Chandigarh while they were gambling at Shivalik Garden, Mani Majra, Chandigarh on 25.08.2020. Total cash Rs. 9,130/- was recovered from his possession. A case FIR No. 138, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ram Krishan @ Mushd R/o # 2164, NIC, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Karyana Store, NIC, Mani Majra, Chandigarh on 25.08.2020. Total cash Rs. 1050/- was recovered from his possession. A case FIR No. 179, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ravi Kapoor R/o # 237, Ph-1, Jaggi Colony, Ambala City, Distt. Ambala (HR) while he was playing satta near Fish Market, Shashtri Nagar, Mani Majra, Chandigarh on 25.08.2020. Total cash Rs. 1470/- was recovered from his possession. A case FIR No. 180, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Tinku R/o # 789, NIC, Mani Majra, Chandigarh while he was consuming liquor at a public place near Wine Shop, Kishangarh, Chandigarh on 25.08.2020. A case FIR No. 178, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sahadur Yadav R/o # 320/C, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s eRickshaw No. CH-127(T)0166 from parking of ISBT-17, Chandigarh on 20.08.2020. A case FIR No. 153, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

R.B. Patti R/o # 1147, Sector-18/C, Chandigarh reported that unknown person stole away Honda City car No. HR-26AW-9342 parked near H.No. 1024-1025, Sector-18/C, Chandigarh on 20.08.2020. A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sahil Rana R/o Village Balabhgarh Mandwada, Ropar, Punjab reported that unknown person stole away Splendor M/Cycle No. PB12Z-6507 parked near Elante Mall, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 22.08.2020. A case FIR No. 169, U/S 379 IPC has been registered in PS-IA, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vipul R/o # 2281/C, Block-1 Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away Honda Twister M/Cycle No. HR-25C-3171 parked near his residence on 20-08-2020. A case FIR No. 60, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gurmukh Singh R/o # 174, Village Khuda Ali Sher, Chandigarh reported that unknown person stole away Hero Honda Passion M/Cycle No. CH-03U-0186 parked in front of Park, Sector-39CD, Chandigarh on 24-08-2020. A case FIR No. 264, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit Kumar R/o # 3567, Sector-37/D, Chandigarh reported that unknown person stole away CB Twister M/Cycle No. HR03M-9498 parked near his residence between 11.08.2020 to 23.08.2020. A case FIR No. 265, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Rihan Ansari R/o # 905, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away gold earrings, silver ear rings, silver anklets and some documents from his sister’s house i.e. # 726, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh on intervening night 21/22-08-2020. A case FIR No. 171, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 167, U/S 147, 148, 149, 323, 325 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Veeru R/o # 4085, Sector-46D, Chandigarh who alleged that Konda, Kanda, Ajju, Manish & other beaten complainant near H.No. 1204, Tin Colony, Sector 52, Chandigarh on 24.08.2020. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

राशिफल, 26 अगस्त 2020

Aries

26 अगस्त 2020: सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी दे सकती हैं. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालांकि वह काफ़ी मददगार और ख़्याल रखने वाला होगा. आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है. नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है. जहां दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे. टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आंखों में दर्द संभव है.

Taurus

26 अगस्त 2020: आज यात्रा करने से बचें, क्योंकि इसके चलते आप थकान और तनाव महसूस करेंगे. नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा. आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे. शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलो दिमाग पर छा सकता है. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. किसी भारी नुक़सान के चलते वैवाहिक जीवन कुछ बाधित हो सकता है. सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं.

Gemini

26 अगस्त 2020: आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे, लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन खर्च में इज़ाफा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. आपको बच्चों या खुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है. आज के दिन आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे. आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. यूं तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है, लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे. आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं. बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है.

Cancer

26 अगस्त 2020: अपने ग़ैरज़िम्मेदाराना नज़रिए से आप अपने परिवार की भावनाएं आहत कर सकते हैं. अगर मुमकिन हो तो बोलने से पहले दो बार सोचें, क्योंकि आपका कहा आपके खिलाफ जा सकता है और आपके परिवार की प्रतिष्ठा को भी खराब कर सकता है. आपकी मनोकामनाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ आएगा. साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी. रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा. ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है.

Leo

26 अगस्त 2020: काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. आज आप अकेलापन महसूस करेंगे और यह अकेलापन आपको समझदारी भरे फ़ैसले लेने से रोकेगा. विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं. अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय. आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपका वैवाहिक संबंध कच्चा है. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं.

Virgo

26 अगस्त 2020: योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें. अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है. आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. स्वास्थ्य और आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आपके दिन को नकारात्मक तौर पर प्रभावित कर सकते हैं. आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयां बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं, लेकिन इसके बाद खुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है.

Libra

26 अगस्त 2020: खुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों ना खाएं. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा. मुमकिन है कि आज आपकी आंखें किसी से चार हो जाएं. अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो. आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे. बस एक-एक करके महत्वपूर्ण कदम उठाने की ज़रूरत है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि जिंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. अपने जीवनसाथी की छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं. इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है.

Scorpio

26 अगस्त 2020: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं. नई गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा. यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है. आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है.

Sagittarius

26 अगस्त 2020: मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें. किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फंसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का संतुलन बिगाड़ सकता है. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं.

Capricorn

26 अगस्त 2020: ध्यान से वाहन चलाएं, खास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर. खर्चों में इजाफा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. ऐसे लोगों को संभालने में काफ़ी दिक़्क़त होगी, जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. आप जहां हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा. साथ ही आज आप रोमानी सफर पर भी जा सकते हैं. जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे. आज के दिन अधिकांश समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियों में जाएगा. आप अपने वैवाहिक जीवन में दिलचस्पी कम होती हुई महसूस कर सकते हैं, लेकिन जल्दी ही सब ठिक हो जाएगा. आज का दिन बहुत ही बढ़िया हो सकता है. दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है.

Aquarius

26 अगस्त 2020: खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं. अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें. कार्यालय में सब कुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवन साथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी. जब आपके परिजन सप्ताहांत में आपको कुछ-न-कुछ करने के लिए मजबूर करते रहें, तो ग़ुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन शांत रहना आपके फ़ायदे में साबित होगा.

Pisces

26 अगस्त 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग खुला रहेगा. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें. यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में तनाव भी हो सकता है.

panchang-2-5

पंचांग, 26 अगस्त 2020

  आज 26 अगस्त को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. आज राधाष्टमी भी है. राधाष्टमी का व्रत राधारानी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. राधाष्टमी पर व्रत भी रखा जाता है और राधारानी की पूजा अर्चना की जाती है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी तिथि प्रातः 10.40 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः अनुराधा दोपहर 01.04 तक, 

योगः वैधृति सांयः 07.32 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.00, 

सूर्यास्तः 06.46 बजे।

नोटः आज श्री दधीची जयंती व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

सोने की तस्करी के सबूत जलाने की कोशिश है सचिवालय में लगी आग : चेन्निथला

“यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार सोने की तस्करी से जुड़े सभी सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बिजली की गड़गड़ाहट का हवाला देकर सचिवालय में सीसीटीवी कैमरे बदले गए। हमने हाल ही में कोई गड़गड़ाहट या बिजली की आवाज़ नहीं सुनी है। मुझे वास्तव में शक है। चेन्निथला ने कहा कि सभी सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य सचिव भी इसमें शामिल हैं।” सनद रहे कि तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.82 करोड़ रुपये का 24 कैरेट का 30 किलो सोना जब्त किया गया था। इस खेप को UAE के राजनयिक सामान में छल से शामिल कर दिया गया था, जिसे निरीक्षण से छूट मिली होती है। लेकिन विशिष्ट सूचना मिलने पर इस खेप को जब्त कर लिया गया था। सरित, जो खेप को लेने के लिए आया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

तिरुवनंतपुरम में केरल सचिवालय में मंगलवार (अगस्त 25, 2020) को आग लग गई, जिसे विपक्ष ने ‘सोने की तस्करी मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने की साजिश’ कहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने केरल सरकार के खिलाफ सचिवालय के समक्ष धरना दिया। 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 30 किलोग्राम सोना जब्त होने के बाद से केरल सोना तस्करी कांड गर्माया हुआ है।

केरल के भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित तोड़फोड़ और सोने की तस्करी मामले में मंत्रियों की भागीदारी को छिपाने का एक प्रयास था। रहस्यमयी तरीके से लगी इस आग को साजिश बताने के चलते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को विरोध प्रदर्शन के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का कत्लेआम किया गया है।” उनकी पार्टी के प्रदर्शनकारी नेताओं ने आग प्रभावित क्षेत्रों की फोरेंसिक जाँच की माँग की है।

रिपोर्ट के अनुसार, सचिवालय में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया था, लेकिन इससे पहले कई फाइलें नष्ट होने की सूचना सामने आई हैं, जिसके कारण कई विपक्षी नेताओं को साजिश का संदेह हुआ है। सचिवालय में हाउसकीपिंग सेल के अतिरिक्त सचिव पी हनी ने कहा कि एक कंप्यूटर के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गोल्ड तस्करी मामले की जाँच कर रहे प्रोटोकॉल अधिकारी के कार्यालय को नुकसान हुआ है।

मौके पर अग्निशमन कर्मियों के आने तक, कांग्रेस और भाजपा ने इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है। मुख्य सचिव विश्वास मेहता घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने इस घटना की विस्तृत जाँच का आश्वासन दिया। हालाँकि, एक टीवी चैनल से उन्होंने कहा कि कोई महत्वपूर्ण फाइल नष्ट नहीं हुई हैं और वे सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि घटना के समय कार्यालय में केवल दो लोग थे और वे सुरक्षित हैं।

पहले भी लगे हैं सुबूतों को नष्ट करने के आरोप

उल्लेखनीय है कि केरल के विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने जुलाई 22, 2020 को आरोप लगाया था कि राज्य सरकार सचिवालय में सीसीटीवी कैमरे बदलकर सोने की तस्करी मामले में सबूत नष्ट करने की कोशिश कर रही है।

चेन्निथला ने कहा कि सभी सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें मुख्य सचिव भी इसमें शामिल हैं। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नीथला ने सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा था, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार सोने की तस्करी से जुड़े सभी सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बिजली की गड़गड़ाहट का हवाला देकर सचिवालय में सीसीटीवी कैमरे बदले गए। हमने हाल ही में कोई गड़गड़ाहट या बिजली की आवाज़ नहीं सुनी है। मुझे वास्तव में शक है। चेन्निथला ने कहा कि सभी सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य सचिव भी इसमें शामिल हैं।”

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस

गौरतलब है कि यूएई वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश और दो अन्य लोगों के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में ₹14.82 करोड़ कीमत के 30 किलो गोल्ड स्मगलिंग के हाई प्रोफाइल मामले में केस दर्ज किया गया था। यह घटना 5 जुलाई तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की है।

बता दें कि यूएई वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश और दो अन्य लोगों के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 30 किलो गोल्ड स्मगलिंग मामले में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 5 जुलाई तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की है.

प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में स्वप्ना सुरेश ने NIA की पूछताछ में बताया कि विभिन्न बैंकिंग और गैर बैंकिंग चैनल के जरिये निवेश करके इस अपराध को अंजाम दिया गया. हवाला नेटवर्क की अधिकारी पहले से ही जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने मीडिया को बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी यह पता लगा रही है कि क्या स्मगलिंग के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग की गई.

मौजूदा संगठन पार्टी को आगे ले जाने की स्थिति में नहीं: वीरप्पा मोइली

चंडीगढ़(ब्यूरो):

कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल, पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि यह ‘स्वीकार्य तथ्य’ है कि पार्टी का मौजूदा संगठन कांग्रेस की सोच को आगे ले जाने और लोकतंत्र की रक्षा करने की स्थिति में नहीं है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोइली ने सोनिया गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि पत्र का मकसद पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव और अन्य चुनावों के लिए तैयार करना था और पार्टी के प्रति उनकी वफादारी जीवन भर रहेगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र की राजग सरकार लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों के लिए खतरा बन गई है. कांग्रेस को भाजपा की विभाजनकारी नीतियों का मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में मैं भी शामिल हूं. इसका मकसद पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव, अन्य विधानसभा चुनावों और स्थानीय निकाय के चुनावों के लिए तैयार रखना है.’’

मोइली ने कहा, ‘‘यह स्वीकार्य तथ्य है कि देश में चल रहे संकट के मौजूदा माहौल और हालात में कांग्रेस का संगठन पार्टी की सोच को आगे ले जाने और लोकतंत्र की रक्षा करने में स्थिति में नहीं है.’’

उनके मुताबिक, ‘‘गांधी परिवार हमेशा से देशभक्ति और त्याग के लिए जाना जाता है. सोनिया गांधी इस सोच का प्रतिनिधित्व करती हैं. उनके नेतृत्व की हमेशा जरूरत है और कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर बने रहने के लिए उनका सहमत होना स्वागत योग्य कदम है.’’ मोइली ने कहा कि कांग्रेस के प्रति मेरी वफादारी हमेशा से दृढ़ रही है और जीवन भर रहेगी.

हम विरोधी नहीं, कांग्रेस नेतृत्व को कभी चुनौती नहीं दी

इस बीच कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक एवं सक्रिय अध्यक्ष की मांग को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल कई ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विरोधी नहीं समझा जाए और उन्होंने कभी भी पार्टी नेतृत्व को चुनौती नहीं दी. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की हंगामेदार और मैराथन बैठक के एक दिन बाद इन नेताओं ने यह भी कहा कि पत्र लिखने का मकसद कभी भी सोनिया गांधी या राहुल गांधी के नेतृत्व पर अविश्वास जताना नहीं था और वे सोनिया के अंतरिम अध्यक्ष बने रहने के फैसले का स्वागत करते हैं.

पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि यह किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए है जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. वह भी इन 23 नेताओं में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह पद के लिए नहीं है. यह मेरे देश के लिए है, जो सबसे ज्यादा महत्व रखता है.’’

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने यह टिप्पणी उस वक्त की है कि जब एक दिन पहले ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी और फिर उन पर सिब्बल की तरफ से निशाना साधे जाने के बाद विवाद हो गया था. बाद में सिब्बल ने कहा कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें सूचित किया कि उनके हवाले से जो कहा गया है वो सही नहीं हैं और ऐसे में वह अपना पहले का ट्वीट वापस लेते हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पत्र लिखने वाले नेताओं का इरादा देश के मौजूदा माहौल को लेकर ‘साझा चिंताओं’ से नेतृत्व को अवगत कराना था और यह सब पार्टी के हित में किया गया. पार्टी सांसद विवेक तन्खा के एक ट्वीट के जवाब में शर्मा ने कहा, ‘‘अच्छा कहा. पार्टी के हित में और देश के मौजूदा माहौल एवं संविधान के बुनियादी मूल्यों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा गया.’’

पत्र लिखने वाले नेताओं में शामिल राज्यसभा सदस्य तन्खा ने ट्वीट किया, ‘‘हम विरोधी नहीं हैं, बल्कि पार्टी को फिर से मजबूत करने के पैरोकार हैं. यह पत्र नेतृत्व को चुनौती देना नहीं था, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कदम उठाने के लिए था. चाहे अदालत हो या फिर सार्वजनिक मामले हों, उनमें सत्य ही सर्वश्रेष्ठ कवच होता है. इतिहास बुजदिल को नहीं, बहादुर को स्वीकारता है.’’

इनके इस ट्वीट के जवाब में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि इस पत्र को अपराध के तौर पर देखने वालों को आज नहीं तो कल, इसका अहसास जरूर होगा कि पत्र में उठाए गए मुद्दे विचार योग्य हैं. वासनिक ने भी पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं.

दूसरी तरफ, इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले एक अन्य नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर एजेंसी से कहा, ‘‘सीडब्ल्यूसी की बैठक में जो नतीजा निकला, उससे हम संतुष्ट हैं. पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कई नेता सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद थे और सबने प्रस्ताव पर सहमति जताई. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई अविश्वास नहीं जताया और सोनिया जी जो भी कदम उठाएंगी , वो हमें मंजूर होगा.’’

पत्र लिखने वालों पर निशाना साधने वाले कांग्रेस नेताओं पर बरसते हुए इस नेता ने कहा, ‘‘हम पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं, किसी के खिलाफ काम नहीं कर रहे हैं. जो हम पर आरोप लगा रहे हैं वो सिर्फ चापलूसी कर रहे हैं. अगर यह जारी रहा तो पार्टी का नुकसान होगा.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या पत्र को अब सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘पत्र को जारी करने का मतलब नहीं है जब इसे बैठक में रख दिया गया और उस पर चर्चा हो गई.’’

पत्र लिखने वाले कई अन्य नेताओं से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

सीडब्ल्यूसी ने सोमवार को करीब सात घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद सोनिया गांधी से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया और उन्हें जरूरी संगठनात्मक बदलाव के लिए अधिकृत किया.

पार्टी के 23 नेताओं की ओर से नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया को लिखे गए पत्र से खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई यह बैठक हंगामेदार रही और इसमें तकरीबन सभी नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया.

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई ने नेताओं को कांग्रेस का अनुशासन एवं गरिमा बनाए रखने के लिए अपनी बातें पार्टी के मंच पर रखने की नसीहत दी और कहा कि किसी को भी पार्टी एवं इसके नेतृत्व को कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सुक्षाव देने का मतलब पार्टी से मतभेद नहीं: आनंद शर्मा

कांग्रेस में मजबूत नेतृत्व के गठन को लेकर लिखी गई चिट्ठी से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी. सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आनंद शर्मा पर पत्र लिखने का आरोप लगाया और खेद व्यक्त किया कि आजाद, मुकुल वासनिक और आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता उस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में शामिल थे. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए भारत को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है. ईमानदारी से सुझाव देने का मतलब पार्टी से मतभेद नहीं है. काश सभी साथियों ने इसे पढ़ा होता.

चंडीगढ़(ब्यूरो):

कांग्रेस में अंतर्कलह का दौर अभी थमा नहीं है। ट्वीट का सिलसिला अभी भी जारी है। पार्टी नेताओं के ट्वीट से मनभेद व मतभेद साफ झलकते हैं। इसी बीच मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने चिठ्ठी विवाद पर पहली बार चु्प्पी तोड़ी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा का सामना करने के लिए देश को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि सुक्षाव देने का मतलब पार्टी से मतभेद नहीं। ईमानदारी से पार्टी के नवीनीकरण के सुझाव असहमति नहीं हैं। काश, सभी साथियों ने इसे पढ़ा होता। 

दरअसल, शर्मा ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद शर्मा ने लिखा कि पत्र हमारे दिलों में पार्टी के सर्वोत्तम हित के साथ लिखा गया था और उसमें देश में वर्तमान माहौल पर साझा चिंताओं को व्यक्त किया। ऐसे समय में जब संविधान के मूलभूत मूल्यों पर निरंतर हमला किया जा रहा है। बता दें कि तनखा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘पत्र नेतृत्व के लिए चुनौती नहीं है, लेकिन पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्रवाई की एक बानगी है।’

पटेल ने लगाया था आनंद शर्मा पर पत्र लिखने का आरोप 

बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आनंद शर्मा पर पत्र लिखने का आरोप लगाया था और खेद व्यक्त किया था कि गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता उस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में शामिल थे। कांग्रेस कार्यसमिति में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया था कि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अगले चार पांच महीने में होगें। वहीं, बैठक में यह भी तय किया गया कि अब कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाना चाहिए। इससे पहले बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पत्र को दुर्भाग्यपूर्ण बताया जबकि एके एंटनी ने पत्र को क्रूर कहा।

गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने लिखी थी चिट्ठी

बता दें कि गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया को संगठन में बदलाव के लिए एक पत्र लिखा था। इसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्य, यूपीए सरकार में मंत्री रहे नेता और सांसद शामिल थे। 

हथियार के बल पर गाडी लूटने वाले आरोपीयो को धर-दबोचा

 मनोज त्यागी करनाल 25अगस्त

दिनांक 08/09 जुलाई 2020 की रात को चार अज्ञात आल्टो कार सवार बदमाशों द्वारा नहर पुल काछवा रोड से हथियार दिखाकर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी लूटी गई थी। जिस संबंध में गाडी मालिक सन्नी पुत्र बलबीर सिह वासी म0न0.1सेक्टर-08 करनाल के बयान पर दिनांक 09.08.2020 को थाना सदर करनाल में धारा 392 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।  मामले की की तफतीश सीआईए-01 करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री दिपेंद्र राणा व सहयोगी टीम सहायक उप निरिक्षक दशरथ कुमार द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने तपतीश दिनांक 16.08.2020 को कामयाबी हासिल हुई कि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे अंडरब्रिज कैथल बाईपास रोड झिलमिल ढ़ाबा के पीछे से आरोपियान… 1. राहुल थाना सांपला जिला रोहतक  व आरोपी.. 2. मनीष थाना पेहवा जिला कुरूक्षेत्र को लूटी हुई गाडी स्विफ्ट डिजायर सहित गिरफतार किया गया। दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि हम शराब के नशे के आदि हैं। और नशे की पूर्ति व अय्यासी करने के लिये हमनेे इस वारदात को अंजाम दिया था। ताकि हम अपने शौक पूरे कर सकें। आरोपियान राहुल व मनीष को पेश अदालत किया जाकर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

       दिनांक 23.08.2020 को उपरोक्त मामले में सीआईए-01 की टीम को तीसरे आरोपी अजय   सहरसा जिला कुरूक्षेत्र को काछवा रोड करनाल से वारदात में इस्तेमाल आल्टो कार सहित गिरफतार किया गया। दौराने पूछताछ आरोपी अजय ने भी नशे की पूर्ति व अय्यासी करने के लिये वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा जायेगा। वारदात में शामिल चौथे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। 

29 अगस्त को राष्ट्रीय ई- लोक अदालत का आयोजन

मनोज त्यागी, करनाल – 25 अगस्त:

 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल अमित शर्मा ने बताया कि हरियाणा में पहली बार ई-राष्ट्रीय लोक अदालत करनाल में 29 अगस्त को लगेगी। इसके लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीप जैन  ने 11 बेंच बनाई है, जिसमें 9 बेंच जिला स्तर पर और 2 बेंच उपमंडल स्तर पर, एक बेंज करीब 30 केसों की सुनवाई व्हाट्सएप, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एवं अन्य डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से वीडियो कॉल के जरिए करेगी। इसकी रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है। लोक अदालत में कुल कितने केसों की सुनवाई होगी। वैसे हर दो माह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होता है, लेकिन कोरोना वायरस के फैलाव के कारण लोक अदालत करीब 6 माह से नहीं लग रही थी। अंतिम बार इसका आयोजन फरवरी में हुआ था। इसके बाद अप्रैल में आयोजित होने वाली लोक अदालत को कोविड-19 के कारण कैंसिल करना पड़ा था। अब कोविड-19 के कारण ही ई-लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। हरियाणा से पहले छत्तीसगढ़ और दिल्ली में ई-लोक अदालत का आयोजन हो चुका है।

पहले ही रिकॉर्ड में लिए जाएंगे समझौते

सीजेएम एवं डीएलएसए के सचिव अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार स्थानीय न्यायिक परिसर में ई-लोक अदालत लगाई जाएगी। इसमें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, सिविल, अपराधिक, मोटर वाहन दुर्घटना, बैंक ऋण, राजस्व, 138 एनआई एक्ट और वैवाहिक आदि मामलों का निपटारा किया जाएगा। इसमें पहले ही दोनों पक्षों से समझौते के कागजात वकील व डीएलएसए के माध्यम से फाइल में रिकॉर्ड में लिए जाएंगे। इसके बाद सुनवाई में वेरिफाई के बाद दोनों पक्षों का समझौता करा दिया जाएगा।

इसमें न किसी की हार, न किसी की जीत

सीजेएम अमित शर्मा ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की रजामंदी से ही मामले का निपटारा किया जाता है। इसमें न किसी की हार होती है और न ही किसी की जीत। इससे भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। यहां निपटारा होने के बाद कोई सा पक्ष उच्च अदालत में अपील भी नहीं कर सकता। हर बार की लोक अदालत में सैकड़ों केसों का निपटारा किया जाता है।