क्राईम ब्रांच पचंकुला ने अवैध हथियार सहित किया काबू ।
माननीय पुलिस महानिदेशक के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के तहत मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचंकुला मे अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अपराध शाखा, सैक्टर-26 पंचकुला की टीम द्वारा दिनाक 31.07.2020 को बराये गस्त व पडताल जुराईम सैक्टर 23 पंचकुला से करते हुये । डंम्पिग ग्रांऊड पचकुला खाली प्लाटो की तरफ से अचानक एक नौजवान लडका आते दिखाई दिया । जो की पुलिस को देखकर वापिस पीछे की तरफ भागने लगा । जो सन्देहजनक हुआ। जिसको साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उससे पुछताछ की गई । जो पुछताछ मे अपना तौहीद पुत्र मौहम्मद कासीम खडक मन्गौली पचकुला बताया । जिसकी तालाशी लेने पर अवैध एक देसी कट्टा 12 बोर कटटा मिला व एक जिन्दा रौंद मिला । जो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे हो सकता था । जो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर ही आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला मे आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अकिंत कार्यवाही की गई है।
लडाई झगडे के मामले मे फरार आरोपियो को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 31.07.2020 को थाना सैक्टर चण्डीमन्दिर के टीम के द्वारा लडाई झगडे के मामले मे फराऱ आरोपियो को किया काबू । जो पकडे गये आरोपीयो की पहचान जुनेद पुत्र लेयाकत वासी चांऊ सन्दसुर सहारनपुर के रुप मे हुई । अमित कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिह वासी बीड घग्गर पचकुला , रिन्कु पुत्र सुरेश पाल वासी खडक मन्गोली पचंकुला , विक्की पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर पंचकुला , मनीष तवर पुत्र राजेश तवर वासी बीड घग्गर , राहुल पुत्र राजकुमार वासी बीड घग्गर पचंकुला व सन्नी पुत्र सुरेन्द्र कुमार उर्फ छिन्दा वासी बीड घग्गर पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 मे शिकायतकर्ता सिदु कुमार पुत्र खिलाडी राम वासी बीड घग्गर जिला पचकुला के द्वारा दी दरखास्त बाबत लडाई झगडा व जान से मारने की धमकी बारे की प्राप्त होने थाना चण्डीमन्दिर मे होने पर थाना के द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । । आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 14:26:492020-08-01 14:30:22पुलिस फ़ाइलस, पंचकुला
“अशोक गहलोत गुट के 10 से 15 विधायक हमारे सीधे संपर्क में हैं। वे कह रहे हैं कि जैसे ही उन्हें छोड़ा जाएगा वे हमारे साथ आ जाएँगे। अगर गहलोत प्रतिबंध हटाते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विधायक उनके पक्ष में हैं” पायलट गुट का दावा। राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा में 101 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। अशोक गहलोत को बहुमत साबित करने के लिए सीपीएम के विधायक बलवान पूनिया ने कुछ वक्त पहले साथ देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन वे न जयपुर में बाडेबंदी में थे न ही जैसलमेर गए थे।
जयपुर(राजस्थान ब्यूरो):
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनका कैंप दावा कर रहा है कि उनके पास 109 विधायक है लेकिन डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम के पास गहलोत समर्थक विधायकों की पुरी सूची है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैंप के पास 99 विधायक ही हैं। इन 99 में से 92 विधायक ही जयपुर से आज जैसलमेर पहुंचे। चार मंत्री समेत 7 विधायक जयपुर में ही हैं। इसमें से कुछ विधायक शनिवार को जैसलमेर जा सकते हैं।
राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा में 101 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। अशोक गहलोत को बहुमत साबित करने के लिए सीपीएम के विधायक बलवान पूनिया ने कुछ वक्त पहले साथ देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन वे न जयपुर में बाडेबंदी में थे न ही जैसलमेर गए थे। पूनिया ने अगर पार्टी व्हिप का पालन किया और कांग्रेस के पक्ष में मत नहीं दिया तो गहलोत सरकार के पास विधायक 99 ही रहेंगे. यानी गहलोत सरकार के गिरने का खतरा।
एक मंत्री मास्टर भंवरलाल इतने बीमार हैं कि मतदान नहीं कर सकते हैं। फिलहाल उनका मत किसी कैंप में नहीं है। स्पीकर सीपी जोशी सिर्फ पक्ष-विपक्ष की समान मत संख्या पर ही मतदान करा सकते हैं। अगर गहलोत के पास 99 मत ही रहते हैं तो सीपी जोशी मतदान नही कर पाएंगे यानी सरकार नहीं बचा सकते। जोशी सरकार को तभी बचा सकते हैं जब गहलोत 100 विधायक जुटा लें ऐसा तभी संभव है जब सीपीएम के दो में से कम से एक गहलोत के पक्ष में मत करे।
आज ही गहलोत ने अपने एक ताजे बयान में कहा है कि जो लोग सरकार गिराने की साजिश में लगे थे अगर वह आलाकमान के पास जाते हैं और आलाकमान उन्हें माफ कर देता है तो मैं उन्हें गले लगा लूंगा. मुझे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है तीन बार मुख्यमंत्री था प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष रहा मैं जो भी कर रहा हूं पार्टी और जनता की सेवा के लिए कर रहा हूं मेरा इसमें अपना कुछ भी नहीं है
राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार पर मंडरा रहा खतरा टलता नहीं दिख रहा। सचिन पायलट गुट के एक विधायक के दावे ने पार्टी की मुसीबत और बढ़ा दी है। विधायक हेमाराम चौधरी का दावा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट के 10 से 15 विधायक उनके संपर्क में हैं।
हेमाराम ने यह बात ऐसे वक्त में कही है जब गहलोत विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लेकर आने की बात कह रहे हैं।हेमाराम चौधरी ने कहा, “अशोक गहलोत गुट के 10 से 15 विधायक हमारे सीधे संपर्क में हैं। वे कह रहे हैं कि जैसे ही उन्हें छोड़ा जाएगा वे हमारे साथ आ जाएँगे। अगर गहलोत प्रतिबंध हटाते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने विधायक उनके पक्ष में हैं।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/Rahul-Gandhi-Sachin-and-Ashok-Gahlot.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 13:19:292020-08-01 13:25:01अशोक गहलोत 99 के फेर में, 10 – 15 विधायक पायलट के
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला सैक्टर 6 के सामान्य अस्पताल में नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसके साथ ही बेहतरीन किस्म के उपकरण इस अस्पताल में उपलब्ध करवाए गए है ताकि रोगियों को यहंा पर पीजीआई स्तर की स्वास्थ्य सुविधांए मिल सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष रोटरी क्लब पंचकूला की ओर से डोनेट की गई दो रेसपायरोनिक्स मशीनों यानि नोन इनवेसिव वेंटिलेशन अस्पताल प्र्रशासन को भेंट कर रहे थे। उन्होंने दो नोन इनवेसिव वेंटिलेटर सिविल सर्जन डा जसजीत कौर को भेंट किए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस अस्पताल में पहले 8 वेंटिलेशन मशीनें थी, जो बढकर 10 हो गई है। इन उपकरणों से बेहतर परिणाम आएगें और रोगियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में वेंटिलेशन के अलावा प्लाजमा केन्द्र व केाविड टेस्टिंग लैब भी शुरू की गई है। यह तीनों उपकरण कोविड रोगियों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ देंगी और जिला में कोविड की रोकथाम करने में भी कारगर साबित होंगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य उपकरणों के लिए पीजीआई को अनुरोध करना पड़ता है तभी सरकारी तौर पर ऐसे उपकरण अस्पतालों में उपलबध होते है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य उपकरण आने से गरीब व्यक्तियों की दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में ईजाफा होगा ओर उन्हें पंचकूला से बाहर नहीं भेजा जाएगा। उनका प्रयास है कि पंचकूला शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य शिक्षा के लिए भी हब के रूप में विकसित हो ओर प्रत्येक व्यक्ति को सस्ती दर पर उच्च क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।
विधानसभा में हरियाणा की हिस्सेदारी के सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ के प्रशासक वीपी बदनौर उनकी आवेदन पर अवश्य ही विचार करेंगें ओर उन्हें आशा है कि शीध्र ही इस बारे में अच्छी सूचना मिलेगी। विधानसभा में बदनौर हरियाणा का हक निश्चित रूप से देंगें। उन्होंने कहा कि इस बारे में विधानसभा में भी चर्चा करेंगे और हमारा हक लेने के पूरे प्रयास किए जाएगें।
सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि यह मशीनें द्विस्तीर दबाव निंयत्रण वेंटिलेशन कोविड का उपचार करने, किसी भी कारण से खसरे के मामले, सांस में विफलता, फुफ्फुसीय ऐडिमा के उपचार में पूर्ण कारगर होंगे। इनका उपयोग वेंटिलेशन के प्रयोग के बाद रोगी के लिए बहुत बेहतर होगा।
इस मौके पर एसडीएम रीचा राठी, डा. सरोज, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा सहित रोटरी क्लब के प्रधान एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/spkr-2.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 12:10:292020-08-01 12:10:54दो नोन इनवेसिव वेंटिलेटर सिविल सर्जन डा जसजीत कौर को भेंट किए गए
Girls Hostel no 1 and 2 ,Panjab University Chandigarh organised a plantation drive to celebrate the month of Sawan .
The saplings were planted by the DSW(W) Prof Sukhbir Kaur, Chairperson Dept of Geography Prof SimritKahlon, Chairperson IETVE, Dr Kanwalpreet Kaur, Wardens Dr Kamla and Dr Anju Goyal and the staff of the Hostels. Speaking on the occasion the DSW(W) said that the season of rains in Panjab University was this year being celebrated as a time to make the campus more green. The University planned to plant a total of 40,000 saplings during this season.
She appreciated the efforts being made by the Dept of Horticulture in this regard.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/Press-note-2-photo-2.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 12:01:242020-08-01 12:01:27PU Plans to Plant 40,000 saplings this Season
University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT&VD), Panjab University, Chandigarh, conducted a Webinar on Fashion Styling (My Journey and Business of Fashion Styling) on Friday 31st July, 2020.
Chairperson of UIFT&VD, Dr.PrabhdipBrar, gave an introductory note, welcoming the speaker, Mr. Rahul Vijay, a fashion design graduate who started his career at Harper’s Bazaar India. He rose from a fashion intern to a fashion editor and moved to Mumbai. He joined ELLE India and later GQ India and is responsible for styling covers and fashion editorials, with an 8 years’ experience in women’s wear styling. He is one of the creative directors for Lakme Fashion Week and has styled for leading designers such as Rajesh Pratap Singh, AM:PM, Ashish Soni and KunalRawal among others.
The speaker narrated his journey starting from writing articles for his college magazine in 2007 to reaching Harper’s Bazaar in 2011. It stated that the role of a stylist is to give trends to designers, help them edit a collection and to create a language to sell his/her product. Apart from garments the other necessities for styling include footwear, wearer trials and photography. For a magazine, any cover star is selected on the basis of an upcoming movie release, on newsworthy content associated with them or according to the mood board. The takeaway of the session was that “Styling is 99% research and 1% creativity.” The talk converged at a statement that “To succeed as a stylist, one needs the right team and the right attitude.” This session would definitely strike the right chord in the students of fashion technology who wish to pursue styling as a career.
It was attended by more than 90 participants including faculty members, research scholars and students of Fashion Technology.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/Press-note-1-photo.jpg580582Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 11:59:032020-08-01 12:03:50“Styling is 99% research and 1% creativity”
A case FIR No. 71, U/S 394, 34 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Pushaki Lal R/o # 556, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh who alleged that two unknown person occupant’s of black bullet motorcycle number not known who attacked at him with sticks and robbed away cash Rs. 20466/- at Sector 08/18 dividing road on 31.07.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault/Quarrel
A case FIR No. 231, U/S 341, 323, 324, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Ramanpreet Singh R/o # 129, Village Buterla, Sector-41, Chandigarh who reported that Honey @ Boxer and Sahil resident not known who beaten him and attacked with sharp weapon at him and Abhishek nearby resident near Dushehra Ground, Village Buterla on 30.07.2020. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 232, U/S 147, 148, 149, 341, 323, 324, 354, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Chandigarh who alleged that 6/7 unknown person beaten/threatened her and family members near her residence on 30.07.2020. Investigation of case is in progress.
A case FIR No. 233, U/S 147, 148, 149, 323, 324, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Bhupinder Singh R/o # 2576/1, Sector 38-C, Chandigarh who alleged that Prince, Vijay, Rana, Yuvi, Mukesh resident not known beaten/threatened him and his son near H. No. 2508, Sector-38/C, Chandigarh on 30.07.2020. They got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 11:53:422020-08-01 12:02:53Police Files, Chandigarh
पूर्व समाजवादी पार्टी नेता, राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है. वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनका दुबई कए एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. शनिवार दोपहर उनका निधन हो गया।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है. वह लगभग 6 महीने से बीमार चल रहे थे. सिंगापुर में इलाज के दौरान अमर सिंह शनिवार दोपहर जिंदगी की जंग हार गए. उनके सियासी सफर में ऊपर चढ़ने और नीचे गिरने की कहानी दो दशकों के दौरान लिखी गई. एक दौर में वो समाजवादी पार्टी के सबसे असरदार नेता थे, उनकी तूती बोलती थी लेकिन हाशिए पर भी डाले जाते रहे. समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश के हाथों में जाने के बाद उन्हें सपा से किनारा करना पड़ा.
अमर सिंह विभिन्न वजहों से कई बार विवादों में भी रहे। एक बार उन्होंने एक वाकया सुनाया था कि कैसे उन्होंने 1999 में कॉन्ग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की पिटाई की थी। मणिशंकर अय्यर ने उन्हें अवसरवादी कहा था और शराब के नशे में कुछ भी बकने का आरोप लगाया था। जब अय्यर ने उन्हें माँ की गाली दी और मुलायम को भी गाली दी तो उन्होंने वहीं पटक कर अय्यर की पिटाई कर दी।
64 वर्षीय राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने ईद की शुभकामनाएँ भी दी थीं और साथ ही बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया था। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि स्वभाव से विनोदी अमर सिंह की सार्वजनिक जीवन के दौरान सभी दलों में मित्रता थी।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप demokraticfron.com पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ demokraticfron.com पर
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/images.jpg166303Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 11:38:062020-08-01 12:17:54अमर नहीं रहे
01 अगस्त 2020: आज का दिन उन दिनों की तरह नहीं है जब आप भाग्यशाली साबित होते हैं, इसलिए आज जो कुछ बोलें ज़रा सोच-समझ कर बोलें, क्योंकि ज़रा-सी बातचीत दिनभर खिंचकर बड़े विवाद का रूप ले सकती है और आपको तनाव के पल भी दे सकती है. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें. लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे. आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा. कहते हैं कि स्त्रियां शुक्र और पुरुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे.
01 अगस्त 2020: तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है. सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएं. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है. बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है. ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी. साझेदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे, तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, लेकिन हमेशा दिवास्वप्न में खोए रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है.
01 अगस्त 2020: सेहत बढ़िया रहेगी. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कोई आपको नुक़सान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं. आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो. अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए. प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे. आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं.
01 अगस्त 2020: आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं. अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है. ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे. आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा. आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी. आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.
01 अगस्त 2020: बेहतर ज़िंदगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. मनोरंजन और सौंदर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. घरेलू ज़िम्मेदारियों से किसी भी क़ीमत पर पल्ला न झाड़ें. अपने संबंधों में यथार्थवादी बनने की कोशिश करें. बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है. ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं.
01 अगस्त 2020: ध्यान से सुकून मिलेगा. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है. प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है. यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है. लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे. सितारों की मानें तो आज आप अपने दोस्तों के साथ एक बेहतरीन शाम गुज़ारने वाले हैं. बस इतना याद रखें कि कोई भी चीज़ ज़रूरत से ज़्यादा हो तो अच्छी नहीं होती है.
01 अगस्त 2020: बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है. इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनाव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं.
01 अगस्त 2020: आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है. इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा. अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िंदगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं. यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया गुजरे.
01 अगस्त 2020: चूंकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. अटके हुए मामले और घने होंगे और ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.
01 अगस्त 2020: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे. ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुंचाएंगे. माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा. मुमकिन है कि माता-पिता आपकी बात को ग़लत तरह से समझें, क्योंकि आपने अपनी बात भली-भांति उनके सामने न रखी हो. सुनिश्चित करें कि आपकी बात उन्हें ठीक तरीक़े से समझ में आए. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है. आपको ज़रूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की. कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं.
01 अगस्त 2020: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें. इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएं और अनचाहे तनाव से बचें. याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है. झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है. जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में समस्या भी हो सकता है.
01 अगस्त 2020: आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी. आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा. अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आंख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठीक हो जाएगा. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 01:46:432020-08-01 01:47:26राशीफल 01 अगस्त 2020
आज 1 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि है. आज शनिवार भी है. शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. शनिदेव के साथ साथ इस दिन कई हनुमान जी की भी पूजा करते हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः त्रयोदशी रात्रि 09.55 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः मूल प्रातः 06.48 तक,
योगः वैधृति प्रातः 09.23 तक,
करणः कौलव,
सूर्यराशिः कर्क,
चंद्रराशिः धनु,
राहुकालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.46,
सूर्यास्तः 07.08 बजे।
नोटः आज शनि प्रदोष व्रत है। बुध कर्क राशि में तथा आज लोकमान्य तिलक स्मरणोत्सव है
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-01 01:21:562020-08-01 01:25:03पंचांग 01 अगस्त 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.