The Supreme Court on Monday granted time to the University Grants Commission (UGC) to respond to the affidavits filed by Maharashtra and Delhi governments, in which they submitted they will not conduct the final term exams at state universities as per the circular.
Solicitor General Tushar Mehta, appearing for the UGC, submitted that Maharashtra and Delhi have filed an affidavit and have taken a decision that they will not conduct the examination in state universities and have cancelled the exams.
“It is against the UGC rules. UGC is the only body that can prescribe rules for conferring a degree. States cannot change rules. It’s not in the interest of students to not have exams,” Mehta said.
A bench of the apex court, headed by Justice Ashok Bhushan, granted time to Mehta to file a response to the affidavits filed by Maharashtra and Delhi and adjourned the matter for further hearing on August 14.
Mehta said that the students have to continue preparing for exams and that if exams are not conducted, the students will not be granted degrees. “Degrees wouldn’t be recognised if there is no exam,” he said.
The counsel for the petitioner told the court that the UGC guideline for holding exams before the end of September is not legal or constitutionally valid.
The apex court was hearing a batch of petitions challenging a UGC circular dated July 6 which mandated the universities across the country to conduct the final term exams by the end of September. The pleas sought the cancellation of the final term exams in view of COVID-19.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/Judges-fight-in-Supreme-Court-1.jpg5201200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-10 08:52:002020-08-10 08:52:03Delhi – Maha refuses to conduct final exams, UGC to respond
10 अगस्त 2020: कुछ ऐसी घटनाएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो. लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें. बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो. बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं. किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है. नई परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िंदगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं. अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं.
10 अगस्त 2020: आपका झगड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लंबी कर सकता है. किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों. एक लंबा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है. आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप ख़रीदारी पर जाएं तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िंदगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं. अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें.
10 अगस्त 2020: सेहत बढ़िया रहेगी. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आई हैं. दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी. रोमांस के नज़रिये से आज ज़िंदगी बहुत जटिल रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा. आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें. ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है.
10 अगस्त 2020: आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं या फिर किसी नई परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. बच्चों के साथ विवाद मानसिक दबाव का कारण बन सकता है. ख़ुद को एक बिंदु से ज़्यादा तनाव में न डालें, क्योंकि कुछ मसले तभी सही रहते हैं जब उनमें दख़ल न दिया जाए. प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं. मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएं और आइडिया सुझाएगा. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है, लेकिन दिन के अंत तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.
10 अगस्त 2020: ध्यान से सुकून मिलेगा. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी. प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे. लंबे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी. इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है. अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यह आज आपको जकड़ने की कोशिश कर सकता है. इसे ख़ुद पर क़ाबू न करने दें. दोस्तों के साथ समय बिताएं.
10 अगस्त 2020: बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएं. घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी. आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा. क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं. दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे. अगर आप ख़रीदारी पर जाएं तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.
10 अगस्त 2020: अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी. आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है, लेकिन आप समझते थे जिस पर आप आंखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है. आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें. भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियां दे सकता है. उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं, जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है. जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें.
10 अगस्त 2020: ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं. ग़लतफ़हमी के चलते आपके और आपके प्रिय के बीच थोड़ी दरार पड़ सकती है. आपको याद रखना चाहिए कि प्यार में भी संजीदगी की ज़रूरत होती है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. दफ़्तर में बेवजह टांग खींचने वाले आपको ग़ुस्सा दिला सकते हैं. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. अगर हाल में आप और आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं. आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं.
10 अगस्त 2020: आज आप ख़ुद को ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी. ज़िंदगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा. दफ़्तर में सर दर्द होने की संभावना है. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. हंसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है. अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप और इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.
10 अगस्त 2020: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा. थोड़ी कोशिश और करें. आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है. वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लंबे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. आपके जीवन में सबसे विशेष व्यक्ति आपका जीवन-साथी आज बीमार हो सकता है. उनका पुरा ख़याल रखें. केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे.
10 अगस्त 2020: किसी अवांछित मेहमान से मिलते समय अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें. ख़ुद पर क़ाबू रखना वक़्त की ज़रूरत है. बेवजह तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आख़िरकार यह मुलाक़ात आपके लिए लाभदायक रहेगी. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं. आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएं. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिये से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है. समय को व्यर्थ गंवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है.
10 अगस्त 2020: दांत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िंदगी में परेशानी पैदा कर सकता है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों की परेशानी हो सकती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tuesday-jpg_710x400xt.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-10 02:12:532020-08-10 02:13:56राशिफल, 10 अगस्त 2020
आज 10 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज भादो का सोमवार है. हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इसलिए लोग आज भगवान् शिव की पूजा कर रहे हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः षठी तिथि की वृद्धि है जो कि सोमवार को (प्रातः 06.43 तक है),
वारः सोमवार,
नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 10.06 तक,
योगः शूल प्रातः 07.42 तक,
करणः वणिज,
सूर्यराशिः कर्क,
चंद्रराशिः मेष,
राहुकालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.51,
सूर्यास्तः 07.01 बजे।
नोटः आज शीतला सप्तमी व्रत है। एवं पुत्र व्रत है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-10 01:42:542020-08-10 01:49:49पंचांग 10 अगस्त 2020
चीन से कर्ज लेकर सऊदी का लोन चुका रहा पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर दोनों देशों में खराब हैं संबंध।
पाकिस्तान ने हाल में ही सऊदी अरब को सुनाई थी खरी खोटी, जबाव में सऊदी ने पाक से वापस लिया वित्तीय समर्थन।
केवल 12 अरब डॉलर हैै पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार, जीडीपी का 90 फीसदी हो सकता है कर्ज।
कंगाली के दहलीज पर खड़ा पाकिस्तान अब कर्ज को चुकाने के लिए भी कर्ज ले रहा है। पाकिस्तान ने सऊदी अरब को 3 बिलियन डॉलर कर्ज के बदले 1 बिलियन डॉलर की राशि वापस की है। इस कर्ज की अदायगी के लिए पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर की राशि उसके सदाबहार दोस्त चीन ने दी थी। वहीं, कश्मीर पर साथ न देने से चिढ़े पाकिस्तान ने सऊदी को धमकी भी दी है।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की ऊल जलूल हरकतों से तंग आकर आखिरकार सऊदी अरब ने बड़ा कदम उठा लिया है. इसके तहत सऊदी अरब ने हाल ही में पाकिस्तान से एक बिलियन अमेरिकी डॉलर की वसूली की है, जो उसने डेढ़ साल पहले पाकिस्तान को बतौर कर्ज दिया था. पाकिस्तान के ऊपर सऊदी अरब का करीब तीन बिलियन डॉलर का कर्ज था, जिसे अब वो पाकिस्तान से वसूल रहा है.
सऊदी अरब की ओर से उठाया कदम इस बात की तरफ इशारा करता है कि पाकिस्तान बेहद तेजी से मुस्लिम देशों का विश्वास खोता जा रहा है. इसी वजह से सऊदी अरब ने अपने लोन की रकम की वसूली शुरू कर दी है, जो उसने पाकिस्तान को दिए थे. सऊदी अरब ने पाकिस्तान को ये रकम उस समय दी थी, जब पाकिस्तान को विदेशी कर्ज भरने के लिए धन की बेहद सख्त जरूरत थी.
पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस बारे में खबर छापी और लिखा है कि अब सऊदी अरब पाकिस्तान की मदद से अपने हाथ पीछे खींच रहा है. सऊदी अरब की तरफ से ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब पाकिस्तान इस्लामिक देशों के समूह ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (Organization Of Islamic Cooperation) में भारत के खिलाफ लामबंदी में जुटा है. पाकिस्तान पिछले एक साल से ओआईसी में भारत के खिलाफ जम्मू कश्मीर राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ समर्थन मांग रहा है, लेकिन उसे यहां जोरदार झटका लगा और कोई भी देश पाकिस्तान की मदद के लिए खड़ा नहीं हुआ.
पाकिस्तानी अखबार डॉन में पाकिस्तान के राजनयिक सूत्र के हवाले से छपे लेख में लिखा है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के उस अनुरोध को नकार दिया, जिसमें कश्मीर मुद्दे को आईओसी में उठाने का आग्रह किया गया था. पाकिस्तान को आईओसी में सपोर्ट न मिलने के बाद 22 मई को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा था कि इस्लामिक देशों में एकजुटता नहीं है. यहां तक कि हम आईओसी में कश्मीर मुद्दे तक को नहीं उठा सके.
एक तरफ पाकिस्तान जहां मुस्लिम देशों का भरोसा खोता जा रहा है, तो वहीं चीन उसकी मदद के नाम पर पूरा फायदा उठा रहा है और पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के नाम पर अपना आर्थिक उपनिवेश बना रहा है. सऊदी अरब के हाथ खींच लेने के बाद चीन ने पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर की न सिर्फ लोन के तौर पर मदद दी, बल्कि सीपीईसी (China-Pak Economic Corridor) के तहत 6.5 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश भी किया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/imran-1-784x441-1.jpg441784Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-08 12:46:522020-08-08 12:50:21चीन से उधार ले कर सऊदी का कर्ज़ चुका रहा पाकिस्तान सऊदी को ही गरिया रहा
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा भा.पु.से. , पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 07.08.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 26 व पुलिस चौकी सैक्टर 15 पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 550 ग्राम गांजा सहित किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-26, की टीम बराये गस्त व पडताल जुराईम सैक्टर 15 पंचकुला से गस्त करते हुये अचानक एक नौजवान लडका जो आता दिखाई दिया । जो की पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमो से चलने लगा । जिस पर सन्देह होने पर मुलाजमान की सहायता से काबू करके पुछताछ की गई । जिसकी पहचान सन्नी पुत्र डिप्टी वासी सैक्टर 17 इन्द्रा कालोनी पचकुला । जिसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 की टीम व पुलिस चौकी सैक्टर 15 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को 550 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया गया ।
आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र डिप्टी वासी सैक्टर 17 इन्द्रा कालोनी पंचकुला जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचकुला मे मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियाग की आगामी तफतीश इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 15 के दवारा अमल मे लाई जा रही है ।
मन्सा देवी ठेके के पास गोली चलाने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना मन्शा देवी पचंकुला की टीम के द्वारा दिनाक 07.08.2020 को मनीमाजरा मन्सा देवी बार्डर ठेके के पास चली गोली चलाने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान सुभाष पुत्र श्याम लाल वासी गरवाल जिला सोनीपत हाल इन्दिरा कालोनी मनीमाजरा व किशन कुमार पटेल पुत्र शिव वरण वासी मनी माजरा के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक को 07.8.2020 को शाम को सतपाल पुत्र श्री चन्द वासी अब्दुल्लापुर कालौनी पिन्जौर उम्र 29 साल जो कि मकान बनाने का काम करता है जो दिंनाक 07.08.2020 को सतपाल अपने दोस्त सतबीर पुत्र रघुबीर चन्द वासी मेन बाजार पिन्जौर ,भुपेन्द्र सिंह उर्फ गोलू पुत्र प्रमोद वासी गांव घाटीवाल पिन्जौर व प्रिन्स ठाकुर पुत्र रघूबीर वासी मेन बाजार पिन्जौर के साथ गाडी मे सवार होकर Pet Feed लेने के लिये समय करीब 4.30 PM पर पिन्जौर से फेस-II मोहाली के लिये गये थे । जो Pet Feed लेने के बाद जब चारो इक्टठे उसी गाडी मे सवार होकर समय करीब 6.00 PM पर मोहाली से पिन्जौर के लिये चल पडे जब समय करीब 6.40 PM पर मोटर मार्किट मनीमाजरा की रैड लाईट के पास पहुंचे । तो गाडी चला रहे प्रिन्स ठाकुर को कहा कि पेसाब करना है । जब गाडी रैड लाईट पार करके साइड मे खडी करने बारे कहकर सतपाल गाडी से उतरकर ठेका शराब के सामने से पैसाब करने के लिये ठेका के पीछे जाने लगा । तो इतने मे ठेका के पास बने पान-बीडी के खोखा के पास से खडे अनजान एक व्यक्ति ने अपने हाथ मे पकडी बन्दुक को मेरी तरफ तानकर जान से मारने की नीयत पीडीत सतपाल पर फायर कर दिया । जो बन्दुक की गोली से पीडीत सतपाल गोली पैरो के टखनो पर चोट लगी तथा वहा पर खडे एक अन्य व्यक्ति को भी पैर मे चोट लगी । जो कुछ समय बाद मौका पर पचकुला पुलिस की गाडी आ गई और उन पुलिस कर्मचारियो ने सतपाल पुत्र चन्द को सरकारी अस्पताल सैक्टर 6 पचकुला मे दाखिल करवा दिया । जिस पर थाना मन्सा देवी के दवारा कार्यवाही करते हुए फायर करने वाले आरोपियो के खिलाफ धारा 307 भा0द0स0 व 25-54-59 शस्त्र के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस पर थाना मन्शा देवी की टीम ने अभियोग मे शीघ्रता व गहनता से कार्यवाही करते हुए फायर करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया ।
क्राईम ब्रांच ने हत्या के मामले मे तीसरे अपराधी को किया काबू जो दिल्ली मे भी अपराधिक घटना को दे चुका है अजांम
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस क्राईम सैक्टर 26 की टीम ने पैसे लेनदेन के मामले मे हत्या करने वाले आरोपी को विधीपूर्वक गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्की कुमार पुत्र राकेश कुमार वासी कच्चा बेरी रोड रोहतक के रूप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसाऱ जुन माह 2020 मे पुलिस को सुचना मिली थी । कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के अधिकार क्षेत्र मे पडने वाले ईक्को सिटी के गेट के पास एक अज्ञात व्यकित का शव पडा मिला । पुलिस ने एक अज्ञात के शव को को कब्जे मे लेकर उसकी शिनाख्त के उपरान्त पोस्टमार्टम करवाया गया । उस अज्ञात व्यकित का शव मिला जो सन्देहजनक पाया गया । जिस पर थाना चण्डिमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के दवारा तफतीश मे गहनता से जांच की गई जो मामल हत्या का पाया जाने पर मामले मे गहनता से तफतीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये व्यकित जुलाई के महीने मे दिल्ली मे भी कर चुका है वारदात जिसके सम्बन्ध मे पुलिस थाना कन्झावाला दिल्ली मे अभियाग दर्ज किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश न्यायालय करके आरोपी का 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी के दवारा किये गये अन्य सगींन अपराधो का खुलासा हो सके ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-08 12:03:122020-08-08 12:04:06पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आज सहारनपुर पहुंचे हैं. यहां मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा और अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे.
सहारनपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंच गए हैं. वह यहां कोविड-19 को लेकर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे इस दौरान वह जिले के जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे समीक्षा बैठक के उपरांत सीएम जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण कर सकते हैं सहारनपुर.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर दौरे पर हैं मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 3 जिलों का कोविड-19 को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं. सबसे पहले मुख्यमंत्री शुक्रवार को बरेली पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोविड को लेकर निरीक्षण किया इसके पश्चात वह गौतमबुद्ध नगर पहुंचे यहां रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को लेकर अस्पताल का निरीक्षण किया इसके साथ ही कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन भी किया इसके बाद आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे हैं। यहां वह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ थोड़ी ही देर में समीक्षा बैठक करेंगे इसके पश्चात वह जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
जनपद में अभी तक 1300 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा 20 से अधिक लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश का दौरा और निरीक्षण कर रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200808-WA0024.jpg461720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-08 11:56:302020-08-08 11:57:04मुख्यमंत्री योगी पहुंचे सहारनपुर, सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक।
विश्वास फाऊंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शनिवार को यहां पंचकूला कोर्ट परिसर के पार्किंग स्थल में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन पंचकूला के साथ मिलकर 35 पौधे लगाए और इसके साथ ही मनसा देवी सिंह द्वार लाइट पॉइंट से लेकर चंडीमंदिर टैंक लाइट पॉइंट के दोनों साइड 116 पौधे औषधीय गुणों वाले और छायादार लगाए। कुल 151 पौधे आज विश्वास फाउंडेशन द्वारा पंचकूला शहर में लगाए गए। इस पौधरोपण की शुरुआत चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट श्री नितिन राज ने पौधा लगाकर की। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन पंचकूला के प्रेजिडेंट प्रमोद भरद्वाज, वाईस प्रेजिडेंट राकेश नुनीवाल, सेक्रेटरी लविश अरोड़ा, जॉइंट सेक्रेटरी मोनिका कपिल, केशियर केतन खुराना इन सभी ने एक-एक पौधा लगाया। ये पौधे नीम, शीशम, जामुन, अर्जुन छाल, लीची व आंवले के थे।
विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास की देखरेख में आयोजित इस पौधारोपण में उनके साथ साध्वी शक्ति विश्वास व मनोज मनचंदा भी मौजूद थे। उन्होंने यह भी बताया की आज लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छांव देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा ताकि पंचकूला शहर को पर्यावरण की दृष्टि से और अधिक हरा भरा बनाया जा सके। । हमें पौधरोपण कार्यक्रम को अपनी दिनचर्या से जोड़ने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने घरों में होने वाले विवाह, जन्म दिन एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए। आने वाले समय में और भी कई जगह पौधे लगाने का कार्यक्रम है। फाऊंडेशन हर साल ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_4524.jpg14122143Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-08 11:51:042020-08-08 11:52:12कोर्ट परिसर की पार्किंग में लगाए औषधीय गुणों वाले और छायादार 151 पौधे
Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 137, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Sh. Balwinder Singh Bhunder R/o # 254, Sector 11, Chandigarh and Sh. Bikramjit Singh Majithia R/o Punjab MLA Hostel, Sector 4, Chandigarh and 35 others who were arrested for violating/disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Golf turn, Chandigarh on 07.08.2020. Later all were released on bail. Investigation of the case is in progress.
One arrested under NDPS Act
Crime Branch of Chandigarh Police arrested Sanjeet Kumar R/o Vill-Nabhadih PO-Mathurapur, PS-Sikandara, Distt- Jamui, Bihar (age 34 years) and recovered 10 Kg & 100 gm Ganja from his possession near Community Centre, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh on 07.08.2020. A case FIR No. 167, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Sarwan Kumar, Manager, Reliance Digital, Shop No. 247, 2nd floor, Elante Mall, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh reported that unknown person stole away digital watch from the counter of the above shop on 03-08-2020. A case FIR No. 155, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A boy resident of Sector-56, Chandigarh reported that 2 unknown persons occupants of motorcycle snatched away complainant’s mobile phone from in front of his residence on 06.08.2020. A case FIR No. 249, U/S 379A, 356, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Anup Sharma R/o # 1023, Sector-37/B, Chandigarh reported that 2 unknown persons occupants of motorcycle snatched away complainant’s Gold Chain near T-Point, Sector-37/B Park near # 462 Sec-37/A, Chandigarh on 07.08.2020. A case FIR No. 250, U/S 379A, 356, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-08 11:46:112020-08-08 11:46:14Police Files, Chandigarh
08 अगस्त 2020: सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी. आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं. आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है. कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में लगती हैं. आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे, लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.
08 अगस्त 2020: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी. जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. सामूहिक आयोजन में कोई आपको मज़ाक का विषय बना सकता है. लेकिन होशियारी का इस्तेमाल करें और तल्ख़ प्रतिक्रिया न दें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे. इसे महसूस करें. आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.
08 अगस्त 2020: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं. नई गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे. दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है. थोड़ी कोशिश और करें. आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है. दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.
08 अगस्त 2020: मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है. सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. संभव है कि दोस्त ही आपको ग़लत रास्ता दिखलाएं. मुमकिन है कि आपके आंसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए. अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नई तकनीकों का सहारा लें. आपकी शैली और काम करने का नया अंदाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. शादीशुदा जिंदगी के नज़रिये से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.
08 अगस्त 2020: कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं. अगर आप लंबे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा. कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. उबाऊ होती शादीशुदा ज़िंदगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढ़ने की ज़रूरत है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.
08 अगस्त 2020: आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है, लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी. कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिये आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. बाहरी लोगों के अवांछित हस्तक्षेप के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव पैदा हो सकता है. दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है. ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. किसी अनचाहे मेहमान के आने से आपका दिन बेकार गुज़रने की सम्भावना है.
08 अगस्त 2020: ध्यान और आत्म-चिंतन लाभदायक सिद्ध होगा. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिये आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है. प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें. आपकी क़ामयाबी में महिलाएं अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों. आपका चुम्बकीय और ज़िंदादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देगा. आप जीवनसाथी के साथ झगड़े के चलते भावनात्मक तौर पर महसूस कर सकते हैं कि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में खटास आ गई है. भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं.
08 अगस्त 2020: आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिये इन समस्याओं से निजात पाई जा सकती है. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी. आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है. अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है. काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएं. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठीक हो जाएगा. सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है. यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा.
08 अगस्त 2020: जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें. बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है. उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता, लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है. अकेलेपन का एहसास बहुत अखरता है और यह आज आपको जकड़ने की कोशिश कर सकता है. इसे ख़ुद पर क़ाबू न करने दें, बाहर जाकर कुछ दोस्तों के साथ समय बिताएं.
08 अगस्त 2020: नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियंत्रित रखें. मनोरंजन और सौंदर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. कोई ऐसा जिसपर आप यक़ीन करते हैं आपको पूरा सच नहीं बताएगा. सारे तथ्यों को जानने के लिए थोड़ी छानबीन ज़रूरी है, लेकिन अगर आप ग़ुस्से में कोई क़दम उठाएंगे तो उससे आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं. आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है. आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा.
08 अगस्त 2020: अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा, लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं. अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशावर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं, लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.
08 अगस्त 2020: अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें. मुमकिन है कि आप उनके नज़रिये से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं, लेकिन बोलने में सावधानी बरतें. बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं. सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है. यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-08 03:15:492020-08-08 03:15:53Rashifal 08 august 2020
आज 8 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज शनिवार भी है. शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. शनिदेव के साथ साथ इस दिन कई हनुमान जी की भी पूजा करते हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः भाद्रपद़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः पंचमी रात्रि 04.19 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद सांय 04.12 तक,
योगः सुकृत प्रातः 05.55 तक,
करणः कौलव,
सूर्यराशिः कर्क,
चंद्रराशिः मीन,
राहुकालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.50,
सूर्यास्तः 07.03 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-08-08 02:16:312020-08-08 02:18:06पंचांग 08 अगस्त 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.