पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 11 अगस्त  :-  

पचंकुला पुलिस ने 920 ग्राम गांजा सहित किया एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 10.08.2020 को पचंकुला की थाना सैक्टर 14 पचकुला  की टीम ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 920 ग्राम गांजा सहित काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान रोहित पुत्र राजु वासी इन्द्रा कालोनी पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.08.2020 को थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम के दौराने गस्त पडताल सैक्टर 14 पचंकुला से गांव अभयपुर फेस-1 सै0 19 पचंकुला की तरफ जा रहे थे । तो अभयपुर की तरफ से लिट्टल फ्लावर सै0 14 पचंकुला की तरफ एक लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुडकर तेज कदमो से अभयपुर की तरफ चलने लगा । जिस पुलिस को शक होने पर साथी मुलाजमान की ईमदाद काबु करके पुछताछ की गई तो लडके ने अपना नाम रोहित पुत्र राजु वासी राजीव कालोनी सै0 17 पचंकुला बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर कपडे के पोलिथिन नुमा बैग पाया जिसको खोलकर चैक किया तो काले रगं की पत्ती नुमा पद्रार्थ मिला । जिसको सुंघने व अनुभव के अधार पर पती नुमा नशीला पदार्थ गांजा मालुम हुआ । जिस का ईलक्ट्रैनिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 920 ग्राम गांजा हुआ । जिस पर आरोपी रोहित से अपने कब्जा मे रखने बारे लाईसैस व परमिट पेश करने बारे कहा जो कोई लाईसैस व परमिट पेश नही कर सका । । जिस थाना सैक्टर 14 पचंकुला ने अवैध नशीला पदार्ध रखने के जुर्म मे धारा 20.61.85 NDPS ACT के तहत दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने मोटर साईकिल चोर को किया काबू

          श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत क्राईम ब्रांच 19 पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए मोटर साईकिल चोर को किया गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित धीमान पुत्र बिहारी लाल वासी सैक्टर 25 पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता किशन लाल पुत्र राम प्रकाश वासी गाँव नाडा साहिब पचकुला ने दिनाक 18.03.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनाक 16.03.2020 को उसकी मोटर साईकिल किसी अनजान व्यकित दवारा चोरी की गई थी । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अन्जान व्यकित के खिलाफ धारा 379 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच 19 मे भेजी गई थी । जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचकुला ने अभियोग पर गहनता से जांच करते हुए इस अभियोग के चोरी की गई मोटर साईकिल को चोरी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है । व अपराधी से चोरी की गई मोटर साईकिल को बरामद करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है ।

घर मे घुस कर  जानलेवा हमला करने के मामले मे किया दो आरोपीयो को काबू

          श्री मोहित हांडा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना कालका पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए घर मे घुस कर जानलेवा करने के मामले मे किया दो आरोपियो को काबू । काबू किये गये आरोपीयो की पहचान विकास पुत्र मुकेश वासी खटीक महौला कालका व विक्रम पुत्र विजय वासी खटीक महौला पिन्जौर के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता  रिषभ पुत्र सोमनाथ वासी खटीक महौला पिन्जौर पचंकुला ने दिनाक 09.08.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनाक 08.08.2020 को रजत (शिकायतकर्ता के चाचे का बेटा व भानु के बीच मे होर्न पीछे कोई बोलचाल हो गई थी जो कि दिनाक 09.08.2020 को शिव कुमार पुत्र दयाराम रजत पुत्र शिव कुमार, भानु पुत्र शिव कुमार ,गौतम पुत्र राजेन्द्र, विक्रम पुत्र विजय व अन्य लडके के साथ घर का गेट खोलकर घर के अन्दर घुस कर मार पिटाई व चाकु से हमला करने पर  जिस पर थाना कालका  ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यकितयो के खिलाफ धारा 148/149/323/324/452/506 भा.द.स के तहत कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से तफतीश करते हुए अभियोग के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । 

Fir No. 128 dated 09.08.2020 PS Kalka Available on Harsamay Online Portal 

पचंकुला पुलिस ने चालान मुक्त के दुसरे दिन भी पचकुला पुलिस ने फ्री मास्क बांटकर चालान मुक्त दिवस व कोरोना से बचने के लिए किया जागरुक करके चालान मुक्त दिवस मनाया ।

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार पंचकूला पुलिस ने चालान मुक्च दिवस पर सभी थाना क्षेत्र पचकुला मे  व सभी पुलिस चौकिया क्षेत्र व महिला थाना पचकुला व सभी पी.सी.आर, पुलिस नाको व  सभी ट्रैफिक नाको पर पचंकुला पुलिस ने दुसरे दिन भी मास्क चालान मुक्त दिवस पर फ्री मास्क बांटे गये व लोगो को कोरोना सक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी किया गया । ताकी आप लोग भी इस भयानक बिमारी के सक्रमण से बच सके ।

हरियाणा सरकार का पारदर्शिता महज एक दिखावा:- के सी गोयल

चंडीगढ़:

हरियाणा राज्य फार्मेसी कौंसिल के पूर्व चेयरमैन के सी गोयल ने हरियाणा सरकार की पारदर्शिता को महग एक दिखावा  करार दिया है और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व् उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला पर प्रहार करते हुए भ्रष्टाचार का सरदार बताया है

हरियाणा राज्य फार्मेसी कौंसिल के 1983 से अब तक निर्वाचोत सदस्य 25/9/96से 24/12/2007 तक व् 2/6/14 से 22/12/17 तक चेयरमैन हुए कृषण चंद गोयल ने अपने साथ आप बीती बयान करते हुए बताया कि सरकार न तो हमारी भगवाण नुमी अदालतों के फैसले को मानती और न ही देश के कानून को मानती, यदि यह पारदर्शिता एवं जीरो टोल्लेरेंस है तो इस से बड़ा धोखा नही सकता ?

फार्मेसी से PHD तक पास करने वालो को तब तक न तो कोई नोकरी मिल सकती और न ही लाइसेंस जिस के लिए फार्मासिस्ट की सेवाए जरूरी है

रजिस्ट्रेशन करने का अधिकार फार्मेसी  एक्ट की धारा 32 के तहत केवल कौंसिल रजिस्ट्रार  का है प्रधान व् कोई भी सदस्य इस में दखल नही दे सकता रजिस्ट्रार की नियुक्ति का अधिकार सरकार का नही केवल कौंसिल का है

लेकिन हरियाणा के ग्रह मंत्री एवं स्वास्थय मंत्री श्री अनिल विज जी ने माननीय हाई कोर्ट के फैसले जो CWP 10466/96 एवं 10886 /97 में 22/2/2007 को दिए एवं फार्मेसी एक्ट की धारा 26,फार्मेसी कौंसिल इंडिया के आदेशो को दरकिनार करते हुए अम्बाला कैंट BJP मडल अध्यक्ष श्री अजय परासर के भाई को बगैर किसी ग्रेजुएशन के,10+2 गैर मान्यता बोर्ड से उसी 10+2 के आधार पर डिप्लोमा कर्नाटका से लाने वाले मिस्टर अरुण परासर को डिप्लोमा से पीएचडी तक पास करने वालो को रजिस्टर्ड करने के लिए फार्मेसी कौंसिल का बगैर किसी आवेदन, इंटरव्यू के ही रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया गया  जिस को सरकार पारदर्शिता मानती है?

बतोर निर्वाचित प्रधान  के सी गोयल ने अपना कर्तव्य समझते हुए फार्मेसी एवं जन हित में इस अवैध नियुक्ति का विरोध करते हुए सरकार व् कौंसिल के सभी सदस्यों को लिखा जो श्री अनोल विज को इतना बुरा लगा कि चोकसी ब्यूरो का दुरूपयोग करते हुए के सी गोयल के विरुद्ध FIR न० 10 दिनाक 15/12/17 दर्ज करवा दी गयी और निलम्बीत कर दिया गया

माननीय हाई कोर्ट ने कौंसिल कार्यालय में नियुक्त रजिस्ट्रार एवं मुक्कमल स्टाफ की नियुक्ति को अवैध मानते हुए रद्द किया

Former President Mukharjee Critical

New Delhi, August 11:

Former President Pranab Mukherjee, who was admitted to Delhi’s Army Hospital on Monday, is in critical condition and continues to remain critical on ventilatory support post-surgery for a brain clot, according to Army RR Hospital.

He underwent emergency life-saving surgery for a brain clot. The former President has also tested COVID-19 positive.

“On a visit to the hospital for a separate procedure, I have tested positive for COVID-19 today. I request the people who came in contact with me in the last week, to please self isolate and get tested for COVID-19,” Mukherjee tweeted on Monday afternoon.

Books presented to PU VC

Chandigarh August 11, 2020

Social reformer ,Avinash Rai Khanna  presented his books  titled Samaj Chintan and Anubhav to Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Punjab University ,Chandigarh, here today. His book Samaj Chintan focuses on improving the basic fabric of the society and  is equally useful for all classes of readers. Avinash Rai Khanna is a former member of Rajya Sabha and Lok Sabha and also National Vice President of BJP, he is also BJP incharge of of Jammu Kashmir, Rajasthan and Goa.This book reflects the real life experiences which are valuable and awakening for readers and also it suggest solutions to the diverse problems. The book Anubhav includes all his experiences when he was associated with Punjab Human Rights from jails, hospitals and police stations. He has also discussed about human duties along with changes to be brought in with time, in his book.

Online Admission Schedule for B.A./B.Com.LL.B. (Hons.) 5-Years Integrated Course–2020

Chandigarh August 11, 2020:

Considering the COVID-19 situation, the Panjab University has scrapped the UGLAW entrance test. For the timely start of the teaching session, the new admission schedule has been formulized, wherein admissions will be based on 10+2 examination result.

The candidates seeking admission to B.A.LL.B. (Hons.) and B.Com.LL.B. (Hons.) 5-Years Integrated Course – 2020 (other than those who have already applied for the UGLAW entrance test) have to register themselves at UGLAW at uglaw.puchd.ac.in website by August 17, 2020 by submitting their information, deposit the registration fee by August 19, 2020, upload the photograph, signature and rest of the information by August 22, 2020 as per the revised schedule.

All the registered candidates (including those who have applied earlier for the UGLAW entrance test) will be allowed for filling the Admission Form. The Admission form will be available on UGLAW website from August 25, 2020 onwards. The candidates who have applied earlier and completed their form for the UGLAW entrance test will automatically considered as registered candidates and are eligible for filling of Admission Form.

Mandatory: All the registered candidates have to fill the Admission Form for consideration in the Admission process.

Keep on visiting the website (uglaw.puchd.ac.in) for more information and further schedule.

Sr.No.ActivityDates
1Date of Availability of Prospectus and online Entrance Test FormApril 01, 2020
2Last date for submission of information on the website to generate Bank ChallanAugust 17,2020
3Last date for deposit of fee in any branch of State bank of India using website generated challan or through Online modeAugust 19, 2020
4Last date for uploading of photograph, signature with rest of the information on the websiteAugust 22, 2020upto 11:59 p.m.
5Date of availability of online admission form at http://uglaw.puchd.ac.inAugust 25, 2020
6Last date for filling of online admission formSeptember 10, 2020
7Display of tentative merit list on website http://uglaw.puchd.ac.inSeptember 22, 2020 (evening)
8Dates of inviting objections regarding tentative merit list on the basis of already filled up information by candidateSeptember 23, 2020 to September 24, 2020
9Display of provisional merit list on website & Release of Seat Allocation list (1st online counseling)September 29, 2020 (evening)
 10Dates of Counselling: UILS, PU Chandigarh (All Categories), PURC Ludhiana (All Categories), PUSSGRC, Hoshiarpur (All Categories)Schedule and mode of counseling will be notified later on

Admission to PU-CET (UG) courses under NRI / Foreign Nationals Category in PU commences on 14th August

Chandigarh August 11, 2020

Admission to Panjab University CET-UG courses under NRI/Foreign Nationals category seats is as per details below,informed Prof Prince Sharma,Dean Sciences :

·  Admission form will be available from 14.08.2020 at http://cetug.puchd.ac.in for the NRI / Foreign National candidates who were not in India during the period of registration for admission. Those who were in India shall register himself / herself to make him / her eligible for filling the admission form.

·  After filling the Admission Form, complete in all respect, the candidate is required to send the printout of the admission form along with relevant documents to nricetug@pu.ac.in.

·  Eligibility criteria for NRI / Foreign Nationals is available at page No. 28 and 29 of Handbook of Information 2020, Part A available at https://dui.puchd.ac.in/handbookofinformation.php

·  In case of ward of Foreign National / NRI, the candidate has to submit an Affidavit and Undertaking from the Guardian, which is available at Annexure A & B.

·  NRI / Foreign Nationals shall compete amongst themselves for admission to various courses. Their inter-se merit shall be determined on basis of the score obtained in SAT- II (Scholastic Aptitude Test-II) with permissible combination of subjects, conducted by the Education Testing Servicefrom Princeton, USA.  In case of Foreign Nationals (non English speaking states), TOEFL / IELTS score should also be produced. 

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 11.08.2020

Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 140, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Sh. Sharanjit Singh Dhillon, MLA, Sahnewal, along with 86 other activists who disobeyed the order of District Magistrate, 144 Cr.PC in the city on 10.08.2020. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vishal @ Shankar R/o # P-1535, Tin colony, Sector-52, Chandigarh (age 24 years) and recovered 1.25 Kg Ganja from his possession near light point of Sector 61/52, Chandigarh on 10.08.2020. A case FIR No. 158, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Excise Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector 26, Chandigarh and recovered 5 bottles of country wine, near Sports complex, Sector 56, Chandigarh on 10.08.2020. A case FIR No. 252, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ravi R/o # 6402, Sector 56, Chandigarh and recovered 24 nips of country wine, near beat box, Sector 56, Chandigarh on 10.08.2020. A case FIR No. 253, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 8, Chandigarh reported that unknown person stole away 8 gold /diamond rings gold tops, 2 gold ring, 2 pair gold/diamond tops, 1 pair gold ear rings, 3 necklace, 5 lockets, 2 gold bangles, 1 watch gold/diamond and other gold/diamond ornaments by broken the window glass of her residence on 28.07.2020. A case FIR No. 75, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mukesh Kumar R/o # 251/1, Sector-44/A, Chandigarh reported that unknown person stole away gold set (necklace, earrings, ring), gold kitty set (necklace, earrings), gold ladies rings (five), Diamond ladies rings (one big 1 one small), Gents rings (one diamond and one gold), gold chain two, gold mangalsutra one, silver heavy payal – four (two pair big two pair baby), Silver coins- five, gold ladies topas two pair, gold ladies balis two pair big eight pair small, silver ladies foot rings bichua four pair, silver braclate two pair (one ladies and one baby), Silver saree challa heavy one, Nose pins three pair (one diamond and two gold), Gold ladies bangles kade two pair (one diamond one gold), gold braclates two pair (one ladies one baby), Gold gents kada- one 19, gold gents braclate one, gold ladies chain name word locket three (M word , R word, P word ), Australian dollars gifted by brother on the occasions i.e. rakhi & bhai dooj, birthday etc., godrej almirah key, silver baby kade type sagle two pair (1 diamond 1 all ghungroo), silver rakhis two, new unstitched suits(ladies/gents), new bed sheets and jewellery and school bags, cash Rs. 90, 000/-, from complainant’s residence on the night intervening 08/09.08.2020 by breaking the internal locks while they were gone to Sector 47, Chandigarh. A case FIR No. 163, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पायलट निकम्मा, नकारा, धोखेबाज अब नहीं है

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेट्री केसी वेनुगोपाल ने बताया कि सचिन पायलट की इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि पायलट और असंतुष्ट विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए पार्टी तीन सदस्यीय एक कमिटी का गठन करेगी. इसमें सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी और मंथन करने के बाद उचित रास्ता निकाला जाएगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिन पायलट को क्या क्या नहीं कहा. गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़े बड़े आरोप भी लगाए. फिर 10 अगस्त को आखिर क्या हो गया कि अचानक सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर सभी बातों को सुलटा लिया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी ने सिरे से सचिन पायलट को नज़रंदाज़ करने का मन बना लिया? क्या सचिन पायलट को वसुंधरा राजे की नाराजगी से अवगत करा दिया गया? जिसके बाद सचिन पायलट ने घर वापसी का रास्ता अख्तियार करना अपनी समझदारी समझी.

खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आन्ना

जयपुर(ब्यूरो):

चाहे राजस्थान प्राकरण में राहुल गांधी अकर्मण्य रहे और इस राजनैतिक संकट से अपनी पार्टी को उबारने के लिए कुछ नहीं कर पाये लेकिन वसुंधरा राजे की हलचल ने पायलट की अक्ल ठिकाने ला दी ऐसा लगता है। अब तक राजस्थान सियासी संकट में आलाकमान से निराश हो चुके कोंग्रेसी भी हतप्रभ हैं ओर कह रहे हैं की रानी साहिबा पहले ही आ जातीं तो इतने दिन न लगते। सच जानते हुए भी अब राहुल की बांछे खिल गईं हैं। सब ओर प्रचार प्रसार हो रहा है की यह राहुल की सूझबूझ ही थी जो राहुल ने इस संकट से कॉंग्रेस को उबार लिया।

सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाक़ात के साथ पिछले एक महीने से चला आ रहा, राजस्थान का राजनीतिक संकट खत्म हो गया. अब सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक अशोक गहलोत के साथ खड़े हो गए. पिछले एक महीने में कांग्रेस के अंदर खासा उठक पटक देखने को मिली. सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायको की अपने ही अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ नाराज़गी ने राजस्थान सरकार को संकट में डाल रखी थी. कभी बात थर्ड फ्रंट बनाने की हुई तो कभी सचिन पायलट और उनके समर्थकों की बीजेपी में शामिल होने की चली. सचिन समर्थक विधायकों ने गुरुग्राम के एक होटल में अपनी आवाज़ बुलंद की.

इस पूरे सियासी घटनाक्रम में बीजेपी की पैनी निगाह थी, राज्य बीजेपी इकाई में इस विषय मे लगातार बैठके भी होती रही. यहां तक की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर जैसे नेताओं ने सचिन पायलट को बीजेपी में आने तक का न्योता तक दे डाला. पार्टी के अंदर सचिन पायलट और उनके समर्थकों के प्रति भले ही सहानभूति के स्वर निकल रहे हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने चुप्पी साधे रखी.

सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे कभी भी सचिन पायलट और उनके समर्थकों को बीजेपी में लाने के पक्षधर नहीं रहीं. इस सियासी घटना पर वसुंधरा ने राज्य इकाई से अपना विरोध दर्ज करवा दिया. कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर और उनके समर्थक नेताओं के सामने उनकी बहुत ज्यादा चली नहीं.

वसुंधरा राजे अचानक 5 अगस्त को दिल्ली पहुंच गईं. फिर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ उनकी मैराथन बैठक शुरू हुई. वसुंधरा राजे 6 अगस्त को पार्टी संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाक़ात की. इन दोनों बड़े नेताओं के बीच ये बैठक तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा चली. अगले ही दिन यानी 7 अगस्त को वसुंधरा राजे ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में उनके आवास में मुलाक़ात की. बैठक तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली. वसुंधरा राजे अगले ही दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिली, ये बैठक भी दो घंटे से ज्यादा चली.

सूत्रों की मानें, तो वसुंधरा राजे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को राजस्थान राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी राय से अवगत करा दिया. सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल और सचिन पायलट के थर्ड फ्रंट को किसी भी तरीके के समर्थन पर वसुंधरा राजे ने अपनी नाराजगी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने रख दी. कहा ये भी जा रहा है कि राजे ने यहां तक कह दिया कि राज्य बीजेपी इकाई का एक बड़ा वर्ग सचिन पायलट और उनके समर्थकों के साथ खड़ा होने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, इन बैठकों में वसुंधरा राजे ने राज्य कार्यकारणी में हुए बदलाव और उनके समर्थकों को शामिल नहीं करने पर भी अपनी नाराजगी जता दी.

6 से 8 अगस्त के बैठकों के साथ वसुंधरा राजे ने दिल्ली में अपना मोर्चा बुलंद कर दिया. ठीक दो दिन बाद अचानक सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की और कहा गया कि पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक ठाक है. ये ठीक ठाक कितना ठीक ठाक था, ये इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सचिन पायलट को अशोक गहलोत से उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. साथ प्रदेश अध्यक्ष पद से उनकी छुट्टी कर दी गयी थी.

आलम ये था कि इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिन पायलट को क्या क्या नहीं कहा. गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़े बड़े आरोप भी लगाए. फिर 10 अगस्त को आखिर क्या हो गया कि अचानक सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर सभी बातों को सुलटा लिया.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बीजेपी ने सिरे से सचिन पायलट को नज़रंदाज़ करने का मन बना लिया? क्या सचिन पायलट को वसुंधरा राजे की नाराजगी से अवगत करा दिया गया? जिसके बाद सचिन पायलट ने घर वापसी का रास्ता अख्तियार करना अपनी समझदारी समझी.

राशिफल 11 अगस्त 2020

Aries

11 अगस्त 2020: ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बंद करेंगे तो. आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं, लेकिन बोलने में सावधानी बरतें. एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में अपना Rashifalवक़्त बर्बाद न करें. दफ़्तर में आज आप अपना आपा खो सकते हैं. इसलिए तैयार रहें. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है, क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.

Taurus

11 अगस्त 2020: अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलाएगा. आज आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे. विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज डेट पर जा रहे हैं तो. कामकाज के दौरान आप पूरे दिन काफ़ी हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है. विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है. कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं.

Gemini

11 अगस्त 2020: भावनात्मक तौर पर बहुत अच्छा दिन नहीं होगा. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं. आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी. जी हां, यह प्यार का ही ख़ुमार है. व्यवसाय में नए विचारों का स्वागत खुले दिमाग़ और तेज़ी के साथ करें. ऐसा करना आपके पक्ष में रहेगा. आपको उन्हें अपनी मेहनत से हक़ीक़त में बदलने की ज़रूरत है, जो व्यवसाय में बने रहने का मूल मंत्र है. काम में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए ख़ुद को शांत रखें. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है, लेकिन धैर्य बनाए रखें. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं. 

Cancer

11 अगस्त 2020: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे. आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वाद-विवाद का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों से न कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों. एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. प्यार-मोहब्बत की नज़रिये से बेहतरीन दिन है. प्यार का मज़ा चखते रहें. दफ़्तर में हर कोई आपको चुनौती देने को आमादा है, हिम्मत रखें. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएं तो काफ़ी काम किया जा सकता है.

Leo

11 अगस्त 2020: आप ख़ुद को बीमार महसूस कर सकते हैं. मालूम होता है कि पिछले कुछ दिनों के बोझिल कामकाज ने आपको थका दिया है. रियल एस्टेट संबंधी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है, जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है.

Virgo

11 अगस्त 2020: आज का दिन उन दिनों की तरह नहीं है जब आप भाग्यशाली साबित होते हैं, इसलिए आज जो कुछ बोलें ज़रा सोच-समझ कर बोलें, क्योंकि ज़रा-सी बातचीत दिनभर खिंचकर बड़े विवाद का रूप ले सकती है और आपको तनाव के पल भी दे सकती है. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आई हैं. अपने नज़रिये को दूसरों पर न थोपें. विवाद से बचने के लिए दूसरों की बातें भी ग़ौर से सुनें. आपकी थकी और उदास ज़िंदगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है. अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. जब आप किसी के साथ रहते हैं, तो थोड़े-बहुत झगड़े होते ही हैं. आपका अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है. आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें. दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएं, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है. 

Libra

11 अगस्त 2020: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं. आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं. साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी. अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. आज के दिन आपका जीवनसाथी आपके बारे में या आपकी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में सारी ख़राब बातें जता सकता है. किसी अनचाहे मेहमान के आने से आपका दिन बेकार गुज़रने की सम्भावना है.

Scorpio

11 अगस्त 2020: जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें. आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा. आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है. घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे. सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों. जी हां, आप वही ख़ुशनसीब हैं. दफ़्तर में आज आप अपना आपा खो सकते हैं, इसलिए तैयार रहें. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे. परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, लेकिन थकान का अनुभव भी हो सकता है.

Sagittarius

11 अगस्त 2020: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं. पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. दिन वाक़ई रोमानी है. बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं.

Capricorn

11 अगस्त 2020: ख़ुश हो जाएं क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं. सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे. अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है. हालांकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है.

Aquarius

11 अगस्त 2020: ज़्यादा पेट भरकर खाने से और मदिरा-सेवन से बचें. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएं. ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढ़ाएंगे. आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे. बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आज आपका वैवाहिक जीवन हंसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केंद्र बन सकता है. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.

Pisces

11 अगस्त 2020: लंबी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे. व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फंसने से बचे रहेंगे. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिसपर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है. अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए. बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं. अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें. 

panchang1

पंचांग 11 अगस्त 2020

आज 11 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की सप्तमीतिथि है. आज भादो का मंगलवार है. हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित माना जाता है. इसलिए लोग आज राम भक्त हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी तिथि प्रातः 09.07 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः भरणी रात्रि 12.57 तक, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 08.39 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.52, 

सूर्यास्तः 07.01 बजे।

नोटः आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत (स्मार्त) गृहस्थियों के लिए है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।