हरियाणा भाजपा ने की 22 जिलाध्यक्षों की घोषणा

हरियाणा बीजेपी ने बुधवार को जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की नई टीम में 22 जिलाध्यक्षों में से पुराने 18 जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है। रोहतक के जिलाध्यक्ष अजय बंसल और फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ही अपनी कुर्सी बचा सके. वहीं यमुनानगर और रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष की मौत हो जाने के बाद उनकी कुर्सी पहले ही खाली हो चुकी थी। ऐसे में 22 में से 20 नए जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चंडीगढ़(ब्यूरो) – 19 अगस्त :

लंबे मंथन के बाद बुधवार सुबह हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नामों की सूची मंगलवार देर शाम प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सौंपी थी। इससे पहले जिलाध्यक्षों के नाम पर एक राय बनाने के लिए नई दिल्ली में हरियाणा भाजपा के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे। धनखड़ व भट्ट ने सीएम को नए जिलाध्यक्षों की सूची दी व उनसे सभी नामों पर सहमति ली।

सीएम से सूची ओके कराने के बाद ही नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष व संगठन मंत्री की बैठक हुई। संगठन में अन्य नियुक्तियों को लेकर भी भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। उस बारे में भी सीएम से चर्चा की गई। नियुक्तियों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बातचीत हुई है। नए प्रदेशाध्यक्ष के कुर्सी संभालने के बाद से ही नई टीम की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। ओपी धनखड़ अपनी नई टीम को लेकर सबके साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद व अपनी नई टीम भी घोषित कर सकते हैं।
 

10 अक्तूबर से पहले ही संपन्न होगा बरोदा उपचुनाव

बरोदा विधानसभा का उपचुनाव 10 अक्टूबर से पहले संपन्न कराने की तैयारी है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसके संकेत दिए हैं। हरियाणा चुनाव आयोग को तीन दिन में तैयारियों की रिपोर्ट देनी होगी। कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के अप्रैल महीने में निधन से यह सीट खाली हुई है।

  1. अंबाला से राजेश बतोरा
  2. करनाल से योगेंद्र राणा
  3. सिरसा से आदित्य देवीलाल
  4. राजेश खापड़ा, यमुनानगर
  5. कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी
  6. कैथल से अशोक ढांढ
  7. जींद से राजू मोर
  8. पानीपत से अर्चना गुप्ता
  9. सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक
  10. झज्जर से विक्रम कादयान
  11. भिवानी से शंकर धूपड
  12. दादरी से सत्येंद्र परमार
  13. रोहतक से अजय बंसल
  14. नूह से नरेंद्र पटेल
  15. रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव
  16. पलवल से चरण सिंह तेवतिया
  17. फरीदाबाद से गोपाल शर्मा
  18. महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा
  19. गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़
  20. पंचकूला से अजय शर्मा
  21. हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह
  22. फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा

नई सूची से कई नेताओं को लगा धक्का

भाजपा की इस नई सूची से काफी राजनेताओं को धक्का लगा है, क्योंकि कई जिलाध्यक्ष दोबारा से रिपीट करने की आस लगाए बैठे थे। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नामों की सूची मंगलवार देर शाम प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सौंपी थी. इससे पहले जिलाध्यक्षों के नाम पर एक राय बनाने के लिए नई दिल्ली में हरियाणा भाजपा के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. धनखड़ व भट्ट ने सीएम को नए जिलाध्यक्षों की सूची दी व उनसे सभी नामों पर सहमति ली।

विभागीय जांच अधर में, शिकायतकर्ता के खिलाफ पुलिस चुस्त

पंचकूला – 19 अगस्त:

अनाज मंडी पंचकूला में मनजीत कुमार बनाम सचिव और अन्य का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब उक्त कर्मचारियों ने ढाबा मालिक मनजीत कुमार के खिलाफ सेक्टर 20 के थाने में शिकायत दी है कि वह बार बार विभाग में उनके खिलाफ शिकायत करता है।

www. demokraticfront. com के रिपोर्टर इस बारे में बात करने के लिए सचिव विशाल गर्ग और ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार से मिले जबकि कर्मचारी राम करन फील्ड ड्यूटी पर होने की वजह से नहीं मिल पाए। सरकारी कर्मी होने की वजह से कैमरा के सामने न आने की शर्त पर राजकुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें विधानसभा स्पीकर ने मनजीत की शिकायत और छपी खबर पर बात करने के लिए तीनो कर्मचारियों को बुलाया था उसके बाद ही सचिव ने थाने में शिकायत दी जिससे कि पुलिस की मदद से वह जान पाएं कि शिकायत करवाने वाले कौन हैं।

इतने में सचिव विशाल गर्ग भी आ गए और उन्होंने कहा कि मनजीत कुमार एक आर टी आई एक्टिविस्ट के लिए काम करता है क्योंकि थाना प्रभारी ने उन्हें बताया है कि शिकायत आर टी आई एक्टिविस्ट की लिखाई में है। उस आर टी आई एक्टिविस्ट के पीछे विभाग का एक कर्मचारी है जो उनको यहाँ से स्थानांतरित करवाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ उन्हें मंडी के सभी आढ़ती पसन्द करते हैं इसलिए उन्हें उनकी बारह साल की नौकरी में यहाँ एक से ज़्यादा बार लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला पढ़ें : अनाज मंडी के कर्मचारी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के नाम पर कर रहे वसूली : मंजीत

दूसरी तरफ जब मंजित कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुखविंदर ने उनसे कहा कि ब्यान में अपने हाथ से लिखो कि आर टी आई कार्यकर्ता के कहने पर शिकायत देते हो। मनजीत ने बताया कि उन पर पुलिस स्टेशन में उनपर शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया गया।
मनजीत ने इस बारे में पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री को कल एक शिकायत भी दी।

राशिफल, अगस्त 2020

Aries

19 अगस्त 2020:  आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे. पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा. दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है.

Taurus

19 अगस्त 2020:  आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएं, जो आपके क़रीबी है. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता. लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे. लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.

Gemini

19 अगस्त 2020:  किसी अवांछित मेहमान से मिलते समय अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की कोशिश करें. ख़ुद पर क़ाबू रखना वक़्त की ज़रूरत है. बेवजह तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आख़िरकार यह मुलाक़ात आपके लिए लाभदायक रहेगी. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है. रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए. हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें. आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. संयम और साहस का दामन थामे रखें. ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है. वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा. 

Cancer

19 अगस्त 2020:  आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा. दूसरों को ख़ुशियां देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है. रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं. लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.

Leo

19 अगस्त 2020:  आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा. आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है. आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे. आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा. आज आपका वैवाहिक जीवन हंसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है. आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं.

Virgo

19 अगस्त 2020:  आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है. मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है.

Libra

19 अगस्त 2020:  आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त. पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है. बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं. काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी. इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है. आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिया पर पढ़कर खिलखिलाते हैं. लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में तनाव भी हो सकता है.

Scorpio

19 अगस्त 2020:  आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा देंगे. प्यार का जज़्बा ठण्डा पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में चीज़ें आज आपके मुताबिक़ नहीं होंगी. यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहां सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हो. आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुइयां बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं. लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है.

Sagittarius

19 अगस्त 2020:  आर्थिक दिक़्क़तें आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है. बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. आपने भली-भांति काम किया है, इसलिए अब उसके फ़ायदे लेने का समय है. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत बढ़िया समय बिताएंगे. हर एल पल आपको एक दूसरे के और करीब लाएगा.

Capricorn

19 अगस्त 2020:  व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें. अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों. अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें. नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें. आज काफ़ी दिमागी कसरत मुमकिन है. आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे. तस्वीरें जीवन का दिलचस्प पहलू होती हैं – अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप पुरानी ख़ुशनुमा यादों में एक बार फिर से खो सकते हैं.

Aquarius

19 अगस्त 2020:  आर्थिक दिक़्क़तें आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. हालांकि, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएं. आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा. दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है.

Pisces

19 अगस्त 2020:  हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे. कुछ ज़रूरी योजनाएं क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुंचाएंगी. किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए. महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है. बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें. जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं. आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा. दफ़्तर का माहौल आज आपके लिए काफ़ी मुश्किल हो सकता है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.

panchang1

पंचांग 19 अगस्त 2020

आज 19 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज बुधवार भी है. सनातन धर्म में बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन गणेश भगवान की पूजा करने से गणपति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा करते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस तिथि प्रातः 08.12 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मघा रात्रिः 02.07 तक, 

योगः परिघ रात्रि 09.15 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, 

सूर्यास्तः 06.53 बजे।

नोटः भाद्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि का क्षय है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पीटीआई की लिखित परीक्षा 23 अगस्त को

मनोज त्यागी करनाल 18 अगस्त, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 23 अगस्त को पीटीआई की लिखित परीक्षा आयोजित करवा रहा है। इस परीक्षा के लिए जिले में करीब 2 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे, इसके लिए जिले में 20 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हंै।

मंगलवार को मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने 23 अगस्त को होने वाली पीटीआई की लिखित परीक्षा की तैयारियों का वीसी के माध्यम से जायजा लिया और कहा कि यह लिखित परीक्षा कोविड-19 के दौरान ली जा रही है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सजगता से कार्य करना होगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह इस परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था के लिए व्यापक पुलिस बल तैयार रखें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त से तैयारियों के बारे में जायजा लिया। बता दें कि यह परीक्षा प्रदेश के 5 जिलों में आयोजित की जानी है।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए हर परीक्षा केन्द्र पर डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया जाएगा। सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों को सैनेटाईज किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र निर्धारित समय पर करीब सुबह 11 बजे ही खुलेंगे और 12 बजकर 30 मिनट तक एंट्री होगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में कोई भी वस्तु, गहने, मोबाईल, कागज, पेन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। सेंटर में जाने वाले हर परीक्षार्थी व डयूटी देने वाले कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। परीक्षा केन्द्र में एक ही प्रवेश द्वार होगा और पुलिस का कड़ा प्रबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में जाने वाले हर परीक्षार्थी की एचएमडी से जांच की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया ने बताया कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया जाएगा। प्रश्र पत्र और उत्तर पुस्तिका के ले जाने के लिए भी पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। किसी को भी परीक्षा के दौरान कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, सीटीएम विजया मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी, सिक्योरिटी इंचार्ज राजबीर पाढा भी उपस्थित रहे।

किसान पराली को न जलाएं, बल्कि बनाएं अपनी आमदनी बढ़ाने का जरिया, ऐसी व्यवस्था करने की जरूरत : मंत्री जयप्रकाश दलाल

मनोज त्यागी करनाल 18 अगस्त

कृषि मंत्री ने मंगलवार को सीएसएसआरआई के सभागार में कृषि विभाग द्वारा राज्य स्तरीय कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि किया संबोधित, कहा पराली न जलाने बारे किसानों को करें जागरूक।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने किसानों का आह्वïान किया कि वे पराली को न जलाएं बल्कि इसे अपनी आमदनी बढ़ाने का जरिया बनाएं। इससे जहां पर्यावरण दूषित होने से बचेगा, वहीं भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और उत्पादन भी अधिक होगा तथा किसान की आर्थिक दशा मजबूत होगी। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से भी अपील की कि वे पराली के समुचित प्रबंधन को लेकर एक ऐसी व्यवस्था बनाएं ताकि किसानों को पराली के अच्छे दाम मिले और नए कृषि यंत्रों का प्रयोग करके कम लागत में अधिक आय अर्जित कर सकें और भूमिगत पानी के अत्याधिक दोहन को रोका जा सके।

  मंत्री जयप्रकाश दलाल मंगलवार को सीएसएसआरआई के सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पराली न जलाने की शपथ भी दिलवाई। राष्टï्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तथा सीएसएसआरआई के प्रांगण में मंत्री ने पौधरोपण भी किया। 

इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि मैं मंत्री बाद में, किसान पहले हूं, स्वयं खेती करता हूं और किसानों की हर समस्या को भली-भांति समझता हंू। उनका प्रयास है कि किसान खुशहाल व समृद्घ बने, इसके लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की दोगुनी हो, इस पर भी विभाग की ओर से सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। इस योजना में खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन व्यावसायों को बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है तथा किसानों को फसल विविधिकरण अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि किसान कम लागत में अधिक उत्पादन ले सकें।

  उन्होंने कहा कि ठेका प्रथा के कारण कुछ किसान नई तकनीक को अपनाने में संकोच करता है क्योंकि उन्होंने जमीन को एक साल के ठेके पर ही लिया है। इसलिए इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाए और जमीन मालिक की बजाए ठेके पर खेती करने वाले किसान को ही सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं को सीधा लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान प्रकृति प्रेमी है और पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में अपना पूर्ण सहयोग देते हैं। उन्होंने यह भी आशा प्रकट की कि आने वाली पीढ़ी के लिए उपजाऊ भूमि ही छोड़कर जाएंगे न कि पराली जलाकर भूमि के स्वास्थ्य को  खराब नहीं करेंगे। इस अवसर पर कृषि विभाग के महानिदेशक विजय सिंह दहिया ने विभाग की फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में पूर्ण जानकारी दी और किसानों की समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का आश्वान दिया। उन्होंने बताया कि आज के एक दिवसीय कार्यशाला में पराली प्रबंधन के सभी विषयों पर वैज्ञानिकों तथा किसानों के बीच गहनता से चर्चा हुई तथा वीसी के माध्यम से किसानों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर विभाग द्वारा अलग-अलग आयाम स्थापित किए गए हैं तथा किसानों को कईं तरह के प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन के लिए 2089 सीएससी के माध्यम से 15928 मशीन तथा 8777 निजी किसानों को मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा 820 नए सीएससी 2741 मशीनें दी जाएंगी।

सर्वोच्च न्यायालय का फैसला, एसवाईएल का पानी हरियाणा को अवश्य मिलेगा : मंत्री जेपी दलाल

मंत्री जेपी दलाल ने एसवाईएल के निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का हरियाणा के हक में फैसला आया है। इसलिए प्रदेश को एसवाईएल का पानी अवश्य मिलेगा, सरकार द्वारा किस एजेंसी के माध्यम से निर्माण करवाया जाना है, इस बारे विचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के बीच वार्ता हुई है।

उन्होंने बताया कि सीएससी के संचालकों को टै्रनिंग देने का एक कार्यक्रम भी विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इसके लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रदेश जीरो बर्निंग की ओर अग्रसर किया जाए। कार्यशाला में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार व बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के उप कुलपति डा. समर सिंह ने किसानों से अपील की कि वे पानी बचाने, पराली न जलाने बारे और धान का क्षेत्र कम करते हुए सब्जी लगाएं। सब्जी की काश्त से जहां पानी की बचत होती है, वहीं किसानों की नगद आमदनी भी बढ़ती है। इसी प्रकार सीनेट के प्रतिनिधि एमएल जाट ने नई विधियों तथा विधियों की तुलनात्मक तथ्यों द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।  कार्यशाला में सीएसएसआरआई के निदेशक डा. पीसी शर्मा ने संस्थान की नई शोध, भूमि की उर्वरता बारे, जिप्सम तकनीक, सीधी बिजाई, उप सतही जल निकास प्रणाली के बारे में प्रकाश डाला तथा अनुसंधान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंच का सफल संचालन राजीव रंजन ने किया तथा उप कृषि निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का धन्यवाद किया।

 इस अवसर पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सुरेश गहलावत, अंतर्राष्टï्रीय गेहूं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक जीपी सिंह, भाजपा के मीडिया प्रभारी शमशेर नैन, नरेन्द्र गौरसी, राजेश आर्य  सहित कृषि विभाग के अधिकारी व वैज्ञानिक उपस्थित रहे।बॉक्स: बरौदा हल्का के उप चुनाव में सरकार में हिस्सेदारी करना मुख्य मुद्दा, भाजपा के उम्मीदवार की जीत निश्चित : मंत्री जेपी दलाल।मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सीधा बरौदा हल्के से ही आ रहा हूं। इस उप चुनाव में जनता का मुख्य मुद्दा सरकार में हिस्सेदारी को लेकर है। इसलिए भाजपा के उम्मीदवार की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि पिछले कईं वर्षों के दौरान बरौदा हल्का से कांग्रेस का उम्मीदवार विजयी हुआ है लेकिन विकास के नाम पर वहां कुछ भी नहीं हुआ है। इसलिए वहां की जनता सरकार को अपना साथ देकर क्षेत्र का विकास चाहती है।

20 अगस्त को प्रधान मंत्री से ऑन लाइन बातचीत में शामिल होंगे करनाल के सफाई कर्मी

 मनोज त्यागी करनाल 18 अगस्त

अपने शहर के लिए एक बड़ी खबर है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अगस्त को गुरूवार के दिन प्रात: 11 बजे वर्चुअल प्लेटफार्म से करनाल के कुछ रैक पीकर्स यानि कूड़ा बीनने वालों के साथ बात करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन और इसके प्रभाव तथा शहर की साफ-सफाई, जन जागरूकता और रहन-सहन पर क्या प्रभाव पड़ा है, इस पर भी बात होगी। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा से केवल करनाल को चुना गया है, जो देश के चार शहरो में शामिल है। तीन अन्य शहरो में कर्नाटक का मैसूर, उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद और बिहार का मुंगेर शामिल हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर शहर के सभी नागरिक, नगर निगम प्रशासन अति उत्साहित हैं, जाहिर है कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में अपने शहर को ओर साफ-सुथरा बनाने के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलना मुमकिन है।

    बड़ी खबर को लेकर उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि 20 अगस्त को राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का परिणाम घोषित होगा। पिछले तीन वर्षों के परिणामो और रैंकिंग पर नजर डालें, तो वर्ष 2017 के स्वच्छ सर्वेक्षण में करनाल शहर को 65वां स्थान, वर्ष 2018 में 41वां तथा बीते वर्ष 2019 में 24वां स्थान हासिल हुआ था, इस क्रम को देखते लगता है कि अपना शहर टॉप 10 में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकता है। 

  उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को प्रधानमंत्री रैक पीकर्स के साथ बात करने के साथ-साथ अपना सम्बोधन भी करेंगे, जो पूरे राष्ट्र के लिए होगा। इसके लिए नगर निगम तैयारियों में जुटा है। प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी इस कार्यक्रम को लेकर व्यस्त बने हुए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल आगमन पर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम और स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणामो का जिक्र किया था और रैक पीकर्स से भी बात की थी। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को प्रदेश के ए.सी.एस. अर्बन लोकल बॉडी एस.एन. रॉय और निदेशक यूएलबी अमित अग्रवाल भी करनाल को लेकर व्यस्त रहे। इस दौरान भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय के राज्य मंत्री से भी बात हुई है, जिसमें पूरे कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श और दिशा-निर्देश मिले हैं।

   दूसरी ओर नगर निगम के मेरठ रोड स्थित एम.आर.एफ. यानि मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर रैक पीकर्स द्वारा कूड़े-कचरे में से प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन और गत्ते जैसे रैक को बीनने का काम पूर्ववत जारी है। आयुक्त निशांत कुमार यादव ने कार्यक्रम की व्यस्तता के बीच उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल मीटिंग अति उपयोगी रहेगी और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर उनसे मिलने वाले निर्देशों से करनाल स्वच्छता के मामले में ओर अधिक बेहतर तरीके से आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करेगा।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 18 अगस्त :

क्राईम ब्रांच ने किया आई फोन स्नैचर को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत क्राईम ब्रांच 19 पचंकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए साईकलिंग करते हुए । आई फोन स्नैचर को काबू कर लिया गया । काबू किये गए आरोपी की पहचान विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी बुडनपुर सैक्टर 16 पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 15.07.2020 को शिकायतकर्ता अजय गर्ग पुत्र रमेश गर्ग वासी सैक्टर 07 पचंकुला ने पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे दरखास्त दी कि जब शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि सुबह साईकलिंग कर रहे थे । जब वे 11/15 के चौक पर पहुचे तो पीछे से तीन स्कूटी सवार व्यकित आये और साईकिल के फोन कैरियर से आई फोन स्नैच कर भाग गये । जिस पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए धारा 379-ए भा.द.स के अभियोग दर्ज करके अभियोग आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला भेजी गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 ने गहनता से जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के पेश माननीय न्यायालय करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया । ताकि अन्य सलिप्त आरोपियो का भी पता लगाया जा सके । व आरोपी से स्नैच हुआ फोन बरामद कर लिया गया है ।

नाबांलिग को भगा कर लेने जाने वाले पोक्शो एक्ट के आरोपी को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड़ के निर्देश दिए हुए है । इन्ही दिशा निर्देशो के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ । नाबालिग को भगा कर लेने जाने व दुष्कर्म करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये गये व्यकित की पहचान रोमिल पुत्र कमलेश वासी टीकर जिला ऊनाव उतर प्रदेश के रुप मे हूई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार  पीडीता के परिजनो की दरखास्त दी की मेरी   बेटी जो कि  घर से बाहर किसी काम से गई थी । जो कि अब तक वापिस नही आई जिस पर पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकुला थाना सैक्टर 14 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्य करते हुए  346 भा.द.स के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई  गई । जब पीडीता (लडकी) को बरामद किया तो वह नाबालिग पाई गई । जो आरोपी लडकी को बहला फुसला कर ले गया था । जिस पर थाना सैक्टर 14 पंचकुला ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश माननीय न्यायालय न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ ने सट्टा खाईवाली को मौके से किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत डिटैक्टिव स्टाफ के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 18.08.2020 को जुआ खेलने के जुर्म मे किया एक व्यकित को काबू । काबू किये गए आरोपी की पहचान आशिश कुमार पुत्र शन्कर प्रसाद वासी राजीव कालोनी पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 17.08.2020 को डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने दौराने गस्त पडताल सैक्टर 16 पचंकुला मुखबरा खास सुचना दी की, आशिश कुमार पुत्र शन्कर प्रसाद वासी राजीव कालोनी पचंकुला गन्दे नाले पर लकडी की पुलिस के साथ सट्टा खाईवाली का काम करता है जिस पर डिटैक्टिव स्टाफ ने सुचना प्राप्ता करके मौके पर जाकर जहा पर बोगस ग्राहक तैयार करके रेड कि गई । जो आरोपी आशिश को 1210/- रुपये सहित काबू किया गया । आरोपी के खिलाफ धारा 13A-3-67 G. ACT के तहत थाना सैक्टर 14 पचंकुला मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

Web Lecture on NEP at PU

Chandigarh August 18, 2020

The Interdisciplinary Center for Swami Vivekananda Studies,Panjab University organized a Web lecture on the Salient Features of NEP 2020  by Prof.Chaman Lal Gupta, Vice -Chairman, Governing Body Institute of  Advanced Study,Rashtrapati Nivas, Shimla.

Vice Chancellor Prof.Raj Kumar welcomed the speaker and highlighted the main features of NEP 2020. The NEP 2020 aims at that the learning should be holistic, integrated, enjoyable and encouraging. This policy envisions an education system rooted in Indian ethos that will contribute to transform our country into a global knowledge superpower. He categorically stated that while implementing the provisions care should be taken of the infrastructure in place.Thus the implementation cannot be same for all. The clear road map with identified priorities will help us to achieve our goals

 Prof Chaman Lal Gupta in his presentation threw light on the main features of NEP 2020.In his view this policy will prove as a game changer and benefit us all in understanding our cultural traditions will help us to connect to our roots. The teaching in local languages will help us to bring forth rare manuscripts which are lying unattended.The young students will not suffer in schools because of less number of teachers available but the school clusters will take care of them.The teachers are at the centre of the fundamental reforms in the education system.

The new education policy must help re-establish teachers, at all levels, as the most respected and essential members of our society, because they truly shape our next generation of citizens. It must do everything to empower teachers and help them to do their job as effectively as possible. The new education policy must help recruit the very best and brightest to enter the teaching profession at all levels.The new education policy proposes to  provide to all students, irrespective of their place of residence, a quality education system, with particular focus on historically marginalized, disadvantaged, and underrepresented group. SCZ  special zones will be created for them to meet their requirement. All curriculum and pedagogy, from the foundational stage onwards, will be redesigned to be strongly rooted in the Indian and local context and ethos in terms of culture, traditions, heritage, customs, language, philosophy, geography, ancient and contemporary knowledge, societal and scientific needs, indigenous and traditional ways of learning etc. – in order to ensure that education is maximally relatable, relevant, interesting, and effective for our students. Stories, arts, games, sports, examples, problems, etc. will be chosen as much as possible to be rooted in the Indian and local geographic context. It must prepare students for more meaningful and satisfying lives and work roles and enable economic independence.For the purpose of developing holistic individuals, it is essential that an identified set of skills and values will be incorporated at each stage of learning, from pre-school to higher education.

  Higher education must form the basis for knowledge creation and innovation thereby contributing to a growing national economy. The purpose of quality higher education is, therefore, more than the creation of greater opportunities for individual employment. The main thrust of this policy regarding higher education is to end the fragmentation of higher education by transforming higher education institutions into large multidisciplinary universities. Such a holistic education shall be, in the long term, the approach of all undergraduate programmes, including those in professional, technical, and vocational disciplines. This policy aims to overcome the social status hierarchy associated with vocational education and requires integration of vocational education programmes into mainstream education in all education institutions in a phased manner. Beginning with vocational exposure at early ages in middle and secondary school, quality vocational education will be integrated smoothly into higher education. It will ensure that every child learns at least one vocation and is exposed to several more. This would lead to emphasizing the dignity of labour and importance of various vocations involving /Indian arts and artisanship.

The participants interacted with the speaker. The interactive was moderated by Dr.Vishal Sharma. Dr.Monika Aggarwal conducted the proceedings and Dr.Renu Thakur, Coordinator ICSVS proposed the vote of thanks.

FDP Concludes at PU

Chandigarh August 18, 2020

A  Five days workshop cum Faculty Development Programme organised by Centre for Internal Quality Assurance , USOL, Panjab University, Chandigarh on E content Development and Online Teaching concluded today.

Dr Girdhar Gopal and his team of  MHRD trained trainers thoroughly covered various learning management systems, Open shot and Open Broadcaster System, YouTube etc for  e content development , Online delivery and online assessment.

 The practical sessions of the workshop were of immense significance. In  the valedictory session Prof Madhurima Verma spoke about the need of such workshops to shift towards online mode of education delivery. The organiser of the workshop Prof Harsh Gandhar  presented the report of the programme.


There were 100 participants including faculty members from Orissa, Kerala, Simla, Kurukshetra, Delhi,  and Chandigarh based colleges, USOL and Other departments of the Panjab University. The CIQA Convener Prof Neeru proposed the vote of thanks