पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 24 अगस्त :
पचंकुला पुलिस सरकार के दिये हुए आदेशो की पालना ना करते हुए दुकानदार के खिलाफ की कार्यवाही ।
मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम दिये निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए । थाना सैक्टर 05 पचंकुला कि टीम ने अपने क्षेत्र मे गस्त पडताल करते हुए एक दुकानदार को सरकार के दिये गये आदेशो की पालना करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये व्यकित के पहचान ओम प्रकाश पुत्र रमेश चन्द वासी मनीमाजरा के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम दिनाक 23.08.2020 को गस्त पडताल सैक्टर 9 पचंकुला मे मौजुद थी । जो सैक्टर 09 की मार्किट मे एक दुकान पर पाया की काफी भीड हुई थी । जो दुकानदार सरकार दिये आदेशो की कोई पालना नही की जा रही थी । जो कोई भी दुकान के पास किसी भी प्रकार सोशल डिस्टैन्सिंग की पालना नही की जा रही थी । महामारी के दौरान सरकार के आदेशो की पालना ना करते हुए । थाना सैक्टर 5 पंचकुला मे धारा 188 भा.द.स के तहत कार्यवाही करते दुकानदार के खिलाफ अभियोग दर्ज करके दुकानदार को गिरफ्तार किया गया पचंकुला पुलिस की सरकार के दिये गये आदेशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवारी जारी है । जैसे की पचकुला पुलिस ने मास्क पहनने वालो के 7677 लोगो पर जुर्माना कर चुकी है । जो अभी मास्क ना पहनने वालो पर कार्यवाही जारी । कृपा आप लोगो से अपील से की कोरोना के बढते सक्रंमण को देखते हुए कोरोनो से बचने के लिए इन नियमे पालना करे । ताकि आप लोग इस भयानक महामारी से बच सको । जैसे की सोशल डिंस्टैनिसग की पालना करना व मास्क का प्रयोग करना इत्यादि ।
कोरोनोवायरस महामारी के दौरान होने लाले साईबर अपराधो से बचें
पचंकुला पुलिस आप लोगो को समय समय कोरोना महामारी से बचने के लिए समय समय पर भी जागरुक कर रही है । जैसे कोरोना से बचने नियमो का पालना करना जैसे मास्क का प्रयोग करना व सौशल डिस्टैनसिग अपनाना इत्यादि । इसी के साथ दुनिया भर में कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी का प्रसार तेजी से बढ रहा है । घर से काम करने वाले ज्यादातर ऑफिस जाने वाले और ऑनलाइन क्लासेज लेने वाले स्टूडेंट्स के साथ इंटरनेट के इस्तेमाल में काफी तेजी आई है । साईबर बदमाश भी इसका फायदा उठा रहे है जिस से साईबर हमले में कई गुना वृद्धि हो रही है । जैसे एंड्रॉइड प्लेस्टोर, नकली ऐप्स के जरिये साईबर अपराध हो रहे है ,
सुरक्षित रखें
आप सतर्कता और परिश्रम की मदद से इस तरह के घोटालों और धोखाधड़ी से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं । यहाँ कुछ संकेत दिए गए हैं
1. इसे डाउनलोड करने से पहले प्लेस्टोर पर ऐप के विवरण देखें, इसमें डेवलपर का विवरण, उनकी वेबसाइट (यदि कोई हो), अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा दी गई समीक्षा और रेटिंग शामिल हैं।
2. (Third party software)तृतीय-पक्ष स्टोर और वेबसाइटों से एप्लिकेशन डाउनलोड करने से बचें, और ऐप्पल आईओएस उपयोगकर्ताओं और एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए Google Playstore के लिए केवल ऐप स्टोर में उपलब्ध एप्लिकेशन डाउनलोड करें ।
3. विश्वसनीय मोबाइल और डेस्कटॉप एंटीवायरस का उपयोग करें, ये नकली और दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को इंस्टॉल होने से रोक सकते हैं ।
4. उन ईमेल अटैचमेंट्स को न खोलें जिन्हें आपने नहीं माँगा है । यदि आपको ऐसा अटैचमेंट प्राप्त होता है, तो डब्ल्यूएचओ की आधिकारिक वेबसाइट से इसे खोलना हमेशा सुरक्षित होता है, न कि मेल में अटैचमेंट।
5. हमेशा आपके द्वारा साझा की जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी के प्रकार पर ध्यान दें । हमेशा एक कारण है कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी की आवश्यकता क्यों है । किसी भी परिस्थिति में आपके पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी ।
6. किसी भी ईमेल पर विश्वास न करें जो आतंक की भावना के साथ आते हैं। वैध संगठन कभी नहीं चाहेंगे कि आप घबराएं और वे हमेशा कदम से कदम मिलाते रहें।
7. विश्वास मत करो कि डब्ल्यूएचओ या कोई अन्य संगठन लॉटरी का आयोजन करता है या ईमेल के माध्यम से पुरस्कार, अनुदान या प्रमाण पत्र प्रदान करता है।
8. वेबसाइट की प्रामाणिकता की जाँच करने के लिए कदम (HTTP = Bad, HTTPS = Good: https: // में ‘S’ है
9. किसी फौजी के फोटो लगाकर कोई आपसे कोई चीज बेचता है या खरीदता है कृपा उस से सावधान रहे ।
डेबिट/क्रेडिट/एटीएम कार्ड के लिए टिप्स
–अपने कार्ड की जानकारी किसी से भी शेयर ना करें और ना किसी अनजान को दें
-खरीदारी के वक्त कार्ड अपने सामने स्वाइप करें ।
-पिन खुद ही डालें
-लिमिट्स को कम रखें
-एसएमएस अलर्ट को चालू रखें
-ट्रांजैक्शन गड़बड़ी पर बैंक को लिखित में शिकायत दें
-स्टेटमेंट को हर तीन दिन में चेक करें
-नेट पर कार्ड के जरिए पेमेंट केवल https वेबसाइट पर करें
-साइबर कैफे में कार्ड का इस्तेमाल ना करें, स्पाइवेयर का खतरा
-साइबर सिक्योरिटी को अपनाएं
मोबाइल वालेट टिप्स
-यूजरनेम पासवर्ड को याद कर लें
-https वेबसाइट का ही प्रयोग करें
-साइबर कैफे में नेट बैंकिंग से बचें
-ट्रांजैक्शन लिमिट कम रखें
-एसएमएस अलर्ट ऑन रखें
-गड़बड़ी पर बैंक को लिखित में शिकायत दें
-नजदीकी थाने या फिर स्टेट पुलिस की वेबसाइट पर भी कंप्लेंट दें
नेट बैंकिंग के लिए टिप्स
-अपने मोबाइल वालेट का चयन सावधानी से करें ।
-नियम और शर्तें जरूर पढ़ें
-इंटरनेट पर वालेट के कस्टमर रिव्यू पढ़ें
-मोबाइल ऐप को सुरक्षित जगह से डाउनलोड करें, जैसे कि प्ले स्टोर
-अपनी जानकारी शेयर ना करें
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!