Sunday, March 16

पंचकुला – 20 अगस्त

क्यों होती हैं अनाज मंडी में इतनी अनियमियताएँ। कभी एक ही व्यक्ति के नाम पर तीन तीन लाइसेंस, कभी अस्सी की जगह पर दो सौ से ज़्यादा दुकानें। सरकारी किराये की रसीद न दे कर पैसा अपनी जेब में डालना आदि आदि।

अनिमियताएँ , भ्र्ष्टाचार होना आजकल आम बात है लेकिन हैरानी की बात है कि जब विभाग के उच्च अधिकारियों को इन सबकी शिकायत की जाती है तो शिकायत कर्ता की सुनवाई करने या शिकायत की जांच करने की बजाए गड़बड़ी करने वाले कर्मियों को बचाने और शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने में जुट जाते हैं और यदि कुछ नहीं करते तो शिकायत पर चुप्पी साध लेते हैं।

ऐसी ही हाल ही में एक शिकायत आई जिसके कारण आज शिकायत कर्ता पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है क्योंकि उस पर पुलिस के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है कि शिकायत वापिस ले।

ये हाल है प्रणाली का।

जानिए पूरा मामला:

अनाज मंडी पंचकूला में मनजीत कुमार बनाम सचिव और अन्य का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब उक्त कर्मचारियों ने ढाबा मालिक मनजीत कुमार के खिलाफ सेक्टर 20 के थाने में शिकायत दी है कि वह बार बार विभाग में उनके खिलाफ शिकायत करता है।

www. demokraticfront. com के रिपोर्टर इस बारे में बात करने के लिए सचिव विशाल गर्ग और ऑक्शन रिकॉर्डर राजकुमार से मिले जबकि कर्मचारी राम करन फील्ड ड्यूटी पर होने की वजह से नहीं मिल पाए। सरकारी कर्मी होने की वजह से कैमरा के सामने न आने की शर्त पर राजकुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उन्हें विधानसभा स्पीकर ने मनजीत की शिकायत और छपी खबर पर बात करने के लिए तीनो कर्मचारियों को बुलाया था उसके बाद ही सचिव ने थाने में शिकायत दी जिससे कि पुलिस की मदद से वह जान पाएं कि शिकायत करवाने वाले कौन हैं।

इतने में सचिव विशाल गर्ग भी आ गए और उन्होंने कहा कि मनजीत कुमार एक आर टी आई एक्टिविस्ट के लिए काम करता है क्योंकि थाना प्रभारी ने उन्हें बताया है कि शिकायत आर टी आई एक्टिविस्ट की लिखाई में है। उस आर टी आई एक्टिविस्ट के पीछे विभाग का एक कर्मचारी है जो उनको यहाँ से स्थानांतरित करवाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ उन्हें मंडी के सभी आढ़ती पसन्द करते हैं इसलिए उन्हें उनकी बारह साल की नौकरी में यहाँ एक से ज़्यादा बार लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला पढ़ें : अनाज मंडी के कर्मचारी स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के नाम पर कर रहे वसूली : मंजीत

दूसरी तरफ जब मंजित कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुखविंदर ने उनसे कहा कि ब्यान में अपने हाथ से लिखो कि आर टी आई कार्यकर्ता के कहने पर शिकायत देते हो। मनजीत ने बताया कि उन पर पुलिस स्टेशन में उनपर शिकायत वापिस लेने का दबाव बनाया गया।

मनजीत ने इस बारे में पुलिस उपायुक्त और मुख्यमंत्री को कल एक शिकायत भी दी।