पंचकूला जिला युवा कांग्रेस मुकेश सिरसवाल को “अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स कौंसिल” संस्था ने किया सम्मानित
कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी बीमारी मार्च, अप्रैल, मई, मैं लॉक डाउन के समय में गरीब जरूरतमंद लोगों को 3 महीने हर रोज खाना बनाकर बांटना बीस हजार से अधिक पैकेट खाना बटा व 10 सिलाई मशीन पर बहनों से कपड़े के दस हजार से अधिक मास्क सिलवा कर बांटे करोना योद्धा जैसे पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, फल, पानी, व फूल माला व गुलदस्ते देकर करोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया व सिलाई मशीन पर मास्क सील रही बहनों को भी रोजगार वे सम्मानित भी दिया जरूरतमंद गरीब लोगों को सूखे राशन की प्रशासन द्वारा किट भी दिलवाई व
अपने आप जिला युवा कांग्रेस की ओर से भी खरीद कर भी वे राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर भी केक ना काटकर गरीब लोगों को पांच सौ परिवार को दस किलो सूखे राशन के किट भी बांटीं व रेडीमेड मास्क, व हाथों में पहनने वाले गल्फस, सैनिटाइजर, व गांव जाने वाले करीब जरूरतमंद प्रवासी मजदूर भाइयों को कांग्रेस हाईकमान के कहने पर जिला युवा कांग्रेस पंचकूला में अपनी गाड़ियों से मजदूर भाइयों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी पहुंचा कर आए वे कई जरूरतमंद परिवारों को टिकट भी दिलवाया है पंचकूला शहर की सभी कॉलोनियों गांव में सैनिटाइजर गलियों में भी कराया है व कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से बचाओ के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है जैसे मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई, जैसे अभियान को भी चलाया है व जानवरों को भी खाना दिया है गाय, कुत्ते, बंदरो पशु, पक्षी, को भी पानी का खाना दिया, इसीलिए कई संस्थाओं ने
जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल व टीम को फूल माला व फूलों के गुलदस्ते देकर करोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर जिले में कई जगह सम्मानित भी किया
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/e0d427cf-de24-44a4-ab5a-c644dca43b2f.jpg1232816Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-07 03:41:052020-07-07 03:43:57पंचकूला जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल को करोना योद्धा सर्टिफिकेट से किया सम्मानित
07 जुलाई 2020: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप इन्हें ख़त्म कर दें. ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिये कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. आपका रवैया आपके लिए मुश्किल हालात खड़े कर सकता है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि जिंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आपको अपने जीवन साथी के साथ सुखस समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. आप इस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे.
07 जुलाई 2020: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. प्रेम-जीवन में आशा की नई किरण आएगी. मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है. जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है, लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है.
07 जुलाई 2020: गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर. नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है. अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाए.
07 जुलाई 2020: बेहतर जिंदगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. प्यार के नज़रिये से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा. काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. यह दिन आपकी शादीशुदा जिंदगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप और इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.
07 जुलाई 2020: आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी. हंसी-मज़ाक में कही गई बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें. यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा. इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए. सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें. अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है. ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुलझाई जा सकती हैं. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे.
07 जुलाई 2020: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी. जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. विवाद और मतभेद के चलते घर पर कुछ तनाव के पल झेलने पड़ सकते हैं. ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है. ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे. दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है.
07 जुलाई 2020: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से नहीं परखेंगे तो नुक़सान हो सकता है. आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है. रोमांटिक जिंदगी में बदलाव मुमकिन है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है. परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें. आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएं नहीं. वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे. अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होता है. घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं.
07 जुलाई 2020: दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी, लेकिन ख़ुद को शांत रखें. इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी. रोमांस का मौसम है, लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है. जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे
07 जुलाई 2020: शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएं. यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा. आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है. नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गई यात्रा सकारात्मक फल देगी. आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठंडा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है. वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है. अपने जीवनसाथी को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अंतिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा
07 जुलाई 2020: अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी. दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिये से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएं और अनचाहे तनाव से बचें. याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. अगर आप कार्यक्षेत्र में तनाव लेंगे, तो इससे आपके अलावा किसी और का नुक़सान नहीं होगा. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं. क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा. अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है. हालांकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है.
07 जुलाई 2020: सेहत से जुड़ी दिक़्क़त नज़दीक है, इसलिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें और विश्वास रखें कि पहले से सावधानी बरतना इलाज से बेहतर है. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. आज आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे. रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है. किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपने अंदर की बात ज़रूर सुनें. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है. अकर्मण्यता पतन की जड़ है, ध्यान और योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं.
07 जुलाई 2020: किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा. साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. याद रखिए कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलतीं. आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें. जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बात आप बहुत शांत और तरोताज़ा महसूस
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-07 02:17:152020-07-07 02:18:06राशिफल 07 जुलाई 2020
07 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह का दूसरा दिन है. सावन को श्रावण मास भी कहते हैं. आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि है. सावन माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस पूरे महीने भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की जाती है.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः द्वितीया प्रातः 09.03 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः श्रवण रात्रि 11.56 तक,
योगः विष्कुम्भक रात्रि 08.33 तक,
करणः गर,
सूर्यराशिः मिथुन,
चंद्रराशिः मकर,
राहुकालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.33,
सूर्यास्तः 07.18 बजे।
नोटः आज से मंगला गौरी व्रत प्रारम्भ हो रहा है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-07 01:38:102020-07-07 01:39:08पंचांग 07 जुलाई 2020
पुरानी कचहरी स्थित रिकॉर्ड रूम में रखे राजस्व व अन्य रिकॉर्ड को डिजीटल करके लघु सचिवालय स्थित मॉड्रन रिकॉर्ड में किया जाएगा शिफ्ट, जिला राजस्व अधिकारी को डिजीटाईलेशन प्रक्रिया को स्पीड-अप करने के दिए निर्देश।
मनोज त्यागी, करनाल 6 जुलाई:
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को पुरानी कचहरी स्थित पुराने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और उसमें राजस्व रिकॉर्ड से भरे बस्तों को देखा। इस मौके पर इन्द्री के उपमण्डलाधीश सुमित सिहाग व जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल भी मौजूद थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पुराने रिकॉर्ड को स्कैन करने की जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें तेजी लाई जाए, ताकि पुराने रिकॉर्ड को जल्द से जल्द यहां से सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के द्वितीय खंड में बने मॉड्रन रिकॉर्ड रूम में शिफ्ट किया जा सके।
पुरानी कचहरी स्थल में बना रिकॉर्ड रूम अंग्रेजो के जमाने का है। यहां 1865 से लेकर 1964 तक का राजस्व रिकॉर्ड मौजूद है। 1905 से 31 मार्च 1987 तक का ज्यूडिशियल रिकॉर्ड भी यहां मौजूद बताया गया है। एक अप्रैल 1987 से ज्यूडिशियल रिकॉर्ड, न्यायिक परिसर भवन में शिफ्ट हो गया। करनाल को अंग्रेजो के जमाने से ही जिले का दर्जा प्राप्त था। आजादी के बाद पानीपत, कुरूक्षेत्र व कैथल जिले भी करनाल के ही भाग थे। इन जिलो के राजस्व रिकॉर्ड की बात करें तो, 1959 तक का पानीपत का रिकॉर्ड, 1956 तक का कुरूक्षेत्र और 1957 तक का कैथल जिले का राजस्व अब भी यहां मौजूद है। पुराने रिकॉर्ड की प्रति लेने के लिए लोग यहां आते हैं। उपायुक्त की मंशा है कि रिकॉर्ड रूम की बिल्डिंग अति पुरानी हो जाने के कारण इसमें रखे रिकॉर्ड को डिजीटल करके जल्द से जल्द सैक्टर-12 स्थित मॉड्रन रिकॉर्ड में रख दिया जाए।
डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आधुनिक रिकॉर्ड रूम की हुई थी स्थापना-उपायुक्त ने बताया कि बीते वर्ष में मॉड्रन रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था की गई थी। नई व्यवस्था में रिकॉर्ड को स्कैन करके डिजीटल रूप में तैयार किया गया और मूल प्रतियों के रख-रखाव के लिए कपड़े के बंडल या बस्ते की बजाए, स्टील से निर्मित पेटियो में रखा गया है, ताकि वह सुरक्षित बना रहे। पेटियों पर बार कोड भी लगाया गया है, जिससे तुरंत यह पता लगाया जा सकता है कि किस भूमि मालिक के रिकॉर्ड के दस्तावेज किस पेटी में सुरक्षित हैं। रिकॉर्ड रूम में केवल वही कर्मचारी प्रवेश कर सकते हैं, जिनको अधिकृत किया गया है। नई व्यवस्था में रिकॉर्ड के रख-रखाव से गलने और फट जाने की सम्भावना भी नहीं है। भूमि रिकॉर्ड की नकल प्राप्त करने के कार्य में पारदर्शिता आई है।
पुराने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने सैक्टर-12 स्थित नए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और डीआरओ को निर्देश दिए कि पुराने व बचे हुए रिकॉर्ड की स्कैनिंग का काम मुकम्मल करके उस रिकॉर्ड को भी मॉड्रन रिकॉर्ड रूम में ही सुरक्षित रखा जाए। उपायुक्त के अनुसार अब तक 40 लाख से अधिक पेज स्कैन किए जा चुके हैं, जो बचे हैं उपायुक्त ने उसके स्पीड-अप करने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉड्रन रिकॉर्ड रूम के विस्तार किए जाने की सम्भावना पर भी डीआरओ से चर्चा की, ताकि समूचा रिकॉर्ड एक ही जगह पर मौजूद रहे। इन कार्यों के लिए उपायुक्त ने इन्द्री के एसडीएम सुमित सिहाग को सुपरविजन की जिम्मेदारी दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/FB_IMG_1594044154004.jpg7201079Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-07 01:24:572020-07-07 01:25:32उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पुराने व नए दोनो रिकॉर्ड रूम का किया निरीक्षण
देर रात हरियाणा केबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। आज से हरियाणा में वेब समाचार पोर्टल मणि होंगे। सरार के इस बड़े अहम फैसले से वेब पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार और कैमरामेन लाभान्वित हो सकेंगे।
आज हरियाणा केबिनेट ने वेब समाचार पोर्टल और वेब टीवी को मानिता देने संबंधी अध्यादेश पर मंजूरी दे दी है। इस संबंधी नयी गाइड लाइन भी जारी कर दीं गईं हैं। अब वेब समाचार पत्रों के पत्रकार और कैमरामेन (छायाकार) सरकारी मान्यता से लाभान्वित हो सकेंगे। वेब पोर्टलों को सरकारी विज्ञापन भी मिल सकेंगे।
कुछ जिलाध्यक्षों ने वेब समाचार पोर्टल्स को बैन कर रखा था जिससे उन जिलों में इन पर लगी पाबन्दियाँ ख़त्म हो जाएंगीं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/Punjab-Vidhan-Sabha.jpg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-06 18:20:172020-07-06 18:28:12वेब न्यूज़ पोर्टल को मिलेगी सरकारी मान्यता
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई थी. ये बातचीत 5 जुलाई को हुई थी और दो घंटे तक चली थी. बातचीत में सीमा पर तनाव कम करने पर चर्चा हुई. दोनों देश भविष्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाने पर सहमत हुए हैं. भारतीय सेना को चीन के किसी भी वादे पर भरोसा नहीं है अत: गलवान घाटी में अपनी सीमाओं में भारतीय फौजों की तैनाती बढ़ा दी गयी है।
कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ – 06 जुलाई :
भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चल रहे तनाव के बीच चीन पीछे हटने को मजबूर हो गया है। समझौते के बाद दोनों पक्षों द्वारा वहाँ अस्थायी तौर पर जो संरचनाएँ बनाई गई थीं और निर्माण कार्य किया गया था, उसे भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही दोनों पक्षों द्वारा ‘फिजिकल वेरफिकेशन’ भी किया जा रहा है। ‘लाइन ऑफ कण्ट्रोल (LAC)’ पर चीन के पीछे हटने के बाद स्थिति सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये सब मीडिया रिपोर्ट्स में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है। जहाँ जून 15, 2020 को चीन की धोखेबाजी के बाद भारत की सेना के साथ उसका संघर्ष हुआ था और 20 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे। साथ ही 43 चीनी सैनिकों को भी मार गिराया गया था। चीनी सैनिक अब उस स्थल से 2 किलोमीटर पीछे चले जाने को मजबूर हो गए हैं। भारत ने भी वहाँ बंकरों और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया था, ताकि चीन पर नज़र रखी जा सके।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने राष्ट्रिय दैनिक को बताया कि जून 30 को हुए कमांडर स्तर की वार्ता में ये समझौता हुआ, जिसके बाद चीन की सेना पीछे हटने को मजबूर हुई। ये भारत के लिए जीत की तरह है क्योंकि हमारे लिए जो LAC की परिभाषा है, वहाँ से चीन पीछे हट गया है। इसके बाद रविवार को एक फिजिकल सर्वे भी किया गया, जिसमें ये देखा गया कि चीन की सेना वादे के मुताबिक पीछे गई भी है या नहीं।
फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद पाया गया कि गलवान संघर्ष स्थल से चीन की सेना 2 किलोमीटर पीछे चली गई है और सारी संरचनाएँ हटा दी गई हैं। ‘द हिन्दू’ की खबर के अनुसार, दोनों देशों के बीच हुई कमांडर स्तर की वार्ता में सहमति बनी थी कि सबसे पहले गलवान, पांगोंग और हॉट स्प्रिंग- इन तीनों स्थलों पर तनाव कम किया जाएगा। इसके बाद उत्तर में स्थित देस्पांग प्लेन्स पर तनाव कम किया जाएगा क्योंकि वो ज्यादा कॉम्प्लेक्स क्षेत्र है।
बैठक के बाद चीन का रुख नरम हुआ, जिसके कारण सीमा विवाद सुलझाने के लिए आगे होने वाली वार्ताओं के लिए भी रास्ता साफ़ हो गया है। इसे भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में भी देखा जा सकता है क्योंकि चीन ने अब भूटान की जमीन पर दावा ठोक कर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। चीन ने अब सीमा पर तनाव बढ़ाने की बजाए इधर-उधर से दबाव बनाए के तरीके आजमाने शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि शुक्रवार को अचानक लेह पहुँचे पीएम मोदी ने भी चीन को चेतावनी देते हुए भारतीय सेना के जवानों से कहा था कि आप धरती के वीर हैं जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुँहतोड़ जवाब दिया है, हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, वहीं सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा था कि आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास ने हमारी रक्षा क्षमताओं को कई गुना बढ़ा दिया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/china_105-7891.jpg8001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-06 17:42:522020-07-06 17:43:14भारतीय रुख से घबराया चीन 2 किलोमीटर पीछे हटा
चीन का नाम और सीमा विवाद एक दूसरे के पर्याय हैं। ‘वह कौन सा सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं’ वाली कहावत चीन पर सटीक बैठती है। चीन सदियों पुराने नक्शे ले कर सभी पर धौंस जामाता रहता है। जिस साम्राज्यवाद के खिलाफ चीन की कोम्युनिस्ट ताकतों ने अपनी लड़ाई लड़ी थी वही कोमुनिस्ट ताक़तें अब एक साम्राज्यवादी सोच वाले नेता के कब्जे में हैं। वह अपने विसतारवादी विचार चीन पर थोप चुका है और चीन का प्रशासन और चीन की सारी सेना उसके विसतारवादी नीति को आगे बढ़ाने के प्रयत्नों में लगे हैं। बात दक्षिण चीन सागर की हो या उत्तर चीन सागर की जल सीमाओं के लेकर भी चीन का विवाद रहता है। अभी दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी उपस्थिती से भी नाराज़ है।
सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 6 जुलाई :
पड़ोसियों को धौंस दिखाने की कोशिश कर रहा चीन दक्षिण चीन सागर (साउथ चाइना सी) में अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी से बौखला गया है। चीन के आक्रामक तेवरों के जवाब में अमेरिका ने अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर इस इलाके में तैनात किए हैं।
2014 के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना ने अपने दो बड़े एयरक्राफ्ट भेजे हैं। दोनों एयरक्राफ्ट के अलावा चार युद्धपोत भी इस इलाके में अभ्यास कर रहे हैं। इसका मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में निर्बाध आवाजाही सुनिश्चत करना है।
अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर यूएएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन के दक्षिण चीन सागर में तैनाती पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने यूएस को ‘धमकी’ दी। ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन की सेना की किलर मिसाइलें डोंगफेंग-21 और डोंगफेंग-25 अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर सकती हैं। ग्लोबल टाइम्स ने ट्विटर पर लिखा कि दक्षिण चीन सागर में तैनात अमेरिका के विमानवाहक पोत चीनी सेना की जद में हैं। चीनी सेना इन्हें बर्बाद कर सकती है।
चीन की इस ‘धमकी’ पर यूएस नेवी ने चुटकी ली है। अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ इनफॉर्मेशन ने जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, “और इसके बावजूद वे (यूएस नेवी के जहाज) वहाँ हैं। एयरक्राफ्ट कैरियर्स, दक्षिणी चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय सीमा में घूम रहे हैं। यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन किसी से डरने वाले नहीं हैं।”
यूएसए के निमित्ज से एडमिरल जेम्स किर्क ने रॉयटर को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा, “उन्होंने हमें देखा है और हमने उन्हें देखा है।” वहीं चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने जान-बूझकर दक्षिण चीन सागर में अपने जहाजों को अपनी ताकत दिखाने के लिए भेजा है। बता दें कि साउथ चाइना सी में अमेरिकी नेवी के दो बड़े विमानवाहक युद्धपोत कैरियर 4 जुलाई से अभ्यास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने 6 साल बाद साउथ चाइना सी में एयरक्राफ्ट कैरियर भेजे हैं। ये दुनियाभर में अमेरिकी नौसैनिक ताकत का प्रतीक माने जाते हैं। अमेरिका ने साउथ चाइना सी में यह युद्धाभ्यास ऐसे समय पर शुरू किया है जब इसी इलाके में चीन की नौसेना भी युद्धाभ्यास कर रही है। चीन की नेवी परासेल द्वीप समूह के पास पिछले कई दिनों से युद्धाभ्यास करके ताइवान और अन्य पड़ोसी देशों को धमकाने में जुटी हुई है। उधर चीन की लगातार नॉर्थ चाइना सी में जापान से भी झड़प जारी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/The-South-China-Sea-Map-modified-from.png828850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-06 17:00:352020-07-06 17:10:56दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी उपस्थिती से तिलमिलाया चीन
सीएए विरोधी प्रदर्शनों का विभित्स रूप था दिल्ली का हिन्दू विरोधी दंगा। इस दंगों में जहां 200 से अधिक लोग घायल हुए वहीं 53 लोग मारे गए थे। दंगों की जांच में सबसे पहले आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन पर सीधे सीधे आरोप लगे थे। वहीं शाहरुख नमक यवक ने दिल्ली पुलिस पर सरेआम गोलियां चलाईं थी। इन दंगों में जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को जामिया के स्टूडेंट, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन, स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन, मुस्लिम स्टूडेंट फोरम, जामिया स्टूडेंट फोरम जैसे कई संगठन के लोगों ने शामिल होकर बनाया था। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को पीएफआई समेत कई इस्लामिक संगठनों ने बड़ी महती भूमिका निभाई थी। अब जांच में धीरे धीरे इन सभी की संलिप्तता के साक्ष्य सामने आ रहे हैं।
नयी दिल्ली ब्यूरो – 6 जुलाई :
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए हिन्दू विरोधी दंगों की जाँच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। स्पेशल सेल के सूत्रों ने सोमवार (जुलाई 6, 2020) को बताया कि उन्हें जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के मेंबर मीरान हैदर के घर से एक रजिस्टर और ढाई लाख रुपए कैश बरामद किया गया है।
स्पेशल सेल ने मीरान हैदर के पास जो रजिस्टर बरामद किया है, उसमें साफ लिखा है कि कहाँ से कितने पैसे मिले, कहाँ कितना खर्च हुआ। बकायदा नाम के साथ सभी डिटेल हैं। रजिस्टर को हैंडराइटिंग की जाँच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (Forensic Science Laboratory) भेजा गया है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हिंसा से पहले यानी जनवरी महीने में मीरान हैदर के अकाउंट में 5 लाख रुपए आए थे। ये पैसे ओमान और यूएई से आए थे।
बताया जा रहा है कि ये रजिस्टर दंगों से ठीक पहले ही बनाया गया था। इस रजिस्टर में दिल्ली दंगों के कई राज दफन हैं। इस रजिस्टर में दंगों का पूरा बही-खाता दर्ज है। पैसा कहाँ से आया और किसे-किसे दिया गया वो सब इस रजिस्टर में लिखा है।
दिल्ली दंगों की जाँच करने वाली स्पेशल सेल की टीम ने जामिया कॉर्डिनेशन समिति के सदस्य मीरान हैदर को गिरफ्तार किया था। उसे UAPA अधिनियम की धाराओं के तहत 2 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। मीरान हैदर (35) कथित तौर पर पीएचडी छात्र है और दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की युवा इकाई का अध्यक्ष भी।
मीरान हैदर पर आरोप है कि मीरान हैदर ने शाहीन बाग, जामिया व अन्य जगहों पर चले विरोध-प्रदर्शन के दौरान बढ़-चढ़कर न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि लोगों को उकसाया भी। मीरान के खिलाफ दंगे की साजिश रचने के अहम साक्ष्य मिले हैं। उस पर दंगों की साजिश रचने का आरोप है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अदालत में पेश जाँच रिपोर्ट में कहा था कि पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों के लिए सऊदी अरब और देश के अलग-अलग हिस्सों से भी फंडिंग आई थी। पुलिस का कहना था कि दिल्ली में दंगे सुनियोजित साजिश और योजना के परिणामस्वरूप भड़के थे और यह अचानक नहीं था।
जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को जामिया के स्टूडेंट, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन, स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन, मुस्लिम स्टूडेंट फोरम, जामिया स्टूडेंट फोरम जैसे कई संगठन के लोगों ने शामिल होकर बनाया था। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को पीएफआई समेत कई जगहों से फंडिंग मिल रही थी। इस दंगे से भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भी तार जुड़े हुए हैं। बता दें कि दंगों में 53 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/meeran-haider.jpg418696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-06 15:01:562020-07-06 15:02:11मीरान हैदर के रजिस्टर में दफन हैं दिल्ली दंगों के कई राज़
रास्थान सरकार पर जहां एक समुदाय विशेष की दिलजोई की राजनीति के आरोप लगते रहते हैं वहीं अब ताज़ा आरोप कॉंग्रेस के विधायक भरत सिंह पर शहीदों के विरुद्ध जाने का कार्य करने के आरोप लगे हैं। यह संगीन आरोप किसी राजनैतिक दल ने नहीं आपित शहीद हेमराज मीणा की वीर वधू मधुबाला ने लगाए हैं। पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त हुए थे हेमराज मीणा। उनके नाम पर शहीद पार्क के विकास के लिए 20 लाख रुपए की राशि ओम बिड़ला ने सांसद विकास निधि से अनुशंसित की थी। हेमराज की प्रतिमा भी लगाई जानी थी। लेकिन यह काम अभी तक संभव नहीं हो सका।
राजस्थान ब्यूरो – 6 जुलाई :
पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त हुए हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला मीणा ने कॉन्ग्रेस के स्थानीय विधायक भरत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला राजस्थान के कोटा सांगोद के पास स्थित गाँव विनोद कला का है।
मधुबाला का कहना है कि चूँकि उन्होंने कॉन्ग्रेस नेता के कहने पर भी भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला के ख़िलाफ़ चुनाव नहीं लड़ा, इसलिए अब उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनके पति हेमराज मीणा का स्मारक बनने में अड़ंगे लगाए जा रहे हैं।
मधुबाला मीणा ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कॉन्ग्रेस नेता की यह पोल खोली। उन्होंने अपने पति का स्मारक और स्मृति पार्क नहीं बनने के लिए विधायक से नाराजगी जताई और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया कि जब तक उनके पति के लिए स्मारक नहीं बनेगा, तब तक वह सरकार से लड़ती रहेंगी।
उन्होंने बताया कि ओम बिड़ला ने सांसद विकास निधि से उनके पति हेमराज मीणा के पैतृक गाँव विनोद कला में शहीद पार्क के विकास के लिए 20 लाख रुपए की राशि की अनुशंसा की थी। जिसके लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बाउंड्री बनाकर समतलीकरण कार्य और मिट्टी भराई का कार्य पूरा कर दिया गया था।
इसके बाद इस धनराशि से शहीद स्मृति पार्क में वीरगति प्राप्त हो चुके हेमराज की प्रतिमा लगाई जानी थी। लेकिन यह काम अभी तक संभव नहीं हो सका। जबकि जनसहयोग से प्रतिमा बनवाई जा चुकी है।
मधुबाला मीणा की मानें तो कॉन्ग्रेस के विधायक उनके गाँव में पार्क और प्रतिमा निर्माण में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने ही सारी जानकारी मिलने के बाद चंबल फर्टिलाइजर के अधिकारियों को बुलाकर दबाव बनाया। साथ ही यह कहा कि उनकी जानकारी के बिना क्षेत्र में कोई काम नहीं होगा।
वे कहती हैं, “पिछले लोकसभा चुनाव में विधायक भरत सिंह ने ओम बिड़ला के खिलाफ कॉन्ग्रेस से मुझे चुनाव लड़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, तब मैंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इस बात से वो नाराज हो गए थे और अब शहीद स्मारक में रोड़ा अटका रहे हैं।”
मधुबाला मीणा ने यह भी बताया कि अदालत चौराहे पर उनके पति की मूर्ति लगाने के लिए बोला गया था, लेकिन कॉन्ग्रेस नेता अब वह भी नहीं होने दे रहे हैं। हेमराज की पत्नी कहती हैं कि एक बार वह कॉन्ग्रेस नेता से उनके एक कार्यक्रम में मिलने गई थी। लेकिन वहाँ बात करने की बजाय कॉन्ग्रेस नेता ने उन्हें बहुत कटुवचन बोल दिए थे।
अब पुलवामा के वीर की पत्नी की माँग है कि स्मृति पॉर्क और प्रतिमा स्थापना के अलावा सांगोद में अदालत चौराहे पर अविलंब उनके वीर पति की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। इसके लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भी इस पूरे मामले में मधुबाला का समर्थन किया है। परिषद ने भूख हड़ताल की चेतावनी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को भी खरी-खरी सुनाई है।
एक राष्ट्रिय टीवी चैनल की खबर के अनुसार, जब इस संबंध में कॉन्ग्रेस विधायक से बात हुई। तो उन्होंने अपनी सफाई में पूरे मामले से खुद को साइड कर लिया। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा –
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/Shaheed-HemRa-Meena.jpg548391Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-06 14:10:062020-07-06 14:20:40शहीद हेमरज मीणा के स्मृति पार्क और स्मारक नहीं बनाने दे रहे कांग्रेसी विधायक भारत सिंह: वीर वधू मधुबाला
भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सेक्टर 2 स्थित पार्टी कार्यालय में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता भी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने – जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है – के जोरदार नारो के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को याद किया। प्रदेश अध्यक्ष ने रक्तदाताओं का हालचाल पूछा और बैज लगाकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भी बांटे। कई रक्तदाता पहली बार ब्लड दे रहे थे तो कई बार बार रक्तदान कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित कर रहे थे।
इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर 3 में बन रहे भाजपा कार्यालय में पोधरोपन भी किया और उनकी देखभाल के लिए ट्री गार्ड लगाने तथा उचित रखरखाव के लिए जिम्मेवारी सुनिश्चित करने को कहा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में बीजेपी के संस्थापक का जन्म दिवस कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर मनाया जा रहा है। इसके अलावा पोधे भी लगाए जा रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा पोधारोपन कर पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके स उन्होंने कहा कि बीजेपी संस्थापक ने जनसंघ के रूप में आजादी के बाद देश की एकता, अखंडता की आवाज उठाई। इसमें उन्होंने कहा कि देश में दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे। तब से लगाया हुआ राजनीति का पोधा एक वट वृक्ष बनकर फलफूल रहा है और आज पार्टी ने सत्ता में आते ही पहले 100 दिन के दौरान ही लोकसभा में धारा 370, 35 ए को समाप्त कर करोड़ों भारतीयों को उस दिन दिए नारे को याद दिला दिया जिस पर पार्टी संस्थापक ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर में परमिट व्यवस्था को तोड़कर जेल गए। जेल में रहस्यमई परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। उनके बलिदान की नींव देश की एकता को अक्षु्ण बनाए रखने और मानवता को एकसूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही मानवता के अंतिम उदय का मंत्र जो श्री मुखर्जी ने दिया उस पर पार्टी कार्य कर रही है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंत्तो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा , महामंत्री वरिंदर राणा, विशाल सेठ, श्यामलाल बंसल, अजय मितल , कुलभूषण , मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, वीरेंद्र गर्ग, संजय आहूजा सहित कई पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/1-4-scaled.jpg14432560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-06 13:21:412020-07-06 13:24:04काश्मीर के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पंचकुला भाजपा ने उन्हे श्रद्धांजलि दी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.