आत्मनिर्भर भारत से समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा: भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा

पंचकुला 10 जुलाई:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा कोरोना संकट में देश को पुनः आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 20 लाख करोड के पैकेज के साथ जो “ आत्म निर्भर भारत अभियान घोषित किया, वह भारत के सर्वांगीर्ण उत्थान के लिये पहली बार  प्रयोग किया जा रहा अभिनव प्रयोग है। जिसमें देश के समस्त आर्थिक सामाजिक क्षेत्रों के उत्थान एवं विकास को शामिल किया गया है। इसके माध्यम से प्रवासी मजदूरों, अन्य श्रमिकों, किसानों, छोटे छोटे उद्यमियों सहित अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को सहयोग कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

ज़िलाध्यक्ष दीपक ने आज एक ब्यान ज़ारी कर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आए आर्थिक दुष्प्रभावों को नष्ट करने को केंद्र सरकार द्वारा उठाए जारहे कदमों की सराहना की।उन्होंने कहा यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि एवं सर्वस्पर्शी सोच का ऐतिहासिक अभियान है।यह अभियान ‘वोकल फॉर लोकल’ पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों की प्राथमिकता को बढावा देना है।आत्मनिर्भर भारत अभियान में मोदी सरकार ने किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के हाथ में अधिक पैसे पहुंचाने की कोशिश की है। बीते 2 माह में प्रवासी मजदूर और गरीब लोगों के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जिससे उन्हें कोरोना के बाद के दौर में जीने में आसानी हो, इसमें प्रवासी मजदूर के रहने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के रकम के उपयोग की इजाजत दी गई है जिससे कि उनके लिए खाने और पानी की व्यवस्था की जा सके।इस दौर में बहुत से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जा रहे हैं।उन्हें उनके घर पर ही काम मिल सके इसके लिए सरकार ने मनरेगा के माध्यम से बड़ी पहल की है।

कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के दौर में सबसे बड़ी मार किसानों पर पड़ी है।इस अभियान में तीन करोड़ किसानों को 4.22 लाख करोड़ रुपये का कृषि लोन दिया गया है।

ज़िलाध्यक्ष ने कहा राहत पैकेज से भारत में लोगों को कामकाज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और यह कोशिश की जाएगी कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए। उन्होंने कहा कि पैकेज में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों(MSME) के कल्याण और नए रोजगार के सृजन के लिए तीन लाख करोड़ के कोलेट्रल फ्री लोन देने की घोषणा की गई l इतना ही नहीं गलोबल टेंडर्स पर रोक लगाकर स्वदेशी कारोबारियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के रास्ते साफ हो गए l सरकार ने देश के उद्योगों में काम कर रहे लोगों को आर्थिक तौर पर किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए देश की सरकार हर बेहतर प्रयास करेगी l

दीपक शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए आह्वान “ वोकल फ़ोर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल ” अभियान से देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।यह अभियान स्थानीय उद्यमियों और व्यवसायियों को सशक्त बनाएगा। स्वदेशी को बढ़ावा दे खुद आत्मनिर्भर बने इस लिए इस अभियान का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 10 जुलाई :

क्राईम ब्रांच ने लूट की वारदात को अजांम देने वाले तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार  ।

           मोहित हाण्डा भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए  क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 07.07.2020 को हुई वारदात पिन्जौर लूट के मामले मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान दुर्गा सिह उर्फ थापा पुत्र तेग बहादुर वासी गाँव सुरखेत, जिला बरदिया नेपाल हाल गाँव सकेतडी पंचकुला ,  प्रदीप कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश वासी गाँव गोली जिला देपप्रयाग उतराखण्ड हाल सैक्टर 24 चण्डीगढ व राकेश उर्फ बाबू थापा पुत्र अर्जुन थापा वासी ढांग काशी पोगरा नेपाल हाल गाँव बीड घग्गर जिला पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.07.2020 को रात 9 बजे हुई वारदत मे पीडित व शिकायतकर्ता  सुन्दर सिंह पुत्र श्री अमीर सिंह वासी हाउसिंग बोर्ड कलोनी कालका के साथ हुई वारदात मे पीडीत व्यकित हाऊसिंग बोर्ड चण्डीगढ से एक आटो मे बैठकर पिंजौर की तरफ आ रहे थे  आटो मे ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यकित भी बैठे थे । जब आटो सुरजपुर के पास मेन रोड पर चला रहा था तभी आटो मे बैठे दो व्यक्ति मे से एक ने पीडीत का गला पकड कर और दूसरे ने उसकी जेब से मेरा पर्स जिसमे 2500 रूपये  लूटे , आधार कार्ड , वोटर कार्ड  व मोबाइल मारर्का ओपो कंपनी को भी लिया । और पीडीत व्यकित को लोहार घाटी के पास बनी लेह रोड के पास छोड कर आटो सहित तीनों व्यक्ति फरार हो गये । जिस समबन्ध मे शिकायत दिनाक 07.07.2020 को थाना पिन्जौर पंचकुला मे प्राप्त होने पर थाना पिन्जौर के दवारा 392 IPC,394 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

 पोल्ट्री फार्म पर चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस चौकी मौली पंचकुला की टीम के द्वारा पोल्ट्री फार्म पर चोरी करने मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र चन्द्रभान वासी गाँव गोलीपुर जिला गौदा उत्तर प्रदेश के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के 09.07.2020 को पोल्ट्री फार्म पर हुई चोरी होने बारे प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी द्वारा अभियोग दर्ज करके करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । व आरोपी से  चोरी हुआ फोन व कैलकुलेटर बरामद कर लिया गया ।

 पचंकुला पुलिश  द्वारा  गुमशुदा मोबाइलो को तलाश कर मोबाइल मालिको वापिस करने का चलाया अभियान 

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस ने लाकडाउन के दौरान भी लोगो के गुमशुदा मोबाइल फोनो को साइबर सैल की मदद से तलाश करके, मोबाइल मालिको को किये वापिस किये गये । जो मोबाइल फोन श्री राजकुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के द्वारा आज दिनाक 10.07.2020 को 10 मोबाइल फोन को उनके मालिको को पहचान करके हवाले किये गये । कोरोना सक्रमण के दौरान सोशल डिस्टैन्शिग के देखते हुए 10 -10 लोगो को  अल्ग अल्ग तारिख को बुलाकर उनके मोबाइल  वापिस दिये जा रहे है  । 

Police Files, Chandgarh

Korel, CHANDIGARH – 10.07.2020

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sant Ram R/o # 785/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh while they were gambling satta, near under bridge Railway crossing MM, Chandigarh on 09.07.2020. Total cash Rs. 1070/- was recovered from his possession. A case FIR No. 101, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Nekpal, Raj Kumar and Jaipal all resident of Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh, while they were gambling, near under bridge Railway crossing MM, Chandigarh on 09.07.2020. Total cash Rs. 3200/- was recovered from his possession. A case FIR No. 158, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Vijay Chaudhary R/o # 609/2, Sector-38, Chandigarh reported that unknown person stole away complainants Scooter No. CH01AX-7716 from parking near SBI bank, Sector-8-B, Chandigarh. A case FIR No. 66, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ajay Kumar R/o # 2480, Vikas Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainants Scooter No. CH01BK-2304, near Plot No. 928/A, Phase-2, Ind. Area, Chandigarh. A case FIR No. 145, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कई अनसुलझे सवालों को जन्म दे गया विकास दुबे एनकाउंटर

उज्जैन से कानपुर लाये जा रहे 5 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर सिचन्डी गाँव में कर सिया गया। कल जब विकास दुबे ने नाटकीय ढंग से मीडिया को बुला कर आत्मसमर्पण किया था तब यह तय था की वह अपने आप को बचाने के लिए समर्पण कर रहा था। तब किसी ने सोचा भी नहीं था की वह इस प्रकार के घटनाक्रम में मारा जाएगा।

सरिका तिवारी, चंडीगढ़ – 10 जुलाई :

पुलिस की कहानी और थ्योरी दोनों ही मेल नहीं खा रहे। इस पूरे घटनाक्रम में एक बात जो समझ/ हजम नहीं हो रही वह है की घटना स्थल से एक किलोमीटर पहले ही मीडिया की गाडियाँ जो उज्जैन से पुलिस काफिले के साथ चल रहे थे जांच के नाम पर रोक दिये गए। और कुछ ही देर बाद एनकाउंटर की खबर आ गयी। एन काउंटर का कोई भी प्रत्यक्ष दर्शी नहीं है। क्या यह बड़ी सोची समझी कार्यवाही है?

एनकाउंटर पर क्या सवाल उठ रहे

  1. सबसे पहला सवाल ये उठ रहा है कि उज्जैन में निहत्थे गार्ड ने विकास दुबे को पकड़ लिया, लेकिन STF के जवान उसे नहीं संभाल पाए?
  2. विकास दुबे के पैर में रॉड लगी थी, वह ज्यादा तेज भाग नहीं सकता था. उसे ये बात पता थी, फिर भी वह भागने की कोशिश कैसे कर सकता है?
  3. उसे पता था अगर भागा तो मार दिया जाएगा, फिर भी भागने की कोशिश क्यों की?
  4. अगर उसे भागना ही होता, तो उज्जैन के महाकाल मंदिर में सरेंडर क्यों करता?
  5. वह चलती गाड़ी में पुलिस जवानों के बीच में बैठा था, फिर उनके चंगुल से कैसे भाग निकला?
  6. क्या इतने कुख्यात अपराधी के हाथ खुले थे? क्या पुलिस ने उसे हथकड़ी नहीं पहनाई थी, जो उसने पिस्तौल छीन ली?
  7. सबसे बड़ा सवाल है की क्या यह वही गाड़ी थी जिसमें विकास दुबे को बैठाया गया था।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग ये भी कह रहे हैं कि अपराधी विकास दुबे का अंत हो गया, अब उसके साथ अपराध में शामिल और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों की जानकारी कैसे मिलेगी?

साथ ही कुछ सवाल अनसुलझे रह गए

  1. कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के मारने के बाद आखिरकार  विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंचा. कौन-कौन से पुलिसवाले उसकी मदद कर रहे थे। किन की मदद से ग्वालियर में उसके लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया।
  2. विकास दुबे के ऊपर किन नेताओं का हाथ था और किन की मदद से उससे पुलिस महकमा खौफ खाता था. यहां तक कि एसटीएफ के बड़े अधिकारी का भी उससे संबंध था।
  3. 2022 में क्या वह विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर था. अगर यह बात थी तो वह किन-किन पार्टियों से टिकट के लिए संपर्क में था।
  4. साल 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुरेश शुक्ला की हत्या के मामले में जब वह बरी हुआ तो किसके दबाव में इस मामले में दोबारा अपील नहीं की गई।
  5. क्या विकास दुबे का एनकाउंटर किसी दबाव में किया गया है क्योंकि इससे कई लोगों का राजफाश होने की आशंका थी जिसमें लगभग सभी पार्टियों को लोग शामिल थे।
  6. क्या उज्जैन में उसका आत्मसमर्पण कराने के लिए भी कई लोग शामिल थे क्योंकि जब 7 राज्यों की पुलिस अलर्ट पर थी तो वह किसी के गिरफ्त में क्यों नहीं आया।
  7. सीओ देवेंद्र मिश्रा की उस कथित चिट्ठी का सच क्या था जो सोशल मीडिया और मीडिया के हाथ लग गई जिसमें उन्होंने पुलिस और विकास दुबे के गठजोड़ की बात कही थी, जबकि इस चिट्ठी के बारे में कहा जा रहा है कि वह रिकॉर्ड में नहीं है
  8. आखिर पुलिस-प्रशासन के ऊपर किसका दबाव था या फिर उसे वास्तव में नहीं पता था कि विकास दुबे ने इतने हथियार इकट्ठा कर रखे हैं।
  9. क्या विकास दुबे अपनी गैर-कानूनी तरीके से कमाई गई रकम का कुछ हिस्सा पुलिसकर्मियों में भी बांटता था और अगर ये सच था तो कौन-कौन इसमें शामिल था।
  10. वो कौन लोग थे जिनके दबाव में विकास दुबे  का जिले या प्रदेश के टॉप-10 बदमाशों में शामिल नहीं था जबकि उसके ऊपर 60 मुकदमे चल रहे थे।

विकास दुबे के एनकाउंटर पर राजनीति तेज़

सपा सुप्रीमो ने कल ही विकास दुबे के समर्पण पर ट्वीट किया था, विकास दबे की गिरफ्तारी के बाद ही से टिवीटर पर काफी सक्रिय थे आज विकास के एनकाउंटर के बाद ही से फिर टिवीटर पर दिखे और योगी सरकार पर खूब बरसे।

मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर से पकड़ा गया दुर्दांत अपराधी विकास दुबे शुक्रवार को कानपुर में उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है। उन्होंने यह बात ट्वीट करके कही। अखिलेश के अलावा मायावती आदि नेताओं ने भी इस एनकाउंटर को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं। मायावती ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

मुठभेड़ में विकास दुबे की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, ‘ कानपुर पुलिस हत्याकांड की तथा साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।

मुठभेड़ में विकास दुबे की मौत पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘ कानून ने अपना काम किया है। अफसोस और मातम की बात उन लोगों के लिए होगी जो कल उसके पकड़ने जाने पर कह रहे थे कि जिंदा क्यों पकड़ लिया? आज मर गया तो कह रहे हैं कि मर कैसे गया कई राज दफन हो गए। मध्य प्रदेश की पुलिस ने अपना काम किया,उसे गिरफ्तार करके यूपी पुलिस के हवाले कर दिया।’

कानून का डर अच्छा है- गौरव भाटिया

मुठभेड़ में विकास दुबे की मौत पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि एक बात तो तय है कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कानून का राज होगा और गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा। कानून का डर अच्छा है। 

rashifal

राशिफल 10 जुलाई 2020

Aries

10 जुलाई 2020:  आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छिपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है. हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएं. आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है. अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है. घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं.

Taurus

10 जुलाई 2020: इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फंसा सकती है. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअंदाज़ करें. दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे. रोमांस रोमांचक होगा. इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें. आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएंगी. कर्म-काण्ड, हवन, पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा. आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.

Gemini

10 जुलाई 2020: चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें. साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है. सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है. अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुंचाएंगे. हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है. कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है. लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढ़ें. अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी. ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

Cancer

10 जुलाई 2020: आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा. सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे. यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. जीवन साथी के साथ समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.

Leo

10 जुलाई 2020: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है. बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है. ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है. अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें. दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी. भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है. वे करियर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे. किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है. ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

Virgo

10 जुलाई 2020: आपको कोई ग़लत जानकारी मिल सकती है, जिसके चलते आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. अपने प्रिय को आज निराश न करें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है. खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग और ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.

Libra

10 जुलाई 2020: असुविधा आपकी मानसिक शांति ख़राब कर सकती है. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी. परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा. अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मुहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी. अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं. कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है. अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं.

Scorpio

10 जुलाई 2020: तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें. ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है. साथ में अपना क़ीमती समय बिताएं और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके. आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफ़ी संवेदनशील रहेंगे. अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके लिए बाक़ी की ज़िंदगी आपको पछताना पड़े. अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. लेकिन परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.

Sagittarius

10 जुलाई 2020: बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊंचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुंचा सकती है. इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें. कुछ ज़रूरी योजनाएं क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुंचाएंगी. आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियां खड़ी कर सकता है. आपका काम दरकिनार हो सकता है, क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे. अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है. अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है. जीवनसाथी के साथ हंसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं. ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है.

Capricorn

10 जुलाई 2020: बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊंचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुंचा सकती है. इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें. कुछ ज़रूरी योजनाएं क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुंचाएंगी. आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियां खड़ी कर सकता है. आपका काम दरकिनार हो सकता है, क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे. अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है. अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है. जीवनसाथी के साथ हंसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं. ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है.

Aquarius

10 जुलाई 2020: आप जल्द ही लंबे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं, लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है. अटके हुए मामले और घने होंगे और ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े. अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें. लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढ़ें. अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िंदगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप और आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है.

Pisces

10 जुलाई 2020: तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. दफ़्तर में मशीनों की ख़राबी परेशानी का सबब बन सकती है. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएं नहीं. किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है. इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.

panchang-2-3

पंचांग 10 जुलाई 2020

आज 10 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह का पांचवा दिन है. सावन को श्रावण मास भी कहते हैं. आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज शुक्रवार भी है. शुक्रवार को धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी की पूजा से जहां जीवन में धन और ऐश्वर्य बना रहता है वहीं घर में धान्य के भण्डार भी खाली नहीं होते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 11.39 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद अरूणोदयकालः 05.33 तक, 

योगः सौभाग्य रात्रि 08.17 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.34, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः आज नाग पंचमी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

माँ ने कहा- वह सपा में था, उज्जैन है उसकी ससुराल, खंगाली जाएगी बीते 6 दिनों की उसकी हिस्ट्री

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार विकास दुबे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन एक के बाद ऐसे कई सबूत निकलकर सामनें आ रहे हैं जिससे साबित होता है कि विकास दुबे सपा से जुड़ा हुआ है। लेकिन सपाई इस सच को सुंनने के लिए तैयार नहीं हैं। बार-बार कह रहे हैं कि विकास कभी सपा में था ही नहीं? क्या अब सपाई विकास दुबे की माँ को झुठला देंगें।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 09 जुलाई:

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के गिरफ्तार होते ही अखिलेश यादव की चिंता ट्विट्टर पर ज़ाहिर हो गयी। सपा प्रमुख ने ट्वीट कर पूछा की विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया है या फिर उसने आत्मसमर्पण किया है। उनए पूछने का लहजा एस था मानो वह जानते हैं की क्या हुआ है आखिर विकास दुबे स्पा का आजीवन का ही सदस्य है और उसकी पत्नी सपा की ही नेत्री है।

कानपुर शूटआउट का मोस्टवांटेड और 5 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। एमपी में गिरफ्तारी के बाद अब यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से इंदौर पहुँच चुकी है। खबरों के अनुसार उसे चार्टर्ड प्लेन से जल्द से जल्द लखनऊ लाने की तैयारी की जा रही है।

विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार गैंगेस्टर विकास दुबे के गिरफ्तार होते ही यूपी की एसटीएफ टीम के एक दल को तुरंत एमपी के लिए रवाना कर दिया गया था। विकास दुबे की कानूनी औपचारिकता और कागज़ी कार्यवाही पूरी करने के बाद शाम तक पुलिस उसे लखनऊ लेकर आ जाएगी।

वहीं अब गिरफ्तार विकास दुबे का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए उसका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। एमपी पुलिस इस बात की भी हिस्ट्री खंगालेगी कि विकास दुबे बीते 6 दिन में कहाँ- कहाँ गया? क्या-क्या किया? पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह उज्जैन कैसे पहुँचा? किसके संपर्क में आया? किसने शरण दी? पुलिस इन बातों का भी खुलासा करने की तैयारी में है।

यह खबर भी सामने आई है कि विकास महाकाल मंदिर में लखनऊ के रस्जिट्रेशन नम्बर की गाड़ी से आया था। साथ ही गाड़ी को लेकर किसी को शक न हो इसलिए उसके नंबर प्लेट पर हाईकोर्ट भी उसने लिखा हुआ था। जाँच में यह बात भी सामने आई कि विकास जिस गाड़ी से आया था वह गाड़ी असल में मनोज यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है।

गिरफ्तारी के वक्त विकास के पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया था। जिसमें कुछ कपड़े, एक मोबाइल, उसका चार्जर और कुछ कागजात थे। जिसको देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकास हर वक्त पूरी तैयारी में रहता था। मोबाइल का इस्तेमाल वह बहुत ही कम करता था। और बाकी समय उसे स्विच ऑफ ही रखता था। गत 6 दिनों में उसने कई लोगों से संपर्क किया था। जिसकी पुलिस अब जाँच कर रही है।

खबरों के अनुसार विकास दुबे की पहचान सबसे पहले फूलवालें ने की थी। जब वह टिकट लेने के बाद फूल वाले के पास बिना मास्क के पहुँचा था।

वहीं विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद उसकी माँ ने उसे कड़ी सजा देने की माँग की है। उन्होंने कहा, “हमको टीवी देख कर पता चला विकास को पकड़ लिया गया है। हम सरकार से कोई अपील नहीं करेंगे, जिनको अपील करना है, वह लोग खुद अपील करेंगे कि विकास को क्या सजा दी जाए।”

उसकी माँ ने यह भी बताया कि विकास दुबे हर साल उज्जैन के महाकाल मंदिर जाता था। विकास दुबे का उज्जैन में ससुराल भी है।

विकास दुबे की माँ सरला देवी ने यह भी कहा, “सरकार जो उचित समझे वो करे, हमारे कहने से कुछ नहीं होगा। मेरा बेटा बीजेपी में नहीं, सपा में है और महाकाल ने विकास को बचा लिया।”

गौरतलब है पुलिस ने आज (9 जुलाई, 2020) सुबह ही विकास के दो साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जिसमें से एक प्रभात मिश्रा पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया। प्रभात मिश्रा को बुधवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा विकास दुबे गैंग का एक और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बउअन शुक्ला भी इटावा में ढेर हो गया।

रणवीर शुक्ला ने आधी रात महेवा के पास हाईवे से एक स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा था। जिसके चलते पुलिस ने उसे काचुरा रोड पर घेर लिया। सरेंडर करने की जगह उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस, कानपुर के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने पहुँची थी। जहाँ विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया था। जिसमें प्रदेश के डिप्टी SP देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी थी। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 60 आपराधिक मामले दर्ज है।

पंचकुला में जनता मार्शल से दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था

विधानसभा अध्यक्ष के साथ पंचकूला पुलिस के आला अधिकारियों ने बनाई योजना, स्थान-स्थान पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, चालान की राशि व्यवस्था पर ही होगी खर्च, अवैध अतिक्रमण, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन पर विस अध्यक्ष सख्त

पंचकूला, 9 जुलाई

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पंचकूला पुलिस जल्द जनता मार्शलों की मदद लेगी। पूर्व सैनिक जनता मार्शल की भूमिका निभाएंगे और वे पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्था संभालेंगे। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को चंडीगढ़ स्थित विधानसभा सचिवालय में पंचकूला पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम, शहर में सीसीटीवी लगाने, अतिक्रमण हटाने, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन रोकने के लिए भी विस्तृत योजना बनी। इस दौरान लव-जिहाद की घटनाएं रोकने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पंचकूला पुलिस के आयुक्त आईपीएस सौरभ सिंह और पुलिस उपायुक्त आईएएस मोहित हांडा उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं, जो स्वेच्छा से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसी योजना बनाने के लिए कहा कि जिसमें कि इन पूर्व सैनिकों के स्किल का लाभ उठाया जा सके। योजना बनी है कि विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे पूर्व सैनिक बतौर जनता मार्शल तय होंगे। पुलिस जब भी किसी क्षेत्र विशेष में चालान काटने होंगे तो इन जनता मार्शलों को साथ रखना होगा। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ऐसा करने से पुलिस का सहयोग भी हो सकेगा और समाज के महत्वपूर्ण घटक पूर्व सैनिक व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग भी दे सकेंगे। उन्होंने निर्धारित अवधि पर पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया।

100 नंबर बना परेशानी का सबब, बीएसएनएल के साथ मिलकर करें समाधान

बैठक के दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते इस समस्या को नियंत्रित करना चाहिए। इसके साथ शहर में दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेंट सवारी करने वालों से भी विस अध्यक्ष खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन पर गैरजिम्मेदारां ढंग से सवारी करना युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए इस प्रकार की प्रवृति पर कड़ाई से अंकुश लगाएं। उन्होंने कहा कि पंचकूला प्रगतिशील और व्यवस्थित शहर है,इसलिए यहां ट्रैफिक के सभी नियम अक्षरश: लागू होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में कानून-व्यवस्था काफी सुधरी है, लेकिन फिर भी अनेक क्षेत्रों से चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं,इसके लिए पर्याप्त संख्या में बीट बॉक्स स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए, इससे पुलिस और जनता के बीच परस्पर विश्वास बढ़ेगा।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 09 जुलाई :

लाकडाऊन के दौरान भी की पचंकुला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोनो को तलाशा

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस ने लाकडाउन के दौरान भी लोगो के गुमशुदा मोबाइल फोनो को तलाश कर, किया मोबाइल फोन मालिको के हवाले । साईबर सैल के द्वारा मोबाइल फोनो को तलाश किया गया ।  जो मोबाइल फोन श्री राजकुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री सतीश कुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के द्वारा 20 मोबाइल फोन को उनके मालिको को सौपा गया । कोरोना सक्रमण के दौरान सोशल डिस्टैन्शिग के देखते हुए 10 -10 लोगो को  अल्ग अल्ग तारिख को बुलाकर उनके मोबाइल  वापिस दिये गये  ।  पचकुला पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी है ।

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए  खिलाफ दिन प्रतिदिन  कार्यवाही करते हुए ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वा थूकने वालो के चालान करने के कडे निर्देश जारी किये हुए है । इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पंचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो वा  सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जो कार्यवाही दिन प्रतिदिन सख्ती  से बरती जा रही है   । जो कि पचकुला पुलिस के द्वारा अब तक लोगो के मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थुकने पर  2419 चालान कर चुकी है जो चालान कि राशी 500 रुपये है जो इस राशी को अदा नही करता तो उस के खिलाफ 188 भा0द0स0 के तहत कार्यवाही की जायेगी । इस अभियान मे सभी प्रबन्धक थाना वा सभी इन्जार्ज चौकी वा ट्रेफिक युनिटो के द्वारा मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थुकने पर  चालान किये जा रहे है  । जो कि पचकुला पुलिस दिन प्रतिदिन इस सक्रमण को नियत्रण करने कि ळिए भरसक प्रयास कर रही है । ताकि इस महामारी से पचकुला के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और आगे भी पुलिस इनके विरुद समय- समय पर कार्यवाही करती रहेगी ।  पंचकुला पुलिस की आप सभी लोगो से अपिल है जब भी आप लोग घर से बाहर निकले तो कृपा मास्क पहन कर निकले ।