PU Gets Grant of 1.40 Crores from Getty Foundation for Gandhi Bhawan

Chandigarh July 16, 2020

The Department of Gandhian and Peace Studies,  Panjab University, Chandigarh has received a grant of  Rs 1 crore 40 Lakhs from the Getty Foundation, USA as an announcement“ Keeping It Modern Grant”. As an exceptional case, this is the second grant given by the Getty Foundation for Gandhi Bhawan. Earlier in 2015 PU received grant of around 87 Lakhs Rs for the Conservation Management Plan(CMP) of Gandhi Bhawan.

Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, expressed that this excellent announcement of grant for Gandhi Bhawan will enable Panjab University to do more research based projects related  to Architecture and Heritage. This will boost the morale of the faculty and students to take up similar projects in the future. Such grants for innovative techniques will take a University to a new level of research. As Panjab University has a rich history, iconic architectural heritage and artefacts too, we appreciate such grants for preserving our repository of heritage for future generations, he added. He congratulated Dr. Manish Sharma and his entire team for bringing such positive and inspiring news during this pandemic. 

It is pertinent to mention here that Gandhi Bhawan is the only building of any Institution of India which has received the grant in 2015 and now in 2020 again. Earlier the work against grant received in 2015 was completed in 2017 with the support of the inhouse PU team, CMP was  prepared by Development and Research Organisation for Nature, Arts and Heritage (DRONAH), Gurgaon with support of IIT Madras and other associate experts which was duly approved by the Chandigarh Heritage Conservation Committee and guides all Implementation works for the site now.

With the approval of the project by Getty Foundation, now the major conservation works of the exterior which include the conservation of the exterior cladding panels and the reflecting pool are to be undertaken, thus completing total conservation of the Gandhi Bhawan exteriors. The project team includes Gandhi Bhawan, Chandigarh College of Architecture and DRONAH architects, conservation architects and landscape experts. The project will be started by November 2020 with all implementation works to be completed in a period of 1 year after which it will be monitored for another year to determine the impact of the water filled pool on the microclimate of the interiors of Gandhi Bhawan.

Technology Must Reach The Society – Dr Pande

Chandigarh July 16, 2020

Webinar by UIPS on “Sharing Joy of Experiencing Product Development and Technology Transfers”

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) in association with Indian Pharmaceutical Association (IPA), Punjab Branch & DST-funded Technology Enabling Centre (TEC), Panjab University, Chandigarh, organized a webinar for the faculty and students under the Expert Talk Series on “Sharing Joy of Experiencing Product Development and Technology Transfers” by Dr Subhash Kumar Pande, Technical Director & Principal Advisor, Ex-Senior Vice President Corporate QA, Zydus, Ahmedabad.

Dr Pande has a vast experience of more than 30 years in Pharmaceutical giants like Lupin, Ranbaxy, Alkem, Glenmark and Cadila. He shared that how experiences gained during Ph.D work helped him a lot in the Manufacturing and Quality Assurance area when he joined the industry. He further added that despite the progress of many ongoing research & product development activities at the academic and Pharmaceutical industry levels, majority of them remain in the libraries or as legacy data due to lack of consistent and scientific approach. He touched upon the key points like need of scale up batch; key and non key process parameters; importance of quality control and quality assurance data. He reiterated his belief that “any technology developed mislays its value, if it does not reach the commercial scale and to the common man”. Looking into the current scenario it is the need of the hour that the technology development initiated, should be targeted for successful scale manufacturing to serve the society. Thus, risk-based scientific, continued efforts, encompassing learning from previous failures should be followed & applied, to accomplish the profession and serve the humanity

Earlier,Professor Indu Pal Kaur, Chairperson UIPS & Secretary, IPA, Punjab Branch, extended a warm welcome to everyone. She shared that such talks will broaden the vision of students and research scholars to translate their research into successful technology transfers, for the benefit of the society.

Professor O. P. Katare, President, IPA, Punjab Branch, shared his pearls of wisdom and introduced the speaker.

Professor Manu Sharma, Co-coordinator, TEC, Panjab University briefed the audience about the current technologies available with the University and the various modes of executing research to tech transfers.

A highly interactive Q&A session was held at the end. Professor Bhupinder Singh Bhoop, Vice-President, IPA, Punjab Branch, concluded the event by presenting his valuable views and a vote of thanks.

All the faculty members of UIPS joined the session. More than 200 participants from Panjab University and other National and International Institutes attended the webinar. 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 16.07.2020

Seven persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 129, U/S 188 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-26, Chandigarh against Vishu, Anil, Vicky, Layak ram and Sudesh Kumar all resident of Chandigarh who were arrested while roaming without pass permission during lockdown hours in car No. CH04L3191 near Sector-28, Chandigarh on 15.07.2020 without mask and social distancing, thus they disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 131, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Ajay Kumar Narwal R/o H. No. 304-B, Village Dariya, Chandigarh who was arrested while roaming in car No. CH01-BZ-7616, without pass permission during lockdown hours near Railway Light point, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 15.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 149, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against Sourav R/o # 2655/2, Sector-49, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near PEPSI turn, Maulijagran, Chandigarh and thus, disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 15.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Activa No. CH01-AF-5513, near passport office SCO No. 36-40, Sec-34-a, Chandigarh on 15.07.2020. A case FIR No. 138, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve teasing

A case FIR No. 223, U/S 354, 323 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that Zafir Ahmed resident of Sector-56, Chandigarh who manhandled and eve teased her near her residence on 13.07.2020. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 138, U/S 279 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Fatehvir Singh R/o # 2251, Sector-35, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH01CA0620 namely Hardey Bath R/o # 3098, Sector-35, Chandigarh hit to complainant’s car No. PCA-13 near H. No.2251, Sector 35-C, Chandigarh on 12.07.2020. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 99, U/S 379-A IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Dhanas, Chandigarh alleged that unknown person who snatched away complainant’s mobile phone near  ATM of ICICI Bank, Dhanas, Chandigarh. Later accused namely Abhishek R/o # 253, Village Dhanas, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

A case FIR No. 139, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a person resident of Sector-52, Chandigarh who reported that Akhil resident of Chandigarh abducted his daughter age about 17 years from his residence since 10.07.2020. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Chandigarh reported that unknown person abducted/missing his daughter aged about 15 years from his residence on 15.07.2020. A case FIR No. 106, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh reported that her niece aged about 9 years missing from her residence from 15.07.2020. A case FIR No. 100, U/S 363 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh reported that her daughter aged about 11 years missing from her residence from 15.07.2020. A case FIR No. 150, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang-2-5

पंचांग 16 जुलाई 2020

आज 16 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह (Sawan Somvar) का गुरुवार है. आज कामिका एकादशी भी है. कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु के उपेन्द्र स्वरुप की पूजा अर्चना की जाती है. इसके अलावा गुरुवार का दिन साईं बाबा और भगवान विष्णु को भी समर्पित माना जाता है. इसलिए महिलाएं आज साईं बाबा और भगवान विष्णु की भी पूजा अर्चना करेंगी

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 11.45 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः कृतिका सांय 06.53 तक, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 12.18 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, सूर्योदयः 05.37, सूर्यास्तः 07.16 बजे।

नोटः आज कामिका एकादशी व्रत है। श्री सूर्य कर्क राशि में तथा आज श्रावण संक्रान्ति है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक विजन के साथ कार्य कर रही है कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे : मुख्यमंत्री मनोहर

पंचकूला  15 जुलाई :

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के युवाओं को लेकर उनके कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक विजन के साथ कार्य कर रही है कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे।

         मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा और रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

            इस अवसर पर उन्होंने रोजगार विभाग के रोजगार पोर्टल एवं कॉल सेंटर का अनावरण किया और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के ‘मिस्त्री हरियाणा’ ऐप को लॉन्च किया। उन्होंने अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत पांच प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षुओं को काम पर लगाने के लिए सात निजी प्रतिष्ठानों को ‘सक्षम साथी पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया।


            इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सम्पर्क सडक़ बडयाल से निम्बूवाला तक रून नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस पुल का निर्माण 8.23 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इससे हरियाणा के 14 गाँव और हिमाचल प्रदेश के 12 गाँव लाभान्वित होंगे।

           मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के अलावा उनके कौशल विकास पर भी विशेष बल दे रही है ताकि उन्हें रोजगार योग्यबनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं भी तैयार की जानी चाहिए कि युवा सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में भी नौकरियों की ओर आकर्षित हों। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध करवाने का कानूनी प्रावधान करने के लिए मसौदा तैयार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, यदि औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार प्रदान करते हैं तो सरकार ऐसी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं का कौशल विकास बहुत जरूरी है। इसे मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने कौशल विकास मिशन की स्थापना करने के अलावा जिला पलवल के गाँव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कोर्स न केवल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किये गये हैं, बल्कि सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी इन्हें पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 700 से अधिक सरकारी एवं निजी आईटीआई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में सक्षम युवा योजना शुरू की गई है, जिसके तहत एक माह में 100 घंटे के काम के बदले स्नातकोत्तर युवाओं को 9000 रुपये और स्नातक युवाओं को 7500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी उद्योगों को भी सक्षम युवा योजना के प्लेसमेंट सेल की सुविधा दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी आवश्यकतानुसार युवाओं को नौकरी पर रख सकें।

मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण किए गए ‘रोजगार पोर्टल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पोर्टल सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में मददगार साबित होगा क्योंकि निजी एग्रीगेटर्स को भी इस पोर्टल के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत आईटीआई के सक्षम युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी भी दी जाएगी। इसी प्रकार, राज्य के सभी 22 जिलों के 7000 से अधिक आईटीआई पासआउट युवाओं ने ‘मिस्त्री ऐप’ पर अपना पंजीकरण किया है। आरंभ में इस ऐप की मदद से छ: ट्रेडस नामत: इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन एवं मैकेनिक, प्लंबर, ब्यूटीशियन, वायरमैन और कारपेंटर की सेवाएं ली जा सकेगी।

          इससे पूर्व, रोजगार विभाग ने राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए छ: निजी एग्रीगेटरों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए। इनमें ए.वी. ग्रोथ स्किल प्राइवेट लिमिटेड, बन्धु सोल्यूशन ऑफ सर्विसज ऑफ प्राइवेट लिमिटेड,  ग्लोबल विजन टेक्नोलॉजीज, टीम लीज सर्विसेज लिमिटेड, एक्सम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और क्वेस कॉर्प शामिल हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कौशल विकास और बेहतर बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से हम राज्य के युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने राज्य में ऐसे कुशल युवाओं को तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया जो न केवल उद्योगों को फलने-फूलने में मदद करें बल्कि अपने संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाने में भी मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में 66 रोजगार कार्यालय हैं और उन्हें युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए हर तीन महीने में रोजगार मेले आयोजित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरियां प्रदान करने का मसौदा तैयार करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले को ऐतिहासिक बताया।

केंद्रीय जल शक्ति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार की सक्षम युवा योजना युवाओं के लिए एक गेम चेंजर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार भवन एवं रोजगार पोर्टल का उद्घाटन राज्य के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

          विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने के लिए युवाओं का कौशल विकास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान पंचकूला की हमेशा उपेक्षा की जाती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने ही इसका चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में बहुतकनीकी एवं बहु कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य 28 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पूरा हो चुका है। इस केंद्र में लगभग 150 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

          कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है, ताकि न केवल भारत बल्कि अन्य देशों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त मानवशक्ति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 152 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 26 नए आईटीआईज़ के निर्माण का कार्य चल रहा है।

रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं के  सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-2020 के दौरान 26,592 लाभार्थियों को 24.69 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है।

          रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता, रोजगार विभाग के महानिदेशक एवं एसडीआईटी डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें विभाग की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया।

मेहनत का कोई पर्याय नहीं है : उपायुक्त निशान्त कुमार

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 23 बच्चों को सम्मानित किया।

  मनोज त्यागी करनाल 15 जुलाई:

 मेहनत का कोई पर्याय नहीं है, मेहनत करके बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। मेहनत, इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के दम पर साधारण परिवारों से संबंध रखने वाले लोगों ने पूरे विश्व के सामने अपनी कामयाबी के अनेकों उद्हरण प्रस्तुत किए है। यह बात उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से दसवीं में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों के लिए आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कही।  

उपायुक्त ने कार्यक्रम में सभी बच्चों को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनसे परिचय लिया तथा भविष्य में बच्चे किस क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते है, इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह और भी हर्ष का विषय है कि सभी बच्चे साधारण परिवारों से संबंधित होने के बावजूद अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने यह दिखा दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी मेहनत कर आगे बढऩे वालों की कोई कमी नहीं है। इन बच्चों की यह सफलता शहरी क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए भी प्रेरणादायक है।

बॉक्स: इन बच्चों को किया सम्मानित।

उपायुक्त ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले 23 बच्चों को सम्मानित किया। इनमें दस बच्चें प्राईवेट स्कूलों तथा 13 बच्चें राजकीय स्कूलों से है। जिनमें आर्य सी०सै०विद्यापीठ जाम्बा की सलोनी 98.4 प्रतिशत, आर्य सी०सै०विद्यापीठ ऐबला जागीर से विशाल 98.4 प्रतिशत, चौधरी भगत सिंह सी०सै० स्कूल जैनपुर साधान से सिमरण 98.2 प्रतिशत, अनुपम शिक्षा निकेतन सी०सै० स्कूल कुटेल की तन्नू 98.2 प्रतिशत, चौधरी भगत सिंह सी०सै० स्कूल जैनपुर साधान से जानिश 97.8 प्रतिशत, आर्य सी०सै०विद्यापीठ जाम्बा की प्राची व कोमल 97.8 प्रतिशत, आर्यन सी०सै०स्कूल गंगाटेहड़ी पोपड़ा की दीप्ति 97.8 प्रतिशत, अनुपम शिक्षा निकेतन स्कूल कुटेल के रितेश 97.8 प्रतिशत , चौधरी भगत सिंह सी०सै० स्कूल जैनपुर साधान से खुशी 97.8 प्रतिशत, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मुनक से पूनम 97.4 प्रतिशत, राजकीय वरि०मा०विद्यालय ब्याना से आदित्य 96.4 प्रतिशत, राजकीय वरि०मा०विद्यालय बीबीपुर जटान से पलक 96.0 प्रतिशत, राजकीय उच्च विद्यालय मुरादगढ़ से कुलदीप 95.0 प्रतिशत,राजकीय वरि०मा०विद्यालय  बड़ागांव से अंचल 95.0 प्रतिशत, राजकीय मॉडल संस्कृति वरि०मा०विद्यालय तरावड़ी से आशीष तिवारी 94.8 प्रतिशत, रा०कन्या वरि०मा०विद्यालय गंगाटेहड़ी-पोपड़ा से पलक 94. 6 प्रतिशत, राजकीय वरि०मा०विद्यालय बड़ागांव से मुस्कान 94.6 प्रतिशत, राजकीय वरि०मा०विद्यालय चोचड़ा से गोलू शर्मा 94.4 प्रतिशत, राजकीय वरि०मा०विद्यालय गोल्ली से तमन्ना 94.4 प्रतिशत, रा०उच्च विद्यालय अलीपुर खालसा से सुनीता 94.4 प्रतिशत, रा०कन्या वरि०मा०विद्यालय करनाल से ईशा व स्नेहा ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

उन्होंने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि हमें किताबों को रटने की तरफ ध्यान ना देकर समझने की ओर फोकस रखना चाहिए। ऐसा करके हम पढ़ाई को और आसान बना सकते है। उन्होंने कहा कि हमें केवल परीक्षा के दिनों में ही पढऩे की आदत नहीं होनी चाहिए बल्कि प्रतिदिन पढऩे की आदत बनाएं। उन्होंने दसवीं में अच्छे अंक लाने वाले इन बच्चों को कहा कि ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा जीवन के मुख्य पड़ाव है, यहीं से तय होता है कि हम भविष्य में क्या बनना चाहते है या किस क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढने के पर्याप्त अवसर है। उन्होंने एक-एक करके सभी बच्चों से पूछा कि वे अगली कक्षा में किस विषय को महत्व देंगे। इस पर सभी बच्चों ने जवाब देते हुए आईएएस अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए तथा कैमिकल इंजीनियर जैसे पदों पर कार्य करने की इच्छा जताई। इस पर उपायुक्त ने सभी बच्चों को पुन: शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में कामयाब इंसान होने के साथ-साथ हमारा यह भी कत्र्तव्य बनता है कि हम अच्छे इंसान भी जरूर बने और जिनकी मेहनत से हम बड़े बने है, उन परिजनों तथा शिक्षकों का भी सदैव आदर करें और समाज व देशहित में योगदान करें।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र चौधरी, जिला गणित विशेषज्ञ मोहन लाल मुंजाल, डीओसी सियाराम शास्त्री उपस्थित रहे।

रोड सेफ्टी की मीटिंग में 17 नए एजेंडा प्वाईंट्स पर हुई चर्चा

   अध्यक्ष एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने  सभी एसडीएम से कहा कि अपने-अपने एरिया में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित स्थिति की नियमित करें रिपोर्ट, ताकि उनका समाधान होता रहे।  

मनोज त्यागी करनाल 15 जुलाई:

        जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में कहा किरोड सेफ्टी मीटिंग को ओर अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए सभी एसडीएम अपने-अपने एरिया में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित स्थिति की जानकारी देंगे, ताकि यह मीटिंग करनाल तक ही सीमित ना रह सके। एसडीएम की ओर से ऐसी रिपोर्ट प्राप्त होने पर महीने के बीच में भी अलग से मीटिंग बुलाकर उसका हल किया जा सकता है। उन्होंने मीटिंग में आए अन्य विभागों के अधिकारियों से भी कहा कि उन्हें भी सड़क सुरक्षा से जुड़ी जिला में कहीं भी कोई स्थिति (प्वाईंट) दिखाई दे, तो उसकी फोटो ले लें, ताकि उसे अगली मीटिंग के लिए टेक-अप किया जा सके।

बता दें कि कोरोना के चलते रोड सेफ्टी की मीटिंग करीब 4 महीने के अंतराल के बाद हुई। आर.टी.ए. कार्यालय के निरीक्षक जोगिन्द्र ढुल ने मीटिंग का एजेंडा प्रस्तुत किया, जिसमें 18 अप्रैल 2019 से लेकर 24 फरवरी 2020 तक हुई 7 बैठकों में पेंडिंग रही 16 शिकायतों पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित अधिकारियों ने सभी का समाधान किए जाने की रिपोर्ट दी। जबकि नए एजेंडा में 17 प्वाईंट्ïस शामिल किए गए थे और आज उन पर चर्चा हुई।

पिछली मीटिंगो के एजेंडे में ये थे प्वाईंट, सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने किया समाधान-

ताऊ देवी लाल चौक पर दिल्ली से महाराणा प्रताप चौक की तरफ मुडऩे के लिए स्लिप वे बना दिया गया है। दूसरे प्वाईंट में आई.टी.आई. चौक पर दिल्ली की और मुडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग (सड़कें), फुटपाथ व स्लिप वे बना रहा है, एन.एच.ए.आई. विद्यार्थियों के लिए बस स्टॉप का प्रोविजन देगा। आई.टी.आई. चौक पर दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक के लिए स्लिप लेन / फ्री लेफ्ट बना दी गई है। नगर निगम की ओर से मुगल कैनाल पुलिया के पास रोंग साईड में मुडऩे वालों को रोकने के लिए डिवाईडर पर मजबूत ग्रिल लगा दी गई है। अब यहां ट्रैफिक पुलिस जवानो के लिए बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है। एन.एच.-44 पर तीन फुट ओवर ब्रिज के स्ट्रक्चर खड़े करने के काम में कम्बोपुरा गांव के पास एफ.ओ.बी. बना दिया गया है,        जबकि अन्य दो के लिए एन.एच.ए.आई. अपनी प्रक्रिया पूरी करने में लगा है। आई.टी.आई. चौक से बुढाखेडा की ओर जाने वाली सड़क पर लोक निर्माण विभाग की ओर से सैंट्रल वर्ज बनाने के लिए साथ-साथ रोड मार्किंग की दी है। उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को कहा कि जो भी गड्ïडे है, उन्हें भी भरवा दें। एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि आई.टी.आई. चौक की सर्विस रोड पर पानी भरे होने की समस्या का हल कर दिया है। इस पर उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन से कहा कि वे स्वयं मौके पर जाकर लेवल इत्यादि को चैक करें और रिपोर्ट दें। बलड़ी बाईपास के सर्विस लेन के दोनो ओर गड्ïडों को भरने के लिए एन.एच-1 के सहायक प्रबंधक विनोद गर्ग ने बताया कि गड्ïडे भर दिए गए हैं। जवाब से संतुष्ट ना होने पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि परोपर तरीके से पैचवर्क करें और इस प्वाईंट को पैंडिंग रखा गया। करनाल-इन्द्री फोर लेनिंग रोड पर पीडब्ल्यूडी की ओर से सावधानी बोर्ड लगवाए गए, जिसमें 80 प्रतिशत कार्य पूरा किया गया, शेष 20 प्रतिशत को जल्द पूरा करने के लिए उपायुक्त ने एक्सईएन को निर्देश दिए। इसी प्रकार अस्पताल चौक से मॉडल टाऊन को जाने वाली सड़क का सुदृढ़ीकरण कर दिया गया बताया गया, पुरानी सब्जी मंडी चौक के पास मेन होल को नगर निगम की ओर बंद कर दुरूस्त करवाया गया।

विगत जनवरी में हुई बैठक में उपायुक्त ने जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने एरिया में एक-एक मॉडल रोड बनाकर दिखाए, जिसमें साईनेज, आईडियल बे्रकर, सुंदर सड़क और थर्मोप्लास्टिक पेंट से पट्ïिटयां लगाई जाएं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि से बताया कि वे सैक्टर 4-5 डिवाडिंग रोड को मॉडल रोड बनाएंगे। मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि पधाना से गांगर मॉडल रोड बनाई जाएगी। नगर निगम, ओएसडी निवास से यूएचबीवीएन कार्यालय तक मॉडल रोड बनाएगा। नीलोखेड़ी नगर पालिका के सचिव ने बताया कि पुलिस पोस्ट से बटालिया चौक तक मॉडल रोड बनाने पर काम चल रहा है। असंध नगर पालिका के सचिव ने बताया कि सफीदों रोड से मलिकपुर रोड को मॉडल रोड बनाया गया है। इन्द्री के सचिव ने बताया कि शहीद उधम सिंह चौक से गीता मंदिर रोड तक मॉडल सड़क बनाने के काम का टैण्डर कर दिया गया है। निसिंग के सचिव ने बताया कि गुरूद्वारा रोड़ी साहिब से नगर पालिका निसिंग सीमा तक मॉडल रोड बनाएंगे। मॉडल रोड के प्वाईंट पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने एसएचओ ट्रैफिक को निर्देश दिए कि सैक्टर-12 लघु सचिवालय के आगे से गुजरकर मॉडल टाऊन की ओर जाने वाली सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों के चालान करें। पुराने बस स्टैण्ड पर पानी भरने की समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग से दो पम्प ले लें। हार्वेस्टर के प्रावधान के लिए भी जगह को चैक कर लें।

आज की मीटिंग से जुड़े 17 नए प्वाईंट जिन पर हुई चर्चा, सम्बंधित अधिकारियों ने दी रिपोर्ट- गगसीना से ऐंचला रोड पर गुजरती पश्चिमी यमुना नहर के पुल पर सीमेंट निर्मित ग्रिल को दुरूस्त करने के लिए उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए ओर समाधान होने तक इसे पेंडिंग रखने को कहा। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि रांवर गांव के पास से गुजरती आर्वधन नहर के पुल पर भी सीमेंट से बनी ग्रिलों को रिपेयर करना शुरू कर दिया है। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से आए प्रतिनिधि ने बताया कि ताऊ देवी लाल चौक के निकट गैस पाईप लाईन के लिए उखाड़ी गई सड़क को ठीक कर दिया गया है। मधुमन कॉम्पलैक्स की मेन एंट्री के पास बने पुल के नीचे गंदे पानी की निकासी की ड्रेन को कवर करने के लिए उपायुक्त ने एन.एच-1 के सहायक प्रबंधक विनोद गर्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बलड़ी बाईपास से गुजरते पुल के नीचे गंदे पानी के नाले की सफाई तथा लिबर्टी चौक से बलड़ी बाईपास झिलमिल ढाबे तक गढ्ïढे भरने के लिए उपायुक्त ने एन.एच-1 के अधिकारी को निर्देश दिए। अधिकारी ने बताया कि घरौंडा में जीटी रोड पर खादी ग्रामोद्योग के पास भी बड़े गढ्ïढों को भरवा दिया गया है और एन.एच. पर एंट्री व एग्जिट के साईनेज लगवा दिए गए हैं। उपायुक्त ने इस अधिकारी को निर्देश दिए कि एन.एच. पर करनाल सीमा में ओर जहां भी लीगल कट हों, वहां भी साईनेज बोर्ड लगवाएं। उपायुक्त ने बलड़ी बाईपास पर अम्बाला से आकर इन्द्री रोड पर मुडऩे वाले ट्रैफिक के लिए स्लिप लेन बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए और इसे अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रखा गया। उन्होंने आई.टी.आई. चौक से मंगलपुर चौक तक कुंजपुरा रोड पर लोक निर्माण विभाग इलैक्ट्रिकल के अधिकारी को रात्रि में प्रकाश के लिए लाईटें लगाने के लिए निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि इन्द्री साईड से चण्डीगढ़ साईड मुडऩे के लिए बलड़ी बाईपास पर डिवाईडर को रि-डिजाईन किया जा रहा है। इसी विभाग के एक्सईएन ने बताया कि घरौंडा से रायपुर जाटान-खोराखेड़ी-मूनक मार्ग को दुरूस्त करने के लिए टैण्डर हो गया है। उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि सैक्टर-12 ट्रैफिक सिग्नल से सैक्टर-14 ट्रैफिक सिग्नल रोड पर पूर्व उप महापौर के निवास के पास गंदे पानी की निकासी ड्रेन को अच्छी तरह से कवर करवाएं। उपायुक्त ने सैक्टर-12 टी-प्वाईंट पर स्थित ट्रैफिक सिग्नल को दुरूस्त करने के लिए नगर निगम की इलैक्ट्रिकल शाखा के एसडीओ मनीष अग्रवाल को निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.के. नैन को निर्देश दिए कि घरौंडा में आर.ओ.बी. के नीचे पानी भरने की समस्या के समाधान के लिए इस कार्य को टेक-अप करें।

एजेंडा में शामिल पिछली और नई मीटिंगों पर चर्चा के बाद उपायुक्त ने बैठक में आए गैर-सरकारी सदस्यों से ओर कोई समस्या हो तो उस बारे भी पूछा। सदस्य रमन मिड्ïडा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस चौकी से मुगल कैनाल पुलिया तक रोंग पार्किंग वाहनो को हटाने के लिए एक ओर टो-अवे के्रन होनी चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इसका प्रावधान कर रहे हैं। एक अन्य सदस्य संदीप लाठर ने शिकायत की कि गैस पाईप लाईन वाली कम्पनी गढ्ïढों को अच्छे तरीके से नहीं भर रही। उपायुक्त ने कम्पनी के एरिया हैड को निर्देश दिए कि जहां-जहां से खुदाई की जा रही है, वहां परोपर तरीके से सड़क की बहाली का काम करें। कम्पनी के एरिया हैड अंकुश जैन ने आम नागरिकों की हैल्प के लिए सम्पर्क नम्बर-84481-84015 पर गढ्ïढों को भरने इत्यादि की शिकायत करने को कहा। ट्रैफिक इंचार्ज रमेश कुमार ने पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में रेहडिय़ों की भरमार से वाहनो की पार्किंग को लेकर आ रही समस्या की ओर उपायुक्त का ध्यान दिलाया। इस पर उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यवस्था बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा चालान करें।  

रोड सेफ्टी मीटिंग में एडीसी अशोक बंसल, करनाल, घरौंडा, इन्द्री व असंध के एसडीएम क्रमश: नरेन्द्र पाल मलिक, गौरव कुमार, सुमित सिहाग तथा अनुराग ढालिया के अतिरिक्त नगराधीश डॉ. पूजा भारती भी उपस्थित थी।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकुला 15 जुलाई :- 

दंगा करने के मामले मे दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व सार्वजनिक स्थान पर दंगा करने, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस थाना पिन्जौर  की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल सार्वजनिक स्थान T-Point बददी की तरफ सडक पर मे दंगा करने के आरोप मे  2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र इसलाम वासी हाल नंवानगर पिन्जौर व असलम पुत्र इसलाम वासी नंवानगर पिन्जौर पंचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 14.07.2020 को थाना पिन्जौर की टीम द्वारा दौराने गस्त पडताल T-Point बददी की तरफ सडक पर दो लडके को सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना पिन्जौर की टीम द्वारा मामला दर्ज करके मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

लडाई-झगड़ा करने के मामले मे 5 व्यकितयो को किया काबू

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा खटीक मौहाल्ला कालका मे लडाई झगडा करने के मामले मे आरोपियो पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियो  को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1. अमरजीत सिह पुत्र तुल्ला राम वासी परमाणु जिला सोलन हिमाचल प्रदेश 2. जसविन्द्र सिह पुत्र राजिन्द्र सिह वासी परमाणु हिमाचल प्रदेश 3. विजय कुमार पुत्र रणजीत सिह वासी परमाणु जिला सोलन 4. साहिल पुत्र राजकुमार वासी वासी धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश 5. अबुलेश पुत्र गिरीराज वासी परमाणु के रुप मे हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 04.07.2020 को शिकायतकर्ता निशांत पुत्र रुप चन्द वासी टिपरा कालका से शिकायत बाबत लडाई झगडा करने बारे मे प्राप्त होने पर थाना कालका द्वारा शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित करके अभियोग मे अनुसधानकर्ता द्वारा गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाई अमल मे लाई गई 

फर्जी रजिस्टरी के मामले मे तीन व्यकितयो को काबू किया  

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम द्वारा फर्जी जमीन की रजिस्टरी करने के मामले मे कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर गया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरमीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासी लौहगड पिन्जौर , सुरेन्द्र सिह पुत्र धन सिह व दिलावर सिह पुत्र निर्मल सिह वासी पिन्जौर जिला पचकुला के रूप मे हुई ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी माह मे शिकायत प्राप्त शिकायतकर्ता प्रेम कुमार पुत्र शिव कुमार वासी हरमिलाप नगर बलटाना द्वारा बाबत शिकायतकर्ता की जमीन मे किसी बाहरी व्यकित को फर्जी खडा करके रजिस्टरी करवाने के मामले मे करके थाना कालका के दवारा अभियोग अकिंत करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों ने दिमाग की नस फटने के केस में मरीज की जान बचाई

  • दिमाग की नस फूलने का सफल इलाज पारस अस्पताल में सुलभ: डा. विवेक गुप्ता
  • दिमाग का दौरा उम्र से पहले बनता है मौत कारण : डा. अनिल ढींगरा

पंचकूला, 15 जुलाई:

सुपर स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के दिमाग के रोगों संबंधी विभाग के डाक्टरों की टीम ने दिमाग की नस फटने तथा नस फूलने जैसे रोगों प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर न्यूरो सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनिल ढींगरा तथा न्यूरोरेडियोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट तथा प्रोफैसर विवेक गुप्ता ने संबोधन किया।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. विवेक गुप्ता ने कहा कि दिमाग का दौरा (ब्रेन स्ट्रोक) तथा नस फूलने की समस्या अब भारत में आम बीमारी के तरह में उभर रही है तथा हर साल देश में डेढ़ से दो लाख लोग इस बीमारी से पीडि़त होते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी सबसे अधिक जानलेवा है। ऐसे मरीजों की गिनती इससे भी अधिक हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इलाज के लिए अस्पतालों में नहीं पहुंचते। डा. गुप्ता ने कहा कि अब नई तकनीक से इसका इलाज संभव है। पारस अस्पताल में कोआइल एंड फलो डाइवर्टज नामक यह इलाज सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि देश में सिर्फ 50 अस्पतालों में में इस तकनीक से इलाज किया जाता है।

डा. विवेक गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने इस तकनीक से एक 41 वर्षीय पुरूष मरीज का इलाज किया है, जिसको बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसके दिमाग की नस फटने से दिमाग के अंदर बहुत सारा खून बह गया था। अस्पताल में उसका इलाज इस नई तकनीक से किया गया तथा वह 8 दिनों में ठीक हो गया तथा चलना-फिरना शुरू कर दिया। इलाज के बाद उसको अधरंग या लकवे वगैरह की कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पारस अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां दिमागी दौरे के इलाज के लिए यह आधुनिक सुविधा उपलब्ध है।

डा. अनिल ढींगरा ने इस मौके संबोधन करते हुए कहा कि दिमागी दौरा तथा नस फूलने की समस्या आम तौर पर रक्तचाप (बल्ड प्रैशर) बढऩे से होती है, क्योंकि दिमाग के अंदर की नस रक्त के प्रेशर से कमजोर जगह से फूल जाती है तथा कई बार फट जाती है। इस कारण एक तिहाई मरीजों की मौत हो जाती है तथा अन्यों को अधरंग या लकवा हो जाता है, जिस कारण वह अपाहिज हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय पर मरीज का इलाज शुरू न हो तो बहुत नुकसान हो जाता है।

ENACTUS PU TEAM AND DIR DISTRIBUTES FACE MASKS AND RATION KITS TO THE IMPOVERISHED

Chandigarh July 15, 2020

Enactus SSBUICET, Panjab University team along with Developing Indigenous Resources- India (DIR) distributed reusable and washable face masks and ration kits to the needy people in the village of Nayagaon. Also in Maloya village, face masks were distributed to the potter community working under project Dhra of Enactus team. The team is successfully running two projects – Dhra and Uday. Project Dhra aims to enhance the lives of potters by promoting the art of pottery as well as eradicating the use of plastic ware. Project Uday works on similar lines by eliminating the use of plastic bags by bringing up cloth bags into function. Both the projects were started with an aim to curb plastic menace, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty Advisor, Enactus team.

DIR in collaboration with Enactus team has been working in Nayagaon Punjab for the upliftment and welfare of the underprivileged families particularly women to promote women empowerment. These Basti women, working under project Uday of Enactus team were given cloth to make reusable masks to earn some livelihood especially during the lockdown period when their husbands had no livelihood. During these rough times of uncertainty, the two bodies came together to work and to help them. The ration kits were distributed to extremely poor needy families who are dependent on day to day wages to earn the livelihood, identified by health promoters i.e medical team of DIR.

With COVID-19 being a major threat to health and economy globally, the team realized that it was not just the government implementing rules for safety but we also must take steps to maintain social distance and personal protection. It was a great opportunity for the community to use the up cycled material to make these non-surgical face masks for general use. The use of face masks in social spaces is therefore likely to play a vital role in mitigating disease spread. These masks are hand washable and comfortable to wear.

A total number of 128 grocery kits including 5 kg atta, 3 kg rice, 1 kg daal, 1 kg sugar, 100 gms haldi, 100 gms mirchi powder, 250 gms tea leaves & lifebuoy soap were distributed along with one bottle of supplements with 180 tablets. And a total of 250 number of stitched face masks were distributed in Nayagaon and Maloya, told Harleen Singh, President, Enactus team. 

Dr. Asha Kotch, CEO, DIR-India conveyed that she is extremely grateful to Enactus team who is deeply involved in this mission of social cause. The team makes us all proud as the future and growth of India is only possible with dedication of such young blood.

Harleen Singh informed that DIR will soon start selling these masks in the local market at affordable prices to provide a stable income to the ladies working under Project Uday. The team seems to be optimistic and confident about this new challenge.