सचिन पायलट निकम्मा है: गहलोत

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला।
  • सचिन पायलट को गहलोत ने कहा निकम्मा।
  • मैं बैंगन बेचने नहीं आया हूं, सब्जी बेचने नहीं आया हूं, मैं सीएम हूं अपना काम करने आया हूं।
  • पिछले 6 महीने से बीजेपी के साथ मिलकर साजिश की।
  • गहलोत ने मीडिया से अपनी बातचीत ‘सत्यमेव जयते’ कहते हुए अपनी बात खत्म की।

इससे पहले भी राजस्थान के सीएम की ओर से सचिन पायलट पर निशाना साधा जा चुका है. अब सोमवार को अशोक गहलोत ने कहा कि हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई. हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नाकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं. हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है.

नई दिल्ली: 

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर जमकर हमला बोला है. यहां तक कि गहलोत ने सचिन पायलट को निकम्मा तक कह दिया.

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कॉन्स्पिरेसी चल रही है सरकार गिराने की. किसी को यकीन नहीं होता था कि ये व्यक्ति ये काम कर सकता है. मासूम चेहरा, हिंदी इंग्लिश पर कमांज और मीडिया को इंप्रेस कर रखा है. उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत से राजस्थान में सरकार बनी है, प्रदेश की जनता जानती है कि उनका कितना कॉन्ट्रिब्यूशन था. लेकिन फिर भी मैंने उनके ऊपर कभी सवाल नहीं उठाए. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि यहां क्या हो रहा है लेकिन पार्टी के हित को देखते हुए कभी उनपर सवाल नहीं उठाए. 

अशोक गहलोत ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए. हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नाकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है. मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मैं सब्जी बेचने नहीं आया हूं, मैं मुख्यमंत्री हूं. उन्होंने कहा कि पहले तुम अशोक गहलोत के घर के बाहर खड़े थे फिर सीपी जोशी के घर के बाहर खड़े हो गए. कैसे तुम पर विश्वास कर लूं. 

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट बीजेपी के समर्थन से पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहे थे. किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है. किसी को नहीं पता था कि इस तरह के निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा. उन्होंने कहा मैं यहां सब्जी बेचने नहीं आया हूं, मैं मुख्यमंत्री हूं. 

गहलोत ने कहा, सचिन पायलट जिस रूप में खेल खेल रहा है, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को नहीं पता था कि ये व्यक्ति ऐसा कर सकता है, मासूम चेहरा है. हिंदी-अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ और पूरे देश की मीडिया को इंप्रेस कर रखा है.

आपको बता दें कि राजस्थान के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में चर्चा की थी. इसके साथ ही मलिंगा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्हें पैसों की पेशकश भी की गई थी. 

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटाया

मनोज त्यागी, करनाल/चण्डीगढ़,20जुलाई :  

करनाल के पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया पर हरियाणा सरकार द्वारा लगाए बैन को हटाए जाने की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार के इस तालीबानी फ़रमान पर करारा प्रहार करते हुए इस बैन को हटा दिया है।

हाईकोर्ट ने सरकार को करारी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार ने तो सोशल मीडिया पर बैन लगा सकती है और न ही जनता की आवाज को दबा सकती है। यदि सरकार सोशल मीडिया पर कोई नियम कायदे बनाना चाहती है तो बनाए, लेकिन उस से पहले बैन लगाना संविधानिक नहीं है। ज्ञात रहे कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लगभग छह जिलों में सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है और करनाल के डीसी निशांत कुमार यादव ने दस जुलाई 20 को करनाल में सोशल मीडिया पर 15 दिन का बैन लगा दिया था।

इस बैन के विरोध में समाचार पत्र के निदेशक अनिल लाम्बा ने हाईकोर्ट का दरवाजा सीनियर अधिवक्ता अक्षय भान, वरिष्ठ अधिवक्ता विरेंद्र सिंह राठौर और अधिवक्ता अमनदीप तलवार के माध्यम से इस तालीबानी फ़रमान को चुनौती दी। आज इस केस की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इस बैन को हटाकर हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाई। उल्लेखनीय है कि इस मामले की सुनवाई वर्चुअल हियरिंग के माध्यम से की। अब इस ऐतिहासिक फैसले के बाद सभी जिला करनाल के पत्रकार अपनी अपनी गतिविधियां दुबारा से सोशल मीडिया न्यूज़ चैनलों पर शुरू कर सकते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता विरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि डीसी करनाल के सोशल मीडिया को बैन करने के आदेश असविधानिक है। इस पर रोक लगा दी है।

करनाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4,00,000 रूपये कीमत की चूरा पोस्त सहित एक को किया गिरफ्तार

मनोज त्यागी, करनाल 20 जुलाई:

  दिनांक 19 जुलाई को एंटी नारकोटिक सैल इंचार्ज निरिक्षक मोहनलाल व उनकी टीम को सूचना मिली की मंजीत सिह उर्फ फौजी पुत्र करतार सिह वासी गांव राय फार्म काछवा ने काछवा में स्थित अपने खेेत में काफी अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ छुपा कर रखा हुआ है। जिससे वह नशे का अवैध कारोबार करता है। एंटी नारकोटिक सैल की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर मंजीत के खेत पर दबिस मारकर आरोपी मंजीत को गिरफतार किया। व उसके कब्जे से कुल 100 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 04 लाख रूपये आंकी गई। जिस पर थाना सदर करनाल में धारा 15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।  दौराने पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह पिछले डेढ़-दो साल से चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता है। उसने बताया कि वह मक्खन सिंह वासी सिंगडा फार्म करनाल नाम के व्यक्ति से चूरा पोस्त खरीदता था। इसके बाद आरोपी चूरा पोेस्त को हरियाणा व पंजाब में लोगों को सप्लाई करता था। जिससे उसको काफी अच्छी कमाई हो जाती थी।

आरोपी पहले अपनी पत्नी के हत्या के केस में जेल में सजा काट चुका है। जिसको पत्नी की हत्या के अपराध के कारण फौज की नौकरी से भी बरखास्त किया जा चुका है। जिसके बाद पिछले कुछ समय से आरोपी ने नशीले पदार्थ बेचने व खरीदने का कारोबार शुरू कर दिया था। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी। व आरोपी मक्खन सिह की गिरफतारी बकाया है जिसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। इसके अलावा इससे संबंधित सप्लाई चैन का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जायेगा।

रिटायर्ड डीएमओ वियोगी हरि व त्रिवेणी शर्मा ने 53वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर अपने राजकीय स्कूल में लगाए 53 पौधे

हर रोज़ हम अपने दैनिक जीवन में कुछ नया करने की सोचते हैं लेकिन वह नया क्या हो यही सोच सोच कर थक जाते हैं, तब हम हर दूसरे तीसरे दिन सोशल मीडिया में पढ़ा ज्ञान भूल जाते हैं की सफल व्यक्ति कोई अलग काम नहीं करता अपितु किसी भी काम को अलग ढंग से करता है। सपने देखने और उन्हे पूरा करने में जो एक अंतर है वही व्यक्ति को व्यक्ति विशेष बना देता है। आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होनें अपना जीवन अपने सपनों को समर्पित किया फिर वह सपना अपने दैनिक जीवन को एक व्यवस्थित ढंग से जीने और लोगों को अपने कर्म से प्रेरित करने ही का यों न हो।

डबवाली:

गांव गोरीवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को वयोवृद्ध अध्यापक एवं योग शिक्षक वियोगी हरि शर्मा ने अपनी 53 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर अपनी पत्नी त्रिवेणी शर्मा के साथ स्कूल में 53 पौधे लगाकर वर्षगांठ मनाई। वहीं स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स टॉपर सोनाली बिश्नोई के साथ त्रिवेणी रोपित की।

  योग शिक्षक एवं रिटायर्ड जिला मार्केटिंग अधिकारी वियोगी हरि शर्मा ने बताया कि 53वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर 53 पोधे स्कूल के छात्र छात्राओं के कर कमलों से लगवा कर लगाए गए है ताकि सभी को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिले और अपने जीवन के यादगार दिनों में सभी पौधारोपण कर खुशी मनाएं। इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल सुल्तान वर्मा, डीपीई कुलदीप सिंह व रिटायर्ड अध्यापक दलीप सिंह के साथ अपने पूर्व स्कूल में भ्रमण करते हुए पर्यावरण और स्वावलंबन के बेहतरीन प्रबंधन को देखा। करीब 50 वर्ष बाद उसी स्कूल में वियोगी हरि शर्मा ने पहुंचकर दर्शन किया और बताया कि वह 12 सितंबर 1970 को स्कूल में एसएस अध्यापक की पोस्ट पर नियुक्त हुए थे और इंग्लिश पढ़ाते थे। प्रिंसिपल सुल्तान सरेलिया ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर तो है ही बल्कि गांव और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत भी है। शिक्षा पर्यावरण और समाज के लिए योगदान देते हुए स्कूल उत्थान के लिए समय और सहयोग देना सबसे उत्तम सेवा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्र छात्राएं शिक्षा में अव्वल है वही खेल और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और स्कूल एवं गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।

कॉमर्स टॉपर बेटी ने लगाई त्रिवेणी

वहीं डबवाली रोड पर स्थित स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स संकाय की ब्लॉक टॉपर सोनाली बिश्नोई पुत्री सुभाष चंद्र गंगा एवं स्कूल संचालक सुल्तान सुथार सहित मैनेजमेंट सदस्यों और स्टाफ के सहयोग से स्कूल प्रांगण में त्रिवेणी बड़ पीपल नीम रोपित किए गए और कॉमर्स टॉपर बेटी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर किसान संगठन प्रवक्ता सुरेश पूनिया, सद्भावना ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर पंकज विश्नोई, स्कूल समिति सचिव मनोज सुथार, सुभाष चंद्र, रामलाल व अन्य मौजूद थे।

भाजपा में साधारण परिवार से आए कार्यकर्ता को कोई भी उच्च पद पर आसानी से जा सकता है: ओपी धनखड़

पंचकूला 20 जुलाई,

भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी संगठन व सरकार की मजबूती के लिए बेहतर सुझाव दें, ओर उन्हें क्रियान्वित करने में भरपूर सहयोग करें। इसी मंत्र के सहारे पार्टी आगे बढेंगीं और हर कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान के साथ तरक्की भी मिलेगी।

धनखड़ पार्टी के सैक्टर 2 स्थित कार्यालय में अभिनन्नदन समारोह में बोल रहे थे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कणदेव कम्बोज, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जिला के कार्यकर्ताओं ने मेजर संदीप सांखला चैक से लगातार बडे जोश एवं उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। कड़ी धूप में कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लम्बी लाईन में प्रेदश अध्यक्ष के स्वागत में खड़े हुए थे। कार्यकर्ताओं ने फूल, गुलदस्तों के साथ खुशी का इजहार किया। इसके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनकी खुशी में लडडू बांटे। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने वाला था।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें साधारण परिवार का कार्यकर्ता बिना किसी साधनों के भी किसी भी उच्च पद पर आसानी से जा सकता है। इसके लिए उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बिना मांगे ही केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें सम्मान से नवाजा है उसके वे देश के गृहमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष का तहदिल से उनका आभार व्यक्त करते है।

धनखड़ ने कहा कि भाजपा में बिना मांगे ही दायित्व सौंपा जाता है। इससे पहले उन्हें महामंत्री व सचिव की भी जिम्मेवारी बखुबी निभा चुके है। उन्होंने भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा के कृषि मंत्री के तौर पर भी कार्य किया है। इस तरह की जिम्मेवारी पार्टी में बहुत बडी बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पार्टी ने संयम के साथ मास्क, सेनीटाईजर, इम्युनिटी बुस्ट लेने के उपाय के साथ कार्य किया है। इसलिए देश में कोरोना पोजिटीव की संख्या को बढने नही देंगें और इसे सजगता के साथ सीमित रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पीजीआई में कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया चल रही है, इसमें सफलता अवश्य मिलेगी।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूत होगा। इससे पहले भी श्री धनखड़ ने कई अहम पदों पर दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई व्यक्ति कार्यकर्ता के रूप में आता है और उच्च पद पर आसीन होकर आपनी जिम्मेवारियों को निभाते हुए आगे बढते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करता है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्षय ज्ञानंचद गुप्ता ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की पार्टी के प्रति श्रद्धा, लग्न और गहरी निष्ठा है। इसलिए पार्टी संगठन को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगें और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। धनखड की हर जिले में पकड़ है जिसका हरियाणा में पार्टी को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने उनकी नियुक्ति पर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया।  

तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बरौदा का उपचुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से बड़ी आसानी से जीतेगें।  एक अन्य प्रश्न में उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र ही की जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी की जा चुकी है।
इस अवसर पर लीगल सैल के पदाधिकारी धूमन सिंह किरमच, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, प्रदेश मीडिया सैंटर प्रमुख, वीरेन्द्र गर्ग, मीडिया  प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 20 जुलाई :

पचंकुला पुलिस ने स्नैंचिग के मामले मे उदघोषित अपराधी को किया काबू । 

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम द्वारा दिनाक 20.07.2020 को स्नैंचिग के मामले मे उदघोषित अपराधी को काबू कर लिया गया है । काबू किये गये आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र प्रीतम सिह वासी मौली जाँगरा के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 11.10.2017 को शिकायतकर्ता नीता देवी वासी सैक्टर 12 पचंकुला द्वारा दी हुई दरखास्त बाबत चैन स्नैचिग थाना सैक्टर 05 पचंकुला मे देने बाद थाना सैक्टर 05 पंचकुला ने दी हुई दरखास्त पर कार्यवाही करते हुऐ धारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो उपरोक्त अपराधी इस अभियोग मे उदघोषित था । जो आज दिंनाक  20.07.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम के द्वारा अपराधी को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु थाना सैक्टर 05 के हवाले किया गया । जिसको थाना सैक्टर 05 पचकुला ने विधी- पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया व आरोपी को कल दिनाक 21.07.2020 को माननीय पेश अदालत किया जायेगा । 

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.07.2020

Three persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 136, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Shivam Sharma R/o # 1304, Sector-15, Panchkula, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Opposite wine shop, Sector-30, Chandigarh on 19.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 154, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Parmod Rawat R/o # 4516, Mauli Complex, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Maulijagran chowk, Chandigarh on 19.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 155, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Pitamber R/o # 3735, Mauli Jagran Complex, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Parchin Shiv Mandir, Railway road, Chandigarh on 19.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Deepak Kumar R/o # 629, Charan Singh Colony, Maulijagran, Chandigarh while he was playing satta near Dispensary Charan Singh Colony, Maulijagran on 19.07.2020. Total cash Rs. 2620/- was recovered from his possession. A case FIR No. 157, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sanjay Verma R/o # 515, Charan Singh Colony, Maulijagran, Chandigarh while he was playing satta from backside park near  Dispensary, Charan Singh Colony, Maulijagran on 19.07.2020. Total cash Rs. 10, 150/- was recovered from his possession. A case FIR No. 158, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV theft

Mohit R/o # 98, Village Dariya, Chandigarh reported  unknown person who stolen complainant’s motorcycle No. HR20U3049 from electricity pole No.40, village Dariya, Chandigarh. A case FIR No. 137, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Quarrel

          A case FIR No. 132, U/S 324 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Ashwani r/o # 487, Phase-1, BDC, Sector-26, chandigarh who alleged that Kishan R/o # 478, Phase-1, BDC, Sector 26, Chandigarh stabbed to complainant near his residence on 19.07.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 149, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Vijay R/o # 92, Village Hallomajra, Chandigarh who alleged that Sourav, sonu and Aman all resident not known, who beaten/threatened  complainant near Plot No. 147, Ind Area, Phase2, Chandigarh on 18.07.2020. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal

rashifal 20 july 2020

Aries

20 जुलाई 2020:  अपनी सेहत का ख़याल रखें. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. मुमकिन है कि आज आप ख़रीदारी करने बाहर जाएं, लेकिन आप ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर ज़्यादा ख़र्च करके अपने साथी को दुखी कर सकते हैं. प्रेम निश्‍छल होता है, सभी सीमाओं के परे. आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी, लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिये से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.

Taurus

20 जुलाई 2020:  अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें. क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल सकता है. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है.

Gemini

20 जुलाई 2020:  नियमित व्यायाम के द्वारा अपने वज़न को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करें. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिये आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. प्यार-मुहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें. कामकाज के दौरान आप पूरे दिन काफ़ी हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं.

Cancer

20 जुलाई 2020:  आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे, लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे. अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें. मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएं और आइडिया सुझाएगा. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है. खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान और तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है.

Leo

20 जुलाई 2020:  जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है. हंसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें. एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालांकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा. जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार डालता है. अगर आप इन अपेक्षाओं को पूरा न करें, तो आपको परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं.

Virgo

20 जुलाई 2020:  कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है. अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिये आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें. यह सबसे बेहतर मरहम है. वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे. कोई आपको दिल से सराहेगा. कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है. 

Libra

20 जुलाई 2020:  अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें. मुमकिन है कि आप उनके नज़रिये से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते है. आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है. साथ में अपना क़ीमती समय बिताएं और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके. जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनंद ले सकते हैं. आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा. खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है. अकर्मण्यता पतन की जड़ है. ध्यान और योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं.

Scorpio

20 जुलाई 2020:  अपने ऊंचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें. भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे. नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुंचाएंगे. निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है. काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें. कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं. अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नींद का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे.

Sagittarius

20 जुलाई 2020:  किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा. प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है. अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. सम्भव है कि आपके जीवन साथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं. 

Capricorn

20 जुलाई 2020:  आज अपनी सेहत की चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है. आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे और सराहेंगे. आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले. आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है. आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है. इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा. परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है. आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं.

Aquarius

20 जुलाई 2020:  सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. घर के लोग आपके ख़र्चीले स्वभाव की आलोचना करेंगे. आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे. अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है. दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचाएगी. वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है, लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे. अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है. हालांकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है.

Pisces

20 जुलाई 2020:  ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में चीज़ें आज आपके मुताबिक़ नहीं होंगी. आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी, जिनकी तरफ़ तुरंत ग़ौर करने की आवश्यकता है. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है. आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं. बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं. 

panchang1

पंचांग 20 जुलाई 2020

आज 20 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह (Sawan Somvar) का तीसरा सोमवार है. यह सोमवार भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस दिन सावन का व्रत रखकर भोले शंकर की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. और जातक ऐश्वर्य के साथ जीवन बिताते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 11.03 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु रात्रि 09.21 तक, 

योगः हर्ष सांय 07.52 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.40, 

सूर्यास्तः 07.15 बजे।

नोटः श्रावण (हरियाली) अमावस एवं सोमवती अमावस, मेला हरिद्वार तथा प्रयागराजादि, तीर्थ स्नान माहात्म्य है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

“एकल शीर्षक महिलाओं के विधिक अधिकार” विषय पर ई-व्याख्यान

भूमिका चौबीसा, उदयपुर – 19 जुलाई :

अधिवक्ता परिषद् महिला टोली की ओर से आज दिनांक 19 जून 2020 रविवार को “एकल शीर्षक महिलाओं के विधिक अधिकार” विषय पर ई-व्याख्यान आयोजित किया गया।

विषयवेत्ता मा. उच्च न्यायालय, दिल्ली की एडवोकेट अंकिता जी वाधवा रही। विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न न्यायिक दृष्टांत के माध्यम से सामाजिका और मनोवैज्ञानिक पक्ष का विधिक सामंजस्य रखते हुए बेहद सरल शब्दों के द्वारा अपने विचारों को साझा किया।

समाज की सहयोगी भूमिका का प्रभाव और विषय पर विधिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला । अंत में समस्याओं को प्रश्न के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा पूछे जाने पर उनके समाधान भी किये गए।

कार्यक्रम की संयोजिका एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने बताया कि अधिवक्ता परिषद् से कई महिला अधिवक्ताओ के अतिरिक्त इकाई समन्वयक महेन्द्र जी ओझा, महिपाल सिंह जी चुण्डावत, आशालता जी सिंघवी, उमारानी जी आदि एवं विधि विद्यार्थी अंजु जायसवाल, विनीता पालीवाल, जया कंठालिया, ईशिका जैन, आदि उपस्थित रहे।
संपूर्ण उदयपुर विभाग से स्वाति जी पारीक, सोनल जी राठौड़, सरोज जी भंडारी, मोनिका जी कलाल आदि कई महिला अधिवक्ताओं की सशक्त उपस्थिति रही।