सहारनपुर बेहट पुलिस एवम बदमाशो के बीच देर रात जबरदस्त मुठभैड,एक बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल बदमाश पर है 17 मुकदमे दर्ज।
राहुल भारद्वाज सहारनपुर
सहारनपुर कल रात्रि क़रीब 01:30 बजे मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम मोटर साइकल सवार 02 बदमाशों का पीछा कर रही थी।सर्विलांस टीम की सूचना पर थाना बेहट पुलिस द्वारा बदमाशों की चौकी लंढोरा पर घेराबंदी की गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए पथोड़ी रोड की तरफ भाग निकले निकले।
सर्विलांस टीम एवं थाना बेहट पुलिस द्वारा पथोड़ी रोड स्थित जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, आत्म रक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश शुभम पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सालियर थाना तीतरों सहारनपुर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ। जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया। इसके साथी बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200722_091329.jpg616611Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-22 13:49:572020-07-22 13:50:55सहारनपुर बेहट पुलिस एवं बदमाशो के बीच देर रात जबरदस्त मुठभेड़
22 जुलाई 2020: अपनी सेहत का ख़याल रखें. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. मुमकिन है कि आज आप ख़रीदारी करने बाहर जाएं, लेकिन आप ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर ज़्यादा ख़र्च करके अपने साथी को दुखी कर सकते हैं. प्रेम निश्छल होता है, सभी सीमाओं के परे. आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी, लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिये से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.
22 जुलाई 2020: अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें. क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल सकता है. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है.
22 जुलाई 2020: नियमित व्यायाम के द्वारा अपने वज़न को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करें. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिये आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. प्यार-मुहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें. कामकाज के दौरान आप पूरे दिन काफ़ी हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं.
22 जुलाई 2020: आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है. ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है.
22 जुलाई 2020: अपने ग़ैरज़िम्मेदाराना नज़रिए से आप अपने परिवार की भावनाएं आहत कर सकते हैं. अगर मुमकिन हो तो बोलने से पहले दो बार सोचें, क्योंकि आपका कहा आपके ख़िलाफ़ जा सकता है और आपके परिवार की प्रतिष्ठा को भी ख़राब कर सकता है. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें. जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं.
22 जुलाई 2020: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें. दीर्घावधि निवेश से बचिए. घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं.
22 जुलाई 2020: हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें. अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.
22 जुलाई 2020: मुस्कुराएं, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है. आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है.
22 जुलाई 2020: अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है. नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे. अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा. आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें. स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें.
22 जुलाई 2020: सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी दे सकती हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की. आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.
22 जुलाई 2020: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. हालांकि, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें. इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा. आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. आज आपका जीवनसाथी बद-से-बदतर व्यवहार कर सकता है. आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें. स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें.
22 जुलाई 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें. (
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-22 02:29:412020-07-22 02:30:39राशिफल 22 जुलाई 2020
आज 22 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह (Sawan) का तीसरा बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान शिव के पुत्र गणेश भगवान को समर्पित माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर गणेश भगवान की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. गणेश भगवान की पूजा से सभी संकटों का नाश होता है और घर में रिद्धि और सिद्धि बनी रहती हैं. गणेश भगवान को बुद्धि का भी देवता माना जाता है.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वितीया सांय 07.23 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः आश्लेषा सांय 07.16 तक,
योगः सिद्धि दोपहर 02.55 तक,
करणः बालव,
सूर्यराशिः कर्क,
चंद्रराशिः कर्क,
राहुकालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.41,
सूर्यास्तः 07.14 बजे।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-22 01:58:062020-07-22 01:59:14पंचांग 22 जुलाई 2020
अपने ट्वीट में प्रशांत भूषण ने कहा था, “जब भविष्य में इतिहासकार वापस मुड़कर देखेंगे कि किस तरह से पिछले 6 वर्षों में औपचारिक आपातकाल के बिना ही भारत में लोकतंत्र को नष्ट किया गया है, तो वे विशेष रूप से इस विनाश में सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका को चिह्नित करेंगे, और पिछले 4 CJI की भूमिका को और भी अधिक विशेष रूप से।”
प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस दर्ज
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मामले की सुनवाई
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस दर्ज किया है. सर्वोच्च अदालत ने प्रशांत भूषण के साथ-साथ ट्विटर इंडिया पर भी केस दर्ज किया है. मामले की सुनवाई बुधवार (22 जुलाई) को होगी.
विवादास्पद ट्वीट करने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण और ट्विटर के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की है. जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच कल मामले की सुनवाई करेगी.
हालांकि, फिलहाल प्रशांत भूषण को खुद इस बात की जानकारी नहीं है कि कौन से ट्वीट पर कोर्ट ने स्वत:संज्ञान लिया है. वैसे प्रशांत भूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और अवमानना की कार्यवाही का मामला लंबित है. उस मामले में पिछली बार 2012 में सुनवाई हुई थी. उसके बाद से अब तक मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुआ.
बता दें कि प्रशांत भूषण कई मौके पर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर चुके हैं. हाल ही में, उन्होंने कोरोना महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों से संबंधित मामलों को संभालने के लिए शीर्ष अदालत की खुले तौर पर आलोचना की थी. इसके अलावा उन्होंने भीम-कोरेगांव मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की थी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/Prashant-Bhushan.jpg583875Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-21 16:47:492020-07-21 16:49:20प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस दर्ज
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की माता कॉलोनी में सोमवार देर रात स्कूटी सवार अपराधियों ने पत्रकार को गोली मार दी. सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में मंगलवार सुबह गाजियाबाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सस्पेंड कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि बीती रात सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों का आरोप है कि पत्रकार की रिश्तेदारी में एक लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पत्रकार विक्रम जोशी पर हमले के आरोपी गिरफ्तार
अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
पीडिता ने बताया- कैसे आरोपी करते रहे थे परेशान
नयी दिल्ली(ब्यूरो) :
यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले के बाद पीड़ित लड़की ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे आरोपी उसे परेशान करते थे. घर के बाहर जाने पर उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ होती थी. उस पर फब्तियां कसी जाती थीं. इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
पहली बार पीड़ित लड़की सामने आई और उसने आजतक से कहा कि उसके साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ हुई थी. घर से बाहर आने जाने पर आरोपी फब्तियां कसते थे. उसने बताया कि पुलिस को शिकायत दी थी, पर कुछ नहीं हुआ.
जब पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला किया गया. उनके साथ उनकी दो बेटियां भी बाइक पर सवार थीं. उनकी बड़ी बेटी 8 साल की है, जबकि छोटी बेटी 5 साल की है. बड़ी बेटी ने आजतक की टीम को बताया “पापा बाइक चला रहे थे, बीच में छोटी बेटी बैठी थी. मैं पीछे थी. जैसे ही हम सड़क पर पहुंचे, कुछ लोग आए और गाड़ी गिरा दी. पापा को मारने लगे. एक ने गोली मार दी.”
उस घटना से सहमी बच्ची के मुताबिक, “कोई मदद को नहीं आया. एक आदमी आया उसने बोला कि उठो, लेकिन पापा नहीं उठे. खून निकल रहा था. फिर घर वाले आए और उन्हें हॉस्पिटल ले गए.” दरअसल, इसी दौरान विक्रम की छोटी बेटी रोते हुए वहां से भाग निकली और गली में स्थित अपने घर जाकर घर वालों को बताया कि उसके पापा को मार रहे हैं. फिर सभी लोग भाग कर आए और विक्रम को हॉस्पिटल ले गए.
उधर, गाजियाबाद पुलिस ने पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने 6 टीम बनाई हैं. इसी मामले में प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तीन में से दो नामजद आरोपियों रवि और छोटू को गिरफ्तार किया है. बाद में इनके सात अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं.
पकड़े गए आरोपियों में रवि, छोटू के अलावा मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका, अभिषेक मोटा और शाकिर शामिल हैं. पुलिस को एक नामजद आरोपी आकाश बिहारी की तलाश है. उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है. लापरवाही बरतने के आरोप में प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड किया जा चुका है. पूरे केस की जांच सीओ प्रथम को सौंपी गई है.
बताते चलें कि पत्रकार विक्रम जोशी ने कुछ दिन पहले भी थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं. उन्होंने कई बार इसका विरोध भी किया था, जिसका नतीजा सोमवार की शाम विक्रम जोशी को भुगतना पड़ा. जब वे अपनी बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी इन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी. इस घटना से पत्रकार जगत में भी रोष है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/VikramJoshi_UPjourno_1200.jpg10841600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-21 15:17:512020-07-21 16:25:49पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारे गिरफ्तार
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के लोगों के लिए करोनो माहमारी के चलते जिला सचिवालय मे भीड़-भाड़ से बचने के लिए डीसी, डीसीपी, एडीसी, एसीपी, एसडीएम, सीटीएम व अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए जनता को https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल का प्रयोग कर अपनी नियुक्ती ले सकते है, पोर्टल पर नियुक्ती लेने के लिए अपनी परिवार आईडी व आधाकार्ड के साथ अपना प्राथना पत्र सल्ंग्न करना आवश्यक है। वर्चयुल वीसी के लिए संबंधित अधिकारी आपके बताये हुए तिथि व समय को कंम्फ्रम कर आपको 24 घंटे में बातचीत करने के समय की जानकारी दी जाएगीं।
उन्होंने बताया कि यदि समय पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं हैं उसका अगला समय व तिथि की भी जानकारी प्रार्थी को संदेश द्वारा दी जाएगी। इससे जिला के नागरिक करोनो रूपी माहामारी से भी बच पाएगें और उनकी धन व समय की भी बचत होगी। इस पोर्टल पर प्रार्थी अपनी नियुक्ती का स्टे्टस भी चैक कर सकता है और दी गई समय और तिथि पर वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारी से अपनी समस्या बता कर उसका निदान करवा सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/06/Revised-87279-khattar-644x362.jpg362644Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-21 14:52:362020-07-21 14:53:07मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया
दी एच.बी. अपार्टमेंट जी.एच. – 107, सहकारी ग्रुप हाउसिंग मैनेटेन्स समिति लि0 पंचकूला का चुनाव प्रशासक कम सहायक रजिस्ट्रार सदस्य मण्डल के निरीक्षक दल में सन्दीप सोलन्की, मनीष कम्बोज व मैडम शीला सन्धु ( सहकारी समितियां पंचकूला ) की अध्यक्षता में सोसाईटी की बुलाई आम सभा में सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन हुआ।
जिला रजिस्ट्रार सदस्य मण्डल के अधीन आई टीम ने केवल उन्ही फ्लैट धारक (सदस्यों) को सर्वसम्मति से अपना पक्ष व मत रखने अधिकार दिया जिन सदस्यों का मासिक मैंटेनेंस राशि बकाया नहीं थी व जो सदस्य स्वयं सोसाईटी की आम सभा में उपस्थित रहे।
सोसाईटी की आम सभा की बैठक में कुल सात सदस्यों ने स्वयं अपनी इच्छा से सोसाईटी की प्रबंधक कमेटी में कार्य करने क लिए अपना अपना नाम दर्ज करवाया। जिस पर आम सभा में एकत्रित सभी सदस्यों ने सहमती जताई व सोसाईटी की करवाई रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करके प्रस्ताव को स्वीकार किया।
सोसाईटी की प्रबन्धक कमेटी में विजय कुमार अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, सन्दीप अग्रवाल, संजीव गुप्ता, श्री चरनजीत सिंह, भरत गुप्ता, श्रीमति ज्ञाना देवी को सदस्यों के रूप में चुना गया।
प्रशासक कम सहायक रजिस्ट्रार सदस्य मण्डल के निरीक्षकसन्दीप सोलंकी ने सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया की सोसाईटी के सभी सदस्यों ने जिन सात पदाधिकारियों पर सहमति जताई हैं उनके नाम विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दिए जायेंगे व आगामी कारवाई के लिए आब्जर्वर नियुक्त होने के उपरान्त ही सभी सातों पदाधिकारियों को पद वितरित कर दिए जाएंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/m.jpg16531069Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-21 14:44:192020-07-21 14:44:37प्रशासक की अध्यक्षता में सोसाईटी का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न
दिनांक 05 मार्च को सेक्टर-03 में कुछ अज्ञात बदामाशों द्वारा ब्रेजा कार में बाधंकर एक एटीएम मषीन को उखाडने का प्रयास किया गया था। जैसे ही बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को उखाडकर ले जाया जा रहा था उसी दौरान पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाश एटीएम मशीन को व उसमें भरे रूपयों को ले जाने में असफल हो गये। और सड़क पर ही एटीएम मशीन को छोड़कर मौके से फरार हो गये। इस संबंध में निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर के ब्यान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिटी करनाल में धारा 380,511,420,473,201 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की तपतीश सहायक उप निरिक्षक श्री संदीप कुमार थाना सिटी करनाल को सौंपी गई। दौराने तपतीश करनाल पुलिस द्वारा आरोपियान 1. सरवर पुत्र रघुवीर वासी गांव जागसी जिला सोनीपत 2. सुनील उर्फ सन्नी पुत्र राजसिह वासी गावं जागसी जिला सोनीपत को पानीपत जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लिया गया। दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि दिनांक 5 मार्च की रात को हमने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक निजी बैंक के एटीएम को अपनी गाड़ी ब्रेजा से बांधकर उखाड़ लिया था। जिसको हमने ले जाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर हम एटीएम को ले जाने में कामयाब नही हुये। और मोैके से फरार हो गये। आरोपियान ने यह भी बताया कि वारदात में शामिल कार को हमने गोहाना से चुराया था। और उसको वारदात करने के बाद अंजान जगह पर खडी करके आग लगा दी थी।
उपरोक्त आरोपियान एक पेसेवर अपराधी हैं। जो लूट, डकेैती व चोरी की वारदातो को अंजाम देते हैं। आरोपियान के खिलाफ पहले भी चोरी, लूट, डकैती के करीब 14 मामलें जिला करनाल सहित अन्य जिलों में दर्ज हैं। वारदात को अंजाम देेते समय घटनास्थल से एक देशी कट्टा, एक कुल्हाड़ी, एक रस्सी व उखाड़ी हुई एटीएम मशीन को पहले ही बरामद कर लिया गया था। जिनको आज अदालत में पेष करके जिला जेल पानीपत भेजा गया। वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफतार किया जायेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-20-at-3.36.44-PM.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-21 14:34:242020-07-21 14:34:40एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
निगम आयुक्त ने आम जनता से अपील कर कहा अवैध कॉलोनी में ना खरीदें प्लाट या मकान।
मनोज त्यागी करनाल 21 जुलाई:
नियमो की अनदेखी कर अवैध रूप से किए गए निर्माण को गिराने के लिए नगर निगम व जिला नगर योजनाकार की ओर से सोमवार को एक संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें बागपति के नजदीक करीब 5 एकड़ भूमि में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में निगम की टीम ने वहां मौजूद निर्माण को ध्वस्त कर दिया। उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने इस बारे बताया कि निगम के डैमोलिशन दस्ते ने कार्रवाई कर वहां मकानो के लिए बनाई गई सभी डी.पी.सी., निर्माणाधीन मकान, बाउंडरी वाल व सड़क नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया। पुलिस बल के होते अवैध निर्माण करने वालो का विरोध नहीं हो सका और सारी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से करीब डेढ-दो घण्टे में कर दी गई।
उन्होंने बताया कि जिस जगह पर आज नगर निगम की टीम ने 2 जे.सी.बी. की मदद से अवैध निर्माण को गिराया, इससे पहले भी कथित लोगों द्वारा इसी जगह पर बनाए गए अवैध निर्माण फरवरी माह मेें गिराए गए थे, जिनको निगम की ओर से डैमोलिश किया गया था, आज फिर दूसरी बार इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला नगर योजनाकार विक्रम कुमार को ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। डीटीपी की अगुवाई में नगर निगम के भवन निरीक्षक विकास अरोड़ा व राजेश कुमार तथा बड़ी संख्या में महिला व पुरूष कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। सुबह 8 बजे जाकर जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाए गए डीपीसी, निर्माणाधीन मकान, सड़कों और बाउंडरी वाल को गिराने की कार्रवाई प्रारम्भ हुई थी। सारी कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 350 के तहत की गई।
इस घटना के बाद निगम आयुक्त ने अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले कथित कॉलोनाईज़र को चेतावनी देने के साथ-साथ जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट या मकान ना खरीदे। खरीदने से पहले तहसील कार्यालय, नगर निगम कार्यालय व डीटीपी कार्यालय से इसकी जानकारी जरूर ले लें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई से अवैध कॉलोनी में खरीदी गई प्रॉपर्टी को लेकर दिक्कत ना आए और वे किसी तरह के झमेले में पडऩे से बच जाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/hgfd.jpg498851Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-21 14:29:472020-07-21 14:30:51बागपति के नजदीक स्थित अनाधिकृत कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को गिराया
सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1445 है, जिनमें से 1372 व्यक्ति 14 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके है। जबकि 0 से 14 दिन वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 4426 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को 22 नोटिस डिस्पले किए गए।
मनोज त्यागी करनाल 21 जुलाई:
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 26221 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 25187 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 696 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 174 एक्टिव है तथा 512 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। उपायुक्त ने सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिला में मंगलवार को 33 केस पोजिटिव पाए गए। उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा।
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/कोरोना-.jpg359720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-21 14:22:232020-07-21 14:23:22जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का करें प्रयोग : उपायुक्त करनाल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.