जिला में सौर ऊर्जा पम्पों की स्थापना हेतू कार्यक्रम लागू – आवेदन मांगे
पंचकूला 28 जुलाई:
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना के तहत कृषि परियोजन के लिए जिला में सौर ऊर्जा पम्पों की स्थापना हेतू कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसके लिए लोगों से आॅनलाईन आवेदन मंागे जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि सौर पम्पों की स्थापना के लिए 15000 आॅफ ग्रिड सोलर पम्प स्थापित किए जा रहे हैं, जिन पर योजना के तहत विभाग द्वारा 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करते समय नागरिकों को कोई धनराशि जमा करवाने की आवश्कता नहीं है। योजना के कार्यान्वयन संबधित दिशा निर्देश ओर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी वेबसाईट ूूूwww.hareda.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि आवेदनों के लिए कई फर्जी वैबसाईटों ने जाल बिछा रखा है। ऐसी वेबसाईटें केवल जनता को धोखा देने का कार्य कर रही है ओर फर्जी पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से आम जनता के डेटा का दुरूपयोग कर रही है। इसलिए जिला के आम नागरिकों को किसी तरह की वितिय हानि एवं नुकसान से बचने के लिए सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वे सौर ऊर्जा पम्पिंग सिस्टम के लिए आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल ूूूण्ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद के माध्यम से ही प्राप्त किए जा रहे है। इस उद्वेश्य के लिए सरकार का कोई अन्य पोर्टल नहीं है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्रिड सोलर पम्प के संबध में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.hareda.gov.in व जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में परियोजना अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह योजना बहुत ही कारगर एवं अनुठी है। इसलिए नागरिकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। सौर ऊर्जा उपकरण सदैव किफायती और लाभदायक होते है। इन पर केवल एक बार बहुत कम राशि व्यय करनी होती है इसके लिए लगातार उनका लाभ लिया जा सकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!