ग्लोबल वार्मिंग से बचने का उपाय है पौधारोपण-संजीव

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई:

नव आशा नव प्रभात ऐजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी द्वारा नैशनल अवेयरनैस कैम्पेन के अन्र्तगत प्रेम नगर करनाल के जलघर में नीम, पीपल व तुलसी के पौधो की त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्था अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्वंय पौधारोपण करते हुए कहा कि नव आशा नव प्रभात सोसायटी द्वारा इस सीजन में 2000 पौधे फलदार तथा छायादार करनाल शहर के शिक्षण संस्थानो व पार्को में लगवाए जायेंगे। उन्होंने पर्यावरण पर बोलते हुए कहा आज सारा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पीडि़त है जिसके कारण मौसम में असमान रूप से परिवर्तन हो रहे हैं और प्रतिदिन हमें नये-2 प्रकार का संकट झेलना पड़ रहा है इन संकटों से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है पौधारोपण। पेड़-पौधे कार्बनडाईअक्साईड जैसी जहरीली गैस को पीकर अमृतरूपी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए हमें अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना चाहिए।

संस्था सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष संस्थाओं द्वारा लाखो पौधे लगाये जाते हैं लेकिन देखभाल के अभाव में बहुत कम पौधे बचते हैं। उन्होंने कहा संस्था द्वारा रोपित पौधों पर स्वंय सेवकों के नाम की पट्टीका लगाई जाऐगी तथा अगले वर्ष पौधा पूर्ण रूप से विकसित होने पर उन कार्यकर्ताओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सुमित पाल व समाजसेवी जसवीर आर्य ने भी पौधारोपण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर एडवोकेट विकास सुखीजा, राकेश शर्मा, मंजीत सैनी, रामेहर खोखर, रजत गर्ग, रजत शर्मा, अर्शदीप, दीक्षा, सुनैना शर्मा, हरमन शर्मा व जनता की आवाज से समाज सेवी सुमित पाल सिंह सहित शामिल रहे

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply