पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

 पंचकूला 22 जुलाई :-  स्मार्ट फोन चोरी करने वाले आरोपियो को किया काबू

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा 07.07.2020 को धर्मपुर कालोनी पिन्जौर मे हुए स्मार्ट फोन फोन चोरी के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चरणजीत सिह पुत्र सुरजीत सिह वासी रमाना जिला करनाल हाल खैरा मन्दिर छछरौली यमुनानगर व मुकुल पुत्र सुभाष वासी ठसका खादर  थाना जटलाना जिला यमुनानगर  के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 07.07.2020 की रात को शिकायतकर्ता नितिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा वासी माडल टाउन पिन्जौर ने शिकायत बाबत मोबाईल की दुकान से स्मार्ट चोरी होने बारे थाना कालका मे दर्ज करवाई थी । जिस पर थाना कालका  पचकुला मे शिकायत प्राप्त होने पर धारा 457/380 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश न्यायालय करके  आरोपी का  3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया । 

 पचकुला पुलिस ने गारमैन्टस की दुकान से समान चोरी करने वाले आरोपीयो को किया काबू

          मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16  पचंकुला की टीम द्वारा 12.07.2020 को राजीव कालोनी मे हुई गार्मैन्टस की दुकान से राजीव कालोनी से गारमैन्टस की दुकान से सामान चौरी के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नजीम खान सिह तजीम खान वासी राजीव कालौनी पचकुला व रवि पुत्र श्याम लाल वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12.07.2020 को शिकायकर्ता प्रवीन कुमार पुत्र जगदीश वासी राजीव कालोनी के दवारा दी गई दरखास्त बाबत दुकान से गारमैन्टस का सामान चोरी होने बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचकुला मे दर्ज करवाई थी । जिस पर थाना सैक्टर 14 पंचकुला ने शिकायत प्राप्त होने पर धारा 457/380 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । व आरोपी से दुकान का सामान बरामद करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने कार ड्राईवर का मर्डर करने वाले का किया खुलासा ।

          मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 10.07.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बिरसपाल सिहँके रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिरस्पाल ङ्क्षसह जिला संगरूर पंजाब निवासी के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था। जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपी बिरसपाल सिहँ को गिरफ्तार किया । पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके दोस्त की बेटी की शादी प्रदीप से हुई थी । लेकिन लडक़ी पिता शादी से खुश नही था । जिस कारण उसने प्रदीप की हत्या की सजिश रची और बिरस्पाल व अन्य साथियों कें साथ मिलकर प्रदीप की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

 साईकल चोरी करने वाले आरोपी को पचकुला पुलिस किया काबू

          मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकुला की टीम द्वारा 16.07.2020 को सैक्टर 21 पचकुला से साईकिल चोरी के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजन पुत्र प्रदीप सिह वासी आशियाना सैक्टर 20 पचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16.07.2020 को शिकायकर्ता अनु गर्ग वासी सैक्टर 21 पचंकुला के दवारा दी गई दरखास्त बाबत बेटे की साईकल चोरी होने बारे पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचकुला मे दर्ज करवाई थी । जिस पर थाना सैक्टर 05 पंचकुला ने शिकायत पर धारा 379 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया गया । व आरोपी साईकल बरामद करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 22.07.2020

Three persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 142, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Ravinder Kumar R/o 108, Sector-29, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Sai Baba Mandir, Sector-29, Chandigarh on 21.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 108, U/S 188 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Manjit Singh R/o 2103, Pipli Wala Town, Manimajra, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Fauji Dhaba, Maniamajra, Chandigarh on 21.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 167, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Chand R/o 745-C, Dhanas, Chandigarh, who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near Fish market, Shastri nagar, Manimajra, Chandigarh on 21.07.2020.  He disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 143, U/S 188, 323, 354, 452, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Nishu R/o # 1458/15, Sector-29, Chandigarh who alleged Suraj Parkash @ Deepu R/o # 1448/19, Sector-29, Chandigarh, Sonu Gupta resident of village Abheypur, Panchkula and Rohit all they entered in complainant’s residence on 20.07.2020 and beaten him and also misbehaved with his wife Jyoti. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested in this case. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 160, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Sheesh Pal R/o # 3186, Maulijagran Complex, Chandigarh alleged that Rahul and Mahesh both R/o # 3190, Maulijagran, Chandigarh, they beaten/threatened complainant and his brother namely Nek Ram near his residence on 20.07.2020. Nek Ram got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 161, U/S 323, 324, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Rahul R/o # 3190, Maulijagran, Chandigarh alleged that Sheesh Pal, Nek ram and Binder all R/o # 3186, Maulijagran Complex, Chandigarh, they beaten/threatened complainant his residence on 20.07.2020. Rahul got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 144, U/S 188, 341, 147, 148, 149, 354, 354-A, 308, 395 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Kavita W/o Ankush R/o # 100, Sector-45, Chandigarh who alleged that Manu Batta, Shivam Batta, Kaku, Sachin, Manish Batta and others they all they beaten to complainant and her husband and other family members near Surya hotel, Village Burail, Chandigarh and also eve teased her on 20.07.2020. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused namely Manu Batta, Sachin and a lady arrested in this case. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 228, U/S 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Arun kumar R/o # 553/2, Sector-41, Chandigarh alleged that Vijay Kant R/o # 554/1, Sector-41-A, Chandigarh alongwith his family members attacked on complainant with sharp weapon  at backside of his residence on 19.07.2020. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Love Gupta R/o # 2299/D, Block-31, Housing Board Flats, Sec-63, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s motorcycle No. DL65AR3528 from parking near his residence. A case FIR No. 159, U/S 379B, 356, 511 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारों को फाँसी की सजा दे सरकार : विमल शर्मा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर :

मीडिया एसोसिएशन उ.प्र. के पदाधिकारियों ने घटना की कड़ी शब्दो मे की निंदा।

स्व॰ विक्रम जोशी

सहारनपुर चिलकाना पठेड़ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करने वालो को फाँसी की सजा की मांग करते हुए मीडिया एसोसिएशन  चिलकाना पठेड़ इकाई के अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा की  प्रदेश के अंदर रोजाना पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे और उनकी जाने जा रही है इसका जिम्मेदार केवल शाशन  प्रशासन है । प्रदेश में आये दिन बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर पत्रकार भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर पा रहा है ओर प्रदेश में जंगलराज कायम हो रहा है।

गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे  पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर देना गुंडो के द्वारा शाशन प्रशासन को खुली चुनोती देना है जो कि बहुत ही निंदनीय है ओर मीडिया एसोसिएशन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है । यदि ऐसे ही  पत्रकारो के ऊपर हमले होते रहेंगे  तो मीडिया एसोसिएशन रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप के नेतृत्व में सभी मंडल स्तर  से लेकर जिला  स्तर   तक व तहसील स्तर  से लेकर  नगर स्तर के पदाधिकारी व सभी पत्रकार धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

सहारनपुर बेहट पुलिस एवं बदमाशो के बीच देर रात जबरदस्त मुठभेड़

सहारनपुर बेहट पुलिस एवम बदमाशो के बीच देर रात जबरदस्त मुठभैड,एक बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल बदमाश पर है 17 मुकदमे दर्ज।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर

सहारनपुर कल रात्रि क़रीब 01:30 बजे मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम मोटर साइकल सवार 02 बदमाशों का पीछा कर रही थी।सर्विलांस टीम की सूचना पर थाना  बेहट पुलिस द्वारा बदमाशों की चौकी लंढोरा पर घेराबंदी की गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए पथोड़ी रोड की तरफ भाग निकले निकले।

सर्विलांस टीम एवं थाना बेहट पुलिस द्वारा पथोड़ी  रोड स्थित जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गई, जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, आत्म रक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश शुभम पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सालियर थाना तीतरों सहारनपुर गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ। जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया। इसके साथी बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।

राशिफल 22 जुलाई 2020

Aries

22 जुलाई 2020: अपनी सेहत का ख़याल रखें. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. मुमकिन है कि आज आप ख़रीदारी करने बाहर जाएं, लेकिन आप ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर ज़्यादा ख़र्च करके अपने साथी को दुखी कर सकते हैं. प्रेम निश्‍छल होता है, सभी सीमाओं के परे. आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी, लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं. आज कार्यक्षेत्र में आप अपनी ताक़त और कमज़ोरियों को जान सकेंगे. दिन वाक़ई कुछ कठिन हो सकता है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिये से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.

Taurus

22 जुलाई 2020: अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें. क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल सकता है. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है.

Gemini

22 जुलाई 2020: नियमित व्यायाम के द्वारा अपने वज़न को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करें. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिये आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. प्यार-मुहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें. कामकाज के दौरान आप पूरे दिन काफ़ी हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं.

Cancer

22 जुलाई 2020: आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है. ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है.

Leo

22 जुलाई 2020: अपने ग़ैरज़िम्मेदाराना नज़रिए से आप अपने परिवार की भावनाएं आहत कर सकते हैं. अगर मुमकिन हो तो बोलने से पहले दो बार सोचें, क्योंकि आपका कहा आपके ख़िलाफ़ जा सकता है और आपके परिवार की प्रतिष्ठा को भी ख़राब कर सकता है. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें. जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं.

Virgo

22 जुलाई 2020: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें. दीर्घावधि निवेश से बचिए. घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है. चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं.  

Libra

22 जुलाई 2020: हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएं. घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें. अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.

Scorpio

22 जुलाई 2020: मुस्कुराएं, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है. आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है.

Sagittarius

22 जुलाई 2020: अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है. नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे. अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा. आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें. स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें. 

Capricorn

22 जुलाई 2020: सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी दे सकती हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें. आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आंख-कान खुले रखने की. आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है.

Aquarius

22 जुलाई 2020: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. हालांकि, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें. इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा. आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. आज आपका जीवनसाथी बद-से-बदतर व्यवहार कर सकता है. आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें. स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें.

Pisces

22 जुलाई 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें. (

panchang1

पंचांग 22 जुलाई 2020

आज 22 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह (Sawan) का तीसरा बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान शिव के पुत्र गणेश भगवान को समर्पित माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर गणेश भगवान की पूजा करने से वो प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. गणेश भगवान की पूजा से सभी संकटों का नाश होता है और घर में रिद्धि और सिद्धि बनी रहती हैं. गणेश भगवान को बुद्धि का भी देवता माना जाता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांय 07.23 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा सांय 07.16 तक, 

योगः सिद्धि दोपहर 02.55 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.41, 

सूर्यास्तः 07.14 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।