पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 22 जुलाई :- स्मार्ट फोन चोरी करने वाले आरोपियो को किया काबू
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा 07.07.2020 को धर्मपुर कालोनी पिन्जौर मे हुए स्मार्ट फोन फोन चोरी के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चरणजीत सिह पुत्र सुरजीत सिह वासी रमाना जिला करनाल हाल खैरा मन्दिर छछरौली यमुनानगर व मुकुल पुत्र सुभाष वासी ठसका खादर थाना जटलाना जिला यमुनानगर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 07.07.2020 की रात को शिकायतकर्ता नितिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा वासी माडल टाउन पिन्जौर ने शिकायत बाबत मोबाईल की दुकान से स्मार्ट चोरी होने बारे थाना कालका मे दर्ज करवाई थी । जिस पर थाना कालका पचकुला मे शिकायत प्राप्त होने पर धारा 457/380 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । आरोपी को पेश न्यायालय करके आरोपी का 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड हिरासत प्राप्त किया गया ।
पचकुला पुलिस ने गारमैन्टस की दुकान से समान चोरी करने वाले आरोपीयो को किया काबू
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकुला की टीम द्वारा 12.07.2020 को राजीव कालोनी मे हुई गार्मैन्टस की दुकान से राजीव कालोनी से गारमैन्टस की दुकान से सामान चौरी के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नजीम खान सिह तजीम खान वासी राजीव कालौनी पचकुला व रवि पुत्र श्याम लाल वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12.07.2020 को शिकायकर्ता प्रवीन कुमार पुत्र जगदीश वासी राजीव कालोनी के दवारा दी गई दरखास्त बाबत दुकान से गारमैन्टस का सामान चोरी होने बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचकुला मे दर्ज करवाई थी । जिस पर थाना सैक्टर 14 पंचकुला ने शिकायत प्राप्त होने पर धारा 457/380 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया । व आरोपी से दुकान का सामान बरामद करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।
क्राईम ब्रांच पचंकुला ने कार ड्राईवर का मर्डर करने वाले का किया खुलासा ।
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 10.07.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बिरसपाल सिहँके रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिरस्पाल ङ्क्षसह जिला संगरूर पंजाब निवासी के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था। जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपी बिरसपाल सिहँ को गिरफ्तार किया । पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके दोस्त की बेटी की शादी प्रदीप से हुई थी । लेकिन लडक़ी पिता शादी से खुश नही था । जिस कारण उसने प्रदीप की हत्या की सजिश रची और बिरस्पाल व अन्य साथियों कें साथ मिलकर प्रदीप की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी।
साईकल चोरी करने वाले आरोपी को पचकुला पुलिस किया काबू
मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकुला की टीम द्वारा 16.07.2020 को सैक्टर 21 पचकुला से साईकिल चोरी के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजन पुत्र प्रदीप सिह वासी आशियाना सैक्टर 20 पचकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16.07.2020 को शिकायकर्ता अनु गर्ग वासी सैक्टर 21 पचंकुला के दवारा दी गई दरखास्त बाबत बेटे की साईकल चोरी होने बारे पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचकुला मे दर्ज करवाई थी । जिस पर थाना सैक्टर 05 पंचकुला ने शिकायत पर धारा 379 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकुला के द्वारा तफतीश मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया गया । व आरोपी साईकल बरामद करके आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेज दिया गया ।