POCSO act के तहत सोनू पंजाबन को 24 साल की कैद

बारह साल की बच्ची के अपहरण, देह व्यापार और मानव तस्करी के मामले में सोनू पंजाबन को दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने 24 साल की सजा सुनाई है. सोनू पंजाबन के साथ एक और दोषी संदीप बेदवाल को भी द्वारका कोर्ट ने रेप, अपहरण और मानव तस्करी के मामले में 20 साल की सजा सुनाई है।

नई दिल्ली(ब्यूरो) :

  देह व्यापार के धंधे के लिए कुख्यात लेडी डॉन सोनू पंजाबन को अब 24 साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा। दरअसल, 12 साल की बच्ची को अपहरण करने, देह व्यापार कराने और मानव तस्करी के मामले में दिल्ली की कोर्ट ने बुधवार को यह सख्त सजा सुनाई है। सजा के तहत उसे 24 साल तक जेल में रहना होगा। सोनू पंजाबन के साथ उसके करीबी संदीप बेदवाल को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। दोनों दोषियों पर एक बच्ची का अपहरण करने और उससे देह व्यापार का दोषी पाया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली स्थित द्वारका कोर्ट ने 12 साल की बच्ची के अपहरण, देह व्यापार और मानव तस्करी के मामले में सोनू पंजाबन 24 साल की सजा सुनाई है। आरोप है कि सोनू पंजाबन के इशारे पर संदीप बेदवाल ने वर्ष 2009 में 12 साल की बच्ची को प्यार और शादी का झांसा देकर सीमा नाम की एक महिला के घर ले गया था। यहां पर 12 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी हुई। उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद संदीप ने सीमा नाम की महिला को अच्छे खासे दाम में 12 साल की बच्ची को बेच दिया। इसके बाद सीमा ने बच्ची से देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। 11 सितंबर 2009 को पीड़ित बच्ची का अपहरण किया गया था, इसके बाद दिल्ली पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी।

बार-बार हुई बच्ची के साथ दरिंदगी

दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इस बच्ची के साथ बार-बार दरिंदगी होती रही। मासूम को कई बार बेचा गया। जांच में यह भी साबित हुआ कि इस 12 वर्षीय बच्ची को सोनू पंजाबन ने भी खरीदा था। यह भी आरोप है कि सोनू ने भी इस बच्ची से देह व्यापार करवाया और पैसे कमाए। 

यह पूरा वाकया दिल्ली के हरीश विहार थाने का है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर, 2009 को पीड़ित लड़की का अपहरण किया गया था। बच्ची के पिता की तरफ से द्वारका कोर्ट में पेश बर्थ सर्टिफिकेट के अनुसार पीड़ित की जन्म तिथि 9 नवंबर 1996 में थी यानी घटना के वक्त उसकी उम्र महज 12 साल 10 महीने और 2 दिन थी। कुल मिलाकर वह किशोरी भी नहीं थी।

गौरतलब है कि दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने हाल ही में सोनू पंजाबन और संदीप को दोषी करार दिया था। दोषी करार दिए जाने के 2 दिन बाद तिहाड़ जेल में बंद शातिर सोनू पंजाबन ने मेडिसिन खाकर आत्महत्या का ड्रामा भी किया था, लेकिन अस्पताल में उसका इलाज किया गया और वो बिल्कुल ठीक हो गई थी।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय – 15 की रौशनी, सृष्टि और काजल ने स्कूल का नाम किया रौशन

पंचकूला,22 जुलाई:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं  के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा  रोशनी कुमारी ने 500 में से 450 अंक लेकर प्रथम और सृष्टि 448 द्वितीय और  काजल शर्मा 443 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।

 विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह  जानकारी  देते हुए बताया कि विद्यालय  से 118  छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमें से 12 छात्राओं की रिअपीयर आई है और केवल 2 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय  के 17 विषयों  के  परिणाम शत-प्रतिशत रहे.  विद्यालय का परीक्षा परिणाम  98ः रहा  जोकि  विद्यालय का आज तक का सर्वश्रेष्ठ  है.  प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय  के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी  अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई  एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी जिन अध्यापकों के विषय में शत-प्रतिशत छात्र पास हुए हैं उन्हें विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों को देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के प्रोत्साहन  व्याख्यानो का विशेष प्रभाव उनके मानस पटल पर रहा है।

दया, अंजलि और अंकित ने खटौली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम किया रौशन

पंचकूला, 22 जुलाई:

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का  परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस वर्ष कुल 22 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। इन सभी विद्यार्थियों में  दया 451 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। अंजलि  442अंक लेकर दूसरे व ईश्वर 432अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।

सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में  अच्छे परीक्षा परिणाम  की वजह से खुशी की लहर है।यह उत्तम परीक्षा परिणाम एक ओर जहां विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है वहीं दूसरी ओर इन्हें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों श्रीमती नूतन हिन्दी श्रीमती सुनीता अंग्रेजी श्रीमती सुनीता राजनीति शास्त्र श्रीमती संगीता इतिहास सिंह राम अर्थ शास्त्र ‘‘गुरदीप सिंह ‘‘पंजाबी ‘‘श्री रणधीर‘‘ संस्कृत‘‘ रमन कुमार शारीरिक शिक्षा भूपेश ‘‘स्पोर्ट्स ‘‘ श्रीमती अनुराधा आई०टी० के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द के कुशल  नेतृत्व व उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी परिणाम है।

प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है।

आईटीबीपी और सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक हुई

पंचकूला, 22 जुलाई:

        उपायुक्त  मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला के आईटीबीपी और  सीआरपीएफ केंद्रों और पंचकूला में बढ़ते हुए करोना के मामलो को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए आईटीबीपी और  सीआरपीएफ व सीएमओ से गहन चर्चा हुई। डीसी ने  आईटीबीपी और  सीआरपीएफ केंद्रों में  कोविड को लेकर किये गए इंतजामो का जायजा लिया और उन्हे आवश्यक  दिशा निर्देश दिए।

                उन्होंनेे कहा कि हाईरिस्क वाले शुगर, बीपी, कैंसर, प्रेगनेंट  महिलाओ और 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों की सूचि तैयार करें  और कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए अधिक कोविड सेंटर बनाने के भी निर्देश दिए। आईटीबीपी और  सीआरपीएफ की कैंटीन में सामान खरीद के लिए आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करे और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने व हाथो को सैनेटाइज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर होना जरुरी है।
उन्होने सीएमओ जसजीत कौर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए क्लीनिकल प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।  दूध देने वालो व कूड़ा लेने वालो की स्क्रीनिंग व सैंपल ले ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।              

       बैठक में डीसीपी मोहित हांडा,  आईटीबीपी डीआईजी सतीश शर्मा, सीआरपीएफ के डीआईजी  सुनील थोरपे, नगराधीश सुशील कुमार, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ,एसडीएम कालका राकेश संधू व सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री जी विकास का चश्मा उतार कर शहर को देखो: तरलोचन

सावन की पहली बारिश से शहर बन गया ताल तलैया, कोलोनियों में भरा पानी, सड़कें उखड़ीं नहीं हुआ समाधान तो कांग्रेस वर्कर करेंगे प्रदर्शन 

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई:

कांग्रेस के जिला संयोजक तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार तरलोचन सिंह ने कहा कि आज सावन की पहली बारिश ने शहर को तालाव में परिवर्तित कर दिया। करनाल की बस्तियों पाश कालोनियों में पानी भर गया। प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए खर्चकिए करोड़ों रुपए पानी में बह गए। उन्होंने करनाल के विधायक तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एक बार फिर अपील की कि वह दरबारियों के चंगुल से बाहर निकल कर शहर के हालात खुद देखें। उनकी आांखों पर जो दरबारी अफसरों और भाजपा नेताओं ने विकास का चश्मा लगा दिया हैं। वह असलियत देख कर उतर जाएगा। उन्होंने सी.एम  को पत्र लिखकर एक बार फिर श्हर के लिए आधा घंटे का समय मांगा हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि कि वह या तो मेरी गाड़ी में बैठे या उन्हें अपने साथ बैठाए। वह सीएम को करनाल की असली तस्वीर दिखाना चाहते थे लेकिन आपके कुछ समर्थकों ने कहा कि तरलोचन सिंह ओछी राजनीति करता है।

उन्होंने कहा कि सीएम साहब खुद आकर देखो कि इन कॉलोनियों में राजीव पुरम, विकास नगर, डी.सी कॉलोनी, एस.पी कॉलोनी, राव रोड, वसंत विहार, गुरुनानक पूरा, सैदपुरा, पालम रेजिडेंस रोड, काछवा रोड से जरिफा फार्म, काछवा गांव की स्थिति बद से बदतर हैं। इन कॉलोनियों के लोग बरसात की वजह से घरों में कैद होकर रह गए। यहां पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है और यहां की जनता बार बार कह रही है हमारी भूल कमल का फूल। मुख्यमंत्री से कहा कि वह डी.सी  को आदेश दें कि वह मौके पर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें। लोग पछता रहे हैं कि उन्हेंं सी.एम सिटी व स्मार्ट सिटी के नाम पर बहकाया गया। आज जो स्थिति है। पहले से भी बदतर हो चुकी है। स्लम बस्तियों में पीने के पानी की समस्या हैं। पानी निकासी की समस्या हैं। बिजली के कट बड़े लंबे समय के लिए लगते हैं और यह कट बार-बार लगते हैं। उपरोक्त कॉलोनियों के अलावा जो सड़कें बनाई जा रही हैं उनमें मैटेरियल अच्छा न होने की वजह से पहली बरसात में उखड़ रही हैं। सफाई व्यवस्था लकबा ग्रस्त होकर रह गई है। आधे से ज्यादा सीवरेज जाम है सीवरेज जाम होने की वजह से शिव कॉलोनी के लोगों का जीना दूभर है।

करनाल में कोरोना को छोड़कर और भी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में गरीब लोगों की कोई सुनवाई नहीं है, डॉक्टर गैर हाजिर रहते हैं। ठेकेदारों के लोग मनमर्जी करते हैं। पार्षदों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। कुछ राशन डिपो में लगातार घोटाला हो रहा है। जल्द ही अगर आपने इन समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया, तो करनाल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

ग्लोबल वार्मिंग से बचने का उपाय है पौधारोपण-संजीव

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई:

नव आशा नव प्रभात ऐजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी द्वारा नैशनल अवेयरनैस कैम्पेन के अन्र्तगत प्रेम नगर करनाल के जलघर में नीम, पीपल व तुलसी के पौधो की त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्था अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्वंय पौधारोपण करते हुए कहा कि नव आशा नव प्रभात सोसायटी द्वारा इस सीजन में 2000 पौधे फलदार तथा छायादार करनाल शहर के शिक्षण संस्थानो व पार्को में लगवाए जायेंगे। उन्होंने पर्यावरण पर बोलते हुए कहा आज सारा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पीडि़त है जिसके कारण मौसम में असमान रूप से परिवर्तन हो रहे हैं और प्रतिदिन हमें नये-2 प्रकार का संकट झेलना पड़ रहा है इन संकटों से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है पौधारोपण। पेड़-पौधे कार्बनडाईअक्साईड जैसी जहरीली गैस को पीकर अमृतरूपी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए हमें अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना चाहिए।

संस्था सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष संस्थाओं द्वारा लाखो पौधे लगाये जाते हैं लेकिन देखभाल के अभाव में बहुत कम पौधे बचते हैं। उन्होंने कहा संस्था द्वारा रोपित पौधों पर स्वंय सेवकों के नाम की पट्टीका लगाई जाऐगी तथा अगले वर्ष पौधा पूर्ण रूप से विकसित होने पर उन कार्यकर्ताओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सुमित पाल व समाजसेवी जसवीर आर्य ने भी पौधारोपण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर एडवोकेट विकास सुखीजा, राकेश शर्मा, मंजीत सैनी, रामेहर खोखर, रजत गर्ग, रजत शर्मा, अर्शदीप, दीक्षा, सुनैना शर्मा, हरमन शर्मा व जनता की आवाज से समाज सेवी सुमित पाल सिंह सहित शामिल रहे

हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने किया बैठक का आयोजन

 मनोज त्यागी, करनाल – 22 जुलाई:

  हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन रजि. नं. 492 (सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) की मिटिंग सर्व कर्मचारी कार्यालय करनाल में हुई। इस मिटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान ऋषि पाल शाहपुर ने की। इस मिटिंग का संचालन जिला सचिव जयपाल बागड़ी ने किया। इस मिटिंग में मुख्य रूप से राज्य प्रधान राम गोपाल जी मौजूद रहे।आज तीन जिले करनाल, कैथल, पानीपत की मिटिंग को सम्बोधित करते हुए प्रधान जी ने बताया कि 7अगस्त तक हरियाणा  कमीशनरी वाईज मिटिंग की जायेगी। इस के बाद राज्य कमेटी की अम्बाला में मिटिंग बुलाई जायेगी। जिसमें शिक्षा मंत्री और डायेरेक्टर दफ्तर पर धरने, प्रदर्शन की घोषणा की जायेगी।जिला प्रधान ऋषि पाल शाहपुर न व जिला सचिव जयपाल बागड़ी ने बताया कि करनाल जिले के पार्ट-टाईम शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने कोर्ट केस जीत रखा है 5-6 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक पार्ट-टाईम कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया है, संगठन ने कई बार जिला शिक्षा  अधिकारी से बातचीत करनी चाही, लेकिन जिला शिक्षा ने बात-चीत नहीं करनी चाही।

संगठन ने फिर दुबारा जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित में पत्र देकर बातचीत के लिए समय मांग लेकिन बड़ें दुख की बात है। 20.7.2020 तक आज तक जिला शिक्षा अधिकारी का कोई जवाब नहीं आया है। जिससे संगठन में गहरा रोष है। संगठन को धरने, प्रदर्शन के मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।

इस मिटिंग में घरौंण्डा ब्लाक के प्रधान चन्द्र भान, नीलोखेड़ी ब्लाक के प्रधान कृष्णन, अनील, राममेहर, रोशन, कृष्णन कैथल, जिला सचिव कैथल, प्रकाश चन्द, कृष्णन शर्मा, राज्य कमेटी एसकेएस, ईतवारी कैथल आदि उपस्थित रहे।

अभिभावकों ने सरकार व स्कूल प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई :

अभिभावक समस्या निवारण मंच ने  दयाल सिंह स्कूल प्रिंसिपल महोदया से उन अभिभावकों की समस्या लेकर पहुंचे थे जिनके बच्चों के नाम व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिए हैं जबकि सरकार ने यह निर्देश दे रखे हैं कि जो भी पेरेंट्स  फीस जमा न कराएं उनके बच्चों के नाम स्कूल से नहीं काटे जाए. किंतु स्कूल प्रशासन ने  बच्चों के नाम व्हाट्सएप ग्रुप से हटाने शुरू कर दिए हैं इसी को लेकर प्रिंसिपल महोदया को हम एक एप्लीकेशन देना चाह रहे थे किंतु उन्होंने एप्लीकेशन लेने से मना कर दिया और अभिभावकों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस को बुला लिया पुलिस ने परिस्थिति को देखा और वहां से चली गई। उसके बाद अभिभावकों ने  सरकार व स्कूल प्रशासन  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला जो दयाल सिंह स्कूल से चलकर घंटाघर चौक  व कुंजपुरा रोड से होते हुए दयाल सिंह स्कूल गेट पर खत्म हुआ.

मंच के प्रधान सोमवीर जी ने कहा स्कूल प्रशासन अभिभावकों  पर फीस के लिए दबाव बना रहा है और जो अभिभावक  फीस देने में असमर्थ हैं उनके नाम व्हाट्सएप ग्रुप से हटाया जा रहे हैं इसी के चलते सरकार ने भी इन स्कूलों के दबाव में आकर सोशल मीडिया को बैन कर दिया है जिससे कि अभिभावकों की परेशानी समाधान ना हो सके. और हमें करनाल सांसद संजय भाटिया जी से एक या 2 दिन के अंदर समय लेकर मिलना है ताकि उन्हें भी इस मामले का पता चल सके और कोई ना कोई  समाधान मिल सके अभिभावकों का सरकार से यही अनुरोध है और चेतावनी भी है की सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ व स्कूल प्रशासन के खिलाफ होगा  मंच  के दूसरे सदस्य श्री राजीव शर्मा जी ने कहा की स्कूल ट्यूशन फीस में जोड़  कर सारे खर्चे ले रही है इन स्कूलों की ऑडिट होनी चाहिए और हमें फीस  के पूरे ब्रेकअप का पता लगना चाहिए. मंच के दूसरे सदस्यों ने भी अपनी अपनी बात रखी

करनाल पुलिस द्वारा सप्लाई चैन की धर पकड़ करते हुये, दूसरे आरोपी को 1,60,000 रूपये कीमत की चूरा पोस्त सहित किया काबू

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई :

19 जुलाई को एंटी नारकोटिक सैल इंचार्ज निरिक्षक श्री मोहनलाल व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मंजीत सिह उर्फ फौजी पुत्र करतार सिह वासी गांव राय फार्म काछवा को 100 किलोग्राम चूरापोेस्त सहित गांव राय काछवा से गिरफतार किया था। जिसने पूछताछ में बताया कि वह चूरापोस्त को नवदीप उर्फ मक्खन सिंह वासी सिंगडा फार्म नाम के व्यक्ति से खरीददता था। आरोपी मक्खन सिह की भी पुलिस को इस मामले में तलाश थी। आरोपी मंजीत सिह कोे दिनांक 20 जुलाई को पेश अदालत किया जाकर 02 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया।

       दौराने रिमाण्ड दिनांक 21 जुलाई को दूसरे आरोपी नवदीप उर्फ मक्खन सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह वासी सिंगडा फार्म थाना निसिंग को एंटी नारकोटिक सैल की टीम के द्वारा सिंगडा फार्म से दबिश देकर गिरफतार किया गया। जो आरोपी मंजित को चूरापोस्त सप्लाई करता था। जिसके कब्जे से कुल 40 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,60,000 रूपये आंकी गई। दौराने पूछताछ आरोपी ने बताया कि वह पैसे कमाने के लिये यह काम करता है। और वह पिछले 3-4 साल से इस अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त है। आरोपी ने बताया कि वह चूरापोस्त को मध्यप्रदेश राज्य से लाता था। इस चूरा पोस्त को वह सब्जियों के भरे ट्रक में सब्जियों के बीच में छुपाकर लाता था। और आगे हरियाणा-पंजाब में बेच कर पैसे कमाता था। इस अवैध नशे के कारोबार के तार मध्यप्रदेश राज्य से जुड़े है। आरोपी को आज दिनांक 22 जुलाई को पेश अदालत किया जाकर 05 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड इससे संबंधित सप्लाई चैन के बारे में जानकारी हासिल कर व सप्लाई चैन के अंत तक पहुच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी। व मामले का खुलासा किया जायेगा। आरोपी मंजीत को भी आज पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा गया।

स्मार्ट सिटी के प्राथमिकता प्रोजेक्ट्स की प्रपोजल पर सरकार से मिली हरी झण्ड़ी

 मुख्य प्रोजेक्ट में शहर की 30 से 40 किलोमीटर सड़केंं होगी दुरूस्त, चर्चा को लेकर विकास सदन में हुई मीटिंग, उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई:

           स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर की विभिन्न सड़कों को दुरूस्त किया जाएगा। इनमें सभी वार्डों की करीब 30 से 40 किलोमीटर की सड़कें होंगी। प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसल्टेंट की टीम की ओर से विभिन्न सड़कों का सर्वे किया गया है। इस पर समीक्षा के लिए बुधवार को विकास सदन के सभागार में उपायुक्त एवं केएससीएल के सी.ई.ओ. निशांत कुमार यादव ने टीम एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग की, जिसमें बताया गया कि सड़कों के कमजोर पैच ठीक किए जाएंगे। सुधारीकरण के तहत फुटपाथ और स्ट्रीट लाईट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। सड़कें स्मार्ट होंगी तो शहर भी स्मार्ट लगेगा।

            मीटिंग में सीईओ ने एक्सपर्ट को कहा कि सड़कों को लेकर दो केटेगरी बनाएं, जिसमें सरफेस टॉपिंग यानि ऊपरी सतह के काम हों और जो नई बननी है, उनकी केटेगरी अलग हो। उन्होंने कहा कि सड़कों के काम तो जितनी जल्दी हो सकें, शुरू कर लिए जाएं। क्या-क्या काम और कितनी धनराशि खर्च होगी, उसकी आर.एफ.पी. तैयार करके एक-दो सप्ताह की अवधि का टैण्डर लगाएं, ताकि काम शुरू हो।स्मार्ट सिटी में कुछ नए प्रोजेक्ट्स को शामिल करने पर भी चर्चा हुई- उपायुक्त ने बताया कि शहर में कुछ जगहों पर मेकेनाईज़ड पार्किंग बनाई जाएगी। पहले जिला सचिवालय के आगे पड़े स्पेस को मेकेनाईज़ड तरीके से विकसित करेंगे, तरीका कामयाब रहा, तो शहर में 5-7 जगहों पर ऐसी पार्किंग का काम किया जाएगा, जो पी.पी.पी. मोड पर होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर से गुजरते एन.एच.-44 पर स्थित 6 फ्लाईओवर के अंडरपास का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इनमें नमस्ते चौक, ताऊ देवी लाल, सैक्टर-6-7 चौक, निर्मल कुटिया, आई.टी.आई. व बलड़ी बाईपास एफ.ओ.बी. शामिल हैं। एफ.ओ.बी. के नीचे स्पेस को डिजाईन के अनुसार डव्लप करेंगे, डिजाईन पैदल पथोन्मुखी के अनुरूप होगा, लैंड स्केपिंग, क्योस्क तथा पेंटिंग जैसे कार्य किए जाएंगे, स्मूथ ट्रैफिक को भी मदद मिलेगी। इसके लिए कॉन्सैप्ट डिजाईनिंग पर काम चल रहा है।

        उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शहर के कुछ सरकारी भवनो में वर्टिकल गार्डन बनाए जाएंगे। बड़े स्मार्ट शहरों में ऐसा किया गया है। इससे भवनो में हरियाली और सौंदर्यकरण दोनो का स्वरूप बनेगा। सीईओ के पूछने पर मीटिंग में पी.एम.सी. ने नए प्रोजेक्ट में पैन सिटी के प्रोजेक्ट सिटी ब्रांडिंग का भी सुझाव दिया। इसके तहत शहर में अलग-अलग जगहों पर पार्किंग स्थल जैसे साईनेज लगाने पर चर्चा हुई।पिछली मीटिंगों में चर्चा के बाद आर.एफ.पी. की अप्रूवल के बाद नगर निगम ने बुधवार से ही लगाए शॉर्ट टर्म टैण्डर- समीक्षा बैठक में एक खास बात पर भी चर्चा हुई। सीईओ ने बताया कि पिछली मीटिंगो में स्मार्ट सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने के लिए चर्चा के बाद उनकी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोज़ल यानि आर.एफ.पी. तैयार कर ली गई थी। सरकार के शहरी स्थानीय निकाय की ओर से इनको हरी झण्ड़ी मिल गई है। बुधवार से ही इनके शॉर्ट टर्म के टैण्डर लगाए जा रहे हैं।किन-किन कार्यों के लगे हैं टैण्डर- सीईओ ने बताया कि एल.ई.डी. लाईट्स, सुपर सकर मशीन, 30 रेन वाटर हार्वेस्टर, ओपन एयर जिम, स्मार्ट स्कूलों के भवनो की मरम्मत, 40 टिप्पर वाहनों की खरीद, महाराजा अग्रसेन चौक से बलड़ी बाईपास तक वॉकिंग स्ट्रीट तथा स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट के अल्प अवधि के टैण्डर लगाए गए हैं। पहले से लगाए गए 1-2 टैण्डरो में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई थी, उन्हें भी रिवाईज़ करके लगाया जा रहा है।

         समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता रामजी लाल, अधीक्षण अभियंता दीपक किंग्गर, टैक्रिकल एडवाईज़र एस.पी. ठकराल, एक्सईएन सौरभ गोयल, एई सुनील भल्ला, स्पोर्ट इंजीनियर मोहन शर्मा, पी.एम.सी. प्रवीन झा तथा उनकी टीम के एक्सपर्ट शामिल हुए।