दिल्ली में अस्पतालों के लिए जारी की एडवाइजरी
एडवाइजरी में कहा गया कि दिल्ली के अस्पतालों में डेडीकेटेड वेल ट्रेंड टीम 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए, जो मरीजों को बिना किसी देरी के सही ट्रीटमेंट जोन में पहुंचे
राजेश कुमार, नई दिल्ली:-
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में अस्पतालों को हालात से निपटने के लिए एडमिशन मैनेजमेंट, क्लीनिकल मैनेजमेंट, क्रिटिकल केयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के तहत कदम उठाने को कहा गया है.एडमिशन मैनेजमेंट
- हॉस्पिटल में एडमिट करते वक्त सबसे ज्यादा प्रायोरिटी हाई रिस्क वाले लोग जैसे वृद्ध, गर्भवती महिला, बच्चे, पुरानी गंभीर बीमारी वाले मरीज, कैंसर के मरीज और ट्रांसप्लांट वाले मरीज आदि को दी जाए.
- अस्पताल में डेडीकेटेड वेल ट्रेंड टीम 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए, जो मरीजों को बिना किसी देरी के सही ट्रीटमेंट जोन में पहुंचाए.
क्लीनिकल मैनेजमेंट
- मरीजों के ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए. वार्ड्स में अर्ली वार्निंग स्कोर कार्ड भी जारी किए जा सकते हैं, जिससे कि एहतियात बरता जाए. ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल गिरते ही तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
- कोविड केअर से जुड़े अस्पताल के सभी सभी हेल्थ केअर वर्कर को ओरियंटेशन ट्रेनिंग दी जाए.
- पुरानी गंभीर बीमारियों पर पर्याप्त ध्यान दिए जाएं.
- स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट नियमित अंतराल पर कोरोना मरीज़ों की क्लीनिकल कंडीशन की करीब से निगरानी करें.
- एम्स के एक्सपर्ट के साथ जरूरत पड़ने पर टेली कंसल्टेशन की जा सकती है.
क्रिटिकल केअर
- हर नाजुक मरीज के साथ 24 घंटे एक हेल्थ केयर वर्कर लगाया जा सकता है, जिससे करीब से निगरानी सुनिश्चित की जा सके.
- क्रिटिकल केअर के लिए डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और टेक्नीशियन को व्यक्तिगत ट्रेनिंग दी जाए.
- एक सिंगल कमांड और कंट्रोल स्ट्रक्चर बनाया जा सकता है, जिससे अलग-अलग विभागों में कोआर्डिनेशन हो सके.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!