केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीसी के माध्यम से किया परियोजना का उद्घाटन
मनोज त्यागी करनाल 14 जुलाई:
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सड़क, परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से हरियाणा प्रदेश को करीब 20 हजार करोड़ रुपये के नए आर्थिक सड़क कॉरिडोर की सौगात दी है। इन 11 परियोजनाओं में से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 3 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इनमें करनाल जिला की भी करीब 1100 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाएं शामिल हैं। करीब 200 करोड़ रुपये की 2 लेन पेव्ड शोल्डर जींद-करनाल हाईवे एनएच-709ए करीब 85.36 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन तथा 6 लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड इस्माईलाबाद से नारनौल खंड एनएच-158डी (8 पैकेजों में) के 2 पैकेजों के तहत करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से 15 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जाना शामिल है।
इन परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करनाल के सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की। इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, असंध के पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, नेशनल हाईवे से अंकुश वर्मा, राजेश मदान, एके कटारिया, ए बंसल मौजूद रहे। सांसद संजय भाटिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान किया गया है। इसी कड़ी में केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी सड़क तंत्र को मजबूत बनाने व हरियाणा में विकास की गति को तेज करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की परियेाजनाओं की एक बहुत बड़ी सौगात दी है जोकि हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुरोध को न केवल स्वीकार किया बल्कि प्रदेश को बड़ी-बड़ी परियोजनाएं दी जा रही हैं। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प है, प्रदेश सरकार इस कार्य में सहयोग दें ताकि युवाओं को गांव स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को विकसित करने तथा युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया करवाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की तर्ज पर अलग से एक मंत्रालय का गठन किया गया है। प्रदेश सरकार ने 5 लाख लोगों को ऋण मुहैया करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जो विजन शुरू किया है, उसके लिए हरियाणा सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। एग्रो बेस उद्योग भी लगाए जाएंगे।
विशेष असध खंड के इन गांवों से गुजरेगा एनएच-158डी : सांसद संजय भाटिया
सांसद संजय भाटिया ने बताया कि 6 लेन एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड इस्माईलाबाद से नारनौल खंड एनएच-158डी के अंतर्गत करनाल जिला से असंध खंड के करीब 9 गांवों से यह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा। इनमें गांव झिमरी खेड़ा, पोपड़ा, गंगाटेहड़ी, बाहरी, खेड़ी सर्पली, बस्सी, बिलौना, थल तथा राहड़ा शामिल हैं। करीब 15 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर करीब 900 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें से करीब 250 करोड़ रुपये की राशि भूमि अधिग्रहण किए जाने पर किसानों को मुआवजे के रूप में दी जानी है जिसमें से करीब 228 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में जमा करवाई जा चुकी है, शेष राशि भी जल्द दी जाएगी तथा अनुमानित 650 करोड़ रुपये की राशि निर्माण कार्य पर खर्च होगी।