Saturday, February 8

 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्मार्ट रोड के लिए पौधारोपण से की शुरूआत, फाईकस व पाम के पौधों से बढ़ेगी सुंदरता

 मनोज त्यागी करनाल 13 जुलाई:

  महाराजा अग्रसेन चौक से आई.टी.आई. चौक तक अढाई किलोमीटर फोरलेनिंग सड़क स्मार्ट बनेगी। अम्बेड़कर चौक से बलड़ी बाईपास तक शहर की स्मार्ट रोड की तर्ज पर आज से इस सड़क के डिवाईडर पर पौधारोपण का काम शुरू हो गया है। नगर निगम की बागवानी शाखा की ओर से इस सड़क पर फाईकस और फोक्सटेल पाम के पौधे लगाए जा रहे हैं, यह काम अगले एक सप्ताह में पूरा होगा।

        उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को अग्रसेन चौक से नारियल फोडऩे के बाद पाम का एक पौधा लगाकर विधिवत पौधारोपण की शुरूआत की। फाईकस से फाईकस एक फुट और पाम से पाम 20 फुट की दूरी पर लगाए जाएंगे। पौधारोपण के लिए साल का सबसे अनुकूल समय होने के कारण जल्दी ही लगाए गए पौधे जड़ पकड़ लेंगे। डिजाईन के अनुसार फाईकस भी तीन तरह का लगाया जाएगा, जिसमें पांडा, बैंजियम और फाईकस ब्लैक शामिल रहेंगे। इनकी ऊंचाई भी एक स्तर तक रखी जाएगी, जबकि पाम बीच में लगाए जाने से सुंदरता प्रदान करेगा।

           उपायुक्त ने बताया कि शहर की मुख्य-मुख्य सड़कों को नगर निगम की ओर से स्मार्ट बनाया जा रहा है, इससे सड़कों का सौन्दर्यकरण और पर्यावरण में इजाफा होगा। डिवाईडर पर लगे पोधे वाहनो से निकले कार्बन को सोखकर ऑक्सीजन प्रदान करेंगे, जिससे वाहन चालकों और सड़कों के पास रहने वाली आबादी के स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात महात्मा गांधी चौक से अस्पताल चौक तक सड़क के डिवाईडर पर भी पौधे लगाए जाएंगे। इससे इस सड़क का महत्व ओर बढ़ जाएगा, आने-जाने वालों को सुकून मिलेगा।पौधारोपण से पहले उपायुक्त ने फोड़ा नारियल, क्या है महत्व- शास्त्रो में पौधारोपण अति पुण्य का कार्य माना गया है, पौधो को जीवनदाता भी कहा गया है, क्योंकि यह ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जो मनुष्य के जीवित रहने के लिए जरूरी है। जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं, सबसे पहले नारियल फोड़ते हैं। नारियल को शुभ और मंगल कार्य माना गया है। पवित्र फल होने के कारण यह सभी देवी-देवताओं का प्रिय है। जब भी नारियल फोड़ा जाता है, उसके अंदर का जल चारों तरफ बिखर जाता है, जिससे नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। नारियल को भगवान गणेश का प्रिय फल माना गया है तथा इसको फोडऩे से किसी भी कार्य में कोई बाधा नहीं आती है।इस अवसर पर बागवानी के कार्यकारी अभियंता नरेश त्यागी, जेई राम निवास व सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।