पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकुला 04 जुलाई:
पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा के आरोप मे दो व्यकितयो को किया काबू ।
मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करने वाले युवको को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया ।
बीती रात को दौराने गस्त पडताल बुर्जकोटिया रोड पर थाना पिन्जौर टीम के द्वारा दो युवको को सार्वजनिक स्थान पर लडाई-झगडा करने के आरोप मे काबू किया गया । थाना पिन्जौर की टीम द्वारा मौका पर पहुँच कर धारा 160 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की गई । और आगे तरह कानून के निंयमो की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।
पंचकुला पुलिस ने पोक्सो के मामले मे फरार आरोपी को किया 4 घण्टे मे गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड़ के निर्देश दिए हुए है । इन्ही दिशा निर्देशो के तहत महिला थाना सैक्टर-05 पंचकुला की टीम द्वारा सैक्टर-20 मे रहने वाले पोक्सो के मामले मे आरोपी को दिनाक 03.07.2020 को विधि-पूर्वक काबू कर लिया गया था जो पकडे गये आरोपी की पहचान साहिल पुत्र स्व. कृष्ण वासी सैक्टर 20 पचंकुला । जो कि आज दिनाक 04.07.2020 को महिला थाना सैक्टर 05 पंचकुला से भाग गया था । जिसको पंचकुला पुलिस ने मुसतैदी से कार्यवाही करते हुए 4 घण्टे मे विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।
पचंकुला पुलिस ने दो उदघोषित अपराधीयो का किया काबू
मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए । कल दिंनाक 03.07.2020 दो उदघोषित अपराधियो को विधि- पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जिन्मे से एक अपराधी सैक्टर 07 पुलिस चौकी की टीम द्वारा व एक उदघोषित अपराधी को पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम के द्वारा काबू किया गया है । जिनके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे उदघोषित घोषित अपराधी के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस पर अनुसधानकर्ता ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उदघोषित घोषित अपराधी को काबू किया गया । दोनो अपराधी को माननीय अदालत श्री विरेन कादयान JMIC/PKL के द्वारा सम्पंति के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गये थे । अन्य मामलो मे भी उदघोषित अपराधियो को पकडने के लिए मुहीम चलाई हुई है ।