प्रदेश के तमाम सूक्ष्म लघु बड़े उद्योगों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा आवश्यक: उपायुक्त निशांत कुमार यादव

प्रदेश के तमाम सूक्ष्म लघु बड़े उद्योगों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकृत कराना आवश्यक उपायुक्त निशांत  कुमार यादव 
हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से यह शुरूआत

मनोज त्यागी, करनाल – 16 जून:

प्रदेश के तमाम उद्यम चाहे दुकानों के हो या सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम और  बड़े-बड़े उद्योग भी, सभी को हरियाणा उद्यम मैमोरेंडम पोर्टल पर अपने आपको पंजीकृत करवाना होगा। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से एक विशिष्ट पहचान नम्बर दिया जाएगा ताकि उन्हें प्रदेशभर में लाईसेंस परमिट व अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। 

 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव की ओर से इस संबंध में जारी एक पत्र के हवाले से बताया कि हरियाणा उद्यम मैमोरेंडम (एचयूएम) मुख्यमंत्री हरियाणा की ओर से बीती 5 जून को लाँच किया गया था। हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से यह शुरूआत, उद्योग एवं वाणिज्य तथा श्रम एवं रोजगार विभाग के सहयोग से की गई है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीकृत सभी उपक्रमों को एक विशिष्ट पहचान संख्या जारी की जाएगी जिससे प्रदेश में उद्यमों का प्राथमिक एकीकृत डाटा एकत्र किया जा सकेगा।

एचयूएम पोर्टल पर रजिस्टर्ड उपक्रमों में काम करने वाली लेबर का भी पंजीकरण होगा और उससे जो डाटा बेस तैयार होगा वह समय-समय पर यानि कोरोना महामारी जैसे दौर में सहायक सिद्घ होगा। उपायुक्त ने जिला के सभी उद्यमों से अपील की है कि वे सक्रिय रूप से सरकार के एचयूएम पोर्टल पर आगामी 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण करवा लें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply