पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने दी जान

  • पत्नी सरिता और उसके प्रेमी के राकेश के खिलाफ केस दर्ज 

मनोज त्यागी, करनाल – 26 मई :

      मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में पति पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी सरिता व उसके प्रेमी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

      पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई वेल्डिंग करने का काम करता था उसके एक लड़का लड़की है उसकी पत्नी सरिता का उसके ससुराल के ही युवक राकेश के साथ अवैध संबंध थे जिसको लेकर अक्सर उनके बीच झगड़े होते रहते थे उसका भाई अपनी पत्नी को अक्सर राकेश से  दूर  रहने के लिए कहता था लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी उसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई 23 मई को उसकी पत्नी सरिता व उसके प्रेमी राकेश ने मिलकर उसके भाई के साथ मारपीट की जिससे तंग आकर उसके भाई ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अब 2 दिन भी साथ रहना सहमति संबंध माना जाता है : हाईकोर्ट

  •  लड़के पर लगाया  एक लाख जुर्माना भी डिवीजन बेच ने  किया माफ 

मनोज त्यागी, चंडीगढ़ – 26 :

लंबे समय तक संबंध बनाते हुए साथ रहना भी सहमति संबंध नहीं है यदि 2 दिन भी इस प्रकार साथ रहते हैं तो उसे भी सहमति  संबंध माना जाता है यह टिप्पणी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दी सिंगल फेज के समक्ष याचिका दाखिल करते हुए हिसार के रहने वाले याची ने कहा था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ सहमति संबंध में रह रही थी इस दौरान उसके परिजन उसे बलपूर्वक ले गए थे। ऐसे में लड़की के परिजनों ने उसकी कस्टडी लेकर लड़के को सौंपने के आदेश जारी करने की अपील की गई थी इस पर सिंगल बेंच ने कहा था कि ऐसा कोई सुबूत मौजूद नहीं है जिससे यह साबित किया जा सके कि लड़की लड़के के साथ सहमति संबंध में थी यह सब लड़की को बदनाम करने की साजिश है। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट ने लड़के पर ₹100000 का जुर्माना लगाते हुए लड़की को यह राशि अदा करने के आदेश दिए थे, सिंगल बेच के इस फैसले के खिलाफ डिवीजन बेंच में अपील की गई सुनवाई में बताया गया है कि लड़की के साथ थोड़े समय ही रही थी इसलिए उसे सहमति  संबंध नहीं माना जा सकता। हाई कोर्ट इस तर्क से सहमत नहीं हुआ उसने कहा कि यदि 2 दिन भी संबंध बनाते हुए साथ रह जाए तो वह सहमति से संबंध माना जाएगा।

लड़के की कस्टडी को लेकर की गई अपील पर हाईकोर्ट ने कहा क्योंकि लड़का 21 साल का नहीं है इसलिए वह विवाह नहीं कर सकता है और ना ही लड़की को उसकी कस्टडी दी जा सकती है, वहीं केस की परिस्थितियों को देखते हुए हाईकोर्ट ने लड़के पर लगा ₹100000 का जुर्माना माफ कर दिया

aap

बेहद घटिया हरकत है कैबिनेट में फेरबदल भय दिखा कर मंत्रियों को चुप करवाना -कुलतार सिंह संधवां

  • आआपा’ विधायक बोले देखना होगा मंत्री व विधायक ‘डील’ करते हैं या पंजाब के साथ खड़े होते हैं
  • मुद्दा मुख्य सचिव का नहीं, पंजाब के लुटेरों को लटकाने का है –आआपा

राकेश शाह, चण्डीगढ़ – 26 मई:

      आम आदमी पार्टी (आपा) पंजाब ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को निशाने पर लेते कहा कि आबकारी घाटे को लेकर पंजाब कैबिनेट में पैदा हुई अंदरूनी लड़ाई को लालच और डंडे के जोर से दबाने की कोशिशें पंजाब और पंजाबियों के लिए बेहद घातक साबित होंगी। मुख्यमंत्री दफ्तर की यह कोशिशें न केवल अनैतिक बल्कि गैर-संवैधानिक भी हैं। कैबिनेट में फेरबदल का भय दिखा कर मंत्रियों की आवाज दबाना निंदनीय है। 

पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के प्रवक्ता और विधायक कुलतार सिंह संधवां, जै कृष्ण सिंह रोड़ी, कुलवंत सिंह पंडोरी और मनजीत सिंह बिलासपुर ने कैबिनेट में फेरबदल का भय दिखा कर मंत्रियों को चुप करवाने की कोशिश को एक भ्रष्ट, कमजोर और तिकड़मबाज शासन की घटिया साजिश करार दिया है। 

      ‘आपा’ नेताओं ने कहा कि पंजाब और पंजाब के लोगों का हित मुख्य सचिव करण अवतार सिंह के पद पर बने रहने या न रहने से नहीं, बल्कि राज्य के खजाने की हो रही लूट के साथ है। अगर आबकारी राजस्व घाटे के लिए मुख्य सचिव जिम्मेदार हैं तो करण अवतार सिंह पर मामला दर्ज होना चाहिए। इसी तरह यदि इस घाटे के लिए कोई दूसरा मंत्री, विधायक या खुद मुख्यमंत्री दफ्तर जिम्मेदार है तो गाज सम्बन्धित जुंडली पर गिरनी चाहिए, परंतु मसला बिल्ली के गले में घंटी बांधने का है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कौन करे? मुख्यमंत्री से अफसरों ने कह दिया है कि कोई घाटा ही नहीं हुआ। हैरानी की बात यह है कि मुख्य मंत्री ने अपने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत बाकी विधायकों और मंत्रियों की बजाए अफसरशाही पर यकीन करते मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को अन-ऐलानी कालीन चिट्ट दे दी है। आम आदमी पार्टी बिना किसी निष्पक्ष और बारीक जांच पड़ताल के दी ऐसी अन-ऐलानी कालीन-चिट्ट को रद्द करती है। 

      कुलतार सिंह संधवां के अनुसार अब देखना यह होगा कि मुख्य सचिव के द्वारा पूरे मुख्यमंत्री दफ्तर को कटघरे में खड़ा करने वाले कांग्रेसी विधायक, संसद और मंत्री अरबों रुपए की लूट करने वाले पंजाब विरोधी रसूखदारों से पाई-पाई वसूलेंगे या उन की नाजायज जायदादें कुर्क करने के लिए स्टैंड लेते हैं या फिर अपनी लड़ाई सेवामुक्ती की कगार पर खड़े मुख्य सचिव करण अवतार सिंह की कैबिनेट बैठकों में हाजिरी या गैर हाजिरी तक ही सीमित कर लेते हैं। 

      ‘आपा’ नेताओं ने कहा कि यदि कांग्रेसी विधायक और मंत्री अपने पदों को बचाने के लिए ‘डील’ करके चुप हो जाएंगे तो पंजाब के लोगों को क्या मुंह दिखाऐंगे?

      ‘आपा’ नेताओं ने ऐलान किया कि यदि पंजाब के लोगों ने 2022 में आम आदमी पार्टी को मौका दिया तो न केवल शराब माफिया बल्कि सभी माफीए हाईकोर्ट की निगरानी वाली निष्पक्ष और समयबद्ध जांच के हवाले किए जाएंगे। जांच रिपोर्ट के अनुसार इना सभी लुटेरों से पंजाब और पंजाब के लोगों की लूटी हुई अरबों रुपए की दौलत ब्याज समेत वसूली जाएगी और इनकी नाजायज कमाई के साथ बनाए महल सरकार के कब्जे में किए जाएंगे।

विश्व हिन्दू परिषद कोरोना महामारी से लडा़ई में निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका:- शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, यमुनानगर – 26 मई:

            विश्व हिंदू परिषद द्वारा पी जी आई चण्डीगढ़ की टीम व जिला यमुनानगर के उपस्थित डॉक्टर्स को पुष्प माला पहना कर व पुष्प वर्षा करके सम्मानित किया

            प्रसिद्ध सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर ढांकेवाला में विश्व हिन्दू परिषद जिला जगाघरी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने शिरकत की साथ में गणमान्य अतिथि के रूप में एडवोकेट मुकेश गर्ग प्रतापनगर,अति विशिष्ट अतिथि  जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल गोयल, जिला पंचायत व विकास अधिकारी यमुनानगर शंकरलाल गोयल साथ रहे,रक्तदान शिविर कार्यक्रम की  अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रान्त उपाध्यक्ष सुशील जैन ने की

      पी जी आई चंडीगढ़ की टीम के प्रमुख डॉ सुचेत सचदेव अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

      कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल व एडवोकेट मुकेश गर्ग ने रक्तदाताओं व शिविर में सेवा कर रहें कार्यकर्ताओं का उन्हें सम्मानित करके हौंसला बढा़या व कहा कि इस कोरोना वायरस से लडा़ई में विश्व हिंदू परिषद बहुत अहम भूमिका निभा रहा है और उनके यह प्रयास प्रशंसनीय है,उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा लाकडाऊन के दौरान जरूरतमंद परिवारों में सूखा राशन भी वितरित किया जा रहा है, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया यह कैम्प चंडीगढ़ पी जी आई के लिए लगाया गया है जिसमे 158 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ,यह रक्त पी जी आई के मरीजों के लिए काम आएगा, जानकारी देते हुए पी जी आई.डॉ सुचेत सचदेव ने बताया कि हमारी टीम  आज प्राप्त 158 यूनिट रक्त से तीन गुना रक्त बनाएंगे ,जिसमे 158  प्लेटलेट,158 प्लाज्मा,158 रक्त बन जायेगा, कोरोना वायरस महामारी के चलते यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा कैम्प है। कैम्प में पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति ढांकेवाला ने पहले भी कोरोना राहत कोष में चैक भेंट किया था व आज के इस रक्तदान शिविर में भी पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के प्रधान व सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है व मंदिर समिति ने बहुत अच्छी व्यवस्था की उसके लिए वो समस्त समिति को नमन करते है।

            इस दौरान एडवोकेट सुखबीर, जयकरण, आनंद,राजेंद्र, अशवनी सिंगला,महिपाल, डा जैनिश छछरौली,डा जितेंद्र प्रतापनगर, डा शमा प्रवीण बिलासपुर आदि उपस्थित रहे।

कालका से रवाना हुई कटिहार के लिए रेलगाड़ी

  • लगभग 1300 प्रवासी मजदूर हुए सवार
  • एसडीएम राकेश संधु  व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल ने दिखाई हरी झण्डी। 

कलका/पंचकूला, 26 मई:

      जिला सेे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक भेजने के लिए रायपुररानी, रामगढ, बरवाला, सैक्टर 15 आदि स्थलों से एकत्र करके 45 बसों मंें कालका रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें कटिहार की रेलगाड़ी में रवाना किया गया। कटिहार रेलगाड़ी में छपरा, मोतीहारी, गोपालगंज, मधुवनी, सुपौल, सिवान, अररिया, पूर्णिया, सहारसा, खगड़िया, दरबंगा, समस्तीपुर, पटना आदि आसपास के रहने वाले लगभग 1300 प्रवासी मजदूरों के परिवारों को भेजा गया है। 

      पंचकूला से कटिहार के लिए चलने वाली रेलगाड़ी में पहले सभी प्रवासी मजदूरों के  रेलवे स्टेशन पर सेनीटाईजर से हाथ धुलवाए और उसके बाद पानी, भूने हुए चने एवं खाना प्रदान किया।इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए फु्रटी की विशेष व्यवस्था की गई। इस दौरान प्रवासी मजदूरों के मन में बड़ी खुशी की लहर थी और वे बार बार जिला प्रशासन एवं हरियाणा सरकार शुक्र्रिया अदा कर रहे थे। अधिकांश मजदूर बार बार चढने से पहले रेलगाड़ी को भी नमन कर रहे थे और कालका की धरती को भी बडे ही भावुक होकर छू रहे थे। इस दौरान    उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे।  

       प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रर्याप्त मात्रा में खाने का पं्रबध किया गया। इसके अलावा उनके लिए पानी का भी उचित प्रबंध किया गया। सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए निशुल्क रेलगाड़ी चलाई गई। पंचकूला के आस पास के प्रवासी मजदूरों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्क्रेेनिंग एवं मेडिकल की गई। इसी प्रकार कालका, पिजौर, सकेतड़ी क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रेनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।  

      उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रेलगाड़ी में बैठाने से पूर्व उन्हें जिला के विभिन्न शैल्टर होम से बसों में उचित दूरी का पालन करते हुए कालका रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये गये। 

       उपायुक्त ने बताया कि कालका ले जाने से पूर्व बसों को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन्सिडेंट कमांडरों के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को समय पर सूचित कर स्क्रेनिंग एवं मेडिकल जांच करने का कार्य किया गया। 

      एसडीएम कालका राकेश संधु, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल ने रेलगाड़ी को देर रात्रि हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और सभी प्रवासी मजदूरों ने जोरदार तालियों की गडगडाहट के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। 

इस अवसर पर पुलिस एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, भगत सिंह, विशाल सैनी, एन के पायल, तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा सहित कई इंसीडेंट कमाण्डर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

aap

नवां शहर के राणेवाल कत्ल कांड की ‘आआपा’ ने की जोरदार निंदा

  • पाले हुए गुंडों से राजनैतिक विरोधियों के कत्ल करवा रहे हैं सत्ताधारी कांग्रेसी-हरपाल सिंह चीमा
  • पहले भी झूठे केस में फंसाया गया था मृतक ‘आआपा’ नेता को – जै कृष्ण सिंह रोड़ी

राकेश शाह, चण्डीगढ़ –  26 मई:

      आम आदमी पार्टी (आपा) के सीनियर व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और गढ़शंकर से विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी ने नवां शहर हलके के गांव राणेवाल में आम आदमी पार्टी के नेता और बूथ इंचार्ज परमजीत पम्मा की हुई हत्या की सख्त निंदा करते हुए इस को केवल राजनैतिक कत्ल करार दिया। 

      पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा और जै कृष्ण सिंह रोड़ी ने परमजीत पम्मा के परिवार के साथ दुख व्यक्त करते हुए परिवार को इंसाफ और जालिम हत्यारों को सख्त सजा दिलवाने की बात कही। 

      हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि परमजीत पम्मा कत्ल केस में सत्ताधारी कांग्रेस के स्थानीय नेता और उनके कुछ संरक्षण वाले पुलिस कर्मी सीधे तौर पर शामिल हैं। इस लिए इस मामले की समयबद्ध न्यायिक जांच करवाई जाए। चीमा ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर-अंदर नवां शहर जिले में एक ही तरह का यह दूसरा कत्ल है। राहों के पत्रकार मनप्रीत मांगट की हत्या भी इसी तरह राजनीतिज्ञों और माफिया की जुगलबन्दी का नतीजा था, क्योंकि बतौर पत्रकार मांगट रेत माफिया के विरुद्ध आवाज बुलंद रखता था। इसी तरह परमजीत पम्मा भी आम आदमी पार्टी का निडर नेता और अच्छा प्रवक्ता होने के साथ-साथ पार्टी को संगठनात्मक स्तर पर मजबूत करने में जुटा हुआ था। परमजीत पम्मा की बुलंद आवाज और राजनैतिक गतिविधियां नवां शहर के सत्ताधारी नेताओं को लगातार चुभती आ रही थी। 

      जै कृष्ण सिंह रोड़ी ने कहा कि परमजीत पम्मा को स्थानीय कांग्रेसी नेता ने पहले भी एक झूठे केस में फंसाया था।

      आपा नेताओं ने कहा कि जितनी दरिन्दगी के साथ जीप के नीचे परमजीत पम्मा को बार-बार कुचला गया, यह पेशावर कातिलों का काम है जो स्थानीय कांग्रेसी नेता ने पाले हुए हैं।

      चीमा और रोड़ी ने कहा कि ऐसे घिनौने अपराध राज्य में कानून व्यवस्था की बजाए जंगलराज के कारण लगातार घट रही हैं, परंतु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह (जिनके पास गृह विभाग भी है) को कोई परवाह नहीं है। वह अपने सिसवा फार्महाउस पर बैठ कर अपनी डगमगा रही कुर्सी को लंच-डिनर डिप्लोमेसी के साथ बचाने में व्यस्त हैं, परंतु जर्जर कानून व्यवस्था ने पंजाब के आम लोगों का जीना कठिन कर दिया है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 26.05.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Neeraj @ Bhupinder R/o # 353, Balmiki Mohalla, Burail, Chandigarh (Age 22 years) near turn Sector 45 C & D turn, Chandigarh and recovered 4 grams heroin from his possession on 25.05.2020. A case FIR No. 98, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Seven persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 86, U/S 188 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Fardeen R/o # 1604 Morigate, MM, Chandigarh and Amanat Husain R/o # 622, Sector-52, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing face mask near MHC, Booth Market, MM, Chandigarh on 22.05.2020. Later, they were bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 112, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Ramesh Chandra R/o # 456/A, VPO Behlana, Chandigarh, who was arrested while roaming without wearing face mask near Behlana turn, Chandigarh on 25.05.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 113, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Deepak R/o # 2607/3, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh, who was arrested while roaming without wearing face mask near Masjid, Ph-2, Ram darbar, Chandigarh on 25.05.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 114, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Sudhanshu R/o # 3512, Sector-46, Chandigarh, who was arrested while roaming without wearing face mask near Sector-47, Chandigarh on 25.05.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 109, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Sanjay Kumar and Amar resident of Block No.1 colony No.4, Chandigarh who were arrested near Modella Light point on 25.05.2020, while they were doing morning walk and disobeyed the lockdown orders of District Magistrate UT, Chandigarh. Later, they were bailed out. Investigation of case is in progress.

Molestation

          A case FIR No. 90, U/S 354A, 354D IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Chandigarh against Vikey Rana resident of Maloya, Chandigarh who stalked and harassed her. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रविष्ट : नौतपा आरंभ

नौतपा आरंभ हो चुका है। जो तापमान 42 से 44 डिग्री के आसपास चल रहा था वह अब 46- 48 तक जाएगा। अंदाज लगाया जा रहा है कि अब तक की भीषणतम गर्मी का रिकॉर्ड इस साल टूट सकता है। 25 मई से शुरू हो चुका नौतपा 3 जून तक चलेगा। प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जाएगा। देश के कुछ इलाकों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है।

धर्म/संस्कृति, चंडीगढ़:

हिन्दू पंचांग के ज्येष्ठ माह में सूर्य जब भी चन्द्र प्रधान रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो उस दिन से नौ दिनों तक सूर्य तेजी से उष्मा उत्सर्जित करता है। इसी को नौतपा कहते हैं। अलग-अलग दिन पड़ने वाले ऊर्जा प्रधान नक्षत्रों के प्रभाव से सूर्य से तीव्र उष्मा निकलती है।

तेज किरणों से पशु, पक्षी, इंसान सभी गर्मी के मारे त्रस्त हो जाते हैं। इस साल सूर्य ने 25 मई शनिवार को रात्रि 8 बजकर 24 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया। नौ दिनों तक अर्थात 3 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी॥ 25 मई को चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र भी था, अतः इस बार नौतपा के पूरे नौ दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। हो सकता है भीषण गर्मी के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट ही जाए।

इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और विष कुंभ योग का संयोग भी बना। इस संयोग को असामान्य वर्षा का संकेत माना जाता है। नौतपा खत्म होने के 20 दिनों बाद 22 जून को सूर्य के आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही मानसून शुरू हो जाएगा। असामान्य वर्षा के चलते कहीं बाढ़ और कहीं सूखे के हालात की नौबत आएगी। खासकर देश के दक्षिण और दक्षिण मध्य क्षेत्र में असामान्य वर्षा होगी।

नौतपा में गर्मी से मानसून बेहतर

ज्योतिषी मान्यता है कि नौतपा के दौरान यदि बारिश होती है तो मानसून के मौसम में सूखा पड़ने की संभावना रहती है और यदि नौतपा में भीषण गर्मी पड़े तो बारिश अच्छी होती है। इस साल करीब 45-50 दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

21 जून से छाएगा मानसून

इस साल 21 जून को सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इस दिन से छत्तीसगढ़ समेत देश के हर इलाके में मानसून सक्रिय हो जाएगा।

ऐसे रहेगा नौतपा का प्रभाव

तारीख नक्षत्र प्रभाव

  • 25 मई मृगशिरा शाम को तेज गर्मी
  • 26 मई राहू प्रधान मंगल सूर्खी गर्मी
  • 27 मई गुरु प्रधान पुनर्वसु उमस वाली गर्मी
  • 28 मई शनि प्रधान पुष्य तेज हवा, बूंदाबांदी
  • 29 मई बुध प्रधान आश्लेषा तेज गर्मी
  • 30 मई केतु प्रधान मघा उमस, तेज गर्मी
  • 31 मई सूर्य प्रधान उत्तरा फाल्गुनी प्रचंड गर्मी, शाम को बारिश
  • 01 जून चंद्र प्रधान हस्त बारिश की संभावना
  • 2 जून मंगल प्रधान चित्रा उमस गर्मी

नौतपा के दौरान तापमान भी रहेगा 40 के पार

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के इस हफ्ते तापमान एक या दो दिन तक बढ़ेगा फिर घटना भी शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को अब तक सबसे अधिक रायपुर का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। ऐसी स्थिति रविवार को भी रहेगी। इसके बाद सोमवार से तापमान में हालांकि गिरावट दर्ज होगी पर तापमान 40 के पास ही रहेगा।

आज का राशिफल

Aries

26 मई 2020: घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है. इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है. शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएं. ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे. मुमकिन है कि आज आपकी आंखें किसी से चार हो जाएं. आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है. इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं.

Taurus

26 मई 2020: आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा.  प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी ऑनलाइन मुलाक़ात हो सकती है. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.

Gemini

26 मई 2020: पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं. लेकिन निराश न हों. ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है. लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए. कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Cancer

26 मई 2020: आज ख़ुद से ज़्यादा काम कराने की कोशिश न करें- आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम मालूम होती है और निश्चित रूप से आपको आराम की ज़रूरत है. आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है. नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा. यह करियर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं. इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे. अत: बाहरी लोगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Leo

26 मई 2020: बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुंचा सकती है. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो. एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. आज आप अपने जीवनसाथी पर शक़ कर सकते हैं, जिसके चलते तालमेल में दिक़्क़त पैदा होगी.

Virgo

26 मई 2020: क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें. यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुंचा सकता है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है. प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए. कामकाज के मोर्च पर चीज़ें काफ़ी कठिन नज़र आ रही हैं. दुश्मन षड्यंत्र करके आपको हानि पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है.

Libra

26 मई 2020: सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को घर पर हे फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. बच्चे कोई दिल ख़ुश करने वाली ख़बर ला सकते हैं. रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं. जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Scorpio

26 मई 2020: भावनाओं का ज्वार तेज़ी पर होगा – आपका व्यवहार आस-पास के लोगों को भ्रमित करेगा – अगर आप तुरन्त परिणाम चाहेंगे तो निराशा आपको घेर सकती है. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें. आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे. लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.

Sagittarius

26 मई 2020: बेचैनी की कसमसाहट आपको परेशान कर सकती है. इससे बचने के लिए घर के अन्दर ही टहलें. साथ ही सकारात्मक सोच भी बहुत मददगार रहेगी. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी. आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है. किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएं, जो आपके क़रीबी हैं. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है.

Capricorn

26 मई 2020: नियमित व्यायाम के द्वारा अपने वज़न को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करें. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है. दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो. अपने जीवन की सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए आपका जीवन साथी आपके साथ खड़ा रहेगा. समय को व्यर्थ गंवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है.

Aquarius

26 मई 2020: अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें. मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों से दूर रहें. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.

Pisces

26 मई 2020: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. विवादित मुद्दों को उठाने से बचें. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें  मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपको महसूस हो सकता है कि आपके जीवनसाथी ने आपको चोट पहुंचाई है. दोस्तों के साथ फ़ोन पर गपशप से बढ़िया और क्या हो सकता है, इससे आपकी ऊब भी दूर होगी.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 01.09 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा प्रातः 07.02 तक, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 03.53 तक,

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.07 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।